Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 10-अक्टूबर – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:10 Oct 2023

सीएम योगी कैबिनेट बैठक आज  : माता-पिता का ख्याल न रखने पर संपत्ति से होंगे बेदखल, नियमावली में संशोधन पर लग सकती है मुहर

10 Oct 2023 02:17 AM

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें माता-पिता भरण पोषण नियमावली में संशोधन के लिए बिंदु 22 पर कुछ और उप नियम जोड़े जाएंगे। इसके तहत एसडीएम की अध्यक्षता में गठित ट्रिब्युनल को यह अधिकार होगा कि वह माता-पिता का ध्यान न रखने वाले बच्चों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर सकें।

Cabinet meeting today: If you do not take care of your parents, you will be evicted from your property
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल न रखने वाली संतान संपत्ति से बेदखल हो सकती है। इसके लिए उत्तर प्रदेश माता-पिता भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है। इसके अलावा 19 शहरों में पीएमई ई-बस सेवा शुरू करने समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखे जाने की उम्मीद है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें माता-पिता भरण पोषण नियमावली में संशोधन के लिए बिंदु 22 पर कुछ और उप नियम जोड़े जाएंगे। इसके तहत एसडीएम की अध्यक्षता में गठित ट्रिब्युनल को यह अधिकार होगा कि वह माता-पिता का ध्यान न रखने वाले बच्चों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर सकें। इस फैसले को लागू करवाने की जिम्मेदारी भी एसडीएम की होगी, जिसमें पुलिस भी मदद करेगी। फैसले के खिलाफ अपील डीएम की अध्यक्षता में गठित अधिकरण में की जा सकेगी।

प्रदेश सरकार 17 नगर निगमों समेत 19 शहरों में ई-बसें चलाने जा रही है। ये बसें पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएंगी। नगर विकास विभाग के इस प्रस्ताव पर भी कैबिनेट से मंजूरी दी जा सकती है। प्रस्ताव के मुताबिक, शहरों में 150-150, मध्यम शहरों में 100-100 और छोटे शहरों में 50-50 बसें चलाए जाने की योजना है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण से संबंधित सीएम ग्रिड योजना के नाम से नई योजना को भी मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा सहकारी गन्ना समितियों और धान-गेहूं खरीद के लिए सहकारी समितियों को सरकारी बैंक गारंटी के प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिल सकती है। प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारों के विकास तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व गंगा एक्सप्रेस-वे को आगे बढ़ाने से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।

मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि: आज पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम, गरीबों के बीच बांटी जाएगी खाद्य सामग्री

Tue, 10 Oct 2023 03:24 AM

अखिलेश यादव सोमवार को सैफई पहुंच गए। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम वहीं होगा। श्रद्धांजलि सभा में भविष्य के लिए राजनीतिक संकल्प भी सपा लेगी।

Mulayam Singh Yadav's first death anniversary
मुलायम सिंह यादव फोटो F – फोटो AMMP 24 News

समाजवाद के प्रतीक मुलायम सिंह यादव को प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी जाएगी। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत दिग्गज पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लोग अपनी नेता को याद करेंगे। रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। अस्पतालों में उपकरण दिए जाएंगे। गरीबों के बीच फल और खाने-पीने की सामग्री बांटी जाएगी

यूपी:पुलिस को मिलेंगे 4जी सीयूजी सिम, मिलेगा तेज स्पीड का इंटरनेट, ट्राई ने कहा पुलिस के फोन को प्राथमिकता दें

Tue, 10 Oct 2023 06:41 AM

इस बारे में डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) को निर्देश दिए है। 4जी सिम मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को अधिक और तेज स्पीड का मोबाइल डाटा भी मिल सकेगा।

UP: Police will get 4G CUG SIM, will also get high speed internet
पुलिस के सीयूजी नंबर को प्राथमिकता देंगी टेलीकॉम कंपनियां। सांकेतिक तस्वीर। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

यूपी पुलिस में इस्तेमाल होने वाले सीयूजी नंबर के सिम जल्द बदले जाएंगे। कार्मिकों को 3जी सिम की जगह 4जी सिम देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बारे में डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) को निर्देश दिए है। 4जी सिम मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को अधिक और तेज स्पीड का मोबाइल डाटा भी मिल सकेगा।

गौरतलब है कि कई साल से पुलिसकर्मी 3जी सिम से काम चला रहे हैं। इससे कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 4जी सिम के जरिये इस समस्या को दूर किया जा सकेगा। ट्राई की गाइडलाइन के मुताबिक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को पुलिस के सीयूजी से होने वाली कॉल को प्राथमिकता देनी होगी। 

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 10 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv

05:59 AM, 10-OCT-2023

Delhi: हाथी ले रहे गन्ने के रस का आनंद, भालू दूध में भिगोकर खा रहे ब्रेड; चिड़ियाघर के वन्यजीवों की बदली डाइट

Diet of Delhi zoo's wildlife changed in view of winter

सर्दी के मौसम में वन्यजीवों का खानपान बदला है। इस मौसम में वन्यजीव गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन करने लगे हैं। ऐसे में मांसाहारी वन्यजीवों के खाने में मांस की मात्रा बढ़ा दी गई है। जहां हाथी गन्ने के रस का आनंद ले रहे हैं, वहीं भालू दूध में ब्रेड भिगोकर खा रहे हैं।  

05:55 AM, 10-OCT-2023

Elections: लोकसभा से पहले पार्टियों के साथ-साथ इन मुद्दों का भी होगा लिटमस टेस्ट, पढ़ें पूरा विश्लेषण

Before Lok Sabha election there will be a litmus test for the parties

विपक्षी गठबंधन न सिर्फ केंद्रीय स्तर पर जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं, बल्कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद इस वादे को पूरा करने की घोषणा कर रहे हैं। इसके साथ ही कभी महिला आरक्षण में ओबीसी कोटा की मांग को दरकिनार करने वाली कांग्रेस अब खुल कर इसके समर्थन में है। 

05:52 AM, 10-OCT-2023

Health: स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मन भी जरूरी, इन छह तरीको से रह सकते हैं फिट

healthy mind is also important with healthy body you can stay fit with these six ways

आधुनिक दुनिया युवाओं के दिमाग पर दबाव डाल रही है और उन्हें तनाव, चिंता और अवसाद की ओर धकेल रही है। डॉक्टरों के अनुसार हम जब भी स्वास्थ्य की बात करते हैं तो लोग स्वस्थ तन के बारे में सोचते हैं जबकि मन का स्वस्थ रहना भी जरूरी है, जिसकी समाधान कुंजी रोकथाम है। 

05:51 AM, 10-OCT-2023

Budaun News: मोबाइल फोन पर बात करने से रोका तो विवाहिता ने पति और ससुरालियों को पिटवाया

Daughter-in-law got her husband and in-laws beaten by relatives in buduan

विवाहिता फोन पर बिजी रहती थी। पति ने उसे टोक दिया। इससे गुस्साईं विवाहिता ने अपने मायके से लोगों को बुला लिया और पति, सास और ननद की पिटाई करा दी।  

05:47 AM, 10-OCT-2023

Business News: दफ्तर में काम करने वाले लोगों की भर्तियों में आठ फीसदी गिरावट, पढ़ें व्यापार जगत की अहम खबरें

Eight percent decline in recruitment of people working in offices latest business News in hindi

एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि हरित पहल के लिए कर्ज लेने पर बैंक विशेष छूट दे रहा है। फिक्की के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, बैंक जलवायु जोखिम घटाने व टिकाऊ वित्तपोषण के लिए 33 लाख करोड़ के पोर्टफोलियो के कार्बन पदचिह्न को माप रहा है। 
 

05:47 AM, 10-OCT-2023

Telangana Election: KCR के लिए रेवड़ियां ताकत और कमजोरी भी, भाजपा ने हिंदुत्व और जातीय समीकरण को बनाया हथियार

Telangana Election KCR eye on third term with freebies, BJP focus on Hindutva and caste equation congress

विधानसभा चुनाव में सरकार की लोकलुभावन योजनाओं की भरमार सत्तारूढ़ टीआरएस की ताकत व कमजोरी दोनों है। खासतौर से मुसलमान केंद्रित कुछ योजनाओं को तुष्टीकरण से जोड़ कर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है।   

05:44 AM, 10-OCT-2023

इस्राइल-हमास: युद्ध लंबा खिंचा तो भारत में बढ़ेगी महंगाई, संघर्ष की शुरुआत होते ही 4 फीसदी महंगा हुआ कच्चा तेल

Israel Hamas will lead inflation in India crude oil became expensive by 4 percent as conflict started

इस्राइल-हमास संघर्ष पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, भारत स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। जहां तक ऊर्जा का सवाल है तो हमें यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहिए कि जिस स्थान पर यह सब जारी है, वह कई मायनों में वैश्विक ऊर्जा केंद्र है। 

05:42 AM, 10-OCT-2023

Hamas: इस्राइल की घेराबंदी से बिलबिलिया हमास, गाजा में तीन लाख सैनिक देख बोला-संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार

Hamas stepback after demonstration of Israeli power says ready to discuss ceasefire

गाजा पट्टी से जुड़े दक्षिणी इस्राइल के कस्बों, शहरों व बस्तियों में हमास आतंकियों की तलाश जारी है। जंग में दोनों पक्षों के अब तक 1,587 लोगों की जान जा चुकी है 

05:30 AM, 10-OCT-2023

Kathua News: आधी सड़क पर तारकोल डालने का विरोध, सड़क पर उतरे लोग

kathua news 

05:30 AM, 10-OCT-2023

Kathua News: बसपा संस्थापक कांशीराम को दी श्रद्धांजलि

kathua news 

05:26 AM, 10-OCT-2023

SC: कोर्ट ने की सिविल सेवा के परीक्षार्थियों की याचिका खारिज, कहा- समय पर जमा करें ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

Supreme Court rejected civil services candidates petition said submit EWS certificate timely

पीठ ने संघ लोक सेवा आयोग के फैसले को सही ठहराया। तीनों अभ्यर्थियों ने 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए 2020-21 का आय व सही फॉर्मेट में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अंतिम तिथि से पहले अपलोड नहीं किया था।  

05:08 AM, 10-OCT-2023

Space Conclave: भारत-फ्रांस के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में करार, फ्रांसीसी राजदूत बोले- बढ़ेगा सहयोग

Space Conclave: Agreement between India and France space sector

थिएरी माथौ ने कहा कि हम इस आयोजन की सफलता का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आइए मिलकर सहयोग की भावना विकसित करें जो हमें आगे बढ़ाती है।  

05:08 AM, 10-OCT-2023

कातिल बड़ी बहन की कहानी: शिल्पी पर था गुस्सा, रोशनी बीच में आई तो उसे भी मार दिया, ये सुन उड़े मां-बाप के होश

Story of murdered elder sister, Shilpi was angry, when Roshni intervened, she was killed too, parents were sho

Etawah Murder: घटना के वक्त छोटा भाई कन्हैया बाहर गांव के लड़कों के साथ खेल रहा था। पुलिस के अनुसार, यदि वह भी घर पर होता तो शायद उसकी भी जान चली जाती। एसपी देहात ने बताया कि दोनों बहनों की देखभाल अंजली ही करती थी। 

05:01 AM, 10-OCT-2023

सपनों की रेल का इंतजार खत्म: पीएम मोदी 16 अक्तूबर को कर सकते हैं रैपिडएक्स का उद्घाटन, तैयारियां शुरू

PM Modi can inaugurate RapidX on October 16

पीएम मोदी के सफर के दौरान किसी तरह की खामी न रहे। ऐसे में डीएम और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे रूट पर खामियों को मोबाइल में कैद किया। पुलिस आयुक्त ने एनसीआरटरसी के अधिकारियों को पार्किंग स्थल और प्लेटफार्म पर कमियों को ठीक करने के लिए कहा। 

05:00 AM, 10-OCT-2023

Vidhan Sabha Election: हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करेंगे चुनाव प्रचार

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही चुनावी ड्यूटियां लगाने का काम शुरू हो गया है।  

05:00 AM, 10-OCT-2023

Himachal News: हिमाचल में 1,409 टीजीटी की होगी बैचवाइज भर्ती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू की प्रक्रिया

batch wise recruitment of 1,409 TGTs in Himachal, Directorate of Elementary Education has started the process

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय टीजीटी कला संकाय के 652, नॉन मेडिकल के 492 और मेडिकल के 265 पद भरेगा। टेट पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र होंगे 

05:00 AM, 10-OCT-2023

Kinnauri Apple: किन्नौरी सेब सुर्ख लाल, स्थानीय मंडी में ही 3,000 प्रति पेटी बिक रहा

Kinnauri apple is being sold at Rs 3,000 per box in the local market.

किन्नौर  जिले में इन दिनों सीजन जोरों पर है। इस वर्ष सेब के बेहतर दाम मिलने से बागवानों में खासी खुशी है। जिले से अब तक प्रदेश और देश की मंडियों में नौ लाख 55 हजार 398 पेटियां सेब भेजी जा चुकी हैं। 

05:00 AM, 10-OCT-2023

Himachal Budget: विभागों की बैठक में स्वास्थ्य समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण महकमों के बजट पर नहीं हुई चर्चा

Himachal Budget 2024: There was no discussion on the budget of some other important departments including heal

वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट को तय करने के लिए बुलाई गई विभागों की बैठकों का सिलसिला एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। 

05:00 AM, 10-OCT-2023

विवाद सुलझा: 162 दिनों बाद मैहतपुर ट्रक ऑपरेटर सोसायटी आज से काम पर

Dispute resolved: After 162 days, Mehatpur Truck Operator Society on work from today

 मैहतपुर ट्रक ऑपरेटर सोसायटी की गाड़ियां प्रदेशभर के लिए पहले की तरह ही घरेलू गैस सिलेंडर ढुलाई का काम शुरू कर देंगी।  

05:00 AM, 10-OCT-2023

Kullu News: 126 मेगावाट की लारजी परियोजना में बिजली उत्पादन दिसंबर से होगा शुरू

Electricity production in 126 MW Larji project will start from December.

ब्यास और पिन पार्वती नदी में बाढ़ से तहस-नहस लारजी बिजली परियोजना में दिसंबर से बिजली उत्पादन शुरू होगा। 126 मेगावाट वाली परियोजना से उत्तर भारत के कई राज्यों को बिजली की सप्लाई होती है। 

05:00 AM, 10-OCT-2023

Shimla News: सेब की स्कैब प्रतिरोधक किस्म पर काम कर रहा नौणी विवि, उप किस्म तैयार

Nauni University is working on scab resistant variety of apple, sub variety ready

अब हिमाचल प्रदेश के डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने भी इस पर शोध शुरू कर दिया है। विवि ने इसकी एक उप किस्म तैयार कर ली है।   

04:42 AM, 10-OCT-2023

सीसीएसयू का दीक्षांत समारोह: अमीषा को अतुल माहेश्वरी और मुस्कान को मिलेगा मुरारीलाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

CCSU convocation ceremony on 18th October

मेरठ के न्यू हनुमान पुरी सूरजकुंड निवासी अमीषा पटेल ने बताया जब उसे पता चला एमजेएमसी में यूनिवर्सिटी टॉप कर अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक मिलता है, तो उसने स्थानीय न्यूज चैनल में न्यूज एंकरिंग के साथ देर रात तक पढ़ाई शुरू कर दी और अथक प्रयास का परिणाम है कि स्वर्ण पदक के लिए नाम चयनित हुआ। 

04:40 AM, 10-OCT-2023

पकड़े गए शातिर चोर: घरों में घुसकर करते थे चोरी, दो सगे भाई गिरफ्तार; लाखों की नकदी और गहने बरामद

Two real brothers who stole from houses arrested

एक बदमाश पर 53 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लाहौरी गेट थाने का घोषित बदमाश भी है और उसपर मकोका के तहत मामला दर्ज है। जबकि उसके भाई पर छह मामले दर्ज हैं। 

04:30 AM, 10-OCT-2023

Kathua News: विद्यार्थियों ने विश्व डाक दिवस पर किया डाकघर का भ्रमण

04:30 AM, 10-OCT-2023

Hamirpur (Himachal) News: हड़ताल से विकास कार्य ठप…सीमेंट खराब हुआ तो पंचायत नहीं जिम्मेवार, प्रधान ने सीएम को भेजा ज्ञापन

If cement gets spoiled then Panchayat is not responsible

पंचायत प्रतिनिधियों ने दो टूक कहा कि यदि पंचायत में विकास कार्यों के लिए लाया गया सीमेंट खराब होता है तो इसकी जवाबदेही पंचायत प्रतिनिधियों की नहीं होगी। 

04:30 AM, 10-OCT-2023

Delhi: रामलीला, पूजा पंडाल के आसपास दिन में दो बार होगी फॉगिंग, 12 जोन के डीसी को निर्देश जारी

Fogging will happen twice a day around Ramlila and Puja Pandal

रामलीला और दुर्गा पूजा शुरू होने में केवल पांच दिन बचे हैं। पूजा समितियों ने इसकी तैयारियों को पहले से ही शुरू कर दिया है। पूजा पंडालों, मेला ग्राउंड के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की चुनौती निगम पर है। 

04:29 AM, 10-OCT-2023

UN: फलस्तीनी प्रधिकरण के अध्यक्ष ने यूएन प्रमुख गुटेरेस से की बात, इस्राइली हमलों को रोकने का किया आग्रह

Palestinian Authority President spokes to UN Chief Guterres urged to stop Israeli attacks

फलस्तीन प्रधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बात की। अब्बास ने गुटेरेस को इस्राइल के हमले की भयावहता की जानकारी दी। उन्हें गाजा की असल स्थिति से अवगत कराया। 

04:23 AM, 10-OCT-2023

Delhi: फ्लिपकार्ट लॉजिस्टिक सर्विस की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर ठगी, जालसाजों की पहचान में जुटी पुलिस

Cheating on the pretext of giving franchise of Flipkart logistics service

ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत की। रोहिणी साइबर सेल ने पीड़ित के बयान पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तकनीकी जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। 

04:17 AM, 10-OCT-2023

श्रद्धालुओं की राह होगी आसान: नवरात्र पर वैष्णो देवी के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, 27 फेरे लगाएगी

Special train will run for Vaishno Devi on Navratri

रेलगाड़ी संख्या 04049 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 16 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात के 11:30 बजे चलेगी। 

04:01 AM, 10-OCT-2023

Haryana: पानीपत में छुपे थे बाल तस्करी के आरोपी, झारखंड पुलिस ने महिला समेत दो को पकड़ा

दोनों ने एक पुलिसकर्मी के घर पर दो महीने पहले कमरा किराये पर लिया था। झारखंड पुलिस ने सिद्धार्थ नगर स्थित मकान में दबिश दी।  

03:55 AM, 10-OCT-2023

Maharashtra: गरीबों के नाम पर खाते खोलकर ठगे गए थे 16,180 करोड़ जालसाजी में बैंक के दो पूर्व कर्मचारी भी शामिल

Payment Gateway Hack: Thane 16k cr fraud Accused opened bogus firms  transferred some amount abroad

आरोपियों ने पांच कंपनियां स्थापित की हैं और 260 बैंक स्टेटमेंट के निरीक्षण के बाद 16,180 करोड़ रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ।  उगले ने कहा कि कुछ पैसे विदेश में भी ट्रांसफर किए गए हैं। 

03:52 AM, 10-OCT-2023

Chandigarh: पीजीआई के नेहरू अस्पताल में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

पीजीआई के नेहरू अस्पताल में आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 

03:38 AM, 10-OCT-2023

SC: सुप्रीम कोर्ट से भी पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने दिया यह बयान

Former Chief Minister Chandrababu Naidu did not get relief from Supreme Court

जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने तेलुगू देशम पार्टी नेता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और वकील सिद्धार्थ लूथरा से कहा, 17 ए की व्याख्या करते समय हमें देखना होगा कि भ्रष्टाचार से लड़ने की कानून की मंशा को नुकसान न पहुंचे। 

03:24 AM, 10-OCT-2023

मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि: आज पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम, गरीबों के बीच बांटी जाएगी खाद्य सामग्री

Mulayam Singh Yadav's first death anniversary

अखिलेश यादव सोमवार को सैफई पहुंच गए। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम वहीं होगा। श्रद्धांजलि सभा में भविष्य के लिए राजनीतिक संकल्प भी सपा लेगी। 

03:24 AM, 10-OCT-2023

Hathras: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्राओं को मिलेंगे 100 रुपये प्रतिमाह, इसलिए दी जाएगी यह राशि

Kasturba Gandhi Girls School students will get Rs 100 per month

हाथरस में कुल छह केजीबीवी विद्यालय संचालित हैं। इनमें छात्राओं को निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है। इन छात्राओं को आत्मनिर्भर व बनाए जाने के लिए सरकार द्वारा 100 प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि 11 माह तक दी जाएगी। इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत हो गई है।  

03:21 AM, 10-OCT-2023

Israel Hamas War: गाजा में नकली इस्राइली बस्ती बनाकर हमास ने की हमले की तैयारी, इस तरह इस्राइल को धोखे में रखा

Israel Hamas War Hamas dupe intelligence agencies by making fake Israeli settlements in Gaza

हमास के करीबी सूत्रों ने बताया कि फलस्तीनी आतंकी समूह अपने लड़ाकों को प्रशिक्षित करने के साथ ही गाजा पट्टी की अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करने का दिखावा करता रहा। इससे इस्राइल की खुफिया एजेंसियां धोखा खा गईं।   

03:20 AM, 10-OCT-2023

Manipur: हथियारों की बरामदगी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू, भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद

Combing operation started to recover weapons in Manipur huge quantity of arms and ammunition recovered

हिंसा के दौरान पुलिस के हथियार और गोला-बारूद को उपद्रवियों ने लूट लिया था। उन्होंने कहा, आज से हथियारों की बरामदगी के लिए सोमवार से कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू की गई है। यह तब तक जारी रहेगी, जब तक कि हथियार बरामद नहीं कर लिए जाते। 

03:17 AM, 10-OCT-2023

Jharkhand: हजारीबाग हिंसा में 271 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

Hazaribagh violence: Case registered against 271 accused no arrests made

उन्होंने बताया कि हिंसा में बजरंग दल के कम से कम 10 कार्यकर्ता घायल हो गए। चोथे ने बताया कि पेलावल थाने में 271 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 

03:06 AM, 10-OCT-2023

पर्दे के पीछे: श्रीराम हैं संस्कृत से आचार्य, तो रावण बीएड डिग्रीधारी शिक्षक, असल जिंदगी ऐसी है कलाकारों की

श्रीराम का किरदार निभा रहे कलाकार संस्कृत से आचार्य हैं, तो रावण का अभिनय करने वाले कलाकार बीएड डिग्रीधारक शिक्षक हैं। कुछ कलाकार जीविका चलाने के लिए इस कला से जुड़े हैं, तो कुछ शौक के लिए। 

03:00 AM, 10-OCT-2023

Kathua News: जगदेव कलां की टीम के नाम रही वॉलीबाल प्रतियोगिता

Bahraich News: सपा सरकार के पूर्व मंत्री यासर शाह का फिलिस्तीन के समर्थन में बयान बना चर्चा का विषय

Mon, 09 Oct 2023 11:43 PM

बहराइच। प्रदेश की सपा सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके यासर शाह द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में बयान दिए जाने के बाद जिले में उनका कथन चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा था कि भक्त इजराइल के साथ तो हम फिलिस्तीन के साथ हैं।

प्रदेश की सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे यासर शाह ने अभी हाल ही में इजराइल व फिलिस्तीन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान दे दिया। उन्होंने लिखा कि पिछले दस सालों में इजराइल ने साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को बेरहमी से मार डाला। इनमें से 35 हजार मासूम बच्चे शामिल हैं।

अगर भक्त इसलिए इजराइल के साथ है कि फिलिस्तीन एक मुस्लिम देश है, तो हम भी फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं, क्योंकि वहां मुसलमान रहते हैं। पूर्व मंत्री यहीं नहीं रूके, उसके बाद उन्होंने एक अपशब्द लिखते हुए आजाद फिलिस्तीन लिखा है।
उनका यह ट्वीट जिले में वायरल होने के बाद अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पूर्व मंत्री के बयान को सीधे देश अस्मिता से जोड़कर देख रहें हैं। बता दें कि यासर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जातें हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 9 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – – AMMP News: पर


09:33 PM, 09-OCT-2023

India-UK Relation: भारत दौरे पर आएंगे ऋषि सुनक? ब्रिटेन के साथ चर्चा जारी, FTA समझौतों पर निर्भर करेगी यात्रा

India, UK looking at possible visit of PM Sunak to New Delhi soon

India-UK Relations: भारत और ब्रिटेन जल्द ही प्रधानमंत्री ऋषि सुन की नई दिल्ली की संभावित यात्रा पर विचार कर रहे हैं। लेकिन यह इस बात कर निर्भर करेगा कि दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को मजबूत करने के लिए शेष मतभेदों को हल कर पाते हैं या नहीं

Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर जिले में पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यालय में संभाग स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की और अलग-अलग विधानसभा के दावेदारों से भी मुलाकात की। 

09:58 PM, 09-OCT-2023

Punjab: पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को बड़ी राहत, कार्रवाई से पहले पुलिस को देना होगा 7 दिन का नोटिस

Former DGP Siddharth Chattopadhyaya gets big relief from Punjab and Haryana High Court

पूर्व डीजीपी ने याचिका में अमृतसर के इंद्रप्रीत चड्ढा आत्महत्या मामले में गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। याचिका में अपील की गई थी कि अगर एफआईआर में उनके जीवन और स्वतंत्रता को बाधित करने का इरादा है तो उन्हें सात दिन का अग्रिम नोटिस दिया जाए। 

09:57 PM, 09-OCT-2023

कैबिनेट बैठक कल : माता-पिता का ख्याल न रखने पर संपत्ति से होंगे बेदखल, नियमावली में संशोधन पर लग सकती है मुहर

Cabinet meeting today: If you do not take care of your parents, you will be evicted from your property

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें माता-पिता भरण पोषण नियमावली में संशोधन के लिए बिंदु 22 पर कुछ और उप नियम जोड़े जाएंगे। इसके तहत एसडीएम की अध्यक्षता में गठित ट्रिब्युनल को यह अधिकार होगा कि वह माता-पिता का ध्यान न रखने वाले बच्चों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर सकें। 

09:55 PM, 09-OCT-2023

World Mental Health Day 2023: मानसिक स्वास्थ्य विकारों को लेकर बड़ा दावा- ये ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों की बीमारी!

world mental health day 2023 young people in higher educationslightly higher risk of depression and anxiety

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने बताया, वैसे तो मानसिक स्वास्थ्य विकारों का शिकार कोई भी हो सकता है, पर उच्च शिक्षित वर्ग में इन रोगों का खतरा अधिक हो सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर इसके क्या कारण हो सकते हैं? 

09:54 PM, 09-OCT-2023

World Mental Health Day: 75 की आयु तक दुनिया की 50% आबादी में मनोरोगों का खतरा, कैसे रहें सुरक्षित?

World Mental Health Day 2023 study says 50% global population will experience mental health disorder by age 75

हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों का कहना है जिस तरह से मनोचिकित्सा की समस्या बढ़ रही है ऐसे में आशंका है कि 75 वर्ष की आयु तक तक दुनिया की 50 फीसदी आबादी में मानसिक स्वास्थ्य विकार का जोखिम है। 

09:54 PM, 09-OCT-2023

World Mental Health Day: स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन एक ही समस्या नहीं, जानिए क्या है इनमें अंतर

world mental health day 2023 difference between stress anxiety and depression

मानसिक स्वास्थ्य विकारों में स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन की समस्याओं को सबसे कॉमन माना जाता है, पर ये तीनों एक दूसरे से भिन्न स्थितियां हैं। कहीं आप भी तो इन्हें एक ही समस्या नहीं समझते आ रहे हैं। 

09:54 PM, 09-OCT-2023

World Mental Health Day: तनाव से पाचन पर असर और पाचन विकारों के कारण स्ट्रेस का खतरा, क्या है इनमें संबंध

world mental health day 2023 know how stress affect digestive system

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो इसके कारण पाचन की समस्या हो सकती है, साथ ही पाचन की समस्याओं के कारण स्ट्रेस बढ़ने का भी खतरा रहता है। 

09:54 PM, 09-OCT-2023

बलिया में पुल का बीम गिरा: सेतु निगम के अधिकारियों ने गजब किया, रात में 5 जगहों से काटकर गायब कराने की कोशिश

Bridge beam fell in Ballia Bridge Corporation officials did amazing job tried to disappear in night

यूपी के बलिया जिले में मगई नदी पर 8.15 करोड़ से निर्माणाधीन पुल का बीम गिरने के मामले में सेतु निगम के अधिकारियों ने रात भर अपनी गर्दन बचाने की कोशिश की। रात में कई ट्रैक्टरों से मजदूर लाकर बीम को पांच जगहों से काटकर ले जाने का प्रयास किया 

09:54 PM, 09-OCT-2023

World Mental Health Day: डिप्रेशन से बचने के लिए ये है ‘सबसे कारगर दवा’ वो भी फ्री, मन-शरीर दोनों रहेगा स्वस्थ

World Mental Health Day 2023 study says regularly Running best treatment for depression or anxiety

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, डिप्रेशन गंभीर मानसिक स्वास्थ्य विकार है। रनिंग करना आपके लिए सबसे कारगर तरीका हो सकता है जिससे न सिर्फ अवसाद में लाभ मिलता है साथ ही रोजाना रनिंग करके आप भविष्य में इसके खतरे को भी कम कर सकते हैं। 

09:54 PM, 09-OCT-2023

World Mental Health Day 2023: मन को रखना है स्वस्थ और शांत तो तुरंत छोड़ दें ये तीन आदतें, कम होगा स्ट्रेस

world mental health day 2023 what to avoid to keep mental health good

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, मन को स्वस्थ रखने के क्या करना चाहिए इससे ज्यादा जरूरी है उन चीजों के बारे में जानना जो मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली हो सकती हैं। 

09:54 PM, 09-OCT-2023

MP Election: आदर्श आचार संहिता लगते ही सड़कों पर उतरा प्रशासनिक अमला, राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाए

MP Election: Administrative staff took to the streets as soon as the model code of conduct was imposed

मध्यप्रदेश में होने विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है जिसके बाद एसपी, कलेक्टर सहित नगर निगम अमला सड़कों पर उतरा। भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों से जुड़े लोगों के बैनर-पोस्टर से हटाने का काम शुरू किया।  

09:52 PM, 09-OCT-2023

Bhiwani News: गैंगवार मामले के दो आरोपी शूटर गिरफ्तार, छह दिन के रिमांड पर लिया

गैंगवार मामले के दो आरोपी शूटर गिरफ्तार, छह दिन के रिमांड पर लिया 

09:50 PM, 09-OCT-2023

Charkhi Dadri News: 20 हजार क्विंटल खरीदा बाजरा, 5 हजार क्विंटल का हुआ उठान

बाजरा की आवक और खरीद तो सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन उठान कार्य अभी भी सुस्त है। सोमवार की बात करें तो दादरी मंडी में करीब 20 हजार क्विंटल बाजरा की आवक हुई और सारा बाजरा एजेंसी ने खरीद लिया। 

09:44 PM, 09-OCT-2023

Pratapgarh News: बेल्हा देवी धाम से सच्चा बाबा आश्रम तक चार फीट चौड़ा बनेगा पुल

बेल्हा देवी धाम से सच्चा बाबा आश्रम तक चार फीट चौड़ा बनेगा पुल 

09:32 PM, 09-OCT-2023

Jio Mami Film Festival 2023: न ओपनिंग का पता, न क्लोजिंग फिल्म तय, हो गया मुंबई के सबसे बड़े सिनेमेला का एलान

Jio Mami Film Festival Mumbai Film Festival Press conference 250 films to be screened from 70 languages

जियो मामी फिल्म फेस्टिवल यानी कि मुंबई फिल्म फेस्टिवल की तारीखें तय हो गई हैं। यह आयोजन इस साल 27 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होगा। 

09:32 PM, 09-OCT-2023

धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने चेकअप के बाद दिल्ली के होटल में किया आराम

Dharamshala: Dalai Lama rests in Delhi hotel after checkup

दलाई लामा मंगलवार को एम्स में कुछ मेडिकल टेस्ट करवाएंगे और होटल में आराम करेंगे। बताया जा रहा है कि बुधवार को दलाई लामा वापस धर्मशाला लौट आएंगे। तिब्बती समुदाय के लोग घरों पर दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

09:31 PM, 09-OCT-2023

Israel Hamas Conflict: क्या यह गलती इस्राइल को पड़ गई भारी, आखिर खतरा भांपने में कहां चूक गई नेतन्याहू सरकार?

Egyptian intelligence official said Israel always ignored warnings

इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच मिस्र के खुफिया अधिकारी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही इस्राइल को चेतावनी दे दी थी। 

09:30 PM, 09-OCT-2023

Punjab News: 111 नशा तस्करों की 88.3 करोड़ की संपत्ति जब्त, नौजवानों को बर्बाद करने वालों पर सख्त पुलिस

Property worth more than Rs 88 crore seized from 111 drug smugglers in Punjab

पुलिस ने पंजाब के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों जगह से 1658.05 किलोग्राम हेरोइन प्राप्त हुई। इस दौरान 924 किलो अफीम, 986 किलो गांजा, 471 क्विंटल पोस्त की भूसी और 92 लाख मेडिकल नशा बरामद किया गया

09:43 PM, 09-OCT-2023

Geneva Motor Show: जिनेवा मोटर शो में उतरे कई कार दिग्गज, उड़ने वाली मोटरसाइकिल खींच रही ध्यान, देखें वीडियो

जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो की वापसी हुई है और इसमें मास-मार्केट के साथ-साथ लग्जरी कार निर्माताओं दोनों के कई टॉप-एंड मॉडल को प्रदर्शित किया गया है। 

09:43 PM, 09-OCT-2023

Shahjahanpur: जहर देकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और साढ़ू को आजीवन कारावास की सजा

Life imprisonment to wife and brother-in-law who killed her husband by poisoning

शाहजहांपुर में पति की जहर देकर हत्या करने वाली पत्नी और मृतक के साढ़ू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।  

09:41 PM, 09-OCT-2023

Kurukshetra: कबाड़ी का काम करने वाले युवक की धारदार हथियार से हत्या, तीन आरोपियों के नाम आए सामने

Kurukshetra: Young man working as a scrap dealer murdered with sharp weapon

ब्रह्मसरोवर परिसर में किरमिच रोड की ओर वारदात हुई है। आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं। 

09:41 PM, 09-OCT-2023

Israel-Palestine conflict: Hamas ने 7 अक्टूबर का दिन ही क्यों चुना

6 अक्टूबर 1973: सीरिया-मिस्र ने एक साथ इस्राइल पर बोला था हमला, उस वक्त इस्राइल के लोग शबात में मशगूल थे 

09:40 PM, 09-OCT-2023

Fatehabad News: ब्रेकअप और काम में असफलता के बाद युवा हो रहे मानसिक रोगी

Mental patients becoming young after breakup and failure at work.

जो उम्र खेलकूद और भविष्य बनाने की होती है उसमें युवा डिप्रेशन में जा रहे है। 20 साल की उम्र में ही युवा मानसिक रोगी हो रहे हैं। काम में असफलता और प्यार में ब्रेकअप सबसे बड़ा कारण माने जा रहे हैं। 

09:39 PM, 09-OCT-2023

Punjab News: 15 महीने में बड़ी कामयाबी, 31 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 73 ड्रोनों को मार गिराया

31 terrorist modules busted in Punjab in 15 months

आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पंजाब पुलिस राज्य की सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी से जुटी है। पंजाब में गैंगस्टर भी बड़ी चुनौती बने थे। इनसे निपटने के लिए पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का छह अप्रैल 2022 को गठन किया था। अब तक 800 गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। 

09:38 PM, 09-OCT-2023

Assembly Elections :केजरीवाल का बड़ा बयान ‘राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में पूरी ताकत से लड़ेंगे हम’

Assembly Elections :केजरीवाल का बड़ा बयान ‘राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में पूरी ताकत से लड़ेंगे हम’ 

09:37 PM, 09-OCT-2023

Etah News: ट्रैक्टर की टक्कर से कासगंज के युवक की मौत, अन्य हादसों में चार घायल हो गए

youth from Kasganj died in tractor collision in Etah Four were injured in other accidents

एटा में ट्रैक्टर की टक्कर से कासगंज के युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य हादसों में चार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

09:33 PM, 09-OCT-2023

Fatehabad News: गांव बिठमड़ा से कंधे पर रखकर 50 किलो चीनी का कट्टा उठा लाया गांव समैन का सतीश

Satish of village Samain carried a 50 kg bag of sugar on his shoulder from village Bithamra.

कनाडा में बैठे बिठमड़ा के युवक ने गांव समैन के युवक को किया था चैलेंज 

News Flash 10 अक्टूबर 2023

अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4000 हुई

  • 9:53 AMगृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में 1000 बुद्धिजीवियों के साथ करेंगे बैठक 
  • 9:45 AMयोगी कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 
  • 9:21 AMBJP सांसद रमेश बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी का मामला, संसद की विशेषाधिकार कमेटी की आज बैठक 
  • 8:55 AMUS: चीनी वाणिज्य दूतावास में टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर को सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने मारी गोली 
  • 8:17 AMदिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 
  • 7:58 AMइजरायल के हमलों में 704 फिलिस्तीनियों की मौत, मरने वालों में 143 बच्चे भी शामिल: फिलिस्तीन 
  • 7:33 AMहमास के लोग न चरमपंथी और न ही फ्रीडम फाइटर, वो सिर्फ आतंकवादी: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक 
  • 6:51 AMहमास के हमले में मारे गए 900 इजरायली नागरिक, 30 से ज्यादा बंधक: IDF 
  • 5:55 AMगाजा पट्टी पर लगातार रॉकेट दाग रहा है इजरायल, सुबह-सुबह बिल्डिंग को उड़ाया 
  • 5:19 AMइजरायल की गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक जारी, हमास के कई ठिकानों को किया तबाह 
  • 4:23 AMमैं अमेरिकी राष्ट्रपति होता तो हमास कभी इजरायल पर हमला नहीं कर पाता: डोनाल्ड ट्रंप 
  • 3:49 AMहमास के हमले के बाद इजरायल की एयस्ट्राइक में मारे गए 687 फिलिस्तीनी, 3 हजार से ज्यादा घायल 
  • 2:40 AMहमास के हमलों में 11 अमेरिकी नागरिकों की मौत, बाइडेन बोले- इजरायल के साथ खड़ा है US 
  • 1:12 AMइजराइली एयरफोर्स के फाइटर जेट ने गाजा पट्टी पर हमास के 500 ठिकानों पर दागे रॉकेट 
  • 12:36 AMUN के पास पहुंचे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति, जंग रोकने की अपील की 
  • 12:33 AMइजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई अभी शुरू हुई है