🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 08–Jan–2025 – बुधवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan,Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv,Date 08 Jan Dec 2025
https://ammp24newslivetv.com/?p=9775
New Year 2025
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Delhi Assembly Election:दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, 5 फरवरी को वोटिंग; 8 को होगी मतगणना
यूपी सिपाही भर्ती पर बड़ा अपडेट: दौड़ परीक्षा में किया गया बदलाव; जनवरी नहीं… अब इस महीने में होगा फिजिकल
Wed, 08 Jan 2025 08:55 AM IST
सिपाही भर्ती की दौड़ की परीक्षा अब एक माह विलंब से होगी। अभी तक यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी। लेकिन, अब फरवरी-मार्च माह में होगी। पुलिस लाइंस में रोजाना पांच हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा व दस्तावेजों की जांच हो रही है।
यूपी में सिपाही सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) लगभग एक माह विलंब से होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराने की तैयारी की थी। अब इसे फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में कराया जाएगा। जल्द ही इस बाबत अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी।
दरअसल, भर्ती बोर्ड बीती 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच करा रहा है। इसमें लगभग 1.74 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। बोर्ड द्वारा सभी 75 जिलों की रिजर्व पुलिस लाइंस में रोजाना करीब पांच हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विज्ञापन
5 से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा
प्रयागराज में 28 से 30 जनवरी तक होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से अब 5 से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा।
400 मीटर ट्रैक की उपलब्धता का ब्योरा मांगा
शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए भर्ती बोर्ड ने एडीजी पीएसी से सभी वाहिनियों में 400 मीटर ट्रैक की उपलब्धता का ब्योरा मांगा है। उन्होंने पीएसी की वाहिनी का नाम, ट्रैक सही स्थिति में उपलब्ध है या नहीं और उसके प्रकार (सिंथेटिक अथवा कच्चा) के बारे में जानकारी देने को कहा है ताकि उसके मुताबिक परीक्षा का आयोजन कराया जा सके। उन्होंने एडीजी पीएसी से 10 जनवरी तक जानकारी देने को कहा है।
अब तक तीन अभ्यर्थी पकड़े गए
शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले तीन अभ्यर्थियों को अब तक पकड़ा गया है। नोएडा और गोरखपुर के बाद बीती 3 जनवरी को हापुड़ में महिला अभ्यर्थी शिखा चौधरी को स्वतंत्रता सेनानी का आश्रित होने का फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के दौरान पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाना कोतवाली हापुड़ में मुकदमा दर्ज कराया गया है
Bahraich News: सर्द हवा से कांपी तराई, दिनभर नहीं निकली धूप
Wed, 08 Jan 2025 12:18 AM
बहराइच। एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को तराई फिर से शीतलहर की चपेट में रही। सुबह जहां कोहरे ने दस्तक दी तो साथ में लगभग पांच किमी प्रति घंटे की बर्फीली हवाएं चलीं। आसमान बादलों से ढका रहा और दिनभर धूप नहीं निकली। अचानक पड़ी मौसम की तिहरी मार से तराई सिहर उठी और तापमान 10.4 डिग्री लुढ़क गया। ठंड से बचाव के लिए दिन भर लोग अलाव के आसपास बैठे नजर आए।
तराई में ठंड बढ़ती जा रही है। सोमवार को धूप निकलने से मिली फौरी राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर तराई भीषण ठंड की चपेट में रही। सुबह कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर पहुंच गई। इससे वाहनों की रफ्तार घटी रही और लोगों ने फॉग लाइट के सहारे सफर तय किया। दिन के समय ठंड से निजात पाने की उम्मीद लगाए तराईवासियों को तेज सर्द हवाओं व बादलों ने झकझोर दिया।
तेज बर्फीली हवाओं के चलते दिन भर लोग ठिठुरते रहे और पूरा दिन धूप नहीं निकली। हवाओं का असर जिले के तापमान पर भी पड़ा और अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री लुढ़क गया। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम 7.8 डिग्री रहा था।
आलू-टमाटर पर झुलसा तो सरसों पर माहू लगने का खतरा : जिले में बीते 10 दिनों से लगातार जारी भीषण ठंड का असर खेती किसानी पर मिला जुला है। ठंड बढ़ने से जहां से रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं को फायदा है तो वहीं आलू, टमाटर, सरसों को नुकसान होने की संभावना है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि गेहूं में प्रसार तेज होगा और विकास होगा। लगातार ठंड पड़ने से आलू व टमाटर में झुलसा रोग की आशंका है। बचाव के लिए किसान हल्की सिंचाई कर दें। वहीं सरसों के फूलों में माहू कीट लग सकता है। बचाव के लिए किसान डाई मेथोएट का छिड़काव कर दें।
बहराइच तापमान पर एक नजर
दिन
अधिकतम
न्यूनतम
मंगलवार
13.8
12
सोमवार
24.2
7.8
रविवार
16.2
9.4
शनिवार
13.2
9.2
शुक्रवार
13.2
7.8
बृहस्पतिवार
19.4
10.2
बुधवार
15.8
9.4
मंगलवार
18
07
सोमवार
16
10
Amroha News: अचानक ब्रेक से रुके ट्रक में घुसा कैंटर, एक की मौत
Wed, 08 Jan 2025 02:00 AM
डिडौली (अमरोहा)। हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक चालक के इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहा खल से भरा कैंटर उसमें घुस गया। हादसे में कैंटर मालिक नईम अहमद (36) की मौत हो गई, जबकि हेल्पर विपिन घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।कैंटर मालिक नईम अहमद डिडौली क्षेत्र के श्यामपुर गांव के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी रिहाना व छह बच्चे हैं। नईम के पिता मुंशाद अली भी वाहन चलाते हैं। तीन भाइयों में मझले नईम अहमद मालिक होने के साथ खुद कैंटर चलाते थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार को नईम अहमद कैंटर में खल भरकर हसनपुर जा रहे थे।
रात करीब 12 बजे कैंटर डिडौली क्षेत्र में हाईवे स्थित एक कॉलेज के सामने पहुंचा, तो एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस पर कार के पीछे चल रहे ट्रक के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिस पर ट्रक के पीछे चल रहा कैंटर उसमें घुस गया। हादसे में कैंटर मालिक नईम अहमद की मौत हो गई। जबकि, हेल्पर विपिन निवासी नवादा जोया घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
सोमवार रात करीब 12 आगे चल रहे ट्रक में कैंटर घुसने के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। इस दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Delhi Assembly Election:
दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, 5 फरवरी को वोटिंग; 8 को होगी मतगणना
Tue, 07 Jan 2025 04:07 PM
Delhi Assembly Election: दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने है। आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने अभी कुछ ही नामों की घोषणा की है।
दिल्ली में चुनावों की तारीखों का एलान मंगलवार को हो गया। 5 फरवरी को दिल्ली में वोट डाले जाएंगे साथ ही 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। तारीखों के एलान से पहले ही सभी प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार और जोर पकड़ेगा। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही राजधानी की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसी तरह भाजपा अब तक 29 और कांग्रेस 47 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। इस बार कई ऐसी सीटें है जिसमें मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
चलिए जानते है किस सीट पर किनके बीच मुकाबला है….
आप के प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा केजरीवाल
आप के लिए इस चुनाव में प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा खुद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ही हैं। 2013, 2015 और 2020 में आप की जीत के बाद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। इस चुनाव से पहले उन्हें शराब घोटाले में जेल जाना पड़ा। जेल से वापस आने के बाद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद आप ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री आतिशी भी इस चुनाव प्रचार में पार्टी के लिए बड़ा चेहरा बनेंगी। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे चेहरे भी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।
भाजपा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा
दिल्ली चुनाव में भाजपा के प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। पीएम मोदी दिल्ली में कई रैलियां करते भी नजर आएंगे। गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ स्थानीय नेताओँ में प्रवेश वर्मा, रमेश बिधुड़ी से लेकर बांसुरी स्वराज तक अपने-अपने इलाके में पार्टी की जीत के लिए जोर लगाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से मैदान में हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी सीट से उतारा है। बिधूड़ी हाल ही में आतिशी को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी करके चर्चा में आए हैं।
राहुल-प्रियंका पर होगा कांग्रेस का दारोमदार
कभी दिल्ली की सत्ता पर अकेले राज करने वाली कांग्रेस आज दिल्ली में अपनी जमीन तलाशने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। इस चुनाव में पार्टी के प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही होंगे। हालांकि, अब तक दोनों ही प्रचार से दूर रहे हैं। स्थानीय चेहरों में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, अलका लांबा, संदीप दीक्षित जैसे चेहरे अपने-अपने इलाके में पार्टी को जीत दिलाने के लिए जोर लगाएंगे।
विधानसभाआप उम्मीदवारभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारनरेलादिनेश भारद्वाज अरुणा कुमारीबुराड़ीसंजीव झा मंगेश त्यागीतिमारपुरसुरेंद्रपाल सिंह बिट्टू आदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटियाशिवांक सिंघलबादलीअजेश यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादवरिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्राबवानाजय भगवान मुंडकाजसबीर कराला किराड़ीअनिल झा सुल्तानपुर माजरामुकेश अहलावत जय किशननांगलोई जाटरघुवेंद्र शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरीमंगोलपुरीराकेश जाटव धर्मरक्षकराजकुमार चौहानहनुमान चौहानरोहिणीप्रदीप मित्तलविजेन्द्र गुप्ता शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैनशकूर बस्तीसत्येंद्र जैन सतीश लूथरात्रिनगरप्रीति तोमर सतेन्द्र शर्मावजीरपुरराजेश गुप्ता मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीअशोक गोयल सदर बजारसोम दत्त अनिल भारद्वाजचांदनी चौकपुनर्दीप सिंह साहनी मुदित अग्रवालमटिया महलशोएब इकबाल आसिम अहमद खानबल्लीमारानइमरान हुसैन हारून यूसुफकरोल बागविशेष रविदुष्यन्त कुमार गौतम पटेल नगरप्रवेश रतनराज कुमार आनंद मोती नगरशिव चरण गोयल राजेंद्र नामधारीमदिपुरराखी बिड़लान जेपी पंवारराजौरी गार्डनधनवंती चंदेलामनजिंदर सिंह सिरसाधर्मपाल चंदेलाहरि नगरराज कुमारी ढिल्लन तिलक नगरजरनैल सिंह पीएस बावाजनकपुरीप्रवीण कुमारआशीष सूद विकासपुरीमहेंद्र यादव उत्तम नगरपोश बालियान मुकेश शर्माद्वारकाविनय मिश्र आदर्श शास्त्रीमटियालासोमेश शौकीन रघुविंदर शौकीननजफगढ़तरुण यादव बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेन्द्र सहरावतपालमजोगिंदर सोलंकी दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह कादियान प्रदीप कुमार उपमन्युराजेंद्र नगरदुर्गेश पाठक विनीत यादवनई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश साहिब सिंह वर्मासंदीप दीक्षितजंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहाद सूरीकस्तूरबा नगररमेश पहलवान अभिषेक दत्तमालवीय नगरसोमनाथ भारतीयसतीश उपाध्यायजीतेन्द्र कुमार कोचरआरके पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्मा महरौलीमहेंद्र चौधरीगजेन्द्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंहछतरपुरब्रह्म सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवरदेवलीप्रेम कुमार चौहान राजेश चौहानअंबेडकर नगरअजय दत्तखुशीराम चुनारजय प्रकाशसंगम विहारदिनेश मोहनिया हर्ष चौधरीग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाज गरवित सिंघवीकालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबातुगलकाबादसही राम बदरपुरराम सिंहनारायण दत्त शर्मा ओखलाअमानउल्ला खान त्रिलोकपुरीअंजना पारसा अमरदीपकोंडलीकुलदीप कुमार अक्षय कुमारपटपड़गंजअवध ओझारवीन्द्र सिंह नेगीअनिल कुमारलक्ष्मी नगरबीबी त्यागी सुमित शर्माविश्वास नगरदीपक सिंगलाओम प्रकाश शर्मा कृष्णा नगरविकास बग्गाडॉ. अनिल गोयलगुरचरण सिंह राजूगांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवली शाहदराजितेंद्र सिंह शंटी सीमापुरीवीर सिंह धींगानकुमारी रिंकूराजेश लिलोठियारोहतास नगरसरिता सिंहजितेन्द्र महाजन सीलमपुरजुबैर चौधरी अब्दुल रहमानघोंडागौरव शर्माअजय महावर बाबरपुरगोपाल राय हाजी मोहम्मद इशराक खानगोकलपुरसुरेंद्र कुमार प्रमोद कुमार जयन्तमुस्तफाबादआदिल अहमद अली महंदीकरावल नगरमनोज त्यागी डॉ. पीके मिश्राविज्ञापन
School Closed in UP: अब यूपी के इस जिले में आठवीं तक के सभी स्कूलों को किया गया बंद, DM ने जारी किए आदेश
Fri, 03 Jan 2025 07:45 PM
जिलाधिकारी ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आदेश की अवलेहना करने पर विद्यालयों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
गोरखपुर में ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने एक से लेकर आठवीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी विद्यालयों को तीन दिन तक बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आदेश की अवलेहना करने पर विद्यालयों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
गौतमबुद्धनगर जिले में भी स्कूल बंद
बता दें कि इससे पहले दो जनवरी को गौतमबुद्धनगर जिले के सभी स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी हो चुके हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
मनाली-शिमला से ठंडा प्रयागराज
वहीं प्रदेश में भीषण ठंड के प्रकोप के चलते शुक्रवार को प्रयागराज कुल्लू मनाली और शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। जहां कुल्लू मनाली में अधिकत तापमान 16 व शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं प्रयागराज का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज दूसरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा। वहीं पहले नंबर पर सर्दी के मामले में बहराइज रहा, जिसका अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस प्रकार की हाड़ कंपा देने वाली ठंड अगले सात दिनों तक जारी रहेगी।
प्रदेश में सबसे सर्द पांच जिले
1-बहराइच—12.4 डिग्री सेल्सियस
2-प्रयागराज—12.6 डिग्री सेल्सियस
3-बरेली—13.2 डिग्री सेल्सियस
4-मेरठ—14 डिग्री सेल्सियस
5-लखनऊ—15.1 डिग्री सेल्सियस
Bahraich News: पयागपुर, जरवलरोड हादसों में बाइक सवार की मौत, बस सवार चार यात्री घायल
Fri, 03 Jan 2025 12:40 AM
बहराइच/ जरवलरोड। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बस सवार चार यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है, जहां एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी निवासी पवन कुमार (28) बृहस्पतिवार को किसी कार्य से बहराइच जा रहे थे। इस दौरान बहराइच-गोंडा मार्ग पर चिलवरिया पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहगीरों के मुताबिक बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। कोतवाल देहात परमानंद तिवारी ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लेकर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।
ओवरटेक करते समय खड़ी बस से टकराई रोडवेज, एक रेफर
चारबाग डिपो की एक बस बृहस्पतिवार को यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। इस दौरान लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के बरौलिया के पास सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी बस को ओवरटेक करते समय टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चार यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से चोटिल तीन यात्रियों सुल्तानपुर जिले के पूरे खजांची निवासी शोएब (28), पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना निवासी गीता (35) व उनके नौ वर्षीय बेटे प्रियांशु को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया। जहां शोएब की हालत खराब देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे जरवलरोड थाना प्रभाारी बृजराज प्रसाद ने क्षतिग्रस्त बस को रास्ते से हटवाया और जांच पड़ताल शुरू की।
46 IAS transferred in UP: यूपी,नौकरशाही में बड़ा उलटफेर, देर रात 46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी
Fri, 03 Jan 2025 12:35 AM
यूपी की नौकरशाही में गुरुवार देर रात बड़ा उलटफेर हुआ। शासन ने एक साथ 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर एक बार फिर से प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है। संजय प्रसाद से गृह विभाग का दायित्व चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस ले लिया गया था। तभी से यह माना जा रहा था कि उन्हें कभी भी यह चार्ज फिर से दिया जा सकता है। दीपक कुमार को वित्त व माध्यिमक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व दिया गया है। वहीं डॉ. हरिओम पर उनके विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी और उन्हें समाज कल्याण विभाग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।
दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा, गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग व वित्त आयुक्त से गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एल वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन, अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक प्रशाएन एवं प्रबंधन अकादमी तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान से प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण, प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ट्रांसफर लिस्ट
राजेश कुमार प्रथम को प्रतीक्षरत से प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया
राजेश कुमार प्रथम को प्रतीक्षरत से प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण तथा होमगार्ड से होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार से वापस ले लिया गया है। आलोक कुमार द्वितीय प्रमुख सचिव खेलकूद, युवा कल्याण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादं एवं ग्रामोद्योग सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशाल विकास मिशन एवं उद्यमशीलता विभाग तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम से हथकरक्षा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संजय कुमार को अतिरिक्त प्रभार भी
नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा पंचायती राज विभाग को पंचायती राज विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास आबकारी से आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल तथा सूचना एवं जनसंपर्क को इन पदों के साथ गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म को सचिव भूतत्व बनाया गया
प्रकाश बिंदु प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान से सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं। भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग तथा निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण से सचिव लोक निर्माण विभाग, विवेक विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार से सचिव गृह बनाए गए हैं। अनुज कुमार झा निदेशक स्थानीय निकाय तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन शहरी को इन्हीं पदों पर स्थाई दायित्व दे दिया गया है।
माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म को सचिव भूतत्व बनाया गया है। साथ में निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म का दायित्व भी दिया गया है। डा. रूपेश कुमार महानिरीक्षक को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादउन निगम लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से सचिव गृह बनाया गया है। अजीत कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव कृषि विभाग, राजेश कुमार द्वितीय विशेष सचिव खेल से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया है।
और भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए
डा. अखिलेश कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव राज्य निर्वाचन आयुक्त से अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, डा. अनिल कुमार निदेशक सूडा को सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के पद पर तैनाती देते हुए सूडा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डा. हीरा लाल विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि संचाई योजना बनाए गए हैं। अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन से सचिव गृह, अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज से सचिव पंचायती राज बनाए गए हैं तथा निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाए गए हैं। डा. चंद्र भूषण विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से प्रबंध निदेशक पीसीएफ, अनिल कुमार सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक बैंकिंग सहकारी समतियां को निबंधक सहकारी समितियां का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। राम्य आर विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभ्ज्ञाग को विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जवायु परिवत्रन विभाग बनाया गया है।
Bahraich News: अग्निकांड पर शहर की तंग गलियों में भी तत्काल पहुंचेंगे फायरकर्मी
Fri, 03 Jan 2025 12:26 AM
बहराइच। जिला मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग को शासन की ओर से बुलेट फायर वाहन की सौगात दी है। बुलेट फायर वाहन के माध्यम से अब फायरकर्मी शहर की तंग गलियों में भी तत्काल पहुंचकर अग्निकांड की घटना पर अंकुश लगाने का कार्य कर सकेंगे। यह वाहन एक बार में 15 लीटर पानी भरकर ले जा सकते हैं।
शहर में अग्निकांड की घटना होने पर अग्निशमन विभाग के पास अभी तक बड़े वाहनों का ही सहारा था। वहीं मुख्य मार्ग पर भी अग्निकांड होने पर दमकल विभाग के वाहनों को घटना स्थल तक पहुंचने में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसके अलावा शहर की गलियों में अगर कहीं अग्निकांड की घटना हो जाती थी, तो विभाग को लंबी पाइप लगाकर गलियों में पहुंचकर घटना पर काबू करना होता था। अग्निशमन विभाग जब तक अपनी कार्रवाई करता था, तब तक संबंधित प्रतिष्ठान व गृहस्वामियों को खासा नुकसान उठाना पड़ जाता था।
Bahraich News: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दी विदाई
Thu, 02 Jan 2025 01:14 AM
।
बहराइच। जिले के नौ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी को माला पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर विदाई दी गई।
पुलिस विभाग में तैनात उपनिरीक्षक दयानंद यादव, उपनिरीक्षक हर प्रकाश, उपनिरीक्षक प्रेम शंकर आर्य, उपनिरीक्षक रामाशीष प्रसाद, मुख्य आरक्षी कन्हैया लाल, फायरमैन लालजी, कुक परशुराम, कुक कैलाश, आनंद मणि सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सभी को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व धार्मिक पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज शीला यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं, रिटायर होमगार्डों को विदाई दी
बाबागंज (बहराइच)। होमगार्ड संगठन की ओर से बाबागंज बाग में बुधवार को छह होमगार्डों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मनीराम शर्मा व विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी बाबागंज अनिल यादव, अशोक उपाध्याय, सुरेश कुमार मदेशिया रहे। होमगार्ड कमांडेंट राज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने रिटायर होमगार्डों गुरु प्रसाद श्रीवास्तव, भैरो प्रसाद, राम छबीले यादव, राघवराम शर्मा, सुंदर लाल, द्विजेंद्र मिश्र को उपहार देकर विदाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की। इस मौके पर हीरा लाल भास्कर, अशोक वर्मा, रमाकांत श्रीवास्तव, सतेंद्र मोहन, ओंकार नाथ वर्मा, लल्लन सिंह, प्रवेश मिश्र, अशोक शर्मा, अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
यूपी: वहसी पन की सारी हदें पार नए साल पर पूरे प्रदेश में बिकी 700 करोड़ की शराब, अकेले 50 करोड़ की बिक्री लखनऊ में
Thu, 02 Jan 2025 10:15 PM
Liquor Sale in UP: नए साल के जश्न में शराब की बिक्री ने प्रदेश में रिकॉर्ड बनाए हैं। अकेले लखनऊ में साल के पहले दिन 50 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है।
यूपी: में वहसी पन की सारी हदें पार नए साल पर पूरे प्रदेश में बिकी 700 करोड़ की शराब, अकेले 50 करोड़ की बिक्री लखनऊ में
कास यही पैसा गरीब बच्चों की शिक्षा पर बेसहारा लोगों के इलाज पर यतीम बच्चों की भूख मिटाने पर लगता तो कितना अच्छा होता
नए साल में राजधानी में करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गए। वहीं पूरे प्रदेश में करीब 700 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री होने का अनुमान है। रोजमर्रा के मुकाबले इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 25 फीसद शराब और बीयर की अधिक बिक्री दर्ज की गई। हालांकि क्रिसमस और नये साल पर वाइन की खपत कम रही।
लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने बताया कि नए साल पर राजधानी में करीब 30 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब और 10-10 करोड़ रुपये की बीयर और देसी शराब की बिक्री होने का अनुमान है। आबकारी विभाग ने इस बार नए साल पर दुकानें खोलने का एक घंटा अतिरिक्त दिया, जिससे शराब की बिक्री में इजाफा हुआ। खासकर अंग्रेजी शराब के तमाम महंगे ब्रांड की खासी मांग रही। वहीं विदेशी शराब और वाइन की बिक्री रोजाना की तरह रही।
31 तक दें आईएएस अफसरों को संपत्तियों का ब्यौरा
केंद्र सरकार ने आईएएस अफसरों के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन संपत्तियों का ब्यौरा देना अनिवार्य कर दिया है। वर्ष 2024 की संपत्तियों का ब्यौरा देने के लिए ऑनलाइन आईपीआर 1 जनवरी से खोल दिया गया है।
विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में राज्यों को निर्देश भेजा है। इसके आधार पर ही नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस अधिकारियों से कहा है कि वे वर्ष 2024 में अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कर दें।
Bahraich News: दो समुदायों में जमकर चले ईंट-पत्थर, फिर सहमा महसी तहसील क्षेत्र
Thu, 02 Jan 2025 01:28 AM
महसी (बहराइच)। महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए रामगोपाल मिश्रा के हत्याकांड के बाद बुधवार को एक बार फिर दो समुदाय आमने सामने आए और जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए और लोग महराजगंज की घटना के बाद हुए आगजनी को लेकर सहम गए। घटना का कारण पुलिस जहां शराब के दौरान हुए विवाद को बता रही है तो वहीं क्षेत्र में महराजगंज घटना के दौरान हुई आगजनी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
हरदी थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव में बुधवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। मारपीट व पथराव के दौरान दोनों पक्षों से इमरान(22), साकरून (30), कालिया (18), गुलशन (16) व सर्वेश कुमार (35) घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए सीएचसी महसी पहुंचाया। विवाद के दौरान पीड़ित सर्वेश कुमार के चार पहिया वाहन का शीशा भी टूट गया।
महराजगंज घटना को लेकर विवाद होने की चर्चाएं गर्म
सधुवापुर गांव में बुधवार को अचानक दो पक्षों के आमने सामने आने व पथराव के साथ हुई मारपीट को बीते 13 अक्तूबर को हुए महराजगंज हिंसा व रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है और क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अगर चर्चाओं की माने तो महराजगंज घटना के दौरान सधुवापुर में भी हिंसा भड़की थी और आगजनी हुई थी। इसी आगजनी को लेकर बुधवार को विवाद हुआ और वाहनों को तोड़ने के साथ-साथ जमकर पत्थरबाजी की गई।
शराब के नशे में दो समुदायों के बीच विवाद हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हूं, स्थिति कंट्रोल में है।
कमलशंकर चतुर्वेदी, थाना प्रभारी हरदी
घटना के हर पहलू की हो रही जांच
सधुवापुर गांव में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी हुई है। घटना के हर पहलू को लेकर जांच शुरू करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मारपीट का सही कारण पता चलेगा।
Bhopal News: मुस्लिम विकास परिषद सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाएगी अभियान, बैठक में हुए कई फैसले
Sun, 05 Jan 2025 08:43 PM
बैठक में 13 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें शादी-ब्याह में इस्लामिक मूल्यों का पालन और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने जैसे विषय शामिल थे। परिषद ने समाज में अपनी पहचान आम और मददगार संगठन के रूप में बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
समाज में फैली बुराइयां, विसंगतियां और कमियां हमें मुख्यधारा से पिछड़ने के हालात बनाती हैं। इनके खिलाफ एक अभियान चलाकर समाज की बेहतरी के लिए कोशिश की जाएगी। मप्र मुस्लिम विकास परिषद की राजधानी भोपाल में हुई बैठक में यह बात कही गई। इस दौरान परिषद ने समाज में फैली तमाम बुराइयों पर खुलकर बात की।
इनमें खास तौर पर 13 अलग-अलग मुद्दों पर फिक्र करने पर तरजीह दी गई। करीब आधा सैकड़ा मौजूद पदाधिकारियों के बीच अध्यक्ष मोहम्मद माहिर एडवोकेट ने कहा कि परिषद के पदाधिकारियों के लिए जरूरी है कि मुस्लिम समाज को दुरुस्त करने के लिए कमर कस लें। इनमें परिषद की उद्देश्यों को लेकर भी बात की गई। इनमें खासतौर पर मुस्लिम समुदाय को दीनी तालीम की तरफ अग्रसर करना भी है। यह भी कहा गया कि अलग-अलग वजहों से मुस्लिम तबका कई सरकारी प्रोग्राम्स में शिरकत से महरूम है, जिसे परिषद जिम्मेदारी निभाते हुए हर जरूरतमंद मुस्लिम को जोड़ने का काम करें।
