Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 17–Mar–2025 – सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

 

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 17–Mar–2025 – सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 17 Mar 2025

https://ammp24newslivetv.com/?p=9820

New Year 2025

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

यूपी: आठ साल में प्रदेश में 222 दुर्दांत अपराधियों का हुआ एनकाउंटर, जब्त हुईं 142.46 अरब से अधिक की संपतियां

Mon, 17 Mar 2025 07:30 AM

Encounter in UP: यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दावा किया है कि बीते आठ साल में प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। इन आठ सालों में  222 दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है।
UP: In eight years, 222 dreaded criminals were encountered in the state, assets worth more than Rs 142.46 bill

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि योगी सरकार ने आठ साल के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विशेष काम किए हैं। पुलिस ने इन आठ वर्षों में 222 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया और अब तक 79984 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम व 930 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई हुई है। प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से अर्जित बेनामी संपत्तियों को माफिया से मुक्त कराया और 142.46 अरब से अधिक की संपत्तियों को जब्त व ध्वस्त किया।

डीजीपी ने वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक अपराधियों पर हुई कार्रवाई के आंकड़े देते हुए कहा कि आज देश ही नहीं, दुनिया भर में यूपी मजबूत कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है। इस अवधि में चिह्नित 68 माफिया के लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 73 अभियोगों में 31 माफिया और 74 सह अपराधियों को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा दिलाई गई। इनमें से दो अपराधियों को फांसी की सजा भी हुई। प्रदेश में 68 चिह्नित माफिया और उनके गैंग के 1408 सहयोगियों में से 617 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 359 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 752 अपराधियों को दंडित किया गया।

महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर भी योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। अब तक 27425 अभियोगों, पॉक्सो अधिनियम के 11254 अभियोगों और दहेज हत्या के 3775 मामलों में दोषियों को सजा दिलाई गई है।

डीजीपी ने बताया कि जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक 51 अभियुक्तों को मृत्युदंड, 6287 को आजीवन कारावास, 1091 को 20 वर्ष से अधिक की सजा, 3868 अपराधियों को 10 से 19 वर्ष तक की सजा और 5788 अभियुक्तों को 5 वर्ष से कम की सजा दिलाई गई। योगी सरकार ने चार स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 66,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। 142 भू-माफिया को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। एसटीएफ ने वर्ष 2017 से अब तक 653 जघन्य अपराध होने से पहले ही रोके गए। एटीएस ने 2017 से अब तक 130 आतंकवादियों और 171 रोहिंग्या व बांग्लादेशी अपराधियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिसिंग बनी मॉडल
योगी सरकार की पुलिसिंग न सिर्फ यूपी, बल्कि पूरे देश में एक मॉडल के रूप में उभर रही है। आठ वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में हुए सुधारों से अपराध दर में भारी गिरावट आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सरकार ने न सिर्फ संगठित अपराधियों और माफिया पर शिकंजा कसा है, बल्कि आम नागरिकों के मन में सुरक्षा का भाव भी मजबूत किया है।

यूपी: इसी महीने के अंत तक भाजपा को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष चुनने के बाद रास्ता हुआ साफ

Mon, 17 Mar 2025 06:55 AM

UP BJP State President: यूपी भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी महीने चुन लिया जाएगा। रविवार को प्रदेश के 70 फीसदी से अधिक जिलाध्यक्षों का चुनाव हो गया है।
UP: BJP will get a new state president by the end of this month, the way is cleared after electing the distric
पार्टी हाईकमान इस बारे में चर्चा कर रहा है। – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News live tv

भाजपा के 98 सांगठनिक जिलों में 70 जिला इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इस महीने के अंत तक प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए तमाम लोगों ने पहले से ही दावेदारी कर रखी है, लेकिन माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष के लिए भागदौड़ और तेज होगी।

भाजपा के संविधान में यह प्रावधान है कि किसी भी प्रदेश में अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 50 प्रतिशत जिलों में अध्यक्षों का चुनाव संपन्न होना चाहिए। इस लिहाज से भाजपा ने यूपी में इस मानक को पूरा कर लिया है। पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 40 दिन का समय बढ़ा दिया है। इस समय सीमा के भीतर ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराना पार्टी की मजबूरी है, इसलिए अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने भी कहा कि शेष रह गए 28 जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक-दो नेता तो दिल्ली तक की दौड़ भी लगा चुके हैं। वहीं कई नेताओं स्थानीय बड़े नेताओं के जरिये अपना समीकरण बिठाने में जुट गए हैं।

प्रदेश मुख्यालय से की जाती रही निगरानी

भाजपा ने पहली मर्तबा जिले-जिले कार्यक्रम करवाकर नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा करने का प्रयोग किया था। जिलों में किसी की नाराजगी न हो और किसी भी स्तर पर संगठन के फैसलों का विरोध न हो, इसके लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल लगातार प्रदेश मुख्यालय से ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते रहे। संगठन महामंत्री धर्मपाल ने जिलेवार सूची जारी करने के दौरान नजर रखे हुए थे

Bareilly News: सरदार ने कटार घोंपकर भाई की हत्या  आरोपी को भेजा गया जेल, होली के दिन बहाया था खून

Mon, 17 Mar 2025 05:45 PM

 

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में होली के दिन शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।
accused arrested for killing his brother by stabbing him with dagger in bareilly
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो

 

बरेली के राजेंद्रनगर में होली के दिन सीने में कटार घोंपकर छोटे भाई की हत्या करने के आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे को प्रेमनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

राजेंद्रनगर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ लवी और उनका बड़ा भाई अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे शुक्रवार दोपहर दो बजे घर में ही होली खेल रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे। गुरमीत की पत्नी बलवीर कौर के मुताबिक नशे में धुत जेठ अरविंदर उन्हें गालियां देने लगे। गुरमीत ने विरोध किया तो अरविंदर ने उसके सीने में कटार घोंप दी थी।

परिजन गुरमीत को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया था। बलवीर कौर ने अरविंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी अरविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Manav Sampada Portal:यूपी,प्रदेश में एक अप्रैल से राज्य कर्मचारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल हुआ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश

Mon, 17 Mar 2025 10:24 PM

Manav Sampada Portal: प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए 1 अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर ही एपीआर और एसीआर ऑनलाइन भरना और छुट्टी के लिए आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है।
UP: Human resource portal made mandatory for state employees from April 1, Chief Secretary issued order
सरकार ने जारी किया आदेश। – फोटो :

 

प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए 1 अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर ही एपीआर (वार्षिक संपत्ति विवरण) और एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) ऑनलाइन भरना और छुट्टी के लिए आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि 17 जनवरी को शासनादेश जारी करते हुए इसे अनिवार्य किया गया था। इसके बाद भी देखने में आया है कि इसका पालन अनिवार्य रूप से नहीं किया जा रहा है, इसीलिए 1 अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर सर्विस बुक भरना, छुट्टी, वार्षिक संपत्ति विवरण (एपीआर), वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर), वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर), वेतन आहरण, कार्यमुक्ति व कार्यग्रहण करने का काम अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किया जाएगा। मेरिट बेस्ड ऑनलाइन स्थानांतरण के संबंध में यथा समय स्थानांतरण नीति के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

आउटसोर्स कर्मियों का जल्द निर्धारित हो मानदेय
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव से आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय के बारे में जल्द निर्णय करने व कर्मचारियों की लंबित मांगों पर निर्णय की मांग की है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय निश्चित किए जाने के संबंध में जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी व महामंत्री अरुणा शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और उनको होली की शुभकामनाएं देते हुए कर्मचारियों के लिए सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। इसके बाद पदाधिकारी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से भी मिले। उनसे भी कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

11 Deputy SPs transferred:यूपी, प्रदेश में 11 डिप्टी एसपी के हुए तबादले, 6 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को मिली नियमित तैनाती

Mon, 17 Mar 2025 08:50 PM

 

11 Deputy SPs transferred: यूपी में 11 डिप्टी एसपी के तबादले हुए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार। – फोटो

डीजीपी मुख्यालय ने सोमवार को 11 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। इसके अलावा जिलों में व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके 6 डिप्टी एसपी को नियमित तैनाती प्रदान की गई है। डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात नितेश प्रताप सिंह को बिजनौर और राजीव प्रताप सिंह को हमीरपुर भेजा गया है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात अंकित कुमार-प्रथम को हरदोई, आगरा कमिश्नरेट में तैनात आस्था जायसवाल को आजमगढ़, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात जयेंद्र नाथ अस्थाना को हाथरस, कुंभ मेला में तैनात संदीप कुमार वर्मा को कासगंज, रामकृष्ण चतुर्वेदी को चित्रकूट (मंडलाधिकारी), महेंद्र सिंह देव को अभिसूचना मुख्यालय और डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को फतेहपुर भेजा गया है। अभिसूचना मुख्यालय में तैनात सुशील कुमार सिंह को लखनऊ का मंडलाधिकारी बनाया गया है। गोरखपुर में तैनात प्रशाली गंगवार को नोएडा कमिश्नरेट भेजा गया है।

ईमानदारी और लगन से काम करने वाले कर्मियों को 375 रुपये इनाम

राज्य कर विभाग में उत्कृष्ट, सराहनीय और सत्यनिष्ठा से काम करने वाले कर्मचारियों को चिह्नित किया जा रहा है। इन कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए मानदेय के रूप में इन्हें 375 रुपये दिए जाएंगे। भ्रष्ट और अनुशासनहीन कर्मचारी को अगर इनाम मिला तो सीधे एडीशनल कमिश्नर पर कार्रवाई होगी।

राज्य कर विभाग में शानदार काम करने वाले कर्मचारियों को दिए जाने वाले मानदेय का आवंटन प्रत्येक जोन के आहरण व वितरण अधिकारी को अलग से किया जा रहा है। ये धनराशि अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को दी जाएगी। इसके लिए शासन ने गाइडलाइन तय की है। राज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कुल कर्मचारियों में से अधिकतम 20 फीसदी को ही ये मानदेय दिया जाए। वाहन चालकों को मानदेय नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उन्हें हर वर्ष एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाता है।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
मानदेय के मद में प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 375 रुपये ही दिए जाएंगे। ये धनराशि कर निर्धारण, विशेष अनुसंधान शाखा, चेक पोस्ट, अपील, राज्य प्रतिनिधि और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में अनुपात में दी जाएगी ताकि अच्छे कर्मचारियों के नाम सामने आ सकें। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट वर्क्स, कॉरपोरेट सेल में उत्कृष्ट काम करने वाले तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए अलग से मानदेय की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

बदलें ज्यादा कर्मियों को मानदेय देने की प्रवृत्ति : आयुक्त
राज्य कर आयुक्त ने ये भी निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को मानदेय देने की प्रवृत्ति में बदलाव लाएं और ऐसे ही कर्मचारियों को 375 रुपये दें जिन्होंने वास्तव में सराहनीय काम किया हो। इससे उन्हें वास्तविक प्रोत्साहन मिल सकेगा। जोनल आयुक्तों को इस परिपाटी से भी बचने की हिदायत दी गई है जिसमें पिछले साल प्रोत्साहन राशि पाने वाले कर्मचारियों को छोड़कर बाकी बचे कर्मचारियों को दे दिया जाए। इससे मानदेय देने का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। यदि ऐसे कर्मचारी को मानदेय स्वीकृत हो जाता है जिसके विरुद्ध कोई अनियमितता पाई गई तो संबंधित एडीशनल कमिश्नर जिम्मेदार होंगे

UP: निर्वस्त्र कर विधवा को बेल्ट से पीटा…इसलिए तमाशाबीन बने रहे लोग, पुलिस अब तक किसी को नहीं पकड़ सकी

Mon, 17 Mar 2025 08:50 AM

निर्वस्त्र कर विधवा महिला की पिटाई कर दी गई। पुलिस आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ सकी है। इस वजह से पीड़ित परिवार दहशत में है।
widow stripped and beaten with a belt people remained spectators police have not been able to catch anyone
डीजे पर डांस (सांकेतिक फोटो) – फोटो : social mediaf – फोटो AMMP 24 News live tv

 

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम नाई की सराय में होली पर तेज आवाज मे डीजे बजाने की मना करने पर महिला को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा गया। मामले में पुलिस ने 24 घंटे बाद रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन किसी आरोपी को नहीं पकड़ा। इससे पीड़िता दहशत में है। पुलिस ने अभी तक महिला का मेडिकल तक नहीं कराया है।

महिला का आरोप है कि आरोपी राजीनामा के लिए गांव में पंचायत कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पकड़ नही रही है। एसीपी पियूषकांत ने बताया कि रिपोर्ट में जो धाराएं हैं, उनमें सात साल से कम की सजा है। इनमें गिरफ्तारी नहीं होती है।

ये है मामला 
आगरा के खंदौली के गांव नाई की सराय में होली पर तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करना महिला को भारी पड़ गया। गांव के ही कुछ लोगों ने विधवा महिला को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटा। वीडियो और फोटो वायरल हो गए। सूचना पर पीआरवी की टीम पहुंची, लेकिन बिना कार्रवाई के लौट गई। देर शाम अधिकारियों तक जानकारी पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

इस बात पर भड़के युवक 
घटना शुक्रवार शाम की है। नाई की सराय क्षेत्र की महिला ने बताया कि वह होली के हुड़दंग खत्म होने के बाद शाम 5 बजे अपने प्लाॅट पर गई थी। वहां उनके पशु बंधे रहते हैं। मोहल्ले के लोग तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा रहे थे। पशु चौंक रहे थे, जिससे वह दूध नहीं निकाल पा रही थीं। आवाज कम करने की कहने पर आरोपी भड़क गए।

महिला के फाड़ दिए थे कपड़े
आरोपियों ने कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद बेल्ट और डंडों से पीटने लगे। चीख पुकार होने पर पड़ोसियों ने भी नहीं बचाया। सूचना देने पर पीआरवी की गाड़ी पहुंची, मगर पुलिसकर्मी बगैर कार्रवाई के लौट गए। वह मुढी पुलिस चौकी और खंदौली थाने पहुंचीं मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। थाना प्रभारी भी शिकायत न होने की बात कहते रहे। इसी दरम्यान कुछ लोगों ने पीड़िता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता के पति की पांच साल पहले मृत्यु हुई थी। वह दूध बेचकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है

मथुरा: जीजा से प्यार: इस हद तक गुजर गई, दो बच्चे और पति भी हैरान…रखी ऐसी शर्त; बहन को देखकर भी न आई शर्म

Mon, 17 Mar 2025 10:31 AM

मथुरा में जीजा और साली के प्यार की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। साली जिसकी शादी हो चुकी है, दो बच्चे और पति भी है, वो जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। पुलिस के लाख समझाने पर भी वो नहीं मानी….
Sister Affair With Jija Adamant On Living Together mathura up news
महिला सांकेतिक – फोटो :

 

मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में दो सगी बहनों का एक युवक से शादी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। यहां एक ईंट भट्ठे पर साली अपने ही जीजा के साथ अपने पति को छोड़कर रह रही थी। साथ रह रहे युवक और युवती से घर छोड़ मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। अचानक युवती के भाई को इनकी जानकारी मिल गई और वह ईंट भट्ठे पर आ गया और जमकर हंगामा किया। मामला झगड़े तक पहुंच गया झगड़े की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ओर मामले की जांच की जांच में सारा मामला खुल गया। तीनों लोगों को थाने ले आई।

मिली जानकारी के अनुसार करनाल निवासी युवती सीमा की शादी 12 वर्ष पूर्व नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर बसाऊ निवासी युवक विशाल के साथ हुई थी। दंपति के दो बच्चे भी हैं। वहीं सीमा की छोटी बहन प्रीति की शादी 5 वर्ष पूर्व करनाल के ही रहने वाले एक युवक से हुई थी। प्रीति भी दो बच्चों की मां हैं। चार माह पूर्व साली प्रीति और जीजा विशाल में प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि और दोनों ही अपने परिवार को छोड़ कर ईंट भट्ठे पर छुपकर रहने लगे।

इसके बाद परिवार वालों ने काफी खोजबीन की अचानक जानकारी मिलने पर सीमा और प्रति के भाई ने ईंट भट्ठे पर दोनों को ढूंढ निकाला। यहां जीजा-साले में जमकर गाली-गलौज व मारपीट हुई। भट्टा मुनीम द्वारा झगड़े की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस तीनों को थाना ले आयी। इसके बाद थाने में साली ने जमकर हंगामा मचाया। बहन यानी युवक की पत्नी सीमा भी वहां आ गई और खूब बवाल हुआ।

पुलिस के लाख समझाने के बाद भी जीजा-साली दोनों एक दूसरे से शादी करने और साथ रहने की जिद अड़े थे। युवक की पत्नी ने अपनी बहन से कहा कि अगर तू मेरे पति से शादी करेगी,तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी। साली को पुलिस और परिवार वालों ने खूब समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। शादीशुदा बहन के विरोध करने के बाद भी वह जीजा के साथ रहने पर अड़ी  थी।

नौहझील थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक विशाल और साली प्रीति के साथ प्रीति के भाई से बातचीत के बाद भी  कोई हल नहीं निकला। किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई। जीजा साले में झगड़ा होने पर दोनों का शांति भंग में चालान कर आवश्यक कार्रवाई की है

Holi 2025 :होली पर खूब छलका जाम, काशीवासी गटक गए 25 करोड़ रुपये की शराब, पिछली बार से 20 फीसदी ज्यादा बिकी

Mon, 17 Mar 2025 10:58 AM

Holi 2025 : होली पर बनारसियों ने जमकर जाम छलकाए। 24 घंटे में काशीवासियों ने 25 करोड़ रुपये की शराब पी ली। जिले के 697 ठेकों पर हर कोई शराब खरीदता नजर आया।
Holi 2025 Kashi residents drank liquor worth 25 crore rupees

काशीवासी जितनी शराब एक महीने में पीते हैं, होली पर एक ही दिन में गटक गए। जिले भर के लोग होली के दिन 25 करोड़ रुपये की शराब पी गए। पिछले साल से करीब 20 फीसदी और आम दिनों के मुकाबले 5-7 गुना ज्यादा लोगों ने शराब खरीदी।

वहीं, अंग्रेजी शराब ने देसी को भी पीछे छोड़ दिया। जिले के 697 ठेकों पर देसी विदेशी हर कोई शराब खरीदता नजर आया। अब 1 अप्रैल से नए ठेकेदार इन 697 दुकानों को संभालेंगे।

आबकारी अधिकारी कमल कुमार दुबे ने बताया कि 1 अप्रैल के पहले ही पुराने ठेकेदार अपना बचा स्टॉक तेजी से निकाल रहे हैं। उसी दिन से दूसरे ठेकेदार को भी ये जिम्मेदारी दी गई है। जिले में इन 697 ठेके के लिए 12416 लोगों ने आवेदन किया था। इसका केवल फॉर्म ही 73 करोड़ रुपये का बिक गया था।

आबकारी विभाग की तरफ से शासन नियमों के तहत होली के पूर्व निर्धारित समय अवधि तक ही शराब की दुकान खोली गई थी। दिन भर बंद रहने के बाद शाम को 5 बजे तक ठेके खोल दिए गए थे। आबकारी अधिकारी के अनुसार, काशी में हर दिन शराब से 1 करोड़ रुपये की ‘आय होती है। होलिका दहन और होली की रात को ये आंकड़ा कई गुना बढ़ गया

UP: सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो भी खिंचवाए… डसने से युवक की मौत; वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Mon, 17 Mar 2025 10:40 AM

Shahjahanpur Snake Story: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बंडा में एक युवक ने सांप पकड़कर अपने गले में डाल लिया। इस दौरान सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
man caught the snake and put his neck got clicked photos he died due to the bite in shahjahanpur
सांप से खेलना युवक की जान पड़ा भारी – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News live tv

शाहजहांपुर के बंडा में कच्चे घर में निकले सांप को पकड़कर गले में डालने के बाद उससे खिलवाड़ करना मोहल्ला ताजपुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश के लिए जानलेवा साबित हुआ। सांप ने उसे डस लिया। सर्पदंश से अचेत होने पर परिजन इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक कराने लगे। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। गले में सांप डालकर घूमते युवक का वीडियो वायरल हुआ है।

रामसागर के मकान में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे सांप निकल आया, जिसे उनके पुत्र मुकेश ने पकड़ लिया। इस के बाद वह सांप को अपने गले में डालकर गांव के बच्चों और किशोरों को दिखाने लगा। आसपास में घूमकर फोटो भी खिंचवाए। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।

झाड़-फूंक कराते रहे परिजन 
कुछ मिनट बाद ही मुकेश की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर जाने के बजाय देसी उपचार और झाड़-फूंक करने वाले के झाले पर लेकर गए, जहां सर्पदंश वाले स्थान पर जड़ी-बूटी का लेप लगाकर उन्हें लौटा दिया गया।

सर्पदंश पर ये करें

  • जिस अंग पर सांप डसे उसे चलाएं या फिराएं नहीं, स्थिर कर दें।
  • वहां पर चीरा नहीं लगाएं।  घबराएं नहीं। इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना रहती है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 20 प्रतिशत सांप जहरीले होते हैं। इसमें कोबरा, क्रत और पिटवाइपर सांप शामिल हैं। इसका लाभ झाड़-फूंक वाले उठाते हैं। सांप डसे तो तुरंत सरकारी अस्पताल में उपचार कराना चाहिए, जिससे पीड़ित की जान बच सकती है।

महिला सिपाही की हत्या: कोल्ड ड्रिंक में मिलाया ये सामान, बेहोश होने पर रॉड से मार डाला; पति ने बताई पूरी कहानी

Mon, 17 Mar 2025 08:11 AM

 

महिला सिपाही की हत्या के मामले में आरोपी पति ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पति ने पुलिस को बताया कि उसने सपना को कैसे मारा? पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Lady Constable Sapna Murder Sapna husband had given her a drug in a cold drink and killed her
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति और सपना का फाइल फोटो – फोटो :

1 of 6

 

चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना की हत्या के आरोप में छह दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार उसके पति परविंदर को पंचकूला पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई चीजें बरामद करने की कोशिश करेगी।

क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम सेक्टर-26 के इंचार्ज मंदीप ढांडा ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी परविंदर नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर उसको अंबाला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिला अदालत में कहा कि हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड बरामद करनी है और लड़ाई की वजह क्या थी, यह जानना है।

Lady Constable Sapna Murder Sapna husband had given her a drug in a cold drink and killed her
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति – फोटो :

2 of 6

 

सपना के सिर पर चोट लगने की पुष्टि
साथ अन्य सभी पहलुओं पर पूछताछ करनी है। इस पर अदालत ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या सपना की हत्या की साजिश में परविंदर के अलावा कोई और भी शामिल है। पोस्टमार्टम में सपना के सिर पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया था।

Lady Constable Sapna Murder Sapna husband had given her a drug in a cold drink and killed her
महिला कांस्टेबल सपना का फाइल फोटो – फोटो :

3 of 6

 

सपना के सााथ अक्सर झगड़ा करता था पति
नशे का आदी है परिवंदर सपना के परिवार ने यह आरोप लगाया है कि परविंदर नशे का आदी है। इसी बात को लेकर वह अक्सर सपना के सााथ झगड़ा करता था। परविंदर को पुलिस ने हत्या के करीब छह दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार किया है। सपना और परविंदर का घर चंडीगढ़ के नजदीक पंजाब के मोहाली जिला के गांव नयागांव में है।

Lady Constable Sapna Murder Sapna husband had given her a drug in a cold drink and killed her
महिला कांस्टेबल की हत्या – फोटो :

4 of 6

 

कार में मिला था कांस्टेबल सपना का शव
पुलिस ने बताया कि नयागांव में घर पर सपना की हत्या के बाद परविंदर सपना का शव कार में लेकर घर से निकला और पंचकूला मनसा देवी कांप्लेक्स में कार में शव छोड़कर गाड़ी लॉक करके फरार हो गया था। जांच में पुलिस को नयागांव से जो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, उसमें परविंदर घटना के दिन सोमवार को जल्दी सुबह कार लेकर बाहर जाते हुए और करीब सवा घंटा बाद पैदल वापस आते हुए दिखाई दिया था। शाम को इसी कार में सपना का शव मिला था। सपना के भाई गौरव ने परविंदर के खिलाफ पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपी परविंदर आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात है।विज्ञापन

 

Lady Constable Sapna Murder Sapna husband had given her a drug in a cold drink and killed her
महिला कांस्टेबल की हत्या – फोटो

5 of 6

:

कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर किया था बेहोश
हत्या से पहले आरोपी परविंदर ने पत्नी सपना को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया और बेहोश कर दिया था। इसके बाद गला दबाया और सिर पर रॉड से हमला करके हत्या की थी। परविंदर बुरी आदतों से कर्जदार होने के कारण आए दिन अपने घर को बेचने की बात करता था। इसी तरह गृह कलह के कारण दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे।

महिला कांस्टेबल की हत्या – फोटो :

6 of 6

 

पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। हत्या में आरोपी की ओर से इस्तेमाल की गई रॉड और लड़ाई के कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की ओर से हत्या के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। -मनदीप ढांडा, इंचार्ज, क्राइम ब्रांच सेक्टर-26

यूपी जिला बस्ती: शिक्षा माफिया इरशाद अहमद   सिसवा थाना नगर  के कर रहे गुंडागर्दी और दबंगई पीड़ीत महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय कि गुहार लगाई  है,

Mon, 17 Mar 2025 10:17 AM

बेकिंग न्यूज रिपोर्ट
पत्रकार इरफान अहमद बस्ती समाचार

शिक्षा माफिया इरशाद अहमद पुत्र रईस अहमद साकिन मौजा मदरपुर सिसवा थाना नगर जिला बस्ती में हो रहे गुंडागर्दी और दबंगई अनैतिक कार्य से वहा कि गांव जनता में बहुत आक्रोश व्याप्त है एक पीड़ीत महिला शमीमा खातुन वह न्याय कि गुहार लगाते हुए माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महोदय को अपनी आप बीती अनेकों पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया जिसमें अभी तक जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान में न लिए न तो कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ पीड़ित महिला अपने ही गाटा संख्या में मकान का निर्माण करा रही थी जिसमें काई सालो पूर्व से चारों तरफ कि पुरी दिवाल तैयार किया था उसी बीच में पीड़िता के शौहर का इंतकाल हो जाने कारण छत नहीं लगावा पाई जब पीडीता अपने रिश्तेदारो से  रुपया का इंतेजाम कर लिए तो छत लगाने तैयारी कर रही थी तभी पीडीता के गांव के पूर्व प्रधान रईस अहमद जो गांव के दबंग किस्म का व्यक्त है और उसका लड़का जो शिक्षा माफिया हैं जो भोले भाले शिक्षकों  का भविष्य ख़राब कर रहा है और उनसे धन उगाही करते हुए फर्जी नियुक्ति करने के नाम से 10 लाख से ऊपर से अधिक धन उगाही करते हुए गोरखपुर कि विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ा था उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होआ और जेल भेजा दिया गया तब से उसका मनोबल बहुत बढ़ गया और दबंगई का धौस पूरे गांव में बनाया है मेरा कोई कुछ बिगाड नहीं पायेगा जो मैं चाहुंगा वहीं होगा उसका कहना है कि मेरा  संबंध नायब तहसीलदार स्वाति सिंह से बहुत बढ़िया  है उन्हीं से टेलीफोन करा कर थाने से पीडीता का घर बनते हुए काम को रुकवाया दिये जब कि नायब तहसीलदार महोदय मौके पर गए ही नहीं और इरशाद अहमद ने अपने भाई को भेजकर गुंडागर्दी जबरदस्ती दिखाई और पीड़ीत महिला शमीमा खातुन को मारा पीटा और गाली देते जान से मारने धमकी दे रहे थे तभी गांव कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव किये तब पीड़ीत की जान बची तब पीड़िति ने जिले के तमाम आला अफसर से न्याय की गुहार लगाई पीडीता के छोटे छोटे बच्चे हैं अगर पीडीता छत नहीं लगा तो खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने मजबूर हो जाएगी ऐसे शिक्षा माफिया दबंग लोगों कि मदद तहसील सदर के नायब तहसीलदार की मदद मिलती रहेगी तो उसका मनोबल बढ़ जायेगा ऐसे में पीड़िता अपना छत नहीं लगावा पाईगी  पीड़ीत महिला बहुत मानसिक रूप परेशान हैं इरशाद अहमद के दबंगई  गुंडागर्दी से गांव की आम जनता भी बहुत परेशान हो गई क्या उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित महिला को न्याय दिला पाएगी या पीड़ित महिला अपना छत लगता पाएगी कि नहीं

