Title 🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 29–Dec–2024 – रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 29 Dec 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9771
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
मृतका के भाई कृष्ण वाल्मीकि ने बताया कि मैं अपने फुफेरे भाई सत्यम को सुबह लगभग पाैने आठ बजे बीएचयू छोड़ने गया था। उससे पहले छाया दीदी ने हम लोग के लिए नाश्ता बनाया था। साथ में नाश्ता खाया भी था। नाश्ता करने के बाद मैं और कृष्णा घर से निकल गए थे। घर पर दीदी व छोटा भाई शांतनु था।
विज्ञापन
UP DGP instructions: यूपी, नए साल पर मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, यूपी डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
Sun, 29 Dec 2024 06:48 PM
नए साल के जश्न में यूपी में मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए वर्ष पर मंदिरों और बाजारों में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने नए साल पर होने वाले आयोजनों के दौरान अग्निकांड आदि की घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा है। साथ ही, नववर्ष की पूर्व संध्या से ही पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया है।
डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्त, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि नववर्ष के आयोजनों को सूचीबद्ध करते हुये हाटस्पाट चिन्हित करके राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए और फुट पेट्रोलिंग की जाए।
संवेदनशील स्थलों व आयोजन स्थलों, होटलों, क्लब, मनोरंजन गृहों तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हो, पुलिस प्रबंध कर विशेष सुरक्षा की जाए। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए।लूट, चेन स्नेचिंग आदि घटनाओं की रोकथाम के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों तथा एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिंय रखा जाए।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। धार्मिक स्थलों के आसपास सघन चेकिंग की जाए। ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते करें
Fog in UP: प्रदेश में सोमवार को घने कोहरे की चेतावनी, कई जिलों में शून्य हो सकती है दृश्यता, पांच डिग्री गिरेगा पारा
Sun, 29 Dec 2024 07:31 PM
Fog in UP: यूपी में मौसम बदल गया है। पछुआ हवाओं की वजह से पारा एकदम से नीचे आया है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर बढ़ने जा रहा है।
यूपी के मौसम ने करवट ली हैं। रविवार को जहां बादल छाए रहे तो वहीं सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। हवाओं की गति बदलने से पारे में तेजी के साथ गिरावट आएगी।
पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। इसके नतीजे में यूपी में पूरब से पश्चिम तक पिछले 24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। कोहरे की मौजूदगी की वजह से दिन में भी ठंड बढ़ी है। रविवार को अधिकतर जगहों पर धूप देर से हुई तो कहीं सूरज के दर्शन ही नहीं हुए। हवा चलने से दिन के तापमान में भी दर्ज की गई।
पांच डिग्री की गिरावट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से अगले 72 घंटे में रात के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने की वजह से दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। 31 दिसंबर के बाद पछुआ हवाओं की गति में तेजी आएगी। इससे कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी। अगले कुछ दिन फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।
घना कोहरा छाने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
Akhilesh Yadav Exclusive: सपा मुखिया बोले- सिर्फ अदाणी ही नहीं, बेजा लाभ लेने वाले सभी उद्योगपतियों पर हो बात
Sun, 29 Dec 2024 08:26 AM
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की साजिशों को पीडीए समझ चुका है। आम चुनाव में जवाब देगा। कहा कि भाजपा आगामी चुनाव के बाद नीतीश को बिहार का सीएम नहीं बनाएगी। अदाणी से बड़ा संभल में इंसानी जिंदगियां जाने का मुद्दा है, इसलिए इस पर जोर दिया। आगे पढ़ें बातचीत के पूरे अंश…
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मानते हैं कि संसद में सिर्फ गौतम अदाणी पर ही नहीं, बल्कि इस सरकार के कार्यकाल में लाभ लेने वाले सभी उद्योगपतियों पर बात होनी चाहिए। संभल में इंसानी जिंदगियां गईं, इसलिए सपा ने संसद में इस मुद्दे पर जोर दिया।
वे कहते हैं कि भाजपा सरकार की साजिशों को पीडीए अच्छी तरह से समझ चुका है और अगले आम चुनाव में इसका जवाब देगा। अखिलेश यादव ने मीडिया से देश-प्रदेश के मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की।
सवाल : आप कहते हैं कि 2027 में भाजपा यूपी की सत्ता से बाहर होगी। ऐसा कहने का आधार क्या है?
जवाब : ढांचागत सुविधाओं का विकास करने में सरकार विफल रही है। कल्याणकारी योजनाओं में कोई नया प्रयोग नहीं कर पाई। कार्यकाल के आठवें साल में निवेशकों के लिए जमीन जुटाने की बात कर रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था, सब लिहाज से भाजपा सरकार फ्लॉप साबित हुई है।
सवाल : विकल्प के रूप में जनता सपा को क्यों चुनेगी?
जवाब : योगी आदित्यनाथ धार्मिक सीएम तो हैं, पर विजिनरी (दूरगामी सोच वाले) नहीं। सपा सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से मॉडल पेश किए। पीडीए यानी पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक या कहें पीड़ित, दुखी और अपमानित लोग सपा के साथ हैं। वे देख रहे हैं कि किस तरह से आरक्षण पर डाका जा रहा है। संविधानिक मूल्यों को किनारे किया जा रहा है।
सवाल : हरियाणा और महाराष्ट्र में तो विपक्षी पार्टियां कामयाब नहीं हुईं?
जवाब : हरियाणा में भाजपा ने अन्य प्रत्याशियों पर भी फंड लुटाया। महाराष्ट्र में अपने दल के एक भी विद्रोही को चुनाव मैदान में नहीं उतरने दिया। यूपी चुनाव के मद्देनजर अभी से अपनी उपलब्धियां बताने से ज्यादा विरोधियों की इमेज खराब करने के लिए सरकार बजट खर्च कर रही है। इन सबसे पीडीए ने सबक लिया है और अब जवाब देने को तैयार है।
सवाल : क्या बिहार राज्य के आगामी चुनाव में पीडीए रणनीति सफल होगी?
जवाब : (आप आज लिख लो)। बिहार का चुनाव भाजपा वहां के सीएम नीतीश कुमार का नाम आगे रखकर लड़ेगी। लेकिन, चुनाव बाद नीतीश कुमार को किसी भी हालत में सीएम नहीं बनाया जाएगा। शपथ कोई और लेगा।
सवाल : कहा जा रहा है कि उपचुनाव में पीडीए का पर्चा लीक हो गया?
जवाब : मीडिया का एक बड़ा हिस्सा सच नहीं दिखा रहा है। यूपी का उपचुनाव पैसे और प्रशासन की मदद से जीता गया। पीडीए ने इससे सबक लिया है। पुलिस व प्रशासन की नौकरियों में प्रभुत्ववादियों को काबिज करवाकर भाजपा सरकार पीडीए का हक मारना चाहती है।
सवाल : आरोप लगता है कि सपा के आने पर कानून-व्यवस्था बिगड़ती है?
