🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 17-अक्टूबर – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:17 Oct 2023
Same Gender Marriage: क्या भारत में समलैंगिक विवाह को मिलेगी मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला
Tue, 17 Oct 2023 05:59 AM
केंद्र सरकार ने याचिका का पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं की दलील को अनुमति देने से व्यक्तिगत कानूनों के क्षेत्र में तबाही मच जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग वाली याचिकाओं पर मंगलवार को फैसला सुनाएगा। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 10 दिनों की सुनवाई के बाद 11 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
21 याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, राजू रामचंद्रन, केवी विश्वनाथन (अब सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश), आनंद ग्रोवर और सौरभ किरपाल ने मामले में बहस की थी। केंद्र सरकार ने याचिका का पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं की दलील को अनुमति देने से व्यक्तिगत कानूनों के क्षेत्र में तबाही मच जाएगी। संविधान पीठ में सीजेआई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं।
Israel War: तेल अवीव में सायरन बजने पर नेतन्याहू और ब्लिंकन को बंकर में छिपना पड़ा, अमेरिका ने कही यह बात
Tue, 17 Oct 2023 02:44 AM
इस घटना के संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और युद्ध कैबिनेट के साथ ब्लिंकन की बैठक के दौरान हवाई हमले के सायरन बजने लगे और उन्होंने पांच मिनट के लिए बंकर में शरण ली।
इस्राइल-हमास के बीच युद्ध जारी है। एक तरफ इस्राइली सेना गाजा पट्टी में बमबारी कर रही है, वहीं हमास की तरफ से भी इस्राइल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस बीच, तेल अवीव में सोमवार को रॉकेट हमले की आशंका के बीच सायरन बजने के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को कुछ समय के लिए एक बंकर में छिपना पड़ा। इस घटना ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के सामने जोखिमों को रेखांकित किया। ब्लिंकन इस समय संघर्ष को रोकने के लिए मध्य पूर्व के दौरे पर हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि इस्राइल की यात्रा पर पहुंचे ब्लिंकन और नेतन्याहू की रक्षा मंत्रालय के कमांड सेंटर में बैठक चल रही थी, तभी हवाई हमले का सायरन बजा। जिस कारण उन्हें पांच मिनट के लिए बंकर में जाना पड़ा।
सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकन और नेतन्याहू तेल अवीव में इस्राइल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के पास सायरन बजने लगा, जो रॉकेट खतरे का संकेत दे रहा था। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आए अधिकारियों और पत्रकारों को भी एक सुरक्षित भूमिगत स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया।
गैरमर्द के लिए मां को मार डाला: चैट से सामने आया चौंकाने वाला सच, बेटी और PWD के एई ने की थी महिला की हत्या
Tue, 17 Oct 2023 08:47 AM
शाहजहांपुर में करीब ढाई महीने पहले हुई महिला की हत्या में उसकी बेटी और पीडब्ल्यूडी का एई गिरफ्तार किया गया है। अवैध संबंधों के विरोध पर दोनों ने ढाई महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो
शाहजहांपुर के डीएम कंपाउंड के एक मकान में करीब ढाई महीने पहले हुई महिला की हत्या में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (एई) राकेश कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके महिला की बेटी से अवैध संबंध थे। इसका विरोध करने पर ही महिला को रास्ते से हटाया गया। बेटी को भी साथ में गिरफ्तार किया गया है।
महिला का शव 28 जुलाई को कमरे में पड़ा मिला था। सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। चेहरे व हाथ पर तेजाब से जलाने के निशान भी मिले थे। इस मामले में महिला के बेटे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
विवेचना के दौरान महिला की बेटी के शक के दायरे में आने पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिये भी पड़ताल की। तब हापुड़ के थाना बाबूगंढ़ के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी के रहने वाले एई राकेश कुमार का नाम सामने आया।
