Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 22–Dec–2024 – रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 22 Dec 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9763

 

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

यूपी: प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला, सहित 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Sun, 22 Dec 2024 08:40 PM IST

15 IPS officer transfer: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिनमें बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला भी शामिल हैं।
UP: Major reshuffle in the police system of the state, 15 IPS officers including captain of 9 districts transf
बहराइच में तैनात वृंदा शुक्ला का भी तबादला। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को 9 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) किया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के एसपी भी बदले गए हैं।

एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है। देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा और हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।

 

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया है। एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। एसपी बलिया विक्रांत वीर देवरिया के एसपी बनाए गए हैं। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया, जबकि रामनयन सिंह को बहराइच का एसपी बनाया गया है। हाल में पीपीएस से आईपीएस बने चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। वह बाराबंकी में एएसपी के पद पर तैनात थे। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है।

 

BJP MLA ने किया ‘पाप’!: ‘महिला से हैवानियत की, करोड़ों की जमीन…’, हरीश समेत इन पर आरोप; 2 साल दुबकी रही खाकी

Sun, 22 Dec 2024 08:15 AM

यूपी भाजपा विधायक हरीश शाक्य, बरेली के कारोबारी समेत तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 13 अन्य आरोपियों पर भी जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 दिसंबर को 10 दिन में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था।
UP News BJP MLA Harish Shakya, Bareilly businessman and three others for Case filed against gang rape Badaun
भाजपा विधायक हरीश शाक्य (फाइल फोटो) – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

बदायूं जिले की बिल्सी सीट से भाजपा विधायक हरीश शाक्य, बरेली के कारोबारी समेत तीन लोगों पर शनिवार को सिविल लाइंस थाने में सामूहिक दुष्कर्म और जमीन कब्जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 13 अन्य लोगों पर भी जमीन कब्जाने के आरोप में रिपोर्ट हुई है।

यह कार्रवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर की गई है। कोर्ट ने 12 दिसंबर को आदेश देते हुए 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था। बता दें, 20 बीघा जमीन पर कब्जे का विवाद करीब दो साल से चल रहा है।

पीड़ित का आरोप है कि इसी सिलसिले में उसकी पत्नी विधायक के पास बातचीत करने गई थी। यहां पर विधायक व दो अन्य लोगों ने पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि विधायक उसकी 20 बीघा जमीन हड़पना चाहते हैं।

17 सितंबर 2024 को मां और पत्नी विधायक के कैंप कार्यालय पहुंचीं तो पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया। मामले को सुनने के बाद न्यायाधीश लीलू चौधरी ने विधायक समेत 16 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।

सत्ता के रसूख में दो साल दुबकी रही खाकी, अब कोर्ट के आदेश पर जागी
सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, जमीन हड़पने का मामला हाल का नहीं है। दो साल से यह मामला चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि वह पुलिस के पास गया, लेकिन सत्ता के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। सिविल लाइंस निवासी युवक का कहना है कि शहर से सटी 20 बीघा से अधिक जमीन पर वर्ष 2022 में बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की नजर पड़ गई।

विधायक हरीश शाक्य से 80 लाख रुपये बीघा में जमीन खरीदने पर बातचीत हुई, लेकिन विधायक ने रुपये नहीं दिए। इसके बाद विधायक व अन्य लोगों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसके चचेरे भाई को पुलिस से पिटवाया गया, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। बाद में मृत चचेरे भाई की पत्नी से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

इतना ही नहीं मृत चचेरे भाई की पत्नी की तरफ से पीड़ित व उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। बताया यह जा रहा है कि बरेली के राधेश्याम एन्कलेव में रहने वाले आनंद प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल की फर्म के नाम जमीन के बैनामे हुए।

पिछले दो साल में करीब 60 बैनामे हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बरेली की फर्म ने जमीन काफी सस्ते में खरीदी। इसके लिए विधायक व उसके भाई आदि ने दबाव बनाया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।

इन पर जमीन कब्जाने का आरोप
विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई सतेंद्र व धर्मपाल शाक्य, भतीजे ब्रजेश कुमार शाक्य निवासी कादराबाद, हरिशंकर व्यास निवासी जालंधरी सराय थाना सदर कोतवाली, अनेग पाल निवासी आवास विकास बदायूं, आनंदप्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल राधेश्याम एनक्लेव सिविल लाइंस बरेली, मनोज कुमार गोयल नारायणगंज उझानी, शैलेंद्र कुमार सिंह पंजाबी कॉलोनी नारायणगंज उझानी, हरीशचंद्र वर्मा निवासी डीएम रोड प्रेमनगर बदायूं, विपिन कुमार बाहरचुंगी बदायूं, चंद्रवती, दिनेश कुमार, रामपाल, दिनेशचंद्र ।

इन पर सामूहिक दुष्कर्म का भी आरोप
विधायक हरीश शाक्य, बरेली निवासी आनंदप्रकाश अग्रवाल और बदायूं निवासी हरिशंकर व्यास।

इन धाराओं में हुई रिपोर्ट दर्ज 
थाना सिविल लाइंस पुलिस ने विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/467/468/471/ 506/376 डी में रिपोर्ट दर्ज की है।

अब महिला का मेडिकल कराकर दर्ज होंगे बयान
पुलिस इस मामले में अब दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के बयान दर्ज कराकर उसका मेडिकल कराएगी। दुष्कर्म के साक्ष्य इकट्ठा करना पुलिस के लिए चुनौती होगा। चूंकि दर्ज एफआईआर में महिला ने कहा है कि दुष्कर्म के समय एक आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया है। देखना यह है कि क्या यह वीडियो पुलिस को मिल पाता है या नहीं।विज्ञापन

Bahraich News: हत्या के चार दोषियों को आजीवन कारावास

Sun, 22 Dec 2024 02:25 AM

बहराइच। थाना कोतवाली नगर व दरगाह शरीफ निवासी चार दोषियों को हत्या के ममले में शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय की कोर्ट ने आजावीन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्त पर अर्थदंड भी लगाया है।

थाना काेतवाली दरगाह क्षेत्र के निवासी मोहम्मद शरीफ ने थाने पर तहरीर देकर कहा था कि थाना क्षेत्र स्थित कैलाश होटल के पास एक ऑटो मोबाइल की दुकान पर ने पांच फरवरी 2019 को नदीम के साथ बैठे थे। इसी दौरान दुकान पर कोतवाली नगर के कासिमपुरा निवासी फैज व मोहल्ला चांदपुरा निवासी बाबू उर्फ राजू थाना दरगाह के पलरीबाग निवासी मोहम्मद मानू व मानपुरवा निवासी अब्दुल रहमान पहुंचकर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। पैसा देने से मना कर दिया, तो सभी नदीम से विवाद करने लगे।

 

इसके बाद रात साढ़े नौ बजे सभी वापस आकर नदीम पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। नदीम को बचाने के लिए वहां मौजूद अनीस, अब्दुल कादिर, महफूज के साथ आस-पास के अन्य लोग दौड़े, तो हमलवरों ने उनके ऊपर भी फायर झोंक दिया। इससे मौके पर ही नदीम, अनीस, अब्दुल कादिर, महफूज जमीन पर गिर पड़े।

घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची दरगाह थाने की पुलिस ने सभी गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, इस दौरान चिकित्सकों ने सभी घायलों को लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अनीस की मौत हो गई। घटना के संबंध में थाने की पुलिस ने छह फरवरी 2019 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज की आरोपपत्र कोर्ट में सौंपा था। मुकदमे में शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय अनिल कुमार बारह की कोर्ट ने सुनवाई शुरू की। कोर्ट ने अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद चारों अभियुक्तों को दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषसिद्ध अभियुक्तों को 16-16 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर सभी अभियुक्तों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी

Amroha News: गजरौला में  सभासद का अवैध क्लीनिक और तिगरी रोड पर निजी हॉस्पिटल सील

Sun, 22 Dec 2024 12:59 AM

अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गजरौला में सभासद अरकान आलम की अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। जबकि, गजरौला तिगरी रोड स्थित साक्षी हॉस्पिटल पर भी कार्रवाई की गई है। दोनों संचालकों को को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा नौगांवा सादात में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पीसीएस प्री परीक्षा कल: सभी 75 जिलों के 1331 केंद्रों में होगी परीक्षा, 576154 अभ्यर्थी पंजीकृत

Sat, 21 Dec 2024 09:03 PM

PCS Pre Exam : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार को प्रदेश के 1331 केंद्रों पर होगी। यह पहला मौका होगा कि यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में होगी।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार को प्रदेश के 1331 केंद्रों पर होगी। पहली बार यह सभी 75 जिलों में होने जा रही है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा।

पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्न पत्रों की सुरक्षा होगी। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं।

प्रश्न पत्रों को डिजिटल लॉकर वाले बॉक्स में रखकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। इस बार प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि, इससे पूर्व तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती थी। हर परीक्षार्थी की पहचान के लिए आइरिश स्कैनिंग होगी। इसकी पुष्टि के लिए यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किए जाएंगे।

नकल पर एक करोड़ जुर्माना व आजीवन कारावास
अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना अथवा प्रकट करने की सजिश करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुसूचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा, दोनों हो सकती है। यदि नकल सामग्री पकड़ी जाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा विशेष या आगामी परीक्षाओं व चयन से डिबार किया जा सकता है, चाहे सामग्री का प्रयोग नकल के लिए किया गया हो या नहीं।

लखनऊ के 64 केंद्रों पर शामिल होंगे 28 हजार परीक्षार्थी

यूपी पीसीएस परीक्षा। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

राजधानी में रविवार को 64 केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा होगी। इसमें 28513 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 तक होगी। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था के मुताबिक जोन का प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त को बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से 64 दरोगा, 128 कांस्टेबल, 128 महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र का पर्यवेक्षण करेगें।

वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त तथा प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों पर का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन व बस स्टेशन पर थाना प्रभारियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया है। जेसीपी के मुताबिक सोशल मीडिया एवं अन्य सूत्रों के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जा रहा है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ गोपनीय सामग्री लाने व ले जाने के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है।

जिंदगी की परीक्षा में फेल: परीक्षा केंद्र के गेट पर छात्र की मौत, UPPSC का पेपर देकर निकला था,माता-पिता की इकलौती संतान था लॉरेंशस,

Sun, 22 Dec 2024 09:14 PM

 

पहली पाली की परीक्षा देने के बाद लॉरेंस ने दूसरी पाली की परीक्षा भी दी। वहीं, जैसे ही लॉरेंस शर्मा पेपर देने के बाद केंद्र से बाहर निकले, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने लॉरेंस को मृत घोषित कर दिया।
छात्र लॉरेंस – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

null

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर देने के बाद केंद्र से बाहर निकले बुलंदशहर के लॉरेंस शर्मा (21) अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस ने परीक्षार्थी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे।

माता-पिता की इकलौती संतान था लॉरेंशस
लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा किसान हैं। जबकि, माता रजनी गृहणी हैं। परिवार के इकलौते बेटे लॉरेंस आईएएस बनना चाहते थे। इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस शर्मा रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा देने अमरोहा आए थे। रजबपुर क्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में उनका पेपर था।

जयपुर हादसा: नेल पॉलिश और बिछिया से हुई कांस्टेबल अनीता की पहचान, अब कौन भरेगा परिवार का पेट

Sat, 21 Dec 2024 06:35 AM

अनीता जयपुर जिले के दूदू से ड्यूटी के लिए चैनपुरा जा रही थीं। स्लीपर बस में सफर के दौरान आग लग गई, जिससे वह बस से बाहर नहीं निकल पाईं। अनीता की पहचान उनके पैर में लगे नेल पॉलिश और बिछिया से हुई।
जयपुर बस हादसा – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

जयपुर में स्लीपर बस में आग लगने की दर्दनाक घटना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि इसे भूल पाना आसान नहीं होगा। हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें राजस्थान आरएसी की चतुर्थ बटालियन में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता मीणा (28) भी शामिल थीं। अनीता जयपुर जिले के दूदू से ड्यूटी के लिए चैनपुरा जा रही थीं। स्लीपर बस में सफर के दौरान आग लग गई, जिससे वह बस से बाहर नहीं निकल पाईं। अनीता की पहचान उनके पैर में लगे नेल पॉलिश और बिछिया से हुई। उनके निधन से पूरा परिवार और आरएसी बटालियन शोक में है।

अनीता की नौकरी से ही चलता था परिवार
अनीता 2016 बैच की कांस्टेबल थीं। उनके भाई बसराम ने बताया कि अनीता के 10 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। उनका परिवार खेती पर निर्भर था। अनीता की नौकरी से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होने लगी थी। इस हादसे ने न केवल परिवार की आर्थिक मदद करने वाली सदस्य को छीन लिया, बल्कि उनके बच्चों और पति के भविष्य को भी अंधकार में धकेल दिया। अनीता का शव एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

 

200 फीट ऊंची आग की लपटें, उड़ते पक्षी तक जल उठे
शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर में हुआ धमाका इतना भयावह था कि 200 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया। आसमान में उड़ते पक्षी तक झुलस गए। सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि एक बाइक सवार का हेलमेट चेहरे से चिपका ही रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी टैंकर में लगी आग एक किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। पास से गुजर रही कई दर्जन गाड़ियां लपटों की चपेट में आ गईं। इसके बाद अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे।

कुछ लोग बस में फंस कर जिंदा जल गए
बस में मौजूद रहे एक यात्री ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे अचानक बस रुकी, जिसके बाद धमाके की आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते आग बस के हर तरफ फैल गई। दरवाजे बंद थे। यात्रियों ने बस की खिड़की तोड़ी और बाहर कूदने लगे। कुछ लोग बस में फंसे गए और जिंदा जल गए। 100 से 200 मीटर के आसपास की चीजें जलकर राख हो गईं।

18 टन एलपीजी और माचिस का ट्रक
जिस टैंकर से हादसा हुआ उसमें 18 टन एलपीजी भरी हुई थी। माचिस भरा ट्रक भी आकर टकराया, जिससे आग और भड़की।  एक स्कूल वैन के ड्राइवर ने बताया कि आग तेजी से फैल गई। आसपास से गुजर रहे वाहन और लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला।

केमिकल लदे ट्रक और एलपीजी टैंकर में टक्कर के बाद फैली आग ने आसपास सबको अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक, ट्रॉली, कार, बस समेत 40 वाहन जलकर खाक हो गए। – अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, जयपुर

जयपुर टैंकर हादसे की आंखों देखी: ‘जलते हुए लोग मांग रहे थे मदद’, चश्मदीद ने बयां किया रूह कंपा देने वाला मंजर

Fri, 20 Dec 2024 04:43 PM

 

हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। जानें क्या बोले हादसे के वक्त मौजूद लोग…
जयपुर टैंकर ब्लास्ट – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

 

राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं।विज्ञापन

अब जानें चश्मदीदों की जुबानी
शत्रुघ्न शाह ने बताया, चारो तरफ सफेद धुंध छा गई थी और गैस की महक की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लग गई थी। तुरंत मन में पहला ख्याल आया कुछ हो सकता है। इसलिए अपना ऑटो छोड़कर भागा और देखते ही देखते आग की लपटों ने सब कुछ अपने वश में ले लिया। आग से बचने का पूरा प्रयास किया, उसके बावजूद भी अपने आप को नहीं बचा पाया। शत्रुघ्न शाह ने बताया, हमने दस-बीस लोगों को भागते हुए देखा, उसमें कुछ लोग जल रहे थे तो कुछ लोग नंगे दौड़ रहे थे। जब हादसा हुआ उस समय करीब में लगभग 15 गाड़ियां थीं और अन्य गाड़ियां दूसरी तरफ थी।

Jaipur Tanker Blast News: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत, कई लोग लापता

Fri, 20 Dec 2024 03:51 PM

राजधानी जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35 लोग झुलसे हैं और 14 लापता बताए जा रहे हैं।
जयपुर टैंकर ब्लास्ट – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं।

LPG टैंकर अजमेर की ओर से जयपुर आ रहा था। DPS स्कूल के पास टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी। नोजल से करीब 18 टन गैस फैलकर 200 मीटर के दायरे में गैस का चैंबर बन गया। कुछ ही सेकेंड में टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों में आग लग गई।

भीषण आग और तबाही
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। घटना स्थल पर खड़ी एक स्लीपर बस में 34 यात्री सवार थे। बस पूरी तरह जल गई, जिसमें 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, कई पक्षी आग की लपटों में जल गए। एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया, जिससे उसकी आंखें भी जल गईं। अस्पताल में एक ऐसी लाश पहुंची, जिसका केवल धड़ बचा था, सिर और पैर गायब थे।

इलाके में दहशत
धमाके के छह घंटे बाद तक इलाके में घुटन और आंखों में जलन महसूस हो रही थी। आसपास की कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। गेल इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूर कच्चे तेल की पाइपलाइन सुरक्षित है, लेकिन इलाके में भारी नुकसान हुआ है।

जांच और राहत कार्य जारी
फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। घायल यात्रियों को जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लापता लोगों की तलाश और मृतकों की पहचान का काम जारी है। यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की दर्दनाक तस्वीर पेश करता है। प्रशासन से लेकर आम नागरिक तक, सभी के लिए यह चेतावनी है कि सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए।

Bahraich News: तस्वीरें कंपा देंगी: तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, 30 किमी तक घसीटा… रास्ते भर बिखरे लाश के चीथड़े

Fri, 20 Dec 2024 10:42 AM

 

बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। 30 किमी तक लाश को घसीटा। रास्ते भर लाश के चीथड़े बिखर गए। देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। डीएम ने गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति की है।
Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
हादसे के बाद बिलखते पत्नी व बच्चे, परिजन – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

1 of 8

 

यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां तहसीलदार नानपारा की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना के बाद चालक ने रुकने की बजाय कार को और तेज भगा दिया। करीब 30 किमी तक शव को घसीटते ले गया। उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए।

घटना के बाद जिसने भी लाश देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए। भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लाश पहचानना मुश्किल हो रहा था। तहसीलदार की गाड़ी से नायब तहसीलदार भ्रमण पर निकले थे। डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलार के निलंबन की संस्तुति की है

Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
तहसीलदार की गाड़ी – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

2 of 8

 

हादसा रामगांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास बहराइच-नानपारा मार्ग पर हुआ। मूल रूप से पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) अपनी भांजी प्रियंका को छोड़ने उसके घर लखीमपुर खीरी के गोला गए थे। वहां से वह बाइक से वापस लौट रहे थे।

Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
गाड़ी के नीचे का हिस्सा, जहां लाश फंसी थी – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

3 of 8

 

रास्ते में चौपाल सागर के पास तहसीलदार के वाहन ने टक्कर मार मार दी। हादसे के बाद नरेंद्र वाहन में फंस गए। लेकिन, वाहन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज भगाने लगा। नरेंद्र वाहन में फंसे रहे। वाहन चालक वहां से नानपारा तक यानी लगभग 30 किमी तक घसीटता चला गया।

Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
पीड़ा बताता मृतक का पिता – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

4 of 8

 

इससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। दर्दनाक मौत हो गई। वाहन रुकने के बाद नानपारा तहसील परिसर में मृतक का क्षत विक्षत शव गिरा। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली नानपारा की पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
तहसील में मौजूद पुलिस – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