जवाब : हाल ही में हुई संभल हिंसा स्पष्ट करती है कि माहौल बिगाड़ने का काम भाजपा सरकार करती है। मैं तो यहां तक कह रहा हूं कि संभल के डीएम और एसपी को ब्लैकमेल करके उनसे तमाम काम करवाए जा रहे हैं।
सवाल : सपा पर जातीय ध्रुवीकरण के आरोप लग रहे हैं?
जवाब : आरोप लगाने वालों की जाति देख लीजिएगा।
सवाल : इंडिया गठबंधन में नेतृत्व के सवाल उठ रहे हैं?
जवाब : शामिल दल अपने-अपने राज्यों में मजबूत हैं। नेतृत्व का सवाल जब चाहेंगे, मिल-बैठकर तय कर लेंगे।
सवाल : गौतम अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस व सपा में मतभेद हैं?
जवाब : संभल में जानें गईं। इसलिए लोकसभा में यह मुद्दा उठाना ज्यादा जरूरी था। इस सरकार में बेजा लाभ लेने वाले 100-200 उद्योगपति हैं। इसलिए किसी एक उद्योगपति के बजाय सभी पर बात होनी चाहिए। वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा चंदा भाजपा को मिला। जनता सब देख रही है।
सवाल : कहा जा रहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है?
जवाब : सरकार बताए कि मुफ्त राशन लेने वाले 80 करोड़ लोगों की प्रति व्यक्ति आय क्या है? इससे तय होगा कि मस्तक कितना ऊंचा हुआ। टॉप के 10 फीसदी लोगों की आय जोड़कर सबकी प्रति व्यक्ति आय न बताई जाए।
सवाल : क्या विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष में कोई बदलाव करेंगे?
जवाब : ब्राह्मण विरोधी ऐसा प्रचारित कर रहे होंगे
बहराइच। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी सहित युवा कांग्रेस ने संयुक्त रूप कांग्रेस भवन में सभा का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित की।
सवाल : विधानसभा सत्र में आपकी कमी महसूस हुई?
जवाब : वर्ष 2027 में सदन सपा सदस्यों से भर जाएगा।
सवाल : बसपा से गठबंधन की कोई संभावना?
जवाब : बसपा सुप्रीमो मायावती जमीन पर ज्यादा रुचि लेते हुए नहीं दिख रही हैं।
सवाल : मिल्कीपुर उपचुनाव होने वाले हैं?
जवाब : हम कवर करने के लिए देश-दुनिया के मीडिया का आह्वान करेंगे, ताकि सब देख लें कि यहां चुनाव किस तरह से होते हैं।
संवेदनहीनता: प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर आधी रात डाला पानी, सर्दी में पानी पड़ते ही सहम गए बच्चे-बुजुर्ग
Sun, 29 Dec 2024 10:15 AM
चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता सामने आई है। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर आधी रात के पानी डालकर जगाया। सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे-बुजुर्ग सहम गए।
1 of 5
राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाईकर्मियों ने सर्दी में पानी डालकर जगाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाईकर्मियों को फटकारा। ऐसा दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।
सोशल मीडिया एक्स पर राजू यादव ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है। इसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं।
Manmohan Singh Funeral: थोड़ी देर में कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर, आम जनता कर सकेगी दर्शन
Sat, 28 Dec 2024 08:41 AM
Former PM Manmohan Singh Funeral Live News in Hindi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति की ऐसी शख्सियत थे जो बेहद कम बोलते थे। मगर जब बोलते, तो बेहद मजबूती से। अब वह शख्सियत हमेशा के लिए मौन हो गई। मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में गुरुवार रात अंतिम सांस ली थी। आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले, शुक्रवार को उनके आवास पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत देश के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। जानिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़े पल पल के अपडेट्स…
08:40 AM, 28-Dec-2024
स्मारक विवाद पर बोले पंजाब कांग्रेस प्रमुख- सरकार स्मारक के लिए जगह मुहैया कराए, वे देश के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री थे
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, ‘हम मांग कर रहे हैं कि सरकार स्मारक के लिए जगह मुहैया कराए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी जा सकती है, तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं? वे देश के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री थे। जब स्मारक बनेगा, तो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
Bahraich News: कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
Sat, 28 Dec 2024 12:18 AM
पी एम की मौत पर लाल जाकेट वाले का तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा देखें फोटो में
ध्वज झुकाकर मनाया शोक
विशेश्वरगंज (बहराइच)। कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षण स्थल बरगदही नेजाभार में कांग्रेस नेता विनय सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्रीय ध्वज व पार्टी ध्वज को झुकाकर सात दिवसीय शोक दिवस की शुरुआत की। इस दौरान मौन रखकर शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र, मूलचन्द राव, सर्वजीत शुक्ल, श्याम पाठक, बबलू तिवारी, अवधराज पासवान, नसीम इदरीसी, रंगनाथ मिश्र, बैजनाथ चौधरी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री माने जाएंगे, जिन्होंने एक सफल छात्र जीवन सहित एक कुशल प्रशासक और बेदाग राजनेता के विभिन्न आयामों पर स्वयं को भारतीय राजनीति क्षितिज पर चमकते सूर्य की भांति स्थापित किया। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने कहा 90 के दशक में आर्थिक बदहाली झेल रहे देश को उन्होंने व्यावसायिक उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण के माध्यम से विश्व की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के समकक्ष खड़ा किया।
जिला सचिव हमजा शफीक ने कहा कि शासकीय पारदर्शिता के संदर्भ में पूर्व प्रधानमंत्री ने सूचना के अधिकार के माध्यम से सबसे पीछे खड़े अंतिम व्यक्ति को शासन व प्रशासन के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विपुल मिश्र, अनिल सिंह, चौधरी अब्दुल मुईद खान, धर्मेंद्र चौधरी, आशुतोष मिश्र, फजल खान, बशीर अंसारी, शेख जकारिया शेखू, पल्लू, फरीद हुसैन, मुकुंद जी शुक्ल, अमरनाथ शुक्ल मौजूद रहे।
Varanasi News : फंदे से लटकती मिला युवती की लाश, भाई को छत पर भेज उठाया खाैफनाक कदम; बाहर से बंद था कमरा
Sat, 28 Dec 2024 11:44 AM
Varanasi News : कमरे में युवती की लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर सारनाथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सारनाथ के छाहीं गांव में कमरे में फंदा लगाकर युवती की आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शनिवार की सुबह लगभग करीब नाै बजे छाहीं गांव में सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज के कर्मचारी स्वर्गीय गोपाल वाल्मीकि की पुत्री छाया (24) ने अपने कमरे में पंखे पर गमछा और दुपट्टे का फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
शांतनु ने बताया कि सुबह चाय पीने के बाद दीदी ने मुझे छत पर नहाने के लिए भेज दिया और खुद बोली कि मैं नीचे वाले बाथरूम में नहाउंगी। लगभग 15 मिनट के बाद जब मैं नीचे आया तो दीदी को पुकार लगाने लगा लेकिन वह किसी कमरे में नहीं मिली।
