








सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 25–Mar–2025 – मंगलवार 








गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 25 Mar 2025
https://ammp24newslivetv.com/?p=9826
New Year 2025
AMMP 24 News Live TV

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोबारा शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी सेवा, 2019 के बाद से बंद थी यह सुविधा
Tue, 25 Mar 2025 07:27 AM
Charbagh Railway Station: चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होगी। यह सेवा 2019 के बाद से बंद कर दी गई थी। इस बारे में अमर उजाला ने कई खबरें प्रकाशित कीं।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी सेवा दोबारा शुरू होगी। पार्किंग के लिए नए सिरे से हो रहे टेंडर में इसे भी शामिल किया जा रहा है। प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिल सकेगी।
आलमबाग से ऑटो में बिठाकर जबरन मलिहाबाद ले जाई गई अयोध्या निवासी महिला से दुष्कर्म व हत्या के बाद ऑटो, ई रिक्शे में यात्रियों की सुरक्षा पर गत दिवस अमर उजाला ने खबरें प्रकाशित की थीं। इसके जरिये चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2019 में बंद हुए प्रीपेड टैक्सी सेवा का मुद्दा भी उठाया गया। इसका संचालन जीआरपी करती थी, जो ऑटो चालकों से प्रति राउंड पांच रुपये लेती थी।
जीआरपी ऑटो चालक की डिटेल के साथ यात्रियों का विवरण भी लेती थी। किराया भी फिक्स था। इससे यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिलती थी। सामान ऑटो में छूटने पर उसे आसानी से लौटाया भी जाता था। ऑटो चालकों से लिए जाने वाले पांच रुपये को जीआरपी कर्मियों के हितों पर खर्च किया जाता था, लेकिन एक आरटीआई में इस मद में आई धनराशि व उसके खर्च का हिसाब नहीं मिलने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने संजीदगी दिखाई है और इस सेवा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।
पार्किंग ठेकेदार संभालेगा प्रीपेड बूथ
चारबाग स्टेशन पर पार्किंग का टेंडर नए सिरे से करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार पार्किंग ठेकेदार को प्रीपेड बूथ की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इस टैक्सी सेवा का संचालन ठेकेदार करेगा, जिसमें जीआरपी सहयोग करेगी। इसके लिए ऑटो चालकों से कोई शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इस पर अफसर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
नए सिरे से हो रहे हैं टेंडर
चारबाग स्टेशन पर पार्किंग टेंडर नए सिरे से हो रहे हैं। पार्किंग ठेकेदार ही प्रीपेड बूथ का संचालन करेगा। इसमें जीआरपी सहयोग करेगी। यात्रियों को तय रेट पर ऑटो उपलब्ध हो सकेगा। -कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम, उत्तर रेलवे
Justice Varma Cash Row: दामन पर दाग, जज के स्टोररूम में लगी आग के बाद कहां तक जाएगी अधजले नोटों की आंच?
Tue, 25 Mar 2025 06:03 AM
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कैश मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच बिठा दी है। जांच पूरी होने तक जस्टिस वर्मा से सभी न्यायिक जिम्मेदारियां ले ली गई हैं। वहीं, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इस मामले में टिप्पणी की है।

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी की बरामदगी का मामला चर्चा में हैं। सोमवार को जस्टिस वर्मा को अगले आदेश तक के लिए न्यायायिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया। वहीं, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का गठन भी कर दिया गया है।
इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर जस्टिस यशवंत वर्मा कैसे चर्चा में आए? इस पूरे विवाद के केंद्र में जो जस्टिस यशवंत वर्मा हैं वो कौन हैं? उनके कौन से फैसले सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं? जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों पर सीजेआई ने क्या कदम उठाया है? इस पूरे मामले में जस्टिस वर्मा का क्या कहना है? इस मामले में आगे क्या होगा? आइये जानते हैं…

इस कार्रवाई के बीच 23 मार्च को जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले के पास कूड़े के ढेर में भी 500-500 के जले नोट मिले। इस मामले में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहेंगे। वहीं, 24 मार्च को जस्टिस वर्मा से अगले आदेश तक के लिए न्यायिक जिम्मेदारियां ले ली गईं।
कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा?
56 साल के जस्टिस यशवंत वर्मा को अक्तूबर 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, जस्टिस यशवंत वर्मा ने 8 अगस्त 1992 को वकील के रूप में नामांकन कराया था। 13 अक्तूबर 2014 को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 1 फरवरी 2016 को जस्टिस वर्मा स्थायी न्यायाधीश बने। 11 अक्तूबर 2021 को जस्टिस वर्मा दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे। जस्टिस वर्मा वर्तमान में बिक्री कर, जीएसटी व अन्य अपीलों के मामलों से निपटने वाली खंडपीठ का नेतृत्व कर रहे हैं। जस्टिस वर्मा 2006 से अपनी पदोन्नति तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में विशेष वकील रहे। 2012 से अगस्त 2013 तक यूपी सरकार के मुख्य स्थायी वकील रहे।
जस्टिव यशवंत वर्मा का जन्म 6 जनवरी 1969 को इलाहाबाद में हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बी. कॉम (ऑनर्स) की डिग्री ली। इसके वाद उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा विश्वविद्यालय से एलएलबी की। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में उन्होंने कॉर्पोरेट कानूनों, कराधान और कानून की संबद्ध मामलों के अलावा संवैधानिक, श्रम और औद्योगिक विधानों के मामलों में भी पैरवी की।
जस्टिस वर्मा के चर्चित फैसले कौन से हैं?
जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने शिबू सोरेन के खिलाफ सीबीआई जांच पर रोक लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने उस आदेश को खारिज कर दिया था, जिसमें स्पाइसजेट और उसके प्रमोटर अजय सिंह को सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन को 579 करोड़ रुपये और ब्याज वापस करने के लिए दिए गए मध्यस्थता फैसले को बरकरार रखा गया था।

