🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 0-6 अगस्त – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:06 Aug 2023
Jhansi News: पबजी खेलने से मना करने पर सनकी बेटे ने माता-पिता की जान ली, रात में सोते समय किया हमला
Sun, 06 Aug 2023 02:06 AM
परिवार के लोगों का कहना है कि युवक पबजी गेम के मकड़जाल में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था।
झांसी शहर में एक सनकी बेटे ने शुक्रवार की देर रात को अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां को लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। परिवार के लोगों का कहना है कि युवक पबजी गेम के मकड़जाल में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। वह बीते दिन भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था। गुस्साए पिता ने उससे मोबाइल छीना और घर में छुपा दिया। उस वक्त तो युवक नाराज होकर अपने कमरे में चला गया लेकिन देर रात को उसने सोते मां-बाप पर हमला कर दिया।
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि अब तक की पड़ताल और गिरफ्तार अंकित से पूछताछ में जो पता चला है उसके मुताबिक रात को करीब दो बजे अचानक अंकित कमरे में आया। उसने हाथ में लोहे का तवा लिया हुआ था। इसी तवे से अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद के चेहरे एवं सिर पर कई वार कर दिए। चीख पुकार सुनकर पास में सो रही उनकी पत्नी विमला की आंख खुल गई। जैसे ही वह बीच-बचाव को आगे आईं अंकित ने उनके ऊपर भी तवे और डंडे से हमला कर दिया।
मां विमला भी खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ी। लक्ष्मी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अंकित वापस अपने कमरे में चला गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब झांसी में ही रहने वाली उनकी बेटी नीलम ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद को फोन किया लेकिन फोन उठा नहीं। लिहाजा उसने पड़ोसी काशीराम को फोन करके बताया कि उनके पिता का फोन नहीं उठ रहा है। इस पर काशीराम इनके घर पहुंचे।कुछ ही देर में मुहल्ले वाले भी जमा हो गए। उस समय विमला की सांसें चल रही थीं। उन्होंने ही पुलिस को बताया था कि उनके बेटे ने दोनों पर हमला किया था। कुछ ही देर बाद मेडिकल कालेज में विमला की भी मौत हो गई। पुलिस ने घर से ही आरोपी युवक अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।
➡️ Moradabad News: आज रात नौ बजे से सोमवार सुबह चार बजे तक हाईवे पर रहेगा जीरो ट्रैफिक,अमरोहा जाने के लिए इस मार्ग का करें इस्तेमाल
Sun, 06 Aug 2023 01:20 AM
मुरादाबाद। हरियाणा की नूंह घटना के बाद जारी किए गए हाई अलर्ट के बीच कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। कांवड़ पथ पर जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात करने के साथ ही हाईवे पर जीरो ट्रैफिक (दुपहिया वाहन और कारों का संचालन भी दोनों साइडों में बंद) रहेगा। यह व्यवस्था आज यानी रविवार रात नौ से सोमवार सुबह चार बजे तक रहेगी।
सावन के चौथे सोमवार से एक दिन पहले रविवार की रात (30 जुलाई बड़ी संख्या में कांवड़िये जल लेकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत अन्य जनपदों के लिए रवाना हुए थे। जिससे गजरौला, पाकबड़ा, मूंढपांडे, रामपुर में जगह जगह जाम जग गया था। पिछले सप्ताह के अनुभव और एलआईयू रिपोर्ट के आधार पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने हाईवे पर जीरो ट्रैफिक करने का निर्णय लिया है। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रविवार रात दिल्ली हाईवे पर नौ बजे से सुबह चार बजे तक नो ट्रैफिक रहेगा। इस दौरान एंबुलेंस, फायर, पुलिस समेत अन्य आपात सेवा वाले वाहन ही जा सकेंगे।
जरूरी नहीं हो तो सात घंटे ड्राइविंग करने से बचें
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हाईवे पर सात घंटे नो ट्रैफिक रहेगा। यदि जरूरी नहीं हो तो रविवार रात 9 बजे से लेकर रविवार सुबह 4 बजे तक दिल्ली हाईवे पर ड्राइविंग करने से बचें अच्छा रहेगा घर से ही सोमवार सुबह चार बजे के बाद निकलें। घर घर से निकल गए हैं तो सुरक्षित ढाबे पर रुक जाएं
अमरोहा जाने के लिए इस मार्ग का करें इस्तेमाल
मुरादाबाद अगवानपुर, अगवानपुर बाईपास से कैलसा रोड, कैलसा रोड होते हुए अमरोहा जा सकते हैं
बरेली से दिल्ली के लिए
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहन मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी दिल्ली से बरेली जाएंगे।
➡️ Lucknow News: साढ़े बारह एकड़ से अधिक जमीन खरीदने की घर बैठे मिलेगी मंजूरी, लेन-देन में पारदर्शिता की उम्मीद
Sun, 06 Aug 2023 05:30 AM
दलितों-आदिवासियों की जमीन खरीदने की अनापत्ति भी ऑनलाइन मिलेगी। इससे निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतारने के प्रयासों में तेजी आने और आम लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है।
साढ़े बारह एकड़ की सीमा से अधिक जमीन खरीदने या ग्राम समाज की जमीन की अदला-बदली के लिए सरकारी मंजूरी जल्दी ही घर बैठे मिल सकेगी। दलितों-आदिवासियों की जमीन खरीदने की अनापत्ति भी ऑनलाइन मिलेगी। इससे निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतारने के प्रयासों में तेजी आने और आम लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश में 12.5 एकड़ की सीमा से अधिक जमीन खरीदने पर सरकार से अनुमति की जरूरत होती है। 50 एकड़ जमीन तक डीएम और 50 एकड़ से अधिक लेकिन 100 एकड़ तक मंडलायुक्त को अनापत्ति देने का अधिकार है। इससे अधिक भूमि के लिए शासन अनापत्ति देता है। इसी तरह सामान्य वर्ग के लोग यदि अनुसूचित जाति-अनूसूचित जनजाति के लोगों की जमीन खरीदते हैं, तो जिलाधिकारी की मंजूरी आवश्यक है। एससी-एसटी वर्ग के लोग विशेष परिस्थिति में ही सामान्य वर्ग के लोगों को अपनी जमीन बेच सकते हैं। विशेष परिस्थितियों की जांच कर डीएम अनुमति देते हैं।
उद्योगों या विशेष परियोजनाओं के लिए कई बार ग्राम समाज की आरक्षित श्रेणी (खलिहान, चरागाह आदि) की भूमि की अदला-बदली की जरूरत होती है। इसकी मंजूरी मंडलायुक्त देते हैं। वर्तमान में ये सभी अनापत्तियां-अनुमतियां मैनुअल तरीके से दी जाती हैं। इसके लिए सरकारी दफ्तरों की लंबे समय तक दौड़धूप करनी पड़ती है। कई बार इसमें भ्रष्टाचार की भी शिकायतें आती हैं। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने राजस्व परिषद को ये सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया है।
खरीद-फरोख्त में आएगी पारदर्शिता
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने ये तीनों ही सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल लाइव करने की समय सीमा 15 दिन तय की है। सरकार के इस फैसले से उद्योगों की स्थापना या अन्य विशेष प्रयोजन के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता आएगी। सरकारी अनुमति तय समय सीमा में मिल सकेगी। इससे निवेश और उद्योग स्थापना के काम में तेजी आएगी।
45 से 60 दिन में मंजूरी देने का प्रस्ताव
राजस्व परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों ही सुविधाएं तय समय सीमा में देने की तैयारी है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अलग-अलग कार्यों के लिए 45 से 60 दिन में मंजूरी देने की योजना है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही समय सीमा भी तय कर दी जाएगी। पोर्टल तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है।
➡️ Bahraich News: साहब 48 साल से पट्टे के लिए भटक रहे हैं, अब तो भूमि दिलवा दीजिए
Sun, 06 Aug 2023 12:00 AM
समाधान दिवस में 423 शिकायतों में सिर्फ 29 का हुआ निपटारा
बहराइच/कैसरगंज/नानपारा/ मिहींपुरवा। साहब… साल 1976 में हम लाेगों का पट्टा बना था। लेकिन भू-राजस्व का नक्शा न होने से हम लोगों को जमीन नहीं मिल पाई है। पट्टे की भूमि के लिए हम लोग लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं और पट्टा बने 48 साल बीत गए हैं। ऐसे में साहब हम लोगों केा पट्टे की भूमि दिलवा दीजिए। उक्त शिकायत कैसरगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पूर्व विधायक रामतेज यादव के साथ आए नासिरगंज के दर्जनों ग्रामीणों ने की। जिस पर एसडीएम पंकज दीक्षित ने जांच करवाने का आश्वासन दिया।
नानपारा तहसील में डीएम की अनुपस्थिति में एसपी प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम अजीत परेश, डीडीओ महेंद्र पांडेय, पीडी राजकुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान 90 शिकायतें आई, जिसमें सिर्फ तीन का मोके पर समाधान हो पाया। शेष के लिए टीमें बनाकर भेजी गईं।
जर्बदिया निवासी नंदराम ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, मटिहा निवासी विनोद कुमार ने चक मार्ग को जबरन जोतने आदि की शिकायत की। मिहींपुरवा तहसील में एसडीएम संजय कुमार फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस के दौरान कानूनगो जितेन्द्र मिश्रा बेहोश हो कर जमीन पर गिर गए। जिससे हड़कंप मच गया। आननफानन उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कैसरगंज में 112 में 13, पयागपुर में 125 में छह, सदर में 51 में तीन व महसी में 22 में एक शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।
➡️ UP Lakhimpur Kheri: कैंसर था नहीं, कर दी कीमोथेरेपी… KGMU की प्रोफेसर पर 4.50 लाख का जुर्माना, 15 साल पुराना है मामला
Sun, 06 Aug 2023 05:52 AM
धनराशि पर सात प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी देना होगा। साथ ही 50 हजार रुपये का अतिरिक्त अर्थदंड लगाया गया है।
लखीमपुर खीरी में उपभोक्ता अदालत ने गलत इलाज के 15 साल पुराने मामले में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा गुप्ता पर 4.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। धनराशि पर सात प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी देना होगा। साथ ही 50 हजार रुपये का अतिरिक्त अर्थदंड लगाया गया है
अस्पताल रोड की रहने वाली रानी गुप्ता ने वर्ष 2008 में उपभोक्ता अदालत में एक वाद दायर किया था। बताया कि छाती में गांठ महसूस होने पर आयुष नर्सिंग होम में इलाज कराया। डॉक्टर की सलाह पर 28 सितंबर 2007 को लखनऊ के डॉ. चारू डायग्नोस्टिक सेंटर पर एफएनएसी (फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी) जांच कराई। रिपोर्ट में ट्यूमर बताया गया। इसके बाद वापस लखीमपुर में 15 नवंबर को नर्सिंग होम के डॉ. आनंद मिश्रा ने उसका ऑपरेशन किया।
नर्सिंग होम की तरफ से ऑपरेशन के बाद गिल्ट को परीक्षण के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर भेजा गया। दोबारा रिपोर्ट आने पर उसे आयुष नर्सिंग होम के डॉक्टर ने किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी। मेडिकल कालेज में पंजीकरण के बाद उसे रेडियोथेरेपी विभाग की प्रोफेसर सीमा गुप्ता के पास भेज दिया गया। आरोप है कि डॉ. सीमा गुप्ता ने कीमोथेरेपी की बात कही और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया।
मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी की गई। बाद में किसी डॉक्टर की सलाह पर वह मुंबई के एक डॉक्टर के पास भी चली गईं। वहां के मालेगांव स्थित प्रिंस एलाई खान अस्पताल में डॉक्टर एसए प्रधान से सलाह ली। स्लाइड और ब्लॉक का डॉ. मीना एस देसाई से परीक्षण कराया। वहां जांच के बाद बताया गया कि उन्हें कैंसर नहीं है। अब तक उनका बिना जांच के ही गलत इलाज किया गया।
गलत इलाज और कीमोथेरेपी से झड़ गए बाल
पीड़िता ने बताया कि गलत इलाज और कीमोथेरेपी की वजह से उनके बाल झड़ गए। आंखों की रोशनी और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो गई। कई अन्य समस्याएं भी झेलनी पड़ रही हैं। इसके बाद पीड़िता रानी गुप्ता ने क्षतिपूर्ति और अतिरिक्त मुकदमा किया।
उधर, 15 साल पुराने मामले में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष शिव मणि शुक्ल, सदस्य जूही कुद्दूसी और डॉ. आलोक कुमार शर्मा ने साक्ष्य और पक्षकारों का तर्क सुनने के बाद केजीएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीमा गुप्ता को आदेश दिया कि वह रानी गुप्ता को क्षतिपूर्ति के रूप में 4.50 लाख रुपये दें। इस धनराशि पर वाद दायर करने की तारीख से अंतिम भुगतान तक सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी लगेगा। साथ ही 50 हजार रुपये अतिरिक्त मुआवजा भी दें।
आयुष नर्सिंग होम की तरफ से अदालत को बताया गया कि उनके पास पीड़िता गिल्ट के इलाज ले लिए आई थी, जिसका ऑपरेशन कर दिया गया था। इसके बाद इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है।
➡️ Delhi Crime : एक ही मकान को सात बार गिरवी रखकर चौथी पास ने कई बैंकों से ऐंठे 25 करोड़, मोबाइल चोर गिरफ्तार
Sun, 06 Aug 2023 05:40 AM
आरोपियों की पहचान जितेंद्र जैन (47) और अंजना जैन (43) के रूप में हुई है। जितेंद्र महज चौथी पास है जबकि पत्नी सातवीं तक पढ़ी है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भजनपुरा में एक ही मकान को सात बार गिरवी रखकर कई बैंकों से 25 करोड़ ऐंठने वाले दंपती को जलगांव, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जितेंद्र जैन (47) और अंजना जैन (43) के रूप में हुई है। जितेंद्र महज चौथी पास है जबकि पत्नी सातवीं तक पढ़ी है।
आरोपियों के फरार होने के बाद बैंकों ने पुलिस व आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज करवाया था। साथ ही, सीबीआई ने भी केस दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। कई राज्यों में ठगी करने के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने कितने लोगों से ठगी की। आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम के पोरवाल ने बताया कि वर्ष 2018 में निजी फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
कंपनी के सहायक प्रबंधक दीपांकर सिन्हा ने बताया था कि भजनपुरा के मकान को गिरवी रखकर जितेंद्र और अंजना ने कंपनी से 2.60 करोड़ का लोन लिया था। जांच में पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान पर पहले से सेंट्रल बैंक, सिंडीकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक आदि बैंकों से 25 करोड़ से ज्यादा का लोन ले रखा है। आर्थिक अपराध शाखा में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। इस बीच टीम को पता चला कि आरोपी वर्ष 2016 से फरार हैं। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी दिल्ली, तमिलनाडु, बेंगलूरू, नासिक और जलगांव में रहे हैं।
लगातार आरोपी लोकेशन और मोबाइल भी बदलते रहे। जितेंद्र और बेटे के बैंक खातों की जांच से पता चला कि बेटा बेंगलूरू के किसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। टीम वहां पहुंची और छापा मारा, लेकिन आरोपी वहां से भी निकल गए। बाद में एक मोबाइल नंबर के आधार पर दंपति की लोकेशन महाराष्ट्र की मिली। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तमिलनाडु में भी एक बैंक को गोल्ड लोन के नाम पर ठगा है। आरोपी भजनपुरा में मिठाई की दुकान चलाते थे। बाद में कपड़ों की दुकान खोलने के अलावा नरेला में मिठाई की फैक्टरी भी लगाई थी
➡️ Conjunctivitis-Eye flu in Delhi: चिकित्सकों ने चेताया- स्टेरॉइड आई-ड्रॉप का अंधाधुंध उपयोग खतरनाक, जांच जरूरी
Sun, 06 Aug 2023 06:36 AM
इनसे मरीज को तत्काल आराम तो मिलता है, लेकिन कुछ समय में कहीं अधिक नुकसान सामने आ सकते हैं। चिकित्सकों ने साफ किया है कि इस समय फैल रहा वायरल कंजंक्टिवाइटिस खुद ही ठीक हो सकता है, सभी मामलों में एंटीबायोटिक उपयोग करने की जरूरत नहीं है।
लगातार बढ़ते कंजंक्टिवाइटिस और आई-फ्लू के मामलों के बीच चिकित्सकों ने चेताया है कि स्टेरॉयड आई-ड्रॉप का अंधाधुंध उपयोग खतरनाक साबित हो सकता है। इनसे मरीज को तत्काल आराम तो मिलता है, लेकिन कुछ समय में कहीं अधिक नुकसान सामने आ सकते हैं। चिकित्सकों ने साफ किया है कि इस समय फैल रहा वायरल कंजंक्टिवाइटिस खुद ही ठीक हो सकता है, सभी मामलों में एंटीबायोटिक उपयोग करने की जरूरत नहीं है।
एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जेएस तितियाल ने बताया कि इस समय एडीनोवायरस की वजह से कंजंक्टिवाइटिस के मामले ही आ रहे हैं। इन्हीं में 20 से 30 प्रतिशत मामलों में बैक्टीरिया से हुआ संक्रमण भी है। अधिकतर मामलों में संक्रमण 7 से 14 दिन में खुद ही पूरी तरह ठीक हो जाता है। एडीनोवायरस कंजंक्टिवाइटिस के कुछ विशेष वर्ग में मरीजों में कोर्टिकोस्टेरॉइड मददगार होता है। बैक्टीरिया से संक्रमण के मामलों में सुधार देरी से होता है। इससे बचाव के लिए एंटीबायोटिक आई-ड्रॉप ली जा सकती हैं।
सही जांच जरूरी
- डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जेएस भल्ला के अनुसार चिकित्सक बिना जांच के इलाज के लिए जल्दबाजी में एंटीबायोटिक दे सकते हैं। वायरस से हुए संक्रमण को बैक्टीरिया से हुआ कंजंक्टिवाइटिस मानने और गलत एंटीबायोटिक देने के मामले 50 प्रतिशत तक हो सकते हैं। एंटीबायोटिक रजिस्टेंस भी बढ़ सकता है। स्टेरॉइड आई-ड्रॉप पर डॉ. भल्ला और डॉ. तितियाल दोनों ही चेताते हैं कि इन्हें बिना डॉक्टर की सिफारिश के ओवर द काउंटर नहीं लेना चाहिए, बल्कि के चिकित्सक की सिफारिश पर यह बेचे जाने चाहिए।
खतरे…
- डॉ. भल्ला चेताते हैं कि कॉर्टिकोस्टेरॉइड से संक्रमण लंबे समय तक बना रह सकता है। इसे लंबे समय लेने से मरीज में ग्लूकोमा या कैटरेक्ट भी हो सकता है। वहीं मरीज देखने की क्षमता भी गंवा सकता है।
- बच्चों में ज्यादा खतरे…डॉ. भल्ला के अनुसार स्टेरॉयड से बच्चों की आंखों पर वयस्कों के मुकाबले ज्यादा और तेजी से दबाव पड़ता है। उन्हें इनका ज्यादा नुकसान हो सकता है।
संक्रमण : किसे, कौन सा ज्यादा
- वयस्कों में एडीनोवायरस कंजंक्टिवाइटिस ज्यादा
- बच्चों में बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस के मामले अधिक
यह कर सकते हैं
- डॉ. तितियाल के अनुसार संक्रमण में आंखों में खुजली और कंकर होने जैसी चुभन महसूस हो सकती है। इसके लिए मरीज लुब्रिकेटिंग ड्रॉप उपयोग कर सकते हैं।
- ठंडे पानी या बर्फ बैग से भरे बैग से भी आंखों को हल्का कंप्रेस किया जा सकता है, जो चुभन में राहत देगा।
- कंजंक्टिवाइटिस में काला चश्मा पहनने से फोटोफोबिया (प्रकाश से होने वाली परेशानी) से राहत मिल सकती है।
- दूसरों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आंख व हाथों को साफ रखें।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
Headlines,AMMP 24 News, 03 Aug 2023
🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
11:59 PM, 05-AUG-2023
Aligarh News: एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 175 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण, फूंका कुलपति का पुतला
छात्र नेता बल्देव चौधरी सीटू, जय यादव और इमरान के नेतृत्व में गेट पर छात्र-छात्राएं एकत्र थीं। बलदेव चौधरी ने कहा कि एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों की पुनर्परीक्षा डॉ. आंबेडकर विवि आगरा ने कराई थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया गया और नतीजे घोषित कर दिए गए। इसमें कॉलेज के 175 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गए।
11:59 PM, 05-AUG-2023
Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह में बस के नदी में गिरने से तीन की मौत, 24 घायल; सीएम सोरेन ने हादसे पर जताया दुख
Giridih Bus Accident: गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि वह मौके पर हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
11:54 PM, 05-AUG-2023
Azamgarh News: करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
11:54 PM, 05-AUG-2023
Banda News: केन नदी खतरनाक, 24 से अधिक गांव पानी से घिरे
केन नदी का जलस्तर दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है।
11:54 PM, 05-AUG-2023
Sant Kabir Nagar News: मारपीट के मामले में चार के खिलाफ केस
महुली क्षेत्र के भिटनी कला गांव में बृहस्पतिवार की देर रात टोटका करने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष की मां-बेटी घायल हो गई।
11:54 PM, 05-AUG-2023
Etawah News: फंदे पर लटका मिला युवक का शव
उदी। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के वाह रोड पर एक युवक का शव उसके घर पर फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
11:54 PM, 05-AUG-2023
Sirmour News: जीप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
उपमंडल राजगढ़ में जीप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का राजगढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा शनिवार सुबह सनौरा-नेरीपुल सड़क पर नेईनेटी के पास हुआ।
11:54 PM, 05-AUG-2023
Jaunpur News: दहेज में कार नहीं देने पर विवाहिता को चौराहे पर छोड़कर भागने का आरोप
11:54 PM, 05-AUG-2023
Sirmour News: नाहन बस अड्डे पर पानी की किल्लत, लोग परेशान
नाहन बस अड्डे पर यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी को लेकर यात्री बहुत अधिक परेशान है।
11:53 PM, 05-AUG-2023
Etah News: मुठभेड़ में सिपाही और चार बदमाश गोली लगने से घायल
मुठभेड़ में सिपाही और चार बदमाश गोली लगने से घायल
11:53 PM, 05-AUG-2023
केस खत्म नहीं, लंबी लड़ाई लड़ेंगे : पूर्णेश मोदी
केस खत्म नहीं, लंबी लड़ाई लड़ेंगे : पूर्णेश मोदी
11:53 PM, 05-AUG-2023
उप चुनाव मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस : लुंठी
11:53 PM, 05-AUG-2023
Rishikesh News: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के लिए रोडवेज की नई बस सेवा शुरू
रोडवेज मुख्यालय ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रोडवेज की नई बस सेवा शुरू कर दी है।
11:53 PM, 05-AUG-2023
केशव नहीं, बल्कि बोल रहा सत्ता का घमंड : स्वामी प्रसाद
Azamgarh news
11:53 PM, 05-AUG-2023
Sonebhadra News: ब्लास्टिंग से निकले पत्थर घरों पर गिरे, युवक का सिर फूटा, कार क्षतिग्रस्त
11:53 PM, 05-AUG-2023
Sant Kabir Nagar News: आरोपी युवक पर एससी-एसटी एक्ट का केस
महुली क्षेत्र के शनिचरा पूर्वी गांव में रंजिश को लेकर पीड़ित की बेटी को युवक ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।
11:53 PM, 05-AUG-2023
Sirmour News: 15 सड़कों पर आवाजाही ठप
सिरमौर में बारिश के चलते शनिवार को 15 सड़कों पर यातायात ठप रहा। लिहाजा, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा शिलाई इलाके की सड़कें बंद हो रहीं हैं।
11:53 PM, 05-AUG-2023
Bageshwar News: केएमवीएन के कार पार्किंग में आपत्तिजनक शब्द लिखने वालों पर हो कार्रवाई
crime news- people protested.