सामने वाले कमरे में खिड़की से देखा तो दीदी फंदे से लटकी हुई थी। दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद थी। मैं कुंडी खोलकर कमरे में गया। उसके बाद अपने भाइयों को इस घटना की सूचना दी।
UP : वाराणसी के पूर्व CMO पर आय से अधिक संपत्ति का केस, विजिलेंस ने लिया एक्शन; शासन को भेजी गई थी रिपोर्ट
Sat, 28 Dec 2024 11:23 AM
Varanasi News : विजिलेंस ने पूर्व सीएमओ डाॅ. महेंद्र प्रताप चौरसिया के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की है। 2017 में उनके प्रारंभिक संपत्तियों की जांच की गई थी। पूछताछ में उन्होंने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया था।
वाराणसी के पूर्व सीएमओ डाॅ. महेंद्र प्रताप चौरसिया के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है। विजिलेंस ने शासन के आदेश पर वर्ष 2017 में उनकी संपत्तियों की प्रारंभिक जांच की थी, जिसमें 60.77 लाख रुपये की अघोषित आय होने की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी।
शासन द्वारा बीते माह विजिलेंस को पूर्व सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद लखनऊ सेक्टर ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बता दें कि विजिलेंस की जांच में सामने आया था कि मूल रूप से गाजीपुर और वर्तमान में वाराणसी के सारनाथ निवासी महेंद्र प्रताप चौरसिया ने अपनी आय के समस्त वैध स्रोतों से कुल 1.91 करोड़ रुपये अर्जित किए, जबकि चल-अचल संपत्तियों को जुटाने और भरण-पोषण में करीब 2.51 करोड़ रुपये व्यय किए। करीब 60.77 लाख रुपये के अंतर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विजिलेंस के अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नही दिया था।
Varanasi News : पूर्व नायब तहसीलदार गिरफ्तार, एक करोड़ के गबन का है आरोपी; 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा
Sat, 28 Dec 2024 12:21 PM
Varanasi News : बीते 2016 में मामला दर्ज करने के बाद जांच चल रही थी। आर्थिक अपराध शाखा की वाराणसी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शनिवार की सुबह पूर्व नायब तहसीलदार को शासकीय धन 1.05 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई ने अयोध्या से गिरफ्तार किया है। आरोपी रामप्रीत यादव अयोध्या के ग्राम अलनाभारी का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में वह तहसील कादीपुर, सुल्तानपुर में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त था और चार वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुआ है। शासन ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए जमीन अधिगृहित करने के लिए जिले को पैसा आवंटित दिया था
प्रकरण के संबंध में थाना कादीपुर, सुल्तानपुर में वर्ष 2016 में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा और मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह व सरफराज अंसारी के द्वारा की गई है।
कल निगमबोध घाट पर होगा पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस बोली- स्मारक बने
Fri, 27 Dec 2024 08:53 PM
Former PM Manmohan Singh Passed Away Live News in Hindi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नहीं रहे। 92 साल की उम्र में उनका दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्हें उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से गुरुवार रात 8:06 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे। 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे। 2004 से 2014 तक वे प्रधानमंत्री रहे। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए
संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 25 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
27 Dec-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
10:54 AM, 29-Dec-2024
अमरोहा एसपी का एक्शन: एसएसआई- चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, संदिग्ध पाई गई गतिविधि
पीड़ित पक्ष को धमकाने के आरोप में एसपी ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सभी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दाैरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
10:52 AM, 29-Dec-2024
UP News: अफसर के दफ्तर में मरा सांप लेकर पहुंच गया युवक, मच गई अफरातफरी; बात सुन सभी लोग रह गए सन्न
सुनवाई न होने से नाराज युवक बेल्चा पर मरा सांप रखकर अफसर के दफ्तर पहुंच गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। युवक की बात सुनकर सभी लोग सन्न रह गए।
06:26 PM, 29-Dec-2024
पैसा, प्यार और कत्ल: संबंध टूटने पर दलित विधवा की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने 10 घंटे में सुलझाई गुत्थी
बाराबंकी की फतेहपुर कोतवाली में एक दलित महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका खून से सना शव खेत में बरामद हुआ है।
06:20 PM, 29-Dec-2024
बुलंदशहर: महिला ने ज्वेलरी शॉप से चोरी किया सोने के कुंडल का पैकेट, लाखों रुपये बताई जा रही कीमत
बुलंदशहर जिले में सोने के कुंडल का पैकेट चोरी करने का मामला सामने आया है। महिला ने दुकान से पैकेट चोरी कर लिया। पीड़ित व्यापारी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
06:46 PM, 29-Dec-2024
UP: यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, कोहरे और लुढ़कते पारे से अभी और बढ़ेगी सर्दी
यूपी में घने कोहरे के कारण कई जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि अगले कई दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज होगी और कोहरा का कहर रहेगा।
07:28 PM, 29-Dec-2024
Bhadohi : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वृद्ध की मौत, महिला समेत 13 घायल, पुलिस कर रही तफ्तीश
समधा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। घटना में वृद्ध की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर लंबे समय से दोनो पक्षों में विवाद चल रहा था।
06:58 PM, 29-Dec-2024
Varanasi : सीएमएस को हटाने के लिए डॉक्टर बांधेंगे काली पट्टी, धरना देकर करेंगे विरोध
जिला अस्पताल में डाक्टर काला फीता बांधकर मरीज देखेंगे और ओपीडी के बाद एक घंटा अस्पताल में धरना प्रदर्शन करेंगे। सीएमएस और डाक्टरों के बीच छिड़ी जंग को लेकर पीएमएस की बैठक में सीएमएस के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर फैसला लिया गया है।
06:56 PM, 29-Dec-2024
UPPSC : राजकीय व एडेड शिक्षक भर्ती की अर्हता एक समान करने की तैयारी, पाठ्यक्रम एक जैसा
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) हिंदी की भर्ती के लिए इंटरमीडिएट में संस्कृत के साथ बीए में हिंदी व बीएड अथवा बीए में हिंदी व संस्कृत के साथ बीएड की उपाधि जरूरी है।
06:53 PM, 29-Dec-2024
छात्र-छात्राओं ने थाने की कार्य पद्धति को समझा, बनियाठेर में थाना भ्रमण कार्यक्रम
छात्र-छात्राओं ने थाने की कार्य पद्धति को समझा, बनियाठेर में थाना भ्रमण कार्यक्रम
06:50 PM, 29-Dec-2024
Mirzapur : पर्यटन केंद्रों की तरफ जाने वाले मार्ग का हाल बेहाल, कैसे पहुंचेंगे सैलानी, खड़े हो रहे सवाल
