Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 02- अगस्त  – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:01 Aug 2023

➡️ Nuh Violence: पुलिस दौड़ती रही, उपद्रवी जगह बदलते रहे; पहले सोहना फिर सेक्टर-57 और उसके बाद बादशाहपुर में बवाल

Wed, 02 Aug 2023 08:12 AM

नूंह हिंसा के विरोध में कुछ संगठनों ने मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर में बाजार बंद करा दिया। इस दौरान खानपान की एक दुकान को आग लगा दी गई और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी गई है। सेक्टर-57 में निर्माणाधीन धर्मस्थल पर लगभग सौ लोगों ने आधी रात के बाद करीब सवा बारह बजे हमला बोल दिया। इमाम की हत्या कर दी गई। सोहना में भी बवाल हुआ।

पड़ोसी जिले नूंह में भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम जिले में तेजी से फैल चुकी है। पहले सोहना फिर सेक्टर 57 की निर्माणाधीन मस्जिद और इसके बाद बादशाहपुर के नजदीक हाईवे पर उपद्रवियों ने बवाल काटा। इस बीच उपद्रवियों की बदलती जगहों पर पुलिस दौड़ती रही।

उधर, नूंह में हालात बेकाबू होते देख पुलिस बल के बाद अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। सोहना में सोमवार शाम हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन का पूरा ध्यान सोहना पर केंद्रित रहा। हालात काबू करने के लिए पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

जिला प्रशासन ने सोहना को संवेदनशील मानते हुए पूरा ध्यान क्षेत्र विशेष पर लगा दिया। इधर, उपद्रवी सोहना में शांत हुए और न्यू गुरुग्राम के सेक्टर- 57 में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर हमला बोल दिया। आधी रात को हुई इस घटना में समुदाय विशेष के 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया।

प्रशासन ने इस घटना पर ध्यान लगाया। इस बीच बादशाहपुर सोहना रोड पर बनी झुग्गियों में आग लगा दी गई। कई दुकानों पर उपद्रवी हमलावर हो गए। कई दुकानें जबरन बंद कराई गईं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस बादशाहपुर में मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस और पक्ष विशेष के बीच झड़प हुईं। 

दो समुदायों की लड़ाई में पुलिस और प्रशासन के अनुसार संवेदनशील इलाके से इतर 24 घंटे में कई अलग इलाकों पर घटना हुई। अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के बजाय गिनती के पुलिस कर्मियों के सहारे साम्प्रदायिक घटना रोकने का प्रयास जारी रहा।

हालांकि देर रात धार्मिक स्थल पर हुए हमले के दौरान चार पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे। उधर, समुदाय विशेष की भीड़ में गिनती के पुलिसकर्मी बौने हो गए और घटना पुलिस कर्मियों के सामने घटित हुई।

प्रशासन ने सोहना-पटौदी को माना संवेदनशील
जिला प्रशासन ने सोहना और पटौदी को संवेदनशील माना है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस बल केवल दो जगहों पर तैनात किए गए। हालांकि जिला उपायुक्त निशांत कुमार का दावा है कि दोनों गुटों के धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की तैयारी है। इस शुक्रवार तक शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। नूंह की तरह जिले के अलग अलग क्षेत्र में शांति वार्ता का दौर चलेगा।

नूंह, सोहना और गुरुग्राम में शांति समिति की बैठक
नूंह और सोहना में मंगलवार को शांति समितियों की बैठक हुई। बैठक में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी मदद का भरोसा दिया। नूंह में जिले के उपायुक्त प्रशांत पवार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। एसपी ने समिति के सदस्यों से अभियुक्तों की पहचान करने में मदद करने की अपील की। 

सोहना में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे कस्बे में शांति और सौहार्द बहाल करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की और कहा कि सौहार्द बिगाड़ना वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सोहना के विधायक संजय सिंह और पूर्व विधायक तेजपाल तंवर समेत कई लोग शामिल हुए।

➡️ Cyber Fraud: साइबर ठगी के पीड़ितों के खाते में बैंक फौरन डालें पैसा, वित्तीय मामलों की संसदीय समिति की सिफारिश

Wed, 02 Aug 2023 05:19 AM

संसदीय समिति ने कहा कि ठगी के शिकार ग्राहकों को तीन दिन में अपने से हुए अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा जा रहा है। यह अवधि बढ़ाकर 7 दिन कर देनी चाहिए। ग्राहकों को इससे राहत मिलेगी।
 