5 of 8

:

परिजनों में मचा कोहराम

वीभत्स हादसे की सूचना पर मृतक नरेंद्र के पिता राधेश्याम, पत्नी शोभरानी रोते बिलखते नानपारा तहसील पहुंची। इस दौरान परिजनों के करौंदा क्रंदन को देख मौजूद कर किसी की आंखें नाम हो गई। मृतक के पिता ने बताया राधेश्याम ने बताया कि बेटे के शव के चीथड़े उड़ गए है। पहचानना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इतने वीभत्स हादसे के आरोपियों पर शख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वही पत्नी शोभरानी ने बताया कि एक 12 साल का बेटा, एक आठ साल का बेटा और एक बेटी है। उनके सिर से पिता का साया उठ गया है।

Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
तहसील पहुंचे परिजन और पुलिस – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

6 of 8

 

नायब तहसीलदार के बैठे होने की चर्चा तेज

रामगांव थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास हुए इस हादसे के बाद से चर्चाएं तेज है। नायब तहसीलदार हादसे के वक्त वाहन में बैठे थे। बावजूद इसके उन्होंने भी हादसे के बाद चालक को वाहन रोकने के बारे में नहीं कहा।

थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि तहसीलदार के वाहन से हादसा हुआ है। उस समय मैं पेट्रोलिंग पर था। हादसे के वक्त तहसीलदार वाहन में बैठे थे कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tehsildar car crushed bike rider and dragged him for 30 km In Bahraich body parts scattered all over road
Accident Demo – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

7 of 8

 

होगी सख्त कार्रवाई

एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि हादसा वीभत्स था और शव को तहसीलदार के वाहन द्वारा लगभग 30 किमी तक घसीटा गया। मृतक के आने के समय और गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार के निकलने के समय का मिलान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

डीएम मोनिका रानी – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

8 of 8

 

मामले में डीएम मोनिका रानी ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय तहसीलदार नानपारा के सरकारी वाहन में नायब तहसीलदार बैठे थे। लेकिन उनको यह नहीं पता चला कि वाहन में कोई शव फंसा है। इसमें लापरवाही मिलने पर नायब तहसीलदार शैलेंद्र को निलंबित किया जा रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे।

High Court: पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म में फंसे एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक

Thu, 19 Dec 2024 10:35 PM

हाबाद हाईकोर्ट ने पीएचडी छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में कानपुर में तैनात एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान व न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।
High Court: Ban on arrest of ACP Mohsin Khan involved in raping PhD student
मोहसिन खान एसीपी। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएचडी छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में कानपुर में तैनात एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान व न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।

आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि एसीपी उससे तीन दिसंबर 2023 को पहली बार एक कार्यक्रम में मिले थे। इसके बाद जून 2024 में उससे संपर्क किया और आईआईटी कानपुर में पीएचडी में प्रवेश के लिए मदद मांगी। इस पर उनकी मदद की और योग्यता के आधार पर उन्हें प्रवेश मिल गया। बाद में दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हो गए। इसी दौरान एसीपी ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी का वादा कर संबंध बनाया।

एसीपी ने दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की। याची के अधिवक्ता इरफान उल्ला व विनीत विक्रम ने दलील दी कि एफआईआर में छात्रा की ओर से लगाए गए आरोप झूठे हैं। उसे यह जानकारी थी कि मोहसिन शादीशुदा हैं तब भी उसने मर्जी से संबंध बनाए। वह पढ़ी-लिखी हैं। उसका यह कहना कि झांसा देकर संबंध बनाया गया, समझ से परे है। न्यायालय ने पक्षों को सुनने के बाद एसीपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है

All India Personal Law Board In Up: यूपी ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने उठायी मांग, कहा- धार्मिक जुलूसों के दौरान मस्जिदों की सुरक्षा करे सरकार

Thu, 19 Dec 2024 08:13 PM

All India Personal Law Board:बोर्ड अध्यक्ष ने वक्फ संपत्तियों के संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि यह हमारी पीढ़ियों की अमानत है।
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक में उलमा  ने धार्मिक जुलूसों के दौरान मस्जिदों की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने और धार्मिक विवादों पर रोक लगाने के लिए पूजा स्थल अधिनियम का सख्ती से पालन करने की मांग की। बैठक में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, इस्राइल-फलस्तीन युद्ध और सीरिया में राजनीतिक बदलाव पर भी चर्चा हुई।

बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना साएम मेहंदी की अध्यक्षता में नक्खास स्थित शिया डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मस्जिदें सिर्फ इबादतगाह ही नहीं हैं, बल्कि हमारे धर्म और संस्कृति का प्रतीक भी हैं। इनका अनादर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। हाल के दिनों में मस्जिदों को निशाना बनाने के मामले देश की गंगा-जमुनी तहजीब के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि कानून का पालन कराते हुए मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकारों की जिम्मेदारी है। जुलूस निकालने की स्वतंत्रता सबको है, लेकिन किसी भी धार्मिक स्थल का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि एक दशक में असामाजिक तत्वों ने मस्जिदों की दीवारों पर पत्थरबाजी, अपमानजनक टिप्पणियां और मस्जिद के सामने भड़काऊ भाषण देने का चलन बढ़ा है। ऐसी हरकतें करने वाले संगठनों और कट्टरपंथियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

जेपीसी वक्फ से जुड़े लोगों से नहीं ले रहा राय

बोर्ड अध्यक्ष ने वक्फ संपत्तियों के संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि यह हमारी पीढ़ियों की अमानत है। इसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जेपीसी उन संगठनों से राय ले रही है जिसका वक्फ से कोई मतलब नहीं है।

सीरिया के हालात पर चिंता
बोर्ड ने इस्राइल और फलस्तीन युद्ध और सीरिया में हुए राजनीतिक बदलाव पर चिंता जाहिर करते हुए गाजा में नरसंहार को तुरंत रोकने की मांग की। मौलाना यासूब ने कहा कि सीरिया में अल्पसंख्यकों, विशेषकर शिया समुदाय और उनके पवित्र स्थलों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वो सीरिया के पवित्र स्थल हजरत जैनब और हजरत सकीना के रौजों और वहां के शिया समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें। बैठक में मौलाना जहीर अब्बास, मौलाना डॉ. अनवर हुसैन रिजवी, मौलाना जाफर अब्बास, मौलाना एजाज अतहर, मौलाना सैयद इंतिजाम हैदर रिजवी, मौलाना मूसा रिजवी आदि शामिल हुए।

लविवि बना छावनी: बाबा साहेब पर अमित शाह के बयान को लेकर छात्र नेताओं में गुस्सा, तस्वीरें बयां कर रहीं आक्रोश

Thu, 19 Dec 2024 08:34 PM

लविवि छावनी में तब्दील रहा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर छात्र नेताओं में गुस्सा दिखा। आगे पढ़ें और तस्वीरें में देखें पुलिस और छात्रों के बीच खींचतान…
Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah
बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता। – फोटो  F – फोटो AMMP 24 News Live TV

1 of 5

राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र-नेताओं ने बृहस्पतिवार को गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। ये सभी समाजवादी छात्रसभा, एनएसयूआई और आइसा से जुड़े थे, जो संसद में डॉ. अंबेडकर पर की गृहमंत्री के बयान से आहत थे।

नाराज छात्रों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने और विरोध जताने की चेतावनी बुधवार रात को ही जारी कर दी थी। ऐसे में बृहस्पतिवार को पूरा विवि परिसर छावनी बना नजर आया और यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। इसके बावजूद भी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए पुतला फूंकने में कामयाब रहे।

Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah
बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता। – फोटो  F – फोटो AMMP 24 News Live TV

2 of 5

आइसा और समाजवादी छात्रसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेतु के पास गेट संख्या पुतला जलाया। सड़क जाम करने का प्रयास करने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम खरवार व अन्य छात्रों हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने गृहमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोती।

Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah
बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता। – फोटो  F – फोटो AMMP 24 News Live TV

3 of 5

यहां पुलिस ने कांग्रेस जुड़े कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी अगर गृहमंत्री ने सदन में बाबा साहब पर की टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी तो छात्र और अधिक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah
बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता। – फोटो  F – फोटो AMMP 24 News Live TV

4 of 5

प्रदर्शनकारियों में छात्रसभा से प्रिंस कुमार यादव, कांची सिंह, अंकुर यादव, विपुल यादव, दीपशिखा, अनुराग यादव, अंबुज यादव एनएसयूआई से सुधांशु राणा, क्रितेंद्र, रघुवंश, अली, आनंदी एवं आइसा से निखिल व अन्य छात्र शामिल रहे। समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय इकाई से जुड़े इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव अगुवाई में कई छात्रनेता हजरतगंज पहुंच गए।

Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah
बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता। – फोटो  F – फोटो AMMP 24 News Live TV

5 of 5

यहां उन्होंने गृहमंत्री का पुतला लेकर प्रदर्शन किया। पुतला फूंकने करने पर छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और गृहमंत्री का पोस्टर फांडकर अपनी नाराजगी जताई

यूपी: खुद पर चोरी के आरोप लगने से गुस्साए बिजली कर्मी, ऊर्जा मंत्री ने कहा था नाक के नीचे से होती है चोरी

