🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 03- जुलाई – 2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:03 July 2023
➡️ UP: एनडीए की एकता को धार, पिछड़ों के सहारे होगी 2024 की नैया पार, अपना दल के मंच से दिया एकता का संदेश
Mon, 03 Jul 2023 08:05 AM
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने एकता को धार दी है। पिछड़ों के सहारे 2024 की नैया पार होगी। अपना दल के मंच से एनडीए की एकता का संदेश दिया। अगड़े, पिछड़े और दलित चेहरों से मंच सज गया है।
अपना दल (एस) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के जयंती समारोह के मंच से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एकता को धार दी।
पिछड़े वर्ग के वोटों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में चल रही रस्साकसी के बीच गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते नौ वर्ष में पिछड़े वर्ग के लिए लागू योजनाएं गिनाईं और संदेश दिया कि 2024 की नैया पिछड़े वर्ग के सहारे ही पार होगी।
➡️ Weather Updates: पूर्वी यूपी-बिहार समेत कई भागों में आज बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट, नदियां उफान पर
Mon, 03 Jul 2023 05:59 AM
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
दक्षिण पश्चिम मानसून समय से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। इसके प्रभाव से गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बरसात हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
➡️ लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक से टकराई बोलेरो, दबिश देकर आ रहे दरोगा सहित चार सिपाही घायल; महिला की मौत
Mon, 03 Jul 2023 09:07 AM
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शिकोहाबाद के नगला खंगर इलाके अंतर्गत 68 माइल स्टोन पर एक बोलेरो ट्रक से टकरा गई। हादसे में अपहृत बेटी की मां मीना की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शिकोहाबाद के नगला खंगर इलाके अंतर्गत 68 माइल स्टोन पर एक बोलेरो ट्रक से टकरा गई। हादसे में अपहृत बेटी की मां मीना की मौत हो गई।
उप निरीक्षक जयशंकर पांडे, कांस्टेबल सुरजीत, सुभम और महिला सिपाही मंजू लता के अलावा, अपहृत प्रांशी, प्रेमी नरेंद्र और चालक संतराम घायल हो गए। ये सभी कबरई महोबा के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सैफई अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी मिली है कि बोलेरो दिल्ली से महोबा जा रही थी। पुलिसकर्मी लड़की को दिल्ली से बरामद कर ला रहे थे। अपहृत लड़की की मां मीना पत्नी रमाकांत निवासी कवरई महोबा की मौत हो गई।
➡️ Delhi News: 10वीं पास जालसाज ने 1000 लोगों को ठगा, किराये का कार्यालय खोलकर कर रहा था काले काम, आखिरकार गिरफ्तार
Mon, 03 Jul 2023 02:22 AM
दसवीं पास आरोपी ने हाल ही में साफ्टवेयर इंजीनियर से 7.12 लाख रुपये ठगे थे। इसके बाद इंजीनियर की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने पुणे की पॉश कॉलोनी में किराये पर रह रहे आरोपी ललित शर्मा (24) को गिरफ्तार कर लिया।
पैकर्स एंड मूवर्स ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर देशभर के 1000 से ज्यादा लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। दसवीं पास आरोपी ने हाल ही में साफ्टवेयर इंजीनियर से 7.12 लाख रुपये ठगे थे। इसके बाद इंजीनियर की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने पुणे की पॉश कॉलोनी में किराये पर रह रहे आरोपी ललित शर्मा (24) को गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से ग्राम धांगेर, थाना जुई, जिला भिवानी निवासी ललित हैदराबाद में किराये पर कार्यालय खोलकर लोगों को ठग रहा था।
➡️Delhi News: बेटे की चाह में एक सुरक्षाकर्मी ने चार साल के बच्चे को किया अगवा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Mon, 03 Jul 2023 05:30 AM
मामले की जांच के दौरान आईपी इस्टेट थाना पुलिस पुल पर लगे एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के जरिए आरोपी के घर तक पहुंची और मथुरा रोड से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
दो बेटियों के पिता ने बेटे के चाह में आईटीओ यमुना पुल पर खेल रहे एक चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया। मामले की जांच के दौरान आईपी इस्टेट थाना पुलिस पुल पर लगे एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के जरिए आरोपी के घर तक पहुंची और मथुरा रोड से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ओखला की सुरक्षा एजेंसी में काम करता है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ जनपद मैनपुरी,औंछा पर तैनात रहे नरेंद्र आचार्य का सम्मान के साथ किया गया विदाई समारोह
Mon, 03 Jul 2023 10:58 AM
➡️ औंछा थाना क्षेत्र के कस्बा औंछा डाक घर पर तैनात रहे नरेंद्र आचार्य पोस्टमैन के पद रिटायर्ड होने पर नरेंद्र आचार्य की एक अनोखे अंदाज में विदाई समारोह हुआ
जनपद मैनपुरी औंछा थाना क्षेत्र के कस्बा औंछा डाक घर पर तैनात रहे नरेंद्र आचार्य पोस्टमैन के पद रिटायर्ड होने पर नरेंद्र आचार्य की एक अनोखे अंदाज में विदाई समारोह हुआ है जिसमे विदाई समारोह पर क्षेत्रीय लोगों ने फूलों की माला पहनाकर व शॉल उड़ा कर सम्मान के साथ बैंड ढोल मजीरा बजा कर विदाई दी गई औंछा में भी विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। औंछा पोस्ट मास्टर हाकिम सिंह वा देवेंद्र सिंह ASP मैंनपुरी ने नरेंद्र आचार्य को बधाई देकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नरेंद्र आचार्य बहुत ही ईमानदार और सामाजिक व्यक्ति है क्योंकि उनकी भाषा और निष्ठा देश के लिए अर्पण करती है ऐसे वीर सिपाही हमारे देश के लिए गौरव के पात्र है। नरेंद्र आचार्य पुत्र श्री शिव शिव दर्शन लाल औंछा के निवासी है कई वर्षों से औंछा पर तैनात थे उन्होंने बहुत ही ईमानदार से डयूटी की आपको बता दें नरेंद्र आचार्य ने ड्यूटी के बाद समय निकालकर समाज की सेवा भी बहुत ही लगन से की है औंछा से विदाई दी गई । जो देश के प्रति और समाज के प्रति अपने पर खरे उतरते हुए हैं उनका हर जगह ऐसा ही सम्मान होता है क्योंकि जो व्यक्ति समान के लायक होता है उसे ही सम्मान दिया जाता है कहा गया है कि अच्छे लोगों की कद्र आ जाए होती चाहे वह कहीं भी देश के कोने में हो विदाई समारोह के वक्त मौजूद है
श्री देवेंद्र सिंह ASP मैनपुरी हाकिम सिंह पोस्टमास्टर औंछा ब एडवोकेट देशराज डॉक्टर सौरव मिश्रा ब ग्राम प्रधान किशन लाल जाटव व बृजेश कुमार ब SPM बरनाहल ब SPM ज्यूँति ब जिले के आदि लोगों ने फूल माला व शॉल उड़ाकर सम्मान के साथ विदाई दी।
➡️ Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अब नहीं खुलेंगे नए एएनएम कॉलेज, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसलिए किया यह फैसला
Mon, 03 Jul 2023 07:58 AM
पहले से चल रहे कॉलेजों को उच्चीकृत किया जाएगा। यहां जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएएनएम) और बीएससी नर्सिंग कोर्स चलाया जाएगा। इस संबंध में सभी कॉलेज संचालकों को निर्देशित किया गया है।
प्रदेश में अब सहायक नर्स एंड मिडवाइफ (एएनएम) कॉलेज नहीं खुलेंगे। पहले से चल रहे कॉलेजों को उच्चीकृत किया जाएगा। यहां जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएएनएम) और बीएससी नर्सिंग कोर्स चलाया जाएगा। इस संबंध में सभी कॉलेज संचालकों को निर्देशित किया गया है
प्रदेश में करीब 587 कॉलेजों में एएनएम कोर्स चल रहा है। हर साल 18 हजार छात्राएं दो वर्षीय एएनएम कोर्स करके निकलती हैं। उत्तर प्रदेश टेक्नीकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि एएनएम कोर्स करने वालों को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में एएनएम कोर्स करने वाले बेरोजगारों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
जनपद मैनपुरी
औंछा पर तैनात रहे नरेंद्र आचार्य का सम्मान के साथ किया गया विदाई समारोह