सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 29-अक्टूबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:29 Oct 2023
Uttar Pradesh: अमानगढ़ के जंगल में बढ़ी दहाड़, गणना के बाद राजा के कुनबे में मिले 32 बाघ तो उत्साहित हुए वन अधिकारी
Sun, 29 Oct 2023 05:28 AM
जी हां पिछले साल गणना रिपोर्ट आ गई है और यहां बाघों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वर्ष 2021 में हुई गणना के अनुसार अमानगढ़ में 27 बाघ थे। रिपोर्ट को देख वन अफसर भी उत्साहित है।
अमानगढ़ में अब दहाड़ का शोर तेज हो गया है। जी हां पिछले साल गणना रिपोर्ट आ गई है और यहां बाघों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वर्ष 2021 में हुई गणना के अनुसार अमानगढ़ में 27 बाघ थे। रिपोर्ट को देख वन अफसर भी उत्साहित है। वहीं, पर्यटकों के लिए भी यह सुखद सूचना है
अमानगढ़ का रकबा 9500 हेक्टेयर में है। उत्तराखंड बनने से पहले यह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ही हिस्सा था। आज भी इसे कार्बेट पार्क के बफर के तौर पर जाना जाता है। एक दशक पहले तक यहां पर बाघों की संख्या मात्र 12 थी, जो अब बढ़कर 32 हो चुकी है।
वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि इस बार गणना रिपोर्ट में 28 बड़े बाघ और 04 शावक अमानगढ़ में होना बताया गया है। 2021 में 21 बड़े बाघ और 06 शावक थे। यह जंगल अपने आप में वन्य जीव, सैकड़ों प्रजाति के पक्षी, वनस्पति को समेटे हुए है।
पिछले साल हुई थी गणना
डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल कार्बेट पार्क के साथ ही अमानगढ़ में भी बाघों की गणना हुई थी। अमानगढ़ में बाघों को लेकर अलग से रिपोर्ट उस समय नहीं आई थी। विशेषज्ञों की टीम ने डाटा का आकलन कर अब रिपोर्ट भेजी है। इसमें 28 बड़े बाघ और 04 शावक होना बताया गया है।
एक साल पहले पर्यटकों के लिए खोला गया अमानगढ़
अभी अमानगढ़ के अंदर वन विभाग ने पर्यटकों ने 30 किलोमीटर ट्रैक घूमने के लिए निर्धारित किया है। यदि फीस की बात करें तो फिलहाल एक जिप्सी में पांच लोगों को जाने की अनुमति होगी और पर्यटकों को इसके लिए 2280 रुपये का शुल्क देना होगा। इसमें प्रति पर्यटक 200 रुपये, एक गाइड के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा।
अमानगढ़ में बाघों का कब्जा, जंगल छोड़ रहे गुलदार
गणना रिपोर्ट की माने तो प्रति बाघ का क्षेत्र अब दो वर्ग किलोमीटर रह गया है। हालांकि माना जाता है कि पहले बाघ का दायरा पांच वर्ग किलोमीटर तक रहता था। ऐसे में लगातार बढ़ती बाघों की संख्या से गुलदार जंगल से बाहर आ रहे हैं। इसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं। इस साल की बात करें तो 35 से ज्यादा गुलदार आबादी क्षेत्रों से पकड़े जा चुके हैं। इस साल जिले में गुलदार के हमलों में 16 लोग जान गवां चुके हैं। माना जा रहा है कि बाघों को कड़ी टक्कर देने में नाकाम गुलदार अब आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। गुलदार के खेतों में जाने से बाघों के लिए जंगल में प्रतिस्पर्धा भी कम हुई है।
अमानगढ़ में वन्यजीवों की स्थिति
- बाघ 32
- गुलदार 45
- चिकारा 06
- काला हिरन 50
- सांभर 226
- बारहसिंगा 37
- भालू 9
- मोर 1074
(नोट: आंकड़े वन विभाग से लिए गए हैं।)au
Murder in Bijnor News: तंबू लगाकर दवाई बेचने वाले झोलाछाप की हत्या, सिर पर ईंट से किए वार, मर्डर से अफसरों में मचा हड़कंप
Sun, 29 Oct 2023 12:33 AM
Murder in Bijnor : मृतक युवक के सीने पर देवानंद नाम गुदा हुआ है। इसके अलावा उसके पास से कोई ऐसा कागज बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।
