🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 12-अक्टूबर – 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:12 Oct 2023
Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी; बक्सर के पास हादसा, पांच मौत, 80 घायल
Wed, 11 Oct 2023 10:47 PM IST
North East Express Train Accident : नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गईं। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। रात साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच यह हादसा हुआ।
नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो के पलट गई हैं। एक बोगी बेपटरी होने और दूसरी से टकराने के बाद किनारे गिर गई है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अभी घायलों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने की बात कही है। ट्रेन की कितनी बोगियां बेपटरी हुई हैं, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने अबतक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है। जिलाधिकारी ने भी चार मौतों की पुष्टि की है। राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों ने 50-52 लोगों के ज्यादा चोटिल होने की जानकारी दी है।
रेलवे ने हताहतों की संख्या नहीं बताई
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार रात करीब 21.35 बजे गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। आम लोग राहत-बचाव कार्य में लग गए। घटनास्थल शहरी क्षेत्र से दूर है। 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह चोटिल हुए हैं। घायलों को निकाला जा रहा है, उसके बाद असल तस्वीर सामने आएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि पांच लोग ऐसे निकाले गए, जिनकी सांसें नहीं चल रही थीं। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल भेजा गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, बक्सर में घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है।
डाउन लाइन पर ट्रेन चलना अब मुश्किल
देश की राजधानी से राज्य की राजधानी की ओर आने वाली रेल लाइन को डाउन लाइन कहा जाता है। इसी लाइन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार होकर पूर्वोत्तर की ओर जाती। बुधवार को हादसे के बाद चूंकि छह बोगियां बेपटरी हुईं और एक बोगी पलट गई है तो ट्रेन की बाकी बोगियां भी जगह पर नहीं हैं। ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। तकनीकी टीम पहुंच रही है। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि डाउन लाइन की तत्काल ऐसी हालत नहीं कि इससे कोई ट्रेन को आज रात में गुजरने दिया जाए
रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
97948 49461
8081206628
पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल : 8081212134
Bihar Train Accident : डाउन लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का क्या होगा…जानिए विकल्प
Thu, 12 Oct 2023 12:41 AM
North East Express Train Accident : दिल्ली से पटना होकर कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से डाउन लाइन की पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसे में दिल्ली से पीछे आ रही ट्रेनों को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट किया जाएगा
नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर बक्सर के रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की एक बोगी पलट गई जबकि छह बेपटरी हो गई। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने चार लोगों की मौत की बात कही है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी इन मौतों की पुष्टि की है। इधर, इस भीषण हादसे के बाद डाउन लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। वहीं ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
हादसे के बाद डाउन लाइन के ट्रैक क्षतिग्रस्त
देश की राजधानी से राज्य की राजधानी की ओर आने वाली रेल लाइन को डाउन लाइन कहा जाता है। इसी लाइन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार होकर पूर्वोत्तर की ओर जाती। बुधवार को हादसे के बाद डाउन लाइन रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। तकनीकी टीम पहुंच रही है। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि डाउन लाइन की तत्काल ऐसी हालत नहीं कि इससे कोई ट्रेन को आज रात में गुजरने दिया जाए।
कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर क्यूल भेजा रहा
रेलवे की टीम दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है। संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर भेजेगी।
बक्सर से डीडीयू तक डाउन लाइन में ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी
हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई। इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डीडीयू जंक्शन पर खड़ी हैं। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने से डाउन लाइन में ट्रेनें खड़ी हैं। ट्रैक क्लियर होने के बाद ही परिचालन शुरु होगा।
कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं
वहीं लाइन ब्लॉक होने से अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस, अप चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस, डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, भगत क़ी कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अप, डाउन तेजस एक्सप्रेस और पूर्वां एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की तैयारी में जुट गया है।
रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन नंबर
- PNBE – 9771449971
- DNR – 8905697493
- ARA – 8306182542
- COML CNL – 7759070004
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
➡️
07:04 AM, 12-OCT-2023
UP: सुबह-सुबह बरेली एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना
पीएम नरेंद्र मोदी आईएएफ हेलीकॉप्टर से बृहस्पतिवार सुबह 6.20 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सिर्फ आठ मिनट ठहरने के बाद 6.28 बजे वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए।
07:28 AM, 12-OCT-2023
12506 Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मौत; पटरी में क्रैक बता रहे
Bihar Rail Accident : बुधवार की रात बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के मृतकों में एक मां-बेटी, एक अन्य महिला व एक पुरुष थे। पटरी में क्रैक प्रथम दृष्टया हादसे की वजह बताई जा रही है। हादसे में 200 यात्री चोटिल हुए, जिनमें 75 को गंभीर चोट है।
07:24 AM, 12-OCT-2023
Dussehra 2023: इस साल कब है दशहरा, 23 या 24 अक्तूबर को? जानें तिथि और रावण दहन का मुहूर्त
07:24 AM, 12-OCT-2023
Sharad Purnima 2023: चंद्र ग्रहण के साए में शरद पूर्णिमा, जानें खुले आसमान में खीर रखें या नहीं
इस साल 28 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा है। पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर शरद पूर्णिमा मनाई जाती है।
07:22 AM, 12-OCT-2023
ऑस्ट्रेलियाई-दक्षिण अफ्रीका मैच: पहली जीत की तलाश में कंगारू,नई पिच क्या गुल खिलाएगी देखना होगा दिलचस्प
07:19 AM, 12-OCT-2023
Health: दुष्प्रभावों के बावजूद 16 फीसदी बढ़ी मीठे पेय पदार्थों की खपत, आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर खुलासा
07:09 AM, 12-OCT-2023
Noida : जिले के 14 स्कूलों पर लगेगा ताला, शासन से नहीं ली गई थी मान्यता, छात्रों का भविष्य अधर में
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर शुरू हुई जांच में स्कूलों के गैर मान्यता प्राप्त होने की बात सामने आई है। निर्धारित समय के बाद स्कूल का संचालन बंद नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
07:06 AM, 12-OCT-2023
ऑस्ट्रेलियाई-दक्षिण अफ्रीका मैच: पैट कमिंस बोले चेन्नई से बेहतर होगा लखनऊ, डिकॉक ने कहा पिच उनके लिए रहस्य
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा, विश्वकप में हमारी टीम ने अच्छी शुरुआत की। अब हमारा लक्ष्य सफलता के सिलसिले को जारी रखना है।
07:03 AM, 12-OCT-2023
Report: भारत को रखनी होगी आक्रामक रणनीति, तीन साल में 10 देशों में 112 अरब डॉलर का हो सकता है निर्यात
06:58 AM, 12-OCT-2023
Gorakhpur News: गोलघर में सड़क पर खड़ी की गाड़ी तो उठा ले जाएगी क्रेन…25 रुपये बचाने में एक हजार गवाएंगे
A crane will lift a car parked on the road in Golghar… but you will lose Rs 1,000 in saving Rs 25.
06:56 AM, 12-OCT-2023
Delhi : सात करोड़ की कोकीन संग दंपती गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह की कड़ियां हैं पति-पत्नी
पुलिस ने इस मामले में एक दंपती को गिरफ्तार कर इनके पास से सात करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जहीर अहमद उर्फ आदिल (48) और इसकी पत्नी गुलनार (39) के रूप में हुई है।
06:55 AM, 12-OCT-2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: दोनों के बीच मुकाबला आज, जानें- कहां पार्क होंगे वाहन, क्या ले जा सकेंगे साथ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार को मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
06:44 AM, 12-OCT-2023
MP Election 2023: भाजपा की पांचवी सूची आने से पहले मंत्रियों की धड़कनें तेज, इनका कट सकता है टिकट
MP Election 2023: भाजपा की पांचवी सूची आने से पहले मंत्रियों की धड़कनें तेज, इनका कट सकता है टिकट
06:42 AM, 12-OCT-2023
IMF: भारत पर चीन की तरह भारी कर्ज, लेकिन जोखिम कम, उच्च वृद्धि दर से मिलेगा समर्थन
आईएमएफ में राजकोषीय मामलों के उपनिदेशक रुड डी मोइज ने कहा, भारत पर मौजूदा कर्ज जीडीपी का 81.9 फीसदी है। चीन के मामले में यह अनुपात 83 फीसदी है। इस तरह, दोनों ही देश लगभग समान स्थिति में हैं।
06:30 AM, 12-OCT-2023
धोखेबाज दुल्हन: 13 साल पहले करवाई थी नसबंदी, फिर पति से तलाक के लिए कोर्ट में दी अर्जी, सास-ससुर ने कही ये बात
Kanpur Crime: सास हरकुंवर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में सविता ने बेटी को जन्म दिया था। वर्ष 2010 में बेटे के जन्म के बाद उसने नसबंदी करा ली थी। पुलिस को इससे संबंधित कोई मेडिकल साक्ष्य नहीं मिल सका। नसबंदी की पुष्टि के लिए उसका मेडिकल कराया जाएगा।
06:25 AM, 12-OCT-2023
Research: दुनियाभर में 10 करोड़ हेक्टेयर से ज्यादा खेत खाली, भर सकते हैं करोड़ों पेट, अध्ययन में खुलासा
तमाम परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि इस नजरअंदाज कर दी गई जमीन को कृषि योग्य बनाया जाए तो वह जलवायु परिवर्तन व भोजन की कमी के दोहरे वैश्विक संकट से निपटने में मदद मिल सकती है।
06:11 AM, 12-OCT-2023
Navratri 2023: शारदीय नवरात्र में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, इस समय को न चूकें, विजयादशमी कब?
शक्ति की आराधना के नौ दिवसीय पर्व 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। शारदीय नवरात्र में दुर्गा सप्तशती के अनुसार भगवती की पूजा से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
06:11 AM, 12-OCT-2023
लखनऊ: पवन खेड़ा को आरोपों से मुक्त करने की अर्जी दाखिल, पीएम मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी का मामला
पवन खेड़ा की ओर से अर्जी दाखिल करने वाले वकील सुधांशु त्रिपाठी और प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि विवेचना में उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
06:11 AM, 12-OCT-2023
Israel War: इस्राइल ने सील की गाजा पट्टी, कुछ क्षेत्रों पर कब्जा, हमले के मास्टरमाइंड का घर बमबारी में ध्वस्त
इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी के कुछ क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण भी स्थापित कर लिया है। यहां बड़ी तादाद में इमारतों के अवशेष हैं। गाजा सिटी में रिमल शहर का एक बड़ा हिस्सा भी पिछली रात घंटों हवाई हमलों के बाद मलबे में तब्दील हो गया।
06:00 AM, 12-OCT-2023
नई सोच अपनाने वाले युवा पा रहे हैं आसानी से नौकरियां, 10 लाख नई जॉब्स के साथ तैयार है इंडस्ट्री और आप ?
अगर आप भी पुराने ढर्रे की सरकारी प्राइवेट नौकरियों के पीछे भाग रहे हैं तो जरूरत है कि अब आप अपने ‘कम्फर्ट जोन’ से बाहर निकल कर आवेदन करें और जल्दी से एक नौकरी हासिल करें।
05:59 AM, 12-OCT-2023
Greater Noida : चोरी की आशंका पर टोका तो कैंटर चालक को पीटकर मार डाला, नाबालिग आरोपी की आज पेशी
चोरी की आशंका से टोके जाने से नाराज युवक और िकशोर ने ट्रक चालक दनकौर निवासी राजेश की बुरी तरह पिटाई कर दी।
05:54 AM, 12-OCT-2023
RSS: भारत ने दुनिया को दिया विविधता ही एकता का मंत्र, पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में बोले संघ प्रमुख
संघ के वरिष्ठ प्रचारक रंगा हरि की पुस्तक पृथ्वी सूक्त के लोकार्पण कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानव जीवन का असली लक्ष्य अपने लिए सुख हासिल करना नहीं, बल्कि ज्ञान हासिल करना है।
05:52 AM, 12-OCT-2023
Delhi : प्रदूषण पर होगा वार, 13 हॉटस्पॉट के लिए प्लान तैयार, 60 एंटी स्मोग गन कम करेंगी धूल का गुबार
सरकार ने 13 हॉटस्पॉट में प्रदूषण कम करने के लिए प्लान तैयार किया है। इसके तहत हर हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान के आधार पर काम किया जाएगा।
05:37 AM, 12-OCT-2023
Delhi Road Rage : लोगों ने वीडियो बनाए पर गाड़ी को रुकवाने का नहीं किया प्रयास, करोल बाग भागे थे आरोपी
05:32 AM, 12-OCT-2023
UGC: अब सभी विश्वविद्यालयों को सार्वजनिक करनी होगी 11 विषयों की जानकारी, लोगों के सुझावों पर पॉलिसी में बदलाव
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी ने अभिभावकों, छात्रों, रिसर्च, विशेषज्ञों, पूर्व छात्र, आम लोगों समेत अन्य हितधारकों से उच्च शिक्षा में बदलाव को लेकर बुनियादी जानकारी मांगी थी।
05:27 AM, 12-OCT-2023
Delhi Road Rage : सड़क दुर्घटना की कार्रवाई कर रही थी पुलिस, ग्रुप में वीडियो आने से उड़े होश
रात के 11.15 व 11.30 बजे टैक्सी चालक से लूट व उसे घसीटने की वारदात ने दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
05:24 AM, 12-OCT-2023
Child Abuse: केस में नरमी के लिए नहीं कर सकते जाति का इस्तेमाल, बाल यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट की टिप्पणी
अदालत ने सुझाव दिया कि जब भी किसी बच्ची पर यौन हमला किया जाता है तो राज्य या कानूनी सेवा प्राधिकरणों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्ची को प्रशिक्षित बाल परामर्शदाता या बाल मनोवैज्ञानिक की ओर से परामर्श की सुविधा दी ज
05:22 AM, 12-OCT-2023
मासूम भाई-बहन की मौत: बेबस पिता बोला- बस एक बार बच्चों को देख लेने दो, ये सुनते ही रो उठा हर कोई
Banda News: तालाब में डूबकर मासूम भाई-बहन की मौत से उनके ननिहाल में मातम पसरा है। मां माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चों के पिता मान सिंह कोटार्य गुजरात में एक बटन फैक्टरी में काम करते हैं। वह रक्षाबंधन पर्व में गांव आए थे।
05:05 AM, 12-OCT-2023
Morocco: सीतारमण ने मोरक्को में अमेरिकी वित्त मंत्री के साथ की बैठक, आईएमएफ की नीतिगत प्राथमिकताओं पर चर्चा
सीतारमण ने जी 20 समूह की प्राथमिकताओं का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने वैश्विक चुनौतियों के लिए समन्वित और सर्वसम्मति पर आधारित समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बहुपक्षवाद के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
05:03 AM, 12-OCT-2023
SC: तलाक की बढ़ती प्रवृत्ति के बावजूद भारतीय समाज में शादी जिंदगीभर के लिए अमूल्य रिश्ता, अदालत की टिप्पणी
जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने इस आधार पर 89 वर्षीय सेवानिवृत्त विंग कमांडर की तलाक की याचिका खारिज कर दी कि विवाह न सिर्फ कानून के अक्षरों से, बल्कि सामाजिक मानदंडों से भी शासित होता है।
05:00 AM, 12-OCT-2023
Himachal: शोध में दावा, लाहौल-स्पीति के गेफांग गाथ ग्लेशियर से बनी झील मचा सकती है तबाही
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में गेफांग गाथ ग्लेशियर पर बर्फ पिघलने से बनी झील खतरा बन गई है।
05:00 AM, 12-OCT-2023
Solan News: कालका-शिमला एनएच पर कंडाघाट में टनल का काम फिर से होगा शुरू
कंडाघाट में बन रही 667 मीटर लंबी सुरंग का दूसरे चरण में निर्माण हो रहा है। छह माह पहले सुरंग के दूसरे हिस्से में पानी का टैंक आड़े आ गया था।
05:00 AM, 12-OCT-2023
Baddi News: प्राथमिक स्कूल में 893 बच्चे, 8 शिक्षक, बैठने के लिए जगह नहीं, अब नए दाखिले से इनकार
प्रदेश में पांच से कम छात्र संख्या वाले करीब 100 स्कूल पांच बंद हो गए हैं, वहीं औद्योगिक क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक स्कूल बद्दी में 893 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
05:00 AM, 12-OCT-2023
Cryptocurrency Fraud: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक के भतीजे ने दिखाए एक साल में अमीर होने के सपने
मंडी जिले के एक कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक के भतीजे ने भी अपने रिश्तेदारों व इलाके के लोगों को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर निवेश कर एक साल में अमीर होने के सपने दिखाए।
05:00 AM, 12-OCT-2023
Himachal News: सरकारी स्कूलों में भरेंगे प्रवक्ताओं के 585 पद, लोकसेवा आयोग करेगा सीधी भर्ती
च्च शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ताओं के 585 पद भरने के लिए राज्य लोकसेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। अब आयोग की ओर से जल्द ही इस बाबत भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा।
05:00 AM, 12-OCT-2023
भानुपल्ली-बैरी रेललाइन: गोबिंद सागर झील पर वायडक्ट बनाने का काम नवंबर से, खर्च होंगे 466 करोड़
मंडी-भराड़ी से बामटा तक तीन किलोमीटर लंबे दो वायडक्टों का निर्माण किया जाना है। रेल लाइन का यह हिस्सा गोबिंद सागर झील के ऊपर है।
04:48 AM, 12-OCT-2023
बदलाव: संसद में सवालों के जरिये महिला सदस्यों ने बढ़ाई भागीदारी, भाजपा के कार्यकाल में हुईं ज्यादा मुखर
रिपोर्ट के अनुसार, महिला सांसदों के अधिकतर सवाल स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, सड़क, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्योगों से जुड़े थे। यह समाज के वंचित व कमजोर वर्ग से जुड़े सवाल हैं। पुरुष सांसदों के अधिकतर सवाल वित्त, रक्षा, विदेश मामलात, पीएमओ से संबंधित थे।
04:43 AM, 12-OCT-2023
Israel Hamas War: अब तक 2100 मौतें, हजारों जख्मी, गाजा में आसमान से बरसते बम, बिजली गुल
Israel Hamas War: अब तक 2100 मौतें, हजारों जख्मी, गाजा में आसमान से बरसते बम, बिजली गुल
Israel Hamas War: अब तक 2100 मौतें, हजारों जख्मी, गाजा में आसमान से बरसते बम, बिजली गुल
04:31 AM, 12-OCT-2023
Bihar Buxar Train Accident :बिहार रेल हादसे में रेलवे का बयान विशेष ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची
Bihar Buxar Train Accident :बिहार रेल हादसे में रेलवे का बयान विशेष ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची
04:10 AM, 12-OCT-2023
College crush से लेकर शादी तक राहुल गांधी ने दिए हर सवाल के जवाब, अब वीडियो हो रहा वायरल
College crush से लेकर शादी तक राहुल गांधी ने दिए हर सवाल के जवाब, अब वीडियो हो रहा वायरल
03:49 AM, 12-OCT-2023
Haryana: एक और आईएएस भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार, एसीबी ने वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी समेत तीन को दबोचा
हरियाणा वेयर हाउसिंग की डीएम (जिला प्रबंधक) को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है।
03:33 AM, 12-OCT-2023
Chandrababu Naidu: नारा लोकेश ने दिल्ली में शाह से की मुलाकात, जेल में बंद पिता नायडू की जान को बताया खतरा
अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश सीआईडी द्वारा नायडू से पूछताछ शुरू करने के एक दिन बाद लोकेश ने शाह से मुलाकात की। लोकेश ने हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी और अपने पिता की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की थी
News Flash 12 अक्टूबर 2023
दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर मौजूद हैं 33 फायर टेंडर
- 8:56 AMमैं बुल्डोजर वाली नीति का विरोधी हूं घर बड़ी मुश्किल से बनता है: बृजभूषण सिंह
- 8:22 AMब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली पहुंचे इजरायल, बम धमाकों के बीच रास्ते पर दौड़ते आए नजर
- 7:36 AMइजरायल के पास खुद की रक्षा करने के सारे कारण, मासूमों की जान नहीं जानी चाहिए: NATO चीफ
- 7:08 AMहमास के सारे आतंकी हमारे लिए अब मुर्दा, हमास को जड़ से खत्म कर देंगे: नेतन्याहू
- 6:27 AMइजरायल: नेतन्याहू की नई वॉर कैबिनेट ने खाई कसम- हमास को धरती से मिटा देंगे
- 6:00 AMइजरायल-हमास जंग में मरने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या पहुंची 22
- 5:54 AMलेबनान की सीमा से इजरायल में घुसा एयरक्राफ्ट, लोगों से शेल्टर में जाने की अपील: रिपोर्ट
- 4:42 AMअमेरिकी राष्ट्रपति ने की UAE के प्रेसिडेंट से बात, मोहम्मद बिन जायद ने इजरायल पर हमले की निंदा की
- 3:59 AMबक्सर ट्रेन हादसा: ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर ने बताया- नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 कोच डीरेल हुए
- 1:59 AMनई दिल्ली: मुंडका इलाके के घेवरा में एक पेट्रोल पंप पर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट
- 12:32 AMबक्सर ट्रेन हादसा: 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 20 घायलों को रेफर किया पटना एम्स
- 12:05 AMबक्सर SP मनीष कुमार ने दी जानकारी, ट्रेन हादसे में एक यात्री की मौत, घायलों को इलाज के लिए भेजा