एसपी सिटी सुनील जायसवाल ने बताया कि महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई। इसके मुताबिक महिला जब कमरे में सोने गई तभी बेटी के बताने पर आए राकेश ने कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी।
दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग और रास्ते के सीसीटीवी फुटेज जुटाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
हत्या के बाद सुबह इलाज के बहाने डॉक्टर के पास लेकर गया था राकेश
सहायक अभियंता राकेश कुमार करीब एक साल से यहां अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, जिन्होंने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दे रखी है कि राकेश दूसरी महिलाओं के फेर में उन्हें अपने पास नहीं रख रहा।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 17 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
08:57 AM, 17-OCT-2023
Weather Update: जैसलमेर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस; ओलावृष्टि से मौसम में घुली ठंडक, आज भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस से जिले का मौसम बदला है। ऐसे में मंगलवार को भी तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
08:54 AM, 17-OCT-2023
SSC Stenographer: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी; 18 अक्तूबर तक करें ये काम
SSC Stenographer Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की जा चुकी हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
09:14 AM, 17-OCT-2023
PHOTOS: धमाके से दहला इलाका, मकान में एक के बाद एक हुए कई विस्फोट, पांच घायल
मेरठ के लोहियानगर में एक मकान में चल रही फैक्टरी में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं।
09:21 AM, 17-OCT-2023
Summit: वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन का PM करेंगे उद्घाटन, 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश होने की उम्मीद
सोनोवाल ने कहा कि वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2023 का यह तीसरा संस्करण है। इससे पहले यह 2016 और 2021 में भी आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
09:19 AM, 17-OCT-2023
Gaza Conflict: सऊदी युवराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री का किया ‘अपमान’, बैठक के लिए कराया कई घंटे इंतजार!
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शनिवार को रियाद पहुंचे थे। रियाद पहुंचने के बाद शाम में ब्लिंकन और सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच मुलाकात होनी थी।
09:18 AM, 17-OCT-2023
Income tax Raid: वाराणसी में इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप, सराफा व्यापारी के घर पुलिस के साथ टीम मौजूद
वाराणसी में नारायण दास सराफा के सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। भेलूपुर स्थित आवास पर पुलिस समेत टीम मौजूद है।
09:21 AM, 17-OCT-2023
CG Election 2023: CM Bhupesh Bhaghel ने Home Minister Amit Shah पर निशाना साधा। BJP। Congress
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘फूट डालो और राज करो’ की योजना नहीं चलेगी।
09:23 AM, 17-OCT-2023
Kanpur: बदला लेने के लिए जीजा की बहन से दुष्कर्म, वीडियो बनाया…वायरल करने की देता था धमकी, गिरफ्तार
Kanpur News: डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके जीजा ने उसकी बहन की जिंदगी खराब कर दी। बदला लेने के लिए उसने जीजा की बहन को प्रेमजाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया।
09:23 AM, 17-OCT-2023
Dholpur: जिले में 330 क्रिटिकल और 26 बनरेवल प्वाइंट पर रहेगी पुलिस की नजर, आठ लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयार, जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में 8 लाख 75 हजार 3 सौ 31 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग। 330 क्रिटिकल और 26 बनरेवल प्वाइंट पर पुलिस पैनी नजर रखेगी।
09:22 AM, 17-OCT-2023
अनिल विश्नोई गिरफ्तार: पुलिस से बचने के लिए छिपाई पहचान, हरियाणा के हिसार से हुआ गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी अनिल विश्नोई पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
09:28 AM, 17-OCT-2023
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कल करेंगे इस्राइल का दौरा
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव का दौरा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन तेल अवीव आकर इस्राइल के साथ अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे।
09:25 AM, 17-OCT-2023
आगरा विश्वविद्यालय: रिश्वतखोर कर्मचारी निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल; परीक्षा विभाग में है तैनात
परीक्षा विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद कुलसचिन ने उसके खिलाफ ये कार्रवाई की।
09:24 AM, 17-OCT-2023
MP Election 2023: कांग्रेस में टिकट कटने पर असंतोष बढ़ा, कमलनाथ बोले- जाकर दिग्विजय और जयवर्धन के कपड़े फाड़े
कोलारस से विधायक वीरेंन्द्र रघुवंशी का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक कमलनाथ से मिलने पहुंचे। पीसीसी चीफ ने कहा कि आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़े। इसका वीडियो भाजपा ने शेयर किया। वहीं, कांग्रेस ने वीडियो के फेक होने की आशंका जताई है
09:15 AM, 17-OCT-2023
यूपी: हिस्ट्रीशीटर ने किया पत्नी के प्रेमी का अपहरण, छोड़ने के लिए रखी ऐसी शर्त; पुलिस को भी माननी पड़ी
हिस्ट्रीशीटर पत्नी के प्रेमी और उसके भाई का अपहरण कर फिरोजाबाद से बाह के बीहड़ में ले गया। वहीं दो भाइयों को अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। उन्हें मुक्त कराने के लिए पुलिस को हिस्ट्रीशीटर की शर्त माननी पड़ी
09:12 AM, 17-OCT-2023
CG Election 2023: कोरबा में वाहन जांच से मचा हड़कप, पुलिस ने जब्त किए सोने-चांदी के जेवरात; मोटा कैश भी मिला
कोरबा में चुनाव के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की थाना चौकियों को वाहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद पुलिस जगह जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है।
09:10 AM, 17-OCT-2023
Kaithal: मेडिकल कॉलेज बनने से पंजाब के लोगों को होगा लाभ; 500 बेड का बनेगा अस्पताल, मिलेगी 100 MBBS सीटें
कैथल के सांपनखेड़ी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद जींद, कुरुक्षेत्र और पंजाब के संगरूर जिले के खनौरी और पातड़ा क्षेत्र के लोगों भी इसका खूब फायदा मिलने वाला है। इस समय जिला नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का काफी अभाव है। यहां पर सबसे बड़ी समस्या डॉक्टरों का न होना है
08:53 AM, 17-OCT-2023
ममता का कत्ल: जिस दादी ने लुटाया प्यार… उन्हीं पर क्रूरता की सारी हदें पार; जरा भी न कांपे मानस के हाथ
बुजुर्ग महिला पौत्र मानस के आने से वह खुश थीं। रविवार को सुबह उसको खाना बनाकर खिलाया। फिर जब उसने रुद्रपुर जाने की बात कही तो दादी ने दोबारा खाना बनाया। टिफिन पैक करके मानस को दे दिया, लेकिन निर्दयी मानस ने कुछ ही देर बाद दादी पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। सिर से लेकर पेट तक करीब एक दर्जन बार बांका से वार कर प्यार लुटाने वाली दादी का खून बहा दिया।
08:51 AM, 17-OCT-2023
ज्ञानवापी प्रकरण: शिवलिंग जैसी आकृति के दर्शन-पूजन मामले पर आज आ सकता है आदेश, पढ़ें किसने दाखिल किया ये वाद?
शिवलिंग जैसी आकृति को आदि विश्वेश्वर बताकर दर्शन-पूजन के लिए दाखिल अर्जेंट वाद को स्थानांतरित किए जाने के आवेदन पर मंगलवार को आदेश आ सकता है।
08:51 AM, 17-OCT-2023
World Cup: ‘डरा हुआ कप्तान…’, पाकिस्तानी दिग्गजों ने कप्तान बाबर आजम पर साधा निशाना, मलिक-मोईन ने कही यह बात
मैच का विश्लेषण करते हुए मोईन ने कहा कि बाबर डरा हुआ लग रहा था और यही बात अन्य खिलाड़ियों के हाव-भाव में भी झलक रही थी।
08:49 AM, 17-OCT-2023
Punjab: पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा गिरफ्तार, फिरोजपुर पुलिस ने तड़के पांच बजे घर से उठाया
पूर्व विधायक जीरा ने बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था। बीडीपीओ जीरा का आरोप है कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर के अंदर घुस कर और सभी कमरों पर कब्जा कर लिया और वहां पड़े सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की है ।
