Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 15-अक्टूबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:15 Oct 2023

Operation Ajay: इस्राइल से 197 भारतीयों का तीसरा जत्था पहुंचा नई दिल्ली, लोगों ने भारत सरकार का जताया आभार

Sun, 15 Oct 2023 04:08 AM

इस्राइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि हम इस्राइल में डर के साये में जी रहे थे। हम ऑपरेशन अजय पहल के लिए सरकार के आभारी हैं।

Israel Hamas War Operation Ajay indian nationals evacuation from israel Third flight lands at Delhi airport
Operation Ajay – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

इस्राइल-हमास युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी का अभियान जारी है। इसी कड़ी में तेल अवीव से भारतीयों का तीसरा जत्था एक विशेष उड़ान से देर रात दिल्ली पहुंचा। इस जत्थे में 197 भारतीय शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इस्राइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों की सेवा करने के लिए समर्पित हैं। उनके इसी समर्पण के कारण भारतीय नागरिकों की इस्राइल से सुरक्षित निकासी की जा रही है। सभी अपने देश लौटने के बाद खुश हैं। 

वहीं, इस्राइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि हम भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। हम इस्राइल में डर के साये में जी रहे थे

Kanpur News, सांड़ ने पटका, व्यवस्था ने मार डाला: घर लौट रहे पेंटर पर हमला…मौत, तीन हजार मवेशी बन रहे हादसों की वजह

Sun, 15 Oct 2023 05:25 AM

Kanpur News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड़ ने उसे दो बार इसी तरह से उठाकर जमीन पर पटका। इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। हाथ में लाठी, डंडे लेकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को खदेड़ा।

Bull attacked and killed by the system, Painter returning home attacked, death, three thousand cattle becoming
सांड ने युवक को पटककर मार डाला – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

कानपुर नगर निगम की धृतराष्ट्र व्यवस्था ने एक पेंटर के परिवार को जीवनभर का दर्द दे दिया। शहर में घूम रहे आवारा जानवर राहगीरों के लिए आए दिन काल बन रहे हैं। शुक्रवार को एक सांड़ ने पेंटर को पटक दिया, जिससे उसकी जान चली गई। घर के इकलौते कमाने वाले की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नुनाहा गांव निवासी राजन का बेटा मनोज कुमार (35) पेटिंग का काम करता था। शुक्रवार की देर शाम वह कल्याणपुर से पेंटिंग का काम करके बाइक से घर लौट रहा था। आईआईटी गेट के पास अचानक सामने आए सांड़ से उसकी बाइक टकरा गई।
इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। मनोज सड़क से उठने का प्रयास करने लगा तभी टक्कर लगने से बौखलाए सांड़ ने उसे अपनी दोनों सींगों के बीच में फंसाकर जमीन से करीब छह फीट ऊपर ले जाकर पटक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड़ ने उसे दो बार इसी तरह से उठाकर जमीन पर पटका।

प्रशासन की लापरवाही से चली गई जान
इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। हाथ में लाठी, डंडे लेकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को खदेड़ा। बदहवास हो चुके मनोज को हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिजन बोले प्रशासन की लापरवाही के कारण मनोज की जान चली गई ।

पेंटिंग करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था मृतक
छोटे भाई सोनू उर्फ शशांक ने बताया कि मनोज के परिवार में पत्नी नैना, बेटी शगुन (6) और बेटा (4) कर्तव्य हैं। मनोज पेंटिंग करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों ने नगर निगम पर आवारा जानवरों को पकड़ने में लापरवाही का आरोप लगाया है।

कानपुर  by: हिमांशु अवस्थी

Bahraich News: तेंदुए को पकड़वाने आएंगी जयमाला व चंपाकली

Sun, 15 Oct 2023 12:09 AM

बहराइच। खैरीघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौकसाहार में दो बच्चों को निशाना बना चुकी मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए अब जयमाला व चंपाकली की मदद ली जाएगी। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से दोनों हाथियों को चौकसाहार लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को डीएफओ समेत बहराइच वन प्रभाग के सभी अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए कांबिंग करते रहे।

खैरीघाट की ग्राम पंचायत चौकसाहार के मजरा उपरिहनपुरवा निवासी रोहित (11) पर बीते मंगलवार को तेंदुए ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इससे पूर्व चौकसाहार के ही मजरा झुडी निवासी रामबेटी को भी तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से लगातार तेंदुए की तलाश में वन विभाग के आला अधिकारी पसीना बहा रहे हैं, लेकिन तेंदुवा अभी भी पकड़ से बाहर है।