सुन्नत अमल पर भी जोर
इस दौरान जोर देकर कहा गया कि मुस्लिम विकास परिषद को खुद को लोगों के बीच खास नहीं बल्कि आम और मददगार के तौर पर सेवाओं के लिए पहचान बनानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में आया जा सके। मुस्लिम विकास परिषद के ओहदेदारों ने एक के बाद एक कई ख्याल रखें, जिसपर अमल कर परिषद समाज के लोगों तक अपनी पहुंच बना सकती है। इस मौके पर मौजूद लोगों ने सुन्नत पर अमल पर भी जोर देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज अपनी पहचान खोता जा रहा है। इसकी वजह उसके वे तौर तरीके हैं, जो सुन्नत से बिल्कुल मेल नहीं खाते। जैसे शादियों में उन तरीकों को शामिल करना, जिनसे इस्लाम में मनाही की गई है।
खास प्रोग्राम करेगी मुस्लिम विकास परिषद
इसके अलावा परिषद अपनी खुद की पहचान के लिए अब मौके मौके पर अलग अलग कैंप लगाने पर भी ध्यान देगी। इनमें हज के दौरान ट्रेनिंग कैंप, रमजान के मौके पर सामूहिक रोजा अफ्तार के प्रोग्राम, मस्जिदों की साफ-सफाई, ईद मिलन जैसे प्रोग्रामों को शामिल करना भी है।
नए ओहदेदारों को नवाजा
बैठक में भोपाल के आसपास से यहां तशरीफ लाए ऐसे नए ओहदेदारों को भी नवाजा गया, जिन्होंने समाज और मुस्लिम वर्ग की भलाई के लिए काफी वक्त दिया। साथ ही उनकी हौसला अफजाई की गई।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए
संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 08 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
08 Jan-2025
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
10:56 AM, 08-Jan-2025
रुहेलखंड विश्वविद्यालय: गणित के पेपर में संगीत के सवाल, विद्यार्थियों का हंगामा, परीक्षा रद्द; जानें नई तिथि
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक के विद्यार्थी मंगलवार को घंटों परेशान रहे। दरअसल, गणित के प्रश्नपत्र में सभी सवाल संगीत विषय के थे। प्रश्नपत्र देख विद्यार्थियों का सिर चकराया। विद्यार्थियों ने कॉलेजों में हंगामा किया, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर संशोधित प्रवेशपत्र जारी किया गया।
10:56 AM, 08-Jan-2025
आजमगढ़ में एसपी का एक्शन: गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, जांच में पाए गए थे दोषी
एसपी हेमराज मीना ने कर्तव्य पालन में शिथिलता बरतने पर अहरौला थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया। इसके अलावा थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगे थे। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हुई है।
10:53 AM, 08-Jan-2025
Kanpur Weather Update: समुद्री नमी से धुंध की छतरी बनी, सूरज ओट में…अभी और कड़ाके की ठंड, ऐसा रहेगा मौसम
Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी से फिर से मौसम बदलने के आसार है। गरज-चमक के साथ बारिश और ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा।
10:50 AM, 08-Jan-2025
UP: प्रेमी से बात कर रही थी नाबालिग बेटी, बाप ने कृपाण से गला काटकर मार डाला; परिवार ने तीन घंटे छिपाए रखा राज
Father Killed Daughter in UP: शाहजहांपुर में झूठी आन में हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमी से बात करते देख पिता ने नाबालिग बेटी को गला काटकर मार डाला। फरार आरोपी पर भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
10:46 AM, 08-Jan-2025
Maharajganj News: अदालत में पेश नहीं होने पर रिटायर्ड थानेदार को भेजा जेल, 18 वर्ष पहले घर में घुस की थी पिटाई
बरातगाढ़ा गांव में साल 2006 में एक बरात में मारपीट हो गई थी। मामले में गांव के गोपीनाथ को भी आरोपी बनाया गया था। आरोप है कि तत्कालीन थानेदार दीपन ने हमराहियों के साथ गोपीनाथ को घर में घुसकर पीटा था। पीड़ित ने थानेदार व हमराहियों की पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की, पर कोई कार्रवाई न होने पर सीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल किया।
10:46 AM, 08-Jan-2025
Agra: सूर सरोवर का ईको सेंसिटिव जोन किया शून्य, एनजीटी ने मांगा सरकार से जवाब
सूर सरोवर पक्षी विहार का क्षेत्र 403 हेक्टेयर से बढ़ाकर 800 हेक्टेयर करने के मामले में प्रदेश सरकार ने ईको सेंसिटिव जोन की सीमा शून्य करने की अधिसूचना जारी कर दी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में मंगलवार को मुख्य बेंच ने इसकी सुनवाई की, जिसमें सूर सरोवर का ईको सेंसिटिव जोन शून्य करने पर याचिकाकर्ता डॉ. शरद गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराई है।
10:43 AM, 08-Jan-2025
HMPV वायरस कितना खतरनाक: एसएन के चिकित्सकों ने बताया घबराएं नहीं, दिखें ये लक्षण; तो इन नंबरों पर दें सूचना
HMPV Virus Cases in India: चीन में कोरोना वायरस की तरह एक घातक वायरस एचएमपीवी फैल रहा है, जिसका पहला मामला भारत में मिला है। इसके बाद आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि चिकित्सकों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
10:39 AM, 08-Jan-2025
Weather News: सर्द हवा ने बढ़ाई गलन, अब छाएगा कोहरा…मौसम विभाग ने जारी की ये भविष्यवाणी
सर्द हवा ने गलन बढ़ा दी है। वहीं अब मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भविष्यवाणी जारी कर दी है। बताया गया है कि 11 जनवरी को बारिश हो सकती है।
10:37 AM, 08-Jan-2025
UP: रात में सोते समय पति ने की घिनौनी हरकत…प्रेम विवाह की ऐसी सजा, आपबीती सुन ठनका पुलिस का माथा
विवाहिता को प्रताड़ित करने वाला पति और सास घर में ताला लगाकर भाग गए। विवाहिता सर्द रात में चौखट पर बैठ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर में आश्रय दिलाया।
10:33 AM, 08-Jan-2025
मऊ में दो ट्रकों में भिड़ंत, चालक को झपकी आने से हुई हुआ हादसा
मऊ में दो ट्रकों में भिड़ंत, चालक को झपकी आने से हुई हुआ हादसा
10:32 AM, 08-Jan-2025
मऊ में दो ट्रकों में भिड़ंत: चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, केबिन काट कर चालक को निकाला; हालत गंभीर
मऊ में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे चालक को झपकी आने के चलते हुए। ट्रक चालक फोरलेन किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गया।
10:30 AM, 08-Jan-2025
UP School Closed: इस जिले में ठंड का ऑरेंज अलर्ट, डीएम के निर्देश पर 12वीं तक के स्कूल बंद; देखें आदेश
School Closed In Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में सर्दी का सितम जारी है। दो दिन शीत दिवस और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ठंड के चलते 12वीं तक स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
10:25 AM, 08-Jan-2025
बरेली में घूसखोर दरोगा गिरफ्तार: पहले खुद को बताता रहा बेकसूर, हाथ धुलवाए तो खुल गई पोल; भेजा गया जेल
Bareilly News: बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा दीपचंद को जेल भेज दिया गया। एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ा था। पहले तो दरोगा खुद को बेकसूर बताता रहा, जब उसके हाथ धुलवाए गए तो उसकी पोल खुल गई।
10:24 AM, 08-Jan-2025
Kanpur: यूपी-उत्तराखंड महिला विधायकों का सम्मेलन आज, सीएम करेंगे उद्घाटन…ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Kanpur News: सम्मेलन में कुल 54 महिला विधायक होंगी। इसमें उत्तराखंड से छह बाकी उत्तर प्रदेश से हैं। इसमें से ज्यादातर विधायक मंगलवार की शाम कानपुर आ गईं। इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई।
10:23 AM, 08-Jan-2025
UP News: सीएम योगी बोले- छात्रसंघ चुनाव के बजाय… युवा संसद को देना चाहिए बढ़ावा; नेतृत्व गुण होंगे विकसित
राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हमें छात्रसंघ चुनाव के बजाय युवा संसद को बढ़ावा देना चाहिए। ताकि नेतृत्व गुण विकसित किया जा सके।
10:21 AM, 08-Jan-2025
UP: ब्रांडेड घी आधी कीमत पर ऐसे होता था तैयार, पुलिस ने फैक्टरी मालिकों के फोटो किए जारी; इन राज्यों में तलाश
ब्रांडेड घी खरीदने के बाद आप तो बेफिक्र हो जाते हैं, लेकिन क्या ये असली है। आगरा में पकड़ी गई फैक्टरी में कई ब्रांड के नकली घी को आधे रेट में तैयार किया जा रहा था।
10:17 AM, 08-Jan-2025
Agra: हाईवे से गुजरा रक्षा मंत्री का काफिला, रोक दिए गए वाहन….तीन घंटे तक रेंग-रेंगकर चला यातायात
आगरा दिल्ली हाईवे से रक्षा मंत्री का काफिला गुजरा तो वाहन रोक दिए गए। काफिला गुजर जाने के बाद वाहनों का दबाव इस कदर बढ़ गया कि जाम के हालात हो गए। तीन घंटे तक हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चले।
10:17 AM, 08-Jan-2025
सादाबाद के यमुना एक्सप्रेसवे पर गांव मिड़ावली के पास तीन वाहन आपस में भिड़े
सादाबाद के यमुना एक्सप्रेसवे पर गांव मिड़ावली के पास तीन वाहन आपस में भिड़े
10:15 AM, 08-Jan-2025
Lucknow Mass Murder Case: एक और खुलासा… 16 और 18 दिसंबर को हुआ विवाद, पड़ोसी आफताब ने बताई उस दिन की कहानी
Lucknow Hotel Murder Case: लखनऊ के होटल में मां-बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने पड़ोसी और परिचित को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वो घर लौट आए हैं। उन्होंने पुलिस को कई जानकारी दी हैं।
10:15 AM, 08-Jan-2025
सर्द रात में रहें सावधान: पाॅश कालोनियों पर चोरों की नजर, फाइनेंसकर्मी के घर से 40 लाख की चोरी; गार्ड सोता रहा
सर्द रात में चोरों की टोलियां सक्रिय हो गई हैं। इनकी नजर पॉश कालोनियों पर है। आगरा के पांडव नगर में चोरों ने फाइनेंसकर्मी के घर से चोरी की। हैरानी की बात तो ये है कि गार्ड रात में गश्त कर रहा था, लेकिन चोर फिर भी यहां से चोरी कर ले गए।
10:14 AM, 08-Jan-2025
बलिदानी पति के नाम अंतिम पैगाम: पत्नी ने पार्थिव शरीर के पास रखा खत, कहा-वी प्राउड ऑफ यू; प्लीज इसे जरूर पढ़ना
Pilot Sudhir Yadav News: कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर किसी का आंख नम हो गईं। जज पत्नी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक हसन रूमी समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
10:12 AM, 08-Jan-2025
Hardoi: चूहे की उछल कूद से बजा बैंक का सायरन, एक घंटा अटकी रहीं पुलिस की सांसें, जांच में मिला सबकुछ सामान्य
Hardoi News: शहर कोतवाली क्षेत्र में चूहे की उछल कूद से बैंक का सायरन बज उठा। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस की सांसें घंटे भर तक अटकी रहीं।
10:11 AM, 08-Jan-2025
चूहे का कारनामा…उछल कूद से बजा बैंक का सायरन, एक घंटा अटकी रहीं पुलिस की सांसें
चूहे का कारनामा…उछल कूद से बजा बैंक का सायरन, एक घंटा अटकी रहीं पुलिस की सांसें
09:54 AM, 08-Jan-2025
फर्जीवाड़ा: मुआवजा लेने के बाद भी एक अरब की जमीन पर किसानों का कब्जा, नाम खारिज करने की कार्रवाई की गई शुरू
Kanpur News: यह तीसरा मामला है जब केडीए की जमीनों की खतौनी पर निजी काश्तकारों या सोसाइटी के नाम दर्ज मिले हैं। इससे पहले पनकी गंगागंज की 1.68 अरब रुपये की 68 जमीनों की खतौनी में भी ऐसे ही फर्जीवाड़ा किया गया था।
09:52 AM, 08-Jan-2025
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल
वाराणसी जिले में बुधवार को तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
09:46 AM, 08-Jan-2025
UP: कर्ज चुकाने के लिए वहशी बन गया पति, पत्नी पर लगाया ऐसा दांव…वो जीते जी मर गई; सास ने भी न समझा दर्द
पत्नी की अस्मत की रक्षा का सात फेरों के दौरान वचन देने वाला पति ही वहशी निकला। उधार की रकम चुकाने के लिए उसने पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। इस घिनौनी करतूत में सास ने भी आरोपी का ही साथ दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
09:41 AM, 08-Jan-2025
Hathras Road Accident: तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत, तीनों चालकों की मौत
दो कैंटर एक दूसरे केंद्र से जंजीर से बंधे हुए थे। दोनों के मध्य के मध्य बंधी जंजीर टूट गई। दोनों कैंटरों के चालक टूटी हुई जंजीर को ठीक कर रहे थे। कोहरा होने के कारण पीछे से आ रहा कैंटर उनसे टकरा गया।
09:38 AM, 08-Jan-2025
IPS Transfer In UP: प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, 14 IPS अधिकारी इधर से उधर; देखें लिस्ट
IPS Transfer In UP: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
09:02 AM, 08-Jan-2025
UP: हेलो…युवती की सुरीली आवाज और फिर ऐसा स्कैम, जिसमें फंस गए 58 वर्षीय शिक्षक; तीन दिन में गवां दी जमा पूजी
आगरा में एक बुजुर्ग शिक्षक स्कैम का शिकार हो गए। उन्हें तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इस दौरान उनसे 1.55 लाख रुपये की रकम भी हड़प ली गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
08:55 AM, 08-Jan-2025
UP Constable Recruitment: दौड़ परीक्षा में किया गया बदलाव; जनवरी नहीं… अब इस महीने में होगा फिजिकल
UP Police Bharti Update: सिपाही भर्ती की दौड़ की परीक्षा अब एक माह विलंब से होगी। अभी तक यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी। लेकिन, अब फरवरी-मार्च माह में होगी। पुलिस लाइंस में रोजाना पांच हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा व दस्तावेजों की जांच हो रही है।
08:53 AM, 08-Jan-2025
Bareilly News: बेटों की मौत का डर दिखाकर महिला से जेवर ठगे, साधु वेशधारी जालसाज गिरफ्तार
बरेली में महिला को उसके बेटों की मौत का डर दिखाकर सात लाख के ज़ेवर ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।
08:39 AM, 08-Jan-2025
Raebareli News: ईंट से कूचकर श्रमिक की हत्या… लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर किया हंगामा
रायबरेली में श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मार्ग जाम करके हंगामा किया।
08:21 AM, 08-Jan-2025
Milkipur By-Election: भाजपा को हिसाब बराबर करने… सपा के सामने सीट बचाने की चुनौती; लगा रहीं एड़ी-चोटी का जोर
Milkipur By-Election: भाजपा को हिसाब बराबर करने और सपा के सामने सीट बचाने की चुनौती है। दोनों पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रहीं हैं। कहा जाए कि इस सीट पर दोनों पार्टियों की अग्निपरीक्षा होने जा रही है तो गलत न होगा।
08:12 AM, 08-Jan-2025
UP News: ‘संभल में जारी है अन्याय…’, अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनने पर असली दोषियों को दिलाएंगे सजा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में अन्याय जारी है। सपा सरकार बनने पर असली दोषियों को सजा दिलाएंगे।
08:05 AM, 08-Jan-2025
UP News: फीडरों पर डबल की जगह लगा दिए सिंगल सिम वाले स्मार्ट मीटर, मनमानी पर सीबीआई जांच कराने की मांग
उपभोक्ता परिषद ने मीटर कंपनियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की। 27,395 में 21,082 फीडरों पर डबल के बजाय सिंगल सिम वाले स्मार्ट मीटर लगा दिए।
07:45 AM, 08-Jan-2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रोडवेज चलाएगा सात हजार ग्रामीण… 350 शटल बसें, शुरू किया गया कंट्रोल रूम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रोडवेज सात हजार ग्रामीण एवं 350 शटल बसें चलाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
07:28 AM, 08-Jan-2025
UP News: प्रियंका गांधी पर टिप्पणी का लखनऊ में विरोध, रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दी गई तहरीर
प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का लखनऊ में विरोध किया गया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ तहरीर दी
08:55 AM, 08-Jan-2025
यूपी सिपाही भर्ती पर बड़ा अपडेट: दौड़ परीक्षा में किया गया बदलाव; जनवरी नहीं… अब इस महीने में होगा फिजिकल
सिपाही भर्ती की दौड़ की परीक्षा अब एक माह विलंब से होगी। अभी तक यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी। लेकिन, अब फरवरी-मार्च माह में होगी। पुलिस लाइंस में रोजाना पांच हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा व दस्तावेजों की जांच हो रही है।
08:53 AM, 08-Jan-2025
Bareilly News: बेटों की मौत का डर दिखाकर महिला से जेवर ठगे, साधु वेशधारी जालसाज गिरफ्तार
बरेली में महिला को उसके बेटों की मौत का डर दिखाकर सात लाख के ज़ेवर ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।
08:39 AM, 08-Jan-2025
Raebareli News: ईंट से कूचकर श्रमिक की हत्या… लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर किया हंगामा
रायबरेली में श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मार्ग जाम करके हंगामा किया।
08:27 AM, 08-Jan-2025
भीषण सर्दी का ऑरेंज अलर्ट: यूपी के इस जिले में डीएम के निर्देश पर 12वीं तक के स्कूल बंद; देखें छुट्टी का आदेश
लखीमपुर खीरी में सर्दी का सितम जारी है। दो दिन शीत दिवस और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ठंड के चलते 12वीं तक स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
08:21 AM, 08-Jan-2025
Milkipur By-Election: भाजपा को हिसाब बराबर करने… सपा के सामने सीट बचाने की चुनौती; लगा रहीं एड़ी-चोटी का जोर
Milkipur By-Election: भाजपा को हिसाब बराबर करने और सपा के सामने सीट बचाने की चुनौती है। दोनों पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रहीं हैं। कहा जाए कि इस सीट पर दोनों पार्टियों की अग्निपरीक्षा होने जा रही है तो गलत न होगा।
08:12 AM, 08-Jan-2025
UP News: ‘संभल में जारी है अन्याय…’, अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनने पर असली दोषियों को दिलाएंगे सजा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में अन्याय जारी है। सपा सरकार बनने पर असली दोषियों को सजा दिलाएंगे।
08:05 AM, 08-Jan-2025
UP News: फीडरों पर डबल की जगह लगा दिए सिंगल सिम वाले स्मार्ट मीटर, मनमानी पर सीबीआई जांच कराने की मांग
उपभोक्ता परिषद ने मीटर कंपनियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की। 27,395 में 21,082 फीडरों पर डबल के बजाय सिंगल सिम वाले स्मार्ट मीटर लगा दिए।
08:00 AM, 08-Jan-2025
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में एक और खुलासा: 16 और 18 दिसंबर को हुआ था विवाद, पड़ोसी आफताब ने बताई उस दिन की कहानी
लखनऊ के होटल में मां-बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने पड़ोसी और परिचित को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वो घर लौट आए हैं। उन्होंने पुलिस को कई जानकारी दी हैं। (
07:45 AM, 08-Jan-2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रोडवेज चलाएगा सात हजार ग्रामीण… 350 शटल बसें, शुरू किया गया कंट्रोल रूम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रोडवेज सात हजार ग्रामीण एवं 350 शटल बसें चलाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
07:28 AM, 08-Jan-2025
UP News: प्रियंका गांधी पर टिप्पणी का लखनऊ में विरोध, रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दी गई तहरीर
प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का लखनऊ में विरोध किया गया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ तहरीर दी।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर और ड्रामा गर्ल राखी सावंत सरीखे फिल्मी सितारे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने आएंगे। आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
07:00 AM, 08-Jan-2025
UP School Closed: भीषण सर्दी के चलते यूपी के इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, डीएम ने दिया आदेश
School Closed News : लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार को सुबह से कोहरा छाया रहा। आसमान में बादल भी रहे, जिससे दोपहर 12 बजे तक धूप नहीं निकली। शीतलहर और अत्यधिक गलन से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। सर्दी को देखते हुए डीएम ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश किया है।
06:55 AM, 08-Jan-2025
कैसे कराएं फार्मर रजिस्ट्री: सुस्त व्यवस्था से किसान परेशान, यही हाल रहा तो फंस सकती है सम्मान निधि
Kisan Registry UP : किसान सम्मान निधि की अगली किस्त फरवरी में जारी हो सकती है, लेकिन शाहजहांपुर जिले में अब तक 2.89 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री ही नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वेबसाइट न चलने से एक सीएससी पर 10-15 लोगों की प्रक्रिया ही पूरी हो रही है।
06:54 AM, 08-Jan-2025
School Closed: इस जिले में ठंड के कारण कक्षा आठ तक के स्कूल बंद, डीएम के निर्देश पर बच्चों की छुट्टी
UP Schools Closed News : ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया। मंगलवार शाम डीएम के निर्देश पर बीएसए की ओर से आदेश जारी किया गया।
06:27 AM, 08-Jan-2025
मैकेनिक हत्याकांड: चेहरे-सिर की हड्डियां टूटी थीं, मार्केट में लगे CCTV बंद, त्रिनेत्र के सहारे बढ़ रही जांच
Kanpur News: बिधनू में मैकेनिक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस की जांच में मार्केट में लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे बंद मिले थे। एसबीआई बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे तकनीकी खराबी के चलते घटना वाले दिन काम नहीं कर रहे थे। वहीं, यूनियन बैंक में बाहर की तरफ लगा कैमरा काम कर रहा था, लेकिन घने कोहरे के चलते कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।
05:59 AM, 08-Jan-2025
सत्संग हादसा: अनुमति 20 हजार, आए ढाई लाख, हाथरस डीएम-एसपी हाईकोर्ट में तलब
सिकंदराराऊ के 2 जुलाई 2024 को हुए सत्संग हादसे में हाथरस के डीएम और एसपी को हाईकोर्ट ने तलब किया है। अनुमति 20 हजार की दी गई थी, सत्संग में ढाई लाख की भीड़ जुटी थीं, व्यवस्था के लिए मात्र 69 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
05:35 AM, 08-Jan-2025
Agra : पेठा फैक्टरी के श्रमिक की बेटी बनी साध्वी, प्रयागराज में महाकुंभ से पूर्व जूना अखाड़े में ली दीक्षा
पेठा श्रमिक की बेटी राखी ने डौकी और कुंडौल में पढ़ाई की है। साध्वी बनी राखी के परिजन में इससे खुशी का माहौल है।
04:50 AM, 08-Jan-2025
Aligarh News: अलीगढ़ में 8 जनवरी 2025 के कार्यक्रम
अलीगढ़ में 8 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
04:40 AM, 08-Jan-2025
खूब बजेगी शहनाई: 16 जनवरी से शुरू होंगे साहलग,
16 जनवरी से सहालग शुरू हो जाएंगे। सात मार्च से एक माह के लिए खरमास लगने के कारण 13 अप्रैल तक के लिए हिंदू समाज में विवाह कार्यक्रमों पर विराम लगा रहेगा। 14 अप्रैल से फिर शादियां शुरू हो जाएंगी। इस साल 67 मुहूर्त हैं
07-Jan-2025
09:58 PM, 07-Jan-2025
Hapur News: एचपीडीए के खिलाफ दूसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
एचपीडीए के खिलाफ दूसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
09:56 PM, 07-Jan-2025
Ghaziabad News: ओपीडी से चिकित्सक गायब, मरीजों की लगी रही कतार
हापुड़। गढ़ रोड सीएचसी में चिकित्सकों की मनमानी से ओपीडी सेवाएं बाधित हो रही हैं। मंगलवार को जनरल ओपीडी से दो चिकित्सक गैरहाजिर मिले।
09:56 PM, 07-Jan-2025
Hapur News: भट्ठा कर्मचारी से 27 हजार रुपये हड़पे
भट्ठा कर्मचारी से 27 हजार रुपये हड़पे
09:55 PM, 07-Jan-2025
Uttarakhand: चारधाम शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, सीएम धामी ने किया था आमंत्रित
सीएम ने कहा, इस बार शीतकालीन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जिससे राज्य के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिल रहा है।
09:54 PM, 07-Jan-2025
Shamli: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पैदल चल रही महिला को कुचला, बाल-बाल बचा पति, बोला- मेरी दुनिया लुट गई
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली काे छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने आकर लोगों को शांत कराया और आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की बात कही।
09:54 PM, 07-Jan-2025
Hyderabad Tourist Dies In Kullu: रायसन में हादसा, पैराग्लाइडर से गिरकर हैदराबाद के पर्यटक की मौत
रायसन पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडर से गिरकर हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। घायल पर्यटक को पहले भुंतर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान पर्यटक की मौत हो गई।
09:54 PM, 07-Jan-2025
Bihar News: BIPARD गया में मिशन कर्मयोगी कार्यशाला आयोजित, 17 राज्यों के 57 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
यह कार्यशाला क्षमता निर्माण आयोग के तत्वाधान में आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय सरकार, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों, राज्य प्रशिक्षण संस्थानों और 17 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 57 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
09:54 PM, 07-Jan-2025
Hapur News: 285 बूथों पर नई मतदाता सूची का प्रकाशन
285 बूथों पर नई मतदाता सूची का प्रकाशन
09:54 PM, 07-Jan-2025
Ghaziabad News: रबी की फसलों का बीमा 15 तक करा सकेंगे किसान
हापुड़। रबी की फसलों का बीमा किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे। शासन के आदेश पर तिथि बढ़ाई गई है, इस बार किसान आलू, सरसों की फसल का बीमा करा सकेंगे।
09:53 PM, 07-Jan-2025
Varanasi : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मंडलीय बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त को अवगत कराया
उद्योग से जुड़े लोगों की मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उद्योग की विभागीय बाधाओं पर चर्चा कर इससे मंडलायुक्त को अवगत कराया गया। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी मांग को प्रमुखता से उठाया।
09:53 PM, 07-Jan-2025
Hardoi: फसल बर्बाद कर रहे सांड़ ने किसान को पटक पटककर मार डाला
Hardoi News: फसल बर्बाद कर रहे सांड़ ने किसान को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। घटना अतरौली थाना क्षेत्र के केसरीपुर की है।
09:52 PM, 07-Jan-2025
इलाज के नाम पर धन की उगाही की, फिर भी न बच सका शिशु
इलाज के नाम पर में धन की उगाही भी की, शिशु फिर भी न बच सका
09:52 PM, 07-Jan-2025
Ghaziabad News: दो दिन बंद रहेगा स्याना रोड रेलवे फाटक
दो दिन बंद रहेगा स्याना रोड रेलवे फाटक
09:50 PM, 07-Jan-2025
Mp weather: प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुआ ठंड का दौर, दिन में चली ठंडी हवाएं,रात के तापमान में भी आएगी गिरावट
मध्य प्रदश में एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को दिन में ठंडी हवाएं चलती रहीं जिससे दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग का कहना है कि रात के तापमान नें भी गिरावट आएगी।
09:50 PM, 07-Jan-2025
Ghaziabad News: बंदरों के झुंड ने महिला को काटा, दिल्ली रेफर
हापुड़। बिगास गांव में छत पर कपड़े सुखा रही महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। चेहरे, हाथ, पैर पर काटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
09:50 PM, 07-Jan-2025
Ghaziabad News: अश्लील गाने पर शिक्षिकाओं ने बनाई वीडियो, तीनों निलंबित
हापुड़। नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 और कंपोजिट विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं ने अश्लील गाने पर विभागीय प्रशिक्षण दौरान वीडियो बनाया।
09:49 PM, 07-Jan-2025
MP News: सिंहस्थ-2028 के लिए कुल 1451 करोड़ के नए कामों को स्वीकृति, CM बोले- हर 15 दिन में हो कामों की समीक्ष
सिंहस्थ-2028 की मंत्रि-मंडलीय समिति में मंगलवार को एक हजार करोड़ के नए कामों को स्वीकृति दी गई। इसमें गृह विभाग के 700 करोड़, पर्यटन और संस्कृति विभाग के 200 करोड़ और नगरीय प्रशासन विभाग के करीब 90 करोड़ समेत अन्य विभागों के काम हैं।
09:47 PM, 07-Jan-2025
Special: छत्तीसगढ़ में अपना वजूद बचाने की कोशिश कर रहे नक्सली; नक्सल ‘गढ़’ में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दे रहे जवान
Naxal operation in Chattisgarh: केंद्र और छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार यानी डबल इंजन की सरकार में फोर्स के जवान प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों से जमकर लोहा ले रहे हैं।
09:47 PM, 07-Jan-2025
Uttarakhand: राशन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर…अब साथ में सरसों का तेल भी मिलेगा
मंत्री ने बताया, धान खरीद के मामले में इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। अफसरों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और अधिक बढ़ने के लिए कहा गया है।
09:46 PM, 07-Jan-2025
संदिग्ध हालात में नाले में पड़ा मिला कबाड़ी का शव
संदिग्ध हालात में नाले में पड़ा मिला कबाड़ी का शव
09:46 PM, 07-Jan-2025
पत्नी के प्रेमी को मारने 1200 KM दूर से आया पति: ताबड़तोड़ हमले कर भागा नेपाल, ‘पेपर’ देख छोड़ी कुवैत की नौकरी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मूलत: नेपाल के रहने वाला है और कुवैत में नौकरी करता था। उसकी पत्नी दिल्ली में नौकरी करती थी। एक दिन उसे पत्नी की ओर से तलाक के दस्तावेज मिले। वह नौकरी छोड़कर पहले नेपाल गया।
09:45 PM, 07-Jan-2025
Himachal: हीटर से बिस्तर में लगी आग, व्यक्ति की जलकर मौत, पत्नी बच्चे के साथ गई थी मायके; पीछे हो गई अनहोनी
हीटर से बिस्तर में सुलगी आग से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की है। घटना के वक्त व्यक्ति घर में अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके गई थी।
09:44 PM, 07-Jan-2025
MP News: 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ेंगे, सीएम बोले- उपभोक्ताओं पर बगैर बोझ बढ़ाए सब्सिडी का भार कम करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सभी बिजली कंपनियों की संगठनात्मक संरचना (ओएस) का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जल्द ही इसे स्वीकृत किया जाएगा।
09:43 PM, 07-Jan-2025
IPS Transfer In UP: प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, आठ जिलों के कप्तान सहित 12 IPS अधिकारी इधर से उधर
IPS Transfer In UP: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, कन्नौज सहित आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं।
09:40 PM, 07-Jan-2025
Bihar: सीतामढ़ी दौरे पर पहुंचे MP गोपाल ठाकुर ने कहा- अयोध्या की तरह पुनौरा धाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर
बिहार में सीतामढ़ी जिले के दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद गोपाल ठाकुर ने कहा, अयोध्या की तरह पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर बनेगा।
09:40 PM, 07-Jan-2025
कॉलेज से लौटते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा
कॉलेज से लौटते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा
09:40 PM, 07-Jan-2025
Varanasi : मानसिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब मिलेगी म्यूजिक थेरेपी, खास है चिकित्सा का तरीका
मानसिक अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए अब म्यूजिक थेरेपी से इलाज की व्यवस्था की गई है। हर सोमवार को काशी विद्यापीठ के विशेषज्ञ स्वस्थ रहने के टिप्स देंगे और ये कहा जा रहा है कि इस तरह की पहल से निश्चित तौर पर बड़ा लाभ होगा।
09:40 PM, 07-Jan-2025
E-Shram Portal: ई-श्रम पोर्टल अब सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध, केंद्रीय मंत्री मांडविया ने किया शुभारंभ
E-Shram Portal: ई-श्रम पोर्टल अब सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध होगा। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से अपील की कि वे पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
09:39 PM, 07-Jan-2025
श्रद्धा वॉकर पार्ट-2!: दीपा की हत्या कर बेड में छिपाई लाश, उसी पर सोया पांच रात; अब थी टुकड़े करने की तैयारी
आरोपी मृतका के शरीर के टुकड़े करके उन्हें फेंकना चाहता था। लेकिन ऐन मौके पर मृतका के पिता के अपनी बेटी की तलाश में पहुंचने से योजना चौपट हो गई।
09:39 PM, 07-Jan-2025
ग्रेनो में एचएमपीवी वायरस के मरीज मिलने पर जिम्स में बनेगा नया वार्ड, होगी जांच
ग्रेनो में एचएमपीवी वायरस के मरीज मिलने पर जिम्स में बनेगा नया वार्ड, होगी जांच
09:39 PM, 07-Jan-2025
गाजियाबाद में नेहरू मेमोरियल टूर्नामेंट में वेदांत अकादमी ने पांच रन से जीता मैच
गाजियाबाद में नेहरू मेमोरियल टूर्नामेंट में वेदांत अकादमी ने पांच रन से जीता मैच
09:39 PM, 07-Jan-2025
MP: CM ने अनुदान पाने वाली प्रदेश की गौशालाओं के निरीक्षण के दिए निर्देश,बड़े शहरों में आधुनिक गौशालाएं बनेंगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश की बड़ी नगर पालिकाओं में भी अत्याधुनिक गौशालाएं बनाई जाएंगी।
09:38 PM, 07-Jan-2025
पति ने ही की थी हत्या, श्रद्धा वाकर की तरह छोटे-छोटे टुकड़े कर शव को लगाना था ठिकाने
पति ने ही की थी हत्या, श्रद्धा वाकर की तरह छोटे-छोटे टुकड़े कर शव को लगाना था ठिकाने
09:38 PM, 07-Jan-2025
Indore: इंदौर के स्कूलों में अब संगीत की शिक्षा भी मिलेगी, बनेंगे संगीत कक्ष
गौतम काले ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में गायन, वादन एवं नृत्य विधा क्षेत्र में शिक्षण और प्रशिक्षण तो हो रहा है, लेकिन उसका प्रभाव विद्यार्थियों में कम दिखाई पड़ रहा है। संगीत कलाकारों और शिक्षकों के मध्य लगातार चर्चा होना जरूरी है।
09:38 PM, 07-Jan-2025
Telangana: बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हैदराबाद में भिड़े कांग्रेस-BJP कार्यकर्ता, हाथापाई में एक घायल
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच भाजपा कार्यकर्ता भी अपने पार्टी कार्यालय से बाहर आ गए और उनके बीच हाथापाई हो गई, जिसमें कुछ ने लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया।
09:36 PM, 07-Jan-2025
किसान की हत्या का खुलासा न करने का परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
किसान की हत्या का खुलासा न करने का परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
09:34 PM, 07-Jan-2025
Hrithik Roshan: फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर ऋतिक रोशन ने मनाया जश्न, कैजुअल लुक में खींचा सबका ध्य
अभिनेता ऋतिक रोशन के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया गया है, जिसका वीडियो सामने आया है।
09:34 PM, 07-Jan-2025
Maharajganj News: मकान पर कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने महिला को पीटा
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुमेरगढ़ में पुस्तैनी मकान पर कब्जा करने से रोकना एक महिला पर भारी पड़ गया। दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी।
09:32 PM, 07-Jan-2025
चित्रकूट में हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर चालक की दर्दनाक मौत
चित्रकूट में हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर चालक की दर्दनाक मौत
09:31 PM, 07-Jan-2025
Alwar News: तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे दो बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौत; दूसरा घायल
अलवर शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्थान रोडवेज की तेज गति से आ रही बस ने सड़क पार करते हुए दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिनमें एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा घायल हो गया।
09:31 PM, 07-Jan-2025
Bihar News: राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप के लिए रोहन का बिहार सीनियर टीम में चयन, अहमदाबाद में होगा आयोजित
इसकी जानकारी जहानाबाद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के कोच सह अध्यक्ष सूरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट टेनिस, जो एशियाई खेलों का एक अहम हिस्सा है। अब बिहार के विभिन्न जिलों, विशेष रूप से जहानाबाद में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
09:30 PM, 07-Jan-2025
Ballia : जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन, उग्र होगा विरोध
प्रमाण-पत्र के लिए गोंड जाति के लोगों प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। इनके प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला जिसके बाद इन्होने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन उग्र होगा।
09:30 PM, 07-Jan-2025
Uttarakhand: मानवाधिकार आयोग पहुंचा चीनी मांझे से मौत का मामला, प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम हो रही बिक्री
शिकायत में कहा गया है कि साल 2017 से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने देशभर में चीनी मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन यह खुलेआम बाजार और मोहल्लों में बिक रहा है।
09:28 PM, 07-Jan-2025
Bhopal: HMPV वायरस किसी भी आयु के व्यक्ति को ले सकता है चपेट में, डॉ. टिक्कस बोले- छोटे बच्चों को ज्यादा खतरा
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। देश के कई राज्यों में पहुंच चुका है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश टिक्कस ने कहा है कि यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। बच्चों को ज्यादा खतरा है।
09:58 PM, 07-Jan-2025
Hapur News: एचपीडीए के खिलाफ दूसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
एचपीडीए के खिलाफ दूसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
09:56 PM, 07-Jan-2025
Hapur News: भट्ठा कर्मचारी से 27 हजार रुपये हड़पे
भट्ठा कर्मचारी से 27 हजार रुपये हड़पे
09:54 PM, 07-Jan-2025
Shamli: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पैदल चल रही महिला को कुचला, बाल-बाल बचा पति, बोला- मेरी दुनिया लुट गई
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली काे छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने आकर लोगों को शांत कराया और आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की बात कही।
09:54 PM, 07-Jan-2025
Hapur News: 285 बूथों पर नई मतदाता सूची का प्रकाशन
285 बूथों पर नई मतदाता सूची का प्रकाशन
09:53 PM, 07-Jan-2025
Varanasi : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मंडलीय बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त को अवगत कराया
उद्योग से जुड़े लोगों की मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उद्योग की विभागीय बाधाओं पर चर्चा कर इससे मंडलायुक्त को अवगत कराया गया। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी मांग को प्रमुखता से उठाया।
09:53 PM, 07-Jan-2025
Hardoi: फसल बर्बाद कर रहे सांड़ ने किसान को पटक पटककर मार डाला
Hardoi News: फसल बर्बाद कर रहे सांड़ ने किसान को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। घटना अतरौली थाना क्षेत्र के केसरीपुर की है।
09:52 PM, 07-Jan-2025
इलाज के नाम पर धन की उगाही की, फिर भी न बच सका शिशु
इलाज के नाम पर में धन की उगाही भी की, शिशु फिर भी न बच सका
09:46 PM, 07-Jan-2025
संदिग्ध हालात में नाले में पड़ा मिला कबाड़ी का शव
संदिग्ध हालात में नाले में पड़ा मिला कबाड़ी का शव
09:43 PM, 07-Jan-2025
IPS Transfer In UP: प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, आठ जिलों के कप्तान सहित 12 IPS अधिकारी इधर से उधर
IPS Transfer In UP: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, कन्नौज सहित आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं।
09:40 PM, 07-Jan-2025
कॉलेज से लौटते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा
कॉलेज से लौटते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा
09:40 PM, 07-Jan-2025
Varanasi : मानसिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब मिलेगी म्यूजिक थेरेपी, खास है चिकित्सा का तरीका
मानसिक अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए अब म्यूजिक थेरेपी से इलाज की व्यवस्था की गई है। हर सोमवार को काशी विद्यापीठ के विशेषज्ञ स्वस्थ रहने के टिप्स देंगे और ये कहा जा रहा है कि इस तरह की पहल से निश्चित तौर पर बड़ा लाभ होगा।
09:36 PM, 07-Jan-2025
किसान की हत्या का खुलासा न करने का परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
किसान की हत्या का खुलासा न करने का परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
09:34 PM, 07-Jan-2025
Maharajganj News: मकान पर कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने महिला को पीटा
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुमेरगढ़ में पुस्तैनी मकान पर कब्जा करने से रोकना एक महिला पर भारी पड़ गया। दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी।
09:32 PM, 07-Jan-2025
चित्रकूट में हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर चालक की दर्दनाक मौत
चित्रकूट में हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर चालक की दर्दनाक मौत
09:30 PM, 07-Jan-2025
Ballia : जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन, उग्र होगा विरोध
प्रमाण-पत्र के लिए गोंड जाति के लोगों प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। इनके प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला जिसके बाद इन्होने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन उग्र होगा।
09:27 PM, 07-Jan-2025
Muzaffarnagar: मौलानाओं का कराया जाए डीएनए टेस्ट
Muzaffarnagar: मौलानाओं का कराया जाए डीएनए टेस्ट
09:26 PM, 07-Jan-2025
Muzaffarnagar: गौरव टिकैत बोले- हारे हुए लोग सबक लें, किसानों से बदला न लें
Muzaffarnagar: गौरव टिकैत बोले- हारे हुए लोग सबक लें, किसानों से बदला न लें
09:26 PM, 07-Jan-2025
Muzaffarnagar: किसानों ने पैदल मार्च निकालकर किया धरना प्रदर्शन
Muzaffarnagar: किसानों ने पैदल मार्च निकालकर किया धरना प्रदर्शन
09:26 PM, 07-Jan-2025
Delhi Assembly Election: ‘बसपा अपने बलबूते अकेले लड़ेगी चुनाव…’, मायावती बोलीं- पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन
Delhi Assembly Election: मायावती ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि बसपा यह चुनाव अपने बलबूते अकेले लड़ेगी। इस पर पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
09:24 PM, 07-Jan-2025
Saharanpur: इंजेक्शन लगाते ही एक साल के बच्चे की मौत, क्लीनिक पर हंगामा, डॉक्टर हिरासत में
पुलिस ने बच्चे की मौत के बाद मार्ग पर जाम लगा दिया। किसी तरह पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
09:20 PM, 07-Jan-2025
Ballia : छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर चाकू से हमला, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
छेड़खानी का विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बांसडीह रोड थाना क्षेत्र की है। विद्यालय जा रही युवती के साथ पहले युवक ने छेड़खानी की फिर उस पर हमला किया जिसके बाद घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। युवती को बचाने आए दो अन्य लोगों पर भी इसने हमला किया।
09:17 PM, 07-Jan-2025
Bareilly News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सचिव ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, भड़के किसान… हंगामा
बहेड़ी के गन्ना किसान, सितारगंज चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष, मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
09:17 PM, 07-Jan-2025
रायबरेली में शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानी किए गए सम्मानित
रायबरेली में शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानी किए गए सम्मानित
09:14 PM, 07-Jan-2025
Etawah: विवाहिता की मौत, चिता से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Etawah News: विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने चिता से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला जसवंतनगर के गांव भगवानपुर का है।
09:12 PM, 07-Jan-2025
Aligarh News: 14 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, आया आदेश
स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
09:12 PM, 07-Jan-2025
Sonbhadra : डीएम से मिला किसानो का प्रतिनिधिमंडल, सभी ग्राम पंचायतों में चकबंदी कराए जाने की मांग
धंधरौल बांध से समय-समय पर सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने पर जोर देते हुए किसानों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला। इस दौरान 18 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा और सभी ग्राम पंचायतों में चकबंदी कराए जाने की मांग रखी।
09:07 PM, 07-Jan-2025
Bhadohi : भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर अनोखा प्रदर्शन, सभासदों की गांधीगिरी, झाडू लगाकर विरोध दर्ज कराया
नगर पंचायत कार्यालय के बाहर सभासदों ने झाड़ू लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत पर सुनवाई हो इसके लिए अनोखा तरीका अपनाकर विरोध दर्ज किया और बोले जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आवाज उठाते रहेंगे।
09:06 PM, 07-Jan-2025
School Closed: इस जिले में ठंड के कारण कक्षा आठ तक के स्कूल बंद, डीएम के निर्देश पर बच्चों की छुट्टी