विंढमफाल में पर्यटकों को कहीं बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। गंदगी की वजह से सैलानियों की मुसीबत बढ़ सकती है। पिकनिक स्पॉट पर तैयारियां नदारद हैं लिहाजा सवाल खड़े हो रहे हैं
07:00 PM, 29-Dec-2024
High Court : मुकदमा रिमांड होने पर अपीलार्थी कोर्ट फीस वापस पाने का अधिकारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी कारण अपीलीय न्यायालय से मुकदमा मूल न्यायालय में वापस भेजे जाने (रिमांड करने) पर अपीलार्थी कोर्ट फीस वापस पाने का अधिकारी है।
10:42 AM, 29-Dec-2024
IIT Non Teaching Jobs 2025: आईआईटी कानपुर में गैर शिक्षण के विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
IIT Kanpur Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कानपुर अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, सहायक रजिस्ट्रार सहित अन्य कई पदों को भरा जाएगा।
10:41 AM, 29-Dec-2024
UP: मुख्तार-अफजाल के नाम पर दी धमकी, लोकसभा प्रत्याशी रहे BJP नेता की बहू ने लगाया आरोप; तीन के खिलाफ FIR
Varanasi News : वाराणसी के सिगरा थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गाजीपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय की बहू ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है।
10:39 AM, 29-Dec-2024
UP News: ग्राहकों के दस्तावेज पर लेते लोन… गाड़ी खरीदते और दूसरों को बेच देते; पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
राजधानी में आरोपी ग्राहकों के दस्तावेज पर लोन लेकर दूसरों को वाहन बेचते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
10:34 AM, 29-Dec-2024
PHOTO : वाराणसी में बदला माैसम का मिजाज, छाया घना कोहरा, बारिश का दिखा असर; वाहनों की रफ्तार पर लगे ब्रेक
Weather Update : यूपी के वाराणसी में रविवार की सुबह घना कोहरा होने से टहलने वाले लोग ज्यादा दूर तक नहीं देख पा रहे थे। चाय की दुकानों पर ज्यादा भीड़ दिखी। सड़कों और हाइवे पर भारी वाहनों की रफ्तार थम गई थी।
10:31 AM, 29-Dec-2024
UP News: तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, सड़क पर बिखर गए लाश के चीथड़े; मार्निंग वॉक के लिए निकले थे
अमेठी में तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया। सड़क पर लाश के चीथड़े बिखर गए। वह मार्निंग वॉक के लिए निकले थे।
10:15 AM, 29-Dec-2024
संवेदनहीनता: प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर आधी रात डाला पानी, सर्दी में पानी पड़ते ही सहम गए बच्चे-बुजुर्ग
चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता सामने आई है। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर आधी रात के पानी डालकर जगाया। सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे-बुजुर्ग सहम गए।
10:09 AM, 29-Dec-2024
Kanpur: हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा आलू लदा ट्रक, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे, कई घंटे लगा जाम
Kanpur News: प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित होकर आलू लदा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस और नेशनल हाईवे के पेट्रोलिंग टीम द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर पुनः यातायात शुरू कराया गया।
10:08 AM, 29-Dec-2024
VIDEO : Kanpur Accident…हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा आलू लदा ट्रक, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे
Kanpur Accident…हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा आलू लदा ट्रक, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे
10:02 AM, 29-Dec-2024
पीलीभीत एनकाउंटर: रुतबे में रहता था सिद्धू… युवाओं को दिखाता था ये सपना; सनी के रहन-सहन में आ गया था बदलाव
पीलीभीत में पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों का इंग्लैंड में बैठा मददगार बब्बर खालसा से जुड़ा कुलबीर सिंह सिद्धू रुतबे में रहता था। युवाओं को विदेश जाने का सपना दिखाता था।
09:54 AM, 29-Dec-2024
UP: एक गलती से उजाड़ लिया खुद का सुहाग, इस हाल में मिली पति की लाश; परिजन ने बहू और गांव के युवक पर लगाए आरोप
पति ने पत्नी और गांव के एक युवक की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दे दी। परिजन ने बहू और गांव के युवक पर गंभीर आरोप लगाए।
09:46 AM, 29-Dec-2024
UP: दस बार देखा क्राइम पेट्रोल…फिर कार खरीदी, अपनी कद-काठी के सोनू को जिंदा जलाया; डॉक्टर ने इसलिए रची साजिश
बागपत के यूनानी चिकित्सक ने खुद को मृत दिखाने के लिए एक युवक को कार में जिंदा जला दिया। उसका मकसद था कि इससे वह लोन के 20 से 25 लाख रुपये चुकाने से बच जाएगा। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
09:45 AM, 29-Dec-2024
वाराणसी की बड़ी खबरें : बंद कराईं गईं मांस-मछली की दुकानें, सिपाही पर बेटी से अभद्रता का आरोप
Varanasi News : वाराणसी के नगर निगम के प्रवतैन दल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले मांस-मछली की दुकानों को बंद करा दिया। इसके साथ ही उन्हें नोटिस भी दी गई है। वहीं, नोएडा से दर्शन-पूजन के लिए काशी आई निमिशा ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री के साथ एक सिपाही द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत एक्स पर पोस्ट कर की।
09:43 AM, 29-Dec-2024
UP News: पांच साल की भतीजी से दरिंदगी करने वाला चाचा मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल
श्रावस्ती में पांच साल की भतीजी से हैवानियत करने वाले चाचा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से घायल है।
09:23 AM, 29-Dec-2024
Today Events in Lucknow: जानें राजाधानी में आज क्या कुछ हो रहा है, मौसम और ट्रैफिक का क्या रहेगा हाल?
Events in Lucknow today: आज 29 दिसंबर है। सप्ताह का आखिरी दिन यानी अवकाश का दिन रविवार है। जानिए आपके शहर में आज क्या कुछ खास हो रहा है।
08:35 AM, 29-Dec-2024
तहसील कोल बार एसोसिएशन: 70 वोट से जीत कर विजय सिंह बने अध्यक्ष, महेंद्र प्रसाद धाकरे सचिव
अध्यक्ष पद पर विजयी विजय सिंह तेवतिया ने 165 मत हासिल कर अपने एक मात्र प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश शर्मा (95 मत) को 70 वोटों से हरा दिया। उपाध्यक्ष पद पर अनुज कुमार ने 133 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी चंद्रपाल शर्मा (126 मत) को सात वोटों के अंतर से हरा दिया।
08:26 AM, 29-Dec-2024
Akhilesh Yadav Exclusive: सपा मुखिया बोले- सिर्फ अदाणी ही नहीं, बेजा लाभ लेने वाले सभी उद्योगपतियों पर हो बात
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की साजिशों को पीडीए समझ चुका है। आम चुनाव में जवाब देगा। कहा कि भाजपा आगामी चुनाव के बाद नीतीश को बिहार का सीएम नहीं बनाएगी। अदाणी से बड़ा संभल में इंसानी जिंदगियां जाने का मुद्दा है, इसलिए इस पर जोर दिया। आगे पढ़ें बातचीत के पूरे अंश
08:23 AM, 29-Dec-2024
सातवां और आठवां राष्ट्रीय डॉग शो अलीगढ़ में, पूरे देश से श्वान लेंगे भाग
सातवां और आठवां राष्ट्रीय डॉग शो अलीगढ़ में, पूरे देश से श्वान लेंगे भाग
08:23 AM, 29-Dec-2024
UP News: तालों के बाद डिफेंस उत्पादों का गढ़ बना अलीगढ़, मिल चुके हैं 3421 करोड़ रुपये के प्रस्ताव