बिजनौर में सड़कों के किनारे तंबू लगाकर आयुर्वेदिक दवाइयां देने वाले एक बंगाली झोलाछाप की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई। बंगाली झोलाछाप कश्यप तंबू में ही पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की देर शाम बिजनौर में नजीबाबाद रोड पर आदमपुर के निकट लगे एक तंबू में करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक युवक के सीने पर देवानंद नाम गुदा हुआ है।
मौके पर सीओ सिटी अनिल कुमार और शहर कोतवाल राजीव चौधरी पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल की। इनके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने का प्रयास किया। उधर, एसओजी की टीम भी मौका ए वारदात पर मौजूद रही।
Rare Rupee : पांच के नोट पर भारत के साथ पाकिस्तान का नाम, विभाजन के बाद इसी के सहारे चली पड़ोसी देश में जिंदगी
Sun, 29 Oct 2023 05:28 AM
पांच रुपये के इस नोट पर भारत और पाकिस्तान का नाम एक साथ छपा हुआ है। 1947 में छपे नोट को भारत सरकार ने विभाजन के समय पाकिस्तान सरकार को दिया था।
मुद्रा महोत्सव में एक दुर्लभ नोट देखने को मिला है। पांच रुपये के इस नोट पर भारत और पाकिस्तान का नाम एक साथ छपा हुआ है। 1947 में छपे नोट को भारत सरकार ने विभाजन के समय पाकिस्तान सरकार को दिया था।
मसानी रोड स्थित नेशनल चेंबर भवन में आयोजित दो दिवसीय मथुरा मुद्रा महोत्सव में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष गवर्नर सीडी देशमुख के कार्यकाल में 1947 में छापा गया पांच रुपये का एक ऐसा दुर्लभ नोट देखने को मिल रहा है जिसके सहारे पाकिस्तान की सरकार चली थी। इस नोट का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी नागरिकों ने अपने देश में खरीदारी की थी।
दरअसल, विभाजन के समय पाकिस्तान के पास अपनी कोई मुद्रा नहीं थी। देश में वित्तीय गतिविधियां कैसे संचालित हों तत्कालीन पाकिस्तान सरकार के सामने ये परेशानी खड़ी हो गई थी। ऐसे में पाकिस्तान सरकार को जब कोई उपाय नहीं सूझा तो पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना ने भारत सरकार से मिले नोटों पर ही गर्वमेंट ऑफ पाकिस्तान प्रिंट करा दिया। जबतक पाकिस्तान सरकार को नोट छापने की मशीन नहीं मिली पाकिस्तान के लोगों ने में भारत में छपे नोट से अपनी गृहस्थी चलाई।
तत्कालीन बर्मा (म्यांमार) सरकार ने भी किया था भारतीय नोट का उपयोग
पाकिस्तान ही नहीं तत्कालीन बर्मा अब म्यांमार सरकार ने भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए सौ रुपये के नोट के उपयोग किया था। प्रदर्शनी में इस नोट का प्रदर्शन किया जा रहा है। सौ रुपये के इस दुर्लभ नोट पर भारत के साथ बर्मा का नाम अंकित है। ये दोनों नोट लखनऊ के रहने वाले गोकलेश रस्तोगी द्वारा संग्रहीत किए गए हैं।au
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 29 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
07:26 AM, 29-OCT-2023
MP News: मासूम बच्चियों के अपहरण कांड में दिल्ली की महिला डाक्टर हिरासत में, पुलिस पूछताछ में जुटी
मासूम बच्चों का अपहरण करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़ी दिल्ली की महिला डाक्टर कुमारी शक्ति देवी उर्फ सीमा को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। भोपाल में रैकेट के पांच आरोपितों के पकड़े जाने के बाद वह विदेश भागने की फिराक में थी।
07:20 AM, 29-OCT-2023
पुस्तक चर्चा: खिलंदड़े युवा से महान प्रबंधक तक…द ग्रेटेस्ट कैपिटलिस्ट हू एवर लिव्ड
बेशक फॉर्च्यून मैग्जीन ने उन्हें ‘सर्वकालीन महान पूंजीवादी’ बताया, लेकिन शुरुआती दौर में वॉटसन की छवि एक दिशाहीन और खिलंदड़े युवा की थी।
07:18 AM, 29-OCT-2023
Delhi Half Marathon 2023: नेहरू स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी शुरू, उत्साही युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी
नेहरू स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी शुरू हो गई है।
07:02 AM, 29-OCT-2023
नजरिया: युद्ध के नियमों की किसे परवाह…और न अतीत के विवादों से सीखने को कोई तैयार
युद्ध के बुनियादी नियमों को ताक पर रख कर किए जा रहे आज के युद्धों के मूल में जमीन पर कब्जे की मंशा दिखती है। लेकिन अतीत से जुड़े पुराने विवाद युद्धों से नहीं, बातचीत से ही हल हो सकते हैं।
07:02 AM, 29-OCT-2023
Gorakhpur News: फोरलेन रिंग रोड से खुलेगी नया गोरखपुर की राह, भुगतान की जगी उम्मीद
Road to new Gorakhpur will open from four lane ring road
06:58 AM, 29-OCT-2023
Delhi : तिहाड़ में स्वीकृत पद से कम संख्या में कार्यरत हैं जेलकर्मी, कारागार में क्षमता से दो गुना कैदी बंद
आलम यह है कि जेल में क्षमता से दो गुना कैदी बंद हैं। लेकिन इन अनुपात में जेल कर्मियों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। यहां तक कि जेल में स्वीकृत पद से भी कम संख्या में जेल कर्मी कार्यरत हैं।
06:47 AM, 29-OCT-2023
Delhi : एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम, यहां कर्नाटक के छात्र सीखेंगे पंजाबी तो बिहार के गुजराती
एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम के तीसरे चरण में इन 10 राज्यों के छात्रों को अन्य 10 राज्यों में जाकर शिक्षा, भाषा, खाना, कला और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
06:41 AM, 29-OCT-2023
Firozabad : काठ बाजार इलाके में लगी आग, 24 दुकानें खाक, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर
दमकल विभाग के पांच वाहन मौके पर हैं।
06:36 AM, 29-OCT-2023
Delhi : यमुना को बचाने के लिए दिल्ली से मथुरा तक 190 किमी लंबी पदयात्रा शुरू, 100 दिन चलेगा जन-जागरण
नदी के साथ-साथ नौ दिन तक चलने वाली इस यात्रा में आम लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी। वहीं, यमुना के शुद्धिकरण के लिए आईटीओ छठ घाट पर पांच कुंडीय यज्ञ भी हुआ।
06:35 AM, 29-OCT-2023
Pakistan: अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से पाकिस्तान ने बदला गैस पाइपलाइन का ढांचा, रूस ने जताई नाराजगी
पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना के ढांचे में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
06:34 AM, 29-OCT-2023
Big News: असम के डिब्रूगढ़ में लगी आग, कई घर जलकर खाक, शांतिसागर मुनि का पदारोहण शताब्दी वर्ष समारोह आज
डिब्रूगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष उज्ज्वल फुकन ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सिर्फ 6-7 घरों में आग लगने की जानकारी सामने आई है।
06:29 AM, 29-OCT-2023
Vietnam: पूर्वोत्तर भारत पर्व ने वियतनाम में खोले पर्यटन-निवेश के नए आयाम, विदेश राज्य मंत्री ने कही यह बात
वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार रंजन सिंह ने भरोसा जताया कि मिजोरम के लोग सात नवंबर को आगामी विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को ही वोट देंगे। उन्होंने दावा किया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में बीजेपी और महिला उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
06:06 AM, 29-OCT-2023
Apec Summit: एपेक समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण, बाइडन-जिनपिंग भी करेंगे शिरकत
एपेक शिखर सम्मेलन (समिट) में सदस्य अर्थव्यवस्थाओं के 21 प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए सान फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है।
06:03 AM, 29-OCT-2023
Global Warming: बीते सप्ताह अरब सागर में एकसाथ बने दो चक्रवात, मौसम विभाग ने इसे बताया दुर्लभ
मौसम विभाग ने बताया कि बीते सप्ताह 20 अक्तूबर को यह चक्रवात तेज अरब सागर में बना, जो 23 अक्तूबर को यमन तट से टकराया था। उसी समय 21 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में एक और हामून चक्रवात बना जो 24 अक्तूबर को बांग्लादेश तट पर टकराया।
06:02 AM, 29-OCT-2023
चिंताजनक: दुनिया जोखिमों के मुहाने पर पहुंची, विलुप्त होते जीव-जंतु, पेड़-पौधों के अलावा घटता भूजल परेशानी
जलवायु विज्ञान में टिपिंग प्वाइंट एक महत्वपूर्ण सीमा है, जिसे पार करने पर जलवायु प्रणाली में बड़े और अक्सर अपरिवर्तनीय परिवर्तन होते हैं। यदि निर्णायक बिंदुओं को पार कर लिया जाता है तो उनका मानव समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है।
05:57 AM, 29-OCT-2023
Rail Yatra: जी-20 का संदेश पूरे देश में फैलाने के लिए 14 दिवसीय रेल यात्रा शुरू, 8000 किमी का करेगी सफर
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा, हमें जागृति जी-20 स्टार्टअप-20 यात्रा के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है। यह देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं के नेतृत्व वाली विकासात्मक पहल में भाग लेने की एसबीआई की प्रतिबद्धता से मेल खाता है।
05:52 AM, 29-OCT-2023
Mandi News: घनैतर स्कूल से प्रभारी अध्यापक का तबादला होने पर भड़के लोग
राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनैतर में शिक्षक की तैनाती से पहले स्कूल प्रभारी का तबादला होने पर पंचायत प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के खिलाफ लामबद्ध हो गए हैं।
05:50 AM, 29-OCT-2023
Kotdwar : कोटद्वार से आनंद विहार के लिए दौड़ी ट्रेन, पहले दिन राजधानी के लिए रवाना हुए 150 यात्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून से और कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
05:46 AM, 29-OCT-2023
ICMR: 75 वर्षों से विदेशी मानकों से हो रहा इलाज, अब आईसीएमआर तय करेगा जांच के मानक
आईसीएमआर ने 49,486 मरीजों के रक्त के नमूना लेकर अपने और विदेशी दोनों मानकों के आधार पर विश्लेषण में पाया कि विदेशी मानक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आधार पर 30% एनीमिया ग्रस्त मिले जबकि आईसीएमआर ने अपने मानकों से जांच की तो यह आंकड़ा 19% पाया।
05:44 AM, 29-OCT-2023
Mandi News: आपदा प्रभावित 3,400 और परिवारों को 39 करोड़ की पहली किस्त जारी
जिला मंडी में मानसून सीजन में आई आपदा के प्रभावित 7,200 परिवारों को हिमाचल सरकार के विशेष आपदा राहत पैकेज के प्रथम चरण में 70 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी हो गई है।
05:42 AM, 29-OCT-2023
US: ‘सोशल मीडिया से बच्चे क्या अब बड़े भी नहीं बच पा रहे’, मेटा मामले में कोर्ट में विशेषज्ञों ने बताई समस्या
किशोरों के दिमाग भी ऐसे बने हैं कि वे सामाजिक तौर पर जुड़े रहना चाहते हैं। सोशल मीडिया इसका अवसर देता है। यहां न केवल संपर्क, बल्कि लाइक्स व प्रतिक्रियाएं भी मिलती हैं।
05:42 AM, 29-OCT-2023
ED: मंत्री ज्योतिप्रिय ने भ्रष्टाचार का पैसा फिल्मों में लगाया, पूर्व निजी सहायक से पूछताछ में खुले कई राज
ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को एक डायरी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इसमें घोटाले से जुड़े कई राज दर्ज हैं और अधिकारी इसके तारों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं। डायरी मिलने से घोटाले में कई और नेता ईडी के रडार पर आ गए हैं।
05:40 AM, 29-OCT-2023
NISAR: ग्लेशियर-जंगल की निगरानी करेगा इसरो और नासा का निसार, जलवायु परिवर्तन से निपटने में मिलेगी मदद
जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारे जंगल और आर्द्रभूमि की भूमिका काफी अहम है। इनसे पर्यावरण में ग्रीनहाउस गैसों का नियमन होता है। निसार हर 12 दिन में पूरी धरती का चक्कर लगाते हुए तमाम ग्लेशियरों, जंगलों और आर्द्रभूमियों का विश्लेषण करेगा।
05:36 AM, 29-OCT-2023
AICET: तकनीकी कॉलेजों में 30 तक दाखिले का आखिरी मौका, कामकाजी पेशेवर काम के साथ कर सकते हैं बीटेक-डिप्लोमा
खास बात यह है कि आर्थिक समेत अन्य दिक्कतों के कारण जिन लोगों ने अभी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। उन कामकाजी पेशेवरों को बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के लिए तकनीकी कॉलेजों में चयनित कॉलेजों में इवनिंग शिफ्ट में मौका उपलब्ध करवाया जा रहा है।
05:28 AM, 29-OCT-2023
UP : अमानगढ़ के जंगल में बढ़ी दहाड़, गणना के बाद राजा के कुनबे में मिले 32 बाघ तो उत्साहित हुए वन अधिकारी
जी हां पिछले साल गणना रिपोर्ट आ गई है और यहां बाघों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वर्ष 2021 में हुई गणना के अनुसार अमानगढ़ में 27 बाघ थे। रिपोर्ट को देख वन अफसर भी उत्साहित है।
05:28 AM, 29-OCT-2023
Rare Rupee : पांच के नोट पर भारत के साथ पाकिस्तान का नाम, विभाजन के बाद इसी के सहारे चली पड़ोसी देश में जिंदगी
पांच रुपये के इस नोट पर भारत और पाकिस्तान का नाम एक साथ छपा हुआ है। 1947 में छपे नोट को भारत सरकार ने विभाजन के समय पाकिस्तान सरकार को दिया था।
05:27 AM, 29-OCT-2023
Mandi News: रात को होने वाले हादसों को रोकेगी ऑटोमेटिक डिपर लाइट, दो छात्राओं ने बनाया मॉडल
आटोमेटिक डिपर लाइट के माध्यम से रात को रोशनी के कारण जो हादसे होते हैं, उनको रोका जा सकेगा।
05:23 AM, 29-OCT-2023
Himachal: राज्य सचिवालय, सरकारी दफ्तरों में नहीं पहन सकेंगे जींस, टी-शर्ट, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
सचिवालय समेत सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी अगर जीन, टी-शर्ट या अन्य गैर फॉर्मल कपड़े पहनकर आए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
05:03 AM, 29-OCT-2023
Gaza War: इस्राइल के साथ तत्काल बंदियों की अदला-बदली के लिए हमास तैयार, आतंकी संगठन ने रखी यह शर्त
गाजा पट्टी में हमास के नेता याह्या सिनवार ने कहा कि हमारी शर्त है कि इस्राइल की जेलों में बंद सभी फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिन्हें फलस्तीन की आजादी के समर्थन में प्रदर्शन के कारण बंदी बनाया गया है।
05:00 AM, 29-OCT-2023
धर्मशाला: हर चौके-छक्के पर तालियों-सीटियों से गूंजा स्टेडियम, न्यूजीलैंड टीम को ले डूबा खराब क्षेत्ररक्षण
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। करीब 10 फीसदी दर्शकों के साथ मैच शुरू हुआ था, लेकिन रोमांच बढ़ते-बढ़ते स्टेडियम भर गया।
05:00 AM, 29-OCT-2023
Himachal News: 1000 एसएमसी शिक्षकों को भी मिलेगा छुट्टियों का वेतन, प्रस्ताव बनाने में जुटा निदेशालय
प्रदेश के स्कूलों में 2555 एसएमसी शिक्षक कार्यरत हैं। करीब एक हजार शिक्षक उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत कार्य कर रहे हैं।
05:00 AM, 29-OCT-2023
CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुक्खू के विस चुनाव प्रचार में जाने पर बना संशय, डॉक्टरों की लेंगे सलाह
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू को विशेष तौर पर इन दोनों राज्यों में बुलाया जा रहा है।
05:00 AM, 29-OCT-2023
Himachal News: 10 हजार मेधावियों को टेबलेट-लैपटॉप की जगह नकद राशि देने की तैयारी
शिक्षा विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के शिमला लौटने पर इसको लेकर फैसला होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को सम्मानित करने की प्रक्रिया के तहत यह नई व्यवस्था हो सकती है।
05:00 AM, 29-OCT-2023
Himachal News: अब एलपीजी चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप की होगी जांच, उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे इतने रुपये
एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को सुरक्षा जांच करवानी होगी। इसकी एवज में सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को 236 रुपये चुकाने होंगे।
04:18 AM, 29-OCT-2023
Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्रग्रहण खत्म, भारत में दिखाई दिया ऐसा दृश्य
साल का आखिरी चंद्रग्रहण खत्म, भारत में दिखाई दिया ऐसा दृश्य
04:16 AM, 29-OCT-2023
Maine Shooting: ‘गोलीबारी के बारे में पुलिस को एक माह पहले ही किया था आगाह’, अमेरिकी सेना ने किया बड़ा खुलासा
दो अमेरिकी कानून प्रवर्तन प्रमुखों ने बताया कि रॉबर्ड कार्ड की तलाश के लिए सिंतबर के मध्य में राज्य स्तरीय अलर्ट जारी किया गया था। मेंस में गश्त बढ़ाई गई और उसके घर का भी दौरा किया गया। बावजूद इसके कार्ड का कोई सुराग नहीं मिला।
03:53 AM, 29-OCT-2023
CG ELection 20223 : आज राजनांदगांव में जनता को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, चुनाव में इस सीट की है अहम भूमिका
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी 29 अक्तूबर को राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर में स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में आम जनता को संबोधित करेंगे।
03:51 AM, 29-OCT-2023
CG Elections : भाजपा का आरोप- सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही बघेल सरकार, चुनाव अधिकारी से शिकायत
पार्टी ने इस संबंध में शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी को एक शिकायत भी दी है।
03:35 AM, 29-OCT-2023
World Stroke Day: बी-फास्ट का मंत्र कम करेगा ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, अस्पतालों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
यह ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। ऐसे लक्षण दिखने पर बी-फास्ट का पालन करते हुए मरीज को तुरंत अस्पताल लाना चाहिए।
03:35 AM, 29-OCT-2023
UP PET Exam: अलीगढ़ में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के पांच मुन्ना भाई, मुकदमा दर्ज, ऐसे करते गोलमाल
कोचिंग सेंटर से जुड़े साल्वर गैंग से जुडे सदस्य मोबाइल फोन के जरिये अभ्यर्थियों से संपर्क करते थे और उनके स्थान पर मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति से परीक्षा दिलवाते थे।
03:31 AM, 29-OCT-2023
MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की झूठ की दुकान खुल रही है। प्रियंका गांधी फिर यहां आ रही हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें भगवान राम और राम मंदिर से क्या दिक्कत है।
03:29 AM, 29-OCT-2023
US Election: डोनाल्ड ट्रंप को राहत, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ी
माइक पेंस शनिवार को लास वेगास में आयोजित यहूदी गठबंधन सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत विचार-विमर्श के बाद मैंने राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान आज से निलंबित करने का फैसला किया है।
03:28 AM, 29-OCT-2023
Srinagar : मुस्लिम समुदाय ने स्वीकारा- कश्मीर में मोदी की बदौलत खुले विकास के रास्ते, पीएम की मंच से तारीफ
सुन्नी, शिया, सूफी, दाऊदी बोहरा, पसमांदा मुसलमानों और गुज्जर-बकरवाल सहित विभिन्न मुस्लिम समुदायों के धार्मिक नेताओं ने कहा कि तीन दशक में आतंकवाद से ग्रस्त क्षेत्रों में शांति और स्थिरता पीएम मोदी की बदाैलत कायम हो पाई है।