UP Schools Closed News : ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया। मंगलवार शाम डीएम के निर्देश पर बीएसए की ओर से आदेश जारी किया गया।
09:04 PM, 07-Jan-2025
सुधीर की पत्नी ने शव के पास रखा पत्र: रोते हुए कहा- प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना, कोई फॉल्ट हुआ हो मुझे माफ कर देना
Kanpur News: चकेरी स्थित आवास में कोस्टगार्ड पायलट शहीद सुधीर यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। हर आंख नम हो गई। हर ओर मातम छा गया।
09:00 PM, 07-Jan-2025
UP News: भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में किया गया बदलाव; अब इतने घंटे खुलेंगे स्कूल
भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया। अब सुबह 10 बजे दोपहर 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे।
09:00 PM, 07-Jan-2025
Maharajganj News: पीडीए पंचायत से जनता को साधने की तैयारी
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी अब ग्राम पंचायत और वार्डों में पीडीए पंचायत लगाकर जनता से जुड़ने का प्रयास प्रारंभ करेंगे।
08:54 PM, 07-Jan-2025
रुपये के लेनदेन काे लेकर सिपाही का ऑडियो वायरल
रुपये के लेनदेन काे लेकर सिपाही का ऑडियो वायरल
08:53 PM, 07-Jan-2025
नाबालिग प्रेमी संग मिलकर मार डाला पति: पत्नी ने पकड़े थे पैर और किशोर ने काटी थी गर्दन, अब बीवी को हुई उम्रकैद
पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि दो माह पूर्व फेसबुक पर उसकी दोस्ती कांधरपुर की आरती से हो गई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम में बदल गई। रोड़ा बन रहे उसके पति को रास्ते से हटा दिया था।
08:35 PM, 07-Jan-2025
Ballia : बलिदानी का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, नम हुई आंखें, नारों के साथ जुलूस की शक्ल में घर तक पहुंचा काफिला
जम्मू कश्मीर के बलिदानी जितेंद्र यादव का पार्थिव शरीर चार दिन बाद गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया। हर ओर नारे लगते नजर आए और विधायक सहित अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
08:30 PM, 07-Jan-2025
UP News: पावर कॉरपोरेशन ने सीई और एसई को हटाया, राजस्व वसूली कम होने पर 10 को कड़ी चेतावनी
पावर कॉरपोरेशन ने सीई और एसई को पद से हटाया। वहीं राजस्व वसूली कम होने पर एक सीई सहित 10 एसई को चेतावनी दी।
08:28 PM, 07-Jan-2025
‘ढल जाए रे जवानी तेरे इंतजार में…’: टीचरों ने बनाई रील, हुईं निलंबित; पहले भी तीनों पर लग चुके ये गंभीर आरोप
यूपी के हापुड़ स्थित अमीपुर नंगौला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने शिक्षिकाओं पर विद्यालय में अश्लीन गाने पर रील बनाने, बच्चों से साफ सफाई कराने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा था।
08:25 PM, 07-Jan-2025
Ballia : सपा सांसद सनातन पाण्डेय की चेतावनी, एक पखवाड़े में प्रमाणपत्र बनना शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन
समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक पखवाड़े में प्रमाणपत्र बनना शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे बोले कि अधिकारियों को उनको कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे।
08:12 PM, 07-Jan-2025
चंदौली में अव्यवस्था : छह महीने से कीचड़ और गंदे पानी से आवागमन को मजबूर 20 हजार लोग
भले ही व्यवस्था के तमाम दावे किए जाते हों लेकिन सवाल तब खड़े हो रहे हैं जब जमीन पर हकीकत कुछ और है। इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के भी बच्चे गंदे पानी से होकर जाने पर मजबूर हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है। न तो प्रधान और न जिला पंचायत ही इसके लिए आगे आ रहे हैं।
08:11 PM, 07-Jan-2025
Chitrakoot: हाईवे पर सरिया लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दबकर चालक की मौत, मालिक घायल
हाईवे पर लोहे की सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे चालक दब गया। वहीं ट्रैक्टर मालिक घायल हो गया
06-Jan-202
05-Jan-2025
08:59 PM, 05-Jan-2025
Ambedkarnagar: शौच के लिए घर से निकले युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में पड़ा मिला शव
अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है।
08:57 PM, 05-Jan-2025
Kanpur: 70 से अधिक ट्रेनें लेट, वंदे भारत सात और शताब्दी छह घंटे विलंब, परेशान हुए यात्री
Kanpur News: कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। श्रमशक्ति एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से आई। वहीं वंदे भारत सात और शताब्दी छह घंटे लेट रही।
08:57 PM, 05-Jan-2025
Kanpur: ट्राला के पहियों से नीचे सिर आने युवक की मौत, 12 किमी. लंबा जाम लगा
Kanpur News: ट्राला के पहियों से नीचे सिर आने बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार को कानपुर-इटावा हाईवे पर भौंती गौशाला के पास हुआ।
08:52 PM, 05-Jan-2025
Sitapur News: राहत की आस लेकर आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज
राहत की आस लेकर आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज
08:51 PM, 05-Jan-2025
Raebareli: पैसे और ले लो, पर हिंदू धर्म में न करो वापसी… तुम्हें मालामाल कर देंगे, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार
Raebareli: पैसे और ले लो, पर हिंदू धर्म में न करो वापसी… तुम्हें मालामाल कर देंगे, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार
08:51 PM, 05-Jan-2025
Ghazipur : मुसलमान अगर कुंभ जाना चाहेगा तो मैं लेकर जाऊंगा,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का बयान
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कुंभ पर बयान देते हुए राजनीति को हवा दी और कहा कि मुसलमान अगर कुंभ जाना चाहते हैं तो मैं उन्हें लेकर मैं जाऊंगा। मंत्री के इस बयान ने हिंदूवादी नेताओं में रोष है
08:39 PM, 05-Jan-2025
Ballia :अचानक ज्यादा पानी आने से नहर का तटबंध टूटा, 30 बीघे फसल डूबी, नहर सफाई में बंदरबांट का आरोप
कई वर्षों बाद नहर में पानी आया लेकिन अचानक नहर टूटने से तीस बीघे की फसल डूब गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से रजवाहे की सफाई नहीं हुई जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।
08:38 PM, 05-Jan-2025
Etawah: मंत्री जयवीर सिंह बोले- कुंभ को लेकर राजनीति न करें अखिलेश
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति पर आज से ही नहीं बल्कि आदिकाल से हमले होते आ रहे हैं। मुगल काल में अंग्रेजों के जमाने में सनातन को समाप्त करने के प्रयास किए गए।
08:38 PM, 05-Jan-2025
पर्यटन मंत्री जयवीर ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- कुंभ को लेकर राजनीति न करें
पर्यटन मंत्री जयवीर ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- कुंभ को लेकर राजनीति न करें
08:36 PM, 05-Jan-2025
दोस्त की हत्या: महज 70 हजार रुपये बन गए कत्ल की वजह, इतनी बेरहमी से ली जान…दरिंदे के नहीं कांपे हाथ
कुछ रुपयों के लिए दोस्त कातिल बन गया। उसको लगा कि वारदात के बाद वह पुलिस से बच जाएगा। लेकिन एक छोटी सी गलती से वह पुलिस की पकड़ में आ गया।
08:28 PM, 05-Jan-2025
UP: इस सप्ताह दो दिन अयोध्या के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपचुनाव के लिए बनाएंगे माहौल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सप्ताह दो दिन अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान एक बार वह मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर माहौल बनाएंगे तो एक बार प्रतिष्ठा द्वादशी में शामिल होंगे।
08:19 PM, 05-Jan-2025
UP: हाईकोर्ट की लिपिक संवर्ग की परीक्षा में पकड़ा गया एक और सॉल्वर, फर्जी आधार के सहारे परीक्षा देने आया था
सुल्तानपुर के कोतवाली नगर के अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक फर्जी सॉल्वर पकड़ा गया है। वह फर्जी आधार के सहारे परीक्षा दे रहा था।
08:17 PM, 05-Jan-2025
आजमगढ़ पुलिस भर्ती : डीवी और पीएसटी की प्रक्रिया में कूटरचित दस्तावेज लगाने वाला आरोपी पकड़ा गया
उम्र को कम कराने के लिए कूटरचित दस्तावेज लगाने वाला आरोप पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की प्रक्रिया चल रही है इसी बीच अनुचित लाभ लेने के प्रयास में पुलिस की पकड़ में आ गया।
08:16 PM, 05-Jan-2025
Kanpur: व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिखाया लाखों की कमाई का ख्वाब, 3.70 लाख ठगे
Kanpur News: युवक से 3.70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
08:15 PM, 05-Jan-2025
Prayagraj : नक्सली गतिविधियों के शक में एटीएस ने एक युवक को किया गिरफ्तार , भोपाल में भी हो चुका है गिरफ्तार
नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के मामले में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने शहर के तेलियरगंज निवासी मनीष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। मनीष को पहले भी एक बार भोपाल से उसकी पत्नी अमिता के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है
08:07 PM, 05-Jan-2025
Chandauli : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्यारों को फांसी देने की मांग, पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च
पत्रकार मुकेश के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर मार्च निकाला गया और हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की गई।
08:01 PM, 05-Jan-2025
Prayagraj : विद्युत कर्मचारियों ने की बिजली महापंचायत, सीएम योगी से निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग
जार्ज टाउन में आज हुई बिजली पंचायत में भारी भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारी, अभियंता और उपभोक्ता सम्मिलित हुए। संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के लोग बड़ी संख्या में बिजली पंचायत में आए।
09:26 PM, 05-Jan-2025
Manipur: मणिपुर में पुलिस-सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन, 42 हथियार और युद्ध जैसे सामान बरामद
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में ऑपरेशनों को तेज किया है, खोज अभियानों का संचालन कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय दबदबा सुनिश्चित कर रहे हैं।
09:26 PM, 05-Jan-2025
Indore News: मुख्यमंत्री ने किया ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, मई में गौरव कला संकुल भी मिलेगा
Indore News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में शिरकत की। निर्माणाधीन कला संकुल का भी अवलोकन किया।
09:25 PM, 05-Jan-2025
Azamgarh : शव दफन कराने को लेकर दो समुदायों में चली घंटों पंचायत, आपसी सहमति के बाद दफनाया गया
कब्रिस्तान की भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच घंटों पंचायत चली और सपा विधायक ने कब्रिस्तान के नाम पर भूमि आवंटित करने की मांग उठाई। दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी जिसके बाद शव को दफनाया गया।
09:24 PM, 05-Jan-2025
West Bengal: वतन लौटे भारत के 95 मछुआरे, 90 को बांग्लादेश भेजा गया; कोस्ट गार्ड की निगरानी में हुआ समझौता
हाल के महीनों में कई भारतीय मछुआरों को बांग्लादेशी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था, जब वे अनजाने में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पार कर बांग्लादेशी जल क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे।
09:22 PM, 05-Jan-2025
UP: गांधी- आंबेडकर के विचारों के साथ तैयार हो रही युवक कांग्रेस, 28 जिलों के पदाधिारियों का शुरू हुआ प्रशिक्षण
यूपी कांग्रेस ने प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। यह करीब दो दशक बाद है जब नए तेवर और कलेवर के साथ कांग्रेस तैयार हो रही है। कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
09:20 PM, 05-Jan-2025
दुष्कर्म के बाद की एक और हैवानियत: बुजुर्ग ने कक्षा सात की लड़की संग किया दुष्कर्म, खेत में की घिनौनी कृत्य
करीब दो घंटे के बाद गांव का युवक खेत की ओर गया तो किशोरी को बेहोशी की हालत में पड़ा देखकर परिजन को सूचना दी।
09:19 PM, 05-Jan-2025
Namo Bharat: ‘हेलो… नई वाली ट्रेन से निकल चुका’, सफर के लिए बुजुर्गों में भी उत्साह; मिनटों में यात्रा पूरी
लोगों ने कहा कि दिल्ली से पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। ऐसे में वह आज अवकाश के दिन ट्रेन के सफर का आनंद लेने के लिए आए हैं।
09:17 PM, 05-Jan-2025
D Gukesh: ‘विश्व चैंपियनशिप और खेल रत्न के बाद..’, नववर्ष में विश्व शतरंज विजेता गुकेश ने तय किए नए लक्ष्य
गुकेश 17 जनवरी से नीदरलैंड के विज्क आन जी में शुरू होने वाले टाटा स्टील टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे जिसमें अनीश गिरी, अर्जुन एरिगेसी, फैबियानो कारूआना और आर प्रज्ञानानंद जैसे शीर्ष खिलाड़ी भी होंगे।
09:16 PM, 05-Jan-2025
Bhadohi : आग से दहशत, कड़ी मशक्कत के बाद निजी पंप से पाया गया काबू, विलंब से पहुंचा अग्निशमन
प्लास्टिक की दुकान में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन जब देर हुई तो निजी पंप के सहारे आग पर काबू पा लिया गया। बाद में पहुंची अग्निशमन की टीम ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी और दुकान में रखा हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
09:15 PM, 05-Jan-2025
बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा मैनेजर व एमआर को लूटा
बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा मैनेजर व एमआर को लूटा
09:13 PM, 05-Jan-2025
Etawah: कार सवार बदमाशों ने मैनेजर-एमआर को लूटा, राहगीरों के फोन से पुलिस को दी सूचना
Etawah News: कार सवार बदमाशों ने मैनेजर व एमआर को लूट लिया। बदमाशों ने बरालोकपुर पशु मेला बाजार के पास देर रात घटना को अंजाम दिया।
09:12 PM, 05-Jan-2025
MP News: जहरीले कचरे पर बवाल, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट से लेकर एनजीटी की चौखट पर सोमवार को उठेगा मामला
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर कल सुनवाई हो सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार भी कचरे को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट रखेंगी। सरकार कोर्ट से कचरा जलाने के लिए समय मांगेगी।
09:09 PM, 05-Jan-2025
Ambedkarnagar:जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, मरीजों को एक कंबल मिलने पर लगाई फटकार
Ambedkarnagar:जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, मरीजों को एक कंबल मिलने पर लगाई फटकार
09:06 PM, 05-Jan-2025
Bhopal Jashn-e-Urdu: ‘तन्हाई कर रही इंतजार…अब रात हो गई मुझे घर जाना चाहिए’…मुशायरे के दूसरे दिन बरसे कलाम
भोपाल में मप्र उर्दू अकादमी के जश्न-ए-उर्दू के दूसरे दिन साहित्य, एकता, और भाईचारे के संदेश से भरपूर आयोजन हुए। पहले सत्र में “कथा साहित्य का सार्वभौमिक संदेश और वसुधैव कुटुंबकम” विषय पर चर्चा हुई।
09:04 PM, 05-Jan-2025
Nand Kishor Gurjar Video: BJP विधायक का पुलिस पर गंभीर आरोप, सीएम योगी से क्या कर दी अपील?
Nand Kishor Gurjar Video: BJP विधायक का पुलिस पर गंभीर आरोप, सीएम योगी से क्या कर दी अपील?
09:03 PM, 05-Jan-2025
Weather Update: कानपुर में पारा सामान्य से 5.2 डिग्री गिरा, यूपी के कई शहरों में बारिश के आसार
Kanpur Weather News: दिन भर धुंध छाई रही। ला-नीना सक्रिय है। मौसम विभाग की माने तो ठंड और बढ़ेगी। रविवार को सूरज बादलों की ओट में रहा।
09:03 PM, 05-Jan-2025
Ambedkarnagar: शौच के लिए घर से निकले युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में पड़ा मिला शव
Ambedkarnagar: शौच के लिए घर से निकले युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में पड़ा मिला शव
09:02 PM, 05-Jan-2025
Ambedkarnagar: शौच के लिए घर से निकले युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में पड़ा मिला शव
अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है।
09:01 PM, 05-Jan-2025
Bihar News : वैशाली की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Threat to MP :
08:57 PM, 05-Jan-2025
Kanpur: 70 से अधिक ट्रेनें लेट, वंदे भारत सात और शताब्दी छह घंटे विलंब, परेशान हुए यात्री
Kanpur News: कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। श्रमशक्ति एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से आई। वहीं वंदे भारत सात और शताब्दी छह घंटे लेट रही।
08:57 PM, 05-Jan-2025
Kanpur: ट्राला के पहियों से नीचे सिर आने युवक की मौत, 12 किमी. लंबा जाम लगा
Kanpur News: ट्राला के पहियों से नीचे सिर आने बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार को कानपुर-इटावा हाईवे पर भौंती गौशाला के पास हुआ।
08:52 PM, 05-Jan-2025
Sitapur News: राहत की आस लेकर आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज
राहत की आस लेकर आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज
08:51 PM, 05-Jan-2025
Rudraprayag: चोपता-तुंगनाथ ट्रेक पर हिमाचल के पर्यटक के पास मिला ऐसा सामान, पुलिस ने किया चालान
पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत चोपता से तुंगनाथ ट्रेक पर चेकिंग के दौरान हिमाचल से पहुंचे पर्यटक तुषार के पास से शराब पकड़ी।
08:51 PM, 05-Jan-2025
Raebareli: पैसे और ले लो, पर हिंदू धर्म में न करो वापसी… तुम्हें मालामाल कर देंगे, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार
Raebareli: पैसे और ले लो, पर हिंदू धर्म में न करो वापसी… तुम्हें मालामाल कर देंगे, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार
08:51 PM, 05-Jan-2025
Assam MLA Disqualification: निलंबित विधायक शरमन अली मामले में विधानसभा स्पीकर ने अपील ठुकराई, कांग्रेस भड़की
असम में विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित कांग्रेस विधायक को अयोग्य करार दगेने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। पार्टी नेता ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस फैसले को राजनीतिक रूप से दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में असम विधानसभा चुनाव 2026 से पहले कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी पुनर्गठन की योजना भी बनाई है।
08:45 PM, 05-Jan-2025
Bihar: सीएम नीतीश ने अटल कलाभवन के कार्य का किया शुभारंभ, डिप्टी सीएम बोले- विकास की सोच से विकसित हो रहा भवन
Bihar: आज हम अपने राज्य की बहुरंगी विरासत जो कहीं न कहीं ठहर सी गई थी, उसे फिर से सुरक्षित और संरक्षित करने में जुटे हैं। आने वाले दिनों में जब हम विकसित बिहार बनाने में सफल होंगें, तब उसमें हमारी गौरवशाली संस्कृति ज्ञान, रोजगार और राजस्व सृजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उक्त बातें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कही।
08:44 PM, 05-Jan-2025
बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : स्कूल वाहन की जांच में 13 में मिली खामी, 34 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
आज रविवार को कवर्धा शहर में 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर स्कूल वाहनों की जांच व उनके चालक-परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कार्य पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा किया गया।
08:44 PM, 05-Jan-2025
Sitapur News: खुले में बह रहा चीनी मिल का दूषित पानी
खुले में बह रहा चीनी मिल का दूषित पानी
08:44 PM, 05-Jan-2025
Sitapur News: गांवों में नालियों के साथ बनेंगे फिल्टर चैंबर
गांवों में नालियों के साथ बनेंगे फिल्टर चैंबर
08:44 PM, 05-Jan-2025
Bastar Encounter: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर; एक जवान बलिदान
नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। दो महिला नक्सली समेत चार माओवादियों क शव बरामद किए गए हैं।
09:18 PM, 03-Jan-2025
Shikshamitra transfer: शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय वापसी, महिलाओं को ससुराल जाने का मौका; तबादला आदेश जारी
यूपी में 1.42 लाख शिक्षामित्रों को योगी सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। मूल या समीप के स्कूल में तबादला करा सकेंगे।
07:42 PM, 03-Jan-2025
UP: कबाड़ी बना नकली नोटों का सौदागर, ताबीज बनाने से हुआ नाम… बन गया मदरसा संचालक; देने लगा सेक्सवर्धक दवाएं
श्रावस्ती में चोरी का सामान खरीदने वाला एक कबाड़ी देखते ही देखते नकली नोटों का सौदागर बन गया। ताबीज बनाने में नाम हुआ तो मदरसा संचालक बन बैठा।
07:42 PM, 03-Jan-2025
Mahakumbh : पुलिस ने महाकुंभ में बढ़ाई सतर्कता, एक रूसी, एक जर्मन और दो बेलारूस के नागरिकों से पूछताछ
रूस, जर्मनी और बेलारूस के रहने वाले इन चारों नागरिकों के सभी जरूरी कागजात जांचे गए। जिसके बाद तीन विदेशियों के सभी कागज पूरे होने पर उन्हें छोड़ दिया गया और एक को वीजा डेट समाप्त हो जाने के कारण वापस भेज दिया गया है।
07:36 PM, 03-Jan-2025
UP: बाबा रामदेव के भाई और आचार्य बालकृष्ण समेत आठ को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, पतंजलि से जुड़ा है मामला…
पतंजलि के डिप्टी मैनेजर ने बंधक बनाकर मारपीट करने और डरा-धमकाकर संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। केस में अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।
07:32 PM, 03-Jan-2025
Maharajganj News: कब्जेदारों जताया विरोध, बिना अतिक्रमण हटाए लौटी टीम
क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में तुलसीपुर चौराहे पर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार का ग्रामीणों ने विरोध किया।
07:25 PM, 03-Jan-2025
Prayagraj Weather : सर्दी का कहर जारी, कुल्लू मनाली व शिमला से भी ठंडा रहा प्रयागराज, यूपी में दूसरे स्थान पर
भीषण ठंड के प्रकोप के चलते शुक्रवार को प्रयागराज कुल्लू मनाली और शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। जहां कुल्लू मनाली में अधिकत तापमान 16 व शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं प्रयागराज का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
07:25 PM, 03-Jan-2025
वाराणसी में फिर मिला चाइनीज मांझा : मंडुवाडीह पुलिस ने की कार्रवाई, दो दुकानदार गिरफ्तार; यहां छिपाया था माल
Varanasi News : चाइनीज मांझा से हादसे और माैत मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मंडुवाडीह पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग में उनके पास से 95 किलो चाइनीज मांझा बरामद हुआ है
09:02 PM, 03-Jan-2025
चंदाैली में कोहरे के कारण हादसा : JCB में घुसी बोलेरो, 8 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर; दाह संस्कार से लाैट रहे थे
Chandauli News : यूपी में कोहरे का कहर जारी हो गया है। इसी वजह से चंदाैली में भी धुंध जैसा आलम रहा। दृष्यता कम होने के कारण तीन स्थानों पर हादसे भी हुए, जिसमें कुल आठ लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
08:56 PM, 03-Jan-2025
UP News: मारपीट में घायल युवक की मौत, सड़क पर शव रख घंटों हंगामा: जाम में फंसे रहे एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन
बाराबंकी में मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर घंटों हंगामा किया। इस दौरान एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
08:55 PM, 03-Jan-2025
UP: मेरठ में बीटेक पानीपूरी वाली और उसके भाई को लात-घूंसों से पीटा, सीसीटीवी की फुटेज वायरल, दो पकड़े
घटना 31 दिसंबर की है। शुक्रवार को दोनों भाई बहन थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
09:18 PM, 03-Jan-2025
: हाथरस में मैनेजर के अपहरण पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बनाईं चार टीमें
हाथरस में मैनेजर के अपहरण पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बनाईं चार टीमें
09:17 PM, 03-Jan-2025
UP News: बुक कराई सफेद… दे रहे थे काले रंग की कार; विरोध पर कर्मचारियों ने धुन दिया; मामला पहुंचा थाने
बुक कराई सफेद रंग की कार। लेकिन शोरूम पहुंचने पर कर्मी काले रंग की कार दे रहे थे। विरोध पर कर्मचारियों ने युवक को धुन दिया। मामला थाने पहुंचा।
09:06 PM, 03-Jan-2025
UP: महिला से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पंचायत ने डिलीट करा दबाया मामला… फिर 11 साल की बेटी पर डाली गंदी नजर
आरोपी कई महीने तक महिला को ब्लैकमेल कर शिकार बनाता रहा। परेशान होकर महिला ने अपने पति से शिकायत की, तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। मां-बेटी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं
10:57 AM, 03-Jan-2025
दरिंदगी के बाद मासूम की हत्या: मुजफ्फरनगर में छह साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, फिर गला दबाकर मारा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात सामने आई है। यहां एक 45 वर्ष के व्यक्ति ने छह साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया।
10:53 AM, 03-Jan-2025
UP Weather: बरेली में सर्दी का सितम जारी, पांचवें दिन भी तनी कोहरे की चादर, नश्तर सी चुभ रही शीतलहर
बरेली समेत पूरा रुहेलखंड क्षेत्र में कोहरा और शीतलहर की चपेट में है। लगातार पांच दिन से धूप नहीं निकली है, जिससे गलन बढ़ गई है। बरेली में दिन का तापमान लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस पर आ टिका है।
10:49 AM, 03-Jan-2025
Amethi: एक रात में दो ज्वेलर की दुकानों में चोरी से हड़कंप, सोना और नकदी पार कर दी, पुलिस को सीधी चुनौती
Amethi: एक रात में दो ज्वेलर की दुकानों में चोरी से हड़कंप, सोना और नकदी पार कर दी, पुलिस को सीधी चुनौती
10:48 AM, 03-Jan-2025
Cylinder On Track: एसीपी बोले- शरारत हो रही है…आतंकी साजिश से इन्कार नहीं, जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम
Kanpur News: बर्राजपुर में दो रेलवे ट्रैक के बीच खाली सिलिंडर मिलने के मामले में घटना की जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि शरारत हो रही है, आतंकी साजिश से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
10:44 AM, 03-Jan-2025
Bahraich: अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी में घुसा ट्रेलर, फॉलोवर सहित तीन घायल
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर पुलिस चौकी में घुस गया। इससे चौकी का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
10:37 AM, 03-Jan-2025
Amethi: एक रात में दो ज्वेलर की दुकानों में चोरी से हड़कंप, सोना और नकदी पार कर दी, पुलिस को सीधी चुनौती
अमेठी में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोल दिया और माल पार कर दिया। इलाके में पुलिस गश्त भी करती है पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
10:30 AM, 03-Jan-2025
UP: कलाई पर कलावा… आनंद नाम बता आलिम ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया; बरेली लव जिहाद केस की पूरी कहानी
Bareilly Love Jihad Case : बरेली कोर्ट ने धर्म छिपाकर यौन शोषण करने व गर्भपात कराने के दोषी मोहम्मद आलिम को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए गंभीर टिप्पणियों की थीं। सुप्रीम कोर्ट ने बरेली कोर्ट की टिप्पणियों को साक्ष्य आधारित मानते हुए हटाने से इन्कार किया है।
10:20 AM, 03-Jan-2025
लखनऊ हत्याकांड: बहनों को किडनी बेचने की धमकी, अरशद का वो घिनौना सच…जिसने दोजख से बुरी की परिवार की जिंदगी
अरशद की चार बहनों में से तीन जो बड़ी बहनें थीं, उनकी जिंदगी दोजख से भी बुरी रही। इनकी तकलीफ से पड़ोसी वाकिफ थे। अरशद अपनी बहनों की किडनी बेचने की धमकी देता था।
10:08 AM, 03-Jan-2025
बलिया डबल मर्डर का एक आरोपी अरेस्ट, दो युवकों पर कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर ली थी जान
बलिया डबल मर्डर का एक आरोपी अरेस्ट, दो युवकों पर कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर ली थी जान
10:00 AM, 03-Jan-2025
यूपी में सड़क हादसा: चालक ने नशे में दौड़ाई बस, मैलानी में लोडर से टकराकर पलटी, 30 नेपाली यात्री घायल
लखीमपुर खीरी के मैलानी कस्बे में बृहस्पतिवार रात सड़क हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे बस लोडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में 30 नेपाली यात्री घायल हुए हैं।
09:54 AM, 03-Jan-2025
Lucknow: इलाके में दहशत… अब छह टीमों के साथ बाघ को पकड़ेंगी ‘सुलोचना’ और ‘डायना’ ये है प्लानिंग
लखनऊ के रहमान खेड़ा इलाके में बाघ की दहशत बरकरार है। हाल ये हो गया है कि बागों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। न विभाग की लखनऊ, पीलीभीत व कानपुर की छह टीमें क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं।
09:51 AM, 03-Jan-2025
Kaushambi : सोते समय कच्ची दीवार गिरने से मां बेटे की मौत, मासूम घायल
आदर्श नगर पंचायत अजुहा वार्ड नंबर दो अंबेडकर नगर में बीती रात कच्ची दीवाल पलटने से रिक्शा चालक और मां की मौत हो गई। नाती गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मलबे में दबे शव को बाहर निकल गया।
09:48 AM, 03-Jan-2025
रिश्तों का खून: हत्या से पहले सभी को घुमाने ले गया था अरशद, ऐसी साजिश रची कि किसी को भी न हो शक
लखनऊ के होटल में अरशद ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। इसके पहले किसी को भी उसके इरादों पर शक नहीं हुआ। उसने इस तरह से साजिश रची कि किसी को जरा सा भी शक न हो।
09:48 AM, 03-Jan-2025
Ballia Double Murder: दोहरे हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, चाकू और कुल्हाड़ी से वार दो युवकों की ली थी जान
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस मुठभेड़ में दोहरे हत्याकांड का एक आरोपी शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की थी।
09:30 AM, 03-Jan-2025
Lucknow: पहली बार गृहकर देंगे 50 हजार से अधिक मकान-फ्लैट मालिक, सालाना 20 करोड़ बढ़ेगी आय
नगर निगम नई कॉलोनियों में सफाई और मार्ग प्रकाश की सुविधा भी देगा। इसकी गणना दिसंबर 2020 से होगी। वहीं, पुराने बकाया टैक्स पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।
09:04 AM, 03-Jan-2025
हवालात में अरशद की पहली रात: रातभर करवटें बदलता रहा शातिर… पुलिस को सता रहा था ये डर; रखी कड़ी निगरानी
Lucknow Mass Murder News Today: पांचों शवों का बृहस्पतिवार को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। चार डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के दौरान तीन घंटे में पोस्टमार्टम किया। इस दौरान अरशद और उसके पिता की करतूत उजागर हुई।
08:55 AM, 03-Jan-2025
यूपी: औरंगजेब की हवेली सहित चार धरोहर ध्वस्त, राजा जयसिंह के 17 वीं सदी के नक्शे में दर्ज है 35 नंबर हवेली
मुगलिया दौर के रिवरफ्रंट गार्डन का अहम हिस्सा मुबारक मंजिल अब ध्वस्त कर दी गई है। ये हवेली राजा जयसिंह के 17 वीं सदी के नक्शे में 35 नंबर के रूप में दर्ज है।
06:27 AM, 03-Jan-2025
UP: होटल में मिला युवक का अर्द्धनग्न शव, दोस्तों संग की थी न्यू ईयर पार्टी, दो कमरे थे बुक…बाहर से आई थी युवती
Kanpur News: नजीराबाद थाना क्षेत्र के गुमटी इलाके में न्यू ईयर पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में अर्द्धनग्न शव मिला है। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
04:35 AM, 03-Jan-2025
नवजात की खरीद-फरोख्त: मामले में जांच शुरू, शिकायतकर्ता-हॉस्पिटल संचालकों से हुई पूछताछ
माही हॉस्टिल, मेराज हॉस्पिटल और जीवन हॉस्पिटल के नर्सों के बातचीत में नवजात को खरीदने-बेचने के चार ऑडियो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें नवजात की कीमत तीन लाख रुपये लगाई गई हैं।
04:34 AM, 03-Jan-2025
UP : महिला के कमरे में आपत्तिजनक हाल में पकड़ाया सिपाही, जमकर हुई धुनाई, SP ने किया लाइन हाजिर; जांच
Jaunpur News : यूपी के जाैनपुर से जुड़े इस मामले की वीडियो भी वायरल हुइ है। जिले के कप्तान ने आरोपी सिपाही को लाइनहाजिर कर जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही को लोग मार रहे हैं वहीं, महिला को गालियां दे रहे हैं।
04:24 AM, 03-Jan-2025
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: बड़ा खुलासा… इस वजह से बौखलाया हुआ था अरशद, पिता को भी उल्टा लटकाकर पीटा था
सामूहिक हत्याकांड के आरोपी अरशद पिता से एक साल पहले जमीन खरीदने वाले अलीम की पत्नी शायरा बानो ने बताया कि रुपये मिलने के बाद ही बदरूद्दीन उर्फ बदर ने घर की वसीयत बेटियों के नाम कर दी थी।
