🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 16-अगस्त – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:15 Aug 2023
➡️ Independence Day 2023: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम,अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् के प्रधान कार्यालय व अमरोहा में किया ध्वजारोहण
Tue, 15 Aug 2023 08:00 PM
यूपी के बहराइच प्रधान कार्यालय व अमरोहा के आजमपुर डाक लाडनपुर तहसील मंडी धनौरा में फहराया गया तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस समारोह में तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया।
यूपी के बहराइच प्रधान कार्यालय व अमरोहा के आजमपुर डाक लाडनपुर तहसील मंडी धनौरा में फहराया गया तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस समारोह में तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया।,,,अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद् के सवी पद अधिकारी व सदस्यों ने हंसी खुशी से में मनाया पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस मे अनेकों ने भाग लिया जिसमें तिरंगा झंडा फहराने के बाद बिचार गौषटी होई जिसके प्रवक्ता मास्टर रविंद्र जी रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्री निषाद अली जी रहे अध्यक्षता हबीब साहब जी ने की भाग लेने वाले जिला अध्यक्ष मास्टर जयचंद गौतम व मास्टर प्रवीण कुमार व बालकराम जी इरफान मलिक सिराजुद्दीन व महिला जिला अध्यक्ष रुबीना जी एडवोकेट प्रियंका जी सायरा बानो और मीडिया प्रभारी पूजा कमारी रुबीना वह अन्य महिलाओं ने भाग लिया जिला बिजनौर से जिलाध्यक्ष आसिर आनसारी व उपजिला सचिव कफिल अहमद जिला अमरोहा से उपजिला अध्यक्ष फिरासत मलिक उर्फ आसु अली जी राहुल जी धर्मवीर जी मुस्तकीम जी आरिफ भाई डॉ विशेष जी व मास्टर अंकित गौतम मीडिया सचिव सौबीन्दर जी आदि ने भाग लिया जिला अमरोहा जिलाध्यक्ष मा0 जयचन्द गौतम
➡️ Bahraich News: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, के जिला कृषि प्रमुख रायबोझा द्वारा 15 अगस्त 2023 को मिहीपुरवा मे ध्वजारोहण कर बच्चों को बाटा कलम किताब
Tue, 15 Aug 2023 11:56 A
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, के जिला कृषि प्रमुख रायबोझा जाकिर अली द्वारा 15 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के मिहीपुरवा ग्राम रायबोझा मे ध्वजारोहण कर बच्चों को बाटा कलम किताब
➡️ Chhattisgarh News: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, के जिला जिला सचिव द्वारा 15 अगस्त 2023 को कोरबा जिला छत्तीसगढ़ मे ध्वजारोहण किया गया
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के जिला कोरबा छत्तीसगढ़ जिला सचिव द्वाराआज बालको नगर में 15 अगस्त 2023 को ध्वजारोहण कर आजादी की अमृत महोत्सव मनाया गया देशवासियों को आजादी की अमृत महोत्सव की बहुत शुभकामनाएं घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा
Tue, 15 Aug 2023 05:14 PM
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के जिला कोरबा छत्तीसगढ़ जिला सचिव द्वारा
आज बालको नगर में 15 अगस्त 2023 को ध्वजारोहण कर आजादी की अमृत महोत्सव मनाया गया देश वासियों को आजादी की अमृत महोत्सव की बहुत शुभकामनाएं घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा
वंदे मातरम
भारत माता की जय
➡️ Lucknow News : सीएम योगी ने विधान भवन पर किया ध्वजारोहण, वीर रणबांकुरों व उनके परिजनों को किया सम्मानित
Tue, 15 Aug 2023 01:20 PM
सीएम ने कहा कि हमारे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। काशी नई काशी के रूप में दुनिया को आकर्षित कर रही है। गत वर्ष 10 करोड़ श्रद्धालु वहां दर्शन करने आते हैं। देश-दुनिया में सर्वाधिक श्रद्धालु वाला क्षेत्र काशी बना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को विधान भवन पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम ने वीर रणबांकुरों व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया और उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत काल की इस पावन बेला पर देश की आजादी के 77वें पावन जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। सीएम ने भारत मां के शहीद हुए सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
➡️ वृंदावन हादसा: बांके बिहार मंदिर के पास भक्तिमय था पूरा माहौल, अचानक सिर पर गिरने लगे ईंट-पत्थर और फिर…
Wed, 16 Aug 2023 08:12 AM
मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी बिल्डिंग ढह गई। हादसे में पांच की मौत हो गई। हादसे में सबसे दर्दनाक बात यह रही कि इसमें दो बेटियों के सामने उनकी माताओं की मौत हो गई। दोनों बेटियां भी उपचाराधीन हैं।
यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में एक जर्जर मकान के ढहने से उसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हैं। दो घायल वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती हैं। एक मथुरा के सिटी अस्पताल में हैं और एक आगरा रेफर कर दिया है। हादसे में सबसे दर्दनाक बात यह रही कि इसमें दो बेटियों के सामने उनकी माताओं की मौत हो गई। दोनों बेटियां भी उपचाराधीन हैं।
वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कानपुर नगर के फेस-2 निवासी शिव नारायण कश्यप ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी गीता कश्यप की मौत हो गई है। पत्नी गीता और बेटी अनामिका, रश्मि गुप्ता के साथ श्रीबांके बिहारी के दर्शन को 5.15 बजे करीब गईं थीं। जबकि वह खुद धर्मशाला में ही रुका हुआ था।
11:16 PM, 15-AUG-2023
स्वतंत्रता दिवस: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा का किया अवलोकन
शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वं स्वागत गीत की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर भारत को विकसित देश बनाने के लिए पंच प्राण की शपथ भी दिलाई गई। लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
11:10 PM, 15-AUG-2023
Morena: जमीन को लेकर विवाद में दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 12 लोग घायल, ग्वालियर रेफर
जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग। घायल सोनू और लाला तोमर आदतन अपराधी हैं। दोनों पर दो दर्जन से अधिक चोरी लूट डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज हैं।
11:08 PM, 15-AUG-2023
Noida: लिफ्ट का तार टूटने से जान गंवाने वालीं सुशीला देवी को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च भी निकाला
पीड़ित परिवार और सोसाइटी के तमाम लोग शाम पांच बजे कॉलोनी में जमा हुए और सुशीला देवी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित किए। साथ ही शाम साढ़े सात बजे सोसाइटी के गेट नंबर एक से लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
11:06 PM, 15-AUG-2023
Updates: असम के पांच जिलों में 46000 लोग बाढ़ से प्रभावित; ओडिशा में परेड मैदान से फर्जी जवान गिरफ्तार
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़ और शिवसागर जिलों में बाढ़ के कारण 45,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में शिवसागर सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां लगभग 23,000 लोग पीड़ित हैं।
11:04 PM, 15-AUG-2023
Vidisha: सरपंच को नहीं फहराने दिया तिरंगा; नाराज होकर बोले- मेरे पद का स्कूल ने किया अपमान
पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सरपंच को ही झंडा फहराने का अधिकार है। उक्त मामले में सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी ने संज्ञान लिया है और जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है
11:01 PM, 15-AUG-2023
Independence Day: बुर्ज खलीफा से लेकर टाइम्स स्क्वॉयर तक स्वतंत्रता दिवस की धूम; तिरंगे के रंग में रंगी दुनिया
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा का तिरंगे वाला अंदाज दिखा। मंगलवार की रात यह इमारत तिरंगे के रंगों – केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से जगमगा उठी।
10:55 PM, 15-AUG-2023
Hathras News: शुरु हुआ इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, आपदा में ऐसे काम आएगा यह नियंत्रण कक्ष
इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर समस्त सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें विडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष भी उपलब्ध है। जो किसी भी आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यो की विस्तृत योजना स्थापित करने के लिये एक थिंक टैंक के उद्देश्य को पूरा करेगा और साथ ही एक ऐसी जगह के रूप में भी कार्य करेगा, जहां किसी भी खतरनाक व आपदा के स्थिति के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक एवं महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेगें।
10:48 PM, 15-AUG-2023
Yamuna Water Level: दिल्ली में खतरे के निशान के पार यमुना, निचले इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का संकट
दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे कुछ स्थानों पर निचले स्तर की बाढ़ आ सकती है, लेकिन गंभीर स्थिति की संभावना नहीं है
10:22 PM, 15-AUG-2023
UP: बाइक सवार हमलावरों ने ग्राम्य विकास राज्यमंत्री के काफिले पर किया हमला, कार का टूटा शीशा, युवक पर केस दर्ज
माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधि पर ऐसा हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। आरोप है कि युवक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है
10:12 PM, 15-AUG-2023
Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा; जानें इसके बारे में सब कुछ
दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदल दिया गया है। अब नेहरू मेमोरियल को पीएम मेमोरियल के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, यह फैसला इस साल जून में ही कर लिया गया था, लेकिन बदलाव आज मंगलवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से लागू हुआ।
10:08 PM, 15-AUG-2023
Dausa: ऐसी लापरवाही… स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटरी कूदकर जाते दिखे बच्चे
रेल कर्मियों के द्वारा बार-बार माइक से एलाउंसमेंट करने के बाद भी बच्चे रेल पटरी पार करने से नहीं माने। जिसके बाद रेल कर्मियों ने खुद बच्चों को पटरी पार करने से रोका। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
10:06 PM, 15-AUG-2023
Indian Army: सेना बढ़ा रही ताकत; 6600 करोड़ रुपये की 68 योजनाओं पर किए गए हस्ताक्षर, 34 योजनाएं अंतिम चरण में
आधुनिकीकरण परियोजनाओं पर भारतीय सेना के रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आपातकालीन खरीद शक्तियों की पहली तीन किश्तों में 6,600 करोड़ रुपये की 68 योजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं, चौथी किश्त के हिस्से के रूप में, 7,600 करोड़ रुपये की 49 योजनाओं पर अनुबंध किया गया है। इनमें व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण से लेकर संचार प्रणाली, ऊर्जा समाधान, ड्रोन और काउंटर ड्रोन, हथियार और सिमुलेटर शामिल हैं।
10:02 PM, 15-AUG-2023
आखिर मिल गया विजयपाल: पति-पत्नी के किए की सजा दो बेकसूर युवकों ने भुगती, चार महीने बाद सामने आई असलियत
पुलिस चार महीने से जिस शख्स को तलाश रही थी वह इटावा में भट्टे पर नौकरी करता हुआ मिला। जानकारी होने पर पुलिस उसे अपने साथ ले आई।
10:01 PM, 15-AUG-2023
हिसार में कांड: शरारती तत्वों ने अंबेडकर की जलाई फोटो, माहौल बिगाड़ने की थी कोशिश; पुलिस ने दो को पकड़ा
बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार को शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
09:54 PM, 15-AUG-2023
संभल: यूपी पुलिस के सिपाही ने फंदे में लटककर दी जान, एसडीएम की सुरक्षा में थे तैनात, परिजन भी मौके पर पहुंचे
परिजनों ने बताया कि जवान की पत्नी भी पुलिस में तैनात है। दोनों के बीच कुछ दिन से अनबन चल रही थी। इसी से आहत होकर रजत गिरि ने आत्महत्या की है।
09:54 PM, 15-AUG-2023
Himachal Pradesh: शिमला-मंडी में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बाधित बिजली-पानी योजना को बहाल करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने शिमला में जल निकासी प्रणाली को सुदृढ़ करने और पुराने नालों के जीर्णोद्धार पर बल दिया। इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
09:45 PM, 15-AUG-2023
Jodhpur: नशे में कार चलाने से टोका तो चालक ने जानबूझकर मारी टक्कर, ASI के साथ आरोपी की भी मौत, कांस्टेबल घायल
घटना में ट्रैफिक एएसआई भंवरलाल बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल अशोक गम्भीर घायल हो गया। वहीं, टक्कर मारने वाले कार चालक हरिशंकर ने भी दम तोड़ दिया। घायल कांस्टेबल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। और पढ़ें
09:44 PM, 15-AUG-2023
Mathura News : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास ढह गई पुरानी बिल्डिंग
Mathura News : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास ढह गई पुरानी बिल्डिंग
09:42 PM, 15-AUG-2023
Nuh Violence: आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, मेवात सीआईए ने की कार्रवाई; अब सामने आएगा नूंह हिंसा का सच?
Bittu Bajrangi Arrest: बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का रहने वाला है। बिट्टू का असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है।
09:35 PM, 15-AUG-2023
Rajasthan: फ्री अन्नपूर्णा फूड किट योजना लांच, CM बोले-हम एहसान नहीं कर रहे, सोशल सिक्योरिटी सरकारों की ड्यूटी
सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने उज्जवला योजना शुरू की और पूरे देश में फोटो लगाकर जगह-जगह इसका प्रचार किया। राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है। हम 650 रुपए प्रति घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी दे रहे हैं। इसलिए लोगों को 500 में सिलेंडर मिल रहा है।
09:34 PM, 15-AUG-2023
Shimla Landslide Video: नहीं रुक रही तबाही, अब कृष्णानगर में भूस्खलन; कई घर जमींदोज; आधा दर्जन लोग लापता
Shimla Landslide: शिमला के कृष्णानगर विष्णु मंदिर क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ है। करीब छह भवनों के ढहने की सूचना है। दो से तीन और मकानों को खतरा पैदा हो गया है।
09:29 PM, 15-AUG-2023
वृंदावन में बिल्डिंग गिरने से पांच की मौत: एक साल में दूसरी बार हुआ हादसा, पहली बार दो भक्तों ने तोड़ा था दम
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बिल्डिंग गिरने से पांच की मौत हो गई। यह सभी लोग बिहारी जी के दर्शन को आए थे। यहां एक साल में दूसरी बार हुए हादसे में भक्तों की मौत हो गई।
09:25 PM, 15-AUG-2023
Hathras News: स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण, अमर शहीदों को किया नमन, शहीद परिजन किए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर हाथरस शहर के विभिन्न चौराहों पर अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस मौके पर अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, घरों-दुकानों सहित और व्यापारिक संस्थानों पर रात्रि में रंगबिरंगी विद्युत झालरों, फूलों तथा सजावटी सामग्री से आकर्षक सजावट की गई।
09:20 PM, 15-AUG-2023
Bihar News : पटना में महिला-बच्ची को कुचलता हुआ ट्रक दुकान में घुसा; चाय की चुस्की ले रहे लोग पहुंचे अस्पताल
Bihar News : पटना में एक नियंत्रित ट्रक ने महिला एवं बच्ची को कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई। भागने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गया, जिससे दूकान में चाय की चुस्की ले रहे कई अन्य लोग भी घायल हो गये।
09:20 PM, 15-AUG-2023
शरीर से निकला 750 ग्राम सोना!: अमृतसर के एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यात्री, ऐसी जगह छिपाकर लाया कि सब हो गए हैरान
जांच के दौरान आरोपी से जब्त तीनों कैप्सूलों का कुल वजन 1054 ग्राम पाया गया। उन्हें खोलने पर उनके अंदर से 750 ग्राम सोना मिला, जिसकी बाजार में कीमत 45 लाख 22 हजार रुपये बताई जा रही है।
09:20 PM, 15-AUG-2023
Satna: नशे की लत ने बेटे को बना दिया हैवान; पैसे देने से मना किया तो मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला
सतना के नागौद थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने नशे की लत के चलते अपनी मां पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मां ने पैसे देने से मना किया तो बेटे घटना को अंजाम दिया।
09:18 PM, 15-AUG-2023
Shooting: विश्व चैंपियनशिप में भारतीय शूटर्स के निशाने पर पेरिस ओलंपिक का कोटा, 17 से शुरू होगा टूर्नामेंट
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी जगत प्रतिस्पर्धा के मामले में विश्व चैंपियनशिप को ओलंपिक के बराबर या इससे ज्यादा आंकता है। कार्यक्रम के अनुसार 17 से 24 अगस्त के बीच सात दिन में कोटे हासिल किए जाएंगे।
09:18 PM, 15-AUG-2023
Rishikesh: भूस्खलन से कैंप में दबे हरियाणा के परिवार का दो और शव बरामद, दो की तलाश जारी
Uttarakhand Weather News: मलबे की चपेट में आने से रवाड़ा में नाइट पैराडाइज कैंप क्षेत्र जमींदोज हो गया था। इस दौरान हरियाणा से आए परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए थे।
09:14 PM, 15-AUG-2023
Hardoi: तालाब में नहाने गए दो मासूम दोस्त डूबे, बचाने के लिए मचाते रहे शोर; घटना के बाद गांव में मचा कोहराम
नाऊपुरवा गांव में तालाब में नहाने गए दो मासूम दोस्तों की डूबकर मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। दोनों ने जमकर शोर मचाया।
Celebrities: मशहूर हस्तियों ने जेंडर बदलकर सबको किया हैरान, कोई बना पुरुष तो कोई महिला बन गुजार रहा जिंदगी
पुराने जमाने में अगर कोई महिला या पुरुष ट्रांससेक्शुअल होता था तो वह इसे छिपाकर रखता था।
09:13 PM, 15-AUG-2023
National Bank Open: इटली के सिनर ने पहली बार जीता मास्टर्स 1000 खिताब, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मिनोर को हराया
सिनर ने मिनोर के खिलाफ फाइनल मुकाबला एक घंटा तीस मिनट में जीता। जीत के बाद सिनर ने कहा- मेरे लिए यह बेहद खास है। इस खुशी को मैं अपनों के साथ साझा कर सकता हूं। इससे भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।
09:09 PM, 15-AUG-2023
Gwalior: इनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग: दो गोली लगने के बाद भी आरक्षक ने दबोच लिया बदमाश
आरक्षक कपिल जाटव ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपने साथी वकील सिंह की मदद से गोली चलाने वाले पवन जाटव को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे जान की परवाह किए बिना दबोच लिया।
09:07 PM, 15-AUG-2023
Vijay-Rashmika: पैचअप की खबरों के बीच फिर साथ नजर आए विजय-रश्मिका, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
पहली तस्वीर में विजय, रश्मिका और परशुराम को कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। दूसरे क्लिक में विजय, रश्मिका को निहारते नजर आ रहे हैं।
09:05 PM, 15-AUG-2023
Himachal Weather: पनोह के पास किरतपुर-नेरचौक फोरलेन धंसा, अलसु में दरकी पहाड़ी, राज्य में 857 सड़कें ठप
Himachal Landslide Update :सूबे में चार नेशनल हाईवे और 857 सड़कें बंद हैं। इसके अतिरिक्त 4285 बिजली ट्रांसफार्मर और 889 जलापूर्ति योजनाएं भी बंद पड़ी हैं।