क्षेत्र में लगाए जा चुके पांच पिंजरे व 20 जाल
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से 20 कैमरा टैपिंग, पांच स्थानों पर पिंजरा व 20 जाल लगाए गए हैं। एक बार कैमरे में कैद होने के बाद भी मादा तेंदुआ अब भी पकड़ में नहीं आई है। जिसको देखते हुए अब कतर्नियाघाट की हथिनी जयमाला व चंपाकली की मदद लेेने का निर्णय लिया गया है।
शनिवार को तेंदुए को पकड़ने के लिए डीएफओ संजय शर्मा, रेंजर अशोक कुमार, अजीत प्रताप सिंह, हरिओम श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, पंकज साहू, डिप्टी रेंजर अमित वर्मा आदि कांबिंग करते रहे।

Bahraich News: विसर्जन स्थलों की सीसीटीवी से की जाए निगरानी,डीएम व एसपी ने शनिवार को जायजा लिया।

Sun, 15 Oct 2023 12:10 AM

बहराइच। नवरात्र पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर की जा रही तैयारियों का डीएम व एसपी ने शनिवार को जायजा लिया। उन्होंने विसर्जन स्थलों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए।

झिंगहाघाट के निरीक्षण के दौरान ईओ प्रमिता सिंह को डीएम मोनिका रानी ने व एसपी प्रशांत वर्मा ने निर्देश दिया कि पूरे विसर्जन स्थल की सफाई के साथ समुचित प्रकाश व्यवस्था व बैरिकेडिंग की जाए। मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत विसर्जन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए।

विसर्जन स्थल गायघाट के निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी को निर्देश दिया गया कि विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। विसर्जन स्थल के आसपास स्थित पोलो पर तिरंगा लाइट भी लगाई जाए। डीएम ने विसर्जन स्थल पर स्थायी डस्टबिन स्थापित कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर भी मौजूद रहीं।

India Vs Pak: यूपी अमरोहा के चित्रकार जुहैब अली ने कोयले से तस्वीर बना टीम इंडिया को दिया समर्थन, दोनों कप्तानों के चित्र उकेरे

Sat, 14 Oct 2023 04:06 PM

अमरोहा कि चित्रकार ने भारतीय टीम को अपना समर्थन जताने के लिए दीवार पर कोयले से दोनों टीमों के कप्तानों का चित्र तैयार किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के जोश को देखते हुए उन्होंने 15 फीट का चित्र तैयार किया है। 

UP Artist creates picture with charcoal to show support for Team India ahead of match against Pakistan
अमरोहा के चित्रकार जुहैब अली तैयार किए कप्तानों के चित्र – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

जुहैब अली

अहमदाबाद में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप मैच में पहली बार पाकिस्तान और भारतीय टीम आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया के प्रति समर्थन और उत्साह दिखाने के लिए अमरोहा के कलाकार ने कोयले से दोनों टीमों के कप्तानों का दीवार पर चित्र बनाया है। कलाकार जुहैब अली ने दीवार पर 15 फीट का चित्र बनाने के बाद कहा कि उम्मीद है कि यह मैच भारत जरूर जीतेगा।

आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान की करारी हार होगी। इंडिया ये मैच ही नहीं वर्ल्ड कप जीतेगा। मैच देखने के लिए ड्यूटी से छुट्टी ली है। –तंजील हामिद, क्रिकेटर 

इंडिया ने वर्ष 2011 का विश्व कप जीता था। इस बार भी जीतेगा। हमें अमरोहा के मोहम्मद शमी पर नाज है। हमारे गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजी रुक नहीं पाएंगे। भारतीय बल्लेबाज उनके गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।शरीफ क्रिकेटर

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 15 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️

10:00 AM, 15-OCT-2023

Tim Cook: क्या हर साल एक नया आईफोन जरूरी है? जानें एपल सीईओ टिम कुक से क्या दिया जवाब

10:00 AM, 15-OCT-2023

अफसोस है बिटिया: बीएचयू में तीन दिन की बच्ची को फेंका, घंटों तक लावारिस पड़ी रही, सफाई कर्मी ने कलेजे से लगाया

Three-day-old girl thrown in BHU, lying abandoned for hours, sanitation worker hugged her