साइबर फ्रॉड में ग्राहकों के खातों से कटा पैसा उनके संबंधित बैंक व वित्तीय संस्थान खुद व तुरंत लौटाएं। यह सिफारिश वित्तीय मामलों पर बनी संसदीय स्थायी समिति ने की है। लोकसभा में रखी गई रिपोर्ट में भाजपा सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने कहा कि आरबीआई को खुद ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान ग्राहकों से ठगा गया पैसा ऑटोमेटिक प्रणाली से लौटाना अपनी जिम्मेदारी मानें। रिपोर्ट में कहा गया कि साइबर अपराध लगातार नये-नये रूप में सामने आ रहे हैं, ग्राहकों को इनसे बचाने के लिए बेहद जटिल सुरक्षा तंत्र होना चाहिए।

तीन नहीं सात दिन में दर्ज हों शिकायतें
समिति ने कहा कि ठगी के शिकार ग्राहकों को तीन दिन में अपने से हुए अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा जा रहा है। यह अवधि बढ़ाकर 7 दिन कर देनी चाहिए। ग्राहकों को इससे राहत मिलेगी।


कई बार लेनदेन के एसएमएस क्यों नहीं आ रहे?
समिति ने एक अन्य गड़बड़ी की ओर ध्यान दिलाया कि खातों से लेन-देन का एसएमएस ग्राहकों को अक्सर नहीं भेजा जा रहा। सूचनाएं तत्काल नहीं भेजी जाएंगी, तो अपराधियों द्वारा खातों से पैसा उड़ाते वक्त भी लोगों को सूचना नहीं मिलेगी और अपराध होता रहेगा। संसदीय समिति ने कड़े शब्दों में कहा-संस्थान एसएमएस नोटिफिकेशन सेवाएं तत्काल सुधारें।

➡️ kanpur, क्लास में कत्ल: कोई जिंदा कर दो मेरे जिगर के टुकड़े को… मैं नहीं ले जाने दूंगी; मेरे लाल तुम कहां चले गए

Wed, 02 Aug 2023 09:41 AM

कानपुर के बिधनू के गंगापुर कॉलोनी के इंटर कॉलेज में सोमवार को सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। क्लास में ही एक छात्र ने अपने सहपाठी की हत्या कर दी। छात्र-छात्राओं से भरी कक्षा में साथी को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी छात्र ने सभी वार गले पर किए, ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे।

कानपुर के बिधनू की गंगापुर कॉलोनी में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सहपाठी छात्र नीलेंद्र की हत्या की घटना ने सभी झकझोरकर रख दिया है। डीआईओएस फतेह बहादुर सिंह ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। 

वहीं, सोमवार को कई स्कूलों में इस घटना को लेकर चर्चा होती रही। प्रधानाचार्यों ने शिक्षकों की बैठक बुलाकर सतर्क रहने के आदेश दिए। आदेश दिए कि स्कूल की हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्रबंधन को दी जाए। शिक्षित करने साथ बच्चों को दीक्षित करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्यों ने क्लास, स्कूल मॉनीटर को भी एक्टिव मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि कानपुर के बिधनू के गंगापुर कॉलोनी के इंटर कॉलेज में सोमवार को सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। क्लास में ही एक छात्र ने अपने सहपाठी की हत्या कर दी। छात्र-छात्राओं से भरी कक्षा में साथी को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी छात्र ने सभी वार गले पर किए, ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे। 

सोमवार को स्कूल की पहली मंजिल पर जो हुआ, उसे देख जहां एक ओर अधिकांश बच्चे सहमे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने हिम्मत जुटाकर बचाने का प्रयास किया था। हालांकि जब तक वह हमलावर को पकड़कर काबू में कर पाते, उसने नीलेंद्र पर कई वार कर दिए थे। हमला होते ही क्लास में मौजूद छात्राओं और छात्रों में चीख-पुकार मच गई।

शोर सुनकर 11वीं क्लास का एक छात्र अपने साथी के साथ भागकर क्लास के दरवाजे पर पहुंचा। उनकी नजर के सामने नीलेंद्र जमीन पर था, उसके गले से खून की धार बह रही थी। इसके बावजूद हमलावर गालीगलौज करते हुए उसपर अगले हमले के लिए कदम बढ़ा चुका था। 

दोनों उसे पकड़ने पहुंचे लेकिन पकड़ने से पहले ही हमलावर छात्र ने एक सांस में कई वार नीलेंद्र के गले और सीने पर कर दिए। उन्होंने छात्र को पकड़ा। आसपास मौजूद छात्र भी आगे आए, इस बीच शोर सुनकर कुछ शिक्षक भी पहुंच गए। 

चाकू छुड़वाने के समय भी हमलावर की चाकू पर पकड़ बेहद मजबूत थी। नीलेंद्र के घर के नजदीक रहने वाले एक अन्य छात्र ने बताया कि हमलावर को देखकर लगा जैसे उस पर नीलेंद्र की हत्या का जुनून सवार है। भारी मन से बोला कि काश वह पहले पहुंच जाता तो शायद नीलेंद्र बच जाता।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ हरियाणा हिंसा: अलर्ट मोड में आई यूपी सरकार, इंटेलिजेंस ने बढ़ाई राज्य से सटे जिलों में सक्रियता और निगरानी

Tue, 01 Aug 2023 08:47 PM

हरियाणा में हुई हिंसा के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर हरियाणा सीमा से लगे जिलों में खास एहतियात बरतने को कहा गया है।

 हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने इस संबंध में समस्त कमिश्नरेट और जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने और पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि अराजक तत्व हरियाणा की आड़ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें। 

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में सावन माह के दृष्टिगत 58 दिन का अलर्ट पहले से घोषित है। हरियाणा में हुई हिंसा के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर हरियाणा सीमा से लगे जिलों में खास एहतियात बरतने को कहा गया है। इंटेलिजेंस की सक्रियता और निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

नूंह में सोमवार को हुआ था बवाल

सोशल मीडिया के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल द्वारा सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग से दो होम गार्ड जवानों की मौत हो गई जबकि कई पुलिसकर्मी और तकरीबन 24 लोग जख्मी हो गए। यात्रा में शामिल लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया।

इस बीच दंगाइयों ने आगजनी कर दी। कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सांप्रदायिक तनाव के बाद पूरे जिले में धारा-144 लगाकर इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं

➡️ Amroha News:अमरोहा में युवक की हत्या: तीन दोस्तों ने मिलकर पीटा, पिता ने रोकर बताया- मोबाइल पर सुनी थी बेटे की चीखें

Tue, 01 Aug 2023 01:26 PM

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है। 

Amroha: Three friends together beat up young man in Gajraula, he died on spot
गजरौला में युवक की हत्या के बाद थाने पहुंचे परिजन – फोटो :F – फोटो AMMP 24 News

अमरोहा जिले के गजरौला में स्कूल वाहन चालक के वेल्डर बेटे की तीन दोस्तों ने हत्या कर दी। युवक गंभीर रूप से रेलवे लाइन पर मिला था। युवक को परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो आरोपी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

➡️ मुश्किल में पीसीएस ज्योति मौर्या: नियुक्ति विभाग ने दिए जांच के आदेश, पति ने की थी लेनदेन संबंधी शिकायतें

Tue, 01 Aug 2023 10:00 PM

अपने पति आलोक मौर्या से विवादों के चलते सुखियों में आईं पीसीएस ज्योति मौर्या अब एक नई मुसीबत में घिरने वाली हैं। नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। 

बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। उनके पति आलोक मौर्या ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं। इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।

ज्योति मौर्या हाल ही में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ मधुर रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। इस पर उनके पति आलोक मौर्या ने कई फोरम पर शिकायतें की थीं। नियुक्ति विभाग को भी भेजी शिकायत में अनियमित लेनदेन का जिक्र किया है। इस पर नियुक्ति विभाग ने जांच कराने का फैसला लिया।

मामले में आगे की जांच के लिए प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहीं की एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है।

Headlines,AMMP 24 News, 01 Aug  2023

👇🌍🌎🌏🌍👇🌎🌎🌏🌍👇🌎🌏🌏🌎👇🌏🌏🌎🌍👇

बिहार की छपरा हिंसा में दूसरी मौत, 10 फरवरी तक इंटरनेट पर बैन

  • 9:24 PMभूकंप से तुर्की और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 11,700 से अधिक 
  • 7:40 PMकोलकाता: कारोबारी मनजीत सिंह जिट्टा के घर छापा, भारी मात्रा में नकदी बरामद 
  • 7:17 PMत्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले अगरतला में आज से शुरू हुआ डाक मतदान 
  • 7:02 PMतुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत के 10 नागरिक फंसे 
  • 6:12 PMउत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 20 फरवरी से होगा शुरू 
  • 5:31 PM’पीएम ने नहीं दिया मेरे सीधे सवालों का जवाब’, लोकसभा से बाहर निकलकर बोले राहुल गांधी 
  • 5:09 PMसत्ता के सपने देखने वाले आत्ममंथन करें: PM मोदी 
  • 4:52 PMमेरा सुरक्षा कवच 140 करोड़ भारतीय: PM मोदी 
  • 4:48 PMदेश के लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है: PM मोदी 
  • 4:45 PMहार्वर्ड में कांग्रेस के विकास और पतन पर शोध हुआ: PM मोदी 
  • 4:41 PMED की वजह से विपक्ष एक मंच पर आ गया: PM मोदी 
  • 4:36 PMविपक्ष ने 9 साल आलोचना की जगह आरोपों में गंवाए: PM मोदी 
  • 4:30 PMPM के संबोधन के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस सांसदों का सदन से वॉकआउट 
  • 4:28 PMPM मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, मौके को मुसीबत में पलटना UPA की पहचान 
  • 4:18 PMकुछ लोग निराशा में डूबे, देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे: PM मोदी 
  • 4:15 PMदेश को जो चाहिए वो देते रहेंगे, पीछे नहीं हटेंगे: PM मोदी 
  • 4:08 PMयुद्ध की स्थिति, बंटे हुए विश्व के बीच देश संभला है: PM मोदी 
  • 3:59 PMलोकसभा में अपने संबोधन में PM मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 
  • 3:52 PMलोकसभा में ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ शुरू हुआ PM मोदी का संबोधन 
  • 3:49 PMपीएम मोदी लोकसभा पहुंचे, लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे, कुछ देर में संबोधन 
  • 3:39 PMलोकसभा में PM मोदी का संबोधन थोड़ी देर में, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देंगे जवाब 
  • 2:55 PMतिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर RGIA का एक ट्रेनिंग प्लेन टेक ऑफ के दौरान रनवे से फिसला 
  • 2:43 PMजम्मू में 5 अगस्त 2019 से अबतक आतंकी हमलों में 25 सुरक्षाकर्मी और 2 नागरिक मारे गए: MHA 
  • 2:01 PMमहाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनवाई से खुद को अलग किया 
  • 1:43 PMतुर्की और सीरिया में आए भूकंप से 9500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई 
  • 1:19 PMदिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं PDP चीफ महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया 
  • 1:04 PMदिल्ली बीजेपी कल जासूसी के मुद्दे पर सीएम आवास के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन 
  • 12:30 PMदिल्ली मेयर चुनाव: AAP की याचिका पर SC ने LG, दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस 
  • 12:18 PMदिल्ली मेयर चुनाव: AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू 
  • 11:42 AMअडानी मामले में JPC जांच की मांग, AAP-BRS के सांसद संसद परिसर में धरने पर 
  • 11:26 AMदिल्ली शराब घोटाला: ED ने SAD के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को किया गिरफ्तार 
  • 11:03 AMछावला गैंगरेप: आरोपियों को बरी करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर 
  • 10:11 AMRBI ने रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की, नई दर 6.50 प्रतिशत हुई 
  • 9:44 AMबिहार: छपरा के मुबारकपुर कांड में 6 FIR दर्ज, 12 गिरफ्तार 
  • 9:20 AMराहुल गांधी के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ हाउस के तहत कार्रवाई की मांग, BJP सांसद ने स्पीकर को लिखा पत्र 
  • 9:02 AMकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में LAC पर हालात पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया 
  • 8:47 AMदिल्ली शराब घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी, हैदराबाद से CA बुचिबाबू गिरफ्तार 
  • 8:19 AMतिहाड़ जेल का पूर्व वार्डन योगेश मीणा 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार 
  • 8:01 AMपाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास 
  • 7:27 AMपाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का तुर्की दौरा खराब मौसम की वजह से टला 
  • 6:59 AMकेंद्र सरकार ने कर्नाटक के यदुगिरी यथिराज मठ के पीठाधीश्वर को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी 
  • 5:39 AMतुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 8000 पार 
  • 5:08 AMPAK: पेशावर में बड़ी सड़क दुर्घटना, खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत 
  • 4:17 AMतुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 7,200 
  • 4:16 AMAKTU (अब्दुल कलाम) के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने दिया इस्तीफा 
  • 4:08 AMदिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई 
  • 2:57 AMपीएम मोदी का आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में संबोधन 
  • 2:05 AMसीरिया भूकंप: भारतीय वायुसेना का हरक्यूलिस विमान दवाइयों के साथ रवाना 
  • 1:22 AMत्रिपुरा चुनाव: 9 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी बीजेपी 
  • 12:51 AMभूकंप प्रभावित सीरिया के लिए भारत ने भेजीं जरूरी दवाइयां