03:22 AM, 29-OCT-2023
Delhi : ट्रैफिक पुलिस की रोड इंजीनियरिंग का दिखा दम तो दिल्ली में हादसे हुए कम, अपनाये ये तरीके
ट्रैफिक पुलिस ने इसे ‘सड़क सुरक्षा कार्रवाई योजना’ नाम दिया है। इस योजना का मिशन इंजीनियरिंग, प्रवर्तन, शिक्षा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में पहल को मजबूत करना है, ताकि दिल्ली की सड़कों पर हादसे, चोटें और मौतों को कम किया जा सके।
03:18 AM, 29-OCT-2023
Delhi : अलीपुर में हनुमानजी की मूर्ति खंडित, लोगों में रोष होने पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज
घटना से गांव और आसपास के लोगों में रोष है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर धार्मिक भावना को आहत करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान की जा रही है।
03:14 AM, 29-OCT-2023
Nepal: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे, किया गया सम्मानित
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एंटोनियो गुटेरेस 31 अक्तूबर को नेपाली संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। साथ ही नेपाल पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अवलोकन करेंगे और प्रभावित समुदायों से मुलाकात करेंगे।
News Flash 29 अक्टूबर 2023
दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, जहांगीरपुरी में 566 और नोएडा में 490 पहुंचा AQI
- 9:08 AMमहाराष्ट्र के बीड में मराठा आरक्षण को लेकर दो बसे जलाई, पथराव कर अन्य बसों में भी की तोड़फोड़
- 8:32 AMफिलिस्तीन के समर्थन में यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया के शहरों में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने निकाली रैलियां
- 7:54 AMश्रीलंका की नौसेना ने समुद्री सीमा पार करने पर 37 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
- 7:37 AMइजरायली सैनिकों ने गाजा शहर में फहराया इजरायल का झंडा
- 7:37 AMहमास से जंग के बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में लहराया झंडा
- 7:01 AM’फ्रेंड्स’ स्टार मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन
- 6:42 AMइजरायल और हमास की जंग में मरने वालों की संख्या 9000 के पार
- 5:25 AMअमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से वापस लिया नाम
- 4:53 AMक्रिकेट वर्ल्ड कपः लखनऊ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
- 4:08 AMगाजा के लोग नरसंहार की त्रासदी झेल रहे: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति
- 3:43 AMइजरायल और हमास की जंग में मरने वालों की संख्या 9000 के पार
- 3:11 AMअब युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है: इजरायली पीएम नेतन्याहू
- 2:25 AMUN महासचिव गुटेरेस नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे
- 2:15 AMराजस्थान चुनावः कांग्रेस की बैठक आज, टिकट बंटवारे पर होगा फैसला
- 1:39 AMअमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन, कई रैलियों को करेंगे संबोधित
- 12:50 AMक्रिकेट वर्ल्ड कपः लखनऊ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
- 12:24 AMइजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए परिवारों से की मुलाकात
03:11 AM, 29-OCT-2023
सीतापुर जिले के गांव मछरेटा में जमींदार परिवार में 8 फरवरी 1933 को जन्मे काजी अब्दुल सत्तार एएमयू में वर्ष 1957 में ‘उर्दू शायरी में कुनूतियात’ विषय पर पीएचडी की डिग्री हासिल की। वह उर्दू के प्रवक्ता नियुक्त हुए। वर्ष 1967 में रीडर, वर्ष 1981 में प्रोफेसर, 1987 में विभाग के चेयरमैन बने और 1992 में सेवानिवृत्त हुए। 29 अक्तूबर 2018 में काजी सत्तार ने अंतिम सांस ली