बीएचयू अस्पताल परिसर में तीन दिन की नवजात को शनिवार की सुबह पांच बजे बाल रोग विभाग के सामने टिनशेड की कुर्सी पर लावारिस छोड़ दिया गया। वह सुबह आठ बजे तक कुर्सी पड़ी रही। भूख से तड़ती रही, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। 

10:00 AM, 15-OCT-2023

Election: कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर तय हुए नाम

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एमपी में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।  

null

09:57 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri 2023: क्या कहते हैं मां दुर्गा के नौ स्वरूप? जानिए सभी देवियों के अलग-अलग रहस्य

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर 2023 से होने जा रही है। इसका समापन 24 अक्तूबर को होगा। 

09:55 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri 2023: नौ देवियों के नौ बीज मंत्र के साथ करें शारदीय नवरात्रि की पूजा, प्रसन्न होंगी मां अंबे

इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर से शुरू हो रही है। नवदुर्गा को समर्पित नवरात्रि का यह पावन पर्व 24 अक्तूबर को समाप्त होगा। 23 अक्तूबर को नवमी तिथि और 24 अक्तूबर को दशहरा यानी विजयादशमी है। 

09:54 AM, 15-OCT-2023

Siddh Kunjika Stotram: बहुत चमत्कारी है सिद्ध कुंजिका स्तोत्र, मनोकामना पूर्ति के लिए जरूर करें इसका पाठ

Siddha Kunjika Stotram Lyrics jap niyam Benefits Rules In Hindi

Siddh Kunjika Stotram: सिद्ध कुंजिका स्तोत्र को परम कल्याणकारी माना गया है। मान्यता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने से मनुष्य को चमत्मकारिक रूप से कष्टों से मुक्ति मिलती है। 

09:53 AM, 15-OCT-2023

SYL Issue: हरपाल सिंह चीमा बोले- नहीं करने देंगे जमीन का सर्वेक्षण, सरकार टीमों का करेगी विरोध

रावी और ब्यास नदियों के पानी के प्रभावी आवंटन के लिए सतलज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर की परियोजना बनाई गई थी। इस परियोजना में 214 किलोमीटर लंबी नहर की परिकल्पना की गई है। इसमें से 122 किलोमीटर का हिस्सा पंजाब में और शेष 92 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में बनाया जाना है। हरियाणा ने अपने क्षेत्र में नहर का निर्माण कर लिया है। 

09:52 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri: आज शारदीय नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, देखें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

Shardiya Navratri 2023 Kalash Sthapna muhurat and Puja Samagri List In Hindi

नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा के भक्तों के लिए बड़ा ही खास होता है। भक्त इन नौ दिनों को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित रहते हैं। 

09:51 AM, 15-OCT-2023

Bageshwar News: बागेश्वर में काले धान-काले गेहूं की खेती की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रुझान, होगा फायदा

बागेश्वर में  काले गेहूं-काले धान-काले की खेती की तरफ किसानों का रुझान बढ़ रहा हैं। जिले के दो  प्रगतिशील किसानों ने अपने खेतों में इन अनाजों की पैदावार की है। दोनों ने अन्य किसानों को भी नई राह दिखाई है। 

09:49 AM, 15-OCT-2023

Himachal Weather: चंबा में भारी बारिश और हल्की बर्फबारी, मौसम ने ली करवट; ठंड में इजाफा

Himachal Weather News Heavy rain and light snowfall in Chamba increase in cold

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। चंबा में भारी बारिश और हल्की बर्फबारी हुई है। बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है।  

09:49 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri 2023: मां शैलपुत्री को समर्पित है नवरात्रि का पहला दिन, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

आज यानी 15 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। पंचांग के अनुसार आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो जाता है, जो इसी माह की नवमी तिथि को समाप्त होता है। 

09:49 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में रोजाना करें मां अंबे की ये आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

Maa Durga Aarti Lyrics Om Jai Ambe Gauri : नवरात्रि के नौ दिनों में मां अंबे की आराधना के साथ ही सुबह-शाम उनकी आरती की जाती है। इसलिए माता रानी को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिन मां जगदंबे की आरती जरूर करें।  

09:45 AM, 15-OCT-2023

लखनऊ: घर में नहा रही थीं महिलाएं, दबे पांव घुस गए बिजली कर्मी, बनाया वीडियो, हंगामे के बाद एफआईआर

पश्चिम गांव से पासी समाज के लगभग 40 ग्रामीणों ने सैरपुर पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया , कि शनिवार को सुबह 20 से 25 लोग खुद को बिजली कर्मी बताकर घरों में घुसने लगे। 