अलीगढ़ तालों के बाद डिफेंस उत्पादों का गढ़ बन चुका है। अब तक 3421 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिल चुके हैं। अधिग्रहित 86 में से 64 हेक्टेयर भूमि उद्योगों को आवंटित हो जा चुकी है।
07:58 AM, 29-Dec-2024
यूपी के ACP का अफेयर: न एसीपी मोहसिन खान और न ही पीएचडी छात्रा आई; राह देखती रही एसआईटी; पीड़िता ने कही ये बात
एसआईटी के सामने न एसीपी मोहसिन आया और न ही पीएचडी छात्रा पहुंची। यौन शोषण मामले में शनिवार को एसआईटी के सामने दोनों को बयान दर्ज कराने आना था। एसीपी ने संदेश भेजा कि मुख्यालय के अधिकारियों की अनुमति के बाद बयान दर्ज कराएगा।
06:28 AM, 29-Dec-2024
Biggest Fraud In KDA: सोसाइटी ने फर्जी कागज लगाकर बेच दी 168 करोड़ की जमीन, अफसरों की मिलीभगत की भी होगी जांच
Kanpur News: विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण स्वामित्व की अन्य आराजियों की भी जांच कराई जा रही है। इससे फर्जी इंट्री को चिह्नित कर केडीए के भूमि बैंक में बढ़ोतरी की जा सके।
04:56 AM, 29-Dec-2024
UP Board: परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां जारी, 138 सेंटर पर होंगी परीक्षाएं, 104272 विद्यार्थी होंगे शामिल
हाईस्कूल में 50943 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 22058 बालिका, 28869 बालक और 16 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर में 53329 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 20802 बालिका, 32511 बालक व दिव्यांग 16 परीक्षार्थी शामिल हैं।
04:22 AM, 29-Dec-2024
Saharanpur : खुद को मृत दिखाने के लिए युवक को कार में जिंदा फूंका, लोन चुकाने से बचने के लिए सनसनीखेज वारदात
बागपत के एक यूनानी चिकित्सक ने खुद को मृत दिखाने के लिए एक युवक को अपनी कार में जिंदा जला दिया। आरोपी का मकसद था कि इससे वह लोन के 20 से 25 लाख रुपये चुकाने से बच जाएगा। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है
27 Dec-2024
11:28 AM, 28-Dec-2024
Weather Update: बारिश ने तोड़ा 33 वर्ष का रिकॉर्ड, आज ऐसा रहेगा माैसम, नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
हिमालयों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिम यूपी में बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। पिछले 33 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में पहली बार इतनी बारिश हुई है। माैसम विशेषज्ञ आज भी बारिश के आसार जता रहे हैं।
11:23 AM, 28-Dec-2024
UP : वाराणसी के पूर्व CMO पर आय से अधिक संपत्ति का केस, विजिलेंस ने लिया एक्शन; शासन को भेजी गई थी रिपोर्ट
Varanasi News : विजिलेंस ने पूर्व सीएमओ डाॅ. महेंद्र प्रताप चौरसिया के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की है। 2017 में उनके प्रारंभिक संपत्तियों की जांच की गई थी। पूछताछ में उन्होंने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया था।
11:22 AM, 28-Dec-2024
पहली पत्नी को मृत बता की दूसरी शादी, चार माह सामने आई ‘जिंदा’
पहली पत्नी को मृत बता की दूसरी शादी, चार माह सामने आई ‘जिंदा’
11:21 AM, 28-Dec-2024
Bareilly News: निकाह के बाद पति ने करने लगा ये डिमांड, पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला
बरेली में निकाह के साढ़े तीन साल बाद पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
11:06 AM, 28-Dec-2024
Bareilly News: बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शख्स ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल
बरेली जंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म पर नमाज पढ़ते नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी ने तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
11:05 AM, 28-Dec-2024
स्मृति शेष: मनमोहन सिंह ने अलीगढ़ जंक्शन पर जाना था ट्रेनें कैसे-क्यों हो जाती हैं लेट, रुके थे पौन घंटे
मनमोहन सिंह लगभग पौने घंटे तक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रुके। एसएस एआर खान से कालका मेल सहित अन्य ट्रेनों के लेट होने के कारणों को जाना। उन्हें बताया कि सुरक्षा और संरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन होने के कारण अक्सर ट्रेनें लेट होती है।
11:01 AM, 28-Dec-2024
Railway News:राज्यरानी, जनसाधारण समेत 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द, चार ट्रेनों का बदलेगा रूट, 30 पहले ही निरस्त
कोहरे के कारण 30 ट्रेनें जहां पहले ही रद्द चल रही हैं, वहीं राज्यरानी और जनसाधारण समेत 26 ट्रेनें और रद्द रहेंगी।
10:58 AM, 28-Dec-2024
Kanpur Weather Update: आज बदला मौसम…घने बादलों के साथ हुई बूंदाबांदी, अब दिन के साथ रात में भी बढ़ेगी ठंड
Weather News: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से ही देश के अलग-अलग स्थानों पर मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आंधी और बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है।
10:53 AM, 28-Dec-2024
UP News: …अब श्रावस्ती में टूटी संबंधों की मर्यादा, चाचा ने मासूम से की हैवानियत; बच्ची अस्पताल में भर्ती
औरेया के बाद अब श्रावस्ती में संबंधों की मर्यादा टूटी। चाचा ने पांच साल की मासूम भतीजी से हैवानियत की। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10:53 AM, 28-Dec-2024
पीलीभीत एनकाउंटर: आतंकियों ने मेडिकल स्टोर से खरीदा था ये सामान; आमलेट का ऑर्डर देने पर तीनों ने कही ये बात
पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। मददगार ने बताया कि उन्होंने नगर में खुटार चौराहे के निकट एक मेडिकल स्टोर से ये सामान खरीदा था।
10:44 AM, 28-Dec-2024
रामपुर में हादसा: उत्तराखंड रोडवेज की ट्रैक्टर-ट्राॅली से भिड़ंत, चालक की माैत, कंडक्टर समेत 13 यात्री जख्मी
दिल्ली से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस बिलासपुर में ट्राॅली से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत और कंडक्टर समेत 13 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
10:42 AM, 28-Dec-2024
Year Ender 2024 : वाराणसी में अपराध पर अंकुश लगाने को हांफती नजर आई पुलिस, 35 हत्याएं, 16 लूट; जानें आंकड़े
Year Ender 2024 : चंद दिनाें में अग्रेजी के नए साल की शुरुआत हो जाएगी। तमाम किस्से-कहानियों के साथ 2024 कई आपराधिक घटनाओं के लिए भी याद रखा जाएगा। वाराणसी में इस साल का चर्चित मामला रहा पांच लोगों की हत्याओं का। वर्षांत होते-होते बच्ची के साथ हैवानियत भरे मामले ने सभी का दिल दहला दिया। अन्य मामलों की बात करें तो इनके खुलासे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस ईयर एंडर में वाराणसी में हुए अपराध के कई आंकड़े मिलेंगे, जाै चाैंकाने वाले हैं।
10:40 AM, 28-Dec-2024
Train Cancelled: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान फरवरी में 42 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
रेलवे मेगा ब्लॉक के कारण बरेली से गुजरने वाली 42 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया है। कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ भी है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
10:36 AM, 28-Dec-2024
