🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 22- जुलाई – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:22 July 2023
➡️ Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हर जिले में बनेंगे एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल
Sat, 22 Jul 2023 12:26 AM
सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों का संचालन कतई न हो। पठन-पाठन वहीं हो जहां विद्यालय भवन व्यवस्थित हो। यदि कहीं जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्त कराएं, वहां के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विद्यालय अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को प्रारंभिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाए। इसके बाद आगे और विस्तार दिया जाए।
वह शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति और भावी कार्य योजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को सितंबर तक टैबलेट उपलब्ध कराया जाए। शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाए ताकि वे इसका बेहतर प्रयोग कर सकें
➡️ UP Bareli: कांवड़ियों की तुलना आतंकियों से कर फंसीं CO दीपशिखा, भड़के हिंदू संगठन, 400 कार्यकर्ताओं ने घेरा दफ्तर
Sat, 22 Jul 2023 07:00 AM
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सीओ ने कांवड़ियों की हरकतें आतंकियों जैसी बता दीं। सीओ के व्यवहार से नाराज कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर ही दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उनके तबादले की मांग करने लगे। काफी देर तक हंगामा हुआ।
बरेली के अलीगंज में ताजिया पर नई परंपरा डालने की शिकायत करने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों से सीओ दीपशिखा की तकरार हो गई। आरोप है कि सीओ ने कांवड़ियों की हरकतें आतंकियों जैसी बता दीं। आक्रोशित 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सीओ ऑफिस घेरकर तीन घंटे प्रदर्शन किया। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया। सीओ के तबादले की मांग कर नारेबाजी की। फिर एसएसपी के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर शांत हुए।
➡️ Pratapgarh News: बेकाबू ट्रक मकान में घुसा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत, कई परिजन मलबे में दबे
Sat, 22 Jul 2023 12:01 AM
नगर कोतवाली के सराय बहेलिया निवासी जब्बार (60) के परिवार की फातिमा बेगम का 40 दिन पहले इंतकाल हो गया था। शनिवार को उनका चालीसवां था, जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए थे। ईशा की नमाज के बाद तकरीर होना थी, जिसमें लोग जुट रहे थे।इसी बीच लखनऊ से बादशाहपुर की ओर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर जब्बार के मकान में घुस गया।
लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सराय बहेलिया में शुक्रवार की देर रात बेकाबू ट्रक मकान में घुस गया, जिससे पिता, पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक के नीचे कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। नगर कोतवाली के सराय बहेलिया निवासी जब्बार (60) के परिवार की फातिमा बेगम का 40 दिन पहले इंतकाल हो गया था। शनिवार को उनका चालीसवां था, जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए थे। ईशा की नमाज के बाद तकरीर होना थी, जिसमें लोग जुट रहे थे।
इसी बीच लखनऊ से बादशाहपुर की ओर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर जब्बार के मकान में घुस गया। उस समय जब्बार अपनी बेटी शाहीन बानो (27) और भाभी साफिया बानो (62) के साथ बरामदे में बैठा था। ट्रक के नीचे दबने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व दूसरे वाहनों से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
डॉक्टरों ने जब्बार और साफिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाहीन की हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया। लेकिन वहां ले जाने से पहले उसकी भी मौत हो गई। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोग ट्रक के नीचे और मकान के मलबे में कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जता रहे हैं। ट्रक और मलबा हटवाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
➡️ Amroha News: मुबारिजपुर में एक साथ उठीं चार अर्थियां, पूरे गांव में पसरा मातम
Sat, 22 Jul 2023 12:20 AM
रहरा (अमरोहा)। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर में शुक्रवार सुबह एक साथ चार अर्थियां उठीं। नजदीकी गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर तरफ चीत्कार और रोंगटे खड़े करने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है। जब शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी तो उनकी मां अपने लाल को कफन में लिपटा देखकर बेहोश होकर गिर गईं।
बृहस्पतिवार को मुरादाबाद के मैनाठेर क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई थी। हादसे में डीसीएम सवार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र, भूपेंद्र, सूखा और विजयपाल की मौत हो गई थी। चारों आपस में दोस्त थे। उनकी मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया था। देर रात पोस्टमार्टम होने के चारों के शव गांव पहुंचे तो पूरा गांव एक साथ जमा हो गया। गांव में हर घर में शोक की स्थिति बनी रही। घरों में चूल्हा तक नहीं जला। विधायक महेंद्र खड़गवंशी, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल सिंह खड़गवंशी भी सांत्वना देने पहुंचे। परिजनों को ढांढ़स बंधाया। करीब दो मीटर लंबी शव यात्रा में लोगों की भीड़ सांत्वना देने के लिए पहुंची। नजदीकी गंगा घाट पर चारों दोस्तों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान शव यात्रा में विधायक महेंद्र खड़गवंशी भी मौजूद रहे।
➡️ Bahraich News: अधिवक्ता को दबंगों ने पीटा, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
Sat, 22 Jul 2023 12:03 AM
बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को एक अधिवक्ता की दबंगों ने जमकर की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस लाइन निवासी अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा (27) की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती अधिवक्ता ने बताया कि वे गुरुवार की देर शाम सरिया मिल की तरफ से आ रहे थे। मिल से थोड़ी दूर कुछ लोग किसी से मारपीट कर रहे थे, इस दौरान रुक कर वे बीच बचाव करने लगे इस पर मामला शांत हो गया और वे लोग वहा से चले गए।
जब वे घर पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले लोगों ने फोन कर सीएमएस स्कूल के पास बुलाया जैसे वह वहां पहुंचे तभी वहां पहले से मौजूद एक दर्जन से अधिक लोगों ने सोने की चेन व पर्स छीन लिया पास मौजूद आईफोन भी तोड़ दिया। इसके बाद लोहे का रॉड सिर पर मारकर घायल कर दिया। अधिवक्ता ने बताया कि उसने नगर कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।
इस बारे में नगर कोतवाल ब्रह्मा गौड़ का कहना है कि यह मामला कोतवाली देहात क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जिससे उन्होंने कार्यवाही नहीं की है। वहीं देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह का कहना है की यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है।
➡️ Barabanki News: बहन को पूरी रात समझाया, फिर लिया हत्या का फैसला
Sat, 22 Jul 2023 12:58 AM
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में भाई की ओर से बहन की हत्या के पीछे की वजह जानकर आप दंग रह जाएंगे। जेल से छूटे प्रेमी के साथ ही रहने के लिए वह तय कर चुकी थी। उसने मां, बहन व भाई से साफ कह दिया था कि वह सच्चा प्यार करती है। भाई रियाज पूरी रात बहन को समझाता रहा कि दूसरी जगह शादी करेंगे। युवती ने बात मानने से इंकार किया तो भाई ने बहन की हत्या कर दी।
कोतवाली में गिरफ्तार कर लाए गए युवक ने पुलिस को यह सच्चाई बताई। उसने कहा कि वह भाग नहीं रहा था, बल्कि स्वयं कोतवाली आ रहा था। युवक हम लोगों की जाति से मिलता नहीं था। बहन की शादी कैसे कर सकते थे। परिजनों ने भी पुलिस को यही सच्चाई बताई। फतेहपुर के एसएचओ ने बताया कि युवती का प्रेमी बीते सात जुलाई को छूट गया था। लेकिन गांव नहीं आया था। हत्या से पहले भी रियाज उसे मनाने व समझाने की कोशिश करने की बात कह रहा है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ Barabanki News: कसाई बना भाई काट दी बहन की गर्दन सिर कटा लेकर पहुंचा थाने मोहब्बत बर्दाश न कर सका भाई: प्रेमी संग देख खौला खून,
Fri, 21 Jul 2023 05:42 PM
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में रियाज नाम के शख्स ने अपनी 18 वर्ष की सगी बहन की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले उसकी बहन एक युवक के साथ भाग गई थी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी। हत्या की वजह बहन की मोहब्बत बताई जा रही है। आरोपी रियाज ने बहन की गला काट कर हत्या कर दी और इतना ही नहीं उसका सिर लेकर थाने की तरफ चल दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
➡️ Bahraich News: हवाला के जरिये कसीनो के धंधे में फूंकी जा रही जान
Fri, 21 Jul 2023 11:50 PM
श्रावस्ती। नेपाल में 50 हजार से अधिक भारतीय मुद्रा ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में नेपाल में कसीनो का धंधा मंदा पड़ गया। पर्यटकों की मौज-मस्ती पर भी इसका असर पड़ने लगा। पर अब हवाला कारोबार के जरिये कसीनो के धंधे में फिर जान फूंकी जा रही है। भारतीय सीमा में हवाला कारोबार बढ़ने की सूचना मिल रही है। हवाला कारोबार का सहारा सबसे अधिक नेपाल स्थित कसीनो जाने वाले पर्यटक ले रहे हैं। खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।
नेपाल में प्रतिदिन दस से 15 करोड़ रुपये का कारोबार केवल रुपइडिहा बार्डर से होकर होता है। इसमें लगभग 82 फीसदी पर्यटन का कारोबार है। यही कारण है कि अकेले नेपालगंज (जिला बांके) में पांच कसीनो खुले हैं। इनका प्रचार प्रसार लखनऊ से लेकर नेपालगंज हाइवे के दोनों तरफ आसानी से देखा जा सकता है। यहां पहले कसीनो जाने वाले पर्यटक चार से पांच लाख रुपये आसानी से अपने साथ ले जाते थे। लेकिन अब एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये ही ले जाने की अनुमति है।
अब भारतीय सीमा के साथ नेपाल के क्षेत्र के भंसार कार्यालय में इसकी सघन जांच शुरू हो गई है। इस कारण लगभग दस दिनों से नेपाली कसीनो के कारोबार में मंदी छाई थी। लेकिन कुछ ही दिनों में कसीनो के कारोबारियों ने नया रास्ता निकाल लिया है। अब श्रावस्ती से लेकर बहराइच के रुपईडीहा बॉर्डर पर जगह-जगह हवाला कारोबारियों का जाल बिछ गया है।
ऐसे में अब पर्यटन के नाम पर कसीनो का मजा लेने वाले पर्यटकें को नगदी ले जाने की जरूरत नहीं है। वह पैसा भारत के इन हवाला व्यापारियों जिसमें बार्डर क्षेत्र में खुले छोटे होटल, गल्ला व्यापारी व अन्य व्यक्ति शामिल हैं, उनके पास जमा कर देते हैं।
उन्हें एक कसीनो की तरफ से उपलब्ध कराई जाने वाली रिंग मिल जाती है। जिसमें कोड के रूप में उनका पैसा लिखा होता है। इसकी सूचना कसीनो संचालक के पास होती है। जैसे ही पर्यटक कसीनो पहुंचता है, वहां उसे उसके जमा मूल्य का नेपाली करेंसी में भुगतान हो जाता है। यही स्थिति पैसा वापस लाने की है।
खुली सीमा हवाला को दे रही हवा
हवाला कारोबारियों के लिए श्रावस्ती व बहराइच की खुली सीमा मुफीद है। यहां ऐसे गांव हैं जो नोमेंस लैंड के किनारे बसे हैं। सीमा क्षेत्र में पैसा लाना व ले जाना प्रतिबंधित नहीं है। लेकिन सीमा पार करने पर तय सीमा से अधिक ले जाना प्रतिबंधित है। लेकिन यह पैसा इन्हीं रास्तों से नेपाल लाया व वापस ले जाया जा रहा है।
हवाला में मिलता 100 का 110 रुपये
भारतीय मुद्रा का विनिमय यदि नेपाल में किया जाए तो वहां मौजूदा समय 100 रुपये का 162 रुपये 50 पैसा मिलता है। लेकिन हवाला कारोबारी इसका 110 रुपये दे रहे हैं। शेष पैसा उनका कमीशन है। भारतीय पर्यटक इसमें भी खुश हैं क्योंकि उन्हें वहां 100 रुपये का 110 रुपये मिल रहा है। यानी मूल से 10 रुपये ज्यादा उन्हें मिल जा रहा है।
Headlines AMMP 24 News 22 July 2023
J&K: रामबन में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
- 6:33 AMदिल्ली मेट्रो: रविवार को ब्लू लाइन पर मेंटेनेंस वर्क, कुछ घंटे प्रभावित रहेंगी सेवाएं
- 5:51 AMयूपी के बांदा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
- 5:25 AMदिल्ली के निहाल विहार इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- 4:50 AMक्लासिफाइड डाक्यूमेंट्स केस में डोनाल्ड ट्रंप का मुकदमा अगले साल 20 मई से शुरू होगा
- 4:16 AMउत्तर कोरिया ने चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच येलो सी में कई क्रूज मिसाइलें दागीं
- 3:13 AMTest Match: भारत की पहली पारी 438 के जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 1 विकेट पर 86 रन बनाए
- 2:32 AMगृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे
- 1:44 AMछत्तीसगढ़: कांग्रेस सरकार भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से बची
- 1:35 AMछत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी
- 1:18 AMअजित पवार गुट आज से 31 जुलाई तक मनाएगा अजित उत्सव
- 12:46 AMविनेश और बजरंग को ट्रायल में मिली छूट पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला
- 12:30 AMInd-WI Test: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक भारत की पहली पारी 438 रन पर आउट समाप्त
- 12:05 AMउत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर संधू को मिला छह महीने का कार्यकाल विस्तार