समाचार प्राप्ति आशु अली राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरोहा

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  17 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

17 Mar-2025

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

Maharashtra: नागपुर में दो गुटों में टकराव, वाहनों में लगाई आग, नितिन गडकरी और CM फडणवीस ने की शांति की अपील

Mon, 17 Mar 2025 09:29 PM IST

 

महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र के विरोध में एक संगठन के प्रदर्शन के बाद दो गुटों के बीच टकराव हो गया। नागपुर के महल इलाके में दोनों ओर से पथराव हुआ। वाहनों में आग लगा दी गई। दोनों गुटों को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। बताया जा रहा है पथराव में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए।
Clash between two groups in Nagpur, vehicles set on fire, police fired tear gas shells
नागपुर में तनाव के बाद वाहनों में लगी आग। – फोटो :

 

महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र के विरोध में एक संगठन के प्रदर्शन के बाद दो गुटों के बीच टकराव हो गया। नागपुर के महल इलाके में दोनों ओर से पथराव हुआ। वाहनों में आग लगा दी गई। दोनों गुटों को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। बताया जा रहा है पथराव में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री और सांसद नितिन गडकरी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है।

 

Bareilly News: युवक ने लोन दिलाने का झांसा देकर लूटी युवती की आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

Mon, 17 Mar 2025 07:04 PM

 

बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में युवती का यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
girl physically exploited on the pretext of getting her a loan and a video was made
सांकेतिक तस्वीर – फोटो :

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को लोन दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध करने पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

 

  उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज,

17 Mar-2025

News Flash 17 मार्च 2025

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, महाकुंभ का पवित्र जल किया भेंट
  • 7:25 PMबिहार में बढ़ते अपराध पर कंट्रोल के लिए CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग
  • 7:07 PMईद के बाद केंद्र सरकार संसद में पेश करेगी वक्फ अमेंडमेंट बिल: सूत्र
  • 6:42 PMछत्तीसगढ़: ₹28 लाख के इनामी 9 माओवादियों सहित 19 माओवादियों का सरेंडर
  • 6:33 PMछत्तीसगढ़ में एक नक्सली ने पत्नी संग किया सरेंडर, दोनों पर 8-8 लाख का इनाम था
  • 6:13 PMकेंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया
  • 5:50 PMलखनऊ के विभूतिखंड में वकीलों और पुलिस के बीच विवाद, अवध बार एसोसिएशन ने हड़ताल का किया ऐलान
  • 5:31 PMसोना तस्करी मामला: रन्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई 19 मार्च तक स्थगित
  • 5:20 PMBJP पंजाब में अपने दम पर बनाए सरकार, पूरी ताकत से कर रहे काम: गजेंद्र शेखावत
  • 5:16 PMपंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं: गजेंद्र सिंह शेखावत
  • 5:06 PMसोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रन्या राव की जमानत याचिका 19 मार्च तक स्थगित
  • 3:49 PMपंजाब की शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: अरविंद केजरीवाल
  • 3:39 PMऔरंगजेब का महिमामंडन करने वालों को फाड़ देंगे: देवेंद्र फडणवीस
  • 3:14 PMदिल्ली नगर निगम की बैठक में जबरदस्त हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी
  • 2:23 PMइंडियाज गॉट लेटेंट विवाद केस: महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को फिर किया तलब
  • 2:05 PMसोना तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर 3 बजे होगी सुनवाई
  • 1:55 PMमैं न्यूजीलैंड के पीएम लक्स और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं: PM मोदी
  • 1:48 PMSGPC कमेटी ने अस्वीकार किया अध्यक्ष ज्ञानी हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा
  • 1:36 PMJ-K: कुलगाम के क्विमोह इलाके में मिला IED, सेना ने इलाके को किया सील
  • 1:22 PMसंभल के नेजा मेला पर रोक, महमूद गजनवी के सेनापति के नाम पर होता था जलसा
  • 1:13 PMबिहार: भागलपुर में पुलिस पर हमला मामले में एक्शन, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
  • 12:59 PMनीतीश, चंद्रबाबू और लोकदल चाहेंगे तो पास नहीं होगा वक्फ संशोधन विधेयक: असदुद्दीन ओवैसी
  • 12:21 PMजनवरी के मुकाबले फरवरी में थोक महंगाई दर में 0.07% बढ़ी, 2.38 फीसदी हुई
  • 12:16 PMवक्फ बिल प्रोटेस्ट: ‘ऐसा करके संविधान पर बुल्डोजर चल रहे’, बोले महमूद मदनी
  • 12:05 PMडोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर शेयर किया PM मोदी का पॉडकास्ट
  • 11:59 AMहिमाचल में दूध की कीमतों में इजाफा, बढ़ाए गए 6 रुपये, बजट में CM का ऐलान
  • 11:46 AMकानून अव्यवस्था-भ्रष्टाचार की राजधानी बनता जा रहा है MP: पूर्व CM कमलनाथ
  • 11:31 AMJ-K: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी पर कटरा में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज
  • 11:27 AMअमृतसर मंदिर विस्फोट का संदिग्ध पंजाब पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर
  • 11:22 AMबिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर विधानसभा में विपक्षी विधायकों की नारेबाजी
  • 11:12 AMबिहार विधानसभा: बेलगाम अपराध को लेकर विपक्ष का हंगामा, वेल में पहुंचे MLA
  • 10:46 AMअयोध्या: जून तक पूरा तैयार हो जाएगा राम मंदिर, ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दी जानकारी
  • 10:19 AMयूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए पुतिन से बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • 9:56 AMमध्य प्रदेश के CM मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ शाम को देखेंगे छावा फिल्म
  • 9:44 AMकेंद्र ने दी चंद्रयान-5 मिशन को मंजूरी: इसरो प्रमुख
  • 9:02 AMमराठी नववर्ष गुड़ी पड़वा के मौके पर नागपुर जा सकते हैं पीएम मोदी
  • 8:59 AMदिल्ली पुलिस इतिहास में पहली बार SHO नियुक्ति के लिए आयोजित करेगी परीक्षा
  • 8:26 AMJ-K: कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकवादियों को फंसे होने की आशंका
  • 8:00 AMपाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
  • 7:54 AMभारत हमारे लिए स्किल्ड प्रवासियों और इंटरनेशनल छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा सोर्स, बोले न्यूजीलैंड के PM
  • 7:33 AMबिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से फिर शुरू होगा, सुबह 11 बजे से कार्यवाही
  • 6:28 AMयमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का हमला जारी
  • 5:54 AMअमेरिका से अल सल्वाडोर पहुंचे 200 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को हाई-सिक्योरिटी जेल भेजा गया
  • 5:40 AMसंसद के बजट सत्र में आज रेलवे ग्रांट को लेकर हो सकती है चर्चा
  • 5:12 AMअपनी पहली विदेश यात्रा पर फ्रांस रवाना हुए कनाडा के नए PM मार्क कार्नी
  • 4:53 AMहिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पेश करेंगे राज्य का बजट
  • 3:53 AMअमेरिका में भयानक चक्रवात से 32 लोगों की मौत, कई इलाके तबाह
  • 2:49 AMवक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर आज प्रदर्शन
  • 2:19 AMडिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल के 7 साथियों को पुलिस आज अमृतसर लाएगी
  • 1:46 AMप्रधानमंत्री मोदी आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे
  • 1:18 AMबांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस चीन का दौरा करेंगे, राष्ट्रपति जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
  • 12:56 AMNSA अजीत डोभाल और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के बीच दोनों देशों को लेकर हुई बातचीत
  • 12:30 AMरांची में आज से शुरू होगा 15 दिवसीय ईद एक्सपो का आयोजन
  • 12:06 AMअजित पवार में CM बनने की क्षमता है, बोले एनसीपी नेता बाबासाहेब मोहनराव

 

AMMP 24 News Live TV

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

AMMP 24 News Live TV

Share this:

Share this:

Share this