UP News: आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया… वेतन कहां से मिले भइया, शिया वक्फ बोर्ड को सात साल से नहीं मिला अनुदान
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की आमदनी कम और खर्च अधिक है। इसलिए कर्मियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है। शिया वक्फ बोर्ड को सात साल से वेतन मद में अनुदान नहीं मिला।
10:35 AM, 28-Dec-2024
UP : वाराणसी में बनेंगे एक और अंडरपास व FOB, दोनों का हुआ टेंडर, तैयार हो रही डिजाइन; मिलेगी सहूलियत
Varanasi News : वाराणसी के लोगों को सड़क, अंडरपास और एफओबी मिलने वाला है। जनता की परेशानियों काे देखते हुए संबंधित विभागों ने यह निर्णय लिया है। जल्द ही इस पर काम भी जारी हो जाएगा। ककरमत्ता रेलवे क्राॅसिंग पर अंडरपास और मंडुवाडीह पुरानी क्राॅसिंग के आसपास के लाेगों को ज्यादा दिक्कतें हो रही थीं।
10:28 AM, 28-Dec-2024
UP Weather: बरेली में बारिश होने से बढ़ी ठंड, सर्द हवा से कांपे लोग, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
Bareilly Weather News: बरेली में क्रिसमस के बाद मौसम बदल गया है। शुक्रवार रात बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। शनिवार सुबह लोग ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग ने दो दिन बारिश की संभावना जताई है।
10:24 AM, 28-Dec-2024
Manmohan Singh: … जब मनमोहन सिंह के बजट के समर्थन में उतरे वाजपेयी, भाजपा को छोड़ सभी दलों ने बताया था खराब
वर्ष 1991 के मध्यावधि चुनाव के बाद वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने 5389 करोड़ रुपये का घाटे का संतुलित बजट पेश किया था। विपक्ष अधिक आलोचना नहीं कर सका। अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा ने इस बजट का समर्थन किया था। भाजपा को छोड़ सभी दलों ने इस बजट को खराब बताया था।
10:20 AM, 28-Dec-2024
संभल के बाद मुरादाबाद: गौरीशंकर मंदिर खुलवाने के लिए प्रशासन तैयार, अफसरों ने देखा हाल, जैन टेंपल की हुई सफाई
झब्बू का नाला स्थित गौरीशंकर मंदिर का एसपी सिटी और एसडीएम ने निरीक्षण किया। इसके बाद मंदिर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर, जैन मंदिर की भी साफ सफाई शुरू हो गई है।
09:52 AM, 28-Dec-2024
पीलीभीत एनकाउंटर: होटल से निकलने के बाद इस राज्य में गए थे तीन आतंकी; धार्मिक स्थल पर पहुंचे; इसलिए आए वापस
Pilibhit Encounter: पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को लेकर नया खुलासा हुआ है। मुठभेड़ में मारे जाने से पहले तीनों आतंकी इस राज्य में भी गए थे। यहां धार्मिक स्थल पर पहुंचे थे।
09:46 AM, 28-Dec-2024
एक क्लिक में वाराणसी की बड़ी खबरें : हुड़दंग किया तो सलाखों के पीछे बितेगा नया साल, BJP पार्षद समेत 5 पर केस
Varanasi News : नए साल पर इस बार जिला प्रशासन सख्त हो गया है। वाराणसी के घाटों पर हुड़दंग और बाइक से फर्राटा भरने वालों की चेकिंग होगी। नशे में हुए तो उन्हें 31 दिसंबर को ही सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। वहीं, सारनाथ के पुरानापुल पुलकोहना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा मामले में भाजपा पार्षद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
09:31 AM, 28-Dec-2024
UP: ‘मुझे और मेरे परिवार को मुंह दिखाने लायक न छोड़ा…’, 330 शब्द का नोट, 4 बार लिखी ये बात; युवती ने दी जान
बदायूं में युवक ने एक तरफा प्यार युवती की शादी तुड़वा दी। इससे आहत युवती ने खुदकुशी कर ली। युवती ने 330 शब्दों का सुसाइड नोट लिखा। दो पन्नों पर एक साल की प्रताड़ना जाहिर की। आरोपी युवक नहीं मान रहा था।
09:19 AM, 28-Dec-2024
अधिवक्ता की संदिग्ध हालत में मौत: आधी रात को बेटी ने ऐसे हाल में देखी लाश, होश खो बैठी…मचा चीत्कार
मथुरा में एक अधिवक्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनकी लाश आधी रात को बेटी ने फंदे पर लटकी देखी, तो होश खो बैठी। बेटी की चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य आ गए। अधिवक्ता की लाश देख चीत्कार मच गया।
09:12 AM, 28-Dec-2024
छात्रा से दरिंदगी: स्कूल जाते समय किया अपहरण, कैफे में लूटी आबरू; दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
मथुरा में छात्रा के साथ दरिंदगी के आरोपी कैफे संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था, उसके बाद कैफे में ले जाकर दुष्कर्म किया गया।
09:04 AM, 28-Dec-2024
UP: भैस के बाड़े में ऐसी जगह छिपाकर रखे गए नशे के इंजेक्शन, जहां किसी को शक भी न हो…3500 पैकेट बरामद
08:52 AM, 28-Dec-2024
Basic Shiksha Parishad : प्राथमिक शिक्षकों के होंगे तबादले, एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होने के आसार
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सत्र 2024-25 में तबादले का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। परिषद की ओर से जिले में और जिले के बाहर तबादले के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। इसी क्रम में शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर अंत: जनपदीय तबादले करने की अनुमति दे दी गई।
08:48 AM, 28-Dec-2024
UP: मथुरा के रजिस्ट्री कार्यालय का हाल, दिनभर धक्का-मुक्की… महिलाएं और बुजुर्ग रहे परेशान
मथुरा का रजिस्ट्री कार्यालय दो दिन बाद खुला तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर धक्का-मुक्की से महिलाएं और बुजुर्ग परेशान रहे। ऐसे में सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।
08:33 AM, 28-Dec-2024
पीलीभीत एनकाउंटर में बड़ा खुलासा: सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, यूके से आतंकियों को गाइड कर रहा था आतंकी सिद्धू
पीलीभीत एनकाउंटर में पुलिस और जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिले हैं। बब्बर खालसा से जुड़ा आतंकियों का मददगार सिद्धू 10 लाख का इनामी है। पंजाब में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या की साजिश में एनआईए ने इनाम घोषित किया है।
07:45 AM, 28-Dec-2024
Aligarh News: ग्रामीणों ने डीएम को दिया पत्र, कमालपुर में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप रोकने की मांग
कमालपुर गांव में एक चबूतरा है जिस पर कई वर्षों से एक धर्म स्थल है। एक पक्ष के जाल लगाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति हो गई थी।
07:20 AM, 28-Dec-2024
Aligarh Weather: अब न कहना, ठंड नहीं आई, बरसात ने कंपकंपी छुड़ाई
एएमयू के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने बताया कि अब लगातार तापमान कम होगा। ठंडक बढ़ेगी। नए साल का जश्न भी कडाके की ठंड के बीच मनेगा।
06:53 AM, 28-Dec-2024
Railway News : एक जनवरी से शुरू हो जाएंगी लंबी दूरी की महाकुंभ स्पेशल, 254 ट्रेनों का होगा संचालन
महाकुंभ के दौरान इस बार रिकार्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन होना है। रेलवे ने महाकुंभ 2025 के दौरान कुल 13324 ट्रेनों को चलाए जाने की तैयारी की है। इसमें 10100 नियमित ट्रेनें हैं। इसके अलावा 3134 मेला स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन होना है।
06:16 AM, 28-Dec-2024
Ekta Murder Case: 350 पेज की चैट और 40 गवाह, 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, नया रिश्ता बचाने के लिए की थी हत्या