Thu, 19 Dec 2024 10:00 PM

Electricity theft in UP: यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को सदन में कहा था कि यूपी में कर्मचारियों के नाक के नीचे से बिजली चोरी होती है। इस बात से नाराज बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया।
यूपी में बिजली व्यवस्था – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया। शाम को शहीदों के सपनों का भारत बनाओ – बिजली का निजीकरण हटाओ’ नारे के साथ सभाएं हुईं। लखनऊ में हुई सभा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर निशाना साधा। विधानसभा में उनके द्वारा कार्मिकों पर बिजली चोरी कराने संबंधी बयान देने की निंदा की गई। कार्मिकों ने कहा कि यदि ऊर्जा मंत्री खुद विफलता मान लिए हैं तो पद छोड़ें। निगमों के कार्मिकों पर आरोप लगाकर वह खुद को स्वच्छ साबित नहीं कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश एवं चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण को लेकर बृहस्पतिवार को पूरे देश में बिजली कर्मियों ने विरोध जताया। लखनऊ के फील्ड हास्टल में हुई बैठक में निगमों के निजीकरण के विरोध में आक्रोश जताया गया। चेतावनी दी गई कि बिजली के निजीकरण की कोई भी एकतरफा कार्यवाही की गई तो उसी समय बिना और कोई नोटिस दिए देशभर के बिजली कर्मचारी आंदोलन शुरू करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन की होगी। इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के जरिए बिजली की आम आदमी की जीवन में उपयोगिता प्रस्तुत की गई। काकोरी क्रांति के शहीदों को श्रद्धाांजलि दी गई। मौके पर राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय,सुहैल आबिद, पीकेदीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

ये कहा था ऊर्जा मंत्री ने
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग में कमियां हैं। धरातल पर स्थिति अच्छी नहीं है। तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली कर्मचारियों के नाक के नीचे और उनकी जानकारी में चोरियां हो रही हैं। प्रदेश को अगर 24 घंटे बिजली देनी है, विकास के पथ पर चलना है तो व्यवस्था का निजीकरण जरूरी है। नोएडा और आगरा में इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

आज बनेगी आंदोलन की नई रणनीति

पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन से जुड़े अभियंताओं व अन्य कार्मिकों की शुक्रवार को बैठक होगी। इसमें निजीकरण के मुद्दे पर अगली रणनीति तैयार की जाएगी। एसोसिएशन की फील्ड हॉस्टल में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में अब तक चली गतिविधियों की समीक्षा की गई। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के विधानसभा में दिए गए बयान पर चिंता व्यक्त की गई। दलित और पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को लक्ष्य बनाकर खराब स्थिति वाले क्षेत्र में तैनात किए जाने पर भी विरोध जताया गया। तय किया गया कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश के एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। इसमें आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार, आरपी केन, बिंदा प्रसाद, सुशील कुमार वर्मा, अजय कुमार, आदि मौजूद रहे।
निजीकरण के बहाने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का प्रयास

पूर्वांचल और दक्षिणांचल को सस्ती बिजली खरीद का है समझौता

प्रदेश में दो साल के लिए तय की गई पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए ) में पूर्वांचल और दक्षिणांचल की खरीद दर सबसे सस्ती रखी गई है। ऐसे में इन दोनों निगमों को तोड़कर प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत जिन पांच कंपनियों को टेंडर मिलेगा, उन्हें सर्वाधिक फायदा होगा। नए मसौदे में लिखा गया है कि पहले से तय पीपीए दो साल तक नई कंपनियों पर लागू होगा। नियामक आयोग की ओर से वर्ष 2024 -25 के लिए सभी विद्युत वितरण निगमों के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) तय किया गया है।  इसी दर पर निगम बिजली खरीद करेंगे।

बल्क सप्लाई टैरिफ (बीएसटी) की दरों में पूर्वांचल को 5.21 रुपया प्रति यूनिट की दर से 17652 करोड़ की बिजली खरीदेगा। इसी तरह दक्षिणांचल 5.45 रुपया प्रति यूनिट की दर से 15910 करोड, पश्चिमांचल 5.65 प्रति यूनिट की दर से 24357 करोड की, मध्यांचल 5.40 रुपये प्रति यूनिट की दर से 16435 करोड की बिजली खरीदेगा। कानपुर की केस्को 6.51 रुपये प्रति यूनिट की दर से 2959 करोड की बिजली खरीदेगा। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का आरोप है कि कॉरपोरेशन प्रबंधन और एंपावर्ड कमेटी ने पीपीपी मॉडल के प्रस्ताव में निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है। मसौदे में साफ लिखा है कि पीपीपी मॉडल के तहत बनने वाली पांच बिजली कंपनियों के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए ) का अलॉटमेंट दो साल के लिए जस का तस रहेगा। ऐसे में ये पीपीपी मॉडल की पांचों कंपनियां जहां 9061 करोड़ का अनुदान पाएंगी वहीं खरीद दर भी उनकी सस्ती रहेगी। उन्होंने मांग की कि पीपीपी मॉडल का प्रस्ताव निरस्त किया जाए।

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  22 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

22 Dec-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

02:57 PM, 22-Dec-2024

UP: ‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने दिया एकजुट रहने का मंत्र; बड़े आंदोलन की चेतावनी दी

Rakesh Tikait gave the mantra to farmers to remain united to fight for their rights

किसान महापंचायत में आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि संगठित रहो, सरकार हमें लूट लेगी। जल्द दिल्ली से एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है।

02:53 PM, 22-Dec-2024

कानपुर में डिप्टी सीएम: व्यापार मंडल समिति की बैठक को किया संबोधित, वीरबाल दिवस पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ

Deputy CM Addressed the meeting of the Chamber of Commerce Committee will inaugurate Veerbal Diwas fortnight

Kanpur News: डिप्टी सीएम ने वीरबाल दिवस पखवाड़े में शिरकत करने कानपुर पहुंचे हैं। इससे पहने उन्होंने होटल मंदाकिनी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति की बैठक को संबोधित किया।

02:52 PM, 22-Dec-2024

  डिप्टी सीएम ने व्यापार मंडल समिति की बैठक को किया संबोधित, वीरबाल दिवस पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ

डिप्टी सीएम ने व्यापार मंडल समिति की बैठक को किया संबोधित, वीरबाल दिवस पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ

02:50 PM, 22-Dec-2024

UP News: सोशल मीडिया पर छाया यूपी सीएम ऑफिस का ‘एक्स’ हैंडल, 60 लाख फॉलोअर हुए

Six million followers on UP CM Office x handle.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके सीएम ऑफिस अकाउंट पर 60 लाख फॉलोअर हो गए हैं।

02:49 PM, 22-Dec-2024

Varanasi News : BHU के डिप्टी चीफ प्राॅक्टर पर गंभीर आरोप, मुकदमे से नाम हटाने का छात्र पर बना रहे दबाव

Serious allegations against BHU deputy chief proctor pressuring student remove name from case

Varanasi News : बीएचयू के पीड़ित छात्र ने यह आरोप लगाया है। बताया कि तीन छात्रों ने उसके साथ मारपीट की तो उसने मुकदमा दर्ज करवा दिया। अब डिप्टी चीफ प्राॅक्टर छात्र को धमका रहे हैं।

02:42 PM, 22-Dec-2024

Mahakumbh : महिला संतों की नाराजगी के बाद परी अखाड़े को भूमि आवंटन पर सहमति, 8-9 सेक्टर में मिलेगी जमीन

After the resentment of women saints, consent was given on allotment of land to Pari Akhara

शोर शराबे के बाद परी अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर जागृत चेतना गिरि और गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठ की पीठाधीश्वर शंकराचार्य सरस्वती महाराज संग मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की वार्ता हुई, जिसमें सेक्टर 8-9 में जमीन आवंटित करने पर सहमति बनी।

 

02:27 PM, 22-Dec-2024

Lucknow News: डाला की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर लगाया जाम; पुलिस ने समाझाकर किया शांत

young man died after being hit by dala in Lucknow

डाला की टक्कर से युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समाझाकर शांत किया।

02:24 PM, 22-Dec-2024

Mahakumbh : 1797 के हरिद्वार कुंभ में राजसी स्नान के लिए नागाओं-बैरागी संतों के बीच हुआ था भीषण युद्ध

In the Haridwar Kumbh of 1797, there was a fierce battle between Nagas and Bairagi saints for the royal bath.

महाकुंभ की संस्कृति, बसावट, स्नान पर्व और भीड़ को लेकर गजेटियर में भी वर्णन मिलता है। अंग्रेज सैन्य अफसर कैप्टन टाॅम हार्डविक ने अपने एक लेख में हरिद्वार के 1797 के कुंभ की घटना पर विस्तार से रोशनी डाली है। कैप्टन हार्डविक ने लिखा है कि उस कुंभ में हरिद्वार में हर की पैड़ी पर देश भर से साधु-संन्यासी पहुंचे।

02:20 PM, 22-Dec-2024

महाकुंभ : यातायात के लिए 20 पांटून पुल उपलब्ध, पीडब्ल्यूडी का दावा- 25 दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे सभी पुल

Mahakumbh: 20 pontoon bridges available for traffic, PWD claims - all bridges will be ready by December 25

चीफ इंजीनियर एके द्विवेदी का कहना है कि 25 दिसंबर तक सभी पुल तैयार हो जाएंगे। इनके अप्रोच मार्ग का कार्य 27 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा चकर्ड प्लेट बिछाने का काम भी 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने शासन से पीडब्ल्यूडी की शिकायत की थी।

02:17 PM, 22-Dec-2024

Mahakumbh : एक संस्था पर सुविधाओं के लिए दो दावेदार, हिरासत में घंटों पूछताछ

दिल्ली में भजनपुरी स्थित संस्था रामायण एवं भागवत प्रचार निकुंज के नाम पर पंजीकृत है। इससे पहले भी संस्था की ओर से महाकुंभ में शिविर लगते रहे हैं, लेकिन इस बार जनसुनवाई के दाैरान शिविर में सुविधाओं के लिए दो-दो दावेदार सामने आने से विवाद खड़ा हो गया।

02:16 PM, 22-Dec-2024

UP : निजीकरण को लेकर लखनऊ पहुंचे बिजलीकर्मी, एमडी ने दी चेतावनी; मजदूर संगठन बोले- यह तानाशाही नहीं चलेगी