04:21 AM, 03-Jan-2025
घी नहीं ‘जहर’ खा रहे हैं: एक जगह 18 कंपनियों के नाम से नकली घी हो रहा था तैयार, पूरे यूपी में होती थी सप्लाई
सुगंध असली घी जैसी और दाने भी रवेदार, एकबारगी तो पुलिस टीम को भी असली घी का भ्रम हुआ। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि वह खुद मौके पर पहुंचे। सबसे पहला सवाल यह किया कि घी कैसे बनाते थे।
03:58 AM, 03-Jan-2025
माैसम का कहर : कोहरे से धीमी हो गई 12 ट्रेनों की रफ्तार, वंदेभारत को किया गया री-शेड्यूल; जानें अपडेट
Varanasi News : यूपी में माैसम का कहर जारी हो गया है। इसका असर हवाई और ट्रेन यात्रों पर दिखने लगा है। इस कारण सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
03:53 AM, 03-Jan-2025
Hathras News: हाथरस में 3 जनवरी 2025 के कार्यक्रम
हाथरस में 3 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
03:51 AM, 03-Jan-2025
चंदन गुप्ता हत्याकांड: कोर्ट आज सुनाएगी सजा… छह साल बाद 28 दोषी करार, तिरंगा यात्रा के दौरान भड़का था दंगा
छह साल, 11 महीने और 7 दिन के इंतजार के बाद बृहस्पतिवार को जब एनआईए की अदालत ने चंदन के 28 हत्यारोपियों को दोषी करार दिया तो माता-पिता फफक पड़े।
03:45 AM, 03-Jan-2025
अटल आवासीय विद्यालय: अलीगढ़ में पढ़ेंगे हाथरस के श्रमिकों के बच्चे, प्रवेश प्रकिया शुरू, ऐसे होगा एडमिशन
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और कक्षा नौ में 140-140 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 5 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 2 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस विद्यालय में प्रवेश दिए जाएंगे।
03:28 AM, 03-Jan-2025
Aligarh News: अलीगढ़ में 3 जनवरी 2025 के कार्यक्रम
अलीगढ़ शहर में 3 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
02:59 AM, 03-Jan-2025
Saharanpur News: व्यापार मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं चंदन बाला जैन
02 Jan-2025
09:59 PM, 02-Jan-2025
Durg: शराब कारोबारी के घर लाखों की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, आभूषण समेत अन्य मामल बरामद
आरोपी राहुल ने चोरी के माल को अपनी मां किरण बंसोड के पास छिपाने के लिए दिया था। जिसे उसके घर जाकर उसकी मां के पास से बरामद किया गया।
09:59 PM, 02-Jan-2025
महाकुंभ 2025: हवाई भ्रमण करने के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, इतने रुपये देकर की जा सकती है बुकिंग
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पूरे मेला क्षेत्र को हेलीकॉप्टर से भी देखा जा सकता है। आठ मिनट की इस उड़ान के लिए तीन हजार रुपए खर्च करने होंगे।
09:58 PM, 02-Jan-2025
UP: सीएम योगी ने महायोगी गोरखनाथ विवि को भेंट की संविधान की मूल प्रति, लाइब्रेरी में रखी गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि भारतीय संविधान की इस मूल प्रति को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में रखा जाएगा।
09:57 PM, 02-Jan-2025
Rohit Sharma: 116 पारी, 4301 रन… 12 शतक और 18 फिफ्टी; क्या टेस्ट क्रिकेट के ‘हिटमैन’ नहीं हैं रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा की तेजी से बढ़ती उम्र उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है। इसका असर उनके खेल पर भी दिखा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 35 की उम्र तक दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट की 83 पारियों में 3379 रन बनाए। वहीं, 35 की उम्र के बाद 33 पारियों में वह सिर्फ 922 रन ही बना सके।
09:57 PM, 02-Jan-2025
Bihar News: नालंदा में हुई फायरिंग…दो बदमाश चढ़े भीड़ के हत्थे, बर्तन की दुकान पर पहुंचे थे पांच लोग
बिहार के नालंदा में फायरिंग की घटना हुई है। दो बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए। बता दें कि बर्तन की दुकान पर पांच बदमाश पहुंचे थे।
09:57 PM, 02-Jan-2025
MP News: आयकर ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच की
प्रदेश में आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, ईशान और क्वालिटी बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग को यह जानकारी मिली कि राजेश शर्मा और अन्य प्रॉपर्टी डीलरों से बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। साथ ही 10 करोड़ रुपये नकद और 25 से ज्यादा लॉकर की जानकारी मिली थी।
09:54 PM, 02-Jan-2025
पूर्व विधायक का करीबी अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई; जमीन हड़पने व जालसाजी का है केस
पूर्व विधायक का करीबी अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई; जमीन हड़पने व जालसाजी का है केस
09:54 PM, 02-Jan-2025
Lalu Yadav on Nitish Kumar: तेजस्वी यादव लालू के खिलाफ! नीतीश वाला मैटर हैवी हो गया
नीतीश कुमार को लालू प्रपोजल दे बैठे हैं। लेकिन तेजस्वी यादव इस बात से वाकिफ नहीं रखते। तेजस्वी साफ कह रहे हैं कि नीतीश के लिए आरजेडी में जगह नहीं। ऐसे में लालू तेजस्वी की राय अलग अलग क्यों है।
09:53 PM, 02-Jan-2025
Jodhpur News: ग्रामीण पुलिस सब इंस्पेक्टर करणीदान का हार्ट अटैक से निधन, मॉर्निंग वॉक के दौरान पड़ा दौरा
2014 में पुलिस में भर्ती हुए करणीदान ग्रामीण डिएसटी टीम के प्रभारी थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बालोतरा के बडनावा जागीर में किया गया। उनके परिवार में पत्नी, 6 साल का बेटा और मां हैं।
09:53 PM, 02-Jan-2025
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
09:53 PM, 02-Jan-2025
MP News: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में अतिथि विद्वानों को 25 प्रतिशत आरक्षण, 10 साल की आयु सीमा में छूट
उच्च शिक्षा विभाग की भर्ती में अतिथि विद्वानों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश शैक्षणिक सेवा महाविद्यालयीन शाखा सेवा भर्ती नियमों में संशोधन कर दिया है। अतिथियों को इस आरक्षण का लाभ अगली तीन भर्तियों तक ही मिलेगा।
09:50 PM, 02-Jan-2025
जाड़े में हृदय रोगियों की हालत बिगड़ी: हार्ट अटैक के 15 और ब्रेन स्ट्रोक के 13 रोगी भर्ती
जाड़े में हृदय रोगियों की हालत बिगड़ गई है। गुरुवार को एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में ब्रेन अटैक के 15 रोगियों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। हा
09:50 PM, 02-Jan-2025
MP News: भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्षों को लेकर वन-टू-वन चर्चा, एक-दो दिन में जारी होगी नामों की सूची
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन पर्व को लेकर भोपाल कार्यालय में गुरुवार को जिलावार वन-टू-वन चर्चा हुई। इस बीच कई नेताओं ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात की और अपनी बात रखी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा के बाद एक-दो दिन में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
09:50 PM, 02-Jan-2025
Mahendragarh-Narnaul News: अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार रात अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।
09:48 PM, 02-Jan-2025
UP : पूर्व विधायक का करीबी अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई; जमीन हड़पने व जालसाजी का है केस
Bhadohi News : यूपी के भदोही जिले में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गैंग लीडर नंदलाल पांडेय निवासी अमवां को कलेक्ट्रेट गेट से गिरफ्तार कर लिया। नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी से पूर्व विधायक के करीबियों में खलबली मच गई।
09:48 PM, 02-Jan-2025
BJP Election: भाजपा ने चुनाव पदाधिकारियों का एलान किया; चुने जाएंगे राज्य प्रमुख व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
BJP Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नए साल के साथ संगठन में बड़े बदलाव करने की तैयारी नजर आ रही है। बता दें कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी चयनित किया है।
09:46 PM, 02-Jan-2025
Ujjain News: नागर ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान, राज्य स्तरीय समारोह में निलेश नागर भी सम्मानित
मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति द्वारा उज्जैन के पं. सूर्यनारायण व्यास सभागृह में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
09:43 PM, 02-Jan-2025
गोशाला दीवार में घटिया निर्माण का लगाया आरोप, बीडीओ बोले- जांच कर कार्रवाई की जाएगी
गोशाला दीवार में घटिया निर्माण का लगाया आरोप, बीडीओ बोले- जांच कर कार्रवाई की जाएगी
09:42 PM, 02-Jan-2025
न खंभे, न जा रही लाइन: सुबह शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना, शाम को आश्वासन के साथ समाप्त
संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सहसंयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इलाके में बीते 16 वर्षों से बांस के डंडों पर बिजली के तारों को खींच कर रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग मोहल्ले वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
09:41 PM, 02-Jan-2025
Toll Collection: 2024 में हर दिन वसूला गया ₹191 करोड़ का टोल, 2030 तक ₹1.3 लाख करोड़ टोल कलेक्शन का लक्ष्य
Toll Collection 2024: वर्ष 2024 में नए टोल प्लाजा जोड़े जाने और लॉजिस्टिक गतिविधियों में तेजी से टोल कलेक्शन में वृद्धि हुई है। 1 जनवरी से 22 दिसंबर 2024 तक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ₹68,037.60 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.2% अधिक है।
09:40 PM, 02-Jan-2025
अच्छी खबरः असम में हाथियों की संख्या बढ़ कर 5,828 हुई, मुख्यमंत्री ने जारी की रिपोर्ट
Assam: मुख्यमंत्री ने सरमा ने कहा, हाल ही में असम में 2024 के लिए हाथियों की आबादी का अनुमान लगाया है। 7 साल बाद किए गए इस सर्वेक्षण में हाथियों की संख्या 5,719 से बढ़कर 5,828 हो गई है।
09:39 PM, 02-Jan-2025
Bihar News: पटना जंक्शन पर बम मिलने की सूचना से मची सनसनी! प्लेटफॉर्म नंबर आठ को किया गया सील
पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी ने कॉल कर पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी। उसके बाद तमाम अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए। आनन-फानन में जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच शुरू की गई।
09:37 PM, 02-Jan-2025
Udaipur News: डबोक में ट्रक चालक और ग्रामीणों के बीच विवाद, पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिस बल तैनात
उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक ट्रक चालक और स्थानीय निवासी के बीच ट्रक के रैंप से टकराने पर विवाद हो गया। आरोप है कि ट्रक चालक ने घर के मालिक के बेटे और बेटी के साथ मारपीट की। गुरुवार सुबह संगठन के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद बहस बढ़ गई और पथराव की घटना हुई।
09:35 PM, 02-Jan-2025
UP : भदोही में चाइनीज मांझा बरामद, नगर पालिका की टीम ने की कार्रवाई; दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
Bhadohi News : नगर पालिका की टीम ने पतंगों की दुकानों पर छापा मारा। इससे दुकानदारों में हड़कंप का माहाैल रहा। इसके साथ ही टीम ने तीन पॉलिथीन के दुकानों पर छापेमारी के दौरान 1500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए दो किलो पॉलीथीन जब्त किया।
09:34 PM, 02-Jan-2025
भदोही में चाइनीज मांझा बरामद, नगर पालिका की टीम ने की कार्रवाई; दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
भदोही में चाइनीज मांझा बरामद, नगर पालिका की टीम ने की कार्रवाई; दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
09:33 PM, 02-Jan-2025
Bihar News: यहां पेशाब किया तो हो जाएगा बुरा, सभी के सामने लगानी होगी उठक-बैठक
हाजीपुर के नगर परिषद एवं वैशाली जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से प्रयास के बाद अब स्टेडियम का नव निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर स्टेडियम में पूरी तरीके से गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है
News Flash 02 जनवरी 2025
पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को तुरंत गांधी मैदान खाली करने का दिया निर्देश
- 10:09 PMBJP ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुनाव के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की
- 9:45 PMदिल्ली-NCR में शुक्रवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
- 8:20 PMछत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल की थोक खरीद पर वैट में 6% की कटौती की घोषणा की
- 7:31 PMप्रशांत किशोर के खिलाफ एक्शन की तैयारी, पटना DM ने गांधी मैदान में धरना खत्म करने को कहा
- 7:18 PMCBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस, छापेमारी कर बरामद किया 55 लाख कैश
- 6:34 PMदिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते होगा ऐलान
- 6:17 PMचेन्नई: डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामले में ईडी का एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार
- 6:03 PMकर्नाटक सरकार ने बस किराए में की बढ़ोतरी, 5 जनवरी से देना होगा 15% ज्यादा किराया
- 5:58 PMआंध्र प्रदेश: कैबिनेट ने किसानों और मछुआरों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का लिया फैसला
- 5:41 PMकश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम से हो सकता है: अमित शाह
- 5:11 PMपटना: यूपीएससी मुद्दे पर प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे
- 4:38 PMNSUI ने DU कॉलेज का नाम सावरकर की जगह डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की
- 4:21 PMदक्षिण-पश्चिमी सिक्किम में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
- 4:13 PMसिडनी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी
- 3:36 PMसंभल में पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ के दावे को पुलिस और प्रशासन ने गलत बताया
- 3:27 PMकर्नाटक: BJP ने ठेकेदार की मौत के मामले में राहुलऔर खड़गे को लिखा पत्र, मांगा मंत्री प्रियांक का इस्तीफा
- 3:05 PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से करेंगे दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत
- 2:31 PMमनु भाकर और डी गुकेश को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार
- 1:38 PM’BSF आतंकियों को घुसने दे रही है, यह बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश है’, बोलीं ममता बनर्जी
- 1:33 PMउत्तराखंड: चकराता में खाईं में गिरी पर्यटकों से भरी कार, बच्चों सहित 8 लोग घायल
- 1:18 PM’बंगाल घुसपैठ की नर्सरी बन गया है, ममता दीदी वोट के लालच में ये सब कर रही हैं’, बोले गिरिराज सिंह
- 12:48 PMगलतबयानी के आरोप में सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और मनोज तिवारी को भेजा लीगल नोटिस
- 12:04 PMनागपुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी हिरासत में
- 11:54 AMबांग्लादेश कोर्ट ने हिंदू संत चिन्मय दास की जमानत याचिका खारिज की
- 11:16 AMआरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली
- 11:04 AMUS: न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में सामूहिक गोलीबारी, करीब 11 लोग घायल
- 10:55 AMकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के किसानों को लेकर CM आतिशी को लिखा पत्र
- 10:07 AMदिल्ली: फर्जी डॉक्यूमेंट्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 बांग्लादेशी नागरिक सहित 4 गिरफ्तार
- 8:57 AMUP: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर फिर मिला गैस सिलेंडर, 4 महीने में तीसरी घटना
- 8:31 AMऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे आकाशदीप, स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुए बाहर
- 8:11 AMनागपुर: दूसरे कॉलेज में एडमिशन को लेकर इंजीनियरिंग छात्र ने की मां-बाप की हत्या
- 7:04 AMअजमेर शरीफ के लिए आज चादर भेजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- 6:23 AMIGI एयरपोर्ट के आसपास छाया घना कोहरा, कई फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर
- 5:47 AMभोपाल: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर पहुंचे सील बंद कंटेनर
- 5:02 AMहिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावनाएं, IMD का अलर्ट
- 3:35 AMगाजा में इजरायल की एयर स्ट्राइक, 12 लोगों की मौत
- 3:17 AMकिसान नेता डल्लेवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
- 2:01 AMमहाराष्ट्र: फडणवीस सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, कई योजनाओं पर होगी चर्चा
- 12:58 AMपीएम नरेंद्र मोदी आज अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजेंगे
- 12:14 AMदिल्ली: PM मोदी इस हफ्ते शुरू कर सकते विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार कैंपेन
- 12:11 AMबिहार: पटना में स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे विद्यालय
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संपादक – आफताब खान
संपर्क 9792506246
AMMP 24 News Live TV
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
AMMP 24 News Live TV