🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾🇵🇾🇵🇾🇹🇯सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 23- जून – 2023 शुक्रवार 💙💙💙,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇸🇮🇸🇮🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:23 Jun 2023
➡️ Lucknow News: राज्यरानी, लखनऊ-चंडीगढ़ और डबल डेकर सहित 10 ट्रेनें 30 जून से पांच जुलाई तक रद्द, व्यवस्था में बदलाव
Fri, 23 Jun 2023 12:17 AM
30 जून से पांच जुलाई तक बरेली के रास्ते मुरादाबाद रेलखंड पर पैसेंजरों का सफर मुश्किल भरा होगा। बरेली रेलखंड के अलगवां स्टेशन की लूपलाइन को जोड़ने का काम इस दौरान उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा किया जाएगा।
राज्यरानी, लखनऊ-चंडीगढ़, डबल डेकर, जनता एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें 30 जून से पांच जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। इससे बरेली के रास्ते मुरादाबाद रेलखंड पर पैसेंजरों का सफर मुश्किल भरा होगा। बरेली रेलखंड के अलगवां स्टेशन की लूपलाइन को जोड़ने का काम इस दौरान उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा किया जाएगा।
रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई तक, प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, लखनऊ जंक्शन आनंदविहार डबल डेकर दो से चार जुलाई, लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, प्रयागराज सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ 30 जून से तीन जुलाई, लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, बरेली वाराणसी एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, आनंदविहार लखनऊ डबल डेकर दो एवं चार जुलाई, मेरठ लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस एक से पांच जुलाई, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, सहारनपुर प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, नई दिल्ली बनारस काशी विश्वनाथ एक से चार जुलाई तक तथा काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस एक एवं चार जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। इसी क्रम में चार जुलाई को टनकपुर शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस के साथ अवध आसाम एक्सप्रेस 2:30 घंटा रोककर चलाई जाएगी।
प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी कई ट्रेनें
अयोध्या रेलखंड के रसौली व सफदरगंज स्टेशनों के बीच संकेतक से जुड़े कार्यों के चलते 24 से 28 जून तक लखनऊ अयोध्या विशेष रेलगाड़ी निरस्त रहेगी। लखनऊ शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन भी चार जुलाई तक निरस्त की गई है। इसी क्रम में पाटलिपुत्र-गोमतीनगर एक्सप्रेस 23 जून को, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस 25 जून को गोरखपुर गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी। योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा योगनगरी दून एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, फिरोजपुर छावनी धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, धनबाद फिरोजपुर छावनी गंगा सतलुज एक्सप्रेस 24 से 28 जून तक, अमृतसर जलियावालाबाग एक्सप्रेस 27 जून को प्रतापगढ़ के रास्ते चलाई जाएंगी। गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 27 जून को, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जून, उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस 27 जून, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 जून को गोंडा के रास्ते गुजारी जाएगी। भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 28 जून, गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 27 जून को प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।
➡️ Co-Operative Bank Elections: यूपी में 39 जिला सहकारी बैंकों के चुनाव आज, भाजपा ने झोंकी ताकत, प्रत्याशी घोषित
Fri, 23 Jun 2023 04:26 AM
भाजपा ने सभी बैंकों में कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की ओर से अधिकांश जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
प्रदेश में 56 जिलों में स्थित 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को होंगे। भाजपा ने सभी बैंकों में कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की ओर से अधिकांश जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
प्रदेश में वर्ष 1980 में जिलों की संख्या 50 थी। उसी समय के जिलों की गणना के हिसाब से प्रदेश में 50 जिला सहकारी बैंक हैं। जैसे जैसे जिलों की संख्या बढ़ती गई, तो डीसीबी बढ़ाने की जगह नए जिलों को उनके निकटवर्ती जिले की डीसीबी से ही जोड़ दिया गया। प्रदेश में 50 में से 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होना है।
➡️ Delhi News: दिल्ली में कई जगह बारिश, राजधानी और आसपास वीकेंड होगा कूल-कूल, 25 से 27 जून तक यलो अलर्ट
Fri, 23 Jun 2023 06:10 AM
मौसम विभाग ने वीकेंड के लिए हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास का मौसम बदला हुआ है। कल तड़के बारिश हुई थी और आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की खबर है। गौरतलब है कि चक्रवात बिपरजॉय की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और हल्की बारिश हुई। हालांकि, अभी उमस लोगों को काफी परेशान किए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मानसून को लेकर स्थितियां अनुकूल बनी हुई है लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मानसून कब दस्तक देगा। विभाग ने वीकेंड के लिए हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
➡️ Jalandhar News: फ्लिपकार्ट के ऑफिस में गन प्वाइंट पर तीन लाख नकद व पांच मोबाइल लूटे, पांच लुटेरे ने की वारदात
Fri, 23 Jun 2023 12:22 AM
पुलिस के मुताबिक चार लुटेरों ने अंदर घुसते ही रिवॉल्वर दिखाकर सबको एक तरफ खड़े कर दिया। एक लुटेरे ने अंदर के डीवीआर को उतार लिया। एक लुटेरा बाहर खड़ा रहा। एसीपी दमनप्रीत सिंह का कहना है कि लुटेरों को कार्यालय के भीतर की पूरी जानकारी थी।
जालंधर में गुरुवार रात को सोढल चौक के पास फ्लिपकार्ट के ऑफिस से हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर करीब तीन लाख की नकदी व पांच मोबाइल लूट लिए। घटना उस समय हुई जब कार्यालय के सारे सामान का हिसाब-किताब लगाया जा रहा था। फ्लिपकार्ट के कर्मचारी साहिल ने बताया कि लुटेरों की संख्या पांच थी और उन्होंने चेहरे ढके रखे थे।
सूचना पाकर एसीपी दमनप्रीत सिंह और थाना आठ के एसएचओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना से उद्यमियों में खासा रोष है, क्योंकि इसी इलाके में बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। देर रात तक कर्मचारियों के बयान कलमबद्ध किए गए।
➡️ Haryana News: सत्यपाल मलिक बोले- अदाणी के पास जो पैसा है वह प्रधानमंत्री का, विपक्षी एकता से सरकार में खलबली
Fri, 23 Jun 2023 12:11 AM
सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं होगी, हमें एकता कायम रखनी होगी। किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग अपने अंदर जब तक एकता कायम नहीं करेगा तब तक सत्ता में भागीदारी होनी बहुत मुश्किल है।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि अदाणी के पास जो पैसा है वह प्रधानमंत्री का है। विपक्ष की एकता से मोदी सरकार में खलबली मची हुई है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के घरों पर छापे मारकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। ये बातें उन्होंने गुरुवार को सांपला के सर छोटूराम संग्रहालय में कही। वह किसान, मजदूर युवा मोर्चा की महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
➡️ MP News: तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन से रोका, डिप्टी कलेक्टर ने दे दिया इस्तीफा, जानिए क्या है मामला
Fri, 23 Jun 2023 07:38 AM
निशा बांगरे ने अपने इस्तीफ में लिखा कि मैं बहुत आहत हूं। मेरे घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के भी दर्शनलाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है।
छतरपुर में पदस्थ निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग को अपना इस्तीफा भेजा। इसमें बांगरे ने विभाग के प्रमुख सचिव पर 25 जून को उनके घर के उद्घाटन/शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने छुट्टी नहीं देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। बांगरे ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की।
निशा बांगरे वर्तमान में लवकुश नगर की एसडीएम के रूप में कार्यरत है। उन्होंने अपने इस्तीफ में लिखा है कि मैं बहुत आहत हूं। मेरे घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के भी दर्शनलाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। इसलिए मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूं। इसलिए मैं डिप्टी कलेक्टर के पद से 22 जून को इस्तीफा देती हूं।
निशा बांगरे ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 से 2014 के बीच पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम किया। इसके बाद 2016 में एमपी पीएससी की परीक्षा में उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ। 2017 में एमपी पीएससी में उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ। उनकी पांच वर्ष की सेवा पूरी हो चुकी है।
➡️ Cantonment Board: देश के 23 छावनी क्षेत्रों का नगर निकायों में होगा विलय, रक्षा मंत्रालय ने मांगा ब्योरा
Fri, 23 Jun 2023 04:14 AM
डायरेक्टर जनरल (डीजीडीई) कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार देश के 61 छावनी क्षेत्रों का पंचायती राज या स्थानीय नगर निकायों में विलय किया जाना है। इसके लिए राज्य से रक्षा मंत्रालय के पास संबंधित दस्तावेज भी पहुंचा है।
देश में 23 छावनियों का नगर निकायों में विलय करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है। यह कमेटी छावनी क्षेत्रों के विलय को लेकर कार्य करेगी। इसी के साथ रक्षा मंत्रालय को भी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। वहीं हिमाचल के छह छावनी क्षेत्रों से भी ब्योरा मांगा गया है। इसके लिए छावनी क्षेत्र सुबाथू के कार्यालय से भी क्षेत्र से संबंधित जानकारी मांगी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही हिमाचल के छावनी क्षेत्रों की विलय प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद लोगों को भी राहत मिलेगी।
➡️ बरेली में दर्दनाक हादसा: बरात में बैंड से टकराई हाईटेंशन लाइन, करंट लगने से दो किशोरों की मौत, चार झुलसे
Fri, 23 Jun 2023 06:04 AM
हाफिजगंज क्षेत्र के धमीपुर गांव में बृहस्पतिवार रात बढ़त हो रही थी। इसी दौरान बैंड ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से छू गया, जिससे करंट लगने से लाइट उठाकर चल रहे दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि चार झुलस गए।
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के धमीपुर गांव में बृहस्पतिवार रात बरात चढ़त के दौरान हादसा हो गया। सामने से आई कार को रास्ता देते वक्त बैंड का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। लाइट उठाकर ले जा रहे दो किशोरों की करंट लगने से मौत हो गई। तीन अन्य किशोर व बग्घी चालक गंभीर रूप से झुलस गए। बरेली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
➡️ Amroha News: हाईवे पर अवैध कट पार करने वाले सात गिरफ्तार
Fri, 23 Jun 2023 01:47 AM
डिडौली। हाईवे पर अवैध कट के कारण होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। गलत तरीके से अवैध कट पार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इस क्रम में डिडौली पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर तीन बाइक और एक कार को सीज किया है। रात भर हिरासत में रखने के बाद आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि कावड़ यात्रा चार जून से शुरू हो जाएगी। इसलिए हाईवे पर अवैध कटों को बंद कराया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध कट बना लेते हैं। जिसके बाद लोग अवैध कट से हाईवे पर करते है। जिस कारण हादसे होते हैं। इसलिए जिले भर में अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की जा रही है। डिडौली पुलिस ने बुधवार की शाम अवैध कट से हाईवे पार करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी तीन बाइक और एक कार सीज की गई है। उधर सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बृहस्पतिवार को डिडौली कोतवाली पहुंचकर कावड़ यात्रा और बकरीद को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। कानून का पालन करने के साथ-साथ हाईवे पर अवैध करतार नहीं करने की नसीहत दी है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ महोबा में तबाही जैसे हालात: 5 घंटे की मूसलाधार बारिश से पुलिया व सड़क बही, मोहल्ले बने टापू, घरो में घुसा पानी
Thu, 22 Jun 2023 08:22 PM
Mahoba News: यूपी के महोबा जिले में पांच घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। पुलिया व सड़क बह गईं। वहीं मोहल्ले टापू बन गए। सैकड़ों, मकानों व दुकानों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान हो गया।
महोबा जिले में मानसून की पहली बारिश ने जमकर तबाही मचाई। पांच घंटे हुई मूसलाधार बारिश से सड़कें और गलियां तालाब बन गईं। सैकड़ों मकानों व दुकानों में पानी घुसने से लोगों को लाखों का नुकसान हुआ। भारी बारिश से गौरहारी-विजयपुर मार्ग की सड़क व दो पुलिया बह गईं। जिससे ग्रामीणों का संपर्क कट गया। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नाराज ग्रामीणों ने झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम में एक घंटे तक वाहन फंसे रहे।
➡️ Bahraich News: 41 यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
Thu, 22 Jun 2023 10:52 PM
फखरपुर (बहराइच)। लखनऊ से 41 यात्रियों को लेकर बहराइच जा रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। बस में पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। हादसे के कारण हाईवे पर करीब 30 मिनट तक आवागमन प्रभावित रहा।
लखनऊ से यात्रियों को बैठा कर बहराइच डिपो की बस बहराइच आ रही थी। बृहस्पतिवार सुबह लगभग 5:30 बजे बस चालक लखनऊ -बहराइच राज्य मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र के अरईकला में बस रोक कर यात्री को उतार रहा था। तभी से पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। बस में पीछे की सीट पर बैठे श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा के ग्राम पंचायत लख्मणपुर के मजरा भभरापुर निवासी अतीक उर्फ महाजन (32) की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य यात्री भी चोटिल हो गए।
टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी यात्री बस से बाहर निकले। हादसे की सूचना फखरपुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चार यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं। यात्रियों को दूसरी बस से उनके घर भेज दिया गया है।
पेड़ से टकराकर रुकी बस, टला बड़ा हादसा
ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस हाइवे के नीचे उतर गई। हाईवे किनारे लगे एक पेड़ से टकरा कर बस रुक कई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अगर बस पेड़ के सहारे नहीं रुकती और पलट जाती तो हादसा और बड़ा हो सकता था।
➡️ Amroha News:अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद प्रदेश कार्यालय बछरायूं में एक मीटिंग संपन्न हुई
We’d, 21 Jun 2023 02:16 PM
➡️ अंतर्राष्ट्रीय मानववाधिकार परिषद के प्रदेश कार्यालय बछरायूं में एक मीटिंग संपन्न हुई, जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्री निशाद अली जी रहे,
अंतर्राष्ट्रीय मानववाधिकार परिषद प्रदेश के कार्यालय बछरायूं पर एक मीटिंग संपन्न हुई
जिसमें उपस्थित प्रदेश सचिव निषाद अली जी मंडल अध्यक्ष हबीब शाह जी मंडल महासचिव इरफान मलिक जी जिला अध्यक्ष मास्टर जयचंद गौतम जी जिला सचिव मास्टर प्रवीण कुमार जी महिला जिलाध्यक्ष रुबीना जी सिराजुद्दीन सायरा सवाना मीडिया प्रभारी शबनम मीडिया कर्मी अन्य सदस्यगण मौजूद रहे,