Kanpur News: एसीपी कोतवाली अभिषेक ने बताया कि ऑफिसर्स क्लब से मिला कंकाल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है। हालांकि, आरोपी को चार्जशीट दाखिल होने में देरी का लाभ न मिले, इसलिए चार्जशीट दाखिल कर दी गई है
06:08 AM, 28-Dec-2024
Saharanpur : गूगल मैप ने फिर दिया दगा, रास्ता बंद मिलने पर रात को जंगल में घंटों भटकता रहा एक परिवार
मेरठ का एक परिवार हरिद्वार से सहारनपुर आते समय रात में कई घंटे तक इधर-उधर जंगल में भटकता रहा।
06:04 AM, 28-Dec-2024
Sambhal : सांसद बर्क और उनके पिता को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, तहरीर में बताया कौन है आरोपी
सांसद के घर पर केयर टेकर के रूप में काम करने वाले लोधी सराय निवासी कामिल ने तहरीर दी है। इसमें कहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है, वही अब धमकी देकर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
06:03 AM, 28-Dec-2024
लड़की से हैवानियत: एक साल से बाबा, पिता और चाचा कर रहे थे दुष्कर्म, गर्भवती हुए तो चाची ने दवा खाने की सलाह दी
नाबालिग की मां को भी यातनाएं देने की बात सामने आ रही है। नाबालिग की मौसी ने बताया कि नाबालिग की मां को ससुरालीजनों ने बहुत परेशान किया था।
06:00 AM, 28-Dec-2024
Weather : मथुरा में जोरदार बारिश, लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बरसात; ओले भी गिरेंगे… अलर्ट
राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में शनिवार को बारिश के संकेत हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी आसार हैं। मथुरा में तड़के जोरदार बारिश हुई है
04:49 AM, 28-Dec-2024
Hathras News: हाथरस में 28 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम
हाथरस में 28 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं.
27 Dec-2024
08:45 PM, 27-Dec-2024
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर विश्वभर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति पुतिन ने भी जताया शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुनियाभर के कई नेताओं श्रद्धांजलि अर्पित की। आईए जानते है कि किसने क्या कहा…
08:45 PM, 27-Dec-2024
Bihar News : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मातृत्व अवकाश लेने वाले दोषी शिक्षक के साथ प्रधानाध्यापक निलंबित
Bihar News : शिक्षा विभाग ने मातृत्व अवकाश लेने वाले दोषी शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
08:44 PM, 27-Dec-2024
Chandigarh News: निकाय चुनावों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रोक
चंडीगढ़। हरियाणा की 34 निकाय संस्थाओं के चुनावों से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले पर हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है।
08:42 PM, 27-Dec-2024
Sonbhadra : बोनस भुगतान के लिए धरने पर बैठे संविदा मजदूर, दीपावली पूर्व होना था भुगतान
संविदा मजदूर बोनस के लिए धरने पर बैठ गए और महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना देकर अपनी मांग रखी। आरोप है कि दीपावली के पहले आने वाला बोनस अभी तक नहीं आया है और इससे कर्मचारियों का कार्य प्रभावित हुआ है लिहाजा मांग को पूरा करने पर गौर करें
08:20 PM, 27-Dec-2024
Tamil Nadu: AIADMK बोली- छात्रा से दुष्कर्म मामले की हो सीबीआई जांच, मंत्री और पुलिस के बयानों में विरोधाभास
Tamil Nadu: तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में एक छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने आरोप लगाया कि राज्य के शिक्षा मंत्री और पुलिस आयुक्त के बयानों में विरोधाभास है। पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की।
08:19 PM, 27-Dec-2024
मोहाली में बारिश के साथ गिरे ओले
मोहाली में बारिश के साथ गिरे ओले
08:17 PM, 27-Dec-2024
Damoh News: 15,000 की रिश्वत लेते ऑडिटर गिरफ्तार, सहकारिता प्रभारी समिति मैनेजर की शिकायत पर कार्रवाई
दमोह में सागर लोकायुक्त टीम ने सहकारी समिति के प्रभारी मैनेजर की शिकायत पर ऑडिटर आर.पी. कोरी को 15,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कोरी ऑडिट में गड़बड़ी का भय दिखाकर पैसे मांग रहे थे। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है
09:30 PM, 27-Dec-2024
Mirzapur : अचानक अनियंत्रित हो गई बोलेरो कार, मार दी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
बरैनी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बागीचे में जा गिरी। इसी बीच एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में मातम है और पुलिस तफ्तीश कर रही है।
09:26 PM, 27-Dec-2024
Hockey: सात साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी, आठ टीमें लेंगी हिस्सा, पहली भिड़ंत दिल्ली और गोनासिका के बीच
आठ टीमों की एचआईएल के मुकाबले बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल एक फरवरी को होगा। पहले चरण में 18 जनवरी तक टीमें एक-दूसरे के साथ आमने-सामने होंगी। उसके बाद दूसरा चरण 19 जनवरी से खेला जाएगा। उसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा।
09:25 PM, 27-Dec-2024
UP News: लोहा और पान मसाला फैक्टरियों के बाहर लगेंगे CCTV कैमरे, SGST और राज्यकर मुख्यालय से होगी मॉनिटरिंग
लोहा और पान मसाला फैक्टरियों के बाहर 100 CCTV कैमरे लगेंगे। SGST ऑफिस और राज्यकर मुख्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
09:24 PM, 27-Dec-2024
Bihar: लव स्टोरी से अपहरण तक, गायब पत्नी की तलाश में पति की पुलिस से गुहार; मजहब की दीवार तोड़ की थी शादी
Muzaffarpur News: पहले पिता ने बेटी की अपहरण की शिकायत कराई थी,अब प्रेमी से पति बने शख्स ने पत्नी को गायब करने की शिकायत करवाई है। इसे लेकर उसने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर…
09:22 PM, 27-Dec-2024
Indore News: इंदौर के युग पुरुषधाम की मान्यता रद्द ,86 बच्चों को उज्जैन के सेवा धाम में भेजा
जुलाई माह में पंद्रह दिन के भीतर आश्रम के 10 बच्चों की मौत हो गई थी। तब उन मौतों को आश्रम में छुपाया, लेकिन जब लगातार बच्चे बीमार पड़ने लगे और अफसरों ने पता किया तो दस बच्चों की बीमारी से मौत का पता चला।
09:19 PM, 27-Dec-2024
Bihar News : गाड़ी साइड करने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, मारपीट के बाद गोलीबारी; बम भी फेंके
Bihar : बिहार के एक जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में गोली-बारी भी हुई और बम भी फेंके गये। हालांकि पुलिस बम की बात से मुकर रही है।
09:19 PM, 27-Dec-2024
Jaunpur :अधिवक्ता की मौत के बाद माहौल गर्म, एसएसआई को सस्पेंड किए जाने के बाद शव का हुआ अंतिम संस्कार
मनबढ़ो द्वारा अधिवक्ता की पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया और इसके बाद बार एसोसिएशन के साथ परिवारजनों ने एसएसआई पर कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई के बाद अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चार दिनों के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
09:19 PM, 27-Dec-2024
कोरबा में हादसा: बाइक सवार तीन दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार. हसदेव नदी में डूबे दो युवक, तीन की मौत