आरोपों पर सीजेआई ने क्या कदम उठाया है?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने इस मामले में शनिवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। यह समिति मामले की जांच करेगी। जस्टिस खन्ना ने निर्देश दिया कि जस्टिस वर्मा को कोई न्यायिक कार्य न सौंपा जाए। इस समिति का गठन दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीके उपाध्याय की रिपोर्ट मिलने के बाद किया गया। सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागु, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जीएस संधवालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस अनु शिवरामन शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने जस्टिस वर्मा से सभी न्यायिक जिम्मेदारियां वापस ले लीं।
अब सवाल है कि इस मामले में आगे क्या होगा?
सीजेआई की ओर से तीन सदस्यीय समिति के गठन के बाद जस्टिस वर्मा के खिलाफ आंतरिक जांच प्रक्रिया दूसरे महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है। इस जांच के निष्कर्ष उनके भाग्य का फैसला करेंगे। नियम के मुताबिक जांच कर रही समिति अगर संबंधित न्यायाधीश के खिलाफ गंभीर कदाचार पाती है, तो वह सीजेआई से उनको हटाने की सिफारिश कर सकती है। सीजेआई न्यायाधीश से इस्तीफा देने को कह सकते हैं। अगर न्यायाधीश इस्तीफा नहीं देते तो सीजेआई, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को समिति के निष्कर्ष बताते हैं। इसके बाद न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होती है।
किसी भी जज को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है?
1999 में सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीशों के खिलाफ भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के मामलों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश तय किए थे। इसमें यह प्रावधान किया गया कि अगर किसी न्यायाधीश पर भ्रष्टाचार या अनियमितता से जुड़े आरोप लगते हैं तो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आंतरिक जांच के बाद संबंधित न्यायाधीश से जवाब मांगेंगे। जवाब संतोषजनक न होने या आगे जांच की जरूरत होने पर सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की समिति बनाई जाएगी। जस्टिस वर्मा के मामले में जांच इसी दूसरे चरण में पहुंच चुकी है।
समिति की रिपोर्ट में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर मुख्य न्यायाधीश संबंधित जज को इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं। न्यायाधीश के इस्तीफा देने से इनकार करने पर मुख्य न्यायाधीश सरकार को पत्र लिखकर अनुच्छेद 124(4) के तहत संसद में महाभियोग प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह सकते हैं
तो क्या कभी किसी जज पर महाभियोग लगा है?
देश के इतिहास में किसी भी न्यायाधीश को महाभियोग के जरिए नहीं हटाया गया है। कुछ न्यायाधीशों को महाभियोग की कार्यवाही का सामना करना पड़ा, लेकिन महाभियोग की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इन न्यायाधीशों ने इस्तीफा दे दिया था।
मेरठ के बाद औरैया की ‘मुस्कान’: शादी के 15वें ही दिन मरवा डाला पति… मुंह दिखाई में मिले रुपयों से बुलाए शूटर
Tue, 25 Mar 2025 03:47 AM
19 मार्च को खेत में खून से लथपथ हाइड्रा चालक मिला था। 21 को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी व सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरा मामला।

19 मार्च को खून से लथपथ मिले हाइड्रा चालक को मरवाने की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। शादी के 15वें ही दिन प्रेमी से मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी। इसके लिए मुंह दिखाई में मिले रुपयों का उपयोग किया गया। सुपारी के बचे रुपयों का लेनदेन करने के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी व एक शूटर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार (24) की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। जहां से सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट प्रभारी राजीव कुमार ने दिलीप की पत्नी प्रगति को गिरफ्तार किया।
महिला के अलावा मौके से उसके गांव हजियापुर फफूंद निवासी प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, अछल्दा के प्रेम नगर निवासी शूटर रामजी नागर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में प्रगति ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर परिजन ने उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी।
इस शादी से वह नाखुश थी। इसलिए उसने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने के ठान ली थी। उसने दो लाख रुपये में भाड़े के शूटर बुक किए थे। बताया कि शादी में मुंह दिखाई व अन्य रस्मों के दौरान उसे मिले एक लाख रुपये उसने शूटरों को एडवांस में दे दिए।
19 मार्च को पति जब कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौट रहे थे, तभी पलिया गांव के समीप शूटरों ने उस पर हमला किया। शूटरों ने पति के साथ मारपीट की। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। बाद में उसे गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस उसे अस्पताल पहुंचाया था। 21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।
एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिलीप को गोली किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लव एंगल सामने आया है। पत्नी शादी से नाखुश थी। प्रेमी से दूरी होने पर उसने ही हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने साजिश की बात पूछताछ में कबूल कर ली है
Saurabh Murder Case: मुस्कान के बाद अब जेल में साहिल कर रहा ये मांग, ऐसे कट रहे सौरभ के ‘कातिलों’ के दिन
Tue, 25 Mar 2025 03:07 AM
मेरठ के सौरभ की हत्या के मामले में आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। योग और नशा मुक्ति केंद्र में उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है। वहीं, अन्य बंदियों को उनसे बात न करने की हिदायत दी गई है। मुस्कान और साहिल ने पहले चार दिनों तक खाना बहुत कम खाया था, अब वो भरपेट खाना खा रहे हैं।

सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान के बाद उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने भी जेल अधीक्षक को प्रार्थना देकर केस लड़ने व पैरोकारी के लिए सरकारी वकील की मांग की है। इससे पहले मुस्कान भी सरकारी वकील की मांग कर चुकी है। अभी तक दोनों के परिजनों में से कोई भी उनसे मिलने जेल में नहीं पहुंचा है। मुस्कान के परिजनों ने उसकी पैरोकारी करने से इन्कार किया था। अब साहिल के परिजनों ने भी उससे मिलने और पैरोकारी करने से इन्कार कर दिया है।
जेल अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया कि पैरोकारी की मांग करने पर दोनों आरोपियों के प्रार्थना पत्र को अदालत में भिजवा दिए गए हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों को सरकारी वकील मिल जाएंगे। दोनों की स्थिति सामान्य हो रही है। हालांकि अभी भी दोनों को निगरानी में रखा गया है। योग और नशा मुक्ति केंद्र में उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है, ताकि वो नशे की गिरफ्त से बाहर आ सकें। डॉक्टरों से भी उनका उपचार कराया जा रहा है। दोनों को सुबह चाय, इसके बाद नाश्ता, दोपहर में खाना और शाम को फिर खाना दिया जा रहा है। पहले चार दिनों तक उन्होंने खाना बहुत कम खाया था, अब वो भरपेट खाना खा रहे हैं। अन्य बंदियों को उनसे बात न करने की हिदायत दी गई है।
बेटी को भी याद नहीं किया
जेल में बंद मुस्कान ने एक बार भी अपनी बेटी को याद नहीं किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों जेल से बाहर निकलना चाहते हैं। वह अपने परिजनों को याद नहीं करते। मुस्कान ने अपनी बेटी को भी याद नहीं किया। जेल मैन्युअल के अनुसार दस दिनों के बाद उन्हें काम करना होगा। महिला जेल में सिलाई और फुटबाल बनाना सिखाया जाता है। मुस्कान से पूछा जाएगा कि वो क्या करना चाहती है। उसके बाद उसे उसका ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अभी प्रेग्नेंसी टेस्ट नहीं कराया
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार महिला बंदी की हालत को देखकर महिला डॉक्टर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की मांग करती है। इसके बाद जिला चिकित्सालय में उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। अभी डॉक्टरों ने इस टेस्ट की सलाह नहीं दी है।
वहीं, मेरठ के सौरभ हत्याकांड के मामले में रविवार को ड्रग्स विभाग की टीम भी हरकत में आ गई। टीम ने खैरनगर स्थित ऊषा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मुस्कान ने इसी मेडिकल स्टोर से सौरभ को बेहोश करने के लिए मिडाजोलम का इंजेक्शन खरीदा था। टीम ने मेडिकल स्टोर का एक साल का सेल्स और परचेज का रिकॉर्ड कब्जे में लिया और अग्रिम आदेश तक दवाइयां बिक्री पर रोक लगा दी। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी निवासी ब्रह्मपुरी से पूछताछ की।
मुस्कान ने खुद को डिप्रेशन में बताकर पर्चे पर नींद की गोली लिखवाई थीं। जिस डॉक्टर ने पर्चा बनाया, पुलिस ने उसके भी बयान लिए थे। डॉक्टर ने नींद की गोली नहीं लिखने की बात कही थी। सामने आया था कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च कर डाक्टर के पर्चे पर स्वयं मिडाजोलम इंजेक्शन लिख लिया था। इसके बाद डॉक्टर के पर्चे को एक बुजुर्ग के साथ खैरनगर स्थित ऊषा मेडिकल स्टोर पर 22 फरवरी को इंजेक्शन लेने के लिए पहुंच गई थी।
बताया गया है कि यह इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर भी नहीं दिया जा सकता। इस इंजेक्शन को अस्पताल के पर्चे पर उन मरीजों के लिए लिखा जाता है कि जो ओटी या आईसीयू में भर्ती होते हैं। इसके बावजूद मेडिकल स्टोर संचालक ने डॉक्टर के पर्चे पर इंजेक्शन दे दिया था। इसकी जांच करने के लिए रविवार को ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा और प्रियंका चौधरी ऊषा मेडिकल स्टोर पर पहुंची।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।
सौरभ की बहन बोली- मुस्कान कई लड़कों को घर बुलाती थी
सौरभ की बहन सिमरन के मुताबिक, मुस्कान नशा करती है। सौरभ के लंदन जाने के बाद वह कई लड़कों को घर बुलाती थी। फिल्म में काम करने की बात कहकर वह घर से गााजियाबाद भाग गई थी। वह नोएडा में किसी लड़के के साथ पांच दिन तक रही थी। सौरभ की हत्या में मुस्कान का परिवार भी शामिल रहा। उनकी नजर सौरभ की प्रॉपर्टी पर थी। उसके पैसे से मुस्कान के परिजनों ने अपना घर बनाया और नई गाड़ी खरीदी। मुस्कान की बहन ने आईफोन खरीदा।
सौरभ और मुस्कान शादी करने के लिए घर से तीन बार भागे थे। मां रेनू के मुताबिक, सौरभ बचपन से चंचल स्वभाव होने के साथ पढ़ाई में होशियार था। सबसे छोटा होने के कारण सबका लाडला भी था। मुस्कान के नाना ज्योतिषी थे, वह अक्सर उनके घर जाती थी। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान की मुलाकात और दोस्ती हो गई। तब 13 साल के रहे सौरभ को पहली नजर में मुस्कान भा गई। पांच साल तक एक-दूसरे के प्यार में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
नाबालिग होने की वजह से इजाजत नहीं मिली। सौरभ पढ़ाई में लग गया। मर्चेंट नेवी का कोर्स किया। इसी दौरान शिप कंपनी में नौकरी लग गई। मां ने बताया सौरभ 2016 में घर आया हुआ था। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान घर छोड़कर चले गए। तब शिकायत पर पुलिस दोनों को तलाश कर लाई थी। परिवार के समझाने पर भी दोनों नहीं माने। तीन महीने बाद फिर लापता हो गए। इस बार तीन दिन बाद वापस आ गए। सौरभ मुस्कान को छोड़ना नहीं चाहता था।
2016 में बालिग होने पर दोनों फिर से घर से चले गए, इस बार शादी करके लौटे। परिवार ने सौरभ की खुशी के लिए अपना लिया। छह महीने ससुराल में रहने के बाद मुस्कान परिवार में झगड़ा करती थी। परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देकर डराने धमकाने लगी। इस पर पिता ने घर से बेदखल कर दिया। सौरभ किराए पर मकान लेकर रहने लगा। सौरभ 2023 से नौकरी की वजह से विदेश में था। इस दौरान स्कूल के दोस्त रहे साहिल शुक्ला से मुस्कान की नजदीकी बढ़ गई थी।
बड़े भाई राहुल के मुताबिक सौरभ मुस्कान को हर महीने 50 हजार रुपये भेजता था। सारी डिमांड पूरी करता था। मुस्कान का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग है, इसका पता चलने पर सौरभ ने बड़े भाई को बताया था। तब भाई ने मुस्कान को छोड़कर घर लौटने की सलाह दी थी। सौरभ ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मुस्कान तलाक नहीं देना चाहती थी। सौरभ भी मुस्कान से बहुत प्यार करता था, इसलिए उसने तलाक लेने का इरादा छोड़ दिया
Saharanpur Triple Murder: 51 घंटे लड़ी नेहा: तीन बच्चों की चिता ठंडी भी नहीं हुई मां ने भी छोड़ दी दुनिया, अंधविश्वास और शक, नेहा पर वशीकरण’, तांत्रिकों के संपर्क में था बीजेपी नेता योगेश; सहारनपुर हत्याकांड में नया खुलासा
Mon, 24 Mar 2025 06:58 PM
चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती नेहा की हालत गंभीर बनी हुई थी। डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा था। नेहा के सिर में भी गोली मारी गई थी। ऐसे में उसके सिर का काफी हिस्सा डैमेज हो चुका था। 51 घंटे तक चले इलाज के बाद आखिराकर उसने दम तोड़ दिया।

