Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 20-सितंबर  – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:20 SEP 2023

Politics News: महिला वोट बैंक ने बदली राजनीति की रवायत, अतीत में विरोध कर रहे दलों का भी मिला विधेयक को समर्थन

Wed, 20 Sep 2023 05:33 AM

कांग्रेस, बीजेडी, एनसीपी, टीएमसी समेत ज्यादातर दलों ने विधेयक का बिना शर्त समर्थन करने की घोषणा की है। महिला वर्ग अब बड़ा वोट बैंक है। कोई दल नहीं चाहेगा कि उस पर महिला वर्ग की अनदेखी का आरोप लगे।

Opposition – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

बीते एक दशक में आधी आबादी के मजबूत वोट बैंक में बदलने की घटना ने राजनीति की रवायत में बड़ा बदलाव आया है। इसका गवाह महिला आरक्षण विधेयक है। इस विधेयक पर ओबीसी कोटे का सवाल पीछे छूट रहा है। बिल में ओबीसी कोटा नहीं होने के कारण कभी इसके विरोध में बिल फाड़ने वाले, माइक तोड़ने वाले और विधेयक के बहाने परकटी महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में भरने की साजिश का आरोप लगाने वाले दल भी इस विधेयक के समर्थन में आ गए हैं। ओबीसी कोटे का सवाल जो पहली प्राथमिकता थी वह सुझाव के तौर पर सामने आ रहा है।

गौरतलब है कि जिस महिला आरक्षण बिल के सर्वसम्मति से पारित होने के आसार बन रहे हैं, उसकी राह में रोड़ा जदयू, राजद, सपा जैसे दलों ने लगाए थे। देवगौड़ा सरकार से ले कर मनमोहन सरकार तक इन्हीं दलों ने ओबीसी कोटा तय करने की मांग को ले कर इस विधेयक को कानूनी जामा नहीं पहनने दिया। बदली परिस्थितियों में ये दल अब इस मांग को सुझाव के तौर पर पेश कर रहे हैं। मोटे तौर पर इन सभी दलों ने विधेयक का समर्थन करने की घोषणा की है।

Bahraich News: अब मरीजों से मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे पैथालॉजी सेंटर

Wed, 20 Sep 2023 12:16 AM IST

बहराइच। अब निजी पैथालॉजी सेंटर डेंगू की जांच के नाम पर मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे। इसपर अंकुश के लिए सीएमओ ने जांच टीम गठित की है। अमर उजाला ने इसकी खबर 15 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी

मंगलवार को टीम ने एक दर्जन से अधिक पैथालॉजी पहुंचकर संचालकों को नोटिस देते हुए रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। डेंगू की जांच के नाम पर निजी पैथालॉजी सेंटरों की ओर से एक हजार से 14 सौ रुपए वसूला जा रहा था।

जिले में वायरल बुखार का कहर थम नहीं रहा है। तमाम मरीजों में संदिग्ध डेंगू के लक्षण भी मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी पैथालॉजी सेंटरों पर डेंगू की जांच कराने के लिए मरीजोें की लाइन लग रही है। इसका फायदा निजी पैथालॉजी सेंटर लेने से नहीं चूक रहे हैं। निजी पैथालॉजी की ओर से डेंगू की जांच के नाम पर एक हजार से 14 सौ रुपए वसूले जा रहे हैं।
इन सेंटरों की हुई जांच
जिला शिक्षा स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय सोलंकी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष गौतम व प्रदीप कनौजिया ने एक दर्जन से अधिक निजी पैथालॉजी सेंटरों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि माॅडर्न पैथालॉजी, बलरामपुर डायग्नोस्टिक सेंटर, श्रीश्याम डायग्नोस्टिक सेंटर, बलरामपुर डायग्नोस्टिक सेंटर, भारत डायग्नोस्टिक सेंटर, सरकार डायग्नोस्टिक सेंटर, क्वांटम डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथ लैब, संगम पैथालॉजी, यूनीक डायग्नोस्टिक सेंटर, अमित डायग्नोस्टिक सेंटर, लाइफ केयर की जांच की गई। टीम ने संचालकों को निर्देश दिया कि जांच के नाम पर अधिक पैसा न लें। सभी पैथालॉजी संचालक उचित रेट लिस्ट चस्पा कर दें।

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म नहीं माना जा सकता

Wed, 20 Sep 2023 05:29 AM

कोर्ट ने कहा कि लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म नहीं माना जा सकता, भले ही किसी भी कारणवश शादी से इन्कार किया गया हो। 

Allahabad High Court said- Physical relationship during love affair cannot be considered as rape
allahabad high court – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेमिका से दुष्कर्म करने के आरोपी प्रेमी के खिलाफ निचली अदालत में चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म नहीं माना जा सकता, भले ही किसी भी कारणवश शादी से इन्कार किया गया हो। यह फैसला न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने आरोपी जियाउल्ला की ओर से निचली अदालत में दाखिल आरोप पत्र को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार करते हुए दिया

संत कबीर नगर के महिला थाने में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। कलमबंद बयान दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि प्रेमी से पहली मुलाकात गोरखपुर में बहन की शादी के दौरान हुई थी। वर्ष 2008 से शुरू हुआ मुलाकात का सिलसिला जारी रहा और दोनों में प्यार हो गया।

परिजनों की सहमति से प्रेमी गोरखपुर से मिलने अक्सर उसके घर आने लगा। इसी दौरान वर्ष 2013 में शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। प्रेमिका का कहना था कि उसके परिजनों ने प्रेमी को व्यापार करने सऊदी अरब भी भेजा, जहां से लौटने के बाद उसने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

याची के वकील का कहना था कि शारीरिक संबंध बनाते समय पीड़िता बालिग थी और उसने अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए। शादी से इन्कार करने के कारण दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने याची की दलीलों और पीड़िता के बयानों के आधार पर याची के विरुद्ध दाखिल आरोप पत्र को रद्द कर दिया।

➡️ UP Weather: आज बहराइच, समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, वज्रपात की भी चेतावनी, कई जिलों के लिए यलो अलर्ट

Wed, 20 Sep 2023 12:06 AM

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश, गरज और बौछारों का मौसम 25 सितंबर तक रहेगा। 22 को कुछ तेज बारिश हो सकती है, हालांकि इसकी रफ्तार मध्यम ही रहेगी। मंगलवार को भी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में हलकी बरसात हुई।

पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेक्ष बन गया है। इसके कारण अगले दो दिनों में इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, इसके प्रभाव के चलते बुधवार की शाम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व वज्रपात के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश, गरज और बौछारों का मौसम 25 सितंबर तक रहेगा। 22 को कुछ तेज बारिश हो सकती है, हालांकि इसकी रफ्तार मध्यम ही रहेगी। मंगलवार को भी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात हुई। लखनऊ में 14 मिमी से अधिक पानी बरसा, तो चुर्क में 16..8 मिमी और कानपुर नगर में 21..4 मिमी बरसात हुई।

इन जिलों में बादल-बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलि/या, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, राजबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में बारिश तो होगी ही, साथ ही वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।