Threat action against engineers went to Lucknow Bijli Panchayat video of MD goes viral

Varanasi News : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ऑनलाइन मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डिस्कॉम के एमडी अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं। इसके साथ ही लखनऊ में आयोजित बिजली पंचायत में शामिल होने गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

02:13 PM, 22-Dec-2024

अयोध्या : रामलला की ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ पर तीन दिवसीय आयोजन, पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार, ये है पूरी डिटेल

Pran Pratishtha will be celebrated for three days in Ayodhya.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार हो गई है। इसकी जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।

02:12 PM, 22-Dec-2024

बज्म ए विरासत : शुभा केे कंठ में उतरीं महादेवी-निराला की कविताएं, गीतों-गजलों से पिरोई सुरों की माला

Bazm-e-Virasat: Mahadevi-Nirala's poems came into Shubha's voice, a garland of tunes threaded through songs an

गीतों-गजलों को सुरों की माला में पिरोने वाली शुभा ने सुर, लय-ताल की त्रिवेणी बहाई तो लोग संगीत की पावन धारा में डुबकी लगाकर अघाते रहे। ठुमरी दादरा और ख्याल गायन की मल्लिका मानी जाने वाली पद्मश्री शुभा मुद्गल अपने ही शहर में बज्म-ए-विरासत में मेहमान के रूप में आईं थीं।

02:12 PM, 22-Dec-2024

Aligarh: किशोरी से दुष्कर्म में युवक दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Youth found guilty of raping a teenager

सात वर्ष की किशोरी घर में ही अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी 21 वर्षीय आरोपी उनके घर आया और बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने बुलाकर घर के पीछे नदी पर झाड़ियों में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

02:09 PM, 22-Dec-2024

Kanpur Dehat Accident: डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत…पुलिस बोली- जांच कर होगी कार्रवाई

Kanpur Dehat Accident DCM hit the bike two friends died Police said action will be taken after investigation

Kanpur Dehat News: इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

02:04 PM, 22-Dec-2024

UP News: सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- भाजपा एक हिंदू आतंकवादी संगठन; ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

SP MLA called BJP Hindu terrorist organization In Barabanki

बाराबंकी में सपा विधायक का विवादित बयान सामने आया है। कहा कि भाजपा एक हिंदू आतंकवादी संगठन है। ये लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं।

02:03 PM, 22-Dec-2024

सुल्तानपुर में बगैर परीक्षार्थियों के रवाना की गई 15 बसें, निजी वाहनों से परीक्षा केंद्र पहुंचे परीक्षार्थी

सुल्तानपुर में बगैर परीक्षार्थियों के रवाना की गई 15 बसें, निजी वाहनों से परीक्षा केंद्र पहुंचे परीक्षार्थी

02:03 PM, 22-Dec-2024

Mahakumbh : महाकुंभ में पहली बार डोम सिटी, हिल स्टेशन जैसा होगा एहसास

For the first time in Mahakumbh, it will feel like Dome City, Hill Station.

कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में किसी स्थान पर रुकने वाले पर्यटकों या श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन जैसा एहसास होगा। डोम सिटी 51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। यह 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है, जिसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं।

02:03 PM, 22-Dec-2024

सुल्तानपुर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू… गिरजाघरों में हो रही सजावट

सुल्तानपुर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू… गिरजाघरों में हो रही सजावट

01:55 PM, 22-Dec-2024

अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर होंगे विविध आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर होंगे विविध आयोजन

01:53 PM, 22-Dec-2024

Kanpur: सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव, शराब का था लती…खुले में पड़े रहने से ठंड लगने की आशंका, जांच शुरू

Kanpur News: जाजमऊ थाना क्षेत्र में सड़क पर युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका है कि नशे में बाहर पड़े रहने से ठंड लगने से उसकी मौत हुई होगी।

01:51 PM, 22-Dec-2024

UP: फेसबुक पर लड़की से हुए प्यार में आड़े आया दोस्त… मार डाला; 22 दिन बाद सामने आया चौंकाने वाला सच

लखीमपुर खीरी में युवक ने फेसबुक पर लड़की से हुए प्यार को लेकर दोस्त की हत्या कर दी। 22 दिन बाद मामले में चौंकने वाला खुलासा हुआ।

01:51 PM, 22-Dec-2024

UP: एटा के थाने में सुलझा दो कुत्तों का मालिकाना विवाद… डीएनए जांच तक की उठी थी मांग; जानें पूरा मामला

Dispute over ownership of two dogs settled in Etah police station

एटा जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र में दो कुत्तों के मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया। मामला आपस में नहीं सुलझा तो दोनों मामलों के चारों पक्ष कोतवाली पहुंच गए।

01:50 PM, 22-Dec-2024

रायबरेली में सिंचाई विभाग की लापरवाही से कटी माइनर, सैकड़ों बीघा फसल डूबी

रायबरेली में सिंचाई विभाग की लापरवाही से कटी माइनर, सैकड़ों बीघा फसल डूबी

01:50 PM, 22-Dec-2024

रायबरेली में चौड़ीकरण में रोड़ा बन रहे बिजली के पोल, जाम से नहीं मिली राहत

 

01:50 PM, 22-Dec-2024

UP: कुमार विश्वास की ये कविता सुनकर कहेंगे… मेरठ महोत्सव में क्यों की 44 मुल्कों की बात, हो जाएंगे हैरान

UP: After listening to this poem of Kumar Vishwas, you will say... Why did he talk about 44 countries

मेरठ महोत्सव का आगाज शनिवार से हो गया। कुमार विश्वास समेत अन्य कवियों ने समां बांध दिया। रविवार को हेमा मालिनी का कार्यक्रम है।

01:48 PM, 22-Dec-2024

UP: सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; आरोपी के घर पहुंचकर परिवार ने की तोड़फोड़

झांसी में सड़क के किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही आरोपी के घर पहुंचकर परिवार ने तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पुलिस बल तैनात है।

01:42 PM, 22-Dec-2024

शामली में बड़ा हादसा: मिनी ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, कार की हालत देख कांप उठेगी रूह

Big accident in Shamli: Mini truck collides with car, two friends died, this is the condition of the third...

मृतक आकाश और केशव पंजाब नेशनल बैंक में काम करते थे। हादसे में उनके तीसरे दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है।

01:41 PM, 22-Dec-2024

शामली में बड़ा हादसा: मिनी ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

शामली में बड़ा हादसा: मिनी ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

01:28 PM, 22-Dec-2024

क्रिप्टोकरेंसी पर फिदा लखनऊ वाले: रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मेट्रो शहरों से निकल बी-टाउन भी बढ़ा क्रेज

क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच की वार्षिक निवेशक रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। क्रिप्टो निवेश में दिल्ली देशभर में शीर्ष पर है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी इसमें निवेश कर रही हैं।

01:23 PM, 22-Dec-2024

UP News: स्कूल से पैदल घर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, कार सवार आरोपी ने पीछा करके तीन बार रोका

girl student returning home from school on foot was molested by car-borne accused In Lucknow

राजधानी में स्कूल से पैदल घर लौट रही छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ की गई। कार सवार आरोपी ने पीछा करके तीन बार रोका।

01:22 PM, 22-Dec-2024

Raja Mahendra Pratap Singh University: परीक्षा कार्यक्रम घोषित, यहां देखिए पूरी स्कीम

Raja Mahendra Pratap Singh University exam schedule announced

स्नातक प्रथम, तृतीय, पंचम, बीएड प्रथम, तृतीय, बीएएलएलबी प्रथम, तृतीय, एलएलएम प्रथम, तृतीय, परास्नातक प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, एमएड प्रथम व तृतीय की परीक्षाएं 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 11 फरवरी तक संपन्न होंगी।

01:21 PM, 22-Dec-2024

पत्नी ने पार कीं हदें: महंगे शौक पूरे करने के लिए होटल में ले जाकर पति के साथ किया घिनौना काम; हाथ भी तोड़ा

बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि परिजनों संग पत्नी ने बेरहमी से पीटा, पिटाई से उसका हाथ टूट गया।

01:20 PM, 22-Dec-2024

Lalitpur: प्राचीन रणछोर धाम मंदिर में चोरी, दान पात्र ले गए चोर; 24 घंटे सुरक्षा में पुलिस रहती है तैनात

ललितपुर थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम धौजरी स्थित प्राचीन रणछोर धाम मंदिर के गेट का अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात को ताला तोड़कर दान पात्र को चोरी कर ले गए।

01:20 PM, 22-Dec-2024

पत्नी को कुचलवा कर कराया कत्ल: फोन पर बात करने से नाराज था, हादसा दिखाने के लिए डंपर चालक को दो लाख की सुपारी

हरदोई में मोबाइल पर किसी से बात करने पर पति ने डंपर से कुचलवा कर पत्नी की हत्या करा दी। आरोपी पति ने हादसा दिखाने के लिए डंपर चालक को दो लाख की सुपारी दी थी। छह अक्तूबर को हादसे का रूप देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

01:20 PM, 22-Dec-2024

Meerut: कुमार विश्वास ने किया कविता पाठ

Meerut: कुमार विश्वास ने किया कविता पाठ

01:15 PM, 22-Dec-2024

मेरठ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से मां और चार माह के बेटे की मौत, चिल्लाता रहा पति, नहीं रुका ट्रक

UP: Tragic accident in Meerut... Mother and 4 months old son died due to truck collision

टक्कर लगते ही बाइक चला रहा भूपेंद्र दूर जाकर गिरा। पत्नी और बेटा ट्रक के पहियों के नीचे फंस गए। भूपेंद्र चिल्लाता रहा, लेकिन ट्रक चालक नहीं रुका।