1 of 9
यूपी के सहारनपुर स्थित सांगाठेड़ा गांव में तीन बच्चों की मौत के बाद आखिरकार मां नेहा रोहिला ने भी दम तोड़ दिया। नेहा का चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार दोपहर भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शक और गुस्से में अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के सिर में गोलियां दाग दी थीं। उसकी बेटी श्रद्धा (8), बेटे देवांश (7) और शिवांश (4) की मौत हो गई थी, जबकि नेहा को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। परिजनों ने उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी। 51 घंटे तक मौत से जूझने के बाद सोमवार शाम नेहा भी इस दुनिया को अलविदा कह गई।विज्ञापन

2 of 9
मां ने दिया था 17 साल पहले श्राप
वारदात के बाद जब रविवार को योगेश की बहनें घर आईं थीं तो बार-बार चिल्लाकर कह रहीं थीं कि 17 साल पहले तड़पती हुई मां ने जो श्राप दिया था वह सच हो गया। मां ने कहा था कि बिल्लू (योगेश के घर का नाम) तुझे कभी शांति और सुख नहीं मिलेगा। 17 साल बाद योगेश के कुंठित दिमाग ने वह सच कर दिया। श्रद्धा, देवांश और शिवांश के शवों को देखकर उनकी बुआ सीमा और गुड्डी बार-बार बेहोश हो रही थीं। वह बार-बार कह रही थीं कि योगेश ने अपने अंहकार व शक में घर के चिरागों को बुझा दिया है।

3 of 9
‘तुझे पानी देने वाला कोई न रहेगा’
नेहा के मौसा राजपाल ने बताया कि 17 साल पहले जब योगेश के माता-पिता और तीन बहनों की जहरीले पदार्थ से मौत हो गई थी, तब तड़पते हुए योगेश की मां ने कहा था कि इस हवेली में तू अकेला ही रहे, तुझे पानी देने वाला भी कोई न रहेगा। तुझे कहीं भी शांति नहीं मिलेगी। दोनों बहनें मां की इन बातों को याद कर बिलख रहीं थीं।

4 of 9
कई दिनों से साजिश रच रहा था योगेश
पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी योगेश पिछले कई दिनों से साजिश रच रहा था। वह खुद को मानसिक रूप से बीमार दिखाने की भी कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों को बताया था कि वह सहारनपुर में किसी डॉक्टर के पास भी गया। जब उससे डॉक्टर का नाम पता पूछा गया तो वह इधर-उधर देखने लगा। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, चार खोखे और एक कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद किया। सवाल यह है कि योगेश के पास लाइसेंसी पिस्टल थी, लेकिन इतनी संख्या में कारतूस क्यों रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उसने कारतूस खरीदे थे।विज्ञापन

5 of 9
खुद को दिखाता था मानसिक रूप से बीमार
आसपास के लोगों ने बताया कि वह खुद को इस तरह दर्शाता था जैसे मानसिक रूप से बीमार हो। उसके साथ अन्याय हो रहा हो। ग्रामीणों की मानें तो वह कुछ दिन पहले सहारनपुर में एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास भी गया था। हालांकि जब उससे पर्चा मांगा गया था तो वह नहीं दिखा सका। यहां तक कि डॉक्टर का नाम और पता भी नहीं बता पाया। इन सभी तथ्यों को जोड़कर देखा जाए तो उसकी साजिश सामने आ रही है।

6 of 9
पत्नी पर शक करता था योगेश
सांगाठेड़ा में योगेश और उसकी पत्नी नेहा के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते कई बार झगड़े भी हुए और मायके पक्ष से लेकर योगेश के परिवार के लोगों को बीच में आना पड़ा। करीब 15 दिन पहले योगेश ने नेहा और तीनों बच्चों को घर से निकाल दिया था। सहारनपुर निवासी साढ़ू नवीन राय ने बताया कि योगेश अपनी पत्नी पर शक करता था। इसे लेकर ही विवाद था।

7 of 9
पुल के नीचे फेंक आया था नेहा का सामान
जिस दिन योगेश ने नेहा और बच्चों को घर से निकाला था, उसी दिन उसने नेहा के कपड़े, जेवर और अन्य सामान एक पोटली में बांधा और उसे गंगोह-नानौता मार्ग स्थित काठा पुल से नीचे फेंक दिया। जब ग्रामीणों ने पुल के नीचे पड़ी पोटली देखी, तो उन्होंने इसे किसी तांत्रिक क्रिया से जुड़ा समझकर हंगामा कर दिया। कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की आशंकाएं जताने लगे, लेकिन जब यह सामने आया कि पोटली में पड़ा सामान योगेश की पत्नी का है तो ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर धोया और वापस घर भिजवा दिया था।

8 of 9
योगेश बेहद शातिर और दबंग प्रवृत्ति का
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अदालत से उसकी जल्द रिहाई की आशंका सता रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि योगेश बेहद शातिर और दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उन्होंने खुलासा किया कि योगेश ने गांव के ही मुकेश कुमार, बिल्लू मिस्त्री, शैलेंद्र सिंह, मांगेराम, इकबाल, नीतू, अंकित कुमार, जबर सिंह सहित कई लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए हैं।

9 of 9
योगेश ने सभी के सिर पर मारी थी गोली
योगेश ने पत्नी और तीन बच्चों के सिर में लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मारी थी। इसके बाद योगेश ने खुद फोन करके पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभी तक जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
UP Saharanpur News: अंधविश्वास और शक… नेहा पर वशीकरण’, तांत्रिकों के संपर्क में था बीजेपी नेता योगेश; सहारनपुर हत्याकांड में नया खुलासा
Mon, 24 Mar 2025 01:59 PM
सहारनपुर में तीन मासूम बच्चों की हत्या के बाद गांव गम का माहौल है। गांव में चूल्हे नहीं जले। मामले की जांच में नया खुलासा हुआ है। आरोपी भाजपा नेता योगेश तांत्रिकों के संपर्क में था।

1 of 12
सहारनपुर के सांगाठेड़ा गांव में हुए इस जघन्य हत्याकांड ने हर दिल को झकझोर कर रख दिया है। पूरे गांव में मातम पसरा रहा। किसी घर में चूल्हा नहीं जला। हर तरफ सिर्फ दर्द और शोक की लहर दौड़ गई। उधर, गांव के ही निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर और बिलाल आदि ने बताया कि यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि गांव के कई परिवारों ने गम में अपना रोजा तक नहीं खोला।
शिवांश ने घर में एक कुत्ता भी पाल रखा था, जो उसके बेहद करीब था, लेकिन इस दहशत और मातम के माहौल ने सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि जानवरों तक को गहरे दुख में डाल दिया। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि कल की घटना के बाद से ही कुत्ते ने भी खाना छोड़ दिया है। वह बस एक कोने में उदास पड़ा हुआ है।