11:53 PM, 05-AUG-2023
Sultanpur News: खतौनी की भूमि विपक्षी नहीं बनाने दे रहे घर
विपक्षी नहीं बनाने दे रहे घर
11:53 PM, 05-AUG-2023
Roorkee News: रंजिशन मां-बेटे को पीटा, छह लोगों पर केस
पुरानी रंजिश के चलते छह से अधिक आरोपियों ने मां-बेटे को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Charkhi Dadri News: एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मी सख्त, बस स्टैंड रोड की ट्रैफिक व्यवस्था अब सुधरी
एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मी सख्त, बस स्टैंड रोड की ट्रैफिक व्यवस्था अब सुधरी
11:52 PM, 05-AUG-2023
Etah News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
11:52 PM, 05-AUG-2023
Sant Kabir Nagar News: व्यापारियों ने प्रधान पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप
क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी व्यापारियों ने प्रधान पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्रवाई की मांग की।
11:52 PM, 05-AUG-2023
Ayodhya News: नव्य अयोध्या में आध्यात्मिक पार्क के लिए मांगी जमीन
नव्य अयोध्या में आध्यात्मिक पार्क के लिए मांगी जमीन
11:52 PM, 05-AUG-2023
Azamgarh News: शारीरिक शोषण से क्षुब्ध किशोरी ने फंदा लगा जान दी
Azamgarh news
11:52 PM, 05-AUG-2023
Rishikesh News: एयरपोर्ट पर संदिग्धों की पहचान और लावारिस पड़े सामान की निगरानी जरूरी
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार से शुरू किए गए एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक का शनिवार को समापन हो गया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दूसरे दिन भी जारी है मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लोगों से दूर रहने की अपील
- 9:01 AMनूंह हिंसा: CID इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो की होगी जांच, पहले ही इनपुट देने का किया था दावा
- 8:12 AMUP: आज भी जारी रहेगा ज्ञानवापी का सर्वे, मस्जिद परिसर पहुंची ASI की टीम
- 7:37 AMUP: मुजफ्फरनगर में बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की हत्या
- 6:53 AMवाराणसी: ज्ञानवापी में ASI के सर्वे का तीसरा दिन, दूसरा चरण होगा शुरू
- 5:50 AMगुरुग्राम सांप्रदायिक झड़प: अब तक 51 गिरफ्तार, 67 को एहतियातन हिरासत में लिया गया
- 5:24 AMश्रीनगर: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस आज आयोजित करेगी मेगा सम्मेलन
- 4:44 AMनई दिल्ली: मणिपुर संकट पर मैतेई समूह आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे
- 3:35 AMचेन्नई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मद्रास विश्वविद्यालय के 165वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी
- 2:44 AMपीएम मोदी आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे
- 2:00 AMभारत के बाद चीन में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता
- 12:50 AMनूंह हिंसा: हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
- 12:27 AMदिल्ली की अदालत ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को अमेरिका जाने की अनुमति दी
- 12:00 AMझारखंड: गिरीडीह हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई
➡️ Mirjapur News: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा जनपद मिर्जापुर के विकासखंड सिटी के अंतर्गत ग्रामपंचायत जसोवर के पंचायत भवन में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
, 05-AUG-2023
जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा जनपद मिर्जापुर के विकासखंड सिटी के अंतर्गत ग्रामपंचायत जसोवर के पंचायत भवन में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले 150 से ज्यादा लोगों का कैंप में आंखों का जांच किया गया लगभग 15 से 20 लोगों को चित्रकूट सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया आंख का जांच कराने के लिए ग्राम पंचायत जसोवर विकासखंड सिटी के अंतर्गत कई गांव के लोग जांच के लिए उपस्थित हुए
जयहिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से ग्रामीणों को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले जांच कराने का कार्य वह लोगों क मदद करने का कार्य करने के लिए बहुत ही अच्छे से मानव के रूप में लोगों का सहयोग करने का कार्य किया उन सभी पदाधिकारियों को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार चतुर्वेदी जीने संगठन के सभी पदाधिकारी का कार्य देखकर बहुत ही खुश होकर प्रशंसा करते हुए ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दिया साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद द्वारा ऐसे ही मानव जाति के बीच में रहकर मानव जाति का सेवा करने के लिए सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर एक दूसरे के सहयोग से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए हमेशा दिशा निर्देशित किया करते थे कार्यक्रम का अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सोनकर द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संजय उमर द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद राजकुमार चतुर्वेदी कमलेश कुमार सोनकर राजेंद्र प्रसाद संजय उमर अशोक गुप्ता पूनम केसरी शोएब अंसारी ब्रह्मदेव शहजाद अली एजाज अहमद कमलेश भारती अवधेश मौर्य अनीता गुप्ता रेखा गुप्ता अंजली कुमारी ओमप्रकाश प्रजापति राजू मंसूरी नियाज अहमद राजू भारती मोहम्मद जाबिर प्रेरणा गुप्ता सुनील चौधरी दीपा वर्मा तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे