🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾🇵🇾🇵🇾🇹🇯सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 21- जून – 2023 बुधवार 💙💙💙,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇸🇮🇸🇮🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:04 Jun 2023
➡️ International Yoga Day: पानीपत में सीएम मनोहर ने किया योग, कहा-स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल
Wed, 21 Jun 2023 08:28 AM
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पानीपत पहुंचे। इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य भी उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित का आयोजन किया गया। इस नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पानीपत पहुंचे। इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य भी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू रही।
➡️ Bahraich News : छेड़खानी को लेकर खूनी संघर्ष, तलवार-कुल्हाड़ी से हमला, पांच घायल, एक की हालत गंभीर
Tue, 20 Jun 2023 08:38 PM
किशोरी के घायल परिजनों ने सलारगंज चौकी प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है, कि मन्ना शूटर सभी अवैैध काम चौकी पुलिस की शह पर करता है। वहीं अवैध कमाई का मोटा हिस्सा पुलिस को भेजा भी जाता है।
बहराइच जिले में दरगाह थाना क्षेत्र में मंगलवार को छेड़खानी का विरोध करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने साथियों के साथ किशोरी के परिजनों पर कुल्हाड़ी व तलवार से हमला कर दिया। हमले में किशोरी पक्ष के पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां से एक महिला की हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस दौरान किशोरी पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और सलारगंज चौकी प्रभारी पर दबंगो को शह देने की बात कही है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम भी किया
दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज चौकी क्षेत्र के मोहल्ला मंसूरगंज निवासी घायल महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी मन्ना शूटर उर्फ एकलाख उसकी नाबालिक बेटी पर फब्तियां कसता है और छेड़खानी करता है। आरोपी उसकी चचेरी बेटी के साथ ही छेड़खानी करता है। जिसका कई बार विरोध किया गया है। लेकिन आरोपी पुलिस की सह पर लगातार छेड़खानी कर रहा है। जिस पर मंगलवार को उसका विरोध किया गया। तो आरोपी ने अपने डेढ़ दर्जन साथियो के साथ उसके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने तलवार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें 17 वर्षीय किशोरी, 28 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 59 वर्षीय बुजुर्ग, 21 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं इस खूनी संघर्ष में आरोपी मन्ना शूटर पक्ष से भी आरिफ व बहादर को चोटे आई हैं। ईएमओ डॉ. शिवम मिश्रा ने बताया कि मारपीट के घायल आए हैं, इलाज चल रहा है। एक महिला के सिर में गंभीर चोटें हैं, उसे रेफर कर दिया गया है।
हत्या के प्रकरण में जेल जा चुका है मन्ना शूटर
मेडिकल कॉलेज इलाज करवाने आए किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी मन्ना शूटर एक व्यापारी के हत्या के प्रकरण में जेल जा चुका है। यही नहीं मन्ना स्मैक व अवैध असलहे का कारोबार भी करता है। जिसके चलते उससे सभी डरते हैं। आरोपित पर गैंगस्टर, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं।
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
धारदार हथियार के हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किशोरी के परिजनों ने सड़क जाम भी किया। महिलांए मेडिकल कॉलेज के गेट पर लेट गई और आरोपी पर सख्त कार्यवाई की मांग करने लगी। जिसके बाद पहुंचे दरगाह थाना प्रभारी हरेन्द्र मिश्र ने सख्त कार्यवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
सलारगंज चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप
किशोरी के घायल परिजनों ने सलारगंज चौकी प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है, कि मन्ना शूटर सभी अवैैध काम चौकी पुलिस की शह पर करता है। वहीं अवैध कमाई का मोटा हिस्सा पुलिस को भेजा भी जाता है। जिसके चलते उसके खिलाफ कार्यवाई नहीं हो रही है। यही नहीं लोगों ने आरोप लगाया कि जब उसके खिलाफ शिकायती पत्र दिया जाता है तो गाली देकर भगा देते हैं।
किशोरी पक्ष की तहरीर पर मन्ना शूटर, साबान, आरिफ, बहादर व हकीम पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
– हरेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी दरगाह
अपराध करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु हो गई। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
– प्रशांत वर्मा, एसपी
➡️ Meerut News: चोरी की बाइक पर घूमता मिला PRV पर तैनात सिपाही, कागजात मांगे तो सकपकाया, निलंबित
Wed, 21 Jun 2023 12:44 PM
दूसरों को नसीहत देने वाली पुलिस खुद चोरी के वाहन चला रही है। चेकिंग के दौरान सिपाही को चोरी की बाइक पर देखकर टीम भी हैरान रह गई। टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो सिपाही सकपका गया।
एक तरफ बाइक सहित अन्य वाहन चोर पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं तो दूसरी ओर एक सिपाही खुद चोरी की बाइक पर घूमते हुए मिला। ब्रह्मपुरी पुलिस ने यहां भूमिया पुल पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा तो टीम भी दंग रह गई। आरोपी श्याम बाबू है। वह हाथरस का रहने वाला है और लिसाड़ीगेट थाने की पीआरवी पर तैनात है। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उसे निलंबित कर दिया गया। विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।
दरअसल, सोमवार देर शाम ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक और अन्य पुलिसकर्मी भूमिया पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार श्याम बाबू को रोका।
छानबीन में पता चला कि वह पीआरवी पर तैनात सिपाही है और हाथरस का निवासी है। पहले तो उसने पुलिस का रौब गालिब करके बचने का प्रयास किया। इसके बाद दरोगा ने उसे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा। वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। बाद में उन्होंने बाइक का नंबर पोर्टल पर डालकर चेक किया तो पता चला कि बाइक चोरी की है।
थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है। उसकी डयूटी रात में चल रही थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के निर्देश देकर सीओ ब्रह्मपुरी से रिपोर्ट मांगी गई है।
➡️ शादी करके फंस गया…: जिंदगी में कई गलतियां की, पर इस बार बड़ी गलती हुई; सुसाइड नोट लिख कांस्टेबल ने दी जान
Wed, 21 Jun 2023 10:57 AM
बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक हेड कांस्टेबल ने फंदा लगाकर जान दे दी। पारिवारिक न्यायालय का समन लेकर पहुंची पुलिस को शव लटका मिला। कांस्टेबल की वर्दी नहीं मिली है। साथ ही मोबाइल फोन नहीं खुला है।
बरेली के सुभाषनगर के नेकपुर निवासी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पारिवारिक न्यायालय का रिकवरी वारंट लेकर पुलिस उनके घर पहुंची तो आत्महत्या का पता लगा। उनकी मौजूदा तैनाती को लेकर संशय है।
सुसाइड नोट में लिखा था कि वह शादी करके फंस गए हैं। अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। संजीव कुमार (35) पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। उनकी शादी 2008 में शहर के दुर्गानगर निवासी मंजू से हुई थी। पत्नी से 12 साल से उनकी मुकदमेबाजी चल रही थी।
➡️ International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के बछरायूं कार्यालय पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,
Wed, 21 Jun 2023 02:13 PM
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सचिव श्री निषाद अली शामिल हुए, वहीं कार्यक्रम में तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे
,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के बछरायूं कार्यालय पर, नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए,प्रदेश सचिव श्री निषाद अली वहीं कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष रुबीना जिला अध्यक्ष जयचंद गौतम हबीब सा सायरा बानो शबाना व शबनम सिराजुद्दीन मास्टर परवीन व अन्य सदस्य गणों की उपस्थिति में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया
➡️
➡️
🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
➡️
UP Police Bharti 2023: युवाओं के लिए जरूरी खबर, यूपी पुलिस में सिपाहियों की भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट
नकल माफिया, सॉल्वर गैंग की सेंधमारी से बचने के लिए यूपी पुलिस में 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा हाइब्रिड मोड पर होगी। कार्यदायी संस्था के चयन के बाद परीक्षा कराने की अवधि और तरीकों पर मंथन होगा। पेपर लीक के डर से भर्ती बोर्ड अब सारी सीधी भर्ती परीक्षा हाइब्रिड मोड पर कराने में जुटा है। और पढ़ें
01:51 PM, 21-JUN-2023
Yoga Day 2023 : निरोगी काया के लिए योगमय हुई संगमनगरी, स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण का लिया संकल्प
अंतरराष्टरीय योग दिवस पर संगम तट पर स्थित परेड ग्राउंड सहित आजाद पार्क, खुसरो बाग, क्रियायोग आश्रम झूंसी, आनंद भवन सहित विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में योग उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
01:50 PM, 21-JUN-2023
UP: तीन बोरियों में मिले थे युवक के अंग, ई-रिक्शे से फेंका गया था शव, चालक की तलाश में जुटी पुलिस
Kanpur Crime: पुलिस कमिश्नर आवास के पास तीनों बोरियों में युवक का कटा हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस के हाथ अहम तथ्य मिले हैं। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शे से युवक का शव फेंका गया था। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
01:49 PM, 21-JUN-2023
Delhi: दिल्ली दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक लाख रुपये का रखा था इनाम
2020 के उत्तर पूर्व दिल्ली दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या में शामिल मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार किया है।
01:49 PM, 21-JUN-2023
बसपा की बैठक: मायावती बोलीं- भाजपा सरकारों को धार्मिक उन्माद फैलाने से बचना चाहिए
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
01:54 PM, 21-JUN-2023
गोरखपुर का हिंदी बाजारः सराफा में ऐसा कोई सगा नहीं जिसको तिकड़ी ने ठगा नहीं, ऐसे कमा रहे मोटा मुनाफा
सराफा कारोबारियों और इस तिकड़ी ने शहर के चारों कोनों में विवादित और महंगी जमीनों में करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक लगाया है। तारामंडल से खोराबार के रास्ते में एक जगह 55 से 60 डिस्मिल जमीन, सिक्टौर में चार जमीन, गोलघर, शहर में कई अपार्टमेंट और अन्य जगह इन्होंने अपना व्यापार फैला रखा है।
01:54 PM, 21-JUN-2023
West Bengal: नामांकन के दौरान घायल हुए CPM कार्यकर्ता की मौत, पार्टी ने की आरोपियों को सजा दिलाने की मांग
बंगाल में विपक्षी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमला करने का आरोप लगाया। वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी ने नामांकन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली हिंसा के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है।
Lucknow:बसपा दफ्तर से हटाई गईं मायावती, अंबेडकर व कांशीराम की मूर्तियां, जानिए अब कहां होंगी ये स्थापित?
बसपा सुप्रीमो मायावती, डॉ. अंबेडकर व कांशीराम की मूर्तियों को बसपा कार्यालय से हटा दिया गया है। बुधवार को बसपा की बैठक हुई जिसमें मंडल, जिला व राज्य स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आए हुए थे।
01:52 PM, 21-JUN-2023
लापरवाही ने ली लाइनमैन की जान: पोल पर चढ़कर ठीक कर रहा था फॉल्ट, बिजली दफ्तर से किसी ने चालू कर दी सप्लाई
देवेंद्र को करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे आ गिरा। आसपास के लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
02:14 PM, 21-JUN-2023
Indore News: दंपती ने जहर खाने का लाइव वीडियो बनाया, पत्नी की मौत, पति गंभीर, अपर कलेक्टर का लिया नाम
पारिवारिक विवाद में दंपती ने जहर खाया, बोले- दो बेटियां होने पर प्रताड़ित करते थे परिजन, कलेक्टर जनसुनवाई में सुसाइड की धमकी देकर खा लिया जहर
02:13 PM, 21-JUN-2023
Varanasi: कमरे में मिला सैलून कर्मी का शव, मौके पर पुलिस, छानबीन में हुए कई बड़े खुलासे
सूचना पर मौके पर पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक दिलीप कुमार शर्मा पुत्र स्व0 राजनाथ उर्फ कल्लू शर्मा (26 वर्ष) निवासी राधा कटरा गली हुकुलगंज पांडेयपुर वाराणसी मोहल्ले में सैलून चलाता है।
02:10 PM, 21-JUN-2023
सांप के डसने से तीन लोगों की मौत: मृतकों में महिला और युवक भी शामिल, तीनों को सोते समय ही काटा
तीनों को ही जमीन पर सोने के दौरान सांप ने काट लिया। मृतकों में महिला और एक युवक शामिल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचानामा कार्रवाई कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। और पढ़ें
02:07 PM, 21-JUN-2023
Mainpuri News: दीवार में सिर पटक-पटककर बालक की निर्मम हत्या, रासलीला में अभिनय करते समय हुआ था लापता
मैनपुरी में दीवार में सिर पटक-पटककर बालक की निर्मम हत्या कर दी गई। वह दो दिन पहले रासलीला में अभिनय करते समय लापता हो गया था।
और पढ़ें
02:04 PM, 21-JUN-2023
Uttarakhand: भाजपा का घर-घर संपर्क अभियान शुरू, 27 जून से होंगी जनसभाएं, पांचों लोकसभा क्षेत्र में रैलियां तय
27 जून को टिहरी में जनसभा होगी। पौड़ी क्षेत्र की रैली 28 जून को सुबह 11 बजे गोचर में, हरिद्वार की 28 जून को शाम 4 बजे रुड़की में, अल्मोड़ा की रैली 30 जून को सुबह 11 बजे बागेश्वर में होगी। और पढ़ें
02:04 PM, 21-JUN-2023
Delhi: मोहल्ला क्लिनिक की पर्ची शेयर कर ‘आप’ ने भाजपा को दिया जवाब, BJP ने फिर खड़े किए नए सवाल
भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मोहल्ला क्लीनिक की पर्ची को लेकर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक की पर्ची पर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की फोटो होने पर सवाल खड़े किए हैं।
02:04 PM, 21-JUN-2023
इन शहरों को जाने वाले यात्री ध्यान दें!: एसी और स्लीपर में जनरल कोच जैसा हाल, नहीं मिल रही टिकट
मुंबई की ओर जाने वाली महानगरी, कमायनी, एलटीटी-गोरखपुर, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, दरभंगा-एलटीटी समेत अन्य ट्रेनें भी कैंट स्टेशन से होकर गुजरती हैं। मगर, पांच जुलाई तक इन ट्रेनों के किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। वहीं, जनरल कोच में स्थिति और भी गंभीर है। टीटीई पैसे लेकर बना रहे हैं टिकट, लेकिन सीट उपलब्ध नहीं है ।
02:02 PM, 21-JUN-2023
Dehradun News: पेपर लीक मामला…आरएमएस के मालिक समेत नौ आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से भी खारिज
पेपर लीक और अन्य परीक्षा धांधलियों के सभी मामलों में एसटीएफ ने कुल 57 लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की एकाध मामलों में जमानत निचली अदालत से मंजूर हो गई थी। जबकि, कई की खारिज कर दी गई थी