2 of 12
‘पहले भी फंसा चुका है यह आदमी, अब सोच लो’
घटना के बाद पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ हालत में पड़े थे, तभी कुछ लोगों ने घायलों को अस्पताल लेकर जाने की सोची। इसी बीच कई ग्रामीणों ने योगेश को लेकर कहा कि सोच लो, यह आदमी पहले भी कई लोगों को केस में फंसा चुका है। अब पता नहीं फिर किसे फंसा दे। बस, इतना सुनते ही ग्रामीणों के कदम ठिठक गए।

3 of 12
किसी को समझ नहीं आ रहा था कि पीड़ितों को बचाने के लिए आगे बढ़ें या खुद को किसी मुसीबत में पड़ने से बचाएं। घायलों को लेकर अस्पताल भाग रहे ग्रामीणों ने घबराकर नेहा और एक बच्चे को गली में ही छोड़ दिया। किसी ने उन्हें संभालने की हिम्मत नहीं जुटाई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और नेहा व बच्चों को अस्पताल ले गई।

4 of 12
तांत्रिकों के संपर्क में था कातिल योगेश
नेहा के रिश्तेदारों के कहना है कि योगेश पिछले तीन-चार साल से तांत्रिकों के संपर्क में था। उसके मन में यह शक घर कर गया था कि किसी ने उसकी पत्नी नेहा पर वशीकरण कर रखा है। वह बार-बार तांत्रिकों के पास जाकर इस कथित वशीकरण का तोड़ ढूंढ़ने की कोशिश करता रहा। अंधविश्वास और शक की इस आग में जलते हुए उसके मन में एक और भयावह संदेह जन्म लेने लगा।

5 of 12
उसे लगने लगा कि उसका तीसरा बेटा वास्तव में उसका अपना नहीं है। अंधविश्वास, भ्रम और पागलपन के इस भंवर में फंसकर वह अपने ही परिवार का दुश्मन बन बैठा। आखिरकार, इसी जहरीले संदेह ने उसे वह क्रूर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया, जिसे सुनकर पूरा गांव सिहर उठा।

6 of 12
जघन्य हत्याकांड की शासन ने मांगी रिपोर्ट
सहारनपुर के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में हुए जघन्य हत्याकांड की शासन ने रिपोर्ट मांग ली है। हत्यारोपी योगेश रोहिला भाजपा में कब-कब कौन से पद पर रहा है। अब इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। दरअसल, शनिवार को सांगाठेड़ा के रहने वाले योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा, बेटों देवांश व शिवांश को सिर में गोली मार दी थी। इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है।

7 of 12
तीनों बच्चों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
रविवार को तीनों बच्चों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। लोगों की भीड़ रही। बच्चों को मौत के घाट उतारने का मामला शासन तक पहुंच गया। शासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। जिलाध्यक्ष को फोन कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। क्योंकि हत्यारोपी योगेश रोहिला भाजपा में विभिन्न पदों पर रहा है। वह कब-कब और कौन-कौन से पदों पर कितने दिन रहा। उसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजनी है, ताकि समय से रिपोर्ट का आंकलन कर आगे की कार्रवाई की जा सके।

8 of 12
भाजपा नेता ने तीन बच्चों को मार डाला, पत्नी को भी मारी गोली
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के सिर में लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। इसमें श्रद्धा (8), देवांश (7) और शिवांश (4) की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (32) मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। योगेश ने खुद फोन करके पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभी तक जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

9 of 12
कमरे से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज आई
योगेश रोहिला भाजपा में जिला कार्यसमिति का सदस्य है। दोपहर करीब डेढ़ बजे योगेश बाहर से आया और घर में जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। करीब दो बजे कमरे से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी। इस पर उसी मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाली योगेश की चाची मीना व अन्य परिजनों ने दरवाजा खटखटाया।

10 of 12
‘मैंने पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी’
योगेश ने दरवाजा खोला और तेज आवाज में कहा कि मैंने पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी। यह सुनते ही परिजन हैरान रह गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां चारों खून से लथपथ हालत में पड़े थे। श्रद्धा की मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी और अन्य दोनों बच्चे तड़प रहे थे। सभी के सिर में गोली मारी गई थी। इसी दौरान आरोपी ने एसएसपी, सीओ और कोतवाल को भी फोन कर कहा कि मैंने परिवार को मार दिया है।

11 of 12
‘मैं खुद को भी गोली मार लूंगा, जल्दी आइए’
मैं खुद को भी गोली मार लूंगा, जल्दी आइए। पता चलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात सागर जैन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। लाइसेंसी पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां शिवांश और देवांश की भी मौत हो गई। नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

12 of 12
मम्मी का साथ देते थे बच्चे…इसलिए मारा
आरोपी ने कहा कि तीनों बच्चे अपनी मम्मी की तरफदारी करते थे। जब भी झगड़ा होता था तब बच्चे कहते थे कि पापा आप गलत हो, मम्मी सही है। इसी वजह से उन्हें भी गोली मार दी। चेहरे पर शिकन तक नहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। जांच में पता चला कि योगेश मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
नागपुर हिंसा: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो आरोपियों के घरों को गिराने पर रोक लगाई, प्रशासन को लगाई फटकार
Mon, 24 Mar 2025 05:14 PM
बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है और उसके रवैये को मनमाना और दमनकारी बताया है। नागपुर बेंच की ये टिप्पणी प्रशासन की तरफ से नागपुर हिंसा के आरोपियों के घर का ढहाने की कार्रवाई के बाद आई है।

