Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 31- जुलाई – 2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:31 July 2023

➡️ Monsoon Session: इस सप्ताह भी हंगामे के आसार, दिल्ली सेवा विधेयक होगा पेश, अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा

Mon, 31 Jul 2023 02:48 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस विधेयक का कड़ा विरोध कर रही है। कांग्रेस व उसके सहयोगी अन्य विपक्षी दल भी संसद में इसके विरोध की घोषणा कर चुके हैं। दिल्ली से जुड़े विधेयक के अलावा केंद्र सरकार ने 13 अन्य मसौदा विधेयकों को भी सूचीबद्ध कर रखा है। लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा होनी है। हालांकि अब तक इसकी तिथि तय नहीं है।
 

Uproar in Parliament over Manipur violence likely to continue this week, Delhi Services Bill to be introduced
संसद का मानसून सत्र – फोटो F– फोटो AMMP 24 News

मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर संसद में लगातार विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। ऐसे में मानसून सत्र का तीसरा सप्ताह भी हंगामे से भरा रहने की आशंका है। साथ ही इस सप्ताह सरकार दोनों सदनों में दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले से संबंधित विधेयक लाने की तैयारी में है। यह विधेयक दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेगा। यह विधेयक भाजपा नीत एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का आधार बना है।

➡️ NDA Meeting : एनडीए सांसदों के साथ आज से पीएम मोदी की बैठक, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर होगी चर्चा

Mon, 31 Jul 2023 05:46 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मिलेंगे। 10 अगस्त तक चलने वाली इन बैठकों में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मिलेंगे। 10 अगस्त तक चलने वाली इन बैठकों में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए एनडीए सांसदों के 10 समूह बनाए हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में प्रधानमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के सांसदों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इन सांसदों की बैठक सोमवार शाम छह बजे महाराष्ट्र सदन में होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

➡️ UP Transfer News : 14 आईपीएस का तबादला, अमरोहा, बरेली समेत दस जिलों के बदले कप्तान, विनीत जायसवाल बने चंदौली के एसपी

Mon, 31 Jul 2023 12:03 AM

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा को सीतापुर का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसपी आदित्य लंगेह को आगरा में एसपी रेलवे बनाया गया है। ललितपुर के एसपी अभिषेक कुमार को सिद्धार्थनगर भेजा गया है।

UP Transfer News: 14 IPS transferred, Captain changed for ten districts including Bareilly
आईपीएस। – फोटो F– फोटो AMMP 24 News

राज्य सरकार ने रविवार को 14 आईपीएस का तबादला कर दिया, जिसमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान हुए बवाल के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है। सीतापुर के एसपी सुशील घुले चंद्रभान को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। प्रभाकर को 32वीं पीएसी भेजा गया है। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात विनीत जायसवाल को चंदौली का एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम बनाया गया है। कन्नौज के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का एसपी बनाया गया है। बांदा के एसपी अभिनन्दन को मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगरा में एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक को ललितपुर का एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी अमित कुमार आनंद को कन्नौज भेजा गया है। चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल को बांदा भेजा गया है।

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा को सीतापुर का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसपी आदित्य लंगेह को आगरा में एसपी रेलवे बनाया गया है। ललितपुर के एसपी अभिषेक कुमार को सिद्धार्थनगर भेजा गया है। अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को संभल का एसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम राठौर किरीट कुमार हरिभाई को 35वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।

यूपी में मौसम का फेर बदल:कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ से हाहाकार, रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में नदियों का जलस्तर

Mon, 31 Jul 2023 05:54 AM

यूपी में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है। कहीं पर बारिश से हाहाकार हैं तो कुछ इलाके बारिश ना होने की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पर सूखा पड़ने के आसार हैं। 

इस बार मौसम अजीब ढंग से फेर बदल कर रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में सूखे की मार पड़ रही है तो कुछ जिलों में नदियां इस कदर उफन गई है बाढ़ से हाहाकार की स्थिति है। कई जगह से लोग पलायन कर तटबंधों पर डेरा डाले हैं तो कई जगह ग्रामीण पलायन की तैयारी कर रहे हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह बारिश होगी। ऐसे में इस बार लोग बाढ़ और सूखे दोनों से ही जूझ रहे हैं।

बदायूं में गंगा का जल स्तर 12 साल का रिकार्ड तोड़ने के बाद अब स्थिर है। फर्रुखाबाद व नरौरा बुलंदशहर में भी यही आलम है। प्रयागराज में यमुना उफान मार रही है। लखीमपुर खीरी में शारदा में पानी लगातार बढ़ रहा है। एनसीआर क्षेत्र में यमुना में खूब पानी है और तटीय गांवों में बाढ़ के हालात हैं। बहराइच में सरयू में उतार-चढ़ाव जारी हैं जिससे बाढ़ का खतरा बना है। यहां सरयू खतरे के निशान 106.070 मीटर को लांघ गई थी और दो सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। अब यह एक सेंटीमीटर नीचे बह रही है। इससे बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में इस बार औसत से 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो सूखे जैसे हालात बन जाएंगे।

➡️ Manipur: आज संसद के बाहर मीडिया से बात करेंगे मणिपुर से लौटे सांसद, अनुराग ठाकुर बोले- सदन में अनुभव साझा करें

Mon, 31 Jul 2023 01:23 AM

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को मणिपुर से लौटे विपक्षी सांसदों से जातीय हिंसा पर संसद में चर्चा में शामिल होने और यात्रा से अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया।

Opposition alliance india returns after visiting Manipur and BJP bids come and debate in Parliament
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर। – फोटो F– फोटो AMMP 24 News

दिल्ली संसद में मानसून सत्र चल रहा है लेकिन इस बीच मणिपुर में जातीय हिंसा भी जारी है इस कारण दोनों सदनों में विपक्ष भारी हंगामा कर रहा है और सरकार ने इस मुद्दे पर बहस करने और पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है। वहीं विपक्षी गुट भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के 16 दलों के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर पहुंचा और रविवार को राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। इसके बाद भाजपा ने कहा विपक्ष संसद में आए और बहस करे साथ ही मणिपुर के अपने अनुभव साझा करे।

➡️ ITR: आज है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख; 31 जुलाई की तारीख चूके तो 31 दिसंबर तक मिलेगा ये मौका

Mon, 31 Jul 2023 04:34 AM

अगर आप नियत तारीख को या उससे पहले रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो आयकर अधिनियम की धारा 234ए के तहत बकाया टैक्स पर हर महीने या महीने के कुछ हिस्से के लिए एक फीसदी की दर से ब्याज देना पड़ेगा

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। अगर इस दिन भी आप आईटीआर भरने से चूक जाते हैं तो जुर्माने के साथ 31 दिसंबर, 2023 तक बिलेटेड रिटर्न भर सकते हैं। किसी वित्त वर्ष के लिए रिटर्न भरने की मूल समय-सीमा खत्म होने के बाद बिलेटेड रिटर्न भरने का मौका रहता है। 

आयकर अधिनियम की धारा 139(1) के तहत किसी आकलन वर्ष के लिए नियत समय-सीमा के भीतर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर धारा 234एफ के तहत जुर्माने के साथ बिलेटेड रिटर्न भरने की गुंजाइश रहती है। अगर आयकरदाता की कुल आय 5 लाख से अधिक नहीं है तो उसे 1,000 रुपये जुर्माना भरना होगा। आय 5 लाख से अधिक है तो 5,000 रुपये जुर्माना लगेगा। आय छूट सीमा (2.50 लाख) से कम है तो जुर्माना नहीं लगेगा। 30 जुलाई, 2023 तक 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न भरे गए। सिर्फ रविवार को शाम 6.30 बजे तक 26.76 लाख आईटीआर दाखिल किए गए। 

➡️ Mizoram: मणिपुर के 12 हजार शरणार्थियों के लिए मिजोरम ताक रहा केंद्र के राहत पैकेज की राह; मई में की थी मांग

Mon, 31 Jul 2023 02:19 AM

गृह आयुक्त और सचिव लालेंगमाविया ने कहा कि राज्य सरकार ने मणिपुर के आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए स्वयं धन जुटाया है। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द इस मद में राशि स्वीकृत करेगा।  

Mizoram awaits Centre relief package for over 12600 displaced people from Manipur
मणिपुर हिंसा – फोटो F– फोटो AMMP 24 News

मिजोरम सरकार को राज्य में शरण लिए मणिपुर के करीब 12600 लोगों के लिए केंद्र सरकार से अब भी राहत पैकेज का इंतजार है। राज्य के गृह सचिव एच लालेंगमाविया ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मई में इन शरणार्थियों के लिए केंद्र से तात्कालिक राहत के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे थे। हालांकि राज्य को अभी तक इस मद में केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है। 

गृह आयुक्त और सचिव लालेंगमाविया ने कहा कि राज्य सरकार ने मणिपुर के आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए स्वयं धन जुटाया है। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द इस मद में राशि स्वीकृत करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मिजोरम प्रशासन ने विधायकों, सरकारी कर्मचारियों, बैंकरों और अन्य लोगों से इस लिए दान के रूप में सहायता मांगी है

➡️ Amroha News: ताजिया हादसे में हुई दो लोगाें की मौत के अगले ही दिन एसपी का तबादला

Mon, 31 Jul 2023 01:30 AM

अमरोहा। डिडौली के गांव पतेई खलसा में ताजिया हादसा में हुई दो लोगों की मौत के अगले ही दिन एसपी आदित्य लांग्हे का तबादला कर दिया गया है। लोगों में चर्चा है कि यह घटना एसपी के लिए भारी पड़ गई। अचानक एसपी तबादला होना भी इसी बात की ओर इशारा कर रहा है।

आदित्य लांग्हे का तबादला कर आगरा का एसपी रेलवे बनाया है। जबकि उनके स्थान पर कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का नया एसपी बनाया है। उधर, आदित्य लांग्हे का जिले में एक साल का कार्यकाल रहा है। अपने कार्यकाल में उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया। घटनाओं के कुछ घंटे बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।


1 जुलाई 2022 को जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले आदित्य लांग्हे का कार्यकाल खासा चुनौतियों भरा रहा है। उनके चार्ज लेते ही बीते साल डिडौली में दो कांवड़ियों की हादसे में मौत हो गई थी। इसके साथ ही जिले में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं भी हुईं। आदित्य लांग्हे ने घटनाओं का पर्दाफाश कर अपनी पुलिसिंग को मजबूत रखा। रहरा में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को कुछ ही घंटों में खोलकर 45 लाख रुपये की बरामदगी कर अपराधियों को जेल भेजा था। शनिवार को डिडौली के गांव पतेई खालसा में ताजिया हादसा हो गया था। जिसमे दो की मौत हो गई। जबकि 55 से अधिक घायल हुए। जिसके अगले ही दिन रविवार की देर शाम शासन ने आदित्य लांग्हे के स्थान पर कन्नौज के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का नया एसपी बनाया है। नए एसपी कुंवर अनुपम सिंह मंगलवार को कार्यभार संभाल सकते हैं।

➡️ Amroha News: पतेई खालसा पहुंचे आजम खां, मृतकों के परिवारों को दी सांत्वना

Mon, 31 Jul 2023 01:03

Azam Khan met the relatives of those who died in the Tajia accident
सपा नेता आजम खां – फोटो F– फोटो AMMP 24 News

अमरोहा। गांव पतेई खालसा में शनिवार को हुए ताजिया हादसे में दो लोगों मौत और 55 लोग घायल होने के बाद रविवार को सपा नेता आजम खां पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने मृतकों के घर पहुंचकर उनसे वार्ता की। घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वह गांव में करीब 25 मिनट तक रुके और लौट गए। सवालों पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

गांव पतेई में शनिवार को दसवीं मोहर्रम का पारंपरिक जुलूस निकाला जा रहा था। 35 फीट ताजिया ट्रैक्टर-ट्रिपलर में रखकर ले जाया जा रहा था। रास्ते में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिया में करंट दौड़ गया था। जिसके बाद तेज धमाके साथ ताजिया जल गया और ट्रिपलर में बैठे 55 से अधिक लोग झुलस गए थे। इसमें कक्षा छह में पढ़ने वाले उवैस 13 पुत्र जरीफ व कारपेंटर शाने मोहम्मद 35 की मौत हो गई थी। गांव में शोक का माहौल है। हादसे के मद्देनजर रविवार दोपहर सवा तीन बजे सपा नेता आजम खां गांव पहुंचे। वह पहले मृतक शाने मोहम्मद के यहां पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर उनका ढांढस बंधाया और हादसे में झुलसे उसके पुत्र उवैस का भी हाल जाना। इसके बाद वह मृत उवैस के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही हर संभव सहायता दिलाने की बात कही। वह करीब 25 मिनट तक गांव में रुके। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि, वह इस बीच मीडिया से दूरी बनाए रहे और किसी से वार्ता नहीं की।

अन्य नेताओं ने भी गांव पहुंच कर जताया दु:ख
पतेई खालसा में हुए हादसे को लेकर हर गमगीन माहौल नजर आ रहा है। इस दुख की घड़ी में नेताओं के गांव में आने का सिलसिला जारी है। रविवार को अमरोहा कांग्रेस जिला ओमकार कटारिया, बसपा नेता नवेद अयाज, रालोद जिलाध्यक्ष मनवीर चिकारा, अफसर अली, जोया के पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन जाहिद हुसैन समेत अन्य नेता गांव पहुंचे और मृतकों के परिवारों से मिले।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ Up Bijnor News:अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् की एक मिटिगं जिला बिजनौर में सम्पन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि,जिलाध्यक्ष आसिर आनसारी जी रहे

Sun, 30 Jul 2023

मिटिगं जिला बिजनौर के सहर तहसील चांदपुर में जिलाध्यक्ष आसिर आनसारी जी के यहां सम्पन्न हुई जिसका मुख्य उद्देश्य जन जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और गरीब असहाय लोगों की मदद करना साथ ही नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व आई डी कार्ड भी वितरण किया गया

आपको बता दें,जिला बिजनौर के सहर तहसील चांदपुर में जिलाध्यक्ष आसिर आनसारी जी के यहां अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् की  एक बैठक सम्पन्न हुई जिसका मुख्य उद्देश्य जन जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और गरीब असहाय लोगों की मदद करना साथ ही नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व आई डी कार्ड भी वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बिजनौर जिलाध्यक्ष आसिर आनसारी जी व मास्टर परविण जी रहे वहीं अमरोहा के जिलाध्यक्ष मा0 जयचन्द गौतम ने विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा जादा से ज्यादा सदस्य बनाने को कहा गया उनोने सरकार कि योजनाओ के बारे मैं बताया गरीबों की हर सम्भव मदद करने को कहा वहीं कफिल अहमद जी ने कहा हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लेकर 15अगसत मनायेंगे तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। सभा में तमाम पदाधिकारी सदय गढ़ व मित्र आदि शामिल रहे    

Headlines,AMMP 24 News, 31 July 2023

👇🌍🌎🌏🌍👇🌎🌎🌏🌍👇🌎🌏🌏🌎👇🌏🌏🌎🌍👇

UP: के सबसे चर्चित सीनियर IAS नवनीत सहगल आज होंगे रिटायर

  • 6:58 AM आज राज्यसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पेश किया जाएगा 
  • 6:57 AM 2019 से 2021 तक देश में लापता हुईं 13 लाख से ज्यादा लड़कियां-महिलाएं, टॉप पर MP 
  • 6:23 AM आज राज्यसभा में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया जाएगा 
  • 6:19 AM कर्नाटक: CM सिद्धारमैया आज बारिश प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे 
  • 5:31 AM ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का आज ASI सर्वे पूरा करने का आदेश 
  • 4:41 AM सुप्रीम कोर्ट आज शिवसेना के नाम, चुनाव चिन्ह विवाद पर करेगी सुनवाई – 
  • 3:30 AM लोकसभा में आज दिल्ली ट्रांसफर ऑर्डिनेंस बिल किया जा सकता है पेश 
  • 2:00 AM झारखंड: मणिपुर की घटना पर एक अगस्त को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे I.N.D.I.A के नेता 
  • 12:21 AM PM मोदी आज से 10 अगस्त तक NDA के सांसदों से करेंगे मुलाकात, लेंगे फीडबैक 
  • 12:20 AM पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में महिलाओं पर हमले हुए, पूरी दुनिया ने देखा: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी 

संसद में आ रहा दिल्ली पर बिल, हंगामे के भी आसार
केंद्र सरकार इस हफ्ते दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लोकसभा में एक विधेयक पेश करने की तैयारी में है। ऐसे में संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार और बढ़ गए हैं। अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग के लिए एक अथॉरिटी बनाने को अनिवार्य करने वाले अध्यादेश को बदलने के लिए मसौदा विधेयक तैयार है। संसद में पेश होने से पहले इसे सांसदों के बीच बांट दिया गया है।

मणिपुर पर राज्यपाल से मिले विपक्षी सांसद, PM पर सवाल
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसदों की टीम ने रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। सांसदों ने मणिपुर के हालात पर घोर उदासीनता दिखाने और चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए। इसे लेकर राज्यपाल अनुसुइया को एक ज्ञापन भी सौंपा।

सदन में चर्चा करें, भागें नहीं: अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर से लौटे विपक्षी सांसदों से कहा कि वे सोमवार को सदन में आएं और मणिपुर पर चर्चा में शामिल हों। विपक्षी सांसदों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तो पहले दिन से इस मसले पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा करना ही नहीं चाहता।


वसुंधरा में नौ फ्लैट बनाने थे, बिल्डर ने 23 बनाए, हाई कोर्ट बोला- गिरा दें
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गाजियाबाद में वसुंधरा के सेक्टर-1 में अवैध रूप से बनाए गए फ्लैटों को गिराने का आदेश दिया है। यहां आवास विकास से टू बीएचके के 9 फ्लैट का नक्शा स्वीकृत था, लेकिन बिल्डर ने वन बीएचके के 23 फ्लैट बना दिए। कोर्ट के आदेश के बाद आवास विकास ने बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर 5 अगस्त से पहले सभी फ्लैट खाली करने के लिए मुनादी करा दी है।

मूसेवाला मर्डर के आरोपी को दिल्ली पुलिस लेने गई
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड सचिन थापन बिश्नोई को भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम अजरबैजान रवाना हुई है। उसे जल्द भारत लाया जाएगा। पिछले साल अगस्त में सचिन को अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया था। प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम वहां गई है।


नांगलोई में हिंसा मामले पर सख्ती, 25 हिरासत में
दिल्ली के नांगलोई में शनिवार शाम ताजिया निकालने के दौरान हुए उपद्रव पर दिल्ली पुलिस ने ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। रविवार को करीब 25 संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले में तीन अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। ताजिया निकलने के दौरान रूट बदलने को लेकर पथराव हुआ था।

कुलगाम से सेना का जवान हुआ लापता
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना का एक जवान लापता है। अचथल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी लेह में तैनात थे और ईद की छुट्टी पर घर आए थे। वानी शनिवार शाम छ सामान खरीदने गए थे, लेकिन लौटे नहीं। उनकी कार मिल गई है जिसमें उनका फोन भी है। नके पिता ने कहा कि मैं नौकरी भी छुड़वा दूंगा लेकिन उसे छोड़ दिया जाए। बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

केरल में रेप के बाद बच्ची की हत्या से गुस्सा
केरल के कोच्चि में रेप के बाद एक बच्ची की हत्या कर दी गई। घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। लोग आरोपी को मौत की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि शुक्रवार को बिहार के प्रवासी श्रमिक की बच्ची को अगवा कर बिहार के ही एक शख्स ने रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। शनिवार को बच्ची का शव बोरे में मिला था। रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। आरोपी अशफाक आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अंतरिक्ष में अब कचरा होगा कम
ISRO ने रविवार को PSLV रॉकेट से सिंगापुर के सात सैटलाइट ऑर्बिट में स्थापित किए। ISRO चीफ सोमनाथ ने बताया कि 536 किमी. ऊपर सैटलाइट्स स्थापित कराने के बाद रॉकेट को 300 किमी. पर लाया गया। आमतौर पर वायुमंडल में आने से पहले रॉकेट मलबे के रूप में दशकों तक घूमता है। लेकिन नीचे आने से मलबा दो महीने में आ जाएगा।

यमुना में नहाने 5 बच्चे गए, दो ही लौटे, तीन लापता
दिल्ली के अलीपुर में यमुना नदी में शनिवार दोपहर नहाने गए पांच बच्चों में से तीन संदिग्ध हालात में लापता हो गए। तीनों के बारे में परिवार को रात में पता चला जब वे घर नहीं पहुंचे। पांच में से दो ही बच्चे घर लौटे। लौटे बच्चों का दावा है कि नहाते समय तीनों डूब गए, डर की वजह से उन्होंने घर पर किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, बच्चों का पता नहीं चल सका

ट्रक की टक्कर, इंस्पेक्टर की मौत
दिल्ली में पंजाबी बाग के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगबीर सिंह (57) को टक्कर मार दी। हादसे में इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जगबीर की कार खराब हो गई थी। उन्होंने इसे किनारे किया। वह पास में ही खड़े थे। तभी ट्रक ने टक्कर मारी। ट्रक कार को 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

वर्ल्ड कप में हिजाब पहनकर फुटबॉल खेला, रचा इतिहास
मोरक्को की डिफेंडर नुहैला बेन्जिना ने फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिजाब पहन इतिहास रच दिया है। नुहैला ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में हेडस्कार्फ पहना। मोरक्को ने इस मैच में 1-0 से जीत दर्ज की। इससे पहले जर्मनी के खिलाफ बेन्ज़िना खेल नहीं सकी थीं।

कैलिफॉर्निया से अमरनाथ आए थे दो अमेरिकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अमेरिका के कैलिफॉर्निया के रहने वाले दो नागरिकों का जिक्र किया जो अमरनाथ की यात्रा करने के लिए भारत आए थे। प्रधानमंत्री ने कहा यही भारत की खासियत है कि सबको अपनाता है, सबको कुछ न कुछ देता है। इन दोस्तों ने बताया था कि अमरनाथ की यात्रा पर आना इनका 40 साल पुराना सपना था जो इस साल पूरा हुआ है।

बिना महरम हज यात्रा बड़ा बदलाव: पीएम
मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के बिना महरम हज यात्रा करने को एक बड़ा बदलाव बताया। महरम वह पुरुष होता है, जो महिला का पति या खून के रिश्ते में हो। मोदी ने कहा कि उन्हें हज यात्रा से लौटी महिलाओं के कई पत्र भी मिले हैं, जो मन को संतोष देते हैं। ऐसी महिलाओं की संख्या सौ-पचास नहीं, बल्कि 4,000 से ज्यादा है। प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब सरकार का आभार जताया।

पाकिस्तान में धमाका, 40 की मौत, 200 घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक राजनीतिक दल के सम्मेलन में विस्फोट हुआ। विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी की है।

अहमदाबाद में अस्पताल में आग, मरीज़ निकाले
गुजरात के अहमदाबाद शहर में 10 मंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार सुबह आग लग गई। एहतियात के तौर पर करीब 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था। इसके बेसमेंट में काफी सामान रखा था, जिसमें काफी धुआं फैल गया। 8 घंटे के बाद आग बुझ पाई।

अतीक अहमद के वकील को जेल भेजा गया
उमेश पाल हत्याकांड केस में अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को प्रयागराज जेल भेजा गया। प्रयागराज के DCP ने बताया कि विजय मिश्रा उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। आरोप है कि उमेश पाल के कचहरी से निकलने के दौरान विजय ने ही अशरफ-असद को अपने फोन से इंटरनेट कॉल के जरिए सूचना दी थी।

मोदी के सम्मान में पवार के जाने पर खींचतान
पीएम नरेंद्र मोदी को 1 अगस्त को तिलक सम्मान दिया जाना है। सम्मान देने वाले ट्रस्ट ने कहा कि NCP चीफ शरद पवार कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा- अगर पवार शामिल हुए तो छवि को नुकसान पहुंचाएंगे।