Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 20-अगस्त  – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:20 Aug 2023

➡️ Bahraich News: दुखद समाचार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के चेयरमैन श्री एस खान के बेटे की मौत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने कहा यह हमारे लिए बहुत ही दर्द भरी ख़बर है,

Sun, 20 Aug 2023 06:08 PM

Bahraich Payagpur News: बड़े अफसोस के साथ बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के चेयर मैन एस खान  जी के बेटे बादशा खान का इंतकाल 17 Aug 2023 की रात लगभग 11:00 बजे हो गया है जिसकी मिट्टी उनके पैतृक ग्राम पयागपुर कोट बाजार ताल बघेल बगिया कब्रिस्तान में  हो गई,,है चेयरमैन श्री एस खान के बेटे की मौत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने गहरा दुःख जताया, कहा यह हमारे लिए बहुत ही दर्द भरी ख़बर है,

चेयर मैन एस खान  जी के बेटे बादशा खान का – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने आप सभी साथियों से गुजारिश है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ करें की  एम एस खान जी व उनकी वाइफ को सब्र ए जमील अतः करें क्योंकि यह बेटा उनके चार बेटियों के बाद दुनिया में आने वाला था जो अल्लाह को प्यारा   हो गया और मां के पेट में ही उसका इंतकाल हो गया , एम एस खान जी की  वाइफ, आज भी अस्पताल में भर्ती है उनकी सेहत के लिए भी दुआ करनी है,

➡️ Ladakh Accident News: सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिरा, नौ जवान शहीद; गाड़ी में सवार थे 10 सैनिक

Sat, 19 Aug 2023 11:06 PM

लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में नौ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में नौ सैनिक शहीद हो गए हैं

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुई है। मौके पर पहुंचकर बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में मरने वाले सैनिकों में आठ जवान और एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) शामिल हैं। 

लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, सेना के 9 जवान शहीद; राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने ट्वीट कर जताया दुख, श्री खान ने कहा,लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ है। हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। जो सैनिक घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों।

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि एक अशोक लीलैंड स्टैलियन (एएलएस) वाहन जो लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था, लगभग 5:45-6:00 बजे शाम को कियारी से सात किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया। वाहन में 10 कर्मी सवार थे जिनमें से नौ की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल सैनिक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️

➡️


06:39 AM, 20-AUG-2023

पंचायत उपचुनाव: बरेली में चुनेंगे जाएंगे तीन प्रधान और 49 पंचायत सदस्य, छह सितंबर को होगा मतदान

जारी सूचना के मुताबिक उप चुनाव के लिए रिक्त सीटों पर 22 अगस्त को नामांकन, 23 को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को नाम वापसी इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। छह सितंबर को मतदान और आठ सितंबर को मतगणना होगी


06:20 AM, 20-AUG-2023

Heat: गरीबों की याददाश्त कमजोर कर रही भीषण गर्मी, तपिश के कारण ज्ञान संबंधी तंत्रिकाएं हो सकती हैं कमजोर

severe heat is weakening the memory of older people due to heat knowledge nerves may weak

अत्यधिक गर्मी के संपर्क में रहने से गरीब इलाकों के निवासियों में तेजी से संज्ञानात्मक गिरावट आई, लेकिन अमीर इलाकों में रहने वालों के साथ ऐसा नहीं हुआ। शोधकर्ताओं के अनुसार, समृद्ध पड़ोंस में ऐसे संसाधन होते हैं।

06:14 AM, 20-AUG-2023

बदायूं में बुखार का प्रकोप: चार दिन में महिला ग्राम पंचायत सदस्य समेत चार की मौत, दो लोगों को था डेंगू

बदलते मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। बदायूं के बिलहरी गांव में महिला और युवती की बुखार से मौत हो गई। उधर, उझानी क्षेत्र में दो लोगों की बुखार से मौत हुई है। लोग डेंगू की आशंका जता रहे हैं।


05:51 AM, 20-AUG-2023

Bareilly News: वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने पूछा- कब तक बनेगा कुतुबखाना पुल, अफसर बोले- नवंबर तक

Minister Dr Arun Kumar and MP Santosh Gangwar inspected kutubkhana flyover in bareilly

वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सेतु निगम के अफसरों से मौके पर सवाल पूछा कि कितना समय और लग जाएगा। पुल कब तक बनकर तैयार होगा। अफसर बोले,  नवंबर तक काम पूरा कराने का प्रयास रहेगा।


05:49 AM, 20-AUG-2023

Big News: तकनीकी खामी के चलते एयर इंडिया की चेन्नई-दिल्ली उड़ान रोकी गई, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया

चेन्नई से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण आखिरी समय में रोकनी पड़ी। इसके कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा

05:37 AM, 20-AUG-2023

SC: ‘पीड़ित बच्चों की सुरक्षा और सम्मान लौटाए बिना न्याय खोखला’, कोर्ट ने कहा- मदद न मिलने से पीड़ितों में डर

एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन की एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा, पॉक्सो अधिनियम, 2020 में परिकल्पित ‘सहायक व्यक्ति’ की भूमिका एक प्रगतिशील कदम होने के बावजूद अधूरी है। इसे प्रभावी नहीं बनाया गया है


07:00 AM, 20-AUG-2023

Delhi : लोहा पुल की जर्जर सड़क बनाने का रास्ता साफ, रेलवे विभाग ने दी मंजूरी

way clear for making dilapidated road of iron bridge

रेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

06:41 AM, 20-AUG-2023

Pandemic Fund: महामारी कोष पर जी-20 देशों की सहमति, इकट्ठा किए जाएंगे 25 हजार करोड़ रुपये

अब तक महामारी कोष में करीब 1,663 करोड़ रुपये इकट्ठा हुआ है, जिसे दुनियाभर के 24 दाताओं की ओर से दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि महामारी कोष का इस्तेमाल सर्विलांस, स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या और अनुसंधान पर खर्च किया जाएगा। 

सहायक कमांडेंट विभूति