08:48 AM, 17-OCT-2023
Video: इस्राइल ने हमास के आतंकियों का क्रूरता भरा वीडियो किया जारी, घात लगाकर बनाया मासूम लोगों को निशाना
इस्राइल सुरक्षा बलों ने गोप्रो फर्स्ट-पर्सन व्यू फुटेज जारी किया है। फुटेज में हमास के आतंकी को इस्राइली चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
08:47 AM, 17-OCT-2023
गैरमर्द के लिए मां को मार डाला: चैट से सामने आया चौंकाने वाला सच, बेटी और PWD के एई ने की थी महिला की हत्या
शाहजहांपुर में करीब ढाई महीने पहले हुई महिला की हत्या में उसकी बेटी और पीडब्ल्यूडी का एई गिरफ्तार किया गया है। अवैध संबंधों के विरोध पर दोनों ने ढाई महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई।
08:45 AM, 17-OCT-2023
MP Election 2023: कांग्रेस छोड़ विवेक यादव ने थामा आप का दामन, उज्जैन उत्तर से लड़ सकते हैं चुनाव
MP Election 2023: सोमवार को कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विवेक यादव ने पार्टी के इस टिकट वितरण के निर्णय को गलत बताते हुए आप पार्टी का दामन थाम लिया। जिससे वे आने वाले समय में उज्जैन उत्तर से आप पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं।
08:44 AM, 17-OCT-2023
Dausa: आचार संहिता की सख्ती में गाड़ियों से बरामद हो रहा कैश; डूंगरपुर टोल प्वाइंट पर बरामद हुए 6.19 लाख रुपये
क्रेटा कार को चेक किया गया तो कार की डिग्गी में एक बैग में कैश मिला। 13 गड्डी 500 रुपये की कुल 1239 नोट जो 500 रुपये की हैं, जिनको गिना गया तो कुल रुपये 6 लाख 19 हजार 500 थे।
08:43 AM, 17-OCT-2023
Israel Hamas War LIVE: गाजा में हमास के बाद अब हिज्बुल्ला से भिड़ा इस्राइल, लेबनान स्थित ठिकानों पर किया वार
Israel Hamas War Live: हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों के बाद दोनों ओर से संघर्ष जारी है। जहां गाजा पट्टी के अलग-अलग ठिकानों से अभी भी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी हैं तो वहीं इस्राइली वायुसेना ने पूरे क्षेत्र में बमबारी जारी रखी है। दोनों तरफ से इस जंग में अब तक 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच इस्राइल ने अब लेबनान की ओर से रुक-रुक कर हमले कर रहे हिज्बुल्ला संगठन पर भी हमले शुरू कर दिए हैं। इस्राइल की सेना ने कहा है कि वह हिज्बुल्ला आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष के ताजा अपडेट्स…
09:08 AM, 17-OCT-2023
VIDEO: कर्नाटक के बस कंडक्टर का नकली टिकट जारी करने का वीडियो वायरल, पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
वीडियो में बस कंडक्टर को हैंड डिवाइस से टिकट प्रिंट करते हुए और प्रिंटेड टिकट को बस से बाहर फेंकते हुए देखा गया। वीडियो में एक महिला की आवाज भी सुनाई दे रही जो कंडक्टर को ऐसा करने से मना करती है।
09:07 AM, 17-OCT-2023
घूसखोर दरोगा: लंबे समय से कानपुर में जमा था रामजनम, शिकायतें आईं…और नजरंदाज होती रहीं, पढ़िए पूरा अपडेट
Kanpur News: पीड़ित ने इंस्पेक्टर रामजनम गौतम से संपर्क किया, तो उसने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने 11 को जनसुनवाई में शिकायत की तो इंस्पेक्टर ने 12 को थाने बुलाया, लेकिन कार्रवाई की बजाय घूस मांग ली। पीड़ित ने इसपर एंटीकरप्शन को शिकायत कर दी।
09:00 AM, 17-OCT-2023
Hema Malini Dance Academy: सियासत में अटकी ‘ड्रीमगर्ल’ की पाठशाला, जानिए संस्कृति के प्रसार में कैसे लगा रोड़ा
हेमा मालिनी ने अपनी डांस एकेडमी के लिए महाराष्ट्र सरकार को साल 1996 में अर्जी दी थी। भूमि आवंटित होने के बाद भी इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
08:57 AM, 17-OCT-2023
Weather Update: जैसलमेर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस; ओलावृष्टि से मौसम में घुली ठंडक, आज भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस से जिले का मौसम बदला है। ऐसे में मंगलवार को भी तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
08:51 AM, 17-OCT-2023
ज्ञानवापी प्रकरण: शिवलिंग जैसी आकृति के दर्शन-पूजन मामले पर आज आ सकता है आदेश, पढ़ें किसने दाखिल किया ये वाद?
शिवलिंग जैसी आकृति को आदि विश्वेश्वर बताकर दर्शन-पूजन के लिए दाखिल अर्जेंट वाद को स्थानांतरित किए जाने के आवेदन पर मंगलवार को आदेश आ सकता है।
08:51 AM, 17-OCT-2023
ODI World Cup: ‘डरा हुआ कप्तान…’, पाकिस्तानी दिग्गजों ने बाबर आजम पर साधा निशाना, मलिक-मोईन ने कही यह बात
मैच का विश्लेषण करते हुए मोईन ने कहा कि बाबर डरा हुआ लग रहा था और यही बात अन्य खिलाड़ियों के हाव-भाव में भी झलक रही थी।
08:49 AM, 17-OCT-2023
Punjab: पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा गिरफ्तार, फिरोजपुर पुलिस ने तड़के पांच बजे घर से उठाया
पूर्व विधायक जीरा ने बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था। बीडीपीओ जीरा का आरोप है कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर के अंदर घुस कर और सभी कमरों पर कब्जा कर लिया और वहां पड़े सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की है ।
08:48 AM, 17-OCT-2023
Video: इस्राइल ने हमास के आतंकियों का क्रूरता भरा वीडियो किया जारी, घात लगाकर बनाया मासूम लोगों को निशाना
इस्राइल सुरक्षा बलों ने गोप्रो फर्स्ट-पर्सन व्यू फुटेज जारी किया है। फुटेज में हमास के आतंकी को इस्राइली चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
08:47 AM, 17-OCT-2023
गैरमर्द के लिए मां को मार डाला: चैट से सामने आया चौंकाने वाला सच, बेटी और PWD के एई ने की थी महिला की हत्या
शाहजहांपुर में करीब ढाई महीने पहले हुई महिला की हत्या में उसकी बेटी और पीडब्ल्यूडी का एई गिरफ्तार किया गया है। अवैध संबंधों के विरोध पर दोनों ने ढाई महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई।
08:45 AM, 17-OCT-2023
MP Election 2023: कांग्रेस छोड़ विवेक यादव ने थामा आप का दामन, उज्जैन उत्तर से लड़ सकते हैं चुनाव
MP Election 2023: सोमवार को कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विवेक यादव ने पार्टी के इस टिकट वितरण के निर्णय को गलत बताते हुए आप पार्टी का दामन थाम लिया। जिससे वे आने वाले समय में उज्जैन उत्तर से आप पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं।
08:44 AM, 17-OCT-2023
Dausa: आचार संहिता की सख्ती में गाड़ियों से बरामद हो रहा कैश; डूंगरपुर टोल प्वाइंट पर बरामद हुए 6.19 लाख रुपये
क्रेटा कार को चेक किया गया तो कार की डिग्गी में एक बैग में कैश मिला। 13 गड्डी 500 रुपये की कुल 1239 नोट जो 500 रुपये की हैं, जिनको गिना गया तो कुल रुपये 6 लाख 19 हजार 500 थे।
08:43 AM, 17-OCT-2023
Israel Hamas War LIVE: गाजा में हमास के बाद अब हिज्बुल्ला से भिड़ा इस्राइल, लेबनान स्थित ठिकानों पर किया वार
Israel Hamas War Live: हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों के बाद दोनों ओर से संघर्ष जारी है। जहां गाजा पट्टी के अलग-अलग ठिकानों से अभी भी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी हैं तो वहीं इस्राइली वायुसेना ने पूरे क्षेत्र में बमबारी जारी रखी है। दोनों तरफ से इस जंग में अब तक 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच इस्राइल ने अब लेबनान की ओर से रुक-रुक कर हमले कर रहे हिज्बुल्ला संगठन पर भी हमले शुरू कर दिए हैं। इस्राइल की सेना ने कहा है कि वह हिज्बुल्ला आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष के ताजा अपडेट्स…
08:41 AM, 17-OCT-2023
Haryana: राखीगढ़ी व कुनाल में दिवाली बाद शुरू होगी खोदाई, लेडार की मदद से इतिहास के रहस्यों को जान सकेंगे लोग
हिसार से लगभग 65 किमी दूरी पर स्थित राखीगढ़ी की साइट की छठी बार खोदाई इसी महीने के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। वहीं, पुरातत्व विभाग चंडीगढ़ कुनाल की सातवीं बार खोदाई करेगा। फतेहाबाद की रतिया तहसील से 12 किमी की दूरी पर स्थित कुनाल सबसे पुरानी पूर्व-हड़प्पा बस्तियों में से एक है।
08:37 AM, 17-OCT-2023
Kareena Kapoor: करीना कपूर ने बांधे भाभी आलिया की तारीफों के पुल, समानताएं गिना दे दिया बड़ा बयान
करीना कपूर ने भाभी आलिया भट्ट की तारीफों के पुल बांधे हैं। बेबो ने दोनों के बीच समानताएं गिनवाते हुए साथ में फिल्म करने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
08:35 AM, 17-OCT-2023
UNSC: इस्राइल-हमास के बीच युद्धविराम की मांग वाला रूस का प्रस्ताव खारिज, जानें किसका वोट किसे गया
गाजा पर रूसी प्रस्ताव पर मतदान से पहले रूसी राजनयिक वेसिली नेबंजिया ने सदस्य देशों से समर्थन मांगते हुए कहा कि गाजा संकट अभूतपूर्व है और इसमें हताहतों की संख्या हर घंटे बढ़ रही है।
08:29 AM, 17-OCT-2023
Sirohi: जिले में पुलिस की सख्ती; तीन स्थानों से शराब के चार कार्टन, एक बैग और एक कार जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
सिरोही जिले में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और दबिश की कार्रवाई में पुलिस टीम ने शराब के चार कार्टन, शराब से भरा एक बैग और एक कार जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
08:28 AM, 17-OCT-2023
Delhi: कचरा प्रबंधन समझने आया KMC का प्रतिनिधिमंडल, मेयर शैली ओबरॉय से की मुलाकात; शहीदी पार्क भी देखा
कोझिकोड नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष डॉ. एस जयश्री सहित 55 पार्षदों ने सिविक सेंटर में मेयर डॉ. शैली ओबरॉय से मुलाकात की। इसके बाद इन्होंने आईटीओ स्थित शहीदी पार्क के बाह्य संग्रहालय का भ्रमण भी किया।
08:26 AM, 17-OCT-2023
एक्शन में ट्रैफिक पुलिस: बिना परमिट व फेल फिटनेस वाले 188 ई-रिक्शा सीज, कई वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस चन्नप्पा ने बताया कि पिछले हफ्ते ऑटो यूनियन पदाधिकारियों संग हुई बैठक में तय हुआ था कि बिना परमिट और फिटेनस के एक भी वाहन शहर में चल नहीं पाएंगे।
08:25 AM, 17-OCT-2023
Weather: बरेली में आंधी-पानी के साथ बरसे ओले, एक लाख घरों की बिजली रही गुल; आज भी बारिश के आसार
बरेली में सोमवार को अचानक मौसम बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए। आंधी-पानी के साथ ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। मंगलवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है।
08:12 AM, 17-OCT-2023
Highcourt: सहमति संबंध पर निजी दृष्टिकोण जैसा भी हो, प्रेमी जोड़ों का सुरक्षा देने का कर्तव्य न भूले पुलिस
हाईकोर्ट ने कहा कि मानव जीवन के अधिकार को सर्वोच्च दर्जा दिया जाना चाहिए और रिश्ता कैसा भी हो कानून के बाहर जाकर इसे छीना नहीं जा सकता। ऐसे में हाईकोर्ट ने प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के प्रति मौन रहने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
08:12 AM, 17-OCT-2023
MP Election: वरिष्ठ नेता कैलाश सोनी बोले- जो कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करें उसे घर से निकालकर मुंह काला करो
MP Election 2023: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सोनी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने माया त्रिवेदी को टिकट दिया है। मैं भी दक्षिण से टिकट का दावेदार हूं परन्तु मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं जिसे पार्टी टिकट देगी उसके साथ काम करूंगा।
08:11 AM, 17-OCT-2023
Delhi: आईटी कैडर में 571 पदों के सृजन को दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के लिए कई पदों के सृजन को मंजूरी दी है। पिछले साल सितंबर में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था।
08:11 AM, 17-OCT-2023
Meerut News: लोहियानगर में पटाखा फैक्टरी में हुआ विस्फोट, पांच घायल, आसपास के तीन घर ढहे, राहत-बचाव कार्य जारी
Explosion In Meerut: मेरठ में मंगलवार सुबह एक मकान में चल रही फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके से पूरा इलाका दहल गया। हादसे में दो लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि पांच घायल हो गए हैं।
