Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾🇵🇾🇵🇾🇹🇯सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 25- जून – 2023 रविवार 💙💙💙,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇸🇮🇸🇮🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council  AMMP24 News Date:04 Jun 2023

➡️ Emergency Anniversary : भाजपा  आज मनाएगी ‘काला दिवस’  , यूपी में कई जगह सभाएं, सीएम योगी नोएडा में करेंगे सबोधित

Sun, 25 Jun 2023 05:53 AM

अभियान के तहत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ खेरागढ़ और आगरा में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

Emergency Anniversary: BJP will celebrate 'Black Day' today, meetings in UP, Yogi will address in Noida
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 में आपातकाल लगाए जाने के 48 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में ‘काला दिवस’ मनाएगी। अभियान के तहत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

अभियान के तहत ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ खेरागढ़ और आगरा में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैराना, मेरठ और गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 को वापस लिये जाने तक प्रभावी रहा। 

रविवार सुबह 10:25 बजे नोएडा शिल्पहाट के पास उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। फिर सड़क मार्ग से सेक्टर-21ए के रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यहां नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 1718 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

➡️ बदायूं में भीषण सड़क हादसा: ट्रॉली से टकराई कार, दादी-नाती समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत, चार घायल

Sun, 25 Jun 2023 06:54 AM

Budaun Road Accident News : बदायूं में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव दहेमी के पास ट्रॉली से कार टकरा गई। इससे कार में सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई। चार अन्य घायल हुए हैं। 

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर शनिवार रात को गांव दहेमी के पास कार की ट्रॉली से टक्कर हो गई। इससे कार में सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

➡️ डिप्टी सीएम दौरा: आज मेरठ-शामली में जनसभा करेंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Sun, 25 Jun 2023 12:31 AM

डिप्टी सीएम दौरा : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ-शामली में जनसभा करेंगे। यहां जानिए डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल।

UP: Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya will hold public meetings in Meerut and Shamli
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानि रविवार को मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे रविवार को पहले शामली जाएंगे, जहां दोपहर 12.40 पर जे वैश्य इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सड़क मार्ग से दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर मेरठ पहुंचेंगे। 

तय कार्यक्रम के अनुसार, कुछ देर सर्किट हाउस में रुककर वे विक्टोरिया पार्क के लिए रवाना होंगे। यहां तीन बजकर 45 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। संबोधन के बाद निर्माणाधीन व विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी प्रस्तावित है। 

वहीं, शाम पांच बजे वे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास के कपिल अग्रवाल भी जनसभा में पहुंचेंगे। 

➡️ banda murder case, खूनी इश्क’: बांधे हाथ-पैर…मुंह में ठूंसा कपड़ा, हथौड़े से हर हिस्से में दिया मौत का जख्म, जानिए क्या है कहानी

Sun, 25 Jun 2023 05:17 AM

बांदा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते नंद किशोर उर्फ नंदू की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई थी। उसके शरीर पर 100 से ज्यादा चोट मिली हैं। सिर और पूरे शरीर पर हथौड़े से भी वार किए गए थे। हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है।

पुलिस ने हत्यारोपी दंपती समेत चार लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया। महोखर गांव निवासी नंद किशोर उर्फ नंदू (24) की गुरुवार की रात एक बजे गांव में ही हीरालाल वर्मा के घर में लाठी-डंडों और हथौड़े से मारकर हत्या की गई थी। हत्या की वजह हीरालाल वर्मा की मझली बहू से प्रेम प्रसंग बताया गया था।

The young man had a love affair with a married woman, the relatives beat him to death, the four accused were s
banda murder caseफोटो f – फोटो AMMP 24 News

पति ने धमकी देकर घर बुलाने को कहा
इस घटना का खुलासा देहात कोतवाली में मृतक की प्रेमिका ने पुलिस के सामने किया है। उसने बताया कि उसका दो साल से नंदकिशोर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक दोनों परिवारों को हो गई थी। घटना वाली रात उसके पति राजकरन ने मुझसे कहा कि नंद किशोर को फोन करके घर बुलाओ।

मुंह में ठूंसी कपड़ा और हाथ-पैर बांधे
मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। डर के कारण उसने नंदकिशोर को फोन करके घर बुलाया था। वह जैसे ही घर में घुसा पति राजकरन, ससुर हीरालाल, जेठ मेवालाल ने रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में डाल दिया। इसके बाद नंद किशोर के मुंह में कपड़ा ठूंसा और सिर, मुछ व दाढ़ी के बाल साफ किए।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ Bahraich News: शहर में नाला सफाई के नाम पर एक करोड़ का घालमेल

Sat, 24 Jun 2023 10:35 PM

बहराइच। निकायों में जलनिकासी के उचित इंतजाम के लिए नाला व नालियों की सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। बीते साल यहां पर 41 नालों की सफाई के नाम पर सवा करोड़ रुपये नगर पालिका ने खर्च कर दिए। वहीं इस साल इन्हीं नालों की सफाई महज 20 लाख में करवा दी गई। अब करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये के कम खर्च से नाला साफ होने से अफसरों में भी हलचल है। पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी की जाने लगी है। लेकिन इसमें यदि सही से कार्रवाई हुई तो छोटे से लेकर कई बड़ों की भी गर्दन नपना तय माना जा रहा है। वहीं अन्य निकायों में भी ऐसे कार्यों की जांच कराई जा सकती है।
शहर में जलनिकासी के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा हर साल नाला सफाई का कार्य कराया जाता है। पिछले साल वर्ष 2022-23 में हुए इस काम में 41 नालों की सफाई पर सवा करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन इस बार यही काम सिर्फ 20 लाख रुपये में कराया गया है। ऐसे मेें करीब एक करोड़ पांच लाख का घपला सिर्फ एक साल का सामने आया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर साल सिर्फ इस काम पर किस तरह से पैसों की बरबादी की जाती है। इसमें जहां विभागीय कर्मचारी व अधिकारी अपनी जेब गर्म करते हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों को भी उनका बराबर का हिस्सा मिलता है। ऐसे में निकायों में नाला सफाई की जांच की बात सामने आने पर ये लोग खुद को बचाने की कोशिश में भी जुट गए है।

पांच साल में एक करोड़ से ज्यादा का बिल
नगर निकाय से जुड़े विभागीय सूत्रों की माने तो शहर में बीते पांच साल में हर साल नाला सफाई करने के नाम पर एक करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए। ऐसे में पांच साल में पांच करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए। जो काम हर साल बीस लाख व पांच साल में एक करोड़ में होता है उसमें पांच करोड़ से ज्यादा खर्च हो गए। ऐसे में नाला सफाई के नाम का बड़ा घपला उभरकर सामने आ सकता है।

पूरे मामले की होगी जांच
नगर पालिका परिषद बहराइच में बीते वर्ष नाला सफाई पर सवा करोड़ का खर्च किया गया था। जबकि इस बार बीस लाख में नाले साफ हुए हैं। ऐसे में यहां नाला सफाई के नाम पर बड़ा घपला सामने आया है। पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए गए है। -शालिनी प्रभाकर, सिटी मजिस्ट्रेट

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस साल शहर के 41 नाला 20 लाख खर्च कर साफ कराए गए हैं उन पर बीते साल सवा करोड़ खर्च हो गए थे। इस मामले की जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -सुधा देवी, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद बहराइच

➡️ Bahraich News: बिजली गिरने से दो की मौत, चार लोग झुलसे

Sat, 24 Jun 2023 10:33 PM

शहर में नहीं हुई बारिश
बहराइच। जिले में शनिवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया जिससे बदली छा गई। बीच-बीच में धूप भी निकली। दोपहर बाद फिर मौसम बदला और बादल छा गए। इस दौरान शिवपुर, मिहींपुरवा, राजीचौराहा व शहर के बाहर लखनऊ रोड पर टिकोरा मोड़ आदि जगहों पर झमाझम बारिश हुई। जबकि शहर में एक बूंद भी नहीं गिरा। बादल छाए रहने से बच्चों ने मौसम का आनंद लिया


वहीं मिहींपुरवा/खैरीघाट/नानपारा (बहराइच)। जिले के दो तहसील क्षेत्रों मोतीपुर व नानपारा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा तेज हवाओं के चलते से कई स्थानों पर पेड़ धराशाई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
शनिवार को मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बेझा के मजरा देवनपुरवा निवासी दुर्गेश (20) पुत्र बुधई तथा चांद बाबू (13) पुत्र इस्माइल अपने घर के सामने नल पर नहा रहे थे। तभी बूंदाबांदी व तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली दोनों पर गिर गई। मौके पर ही दोनों की झुलस कर मौत हो गई। जबकि पास में मौजूद राजेश (18) पुत्र अमेरिका गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक को सीएचसी मिहींपुरवा में भर्ती कराया गया है।