01:14 PM, 22-Dec-2024

UP News: रोमा हेमवानी ने 57 साल की उम्र में जल ध्यान का बनाया विश्व रिकॉर्ड, योगासन बुक में दर्ज हुआ नाम

Roma Hemwani created world record of water meditation age of 57 her name was recorded in Yogasana Book

रोमा हेमवानी ने 57 साल की उम्र में जल ध्यान का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम योगासन बुक में दर्ज हुआ।

01:12 PM, 22-Dec-2024

UP: एक पैर में गोली लगने के बाद भी 50 हजार का इनामी पुलिस पर करता रहा फायरिंग, फिर ऐसे पकड़ में आया शातिर

Mathura Crime Criminal arrested in police encounter in Mant police station area

मुठभेड़ में शातिर बदमाश के एक पैर में गोली लगी। इसके बाद भी वह पुलिस पर फायरिंग करते हुआ भागने लगा। एसओजी ने दूसरे पैर में गोली मारी, जब जाकर वह गिरा और एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया।

01:04 PM, 22-Dec-2024

अलीगढ़ में सपाइयों के गृहमंत्री का पुतला फूंकने और हंगामे में डॉ आंबेडकर के पोस्टर फटने पर एडीएम सिटी बोले यह

अलीगढ़ में सपाइयों के गृहमंत्री का पुतला फूंकने और हंगामे में डॉ आंबेडकर के पोस्टर फटने पर एडीएम सिटी बोले यह

01:03 PM, 22-Dec-2024

Varanasi News : सेंट्रल बार एसोसिएशन में मतगणना जारी, वार्षिक चुनाव में हुआ था 72.14% मतदान; जानें अपडेट

Counting of votes Central Bar Association about 72 percentage voting annual elections

Varanasi News : सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना परिसर में शुरू है। सभी पदों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का भरोसा दिखा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक एक हजार मतों की गणना में अध्यक्ष पद के लिए सतीश तिवारी 128 मत और शशांक श्रीवास्तव 304 मतों से आगे चल रहे थे।

01:01 PM, 22-Dec-2024

Sambhal Update: चंदाैसी में दूसरे दिन भी बावड़ी की खोदाई जारी, प्राचीन इमारत और सुरंग मिली, अब चलेगा बुलडोजर

Sambhal: Excavation of Bawdi continues in Chandausi for second day, ancient building and tunnel found

चंदौसी के लक्ष्मण गंज में 150 साल पुरानी बावड़ी की दूसरे दिन भी खोदाई की गई। इसमें एक सुरंग मिली। जिसके बांकेबिहारी मंदिर से जुड़े होने की संभावना है। डीएम ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने के साथ आसपास का अतिक्रमण हटाया जाएगा।

01:00 PM, 22-Dec-2024

Kannauj: हरदोई पुलिस से गिहार बस्ती में मारपीट व फायरिंग, दबिश देने गई थी टीम…लोगों ने लुटेरे को छुड़ाया

There was a fight and firing with Hardoi police in Gihar Basti team had gone to raid people freed the robber

Kannauj News: माधौगंज पुलिस ने राजीव गिहार की तलाश में दबिश मारी थी। लूट के मामले में राजीव को पकड़ लिया, तभी परिजनों व बस्ती के लोगों ने मारपीट कर राजीव को हरदोई पुलिस से छुड़वा लिया। मौके पर फायरिंग की बात सही नहीं पाई गई है।

12:58 PM, 22-Dec-2024

UP: मुजफ्फरनगर की बेटी तान्या का परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड में चयन… सफलता पर कह दी दिल को छू लेने वाली बात

तान्या वर्मा मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से प्रशिक्षण के बाद परमाणु शक्ति के संयोजन में जुटी हैं। तान्या बताती हैं कि अनुसंधानपरक कार्य में परमाणु ऊर्जा को रेग्युलेट करने का जिम्मेदारी निभा रही हैं

 

 

21 Dec-2024

09:38 PM, 21-Dec-2024

AMU: गुलिस्तान-ए-सैयद में लगी पुष्प प्रदर्शनी, 155 सजावटी फूल किए गए प्रदर्शित

Flower exhibition held in AMU Gulistan-e-Syed

प्रतिभागियों में वाइस चांसलर लॉज, प्रो वाइस चांसलर लॉज, रजिस्ट्रार लॉज, गुलिस्तान-ए-सैयद, गेस्ट हाउस नंबर 1, 2 और 3, कैनेडी हॉल, जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसएस हॉल (दक्षिण), एसएस हॉल मस्जिद, वीजी नर्सरी, बोटैनिकल गार्डन, अल-बरकात पब्लिक स्कूल, विकार अस्पताल आदि शामिल हैं।

09:36 PM, 21-Dec-2024

Hapur News: ठगों ने खाते से निकाले 64 हजार रुपये

ठगों ने खाते से निकाले 64 हजार रुपये

09:36 PM, 21-Dec-2024

Hapur News: बंद मकान से लाखों की चोरी

बंद मकान से लाखों की चोरी

09:32 PM, 21-Dec-2024

रायबरेली: तेरहवीं से लौट रहे बाइक सवार को लोडर ने मारी टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत, चालक फरार

Rae Bareli: Bike rider returning from 13th class was hit by a loader, three including a couple died, driver ab

Road accident in Rae Bareli: रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से लौट रहे तीन लोगों की लोडर से टक्कर के बाद मौत हो गई।

09:30 PM, 21-Dec-2024

Maharajganj News: चंदू की गेंदबाजी से मऊ की टीम फाइनल में

स्थानीय महात्मा गांधी इंटरमीडिएट काॅलेज के खेल के मैदान में चल रही एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में अंबुजा इलेवन मऊ ने विशाल इलेवन हनुमानगंज कुशीनगर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

09:29 PM, 21-Dec-2024

राहुल गांधी हाजिर हों: एमपी एमएलए कोर्ट ने पेश होने का दिया आदेश, इस बयान से बढ़ी है मुश्किल

Bareilly MP MLA court ordered Rahul Gandhi to appear on January 7

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी हो गया है। एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ सुनवाई की और सात जनवरी 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है

10:29 PM, 21-Dec-2024

Bulandshahar News: शव हाइवे पर रख परिजनों ने लगाया जाम

The family members blocked the dead body by keeping it on the highway

पुलिस ने मृतक के पिता मुकेश की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

10:27 PM, 21-Dec-2024

Hapur News: भाजपा मंडल अध्यक्षों के लिए आज लखनऊ में होगी बैठक

भाजपा मंडल अध्यक्षों के लिए आज लखनऊ में होगी बैठक

10:26 PM, 21-Dec-2024

पीसीएस प्री परीक्षा कल: आजमगढ़ में होटल और लॉज में एलआईयू टीम की छापेमारी, 23 केंद्रों पर होगी परीक्षा

UPPSC Pre Exam 2024 LIU team raids hotels and lodges in Azamgarh

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिले में सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की रात में रोडवेज के आसपास स्थित होटलों व लॉज में एलआयू टीम ने छापेमारी कर छानबीन की।

09:42 PM, 21-Dec-2024

जांच में हुआ साजिश का खुलासा: मोबाइल पर किसी से बात करने पर पति ने डंपर से कुचलवा कर पत्नी की कराई थी हत्या

Husband got his wife killed by crushing her with a dumper because she was talking to someone on mobile

Hardoi News: पति ने ही पत्नी की हत्या करवाई थी। छह अक्तूबर को हादसे का रूप देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पति की साजिश का खुलासा हुआ।

09:05 PM, 21-Dec-2024

सोनभद्र बार के नए अध्यक्ष बने अरुण मिश्र: 249 मतों से ओमप्रकाश को हराया, कोषाध्यक्ष पद पर रही कांटे की टक्कर

Arun Kumar Mishra elected as new president of Sonbhadra Bar Association

सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आ चुका है। बार के नए अध्यक्ष बने अरुण मिश्र बने हैं। शनिवार की सुबह दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। शाम को परिणाम घोषित होने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विजेताओं ने खुशी मनाई।

News Flash 21 दिसंबर 2024

जम्मू-कश्मीर: डोडा के डेसा वन क्षेत्र में लगी आग
  • 9:03 PMमहाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा हुआ, अजित पवार के पास वित्त, CM फडणवीस के पास गृह विभाग
  • 8:35 PMगलत जानकारी से मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश हुई: अल्लू अर्जुन
  • 7:54 PMदिल्ली: मटिया महल सीट पर उम्मीदवार बदल सकती है AAP
  • 7:45 PMराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान किया
  • 7:08 PM’किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए…’, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी
  • 7:04 PMमेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है: कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी
  • 7:01 PMमोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, मौके पर पहुंची NDRF की टीम
  • 6:05 PMकिसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे सांसद चरणजीत चन्नी
  • 5:57 PMमहाराष्ट्र में गुंडाराज बढ़ता जा रहा है- कांग्रेस नेता नाना पटोले
  • 5:28 PMराहुल गांधी दिल्ली के कालकाजी पहुंचे, वहां मार्केट में लोगों से मिले
  • 5:04 PMजर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी
  • 4:42 PMडल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा
  • 3:53 PMकुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी
  • 3:51 PMLG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा
  • 2:41 PMरूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया
  • 2:23 PMप्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे
  • 2:19 PMमहाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार
  • 2:04 PMजयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • 1:44 PMदिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप
  • 1:12 PMमहाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश
  • 12:25 PMरूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान
  • 12:06 PMशराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी
  • 11:38 AMदिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन
  • 11:27 AMपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत
  • 11:02 AMUP: संभल में आज फिर सर्वे कर रही ASI की टीम, पहुंची कल्कि मंदिर
  • 10:48 AMत्रिपुरा: गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के बैठक की करेंगे अध्यक्षता
  • 10:03 AMसंभल में आज भी मौजूद ASI की टीम, कुछ और तीर्थों का करेगी सर्वे
  • 9:30 AMपीएम मोदी कुवैत की 2 दिवसीय यात्रा के लिए हुए रवाना
  • 9:28 AMपंजाब: नगर निगम चुनाव 2024 के लिए अमृतसर में मतदान जारी
  • 9:15 AMदिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बस मार्शल, जनहित दल के नाम से बनाई पार्टी
  • 8:39 AMहैदराबाद: इनऑर्बिट मॉल के सामने 5 मंजिला इमारत में लगी आग, सॉफ्टवेयर कंपनी का है दफ्तर
  • 8:06 AMजयपुर अग्निकांड में अब तक 14 की मौत, 80 घायल, 30 की हालत गंभीर
  • 7:57 AMजीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में मीटिंग आज, हेल्थ इंश्योरेंस पर GST घटाने को लेकर हो सकता है फैसला
  • 7:35 AMमध्य प्रदेश के देवास में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
  • 7:10 AMमुंबई एयरपोर्ट से जब्त किया गया 11 करोड़ से ज्यादा का गांजा, एक गिरफ्तार
  • 6:23 AM’रेवंत रेड्डी, बीजेपी या अडानी… कोई केटीआर को चुप कराना चाहता है’, ईडी केस पर BRS का बयान
  • 6:03 AMजर्मनी: क्रिसमस मार्केट में कार के कुचलने से दो लोगों की मौत, संदिग्ध हमला मान रही पुलिस
  • 5:18 AMनेपाल में रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया
  • 4:19 AMजर्मनी: क्रिसमस मार्केट में कार ने लोगों को कुचला, एक शख्स की मौत
  • 3:48 AMमुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त किया, एक गिरफ्तार
  • 3:21 AMपंजाब में आज नगर निगम का चुनाव, सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
  • 3:17 AMसंयुक्त राष्ट्र ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया
  • 1:52 AMJ-K पुलिस ने दो ड्रग पेडलरों को अरेस्ट किया, 265 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ, एक पिस्टल बरामद
  • 1:46 AMअमृतसर नगर निगम की आज होगी बैठक
  • 1:23 AMकोलकाता हवाईअड्डा अपना शताब्दी समारोह आज से शुरू करेगा
  • 12:13 AMPM मोदी आज कुवैत के लिए होंगे रवाना, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
  • 12:11 AMबीमा पर चर्चा के लिए राजस्थान में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज से शुरू होगी
  • 12:11 AMगृह मंत्री अमित शाह आज अगरतला में एनईसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे

 

News Flash 20 दिसंबर 2024

लखनऊ के मलिहाबाद में सड़क हादसा, डंपर ने यात्रियों से भरी बस में मारी टक्कर, 15 यात्री घायल
  • 11:25 PMजयपुर अग्निकांड: मृतकों की संख्या अब 12 हुई
  • 10:15 PMUP बोर्ड ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, दो चरणों में होंगे प्रैक्टिकल
  • 9:28 PMमहिला आयोग का लोकसभा चेयरमैन को पत्र, राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन की मांग
  • 8:53 PMतेलंगाना: ED ने KTR के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
  • 8:28 PMसंसद में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी का केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया
  • 8:13 PMभाजपा सांसद पीपी चौधरी को वन नेशन-वन इलेक्शन की JPC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
  • 7:31 PMकटेहरी, कुंदरकी के बाद हर जीत संभव है: अयोध्या में भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले सीएम योगी
  • 7:03 PMहमें सभी अतियों को छोड़कर धर्म के मध्यम मार्ग को अपनाना होगा: मोहन भागवत का नया बयान
  • 6:26 PMजयपुर हादसा: 11 मृतकों में से अब तक 6 की शिनाख्त
  • 5:35 PMAAP नेताओं की बौखलाहट से पता चल रहा है कि दिल्ली में वे चुनाव हार रहे हैं: BJP
  • 4:42 PMबांग्लादेश में हिंदुओं-ईसाइयों पर 2200 हमले हुए: विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने दी जानकारी
  • 4:02 PMजयपुर अग्निकांड: जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
  • 3:37 PMबीजेपी दफ्तर के बाहर मिले लावारिस बैग की हुई जांच, कुछ संदिग्ध नहीं मिला
  • 3:21 PMसंभल: ASI ने कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग की
  • 2:57 PMदिल्ली विधानसभा चुनाव बिना चेहरे के लड़ेगी भाजपा: सूत्र
  • 2:38 PMसंभल: जामा मस्जिद के सामने पहुंचने वाला युवक निकला मंदबुद्धि, पुलिस कर रही पूछताछ
  • 1:52 PMजयपुर: LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, मरने वालों की संख्या 9 हुई
  • 1:40 PMडल्लेवाल की सेहत रिपोर्ट में चिंता की बात नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली पंजाब सरकार
  • 1:36 PMमेरठ में कथा के दौरान भगदड़, कई महिलाएं घायल
  • 1:24 PMओम प्रकाश चौटाला के निधन पर पुत्र अजय चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला मेदांता पहुंचे
  • 1:03 PMबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा PM मोदी से संसद भवन में उनके कक्ष में मुलाकात कर रहे हैं
  • 12:56 PMसंभल: सपा सांसद बर्क के घर के आगे की सीढ़ियां तोड़ी गईं
  • 12:42 PMजेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
  • 12:18 PMCM देवेंद्र फडणवीस का दावा, भारत जोड़ो यात्रा में नक्सली संगठन शामिल
  • 11:43 AMबद्रीनाथ नेशनल हाईवे नंदप्रयाग-चमोली के बीच 21 दिनों के लिए बंद
  • 11:19 AMमहाकुंभ 2025: स्पाइसजेट ने प्रयागराज के लिए स्पेशल डेली फ्लाइट की घोषणा की
  • 11:03 AMलोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • 10:47 AMजयपुर अग्निकांड: मृतकों की संख्या हुई 7, कई घायलों की हालत गंभीर
  • 10:15 AMबिहार: CM नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, आज उनके सभी कार्यक्रम रद्द
  • 10:09 AMदेश देख रहा है, राहुल जी पर केस लगाते हैं, बीजेपी झूठ बोलती है: प्रियंका गांधी
  • 9:52 AMदेश में हमारी ही बातें सही, बाकी सब गलत यह नहीं चलेगा: मोहन भागवत
  • 9:33 AMजयपुर अग्निकांड पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- 35 घायलों में से 50 प्रतिशत आधे जल चुके, इलाज जारी
  • 9:17 AMजयपुर: LPG-CNG ट्रक में टक्कर, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे
  • 8:50 AMजयपुर: LPG-CNG ट्रक में टक्कर में 5 जिंदा जले, CM भजनलाल घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे
  • 8:18 AMपंजाब: तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार के खिलाफ जांच के लिए पैनल गठित
  • 7:34 AMदिल्ली: DPS द्वारका में सुबह-सुबह बम की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
  • 7:15 AMदिल्ली में सुबह छह बजे औसत AQI 430 दर्ज किया गया
  • 6:01 AMभारत के साथ कम टैरिफ, निष्पक्ष और समान व्यापार हो, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की अपील
  • 5:52 AMडोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित स्पेंडिंग बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से रिजेक्ट, आज रात तक की फंडिंग बची
  • 4:49 AMयूक्रेन को 2025 में 30 अरब यूरो का फाइनेंशियल सपोर्ट देगा यूरोपीय यूनियन
  • 4:44 AMदेशभर के कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर आज अमित शाह के बयान और राहुल गांधी पर FIR के खिलाफ प्रदर्शन
  • 3:50 AMलॉ एंड ऑर्डर की वजह से सीटी रवि का लोकेशन नहीं बता सकते- बेलगावी कमिश्नर इडा मार्टिन
  • 3:16 AMकर्नाटक: जेल शिफ्टिंग के दौरान बीजेपी एमएलसी सीटी रवि ने हत्या की साजिश का आरोप लगाया
  • 2:48 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस के पांच आरोपियों की आज खत्म होगी पुलिस कस्टडी
  • 2:24 AMबीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ सत्येंद्र जैन की मानहानि याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई
  • 1:41 AMउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे अयोध्या
  • 12:42 AMकर्नाटक: बीजेपी एमएलसी सीटी रवि को बेलगावी के कणपुरा पुलिस स्टेशन से शिफ्ट किया गया
  • 12:11 AMशराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई
  • 12:11 AMजयपुर में जीएसटी काउंसिल की आज मीटिंग
  • 12:11 AMआज संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन

19 Dec-2024

11:00 PM, 19-Dec-2024

बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे, फरीदाबाद में नोट गिनने के दौरान एक शख्स ने किया हाथ साफ, CCTV देख उड़े होश

बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे, फरीदाबाद में नोट गिनने के दौरान एक शख्स ने किया हाथ साफ, CCTV देख उड़े हौश

11:00 PM, 19-Dec-2024

Rampur Bushahar News: वाद-विवाद में जनजातीय छात्रावास ने पाया प्रथम स्थान

Inter hostel competition organized in Rampur College

गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में वीरवार को अंतर छात्रावास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

10:58 PM, 19-Dec-2024

Etah News: तालाब की 140 बीघा जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

Illegal encroachment removed from 140 bigha land of the pond

10:58 PM, 19-Dec-2024

Varanasi : युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर रोष मार्च, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाई कैंडिल, जांच की मांग

Anger march over the death of a youth Congress worker

कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर वाराणसी में कैंडल मार्च निकाला गया इसके साथ ही सीबीआई जांच की मांग भी की गई। बताते चलें कि गोरखपुर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर वाराणसी में गहरा आक्रोश है

10:52 PM, 19-Dec-2024

Politics: ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आतंकी फंड के इस्तेमाल की हो रही जांच’; फडणवीस ने विपक्ष पर लगाया आरोप