कोरबा जिले के दीपका एमडी टाइप कॉलोनी निवासी कुछ परिवार शुक्रवार को देवरी गांव के पास हसदेव नदी में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान नहाने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।
09:18 PM, 27-Dec-2024
UP News: बिना अनुमति सचिवालय में मंडराने वाले अभियंताओं पर होगी कार्रवाई, शासन ने कहा-इससे प्रभावित हो रहे काम
बिना अनुमति सचिवालय में मंडराने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई होगी। शासन ने आदेश जारी करके कहा कि मुख्यालय छोड़ने से पहले अनुमति लें। इससे काम प्रभावित हो रहे हैं।
09:15 PM, 27-Dec-2024
Rajasthan: भीलवाड़ा पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, केरल फ्रॉड मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में भीलवाड़ा पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने केरल फ्रॉड मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
09:14 PM, 27-Dec-2024
Mandsaur: मंदसौर-नीमच-रतलाम में मावठे की बारिश, गरोठ में गिरे ओले, मंदसौर मंडी में लहसुन बारिश के पानी में बही
मंदसौर, नीमच, और रतलाम में सीजन की पहली मावठे की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई। तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों की उपज भीग गई, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, अफीम किसानों ने इस बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताते हुए खुशी जाहिर की।
09:13 PM, 27-Dec-2024
भाई ने ली बहन की जान: मोगा में प्रेम संबंध के शक में भाई ने कर दिया बहन का कत्ल, नानी के घर पर की हत्या
पंजाब के मोगा में एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भाई बहन अपनी नानी के घर पर रहते थे। बहन के प्रेम संबंधों के शक में आरोपी ने उसकी हत्या की है।
09:10 PM, 27-Dec-2024
मोगा में भाई ने ली बहन की जान
मोगा में भाई ने ली बहन की जान
09:10 PM, 27-Dec-2024
Yo Yo Honey Singh: हनी सिंह क्या रिलेशनशिप में हैं? खुद कहा-‘मैं पैशेनेट लव में हूं’, कौन है लकी लेडी
पंजाबी रैपर-सिंगर हनी सिंह की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। हाल ही में हनी सिंह ने कमबैक किया है और नए गानों के साथ लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस सिंगर की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री-फिल्म भी रिलीज हो चुकी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में हनी सिंह के अपने रिलेशनशिप पर खुलासा किया है।
09:10 PM, 27-Dec-2024
राजधानी में मनाई गई हास्य कलाकार स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की जयंती
राजधानी में मनाई गई हास्य कलाकार स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की जयंती
09:08 PM, 27-Dec-2024
Osamu Suzuki Death: PM मोदी ने ओसामु सुजुकी के निधन पर जताया दुख, भारत के प्रति गहरे लगाव, योगदान को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व सीईओ ओसामु सुजुकी के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में एक दिग्गज व्यक्ति ओसामु सुजुकी के निधन से बहुत दुख हुआ। उनके दूरदर्शी काम ने गतिशीलता की वैश्विक धारणा को नया आकार दिया।
09:07 PM, 27-Dec-2024
UKPSC SI Admit Card: उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 12 जनवरी को, इस दिन जारी होंगे प्रवेश पत्र
UKPSC SI Exam Date 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने यह भी बताया है कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र कब जारी किए जाएंगे।
09:06 PM, 27-Dec-2024
Pali News: खुले नाले में गिरकर युवक की मौत, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त
पाली जिले में खुले नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। शुक्रवार शाम हुए इस हादसे के बाद युवक को नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
09:05 PM, 27-Dec-2024
Rajgarh News: कुप्रथा के तहत झगड़े के 30 लाख मांगने वाले आरोपियों की पुलिस ने लगाई क्लास, कान पकड़े-माफी मांगी
राजगढ़ जिले में नातरा कुप्रथा के तहत 30 लाख रुपये की मांग और नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला के पुनर्विवाह पर झगड़े की रकम न देने पर आरोपियों ने आगजनी की थी। कुप्रथा के खिलाफ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई सराहनीय है।
09:04 PM, 27-Dec-2024
Ghazipur : स्टेयरिंग फेल होने से बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में उतरी, मची चीख पुकार, दर्जन भर घायल
बच्चों से भरी बस अचानक खेत में उतर गई। इस घटना में एक दर्जन बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।
09:03 PM, 27-Dec-2024
Bihar Election: RJD के ऑफर की अफवाह पर CM Nitish की सफाई, कहा- हम दो बार गलती से उधर गए
Bihar Election: RJD के ऑफर की अफवाह पर CM Nitish की सफाई, कहा- हम दो बार गलती से उधर गए
09:03 PM, 27-Dec-2024
Hathras News: निमोनिया से मासूम की गई जान, बीमारी से वृद्धा की मौत, दोनों परिवार में छाया मातम
तीन माह की बच्ची अनवी निमोनिया से पीड़ित थी। हालत अधिक बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शकुंतला देवी की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें घबराहट होने लगी। अस्पताल चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
09:02 PM, 27-Dec-2024
स्मृति: कोरोना महामारी में सहारा बनी मनमोहन सरकार की मनरेगा योजना, कभी PM मोदी ने बताया था विफलताओं का स्मारक
Memories: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लोकसभा में मनमोहन सरकार की मनरेगा योजना को विफलताओं का स्मारक बताया था। हालांकि, कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान यह योजना लोगों का सहारा बनी
08:54 PM, 27-Dec-2024
Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा; आशा कार्यकर्ता की मौत, चालक सहित दो लोग गंभीर
Chhapra News: छपरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक पर सवार एक महिला और बच्चा समेत तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
08:54 PM, 27-Dec-2024
Ballia : क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षणेत्तर कर्मी की तबीयत खराब, अस्पताल ले जाया गया
डीआईओएस कार्यालय परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षणेत्तर कर्मचारी की तबियत बिगड़ने के बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर से कर्मचारी अनशन पर थे।
08:49 PM, 27-Dec-2024
पंजाब में हादसा: प्राइवेट बस नाले में गिरी, आठ की मौत, 35 लोग घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
बठिंडा में एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हुई है। बस में कई लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
08:48 PM, 27-Dec-2024
Delhi Fire: डीयू के ग्वायर हॉल कैंटीन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्वयार हॉल कैंटीन में शुक्रवार को आग लग गई
।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संपादक – आफताब खान
संपर्क 9792506246
AMMP 24 News Live TV
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx