🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 15- जुलाई – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 NewsDate:15 July 2023
➡️ बारिश का कहर : 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, पढ़िए पूरी लिस्ट, रिफंड के लिए खोला गया काउंटर
Sat, 15 Jul 2023 12:34 AM
दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश का असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रहा है। कई ट्रेनें 17 जुलाई तक कैंसिल कर दी गई हैं।
अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के कई रूटों पर जलस्तर बढ़ने एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में जलभराव के चलते पांच ट्रेनें शुक्रवार को निरस्त रहीं। वहीं आठ ट्रेनें 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। जबकि कईयों को बदले रूट से चलाया जाएगा। कई बीच रास्ते तक ही सफर करेंगी। ट्रेन कैंसिल होने की वजह से रेलवे अब तक 70 लाख रुपये से अधिक रिफंड दे चुका है। ट्रेनों के आने वाले दिनों में निरस्तीकरण से 65 हजार पैसेंजरों का सफर मुहाल होगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 15005 गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया मेल एक्सप्रेस, 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहीं। वहीं 14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़ एक्सप्रेस शुक्रवार को बदले हुए रूट साहिबाबाद नई दिल्ली सब्जी मंडी के रास्ते चलाई गईं। ऐसे ही 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नई दिल्ली दिल्ली, 14207 प्रतापगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलाई जाएगी।
शनिवार को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून मुज़फरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेंगी। वहीं गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नईदिल्ली दिल्ली किशनगंज के रास्ते, 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली दिल्ली सरायरोहिल्ला नईदिल्ली साहिबाबाद तथा 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस सब्जी मंडी नईदिल्ली साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
रविवार को नहीं चलेंगी ये गाड़ियां
15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस
15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस
14229 प्रयागराज संगम देहरादून एक्सप्रेस
14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस
17 जुलाई को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस
15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस
15001 मुज़फरपुर देहरादून एक्सप्रेस
14230 देहरादून प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
➡️ Rampur News: आजम की सुरक्षा बहाल, सपा जिलाअध्यक्ष गोयल ने उठाये सवाल, जांच की मांग
Sat, 15 Jul 2023 12:27 AM
उनको वाई श्रेणी की पूरी सुरक्षा फिर से वापस कर दी गई है। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में आजम खां को उचित सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है।
सपा नेता आजम खां की सुरक्षा 24 घंटे के अंदर बहाल कर दी गई है। उनको वाई श्रेणी की पूरी सुरक्षा फिर से वापस कर दी गई है। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में आजम खां को उचित सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है।
राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति के फैसले के क्रम में बृहस्पतिवार को आजम खां की वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा ली गई थी। बृहस्पतिवार को आजम खां की सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज करा दी थी। शुक्रवार को फिर से आजम खां की पुरानी सुरक्षा बहाल कर दी गई। वहीं सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल का कहना है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आजम खां की सुरक्षा चंद घंटों के अंदर फिर से क्यों बहाल की गई।
➡️ UP: सिरफिरे आशिक की कारस्तानी! दंपती को चाकू से गोदा, आरोपी की पत्नी बोली- महिला करती थी ब्लैकमेल, पढ़ें मामला
Sat, 15 Jul 2023 05:34 AM
कानपुर में चकेरी पुलिस ने गांधीग्राम निवासी दंपती पर जानलेवा हमले के मामले में बेटे की तहरीर पर जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी हेमंत कुमार गौतम को शुक्रवार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने महिला से अवैध संबंध की बात कबूल की है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर महिला पड़ोस की दुकान से जैसे ही अंदर गई, आरोपी भी पहुंच गया। दोनों में कई दिनों से बातचीत न होने पर कहासुनी होने लगी। इस बीच महिला का पति भी पोखरपुर दालमिल से घर खाना खाने आ गया। दंपती के बेटे के अनुसार हेमंत साथ में चाकू लेकर आया था।
उसने मां पर हमला किया, बचाने में पिता पर भी वार कर दिए। इस दौरान हेमंत ने एक अन्य किराएदार पर ईंट से हमला कर दिया। मोहल्ले वालों ने आरोपी को धुनकर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने तीनों को हैलट में भर्ती कराया था। चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया कि दंपती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
➡️ Amroha News: आधी रात को एंबुलेंस समेत सात वाहनों के टायर फटे
Sat, 15 Jul 2023 01:13 AM
गजरौला (अमरोहा)। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा से पूर्व सड़कों के गड्ढे भरने का फरमान सुनाया था, लेकिन आम सड़कों की बात तो दूर नेशनल हाईवे भी गड्ढों से भरे हुए हैं। मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे इसका उदाहरण है। जहां बृहस्पतिवार की रात नाईपुरा गांव के सामने हाईवे के बीचोंबीच बना एक गड्ढा हादसे का कारण बन गया। गड्ढे में फंसकर एंबुलेंस समेत एक के बाद एक सात वाहनों के टायर फटते चले गए। जिससे हाईवे पर तेज धमाका हुआ। गनीमत रही कि वाहन नहीं पलटे, जिससे उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए। उधर, आधी रात के बाद पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों के टायर सही कराकर उन्हें रवाना कराया।
➡️ Amroha News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हेल्पर झुलसा
Sat, 15 Jul 2023 01:21 AM
बुरावली (अमरोहा)। उझारी-बुरावली मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का तार ट्रक से टच हो गया, उसमें सवार हेल्पर झुलस गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि बिहार के पटना क्षेत्र के छपरा निवासी शिराज पुत्र अकमुल्ला कुरैशी ट्रक पर हेल्पर है। बृहस्पतिवार को वह ट्रक में सवार होकर बिहार से लुधियाना जा रहा था। कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन की वजह से बुरावली में पुलिस ने ट्रक को हसनपुर की दिशा में नहीं जाने दिया और ट्रक को रोक लिया। यहां से ट्रक चालक उझारी की दिशा में ट्रक लेकर चल दिया। ट्रक बुरावली में उझारी अड्डे पर पहुंचा तो ट्रक की ऊंचाई अधिक होने के कारण बिजली का तार ट्रक से टच हो गया। ट्रक में बैठा बिहार के युवक सिराज बुरी तरह से झुलस कर ट्रक से नीचे गिर गया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। युवक को ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। काफी देर बाद युवक को होश आया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
➡️ Bahraich News: बेकाबू बाइक पलटी, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को रौंदा
Sat, 15 Jul 2023 12:11 AM
Up (बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हेमनापुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके भाई को गंभीर चोट पहुंची है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साईं गांव निवासी सोनू (22) पुत्र लल्लू व उसका छोटा भाई रंजीत (18) कैटरिंग का काम करते हैं। शुक्रवार को सुबह सोनू छोटे भाई रंजीत के साथ बाइक से बिना हेलमेट के इसी थाना क्षेत्र के हेमनापुर गांव में किसी व्यक्ति से उधारी पैसा वसूलने के लिए गए हुए थे। लौटते वक्त हेमनापुर गांव से लगभग 100 मीटर दूर उसी रास्ते से जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बाइक चला रहा सोनू ट्राॅली के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा सोनू का छोटा भाई रंजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी ने बौंडी पुलिस व मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा है।
मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता लल्लू साहू की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है।
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ Bahraich News: सभासद के बेटे ने व्यापारी को पीटा, केस दर्ज
Fri, 14 Jul 2023 11:27 PM
Up बहराइच। कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी नूर उल्ला पुत्र मोहम्मद उमर की शहर के सुमैया माल में मोबाइल की दुकान है। गुरुवार शाम को छह बजे वह दुकान पर बैठा था। इस दौरान सपा नेता व सभासद अफसर हुसैन के पुत्र साहिल से गेट बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर साहिल ने साथी लकी, सनी और हनी के साथ मिलकर व्यापारी को दुकान के बाहर निकालकर पिटाई कर दी। लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। मोबाइल व्यवसायी ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में तीन को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद
➡️ Bahraich Nees: लाखों की हुई चोरी का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा,
Fri, 14 Jul 2023 08:42 PM
सुमैय्या मॉल के पीछे मोहम्मद फैज़ के घर से हुई थी लाखों की चोरी, आयान पुत्र तौसीफ़ निवासी नाज़िरपुरा को पुलिस ने चोरी के मामले लिया था हिरासत में
बहराइच – लाखों की हुई चोरी का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा,सुमैय्या मॉल के पीछे मोहम्मद फैज़ के घर से हुई थी लाखों की चोरी,आयान पुत्र तौसीफ़ निवासी नाज़िरपुरा को पुलिस ने चोरी के मामले लिया था हिरासत में जिसके बाद पूछताछ के बाद किये 1लाख 22 हज़ार बरामद,,शेष और पैसों को लेकर पुलिस की कार्यवाही जारी
बहराइच के थाना कोतवाली नगर के रोड़वेज चौकी एसआई हेमंत सिंह एसआई अमि लाख के टीम द्वारा 24 घंटे में किया खुलासा नाज़िरपुरा का मामला,
➡️ Chandrayaan 3: मिशन की हीरो रितु ने बोलीं- अभी पहला कदम, असली परीक्षा बाकी; लखनऊ में घर वालों से की बात
Fri, 14 Jul 2023 11:03 PM
चन्द्रयान 3 मिशन की हीरो कही जा रहीं रितु कारिधाल का वास्ता लखनऊ से है। मिशन की सफलता के बाद रितु ने लखनऊ में अपने परिवार के लोगों से बात की।
चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न देश भर में मनाया जा रहा है। लखनऊ भी इस सफलता पर झूम रहा है। हो भी क्यों नहीं। इस शहर की बेटी रितु कारिधाल इस मिशन का अहम हिस्सा हैं। जैसे ही यान का प्रक्षेपण किया गया वैसे ही राजाजीपुरम स्थित रितु कारिधाल के भाई रोहित के घर पर आसपास लोग जुट गए। अड़़ोस-पड़ोस के लोग मिठाईयां लेकर बधाई देने पहुंचे।
➡️ Aligarh News: नींद आते ही युवक ने चुराई सिपाही की रायफल, लापरवाही में सिपाही-दरोगा निलंबित
Fri, 14 Jul 2023 11:25 PM IST
सिपाही जिला जज कोर्ट वाली बिल्डिंग के बाहर बैठे-बैठे सो गया। इसी बीच उसकी रायफल व मोबाइल गायब हो गया। जब आंख खुली तो पता चला। विशाल ने इस घटना को अपने साथियों का मजाक समझते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सूचना पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी, सीओ आदि पहुंच गए।
अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र में दीवानी न्यायालय के गेट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही को बैठे-बैठे नींद आना भारी पड़ गया। वहां से गुजर रहा शातिर युवक सिपाही की रायफल व मोबाइल चोरी कर ले गया। खबर पर पुलिस हरकत में आई और खोजबीन शुरू की तो शौचालय के पास रायफल पड़ी मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सिपाही व उसके पर्यवेक्षक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार, सिपाही विशाल कुमार की पुलिस लाइन से दीवानी न्यायालय में रात्रि ड्यूटी थी। बृहस्पतिवार रात सिपाही जिला जज कोर्ट वाली बिल्डिंग के बाहर बैठे-बैठे सो गया। इसी बीच उसकी रायफल व मोबाइल गायब हो गया। जब आंख खुली तो पता चला। विशाल ने इस घटना को अपने साथियों का मजाक समझते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सूचना पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी, सीओ आदि पहुंच गए। सिपाही दीवानी परिसर में रायफल को खोज रहा था। चौकी प्रभारी दीवानी के बाहर तलाश कर रहे थे।
रायफल चुराने वाला भेजा जेल
तभी उन्हें एक संदिग्ध घूमता मिला। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से मैगजीन मिल गई। वह नशे में था। जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने दीवानी में शौचालय के पास से रायफल बरामद कराई। सिपाही का मोबाइल भी मिल गया। इस दौरान एसपी सिटी भी आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सिपाही विशाल व उसके पर्यवेक्षक दरोगा उदयवीर को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाई है। पकड़ा गया यूवक निवासी नगला टोला क्वार्सी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
➡️ वाराणसी न्यूज:जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक समीक्षा बैठक,संपन्न हुई
Fri, 14 Jul 2023 11:05 PM
जिला अध्यक्ष जमील अहमद के निवास स्थान पर कार्यालय का उद्घाटन करके बैठक संपन्न किया गया
जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुआ वाराणसी युवा जिला अध्यक्ष जमील अहमद के निवास स्थान पर कार्यालय का उद्घाटन करके बैठक संपन्न किया गया मोहल्ला जगतगंज जनपद वाराणसी में युवा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कई पदाधिकारियों को आई कार्ड देकर उनको सम्मानित किया जमाल अहमद कच्ची बाग परिषद को विधि सलाहकार अध्यक्ष वाराणसी के पद पर नियुक्त करके आई कार्ड दिया गया सफी उर रहमान को आई कार्ड देकर जिला मीडिया प्रभारी का जिम्मेदारी सौंपी गई परवेज अहमद को महानगर की जिम्मेदारी सौंपी गई जकी मुख्तार साहब को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर अहमद भी उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों को आईडी कार्ड देते हुए सम्मानित किया गया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की टीम द्वारा वाराणसी जनपद में एक उम्मीद दिखा और गरीब असहाय बेसहारा विधवा विकलांग मजदूर किसान लोगों को मदद करने के लिए जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और लोगों को मदद और न्याय दिलाने का कार्य करेंगे और जकी मुख्तार द्वारा जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की टीम को मजबूत करने की बल देते हुए कई मुद्दों पर चर्चा किया गया बैठक में उपस्थित फिरोज अहमद डॉक्टर शब्बीर अहमद जकी मुख्तार राशिद अली जुबेर खान बागी जमील अहमद परवेज अहमद अब्दुल करीम मोहम्मद फतेह जावेद अहमद तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
➡️ Mirzapur Police: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बोली थी- उसे मार दो, तब रहूंगी साथ, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
Fri, 14 Jul 2023 10:57 PM
चार महीने पुराने प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। उसे खुद के तीन बच्चों का भी ख्याल नहीं रहा। प्रेमी के हाथों पति की गोली मारकर हत्या कराई। मिर्जापुर पुलिस ने 8 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही एक हत्याकांड खुलासा कर दिया। जो सामने आया उसे जानकर लोग हैरान रह गए। अवैध संबंध में बाधक बनने पर युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। पति की हत्या हो गई और पत्नी अब पुलिस के शिकंजे में है। परिजनों को इस बात की चिंता है कि उनके तीन मासूम बच्चों का अब क्या होगा। उनकी देखभाल कौन करेगा।
अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा (35) पुत्र रामधनी विश्वकर्मा वेल्डिंग मिस्त्री था। वह गुरुवार रात कटका गांव में अशोक कुमार शर्मा के यहां काम करने गया था। काम करने के बाद रात दो बजे वह बाइक से अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। इससे परिजन परेशान रहे। शुक्रवार सुबह पांच बजे गांव के लोग टहलने गंगा नहर की सड़क पर गए तो वहां हरिश्चंद्र का शव पड़ा था। उसके गर्दन में गोली मारी गई थी। पास में उसकी बाइक गिरी थी।