09:43 AM, 15-OCT-2023

तैयारी प्राण प्रतिष्ठा की: लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार अयोध्या, पार्किंग एप से लेकर बसों तक के इंतजाम

Preparation for Pran Pratistha: Ayodhya ready to welcome lakhs of devotees

शनिवार की बैठक में सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में आगामी कुछ दिनों में कई महत्वपूर्ण आयोजन होने वाले हैं। 

09:42 AM, 15-OCT-2023

Aishwarya Sharma: तो इस वजह से स्टंट पूरा नहीं कर पाई ‘पाखी’! अभिनेत्री ने किया खुलासा

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को अपना विजेता मिल गया है। आखिरकार तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद शनिवार को डिनो जेम्स को स्टंट शो का विजेता घोषित किया गया।  

09:39 AM, 15-OCT-2023

बीएचयू अस्पताल: अस्पताल की ओपीडी में लगेंगे कैमरे, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ पेट्रोलिंग भी बढ़ेगी

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह के अनुसार पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर लगातार बैठकें हुईं हैं। इसमें परिसर के प्रमुख चौराहों पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही अस्पताल सहित परिसर में सभी जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे। 

09:39 AM, 15-OCT-2023

Kanpur: चट्टों के खिलाफ रोका अभियान, अब वसूला जाएगा गोबर शुल्क, आईआईटी से मांगा है तकनीकी सहयोग

Campaign against Chattas stopped, now cow dung fee will be collected, technical support sought from IIT

Kanpur News: महापौर के अनुसार, चट्टों से गोबर नालियों में न जाए, इसके लिए आईआईटी से तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए 18 या 19 नवंबर को आईआईटी के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। 

09:37 AM, 15-OCT-2023

Chandigarh News: एक करोड़ के वेतन घोटाले में पूर्व सीनियर कांस्टेबल गिरफ्तार, दो दिन का मिला रिमांड

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सीनियर कांस्टेबल जसबीर सिंह को पहले ही पता चल गया था कि मामले में खुलासा होने पर वह पकड़ा जा सकता है। ऐसे में उसने पहले ही वीआरएस ले ली थी। आरोपियों में बलविंदर कुमार, हवलदार नरेश कुमार, वरिंदर कुमार व कांस्टेबल सविंदर आदि शामिल थे। वर्ष 2020 में एक अज्ञात शिकायत मिलने के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था।  

09:34 AM, 15-OCT-2023

IND vs PAK Photos: बुमराह ने अख्तर को किया ट्रोल; मैच में दिखा जंग से जुड़ा पोस्टर, इस्राइल ने कहा- शुक्रिया

IND vs PAK WC 2023 12th Match Highlights Eye Catching Photos and Moments From Narendra Modi Stadium

India vs Pakistan Photo Highlights, ICC World Cup 2023: देश के कई हिस्सों में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन हुए। आइए मैच से जुड़ कुछ दिलचस्प तस्वीरों को देखते हैं… 

09:31 AM, 15-OCT-2023

उत्तराखंड बाल आयोग: दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब, एसएसपी नैनीताल को लिखा पत्र

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग ने कहा, राज्य में स्कूल और अस्पतालों को किस तरह के लोग खोल रहे हैं, सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। विजिलेंस से जांच के बाद ही इन्हें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। 

09:29 AM, 15-OCT-2023

Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव; जानें

congress releases list of 55 candidates for telangana for assembly elections 2023

चुनावों की तारीखों का हाल ही में एलान हुआ है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर को को मतदान कराया जाएगा। चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 

09:28 AM, 15-OCT-2023

नवरात्र आज से शुरू: पहले दिन बाजार में बरसेगा धन, 200 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान

देश भर में नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं। रविवार को छुट्टी का दिन और नवरात्र एकसाथ होने से आभूषण से लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में खूब रौनक देखने को मिलेगी। वहीं इस बार नवरात्र के पहले दिन दो सौ करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। 

09:28 AM, 15-OCT-2023

MP Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की पहली सूची; पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे

MP Election 2023: Congress released the first list of 144 candidates

MP Congress Candidates List: पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पहली सूची 15 अक्टूबर को। वहीं 16 अक्टूबर को सेकेंड लिस्ट और 17 अक्टूबर को तीसरी व आखिरी लिस्ट जारी होने की संभावना है। 

09:25 AM, 15-OCT-2023

Chhattisgarh Election: कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की सूची की जारी, सीएम भूपेश बघेल पाटन से लड़ेंगे चुनाव

Chhattisgarh Congress Candidates List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सीएम भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे।  

09:25 AM, 15-OCT-2023

Corbett Park: पर्यटकों के लिए खोले गए बिजरानी और गर्जिया जोन, जंगल सफारी का उठा सकेंगे अब लुत्फ

Corbett Tiger Reserve Jungle Safari Bijrani and Garjia zones opened for tourists Uttarakhand news in hindi

तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने पर पर्यटक उत्साहित नजर आए। जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया और फिर जंगल सफारी के लिए रवाना किया। 

09:24 AM, 15-OCT-2023

Pollution: हरियाणा के 10 शहरों की हवा बेहद खराब, सोनीपत-बहादुरगढ़ देश में सबसे प्रदूषित; इस कारण बढ़ा प्रदूषण

हरियाणा के 10 शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। सोनीपत और बहादुरगढ़ देश में सबसे प्रदूषित है। देश के सबसे प्रदूषित तीन शहरों में दो हरियाणा के और तीसरा मुजफ्फरनगर शामिल है। पराली और उद्योगों के अवशेष जलने एवं मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है। 

09:20 AM, 15-OCT-2023

Chandigarh News: पीयू के हॉस्टल में एमटेक के छात्र ने लगाई फांसी, जान देने से पहले घरवालों को किया फोन

MTech student hanged himself in PU hostel in Chandigarh

पीयू हॉस्टल में रहने वाले साथी छात्रों ने बताया कि प्रदीप ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से बीटेक के बाद पीयू से तीन वर्षीय एलएलबी की डिग्री ली थी। पीयू से एमटेक की पढ़ाई के साथ प्रदीप यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। पिछले वर्ष यूपीएससी का साक्षात्कार दिया था लेकिन सफल नहीं हो पाया था। 

09:12 AM, 15-OCT-2023

World Cup: ‘हमास को समर्पित नहीं कर पाएंगे जीत…’, भारत जीता तो इस्राइल के राजदूत ने PAK-रिजवान पर कसा तंज

इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने पाकिस्तान टीम और वहां के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा है। भारत ने शनिवार को अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। 

09:11 AM, 15-OCT-2023

Delhi : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’, लोगों में उत्साह

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखाई।  

09:11 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri: आज मां शैलपुत्री की पूजा, शक्ति की आराधना कर रहे बिहारवासी; जानिए, कब है सर्वोत्तम मुहूर्त

इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर पधारेंगी। यह एक शुभ संकेत है। इस वर्ष सर्वत्र संपन्नता रहेगी और देश में अच्छी वर्षा होने की भी सम्भावना है।  

09:03 AM, 15-OCT-2023

Delhi Metro: मेट्रो में नहीं रुक रहीं आपत्तिजनक घटनाएं, फ्लाइंग स्क्वॉड के हाथ अब तक खाली

यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं रोकने में मेट्रो सख्ती नहीं दिखा रहा है। इससे आए दिन अभद्र व आपत्तिजनक वीडियो सामने आ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में आए दिन कोई न कोई रील या फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। 

09:02 AM, 15-OCT-2023

Jammu: अग्निवीर का सम्मान से अंतिम संस्कार न करने पर उठे सवाल… सेना बोली- इसलिए नहीं दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Questions raised on not performing last rites of Agniveer with respect in jammu

पंजाब में मौत और गार्ड ऑफ ऑनर पर उठे सवाल के बाद व्हाइट नाइट कोर ने स्पष्ट किया कि अग्निवीर की मौत 11 अक्तूबर को हुई थी। पार्थिव शरीर को एक जूनियर कमीशन अधिकारी और चार अन्य रैंक के लोगों के साथ अग्निवीर की यूनिट द्वारा किराए पर ली गई एक सिविल एम्बुलेंस में ले जाया गया, साथ ही सेना के जवान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  

09:01 AM, 15-OCT-2023

Israel Hamas War: गाजा के लोगों को बंधक बना रहा है हमास! शहर छोड़ने पर पाबंदी

हमास का हमला गाजा के लोगों को अब भारी पड़ रहा है। इस्राइली सेना की तरफ से गाजा पर बमों की बारिश की जा रही है। वही हमास गाजा के लोगों को जाने नहीं दे रहा 

08:59 AM, 15-OCT-2023

Israel Gaza Conflict: ‘गाजा में 10 लाख लोग हुए बेघर’, ओवैसी ने इस्राइल पर लगाया अत्याचार करने का आरोप

On the Israel-Palestine conflict AIMIM chief Asaduddin Owaisi says people of Gaza have been rendered homeless

ओवैसी ने कहा कि 21 लाख आबादी वाले गाजा में 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इस्राइल चाहता है कि बचे लोगों को भी बेघर कर दिया जाए। पूरी दुनिया खामोश है।  

08:55 AM, 15-OCT-2023

USA: भारत के बाहर डॉ. आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण, पूरे अमेरिका से पहुंचे भारतीय मूल के लोग

आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के अध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि इसे स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का नाम दिया गया है क्योंकि ना सिर्फ भारत में बल्कि हर जगह असमानता अलग अलग रूप में मौजूद है।  

08:51 AM, 15-OCT-2023

UP: नशे में धुत किशोरी का हंगामा, व्यापारी को चाकू मारा…बोला- हमारे नहीं तो किसी के नहीं, जानें पूरा मामला

Drunken teenager creates ruckus, stabs businessman, said If not ours then not anyone else

Kanpur News: मिनाल के अनुसार गांव की एक नाबालिग लड़की इकतरफा प्यार की बात करते हुए नशे की हालत में गोदाम में घुस आई। किसी और के न होने देने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। 

08:50 AM, 15-OCT-2023

Rajveer Deol: पापा की निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहों पर बेटे राजवीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम काफी प्रभावित हुए

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने भी फिल्म ‘दोनो’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख दिए हैं। डेब्यू फिल्म में राजवीर ने अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि राजवीर देओल परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं। 

08:50 AM, 15-OCT-2023

Uttarakhand Board Exams: फरवरी-मार्च में होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, पढ़ें बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

Uttarakhand Board exams will be held in February-March read more Update in hindi

बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंक सुधार परीक्षा का परिणाम भी एक माह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। सत्र नियमित होने से जहां छात्र-छात्राएं नई कक्षा में समय पर प्रवेश ले सकेंगे। 

08:46 AM, 15-OCT-2023

इन्हें कौन देखेगा?: ग्रीन के नाम पर बारूद के पटाखों की धड़ल्ले से बिक्री, दशकों से आतिशबाजी का अवैध कारोबार

ग्रेटर नोएडा के दादरी में पिछले पांच साल से एक भी आतिशबाजी का लाइसेंस नहीं है। बिना लाइसेंस के ही अवैध रूप से बिक्री और स्टॉक किया जाता रहा है। यहां ग्रीन के नाम पर बारूद के पटाखों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। 

08:44 AM, 15-OCT-2023

WC: ‘दिल-दिल पाकिस्तान…’, भारत से हार के बाद बौखलाए PAK के टीम डायरेक्टर, ICC-BCCI को लेकर दिया बेतुका बयान

WC 2023: Pakistan Team Director Mickey Arthur Slams ICC-BCCI for hosting India Vs Pakistan Match In Ahmedabad

पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें भारत बनाम पाकिस्तान मैच विश्व कप मैच की तरह नहीं बल्कि द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच की तरह महसूस हुआ। 

08:43 AM, 15-OCT-2023

Israel Palestine War Update: Palestine को भी मदद कर रहा America। Gaza Strip। Hamas

Israel Palestine War Update: Palestine को भी मदद कर रहा America। Gaza Strip। Hamas 

08:39 AM, 15-OCT-2023

Navratri 2023: आज से नौ दिन रहेगा माता के नवरात्र का उत्सव; शुरू होंगे शुभ कार्य, इस बार बन रहा दुर्लभ संयोग

Shardiya Navratri 2023: Navratri starts from today

आज से नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो गया है। नवरात्र के साथ ही आज से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। नवरात्र के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु राजस्थान के शक्तिपीठों और मंदिरों में पहुंच रहे हैं। 

08:39 AM, 15-OCT-2023

Kareena Kapoor: प्रियंका चोपड़ा संग कैटफाइट पर करीना कपूर की दो टूक, पुरानी गलतियों को मान दिया बड़ा बयान

करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा संग कैटफाइट की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही पुरानी गलतियों को स्वीकार कर बड़ा बयान देती नजर आई हैं। 

08:37 AM, 15-OCT-2023

Sukesh-Jacqueline: सुकेश ने जेल से जैकलीन को लिखी चिट्ठी, कहा- बेबी, मैं तुम्हारे लिए 9 दिन का व्रत रखूंगा…

Sukesh chandrasekhar pens navratri wish for jacqueline fernandez from jail

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज को पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है कि वह जैकलीन फर्नांडीज के लिए नौ दिन नवरात्रि में व्रत रखेगा। 

08:36 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri 2023: कलश स्थापना के साथ आदिशक्ति का पूजन, इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी मां

नवरात्र में इस बार मां हाथी पर सवार होकर आएंगी। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, नवरात्र की शुरुआत जिस दिन होती है, उसके आधार पर उनकी सवारी तय होती है। रविवार या सोमवार से नवरात्र शुरू होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं। 

08:35 AM, 15-OCT-2023

Good News: बीपीएल कार्ड की न लें टेंशन… डीएम की मुहर से मिल जाएगा 

कनेक्शन; पहले चरण की अनिवार्यता में बदलाव

अब नए  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) कनेक्शन के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनेगी। डीएम चेयरमैन होंगे जिनकी संस्तुति पर पात्रों को कनेक्शन मिलेगा। यानी बीपीएल कार्ड नहीं है, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आवेदन पर डीएम की मुहर लगने के साथ कनेक्शन मिल जाएगा। 

08:23 AM, 15-OCT-2023

Aditya-L1 Mission: जनवरी के मध्य तक लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर पहुंचेगा आदित्य एल-1, इसरो ने जारी किया अपडेट

ISRO Chief Somnath said Aditya-L1 to reach Lagrange Point 1 by mid-January

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का कहना है कि यह बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। वर्तमान में, पृथ्वी से एल-1 प्वाइंट तक पहुंचने में करीब 110 दिन लगते हैं। इसलिए जनवरी के मध्य तक यह एल-1 प्वाइंट तक पहुंच जाएगा। 

08:17 AM, 15-OCT-2023

Shardiya Navratri 2023: शक्ति आराधना का महापर्व नवरात्रि शुरू, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

देवी का आगमन किस वाहन पर हो रहा है, यह दिनों के आधार पर तय होता है।  सोमवार या रविवार को घट स्थापना होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं

News Flash 15 अक्टूबर 2023

274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी फ्लाइट ने इजराइल से रात 11:45 बजे उड़ान भरी

  • 6:54 AMइजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा में बमबारी नहीं रोकी तो वहां देंगे दखल, ईरान की धमकी 
  • 6:19 AMकनाडा ने अपने नागरिकों से गाजा खाली करने को कहा, अबतक चार की हो चुकी मौत 
  • 5:34 AMइजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका के 29 नागरिकों की मौत: US विदेश मंत्रालय 
  • 4:23 AMइजरायली सेना ने सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर बमबारी की 
  • 4:00 AMऑपरेशन अजय: इजरायल में फंसे 197 लोगों को लेकर तीसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची 
  • 3:03 AMअमेरिका के विदेश मंत्री ने UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से अबु धाबी में मुलाकात की 
  • 2:18 AMईरान के विदेश मंत्री ने दोहा में हमास के नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात की 
  • 1:45 AMफिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की बात 
  • 1:05 AMइजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया 
  • 12:20 AMब्रिटेन आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा: ऋषि सुनक 
  • 12:08 AMइजरायल के हमले में गाजा पट्टी में 2200 से ज्यादा लोगों की मौत

09:29 PM, 14-OCT-2023

UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच

husband killed his wife due to affair with his girlfriend In Kasganj

कासगज में युवक का बाहरवाली से टांका भिड़ गया तो पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस जांच में वह अपनी ही रची कहानी में फंस गया और सच उगल दिया।  

09:28 PM, 14-OCT-2023

IND vs PAK: जश्न, उत्साह, रोमांच में डूबी दिखी दिल्ली, जीत के नारों से गूंजी राजधानी; लोगों ने बांटी मिठाइयां

INDvsPAK: भारत ने मैच जीता वैसे ही लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा, हर कोई भारत माता की जय के उद्घोष सुनाई दिए। सभी लोग एक-दूसरे को गले मिलकर जीत की बधाई देते नजर आए। 

09:27 PM, 14-OCT-2023

Muzaffarnagar News: कब पूरा होगा बेघरों का पीएम आवास का सपना, धीमी गति से चल रहा कार्य

When will the homeless's dream of PM housing be fulfilled?

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर लाभार्थी की श्रेणी में आए बेघरों का घर का सपना अधूरा है। 

09:25 PM, 14-OCT-2023

Pratapgarh News: स्वास्थ्य विभाग की 45 टीमें घर-घर जाकर कर रहीं जांंच

जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू व मलेरिया के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। विभाग बुखार रोगियों की डेंगू जांच कर रहा है। इसके साथ ही 45 टीमें घर-घर जाकर लोगों का जांच करेंगी। 

09:25 PM, 14-OCT-2023

IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर को दिया करारा जवाब, सहवाग ने लिखा- पाकिस्तानी गेंदबाज शरमा रहे थे और..

शोएब ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सचिन की पुरानी फोटो शेयर कर ठंड रखने के लिए कहा था। भारत की जीत के बाद सचिन ने उन्हें जवाब दिया कि ठंड रखी और सब कुछ आसानी से हो गया।  

09:19 PM, 14-OCT-2023

यूपी: बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगी रोडवेज बसों के लोकेशन की जानकारी, 5000 बसों में लगेंगी लोकेशन डिवाइस

UP: Passengers will get information about the location of roadways buses at the bus stand

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 100 स्थानों पर एलईडी लगना है। 87 स्थान चिह्नित हो चुके हैं। 25 बड़े स्टेशनों पर 54 वर्ग फीट और 75 छोटे स्टेशनों पर 18 फीट की एलईडी लगाई जाएगी। 

09:18 PM, 14-OCT-2023

IND vs PAK Photos: बुमराह ने अख्तर को किया ट्रोल; मैच में दिखा जंग से जुड़ा पोस्टर, इस्राइल ने कहा- शुक्रिया

India vs Pakistan Photo Highlights, ICC World Cup 2023: देश के कई हिस्सों में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन हुए। आइए मैच से जुड़ कुछ दिलचस्प तस्वीरों को देखते हैं… 

09:17 PM, 14-OCT-2023

IND vs PAK Analysis: रोहित की कप्तानी, सिराज-कुलदीप की गेंदबाजी का कमाल; पढ़ें कैसे भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत ने वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। वहीं, वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को हराया है।
 

09:17 PM, 14-OCT-2023

IND Vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर दमदार जीत के बाद बनारस में जश्न, टीम इंडिया के फैंस ने फोड़े बम-पटाखे

नवरात्र से एक दिन पहले वर्ल्ड कप में  पाकिस्तान पर मिली इस जीत ने त्यौहार की खुशियां और बढ़ा दी। तिरंगे के साथ जश्न मना रहे खिलाड़ियों ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने आज जो ‘डंका’ बजाई है उसकी गूंज हमेशा सुनाई देगी। 

09:15 PM, 14-OCT-2023

विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

hree arrested for betting on matches with the help of special software 

09:15 PM, 14-OCT-2023

ODI WC 2023: आगे बढ़ा भारत का विजय रथ, एक लाख दर्शकों के सामने पाकिस्तान को हरा अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

IND Vs PAK Highlights: भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को भी हरा दिया। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम 20 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में खेलेगी। 

09:13 PM, 14-OCT-2023

Pay Challan Online: क्या आपकी गाड़ी का कटा है चालान? घर बैठे ऐसे करें चेक और भुगतान

Pay Challan Online: क्या आपकी गाड़ी का कटा है चालान? घर बैठे ऐसे करें चेक और भुगतान 

09:09 PM, 14-OCT-2023

Korba: लापता मासूम की लाश बरामद, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस ढूंढेगी इन सवालों के जवाब

Dead body of missing nine year old innocent found in Korba

राधेश्याम गुप्ता और उनकी पत्नी सावित्री गुप्ता ने इस मामले को लेकर बताया था कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है ऐसे में उनके पुत्र का लापता होना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।


09:08 PM, 14-OCT-2023

Carpooling: कारपूलिंग पर सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर बवाल, ऑटो-कैब चालक संघों ने किया विरोध प्रदर्शन

Carpooling: कारपूलिंग पर सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर बवाल, ऑटो-कैब चालक संघों ने किया विरोध प्रदर्शन 

09:06 PM, 14-OCT-2023

Sirohi: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, पार्षद ने ACB में दर्ज कराए बयान, करोड़ों के घोटाले की अंदेशा

नगरपालिका पार्षद बारोट ने बताया कि शहरी नरेगा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी मुख्यालय से प्राथमिक जांच के आदेश हो गए हैं। मैंने भी अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।