08:07 AM, 17-OCT-2023
‘हम धर्म के लिए..’: बेल्जियम में दो की जान लेने वाले आतंकी का वीडियो वायरल! खुद को बता रहा IS का सदस्य
संदिग्ध आतंकियों ने ब्रसेल्स में सोमवार रात गोलीबारी की थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए दोनों लोग स्वीडिश नागरिक थे। आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
News Flash 17 अक्टूबर 2023
UP: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत, चार घायल
- 9:32 AMभारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे ब्लॉक
- 8:33 AMपंजाब: पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
- 8:20 AMरूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से फोन पर की बात
- 7:45 AMहैदराबाद: सस्पेंडेड BJP विधायक टी राजा सिंह ने किया इजरायल का समर्थन, औवेसी पर साधा निशाना
- 7:42 AMइजरायल ने रातभर लेबनान पर की बमबारी
- 5:58 AMहमास से युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल जाएंगे
- 5:43 AMAAP सांसद संजय सिंह की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
- 5:16 AMलेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही इजरायली सेना
- 4:09 AMहमास का दावा- विदेशी नागरिकों समेत 200 लोगों को बनाया बंधक
- 3:07 AMब्रुसेल्स में स्वीडन के दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या, बेल्जियम में टेरर अलर्ट घोषित
- 2:33 AMविदेश मंत्री एस जयशंकर ने वियतनाम के PM फाम मिन्ह चिन्ह के साथ द्विपक्षीय मीटिंग की
- 2:03 AMमहाराष्ट्र: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हादसे के बाद ट्रक में लगी आग, 4 लोगों की मौत
- 1:56 AMअमेरिका के विदेश मंत्री ने इजरायल के PM नेतन्याहू से की मुलाकात
- 1:26 AMसमलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
- 12:27 AMइजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू आज US विदेश मंत्री ब्लिंकन से करेंगे मुलाकात
- 12:04 AMमहाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता
Kanpur News: कलेक्टर गंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
Mon, 16 Oct 2023 11:28 PM
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर रामजन्म गौतम ने एक मामले में केस निस्तारण के लिए एक लाख रुपए की घूस मांगी थी। जिसका आधा हिस्सा लेते समय ही उसे गिरफ्तार किया गया।
कानपुर कमिश्नरी कानपुर कमिश्नरी के कलेक्टर गंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर रामजन्म गौतम को 50 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने थाने के अंदर से उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक मामले में केस निस्तारण के लिए एक लाख रुपए की घूस मांगी थी। जिसका आधा हिस्सा लेते समय ही उसे गिरफ्तार किया गया।
2011 बैच के इंस्पेक्टर रामजन्म कलेक्टर गंज से पहले सीसमऊ में भी तैनात थे। जहां उनका नाम एक विवादित भवन को कब्जा करने वालों को संरक्षण देने के मामले में सामने आया था। जिसके बाद सीसामऊ से इसे हटा दिया गया था। हालांकि, उच्च अधिकारियों की मेहरबानी के चलते उसे कलेक्टर गंज थाने में तैनाती मिल गई थी। कानपुर से पहले वह लखनऊ में तैनात था।
Bahraich News: तेज हवा के साथ बारिश, रामलीला मंचन टला
Mon, 16 Oct 2023 11:44 PM
जिले में सोमवार शाम लगभग छह बजे अचानक धूल भरी आंधी आई और कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। जिससे दुर्गा पूजन पंडालों में अफरातफरी मच गई। पूजन पंडालों के लोगों ने विभिन्न पूजन सामग्रियों को पंडाल के अंदर किया और तिरपाल आदि तान कर बारिश से बचाव किया। बारिश व तेज हवा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपने कब्जे में लिया।
बहराइच। तराई में दिनभर चली बादलों की लुकाछिपी के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा से अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ देर में बारिश भी शुरू हो गई। बारिश व तेज हवा से शहर में होने वाली रामलीला को टाल दिया गया। अचानक हुई बारिश से किसान चिंतित हैं, वहीं सर्द हवा से तराई में ठंडक ने दस्तक दे दी है।
धान व गन्ने की फसल गिरने से नुकसान
ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ आई बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी। किसान खेतों में लगी धान व गन्ने की फसल के गिरने व नुकसान होने को चिंतित दिखे। किसान तिलकराम, सहजराम, दिनेश यादव, पिंटू तिवारी, राकेश गौतम आदि ने बताया कि पूर्व में ही धान की कुछ फसल गिर गई थी। ऐसे में अब आई आंधी व बारिश से नुकसान और बढ़ जाएगा।
जिले के मटेरा, मिहींपुरवा आदि क्षेत्रों के किसान जिनकी धान की फसल तैयार है और मड़ाई कर रहे थे, उनकी चिंता दोगुनी हो गई। बारिश के चलते शहर की रामलीला को टाल दिया गया। रामलीला का मंचन अब मंगलवार से शुरू किया जाएगा।
UP Bulandshaher News: कुट्टू का आटा खाने से 41 की तबीयत बिगड़ी, पांच अस्पताल में कराए गए भर्ती; सभी ने एक ही दुकान से खरीदा था
Mon, 16 Oct 2023 10:31 PM
मोदीनगर के एसडीएम संतोष कुमार राय का कहना है कि लोगों के साथ बैठक कर बताया जाएगा कि कुट्टू का आटा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए।
नवरात्र के पहले दिन के व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी और पूड़ी खाने से 41 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रविवार की शाम खाना खाते ही सभी के पेट में तेज दर्द हुआ और उल्टियां लग गईं। हालत गंभीर होने पर पांच को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जबकि अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सभी के घरों में कुट्टू का आटा धेदा गुरुद्वारा मार्केट स्थित धमीजा किराना स्टोर से खरीदा गया था। स्टोर मालिक नेहा का कहना था कि वह मुख्य बाजार से अंकित गर्ग की दुकान से आटा खरीदकर लाया था। इस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद दोनों दुकानों पर सील लगा दी है। आसपास की दुकानों से कुट्टू के आटे के नमूने लिए गए हैं।
बीमार पड़े लोग आयुध निर्माणी फैक्टरी परिसर, कनौजा गांव, शिवम विहार और न्यू डिफेंस कॉलोनी के हैं। इनमें फैक्टरी परिसर के निवासी नितिन चौधरी, सुशील त्यागी, सूरज पाल वर्मा, शशीबाला, रेखा ने बताया कि पकौड़ी खाते ही सिर में चक्कर आने लगे और पेट में दर्द होने लगा। थोड़ी देर बाद ही उल्टियां लग गईं तो वे अस्पताल पहुंचे
अस्पताल पहुंचकर पता चला कि कुट्टू के आटे से और भी लोग बीमार पड़े हैं। रात 12 बजे तक फैक्टरी परिसर से ही 19 लोग पहुंच गए, जबकि आसपास के भी कई लोग थे। कई लोगों को आटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन लोगों की बिगड़ी हालत
बीमार पड़े लोगों में निर्माणी परिसर निवासी सारिका चौधरी, नितिन चौधरी, मुकेश, पुष्पा, यश त्यागी, आभा, आदित्य, गरिमा त्यागी, सूरजपाल वर्मा, अनुपम, अर्शी, रेखा, दृष्टि, तनू, पायल, विपिन, राजेश कुमार, मयंक, शशीबाला, बीएस राना, नीतू, तरूण, दक्ष, गुलशन, अंशु, न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी हर्ष व सिमरन, शिवम विहार कॉलोनी निवासी पलक, वंश, राकेश देवी, जीतपुर में मनोज, विपुल, रिया, बालेश, निक्की, निशू व कनौजा गांव के विपिन, नितिन, बबीता और कविता शामिल हैं।
दुकान पर लटका मिला ताला
एफएसडीए की टीम ने पहले धमीजा किराना स्टोर से कुट्टू के आटे का नमूना लिया। इसके बाद स्टोर पर सील लगा दी। स्टोर की संचालक नेहा ने बताया कि उन्होंने 85 किलो आटा बेचा था। उसे जानकारी लेकर टीम मुख्य बाजार में अंकित गर्ग की दुकान पर पहुंची। यहां ताला लटका मिला। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि दुकानदार के आने पर नमूने लिए जाएंगे। फिलहाल सील लगा दी गई है।