Devendra Fadnavis says ATS probing terror funds use in polls, claims 'foreign interference' evidence

विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि वह विपक्ष की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि देश में अशांति पैदा करने के लिए वे किसको अपना कंधा दे रहे हैं।

10:50 PM, 19-Dec-2024

Bhiwani News: भिवानी से मुंबई सेंट्रल रेल सेवा के संचालन ट्रिप में हुआ विस्तार

भिवानी के रेल यात्रियों का सफर आसान करने के लिए रेलवे की तरफ से इसी माह 4 दिसंबर को भिवानी-मुंबई सेंट्रल नई ट्रेन का संचालन शुरू किया था।

10:49 PM, 19-Dec-2024

UP: अविनाश पांडेय बोले- शाह की टिप्पणी ने उजागर हुई भाजपा की मानसिकता

Avinash Pandey said Shah's comment exposed BJP's mentality

Chitrakoot News: कांग्रेस सेवा दल के प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।

10:48 PM, 19-Dec-2024

Bhiwani News: अजीत बॉक्सिंग क्लब बना 8वीं बार बना हरियाणा चैंपियन

Ajit Boxing Club became Haryana champion for the 8th time

हिसार के गिरी सेंटर में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित हरियाणा पुरुष सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण व तीन कांस्य पदक जीत कर लगातार आठवीं बार हरियाणा चैंपियन बना।

10:48 PM, 19-Dec-2024

Ambedkar Nagar News: छह ट्रेनें निरस्त, 10 के रूट बदले, बढ़ी मुश्किल

Six trains cancelled, 10 routes changed, difficulties increased

Six trains cancelled, 10 routes changed, difficulties increased

10:48 PM, 19-Dec-2024

अविनाश पांडेय बोले- संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी

अविनाश पांडेय बोले- संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी

10:48 PM, 19-Dec-2024

Meerut: नर्स को गजक खिलाकर किया बेहोश, तीन युवकों ने किया गैंगरेप, जानें युवती ने दो बार क्यों दी तहरीर…

Meerut: The nurse was made unconscious after feeding her Gajak, three youths gang-raped her

युवती एक आरोपी की परिचित है। उसने पहले मारपीट करने की तहरीर दी थी। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बाद में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। युवती का मेडिकल कराया जाएगा।

10:48 PM, 19-Dec-2024

FIR On Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज किया मामला, इन धाराओं में केस हुआ दाखिल

Delhi Police registers FIR against Congress leader Rahul Gandhi

बता दें कि बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

10:47 PM, 19-Dec-2024

Bhiwani News: शीतलहर पड़ रही स्वास्थ्य पर भारी, ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे निमोनिया ग्रस्त 70 बच्चे

Cold wave is taking a toll on health, 70 children suffering from pneumonia are reaching OPD every day

शीत लहर से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम में अचानक आए बदलाव से जिला नागरिक अस्पताल की बाल रोग ओपीडी 400 तक पहुंच गई है।

10:47 PM, 19-Dec-2024

Mangalayatan University: अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व एबीएपी अधिवेशन शुरू, 26 वैज्ञानिक हुए सम्मानित

सम्मेलन में वैज्ञानिक डॉ आरएस प्रकाशम, डॉ रामबाबू डंडेला, डॉ नन्डेला रामा राव को वरिष्ठ वैचानिक सम्मान, डॉ टिकम चंद डकल, डॉ विशाल त्रिवेदी, डॉ केवीजी चन्द्रशेखर को प्रतिभावान युवा वैज्ञानिक सम्मान दिया।

10:47 PM, 19-Dec-2024

Bhiwani News: 27वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम रवाना

Haryana team leaves for 27th Sub Junior National Sepak Takraw Competition

22 से 26 दिसंबर तक केरल के कासरगोड जिले में आयोजित होने वाली 27वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए भिवानी रेलवे स्टेशन से हरियाणा टीम को रवाना किया गया।

10:46 PM, 19-Dec-2024

Ambedkar Nagar News: कटेहरी में 63 करोड़ से बनेगा बाईपास, 22 करोड़ मिले

Bypass will be constructed in Katehari with 63 crores, 22 crores received

10:46 PM, 19-Dec-2024

Etah News: अकरम खान लखनऊ में किए गए सम्मानित

Akram Khan honored in Lucknow

Akram Khan honored in Lucknow

10:46 PM, 19-Dec-2024

UP: यूट्यबूर की निकली दादागीरी, मारपीट मामले में राजवीर सिसोदिया नोएडा से गिरफ्तार; कई शहरों में थी तलाश

Accused YouTuber Rajveer Sisodia arrested

मारपीट मामले में आरोपी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पर्थला के पास कार सवार से मारपीट की थी।

10:46 PM, 19-Dec-2024

सोनीपत में बिजली कर्मियों पर हमला: जेई को भी नहीं बख्शा, बिजली चोरी पकड़ने गई थी टीम, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

Village people beat up electricity workers in Sonipat

हरियाणा के सोनीपत में बिजली कर्मियों पर गांव के लोगों हमला कर खूब पीटा। यहां तक कि जेई को भी नहीं बख्शा। दरअसल विभाग की टीम बिजली चोरी पकड़ने गांव गई थी।

10:45 PM, 19-Dec-2024

मंगलायतन यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व एबीएपी अधिवेशन आयोजन

मंगलायतन यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व एबीएपी अधिवेशन आयोजन

10:45 PM, 19-Dec-2024

Balrampur News: काली पट्टी बांधकर गन्ना समिति के कर्मियों ने जताया विरोध

काली पट्टी बांधकर गन्ना समिति के कर्मियों ने जताया विरोध

10:45 PM, 19-Dec-2024

Bhiwani News: किसानों को परंपरागत खेती की जगह बागवानी के लिए किया प्रेरित

Farmers were encouraged to do gardening instead of traditional farming

गिगनाउ के अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र व ग्राम पंचायत की ओर से गांव झांझड़ा हसनपुर में किसान जागरूकता शिविर लगाया गया।

10:45 PM, 19-Dec-2024

Etah News: 42 साल पुराना पुल गिरा, 6 गांवों के लोगों के सामने समस्या

42 year old bridge collapses, people of 6 villages face problems

42 year old bridge collapses, people of 6 villages face problems

10:44 PM, 19-Dec-2024

Supreme Court: लाभकारी कानून महिलाओं के कल्याण के लिए हैं न कि पति को दंडित करने के लिए, SC की अहम टिप्पणी

जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि महिलाओं को इस बात को लेकर सावधान रहने की जरूरत है कि उनके हाथ में कानून के सख्त प्रावधान उनके कल्याण के लिए लाभकारी कानून हैं न कि उनके पति को दंडित करने, धमकाने, उन पर हावी होने या उनसे जबरन वसूली करने का जरिया।

10:44 PM, 19-Dec-2024

Ambedkar Nagar News: गृहमंत्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस

Congressmen took out a procession against the Home Minister...

Congressmen took out a procession against the Home Minister…

10:43 PM, 19-Dec-2024

Parliament Row: संसद के गेट पर अब सांसद-राजनेता नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन; धक्का-मुक्की के बाद ओम बिरला का फैसला

Lok Sabha Speaker bars MPs and political parties from holding demonstrations at Parliament gates know updates

Parliament Row: संसद के गेट पर अब सांसद-राजनेता नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन; धक्का-मुक्की के बाद ओम बिरला का फैसला

10:43 PM, 19-Dec-2024

हर तरह की ऊर्जा का संरक्षण हम सब का कर्तव्य : डीईईओ

Conservation of all types of energy is our duty: DEEO

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करवाया गया।

10:42 PM, 19-Dec-2024

Balrampur News: कार्यशाला के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

कार्यशाला के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

10:42 PM, 19-Dec-2024

कोर्ट: बार चुनावों में इस बार महिला चेहरे भी आएंगे सामने

Court: This time women faces will also come forward in bar elections

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को होंगे। इस बार बार चुनावों में महिला चेहरे भी दिखाई देंगे।

10:42 PM, 19-Dec-2024

वाराणसी में होटल के तीसरे मंजिल से कूदी युवती, फोन पर दोस्त के बात करने पर विवाद, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया
वाराणसी में होटल के तीसरे मंजिल से कूदी युवती, फोन पर दोस्त के बात करने पर विवाद, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया

10:41 PM, 19-Dec-2024

MP: कोविड-19 के प्रतिबंध का उल्लंघन करने मामले में भाजपा विधायक को राहत, पुलिस ने प्रस्तुत किया था आरोप-पत्र

Relief to BJP MLA in case of violating Covid-19 restrictions

भाजपा विधायक बिसाहू लाल साहू की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि उनके खिलाफ अनूपपुर कोतवाली में साल 2020 में कोविड 19 के प्रतिबंध नियम का उल्लंघन करने के मामले में आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत अपराध दर्ज किया है।

10:41 PM, 19-Dec-2024

Sirohi News: रामरंग धाम डकैती मामले में 6 आरोपी दोषमुक्त, न्यायाधीश ने पुलिस अनुसंधान पर सवाल उठाए

Sirohi News: 6 accused acquitted in Ramrang Dham robbery case

सिरोही सेशन न्यायालय ने 2016 के रामरंग धाम आश्रम डकैती और हत्या मामले में 6 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार दिया। न्यायाधीश रूपा गुप्ता ने पुलिस निरीक्षक मीठूलाल की निम्न स्तर की जांच पर तल्ख टिप्पणी करते हुए डीजीपी को उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और विशेष प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।

10:40 PM, 19-Dec-2024

Bhiwani News: संकरा मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड न होने से हो रहे हादसे

Accidents are happening due to lack of speed breakers and sign boards on narrow turns

गांव देवराला, धारवानबास व खारियाबास की ओर से सुंगरपूर जाने वाली सड़क पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

 

AMMP 24 News Live TV

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx