Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 13-अगस्त  – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:13 Aug 2023

➡️ Independence Day : राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल आज, कई रास्ते बंद, पुलिस ने दी इन मार्गों से बचने की सलाह

Sun, 13 Aug 2023 03:32 AM

आयोजन स्थल पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसकी समीक्षा के लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

Independence Day: Full dress rehearsal in the capital today, many routes closed
demo pic… – फोटो : सोशल मीडिया.. f – फोटो AMMP 24 News

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसकी समीक्षा के लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के रूट से लेकर लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे पर सुरक्षाकर्मी व खुफिया एजेंसियां नजर रखेंरी। लाल किले के आसपास पर 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसकी समीक्षा के लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के रूट से लेकर लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे पर सुरक्षाकर्मी व खुफिया एजेंसियां नजर रखेंरी। लाल किले के आसपास पर 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी।

इन रास्तों से बचें
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर विशेष लेबल नहीं है वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा व आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीम गढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें।
इन रास्तों से जाएं

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले लोग गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में आवाजाही के लिए एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड-एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड आदि वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोहे का पुराना भी पुल बंद रहेगा

बसों को भी अनुमति नहीं
रविवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की ओर से संचालित बसों सहित सभी सिटी बसें सुबह 11 बजे तक रिंग रोड और आईएसबीटी से एनएच-24, एनएच टी-प्वाइंट के बीच नहीं चलेंगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुबह 5 बजे से चलेगी मेट्रो
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। मंगलवार को  यात्रियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह पांच बजे से मिलेगी। सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो सामान्य समयसारिणी के अनुसार मिलेगी। इसके अलावा सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

➡️ Lucknow News: पढ़ाई के साथ कमाई भी करेंगे प्रदेश के एमएससी नर्सिंग छात्र, यूपी के मॉडल पर देशभर में खुलेंगे कॉलेज

Sun, 13 Aug 2023 05:57 AM

उनकी गिनती फैकल्टी के रूप में होगी। वे बीएससी नर्सिंग छात्रों को ट्यूटर के रूप में पढ़ा सकेंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे जल्द ही लागू करने की तैयारी चल रही है।

प्रदेश में एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को हर माह 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। उनकी गिनती फैकल्टी के रूप में होगी। वे बीएससी नर्सिंग छात्रों को ट्यूटर के रूप में पढ़ा सकेंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे जल्द ही लागू करने की तैयारी चल रही है।

प्रदेश में एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई 2014 में केजीएमयू से शुरू हुई। अब धीरे-धीरे वर्षवार कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है। अभी सरकारी क्षेत्र के छह कॉलेजों में 145 और निजी क्षेत्र के 52 कॉलेजों में 1043 सीटें हैं। एमएससी नर्सिंग में पहले कॉलेजवार दाखिला होता था, लेकिन अब केंद्रीयकृत काउंसलिंग के जरिए एमएससी नर्सिंग में दाखिला दिया जाएगा। ये छात्र छात्र एक तरफ अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे, तो दूसरी तरफ बतौर ट्यूटर बीएससी छात्रों को बढ़ाएंगे भी। वजह, ट्यूटर की न्यूनतम योग्यता बीएससी नर्सिंग ही है। एमएससी नर्सिंग के छात्रों को कॉलेज की फैकल्टी की संख्या में जोड़कर गिना जाएगा। ऐसे में कॉलेजों में फैकल्टी की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी। यह प्रयोग करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

Headlines, AMMP 24 News, 13 Aug  2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️


05:56 AM, 13-AUG-2023

Independence Day : समारोह स्थल के पास न गिरे पतंग, पुलिस अलर्ट, पूर्वी दिल्ली में भी छतों पर जवानों की तैनाती

इस बार समारोह के दौरान कोई चूक न हो इसलिए दिल्ली पुलिस पतंगबाजों पर नजर रखने के लिए उत्तरी, मध्य, उत्तर-पूर्वी और शाहदरा जिले में छतों पर जवानों को तैनात करेगी। पहले सिर्फ मध्य और उत्तरी जिला में जवानों की तैनाती की जाती थी। पहली बार उत्तर-पूर्वी और शाहदरा जिले की छतों पर जवान तैनात रहेंगे। 

02:22 AM, 13-AUG-2023

Sonipat News: प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजीं सात बसें, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार

Seven buses sent on administrative duty, passengers had to wait a long time

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी में जुटे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व स्टाफ को लाने व ले जाने के लिए रोडवेज ने सात बसें भेजी हैं

05:54 AM, 13-AUG-2023

Electricity: जरूरत से ज्यादा ताप बिजली क्षमता बढ़ा रहा भारत, जीईएम और सीआरईए के विश्लेषण में आया सामने

देश में जितनी भी कोयला परियोजनाओं की योजना बन चुकी है, यदि वे चालू हो जाती हैं और अगर कुल कोयला आधारित क्षमता में से 2.1 गीगावॉट निर्माण  क्षमता से बाहर भी कर दी जाएं, तो भी देश में ऑन-ग्रिड कोयला क्षमता 275 गीगावॉट होगी

05:47 AM, 13-AUG-2023

Saudi Arabia: सऊदी अरब का बड़ा फैसला, फिलिस्तीन के लिए पहली बार नियुक्त किया राजदूत

Saudi Arabia appoints non-resident ambassador to Palestine

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की कि जॉर्डन के वर्तमान राजदूत नायेफ अल-सुदैरी (Nayef Al-Sudairi) को फिलिस्तीन के लिए अनिवासी राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। au

05:43 AM, 13-AUG-2023

Elephants Day: भूपेंद्र यादव बोले- सबसे अधिक एशियाई हाथियों की आबादी होना गर्व की बात, पीएम ने भी की तारीफ

भूपेंद्र ने ओडिशा में आयोजित विश्व हाथी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जंगली एशियाई हाथियों की सबसे बड़ी आबादी के साथ, भारत इस प्रजाति के दीर्घकालिक संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है।  

05:39 AM, 13-AUG-2023

मारना था मकसद…या हकीकत कुछ और: गले नहीं उतर रही गोलीकांड की कहानी, पत्नी बोली- इंसाफ नहीं तो हम चुनेंगे मौत

Two bike riders shot the former block chief after stopping the car, the story of the shootout is not acceptabl

बांदा जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गोली मारने की बताई गई घटना पुलिस के गले नहीं उतर रही है। योजनाबद्ध तरीके से कार को रुकवाया गया और फिर दोनों ही हमलावरों ने हथियार उनके सीने में सटा दिया


05:01 AM, 13-AUG-2023

वैदिक अपहरण कांड: जेल भेजे गए मुख्य साजिशकर्ता अंकुश और शशांक, फिरौती मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बुद्धि विहार से दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बेटे वैदिक (7) को पांच अगस्त की शाम अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उसके पिता को कॉल कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हे।  

05:00 AM, 13-AUG-2023

Himachal Weather: बल्ह हुआ जल-थल, सुकेती खड्ड ने 14 किलोमीटर क्षेत्र में मचाई तबाही, घर-दुकानें जलमग्न

मंडी की सुकेती खड्ड में बाढ़ आने से बल्ह घाटी में मंडी शहर से पांच किलोमीटर दूर रत्ती से लेकर गुटकर तक करीब 14 किलोमीटर क्षेत्र में 11 पंचायतें और नगर परिषद के आठ वार्डों में जलभराव हो गया।

05:00 AM, 13-AUG-2023

पर्यटन कारोबार पर मौसम की मार: बीते साल 15 अगस्त को शिमला के होटलों में 80 फीसदी कमरे थे बुक, इस बार खाली

On August 15 last year, 80 percent of the rooms in Shimla hotels were booked, this time empty

शिमला, कसौली, चायल, धर्मशाला और मनाली के लिए सड़क संपर्क प्रभावित होने से सैलानी नहीं आ पा रहे।

05:00 AM, 13-AUG-2023

JBT Bharti: जेबीटी भर्ती के लिए अब हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार, 2500 पदों पर होनी है नियुक्ति

हिमाचल हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में फैसला अगर जेबीटी के पक्ष में आता है तो सरकार जल्द ही 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर देगी। 

05:00 AM, 13-AUG-2023

Manali News: मनाली आने वाले पर्यटकों को टोल के बाद अब ग्रीन टैक्स से भी राहत

After toll, tourists coming to Manali now get relief from green tax

टोल टैक्स छह माह तक न लेने के आदेश जारी किए हैं तो वहीं मनाली के रांगड़ी व वामतट पर अलेउ में अब ग्रीन टैक्स की वसूली भी नहीं होगी। 

04:47 AM, 13-AUG-2023

Manipur Violence: ‘मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट की बहाली का तलाशें रास्ता’, हाईकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अधिकारियों ने कुछ मोबाइल नंबरों को श्वेतसूची में डालकर मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध को हटाने के बारे में भौतिक परीक्षण किए हैं। सेवा प्रदाताओं की रिपोर्ट के अनुसार, श्वेतसूची में शामिल नंबरों से भी कोई डाटा लीक नहीं हुआ है। 

04:38 AM, 13-AUG-2023

BJP: ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक ही भारत माता की हत्या की बात कर सकता है’, अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

अनुराग ठाकुर ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक ही भारत माता को मारने के बारे में सोच सकते हैं। उन्हें असल में महिलाओं की चिंता नहीं है। वे सिर्फ संविधान और भारत माता की हत्या की बात करते हैं। 


04:36 AM, 13-AUG-2023

Aligarh: अधिवक्ता हत्याकांड में तीन नामजदों को क्लीन चिट के संकेत, चल रही जांच

Signs of clean chit to three nominees in advocate murder case

मूल रूप से जमालपुर के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद मुगीज की बुधवार सुबह सुबह हत्या की गई। वह परिवार के साथ धौर्रा इलाके में रहते थे। घटना के समय वे बेटियों की फीस जमा कर लौट रहे थे। तभी उनकी हत्या की गई। इस मामले में संपत्ति से जुड़े विवाद में सात लोग नामजद किए गए।  

04:29 AM, 13-AUG-2023

New Laws: दिल्ली सेवा, डाटा संरक्षण समेत सात नए कानून लागू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी, देखें सूची

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 अमल में आने के बाद उपराज्यपाल (एलजी) ही दिल्ली के बॉस होंगे। अफसरों की तैनाती-तबादले पर अंतिम फैसला वही करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाया जाएगा।
 

03:55 AM, 13-AUG-2023

Nitin Gadkari: वीआईपी गाड़ियों से अब हटेगा सायरन!, मंत्री बोले- बांसुरी के आवाज के इस्तेमाल की बना रहे योजना

Now sirens can be removed from VIP vehicles nitin gadkari said plans to use flute sound

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं एक नीति बना रहा हूं कि सायरन की आवाज को बांसुरी, तबला, शंख की आवाज से बदल दिया जाए। इससे लोगों को राहत मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा


02:57 AM, 13-AUG-2023

English Channel: इंग्लिश चैनल में नाव पलटने से छह लोगों की मौत, फ्रांसीसी नौसेना ने 50 लोगों का किया रेस्क्यू

फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने भी मामले में एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं फ्रांसीसी नौसेना के प्रतिबद्धता को सलाम करती हूं। नौसेना ने करीब पचास लोगों की जान बचाई है

➡️ बहराइच में दिलदहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

Sat, 12 Aug 2023 04:25 PM

बहराइच के कोतवाली देहात के हुजूरपुर तिराहे पर हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान नहीं कर सकी।

Father and son died in an accident in dargah thana kshetra in Bahraich.
प्रतिकात्मक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया

दरगाह थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को शुक्रवार की देर रात हुजूरपुर तिराहे पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल बेटे ने ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज के पास दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद अकेली बची पत्नी की रो-रो कर हालत खराब है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के बाद फरार हुए वाहन की तलाश में जुटी है। पुलिस की माने तो हादसे के समय बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था।

➡️ अमरोहा न्यूज: बेटे का कंकाल देख गश खाकर गिर पड़ा पिता, सात जुलाई से लापता था बच्चा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sat, 12 Aug 2023 07:02 PM

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्रााधिकारी ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। 

अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी आरिफ के सात वर्षीय पुत्र अबुजर का कंकाल शनिवार की सुबह उसके ताऊ के खेत में ही पड़ा मिला। कंकाल मिलने की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया बालक की हत्या कर शव वहां डालने की बात सामने आ रही है।

ग्राम शेरपुर निवासी आरिफ का पुत्र अबूजर सात जुलाई को अपने पिता के साथ खेत पर गया था। दोपहर बाद आरिफ अबूजर को गांव की एक दुकान पर छोड़ कर वापस खेत पर चला गया था। शाम को वापस आने पर उसको मालूम हुआ कि अबूजर अभी तक घर नहीं पहुंचा है।

काफी तलाश के बाबजूद उसके नहीं मिलने पर 10 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शनिवार की दोपहर आरिफ अपने भाई के साथ खेत पर गया था। खेत के भीतर कुछ दूरी पर उसे कुछ कपड़े दिखाई पड़े। वह कपड़े अबूजर के थे। उसने फोन कर परिजनों को खेत पर बुला लिया।

अबूजर की तलाश करने पर कुछ दूरी पर उसका कंकाल पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कंकाल को पंचनामा भर भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। किसी भी आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

News Flash 13 अगस्त 2023

दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

  • 6:19 AMक्रीमिया पुल पर गिराईं गईं यूक्रेन की दो मिसाइलें, रूसी अधिकारी ने किया दावा 
  • 3:55 AMपाकिस्तान पुलिस ने पंजाब प्रांत से 21 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया 
  • 2:43 AMयूएई में वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई ने चार भारतीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया 
  • 1:24 AMनागपुर में भीषण सड़क हादसा, मौके पर सात की मौत, दो घायल 
  • 12:27 AMगूगल ने किया दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद, डूडल बनाकर 60वें जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि 
  • 12:04 AMहरियाणा के तीन जिलों में आज ग्राम पंचायत चुनाव की वोटिंग, अंबाला, जींद और सोनीपत में मतदान 
  • 12:02 AMशरद पवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज सोलापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे 
  • 12:01 AMआज छत्तीसगढ़ में होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

आज है रविवार 13 अगस्त 2023


वायनाड में राहुल गांधी का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड दौरे का आज दूसरा दिन। अपने संसदीय क्षेत्र में आज वह आम लोगों से मुलाकात करेंगे। शनिवार को वायनाड के कलपेट्टा में एक जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रवादी नहीं है। संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बात करते हुए हंस रहे थे। इंडिया के आइडिया की हत्या करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता।

सीएम गहलोत का दावा- मोदी को लेकर बीजेपी में फूट
कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा बीजेपी में पड़ चुकी है फूट। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अब नरेंद्र मोदी का सम्मान नहीं करते। बीजेपी में जल्द बगावत बड़ा रूप ले सकती है। पीएम मोदी के लिए यह चिंता की बात होनी चाहिए क्योंकि लोगों के बीच उनका आदर पहले ही कम हो चुका है।


सागर में पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी। 13 एकड़ में फैले इस मंदिर को बनाने में 100 करोड़ खर्च होंगे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रविदास जी ने पराधीनता को सबसे बड़ा पाप बताया है।

गगनयान मिशन के लिए ड्रोग पैराशूट का सफल परीक्षण
इसरो ने गगनयान मिशन के लिए ड्रोग पैराशूट का सफल परीक्षण किया है। ये पैराशूट एस्ट्रोनॉट्स की सेफ लैंडिंग में मदद करेगा। ये क्रू मॉड्यूल की स्पीड को कम करेगा, साथ ही उसे स्थिर भी रखेगा। गगनयान क्रू मॉड्यूल के पैराशूट सिस्टम में 10 पैराशूट होंगे।


एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने अपने नाम किया
भारतीय हॉकी टीम ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। चेन्नै के राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हरा दिया। भारत की ओर से जुगराज सिंह ने 9वें मिनट, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट, गुरजंत सिह ने भी 45वें मिनट और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागा। भारत इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाला देश बन गया है।

अनवारुल हक बने पाकिस्तान के केयरटेकर PM
बलूचिस्तान आवामी पार्टी के सेनेटर अनवारुल हक काकड़ को पाकिस्तान का केयरटेकर (कार्यवाहक) प्रधानमंत्री चुना गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच उनके नाम पर शनिवार को सहमति बन गई। राजा रियाज ने कहा कि उन्होंने ही काकड़ का नाम सुझाया था। समय से पहले नैशनल असेंबली भंग किए जाने के बाद केयरटेकर PM को चुना जाना जरूरी था। अब 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में आम चुनाव कराए जाने हैं।

डेटा सुरक्षा बिल अब कानून बना
दिल्ली सर्विसेज बिल, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ (संशोधन) बिल और जन विश्वास बिल समेत सात बिलों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंजूरी दे दी। इसके बाद ये चारों बिल अब कानून बन गए हैं। डेटा प्रोटेक्शन कानून में यूजर्स के डेटा को इकट्ठा करने और इस्तेमाल करने में कंपनियों को जवाबदेह बनाया गया है।

जेनरिक दवाइयां न लिखीं तो होगी सज़ा
नैशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के नए नियमों के मुताबिक, सभी डॉक्टरों को जेनरिक दवाएं लिखनी होंगी। ऐसा न करने पर उन्हें सजा दी जा सकती है। यहां तक कि प्रैक्टिस करने का उनका लाइसेंस भी कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। NMC ने डॉक्टरों से ब्रैंडेड जेनरिक दवाएं लिखने से बचने के लिए भी कहा है। 2 अगस्त को नोटिफाइड नियमों में कहा गया है, ‘जेनरिक दवाएं ब्रैंडेड दवाओं की तुलना में 30 से 80 फीसदी तक सस्ती हैं। इसलिए, जेनरिक दवाएं लिखने से हेल्थकेयर की लागत में कमी आ सकती है और क्वॉलिटी केयर में सुधार हो सकता है।’

दिल्ली में घरेलू हिंसा से महिलाएं ज़्यादा परेशान
लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायत के लिए दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 को पिछले सात साल में 40 लाख कॉल मिली। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन ने शनिवार को हेल्पलाइन पर रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि हमें पिछले एक साल (जुलाई 2022- जून 2023) में 181 हेल्पलाइन पर 6 लाख 30 हजार से ज्यादा कॉल्स मिली हैं। जारी डेटा के मुताबिक, दिल्ली में बड़ी तादाद में महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हैं।

NCERT की नई किताबें तैयार करेगी समिति
NCERT ने नए सिलेबस के हिसाब से किताबों को संशोधित करने के लिए 19 सदस्यों वाली एक नई समिति बनाई है। इसमें इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, संगीतकार शंकर महादेवन, अर्थशास्त्री संजीव सान्याल समेत कई नाम शामिल हैं। इस समिति के अध्यक्ष नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (NIEPA) के चांसलर एम. सी. पंत होंगे। समिति क्लास 3 से 12 तक के लिए किताबें तैयार करेगी। समिति को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मैथ्स के प्रफेसर मंजुल भार्गव को-चेयर करेंगे।

इतिहास में आज के दिन के बारे में
1784 में भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया बिल ब्रिटिश संसद में पेश किया गया। 1814 में दासों का व्यापार समाप्त करने के लिए ब्रिटेन और हॉलैंड के बीच समझौता। 1913 में इंग्लैंड के हैरी ब्रियरली शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया। 1951 में भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी।

सुविचार
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था- इंतज़ार करने वालों को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।