🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 11-अगस्त – 2023 शुक्रवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:11 Aug 2023
➡️ सदन में सरकार ने स्थिति स्पष्ट की : मुख्यमंत्री योगी ने कहा, प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं
Fri, 11 Aug 2023 12:02 AM
जातीय जनगणना पर चर्चा कराने मांग को लेकर सपाइयों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कह दिया कि जातीय जनगणना कराना राज्य का नहीं, बल्कि केंद्र का विषय है।
जातीय जनगणना पर चर्चा की मांग को लेकर सपाइयों का विधान परिषद में हंगामा
जातीय जनगणना पर चर्चा कराने मांग को लेकर सपाइयों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कह दिया कि जातीय जनगणना कराना राज्य का नहीं, बल्कि केंद्र का विषय है। उन्होंने तंज कसा कि चार बार सत्ता में रहकर सपाई कुंभकर्णी नींद सोते रहे। सत्ता से बेदखल होकर दिन में तारे दिखे तो जातीय जनगणना की याद आई।
➡️ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का निर्देश: डॉक्टर नहीं कर सकेंगे दवा के विज्ञापन, हिंसक रोगी के इलाज से कर सकते इनकार
Fri, 11 Aug 2023 05:55 AM
नए नियमों के अनुसार, अगर किसी डॉक्टर या उनके परिवार को कोई उपहार, यात्रा सुविधाएं, नकद या मौद्रिक अनुदान देता है तो उक्त डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।
डॉक्टर अब हिंसक रोगी के उपचार से इनकार कर सकेंगे। साथ ही किसी भी दवा या कंपनी का विज्ञापन नहीं कर सकेंगे। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। ये नए नियम राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने एक अधिसूचना के जरिये देशभर में लागू किए हैं।
इन नियमों के तहत डॉक्टर हिंसक रोगी के इलाज से मना कर सकता है, लेकिन डॉक्टर को यह जरूर देखना होगा कि ऐसा करने से कहीं उस मरीज की जान का जोखिम तो नहीं बढ़ जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने करीब एक साल से लंबित पंजीकृत चिकित्सक व्यावसायिक आचरण विनियम संबंधी अधिसूचना को जारी किया। इसमें शामिल नए नियमों को बीते दो अगस्त से देशभर में लागू कर दिया गया है।
नए नियमों के अनुसार, अगर किसी डॉक्टर या उनके परिवार को कोई उपहार, यात्रा सुविधाएं, नकद या मौद्रिक अनुदान देता है तो उक्त डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा पंजीकृत डॉक्टर सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी या फिर सम्मेलन जैसे किसी भी तीसरे पक्ष की उन शैक्षिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिनका किसी फार्मा कंपनी का संबंध हो। अधिसूचना में साफ तौर पर कहा है कि किसी भी स्थिति में डॉक्टर उपहार नहीं ले सकते।
हर जानकारी मरीज को देनी जरूरी
नए नियमों के मुताबिक, सर्जरी या उपचार की लागत के बारे में पूरी जानकारी मरीज को देनी जरूरी है। यहां तक कि मरीज की जांच करने या इलाज शुरू करने से पहले उसे परामर्श शुल्क के बारे में बताना होगा। इसके बाद भी अगर कोई मरीज शुल्क नहीं देता है तो डॉक्टर के पास यह अधिकार है कि वह उपचार के लिए इन्कार कर सकता है, लेकिन यह आपात स्थिति वाले रोगियों के साथ लागू नहीं होगा।
72 नहीं, पांच दिन में मिलेंगे मरीजों को दस्तावेज
अगर किसी अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीज को अपने दस्तावेज की जानकारी चाहिए तो उक्त अस्पताल में संबंधित डॉक्टर को यह कार्य अधिकतम पांच दिन में करना होगा। अभी 72 दिन का समय दिया जाता है। चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में, मेडिकल रिकॉर्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके अलावा शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करके मरीजों की देखभाल करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
नाम के आगे मनचाही डिग्री नहीं लिखेंगे
आयोग ने अधिसूचना के मुताबिक, पंजीकृत डॉक्टर अपने नाम के आगे मनचाही डिग्री या कोर्स का नाम नहीं लिख सकते। इन्हें अपने नाम के आगे केवल एनएमसी की ओर से मान्यता प्राप्त या फिर मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री/डिप्लोमा का नाम लिखना होगा। यह डिग्री या डिप्लोमा भी वही होगा, जिसके बारे में एनएमसी की वेबसाइट पर जानकारी मौजूद होगी। अगर कोई और डिग्री लिखते हैं तो उसे अमान्य करार कर जुर्माना लगाया जा सकता है।
➡️ मुरादाबाद: घर में सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या, जमीन को लेकर गांव के व्यक्ति से चल रही थी रंजिश, चार पर केस
Fri, 11 Aug 2023 01:51 AM
हरसैनपुर गांव निवासी मनोज नियायतपुर इकरोटिया स्थित टोल प्लॉजा के पास वाहनों पर फास्टैग लगाने का काम करता था। परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे तो उसे सिर में किसी वजनी चीज से वार किया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।
मुरादाबाद जिले के हरसैनपुर गांव में रात करे सो रहे युवक मनोज (35) की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। आहट होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की पत्नी ने घटना का कारण जमीन का विवाद बताया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच करने में जुट गई है।
➡️ मेरठ,स्पोर्ट्स कारोबारी का मर्डर: इंजीनियर बेटे के बांधे हाथ-पैर, फिर बेडरूम में घुसे बदमाश, चंद पलों में मार डाला
Fri, 11 Aug 2023 01:08 AM
Meerut Murder Case : मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया गया कि बदमाशों ने कारोबारी के बेटे के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने वारदात को आसानी से अंजाम दिया।
मेरठ जनपद के किशनपुरी में लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने स्पोर्ट्स कारोबारी धनकुमार जैन उर्फ डीके (70) की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी अंजू (65) के भी हाथ में गोली लगी। वारदात के वक्त बदमाशों ने घर में मौजूद कारोबारी के बेटे, पोती और दूधिया को अलग-अलग कमरों में हाथ-पैर बांधकर बंद कर दिया। इसके बाद कारोबारी के कमरे से नकदी, लाखों के आभूषण व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
➡️ Uttarakhand Weather: देहरादून समेत तीन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, उफान पर गंगा और सहायक नदियां
Fri, 11 Aug 2023 12:30 AM
Uttarakhand Weather Today: देहरादून, टिहरी और पौड़ी के अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए येलो अलर्ट है।
➡️ kanpur murder case: चेहरे व कमर पर खरोंचा, प्राइवेट पार्ट पर काटा: कानपुर में नवविवाहिता के साथ बर्बरता, देखने-सुनने वाले भी हैरान
Fri, 11 Aug 2023 05:03 AM
कानपुर में बिधनू थानाक्षेत्र के मटियारा गांव में प्रेम विवाह के ढाई महीने बाद ही गुरुवार को विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने विवाहिता का शव फंदे से लटका दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम को रिपोर्ट आने पर हत्या की पुष्टि हो गई। उसके शरीर पर 20 से अधिक चोटों के निशान मिले हैं। जूही नहरिया स्थित टायर मंडी निवासी रामस्वरूप कनौजिया की बेटी निधि (19) की 30 मई को मटियारा निवासी अमित दिवाकर से शादी हुई थी।
अमित ईंट-भठ्ठे में काम करता है। प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने शादी करने के लिए परिजनों से कई बार झगड़ा भी किया। दोनों परिवानों ने रजामंदी के बाद शादी कर दी थी। एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच में मृतका के चेहरे और कमर के नीचे प्राइवेट पार्ट के हिस्से में खरोंच और काटने के निशान थे।
सूचना पर पहुंचे निधि के पिता राम स्वरूप का कहना था कि उन्हें घटना की जानकारी देर से दी गई। बेटी के शरीर पर चोटों के निशान देख उन्होंने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। शरीर पर दो दर्जन से अधिक चोट के निशान भी हैं।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
Headlines, AMMP 24 News, 10 Aug 2023
🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
Delhi : पूर्व सांसद की कोठी में रह रहे कोच को अगवा कर 3.50 लाख निकाले, बेखौफ घूमते रहे बदमाश
आरोपी कोच को कार में दिल्ली में घुमाते रहे। आरोपियों ने पीड़ित कोच राजा बाबू के एटीएम से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाश उसे सांसद आवास में लेकर आए और वहां रखे डेढ़ लाख रुपये ले गए। इसके बाद राजा बाबू को आश्रम इलाके में छोड़ा।
06:30 AM, 11-AUG-2023
Kathua News: 70 महीने के मानदेय क भुगतान किया जाए
kathua news
06:26 AM, 11-AUG-2023
यूपी: प्रदेश को जल्द ही मिलने वाले हैं 2,382 विशेषज्ञ डॉक्टर, खरीदी जाएंगी नई 880 एंबुलेंस
उप्र लोक सेवा आयोग ने इससे 1,029 विशेषज्ञों की नियुक्ति की। वहीं, 2,382 की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधान परिषद में दी।
06:24 AM, 11-AUG-2023
ASCI: हस्तियां खुद को स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में प्रचारित करें तो वैधानिक चेतावनी जरूरी, केंद्र के निर्देश
सरकार के दिशानिर्देशों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रमाणन प्राप्त करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य और फिटनेस विशेषज्ञों को भी जानकारी साझा करते समय या उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने या स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दावा करते समय डिस्क्लोजर करना जरूरी है।
06:19 AM, 11-AUG-2023
Delhi : स्कूली परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य, आदेश के साथ कुछ सुझाव भी जारी
इसके लिए स्कूल शिक्षक बच्चे की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे। यदि बच्चे की उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी तो वह परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे।
06:15 AM, 11-AUG-2023
Newsclick : प्रकाश करात-अमेरिकी अरबपति सिंघम के बीच हुए ईमेल की जांच कर रहा ईडी, पढ़ें पूरी खबर
ईडी न्यूजक्लिक से कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के परिवार के सदस्यों को लगभग 40 लाख के कथित हस्तांतरण, पत्रकार और लेखक परंजॉय गुहा ठाकुरता, न्यूजक्लिक के कुछ कर्मचारियों और कुछ स्वतंत्र लोगों को लगभग 72 लाख के हस्तांतरण की भी जांच कर रहा है।
06:11 AM, 11-AUG-2023
Earthquake: तुर्किये में फिर आया तेज भूकंप, 5.0 से ज्यादा रही तीव्रता, कई लोगों के घायल होने की खबर
तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मालत्या और अदियामन प्रांतों में भूकंप से इमारतें गिरने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं। भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों से छलांग दी, इससे भी कुछ लोग घायल हुए हैं।
05:50 AM, 11-AUG-2023
Lucknow : चुनावी गोलबंदी की जमीन तैयार करेगी मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट, भाजपा के हाथ लगा नया हथियार
इस रिपोर्ट ने विपक्ष पर हमला के लिए भाजपा के हाथ में एक नया हथियार भी थमा दिया है। माना जा रहा है कि यह जांच रिपोर्ट प्रदेश में सियासी तापमान को जरूर बढ़ाएगी। रिपोर्ट के निष्कर्षों के सहारे भाजपा विपक्ष पर हमलों को और धार देगी तो आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठन भी विपक्ष की घेराबंदी करेंगे
05:40 AM, 11-AUG-2023
उपलब्धि: अगले साल से हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस होगी सेना, आईआईटी दिल्ली में बनी, डीआरडीओ की मिली मंजूरी
डीआरडीओ ने इस स्वदेशी जैकेट के डिजाइन, तकनीक को विभिन्न स्तर के ट्रायल सफल होने के बाद मंजूरी दे दी है। दोनों जैकेट का आईआईटी की लैब के बाद चंडीगढ़ स्थित डीआरडीओ की रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल) में हर स्तर पर जांच की गई।
05:33 AM, 11-AUG-2023
Mars: मंगल पर मिट्टी में मिले दरारों के निशान शुष्क मौसम चक्र का संकेत, वैज्ञानिकों ने जताया यह अनुमान
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर की मदद से सामने आई मंगल ग्रह की सतह पर मिट्टी की दरारों के पैटर्न का विश्लेषण करने के बाद वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि लाल ग्रह कभी रहने योग्य रहा होगा। माना जा रहा है कि अनियमित रूप से समय-समय पर यहां पानी मौजूद रहा होगा और शुष्क चक्र के दौरान यह सूखता रहता होगा
06:10 AM, 11-AUG-2023
राज्यसभा में शायराना माहौल: सांसदों ने शेर सुना कर एक-दूसरे पर कसे तंज, पढ़िए क्या बोले सभापति
इसके बाद खरगे ने सभापति से शिकायत की कि ट्रेजरी बेंच के लोग विपक्ष को तंग करते हैं, उन्हें बोलने नहीं देते। इस पर सभापति ने उच्चसदन के नेताओं के सभ्याचार और सौम्य व्यवहार को लाजवाब बताया। इसके बाद खरगे से कहा कि वह खंजर उनके मेरे लिए रखे।
06:07 AM, 11-AUG-2023
संसद: ‘इंदिरा ने श्रीलंका को तोहफे में दिया था कच्चातिवु द्वीप’, PM ने पूछा- क्या वह मां भारती का अंग नहीं
पीएम ने जब इस द्वीप का हवाला दिया तब कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल वॉकआउट कर गए थे। इस पर पीएम ने कहा कि जो बाहर गए हैं, उनसे पूछिये कि ये कच्चातिवु द्वीप क्या है? यह कहां है? यहां इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
06:07 AM, 11-AUG-2023
G-20 Summit : दिल्ली में 27 जगहों पर दमकल विभाग ने किये पुख्ता इंतजाम, सभी स्थानों के लिए एनओसी जारी
इसे लेकर हर सरकारी महकमा अपनी-अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) विभाग ने भी इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मेहमानों के रुकने और बैठकों के लिए 27 स्थलों का चयन किया गया है।
06:00 AM, 11-AUG-2023
रूट डायवर्जन: बरेली में आज रात से भारी वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रास्ता
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे। नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा होते हुए जा सकेंगे
05:05 AM, 11-AUG-2023
World Lion Day: ‘भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व’, विश्व शेर दिवस पर पीएम बोले- लगातार बढ़ रही संख्या
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एशियाई शेरों की संख्या में आ रही गिरावट को रोक दिया है। पिछले कुछ वर्षों में उनकी आबादी में लगातार वृद्धि हुई है। ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने खुले जंगल में स्वछंद विचरण करते शेरों की तस्वीर भी साझा की।
05:03 AM, 11-AUG-2023
चेहरे व कमर पर खरोंचा, प्राइवेट पार्ट पर काटा: कानपुर में नवविवाहिता के साथ बर्बरता, देखने-सुनने वाले भी हैरान
कानपुर में बिधनू थानाक्षेत्र के मटियारा गांव में प्रेम विवाह के ढाई महीने बाद ही गुरुवार को विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने विवाहिता का शव फंदे से लटका दिया।
05:00 AM, 11-AUG-2023
धर्मशाला: इंद्रुनाग की पहाड़ी पर बनेगा देश का पहला हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर
प्रदेश के कांगड़ा जिले में इंद्रुनाग पहाड़ी पर चोला भंगोटू में देश के पहले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
05:00 AM, 11-AUG-2023
हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशालय: बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण नहीं करने वाले प्रभारियों से वसूली जाएगी छात्रवृत्ति
निदेशालय ने पत्र जारी कर कहा कि प्रदेश में चार से दस अगस्त तक बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके बावजूद कई संस्थानों के प्रभारियों ने प्रमाणीकरण नहीं कराया। इन संस्थानों के पात्र विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को इन प्रभारियों से वसूला जाएगा।
05:00 AM, 11-AUG-2023
HRTC: कलपुर्जों की कमी से नहीं हांफेंगी एचआरटीसी की बसें, बनेगी ई-इनवेंट्री
कलपुर्जों की कमी से बसों का संचालन प्रभावित न हो, इसके लिए ई-इनवेंट्री तैयार की जा रही है। इसकी मदद से बसों के खराब होने पर कलपुर्जे तुरंत उपलब्ध होंगे।
05:00 AM, 11-AUG-2023
Kalka Shimla Highway: चक्की मोड़ में अब 18 फीट नीचे से लगेगा डंगा, दोबारा बनेगी अस्थायी सड़क
डंगा लगाने से अस्थायी तौर पर ही सड़क का निर्माण होगा, जबकि स्थायी तौर पर सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कंपनी को ड्राइंग दिए जाने के बाद ही होगा।
05:00 AM, 11-AUG-2023
Cloudburst: 12वीं सदी में भी बाढ़ से तबाह हुई थी रियासतकालीन राजधानी सिरमौरी ताल, फिर हरे हुए जख्म
12वीं शताब्दी में भीषण बाढ़ से नष्ट हुए सिरमौरी ताल में फिर मची तबाही ने लोगों के जख्म हरे कर दिए हैं। किवदंती के अनुसार नटनी के श्राप से गर्क हुए सिरमौरी ताल की चर्चा फिर लोगों की जुबां पर आ गई है।
05:00 AM, 11-AUG-2023
Tomato prices Himachal: टमाटर के दाम फिर गिरे, 1,875 रुपये में बिका 25 किलो का क्रेट
सोलन के टमाटर के दाम एक बार फिर गिर गए। सब्जी मंडी सोलन में वीरवार को ए ग्रेड का 25 किलोग्राम का क्रेट 1,875 रुपये में बिका। जब टमाटर की कीमतें आसमान पर थीं, तब ए ग्रेड के 25 किलो के क्रेट का दाम 5,000 रुपये था।
04:52 AM, 11-AUG-2023
Sansad: कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषण को बताया नीरस, कहा- देश की जनता को भ्रमित किया
लोकसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन था। चर्चा का समापन पीएम मोदी के जवाब से हुआ, जिस पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मणिपुर में अपनी विफलताओं को छिपा रही है।
➡️ Bahraich News: पांच थाना प्रभारी इधर से उधर
Thu, 10 Aug 2023 11:51 PM
बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बुधवार देर रात पांच थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया। इस बार एसपी द्वारा किए गये तबादले की हर तरफ चर्चा हो रही है। एसपी द्वारा दो जन शिकायत निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान लाने वाले फखरपुर थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा को डीसीआरबी भेजना चर्चा का विषय बना हुआ है।
एसपी प्रशांत वर्मा ने बुधवार की रात पांच थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। एसपी ने रुपईडीहा थाने पर सालों से जमे रहे थाना प्रभारी श्रीधर पाठक को मोतीपुर थाने की कमान सौंपी है। तीन दिन पूर्व पुजारी की शिकायत लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं को बिना एफआईआर लिखे भगाने वाले रुपईडीहा थाना प्रभारी को मोतीपुर का प्रभार देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
मोतीपुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह को फखरपुर थाने की कमान सौंपी गई है। फखरपुर थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा को डीसीआरबी भेज दिया गया है, जो जिले में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर प्रदेश में दो-दो बार जन शिकायत में अव्वल आने वाले थाना प्रभारी को डीसीआरबी भेजने की निंदा कर रहे हैं।
तबादले के तहत एसपी ने कोतवाल देहात रहे शमशेर बहादुर सिंह को रुपईडीहा थाने की कमान सौंपी है। डीसीआरबी प्रभारी मनोज कुमार पांडेय को कोतवाल देहात बनाया है।
➡️ Bahraich News: पांचवीं बार में एसएससी जीडी में सफल हुआ युवक, मेडिकल में फेल हुआ तो खुद को गोली से उड़ाया
Thu, 10 Aug 2023 11:39 AM
युवक को पांच बार परीक्षा देने के बाद एसएससी जीडी में सफलता मिली पर पैर में पैदाइशी काला दाग होने के कारण उसे मेडिकल में फेल कर दिया गया । युवक ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बहराइच के कोतवाली देहात निवासी एक युवक सेना में जाने का सपना संजोए था जिसके लिए उसने पांच बार परीक्षा दी और सफलता भी मिली लेकिन पैर के एक छोटे से काले दाग ने उसके सपने को तोड़ दिया और मेडिकल में उसे बाहर कर दिया गया। जिससे क्षुब्ध युवक ने बृहस्पतिवार की सुबह खुद को गोली से उड़ा दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा है।
कोतवाली देहात के आदिलपुर निवासी रोहित शर्मा ( 23 ) का सपना सैनिक बन देश सेवा करने का था जिसके लिए वो जी-जान से तैयारी कर रहा था। चाचा कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेना में जाने के लिए उसने पांच बार परीक्षा दी थी और एसएससी जीडी की परीक्षा पास कर ली थीं। जिसकी शारीरिक परीक्षा बीते शुक्रवार को बिजनौर में संपन्न हुई, उसमें भी वो सफल रहा जिसके बाद से वो बहुत खुश था और सभी से अपना अरमान पूरा होने की बात कह रहा था।
News Flash 11 अगस्त 2023
दिल्ली: ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
- 8:42 AMज्ञानवापी में ASI सर्वे का आज 9वां दिन, कैंपस में पहुंची जांच टीम
- 8:28 AMआज लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संशोधन बिल
- 7:53 AMपूर्वी तुर्की में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता
- 7:51 AMनूंह हिंसा के 12 दिन बाद आज से खुलेंगे स्कूल
- 7:25 AMनूंह हिंसा मामले में अब तक 57 एफआईआर दर्ज, 199 लोग गिरफ्तार
- 7:07 AMI.N.D.I.A की आज सुबह 10 बजे बैठक, अधीर रंजन के सस्पेंशन समेत अन्य मसलों पर होगी चर्चा
- 6:48 AMUP: घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाएगी बीजेपी
- 5:22 AMमणिपुर मामले पर पीएम मोदी के समर्थन में उतरीं अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन
- 4:48 AMरूस का मून मिशन Luna-25 सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च
- 3:58 AMराजस्थान विधानसभा चुनाव की योजना तैयार करने के लिए कांग्रेस नेताओं की आज होगी मुलाकात
- 3:32 AMईरान के UN मिशन ने अमेरिकी कैदियों की रिहाई की पुष्टि की
- 2:49 AMजेल में बंद इमरान खान से मिलीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी
- 2:27 AMलखनऊ में आज होगी किसान यूनियन की ट्रैक्टर रैली
- 1:24 AMदिल्ली के स्कूलों में मोबाइल फोन पर लगाया गया बैन
- 1:03 AMNDA के प्रवक्ताओं की आज दिल्ली में होगी बैठक
- 12:18 AMराजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड
➡️ Sharawasti News: राप्ती के उफनाने से गांव बने टापू श्रावस्ती। पहाड़ों व नेपाल में हो रही बरसात के कारण राप्ती उफना गई है।
मानवाधिकार मीडिया ब्यूरो, श्रावस्ती by: Rashid Ali Updated Thu, 10 Aug 2023 02:33 PM
➡️ भिनगा मल्हीपुर मार्ग पर बनी अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दोपहर बाद नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया राप्ती का जलस्तर अचानक बढ़ने से आई बाढ़ के कारण भिनगा मल्हीपुर मार्ग वीरपुर लौकिहा मोड़ के पास कटी सड़क पर बनी अस्थायी पुलिया दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम व तहसीलदार जमुनहा ने पुलिस तैनात कर आवागमन रोक दिया है।
राप्ती के उफनाने से गांव बने टापू
श्रावस्ती। पहाड़ों व नेपाल में हो रही बरसात के कारण राप्ती उफना गई है। बैराज पर गुरुवार को राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। इससे घरों में पानी भर गया। भिनगा मल्हीपुर मार्ग पर बनी अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दोपहर बाद नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया
राप्ती का जलस्तर अचानक बढ़ने से आई बाढ़ के कारण भिनगा मल्हीपुर मार्ग वीरपुर लौकिहा मोड़ के पास कटी सड़क पर बनी अस्थायी पुलिया दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम व तहसीलदार जमुनहा ने पुलिस तैनात कर आवागमन रोक दिया है।
बाढ़ का पानी जमुनहा के बांद्रा टेपरा, गजोबरी कोठार, धूम बोझी के मजरा भगवानपुर, वीरपुर लौकिहा, कथरी माफी, शिकारी चौड़ा, हरिहरपुर महाराज नगर, गुरुदत्त पुरवा, पिपरहवा जोगा, लक्षमणपुर सेमरहनिया सहित कई अन्य गांव की तरफ बढ़ने लगा। खेतों में लगी फसल जलमग्न हो गई। कई स्थानों पर मार्ग पर पानी आ जाने के कारण गांव टापू बन गए। जिले में दोपहर बाद हुई बरसात के बाद बाढ़ की आशंका को लेकर कछार वासियों की धड़कने तेज हो गई हैं।स्कूल में भी घुसा पानी
जमुनहा के ग्राम पंचायत वीरपुर लौकिहा व हरिहरपुर करनपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। जिसे देखते हुए यहां मौजूद शिक्षक ने बच्चों को वापस घर भेज दिया। देखते ही देखते विद्यालय परिसर में एक से डेढ़ फिट पानी भर गया।
राप्ती बैराज पर जलस्तर
राप्ती बैराज पर नदी का खतरे का निशान 127.70 सेंटीमीटर है, जो सुबह सात बजे 128.60, नौ बजे 128.70, दस बजे 128.80 सेंटीमीटर मापा गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक नदी का जलस्तर स्थिर रहा। एक बजे 128.70, तीन बजे 128.60 सेंटीमीटर मापा गया। शाम पांच बजे तक स्थिर बना रहा
यह गांव हुए प्रभावित
राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से वीरपुर निवासी अजय पाठक, इंद्रजीत पाठक, मेराज व अब्बास के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। इसके बाद ग्रामीण अपना सामान समेट कर छत पर पहुंच गए। राप्ती नदी के तट पर बसे जमुनहा के गंगा भागड़, बेलरी, चमारन पुरवा, वीरपुर लौकिहा, सलारू पुरवा, शिकारी चौड़ा, बरंगा, हसनापुर, हरिहरपुर करनपुर, पिपरहवा, जोगिया, लक्ष्मणपुर सेमरहनिया, पोंदिला पोंदली, दुर्गापुर, सहित भिनगा तहसील क्षेत्र के तिलकपुर, रेहरा व मोहम्मदपुर कला सेहरिया सहित कई अन्य गांवों में खेत व खलिहान जलमग्न हो गए।
कई गांव के मुख्य मार्ग पर भी बाढ़ का पानी आने से आवागमन प्रभावित हुआ है। जबकि सालरू पुरवा, बरंगा, घाटे पुरवा, हरिहरपुर, वीरपुर, शिकारी, बरुआ, पिपरहवा कोठी, गुरुदत्त पुरवा गांव में पानी घुस गया है।
तहसील रिपोर्टर
राशिद अली अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद
विज्ञापन
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।