🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 29- जुलाई – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:29 July 2023
➡️ UP : आज की छुट्टी कैंसिल, पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से यूपी में मोहर्रम पर खुलेंगे बेसिक व माध्यमिक स्कूल
Sat, 29 Jul 2023 12:24 AM
शनिवार को मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद बेसिक व माध्यमिक स्कूल खुले रहेंगे। इस दिन स्कूलों में विद्यालयों में छात्र प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर 29-30 जुलाई को दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया गया है।
शनिवार को मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद बेसिक व माध्यमिक स्कूल खुले रहेंगे। इस दिन स्कूलों में विद्यालयों में छात्र प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर 29-30 जुलाई को दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। स्कूलों में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी किया है कि विद्यालय पूर्व की तरह खुलेंगे और उद्घाटन कार्यक्रम का विद्यालयों में सजीव प्रसारण होगा।
सचिवालय प्रशासन विभाग भी खुला रहेगा
इसी तरह सचिवालय प्रशासन विभाग ने शनिवार को अपने समस्त अनुभागों को खोले जाने का आदेश दिया है। विभाग के विशेष सचिव फूलचंद्र के अनुसार विभागीय कामों की उच्च स्तर पर समीक्षा के लिए ऐसा किया गया है।
विद्यालयों में मोहर्रम की छुट्टी रद्द करने के आदेश से शिक्षक संगठनों में रोष
मोहर्रम की वजह से शनिवार को राजधानी के सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर पर सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से शिक्षक संगठनों में भारी रोष है उनका कहना है कि मोहर्रम के दिन जब सामान्य लोगों का आना-जाना नहीं हो पाता है उस स्थिति में शिक्षक और विद्यार्थी स्कूलों तक कैसे पहुंचेंगे।
➡️ एनईपी वर्षगांठ: पीएम मोदी आज भारतीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्घाटन, पीएमश्री योजना की पहली किस्त होगी जारी
Sat, 29 Jul 2023 01:02 AM
प्रधानमंत्री पीएमश्री योजना के तहत चयनित सरकारी स्कूलों को धनराशि की पहली किस्त जारी करेंगे। ये स्कूल छात्रों को इस तरह से शिक्षा प्रदान करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की परिकल्पना के अनुरूप एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बन सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम सत्र का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी इस मौके पर शिक्षा और कौशल की 12 भारतीय भाषाओं में किताबों का विमोचन और पीएमश्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त भी जारी करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री पीएमश्री योजना के तहत चयनित सरकारी स्कूलों को धनराशि की पहली किस्त जारी करेंगे। ये स्कूल छात्रों को इस तरह से शिक्षा प्रदान करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की परिकल्पना के अनुरूप एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बन सकें।
➡️ लोकसभा चुनाव : योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में हुआ मंथन, उपचुनावों में टिकट को लेकर भी चर्चा
Sat, 29 Jul 2023 08:12 AM IST
सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद अब दबाव है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाए।
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल करने और योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर शुक्रवार को दिल्ली में मंथन हुआ। वहीं दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी सीट और बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर भी पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मंत्रिमंडल विस्तार और उप चुनाव के साथ आगामी दिनों में यूपी के सांसदों के साथ होने वाली बैठक के मद्देनजर दिल्ली बुलाया है। चौधरी से सांसदों के संबंध में भी फीडबैक लिया गया है। बीते दिनों बीएल संतोष के दो दिवसीय लखनऊ प्रवास में सामने आए फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तय करने पर भी चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि नड्डा और भूपेंद्र चौधरी के बीच बृहस्पतिवार को भी मुलाकात हुई थी।
➡️ UP Firojabad: आगरा के युवक की गोली मारकर हत्या, गाड़ी में मिली लाश; धर्मवीर यादव ने बेची थी तीन करोड़ की जमीन
Sat, 29 Jul 2023 08:40 AM
फिरोजाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की लाश गाड़ी में मिली है। युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी के गांव पीपरिया के पास थार गाड़ी के अंदर युवक का शव मिला है। युवक के बीच माथे में गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जिस थार गाड़ी में शव मिला है, उसके अभी नंबर भी नहीं आए हैं। युवक की पहचान आगरा के ताजगंज के महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव (24) पुत्र शिवराम यादव के रूप में हुई है। पिता की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई जितेन्द्र यादव ने बताया कि धर्मवीर बीती शाम को घर से निकला था। रात 10 बजे उससे घरवालों की बात भी हुई थी। उसने बताया था कि कमरे पर ही है।
पिता की मौत के बाद धर्मवीर ने अपना पूरा परिवार संभाल लिया था। दो बहनों में इकलौता भाई था। बड़ी बहन उमा की शादी हो चुकी है। छोटी बहन पढ़ाई कर रही है।
धर्मवीर के पिता जमीदार थे। वह पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। दस दिन पहले ही थार गाड़ी ली थी। इसी के नाम पर यह थार गाड़ी है। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ अविनेश कुमार और थाना प्रभारी कृपाल सिंह पहुंचे हैं।
➡️ Manipur: ‘INDIA’ के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कल राज्यपाल से मिलेगा; जानें रवाना होने से पहले किसने-क्या कहा
Sat, 29 Jul 2023 09:38 AM
इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में सचेतक नसीर हुसैन ने बताया था कि 16 पार्टियों के सांसद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों का हाल जानेंगे। वे स्थिति का आकलन करने के लिए राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
प्रतिनिधिमंडल में गोगोई के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन, जदयू के राजीव रंजन (ललन) सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम हैं।
➡️ हरदोई में दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, सड़क पर गिरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
Sat, 29 Jul 2023 09:32 AM
Hardoi Road Accident: पाली-शाहाबाद मार्ग दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्च्यूरी में रखवाया है।
हरदोई जिले में पाली-शाहाबाद मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान सड़क पर गिरे सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को मोर्च्यूरी में रखवा दिया है।
शाहजहांपुर जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटा ककरा खुर्द निवासी यूनुस (20) टाइल्स लगाने का काम करता था। वह अपने बड़े भाई युसूफ (23) के साथ पाली में एक दुकान पर काम को लेकर बात करने गया था। शुक्रवार देर रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे।
पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुसेपुर करमाया निवासी अजीम (22) और आफाक (25) की बाइक से यूनुस की बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से यूनुस और यूसुफ सड़क की तरफ, जबकि अजीम और आफाक दूसरी तरफ जा गिरे।
मेडिकल कॉलेज रेफर किया
इसी बीच उधर से निकले ट्रक ने यूनुस और यूसुफ को कुचल दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद पहुंचाया। यहां यूनुस और अजीम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यूसुफ और आफाक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अभी ईद में तय हुई थी शादी
मेडिकल कॉलेज में यूसुफ को भी मृत घोषित कर दिया गया। आफाक का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि यूसुफ व यूनुस दो ही भाई थे। यूसुफ की शादी अभी ईद में तय हुई थी । उसकी होने वाली पत्नी ने जब यूसुफ को देर रात फोन किया, तब उसे पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
➡️ UP Pilibhit Murder: प्रेमी के लिए पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला; दो बोरों में मिले शव के टुकड़े, धड़ का अब तक पता नहीं
Sat, 29 Jul 2023 07:57 AM
पीलीभीत के शिवनगर के रामपाल की लाश के टुकड़े नहर से मिल गए हैं। दोनों हाथ-पैर और सिर मिल गया है, जबकि धड़ बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने हत्या आरोपी पत्नी दुलारो देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके प्रेमी को भी पकड़ लिया गया है।
पीलीभीत के शिवनगर के रामपाल के शव के टुकड़े दियोरिया के पास नहर से दो बोरों में बरामद हुए हैं। एक बोरे में सिर व दोनों पैर मिले। दूसरे बोरे में हाथ थे। धड़ अब तक नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि बोरा फटने के कारण धड़ नहर में निकलकर बह गया गया। पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने हत्या आरोपी पत्नी दुलारो देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके प्रेमी को भी पकड़ लिया गया है। गजरौला क्षेत्र के गांव शिवनगर के रहने वाले 60 वर्षीय रामपाल की हत्या उनकी पत्नी दुलारो देवी ने 24 जुलाई की रात में कुल्हाड़ी से कर दी थी। बच्चों व अन्य लोगों को गुमराह करने के लिए उसने पति के गुमशुदा होने की बात कही थी
पुलिस ने जब दुलारो देवी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। कहा, रामपाल आए दिन झगड़ा करते थे। 24 जुलाई को बेटा गांव में दूसरे घर में सोया था, तभी चारपाई पर सोते समय कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी। इसके बाद कुल्हाड़ी से ही शरीर के टुकड़े कर उन्हें बोरों में बंद कर निगोही ब्रांच नहर में फेंक दिया।
बृहस्पतिवार शाम से ही पुलिस नहर में गोताखोरों की मदद से बोरों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह दियोरिया के पास नहर से दो बोरे बरामद हुए। दियोरिया में एक युवक नहर के पास से गुजरा तो उसे नहर में पड़े बोरे पर संदेह हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे बरामद कर लिए।
बोरे खोले तो उनमें रामपाल के शव के टुकड़े थे। एक में रामपाल का सिर व पैर मिले। दूसरे में हाथ थे। धड़ नहीं मिल सका। पुलिस नहर में धड़ की तलाश करा रही है।
फैक्टरी में काम करने के दौरान दुलारो के एक युवक से हो थे संबंध
बताया जा रहा है कि अधेड़ दुलारो देवी बरेली के नरियावल में एक फैक्टरी में काम करती थी। इसी दौरान रिठौरा के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों रिठौरा के एक मकान में अलग-अलग कमरों में रहते थे। युवक से संबंध होने के कारण दुलारों का पति रामपाल से आए दिन विवाद होता था।
गजरौला पुलिस ने दुलारो देवी के प्रेमी और उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि कुछ महीने पहले दुलारो रिठौरा में प्रेमी साथ ही रहती थी। कड़ी पूछताछ के बाद भी फिलहाल युवक ने रामपाल की हत्या में अपना हाथ होने से इन्कार किया है। दुलारो भी उसके खिलाफ कोई बयान नहीं दे रही है।
कुल्हाड़ी को धोकर कोठरी में छिपा दिया
बकौल पुलिस, दुलारो बेहद शातिर है। पति रामपाल की हत्या के बाद उसने खून से सनी कुल्हाड़ी को खूब धोकर साफ किया और कोठरी में रख दिया था। इतना ही नहीं जिस बिस्तर पर रामपाल लेटे थे, उसकी दरी, गद्दा आदि भी एक बोरे में बंदकर नदी किनारे फेंक आई। घर का फर्श भी धो दिया।
मां से नफरत करते हैं बच्चे
दुलारो से खुद उसके बच्चे नफरत करते हैं। छोटे बेटे सोमपाल ने बताया कि वह दो भाई, चार बहनें हैं। सबसे बड़ी बहन करीब 32 साल की है। छह माह पहले परिवार के लोगों को पता चला कि दुलारो देवी के किसी युवक से संबंध है, तब से पूरा परिवार उससे नफरत करने लगा है। दुलारो की उम्र करीब 55 साल और उसके प्रेमी की उम्र 32-33 साल है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ प्यार पाने को कातिल बना इरफान: नरगिस ने मोबाइल और व्हाट्सएप पर कर दिया था ब्लॉक, रॉड लेकर घूमने लगा था किलर
Sat, 29 Jul 2023 09:45 AM
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात में एक युवक ने रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौसेरी बहन की हत्या कर दी। आरोपी इरफान ने बहन नरगिस (22) पर 10 से 12 वार किए। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरगिस ने इरफान से छह महीने पहले शादी करने से इन्कार कर दिया था, इसी बात से वह नाराज था।
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार सुबह मौसेरी बहन नरगिस की हत्या करने वाला इरफान उसे बचपन से पसंद करता था। वह नरगिस से प्यार करने लगा था। बड़ा होने पर वह उससे शादी करना चाहता था। नरगिस व उसके परिजन भी शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बीएससी करने के बावजूद आरोपी इरफान बेरोजगार था।
वह कोई काम नहीं करता था। बेरोजगार होने पर नरगिस व उसके परिजनों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर इरफान परेशान रहने लगा। वह नरगिस को फोन व पीछा कर परेशान करने लगा। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना पर दुख जताया है।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नरगिस व उसके परिजनों ने 6 महीने पहले शादी करने से इन्कार किया था। इरफान संगम विहार के के-२ ब्लाॅक में रहता है, नरगिस भी यहीं की निवासी थी। नरगिस ने इरफान को मोबाइल व व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था।
इससे वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया। वह नरगिस से शादी करने के लिए फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी करने लगा। नौकरी मिलने के बावजूद नरगिस ने उससे शादी करने से मना कर दिया।
ऐसे में उसने नरगिस की हत्या की साजिश रच ली। वह रॉड लेकर घूमने लगा। आरोपी मालवीय नगर में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह नरगिस उसे पार्क के पास मिल गई। इरफान उसे बात करने के लिए पार्क में ले गया। यहां पर भी नरगिस ने शादी करने से इन्कार दिया। इस पर इरफान ने रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
सिर में चोट के कई निशान
पुलिस ने नरगिस के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में समय लगेगा, मगर पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने सिर में चोट के कई सारे निशान होने होने की बात कही है।
24 घंटे में दूसरी वारदात
24 घंटे में दूसरी वारदात
दिल्ली में 24 घंटे में यह दूसरी वारदात है। बृहस्पतिवार को डाबड़ी में रेनू नामक महिला की हत्या की गई थी। रेनू के दोस्त आशीष ने हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे।
पुरानी वारदात
12 जुलाई, 2023 : कोतवाली थाना इलाके में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास महिला का शव मिला। पुलिस को मौके से दो बैग मिले। एक बैग में महिला का सिर और दूसरे में बाकी अंग थे।
28 मई, 2023 : शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की साक्षी की सरेराह हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल जब साक्षी पर हमला कर रहा था, तब यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज से पता लगा कि साहिल ने साक्षी को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा था और 6 बार से ज्यादा उसके सिर पर पत्थर भी मारा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों संबंध में थे।
10 फरवरी, 2023 : निक्की यादव नाम की लड़की की सहमति संबंध में रहने वाले साहिल गहलोत ने हत्या कर दी थी। दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था। 10 फरवरी को हत्या वाले दिन साहिल ने निक्की को बुलाया और दोनों कार से घूमने निकल गए। दोनों आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास पहुंचे। यहां फिर झगड़ा हुआ। गुस्साए साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया। हत्या के बाद साहिल ने बाबा हरिदास नगर स्थित अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया था।
18 मई, 2022 : महरौली में आफताब नाम के युवक ने सहमति संबंध में रहने वाली श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे और धीरे-धीरे उन्हें जंगल में फेंकता रहा। आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, वह उसी कमरे में कई महीनों तक सोता रहा। दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था।
Headlines,AMMP 24 News, 29 July 2023
सोमवार को तय होगी ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पर बहस की तारीख, आज मणिपुर का दौरा करेंगे विपक्ष के 20 सांसद
सोमवार को तय हो सकती है विपक्ष के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पर बहस की तारीख
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पर अगले हफ्ते संसद में बहस शुरू होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि चर्चा की तारीख सोमवार को तय की जाएगी। एक अगस्त यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र का दौरा करने की उम्मीद है। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार और गुरुवार को चर्चा, जवाब और मतदान हो सकता है।
मणिपुर के मामले में सातवीं FIR करने की तैयारी में CBI
सीबीआई ने मणिपुर हिंसा मामले में छह मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनकी तफ्तीश की जा रही है। हालांकि इनमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये छह एफआईआर जून के पहले हफ्ते में कर ली गई थीं। इस मामले में डीआईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई गई है। वायरल विडियो मामले में 7वीं नई एफआईआर होगी, जिसके लिए अलग एसआईटी बनाई जा सकती है।
SC में मणिपुर पर सुनवाई टली
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मणिपुर मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच में सुनवाई होनी थी। चीफ जस्टिस के उपलब्ध न होने के कारण कोर्ट नंबर एक में लिस्ट केसों की सुनवाई टल गई। केंद्र ने गुहार लगाई कि मणिपुर मामले को ट्रायल के लिए किसी और राज्य में ट्रांसफर किया जाए। केंद्र ने कहा कि ट्रायल छह महीने में पूरा हो। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में सरकार कोताही बरतने को तैयार नहीं है।
एल्गार केस में 5 साल से बंद 2 को ज़मानत
एल्गार परिषद मओवादी लिंक मामले में एक्टिविस्ट वर्नोन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। दोनों मामले में पांच साल से जेल में बंद हैं। इसी तथ्य को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा जमानत के दौरान गोंजाल्विस और फरेरा दोनों ही महाराष्ट्र राज्य से बाहर नहीं जाएंगे। इसके अलावा दोनों महाराष्ट्र पुलिस के पास अपने पासपोर्ट जमा करेंगे।
चीन पर जापान भारत के साथ
चीन से जारी तनातनी के बीच भारत को जापान का समर्थन मिला है। जापान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि स्वतंत्र और खुले हिंद प्रशांत महासागर को सुनिश्चित करने के लिए भारत एक अहम भागीदार है। हयाशी भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे।
सेमीकंडक्टर प्लांट पर 50% वित्तीय मदद देगा भारत:PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी कंपनियों को भारत में सेमीकंडक्टर का प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इसके लिए 50 प्रतिशत वित्तीय मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ सम्मेलन की शुरुआत करने के बाद कहा, हमने भारत में निवेश लाने के लिए कंपनियों के सामने रेड कारपेट बिछाया है।
खामियां मिलीं, इंडिगो पर 30 लाख रुपये ज़ुर्माना
डीजीसीए ने ऑपरेशंस, ट्रेनिंग और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेजों में खामियों के लिए एयरलाइन इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इंडिगो के कुछ विमानों में इस साल छह महीने के भीतर ‘टेल स्ट्राइक’ की चार घटनाएं हुईं। विमान का ‘टेल’ यानी पिछला हिस्सा जब उड़ान भरने या उतरने के समय हवाईपट्टी को छूने लगता है तो उसे ‘टेल स्ट्राइक’ कहते हैं।
हाई कोर्ट ने कहा, आधार कार्ड उम्र का सबूत नहीं
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि आधार कार्ड उम्र का सबूत नहीं है। कोर्ट ने यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी (यूआईए) से मिली जानकारी के बाद यह टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि आधार केवल पते और पहचान का दस्तावेज है। जन्म तारीख के लिए बर्थ सर्टिफिकेट और दूसरे दस्तावेजों का सहारा लिया जा सकता है।
बृजभूषण को कोर्ट में पेश होने से छूट मिली
दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंंह को शुक्रवार को दिनभर के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दे दी। बृजभूषण के वकील ने अदालत को बताया कि आरोपी पेश होने में असमर्थ हैं। दूसरी ओर डब्ल्यूएफआई के निलंबित चल रहे सहायक सचिव विनोद तोमर अदालत में पेश हुए।
खबरें काम की
1.दिल्ली रेरा (रियल इस्टेट रेगुलेट्री अथॉरिटी) ने साफ किया है कि रियल इस्टेट एजेंट रिहायशी जगहों पर अपना ऑफिस नहीं चला सकते। उनके लिए जरूरी है कि वे अपना ऑफिस कमर्शल जगह पर चलाएं और उसी के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स भी भरें। ऐसा न करने वाले एजेंट्स पर रेरा कार्रवाई भी करेगा।
2. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मच्छरों के लार्वा पाए जाने पर चालान दोगुना किया जाएगा। घरों में अब एक हजार और कमर्शल जगहों पर 5 हजार का चालान होगा। अब तक 500 रुपये का जुर्माना होता है। मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा की।
जेपी नड्डा ने किया अपनी टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह सहित 38 नेताओं को मिली जगह
- 9:59 AMदिल्ली: पुलिस एनकाउंटर में गोगी गैंग का सदस्य गिरफ्तार, संदिग्ध के दाहिने पैर में लगी गोली
- 9:44 AMबिहार: गोपालगंज में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग से नाराज था आरोपी
- 9:07 AMमणिपुर के लिए रवाना हुए विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद
- 8:55 AMझारखंड: बोकारो में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से 4 की मौत
- 8:28 AMमहाराष्ट्र: बुलढाणा में भीषणा हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत
- 8:01 AMऑस्ट्रेलिया हेलिकॉप्टर क्रैश में 4 के मारे जाने की आशंका, ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान हादसा
- 7:16 AMअंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके, 5.8 थी तीव्रता
- 6:52 AMऑस्ट्रेलिया में ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 जवान लापता
- 6:37 AMमहाराष्ट्र-गुजरात और आसपास के इलाकों में अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट
- 6:12 AMविपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल आज से दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएगा
- 5:44 AMप्रगति मैदान में आज से 2 अगस्त तक दिल्ली पुस्तक मेला शुरू होगा
- 4:30 AMC-20 शिखर सम्मेलन आज से 31 जुलाई तक जयपुर में होगा
- 3:13 AMलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज आठ पूर्वोत्तर राज्यों के स्पीकर के सम्मेलन को संबोधित करेंगे
- 2:41 AMमुंबई छोटा शकील गैंग के शूटर लईक अहमद फिदा हुसैन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- 2:27 AMदिल्ली: मायापुरी में फैक्ट्री में आग लगी, 28 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे
- 1:31 AMराजस्थान: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर का दौरा करेंगे
- 12:54 AMविपक्षी गठबंधन सांसद आज से दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर, जानेंगे हिंसा पीड़ितों के हाल
- 12:54 AMदिल्ली: PM नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे
इतिहास में आज के दिन के बारे में
1891 में प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर का निधन। 1904 में आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में से एक जेआरडी टाटा का जन्म। 1921 में हिटलर नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का प्रमुख नेता चुना गया। 2006 में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई। श्रीलंकाई बैट्समैन महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 624 रन बनाए थे। 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में इंटरनैशनल टाइगर डे मनाने की शुरुआत हुई।
सुविचार
गौतम बुद्ध ने कहा था – जब अंधविश्वास मनुष्य की शिक्षा पर हावी हो जाता है तो वह मानसिक गुलाम हो जाता है।