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने नागपुर हिंसा मामले में दो आरोपियों के घरों को गिराने की प्रशासनिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने इस मामले में प्रशासन के रवैये को मनमाना और दमनकारी बताते हुए कड़ी फटकार भी लगाई। बता दें कि, नागपुर में हुई हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने आरोपियों के घरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी, जिसे लेकर अदालत में चुनौती दी गई थी। इस मामले की अगली सुनवाई जल्द होने की संभावना है।
आदेश से पहले ही तोड़ा गया फहीम का घर
हालांकि, कोर्ट का आदेश आने से पहले ही फहीम खान के दो मंजिला घर को तोड़ा जा चुका था। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद यूसुफ शेख के घर के अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी गई।
कार्रवाई पर कोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब
वहीं फहीम खान और यूसुफ शेख ने अपने घरों की तोड़फोड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इस पर जस्टिस नितिन साम्बरे और वृषाली जोशी की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने सवाल किया कि बिना सुनवाई के घरों को कैसे तोड़ा गया? फहीम खान के वकील अश्विन इंगोले ने बताया कि कोर्ट ने सरकार और नगर निगम से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। अगर तोड़फोड़ अवैध पाई गई, तो नुकसान की भरपाई प्रशासन को करनी होगी।
भारी सुरक्षा में हुई थी तोड़फोड़
सोमवार सुबह पुलिस सुरक्षा में नगर निगम ने फहीम खान का घर गिराना शुरू किया। उनके घर को बिना इजाजत बनी अवैध इमारत बताया गया। वहीं दूसरे आरोपी यूसुफ शेख के घर का भी एक अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई रोक दी गई। बता दें कि, फहीम खान ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) के नेता हैं। उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और वे 17 मार्च की हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं।
घर ढहाने के मामले में नगर निगम का दावा
नगर निगम के मुताबिक, फहीम खान के घर की लीज 2020 में खत्म हो गई थी और उनके घर के लिए कोई आधिकारिक नक्शा पास नहीं हुआ था। उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस दिया गया था। निगम ने यह कार्रवाई महाराष्ट्र क्षेत्रीय नगर योजना अधिनियम (एमआरटीपी एक्ट) के तहत की।

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए
संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv

Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 25 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

25 Mar-2025
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
यूपी बहराइच न्यूज: 25 ताजा खबर
बहराइच • 25 मार्च
बहराइच न्यूज: महिला से खरीदी बकरी और थमा दिए 9000 के नकली नोट
बहराइच • 25 मार्च
बहराइच न्यूज: संदिग्ध
हालात में ग्रामीण की मौत
बहराइच • 25 मार्च
क्षय रोग गंभीर, पर इलाज संभव : डॉ. खत्री
बहराइच • 25 मार्च
बहराईच समाचार: दो
लाख वाहनों में ही लग पाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
बहराइच • 25 मार्च
बहराइच न्यूज: पूर्व सांसद को सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
बहराइच • 25 मार्च
बहराईच समाचार:
एलएलबी की परीक्षा के दौरान पकड़े गए पांच नकलची
बहराइच •
25 मार्च
बहराइच न्यूज: डायरिया व निमोनिया के रोगियों से पीआईसीयू वार्ड फुल
बहराइच •
25 मार्च
बहराइच न्यूज: पिंजरे में कैद पांच साल की मादा तेंदुआ ट्रांस गेरुआ के जंगल में छोड़ी गई
बहराइच • 25 मार्च
बहराइच न्यूज: स्मैक
के साथ पकड़ा गया नेपाली तस्कर
बहराइच • 25 मार्च
बहराइच न्यूज: नर्सिंग
होम में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अमरोहा न्यूज: 25 ताजा खबर
अमरोहा न्यूज: 11
करोड़ से बनेंगी जिले की 13 सड़कें, नूरपुर-छजलैट से लकड़हैट मार्ग की होगी मरम्मत
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: घर बैठे
कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज:
ऑनलाइन खतौनी में हो रही गड़बड़ी को ठीक कराने की मांग
अमरोहा • 25 मार्च
आवाज दबाने के लिए किसान संगठनों में कराई तोड़फोड़ : टिकैत
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: दुष्कर्म
पीड़िता के परिजनों का जिला अस्पताल में हंगामा
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: शिक्षक
ने नाबालिगों को थमाई स्कूटी, पिकअप ने रौंदा, गंभीर
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: गलत
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने की घोषणा से यात्री परेशान
अमरोहा
अमरोहा
ताजा खबर
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: कहीं
जमीन पर बैठकर दी परीक्षा तो कहीं पेपर निकले कम
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: आर्यस
क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से स्प्रिंगफील्ड को हराया
अमरोहा
अमरोहा
ताजा खबर
अमरोहा • 25 मार्च
अमरोहा न्यूज: सौ
मीटर दौड़ में उमेश और विजयलक्ष्मी अव्वल
अमरोहा • 25 मार्च
Bahraich News: कहीं प्रश्नपत्र नहीं पहुंचा तो कहीं शिक्षक व प्रधानाचार्य रहे नदारद
Tue, 25 Mar 2025 12:52 AM

बहराइच/पयागपुर/बलहा। जिले के 2,803 परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से पंजीकृत 4.74 लाख विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा का पहला दिन अव्यवस्थाओं से घिरा रहा। कई विद्यालयों से जहां शिक्षक व प्रधानाचार्य नदारद रहे तो वहीं प्रश्नपत्रों को लेकर मारामारी रही। आलम यह रहा कि जिन प्रश्नपत्रों को एक दिन पहले पहुंचना था, वो परीक्षा के दिन सोमवार तक नहीं पहुंच सके। इसके चलते ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा संपन्न करवाई गई।
पयागपुर तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा अव्यवस्था देखने को मिली। प्रश्नपत्र न पहुंचने पर छात्र-छात्राओंं को कक्षाओंं में बैठकर प्रश्नपत्रों का इंतजार करते देखा गया। कई विद्यालयों में वाट्सअप पर प्रश्नपत्र भेजकर ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिखकर काम चलाया गया। वहीं कक्षा पांच के हिंदी प्रश्नपत्र पूरे विकास क्षेत्र में ही नहीं पहुंचे। सबसे ज्यादा अव्यवस्था बीईओ कार्यालय में देखने को मिली। वहां सुबह लगभग आठ बजे प्रश्नपत्र पहुंचने पर शिक्षकों में होड़ मच गई। गोपनीयता की धज्जियां उड़ाते हुए शिक्षक बीईओ कार्यालय में ही प्रश्नपत्रों को बंद लिफाफे से निकालकर वितरित करते नजर आए।
प्राथमिक विद्यालय पटिहाट में सुबह 9:45 तक प्रश्नपत्र नहीं पहुंचा। प्रधानाध्यापिका मीरा रानी प्रश्नपत्रों की बोट जोहती रहीं। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय पहलवारा में रही। पिपरा पदारथ व सेवा समाधि में ब्लैकबोर्ड पर ही प्रश्नों को लिखकर परीक्षा शुरू कराई गई। कोडरीताल की प्रधान शिक्षिका नगीना बेगम ने बताया कि कक्षा पांच के हिंदी प्रश्नपत्र मिले ही नहीं और अन्य विषयों के प्रश्नपत्र भी कम मिले हैं। बीईओ डाली मिश्रा से बात करने पर उन्होंने हाईकोर्ट में होने की बात कही। ऐसा तब है, जब निदेशक ने 22 मार्च तक प्रश्नपत्रों को सीलबंद लिफाफे पहुंचाने का आदेश दिया था।
अनुपस्थित भी रहे कई शिक्षक
बलहा के प्राथमिक विद्यालय नीलकोठी में सुबह 9:45 बजे प्रधानाध्यापिका बिब्बो बेगम अनुपस्थित मिलीं। वहीं प्रश्नपत्र व चॉक न होने से यहां परीक्षा ठप रही। शिक्षामित्र बीना सिंह व निजामुद्दीन मौजूद मिले। दोनों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका 24 दिसंबर 2024 से स्कूल नहीं आई हैं और न ही कोई जानकारी दी है। विद्यालय के शौचालयों में बालक वर्ग का शौचालय छोड़ सभी ताले में कैद रहे। वहीं सबमर्सिबल भी खराब मिला। बीईओ बलहा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि काफी समय से प्रधानाध्यापिका मेडिकल छुट्टी पर हैं। इसकी जांच करवाई जाएगी।
सहायक अध्यापक प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानाध्यपक चंद्र शेखर सुबह विद्यालय आए थे, लेकिन किसी कारणवश उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर वापस चले गए। इस दौरान सहायक अध्यापक प्रशांत सिंह चौहान, शि.मि. मुल्कराज भास्कर उपस्थिति रहे। वहीं तेजवापुर के प्राथमिक विद्यालय बेहड़ा में शिक्षिका प्रियंका सिंह अनुपस्थित रहीं। प्रधानाध्यापक सुधा चौधरी ने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। बीईओ तेजवापुर अनुराग मिश्र ने बताया कि जांच की जाएगी।
सभी जगह समय से प्रश्नपत्र भेजवा दिए गए थे। कहीं नहीं पहुंचे तो उसकी जांच करवाई जाएगी। मेरी जानकारी में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है। -आशीष सिंह, बीएसए
News Flash 24 मार्च 2025

BMC एक्शन के बीच कुणाल कामरा बोले – हैबिटैट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं

- 10:45 PMमुंबई के धारावी में सिलेंडर ब्लास्ट से ट्रक में लगी आग
- 9:37 PMराजस्थान जेल गार्ड भर्ती पेपर लीक कांड में TCS के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 19 गिरफ्तार
- 8:38 PMपंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, हवाला नेटवर्क से जुड़े 11 गिरफ्तार, 5 करोड़ जब्त
- 8:17 PMट्रंप प्रशासन की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, बड़े पैमाने पर हुई छंटनी की बहाली पर रोक लगे
- 8:17 PMशिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
- 8:02 PMकर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अजय सेठ को वित्त सचिव नियुक्त किया गया
- 7:58 PMतमिलनाडु माइनॉरिटी राइट्स डिवीजन की इफ्तार पार्टी में CM स्टालिन शामिल
- 7:33 PMराजस्थान विधानसभा में कोचिंग कंट्रोल बिल का BJP विधायकों ने ही किया विरोध
- 7:30 PMBJP अध्यक्ष नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक, अमित शाह-किरण रिजिजू-शिवराज पहुंचे
- 7:28 PMदिल्ली: तेलंगाना CM रेड्डी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, खड़गे-राहुल संग करेंगे बैठक
- 7:12 PMपंजाब AAP प्रभारी मनीष सिसोदिया ने सीएम मान से उनके आवास पर मुलाकात की
- 6:50 PM’भाबीजी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, 23 मार्च को ली अंतिम सांस
- 6:36 PMवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश की फाइनेंस बिल की कॉपी
- 6:32 PMइफ्तार पार्टी में लालू के साथ दूसरे दल के नेता में सिर्फ पशुपति पारस दिखे
- 6:19 PMRJD प्रमुख लालू की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस का कोई भी नेता नजर नहीं आया
- 6:09 PMजेल प्रहरी भर्ती पेपर लीक मामला: राजस्थान में TCS प्रोजेक्ट मैनेजर अरेस्ट
- 6:01 PMहोली को बताया था घटिया, अब फराह खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की उठी मांग
- 5:47 PMपटना: RJD MLC सिद्दीकी के घर पर इफ्तार पार्टी, लालू-राबड़ी-तेजस्वी पहुंचे
- 5:29 PM’संविधान को बदलने की बात BJP-RSS के नेताओं ने बार-बार की है’, बोले खड़गे
- 5:26 PMहमारे किसी भी नेता या मंत्री ने संविधान को बदलने की बात नहीं की: खड़गे
- 5:10 PMकठुआ: राइफल मैगजीन-विस्फोटक समेत अन्य चीजें बरामद, आतंकियों की अभी तलाश
- 4:55 PMजस्टिस यशवंत का इलाहाबाद HC तबादला ना किए जाए, CJI से बार एसोसिएशन ने की मांग
- 4:45 PMनागपुर हिंसा: आरोपी यूसुफ के घर पर हथौड़ा एक्शन, तोड़ा जा रहा अवैध निर्माण
- 4:41 PMSC कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत को वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की
- 4:37 PMसंभल: सपा सांसद बर्क ने बिना नक्शा पास कराए बनवाया मकान, अब जांच शुरू
- 4:18 PMरिश्वत मामला: CBI ने NHAI के जनरल मैनेजर समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार
- 4:16 PMJ&K: कठुआ के सन्याल गांव पहुंची NSG की टीम, कर रही आतंकवादियों की तलाश
- 4:02 PMमुंबई: कुणाल कामरा के शो पर हमला करने वाले 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को मिली जमानत
- 3:40 PMदिल्ली: ‘इस महीने PAC का गठन होगा’, विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा
- 3:40 PMपिछली सरकार में बनी PAC ने 10 सालों में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की: विजेंद्र गुप्ता
- 3:37 PMदिल्ली विधानसभा: लंबित CAG रिपोर्ट्स पर जल्द काम हो- स्पीकर विजेंद्र गुप्ता
- 3:33 PMदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने DTC की CAG रिपोर्ट सदन में पेश की
- 3:28 PMUP में BJP सरकार के 8 वर्षों का शासनकाल जनता की उम्मीद पर खरा नहीं: मायावती
- 3:24 PM’कांग्रेस-BJP को संविधान बदलने नहीं देंगे’, आरक्षण मामले पर बोलीं मायावती
- 3:02 PMअसम: ‘कांग्रेस MLA नुरुल ने मुझ पर हमला किया,’ बोले डिप्टी स्पीकर मोमिन
- 2:39 PMजम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में LoC के पास IED ब्लास्ट, सेना का एक जवान घायल
- 2:30 PM‘धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा
- 2:16 PMPM मोदी से मिले पीयूष गोयल-जयशंकर, US ट्रेड टैरिफ को लेकर हुई चर्चा: सूत्र
- 2:08 PMतकनीकी खराबी के कारण दिल्ली से आ रहे विमान की शिमला में इमरजेंसी लैंडिंग
- 1:50 PMशिंदे विवाद: ‘कुणाल कामरा ने व्यंग्य नहीं, हकीकत पेश की’, बोले उद्धव ठाकरे
- 1:48 PMकुणाल कामरा विवाद: गाने में कोई कमी नहीं है, जो गद्दार है वो गद्दार है- उद्धव
- 1:37 PMसपा नेता रामजी लील सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी, सत्य से परे: राजा भैया
- 1:36 PMरामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की: राजा भैया
- 1:15 PMशिंदे विवाद: BMC हथौड़ों के साथ कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो पहुंची
- 1:13 PM‘छात्रहितों पर समझौता नहीं करेंगे’, छात्र संगठन के प्रदर्शन में बोले राहुल गांधी
- 1:11 PMदेश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, लेकिन सरकार उस पर चुप है: राहुल गांधी
- 1:09 PM‘सभी यूनिवर्सिटी में RSS के वाइस चांसलर’, छात्र संगठन के प्रदर्शन में बोले राहुल गांधी
- 1:07 PM‘देश के युवाओं को बेरोजगार बना रहे’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
- 1:06 PMइंडिया गठबंधन छात्र संगठन प्रदर्शन: देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा, बोले राहुल गांधी
- 1:05 PM‘RSS सारे तंत्र को खत्म कर रहा’, इंडिया गठबंधन छात्र संगठन के प्रदर्शन में बोले राहुल
- 1:01 PMJK के शोपियां में अलगाववादी नेताओं के घरों पर CIK और पुलिस की छापेमारी
- 12:58 PMकुणाल कामरा विवाद: राहुल कनाल संग 11 से ज्यादा शिवसेना कार्यकर्ता भी अरेस्ट
- 12:52 PMकुणाल कामरा विवाद: खार पुलिस ने शिवसेना नेता राहुल कनाल को अरेस्ट किया
- 12:33 PMउत्तर प्रदेश के संभल में तनाव को देखते हुए पुलिस का फिर से फ्लैग मार्च
- 12:08 PMलोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
- 12:06 PM‘कृषि के क्षेत्र में आज यूपी नंबर वन है’, CM योगी ने गिनाए 8 साल के काम
- 12:03 PM‘यूपी का देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान’, CM योगी आदित्यनाथ ने कहा
- 12:00 PM‘आज यूपी देश की अर्थव्यवस्था का इंजन बना है’, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
- 11:47 AMUP: ‘चीनी मिलों की बकाया राशि को दिया गया’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा
- 11:44 AM2017 के बाद उत्तर प्रदेश लगातार बदल रहा है, बोले CM योगी आदित्यनाथ
- 11:31 AMडबल इंजन की सरकार में यूपी में विकास हुआ: सीएम योगी आदित्यनाथ
- 11:30 AMयूपी में योगी सरकार के 8 साल पूरे, मुख्यमंत्री ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
- 11:23 AMकुणाल कामरा विवाद: शिवसेना (शिंदे गुट) के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया
- 11:19 AMदिल्ली विधानसभा में आज सीएम रेखा गुप्ता पेश करेंगी डीटीसी पर CAG रिपोर्ट
- 10:19 AM’जो अपने अधिकार में है, वही बोलना चाहिए’, कुणाल कामरा मामले पर बोले अजित पवार
- 10:03 AMनागपुर हिंसा के आरोपी फहीम के घर बुलडोजर के साथ पहुंचे नगरपालिका अधिकारी
- 9:48 AMमुंबई: कुणाल कामरा के शो की वजह से तोड़फोड़ के बाद हैबिटेट स्टूडियो अस्थायी रूप से बंद
- 9:37 AMउत्तराखंड: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने 3 गाड़ियों को रौंदा, 2 लोगों की मौत
- 9:12 AMजस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर मिले कैश मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुलाई मीटिंग
- 8:49 AMTMC सांसद नदीमुल हक ने सुनीता विलियम्स को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की
- 8:18 AMUP: आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
- 7:39 AMमुंबई: कुणाल कामरा शो के बाद तोड़फोड़ मामले में शिवसेना कार्यकर्ता राहुल कनाल को हिरासत में लिया गया
- 7:12 AMबिहार: RJD सुप्रीमो लालू यादव की तरफ से अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर आज होगी इफ्तार पार्टी
- 6:52 AMसाउथ कोरिया: कोर्ट ने PM के खिलाफ संसद के महाभियोग को किया खारिज
- 6:10 AMपटना: RJD प्रमुख लालू यादव आज इफ्तार पार्टी करेंगे
- 5:51 AMकुणाल कामरा ने दो दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो हम उनका मुंह काला करेंगे: शिवसेना विधायक
- 5:34 AMUP: झांसी में 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर, गोली लगने से घायल हुआ शातिर अपराधी रशीद
- 4:50 AMइजरायल ने गाजा अस्पताल पर हमला कर हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य को मारा
- 3:49 AMआज शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, डीटीसी से संबंधित CAG रिपोर्ट सदन में की जाएगी पेश
- 2:10 AMमणिपुर ऑडियो क्लिप मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
- 1:46 AMसऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेन के बीच जारी है बातचीत
- 1:13 AMराहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
- 12:11 AMहमास की कैद में मौजूद बंधकों को लेकर नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की बात
- 12:03 AMकॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, शिवसेना आज विरोध-प्रदर्शन करेगी

बहराईच समाचार: 24 मार्च
बहराइच • 24 मार्च
हरदीनपुरवा में गाय पर वन्यजीव का हमला, तेंदुए की आशंका से सहमे ग्रामीण
बहराइच • 24 मार्च
बहराईच समाचार: اك
बेड पर हो रहा दो-दो बच्चों का इलाज
बहराइच •
24 मार्च
बहराइच न्यूज: सर्पदंश
के बाद सांप को मार डाला, झोले में डालकर सीएचसी पहुंचा युवक
बहराइच •
24 मार्च
बहराईच समाचार:
63.26
लाख से नगर में सात जगहों पर महापुरुषों के नाम पर बनेंगे द्वार
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संपादक – आफताब खान
संपर्क 9792506246
AMMP 24 News Live TV
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx




AMMP 24 News Live TV

Share this:







Share this:
Share this
Share this: