Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 08-नवंबर – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:08 Nov 2023

UP : हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- मनमानी करने के लिए नहीं है बुलडोजर, पीडीए को समझाया घर का भावनात्मक पहलू

Wed, 08 Nov 2023 05:42 AM

बुलडोजर कार्रवाई से हैरान हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष से 20 नवंबर तक यह बताने को कहा है कि ध्वस्तीकरण के नाम पर अब तक क्या-क्या और कैसे किया।
High Court said- Bulldozer is not for arbitrariness
f – फोटो AMMP 24 News

हाईकोर्ट ने झूंसी में एक अधिवक्ता के घर को तोड़े जाने के मामले की सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई मनमानी के लिए नहीं है। घर की एक ईंट रखने में वर्षों लग जाते हैं, जबकि तोड़ने में कुछ ही पल।

बुलडोजर कार्रवाई से हैरान हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष से 20 नवंबर तक यह बताने को कहा है कि ध्वस्तीकरण के नाम पर अब तक क्या-क्या और कैसे किया। भविष्य में क्या करने की योजना है।  खंडपीठ ने मंगलवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक यादव के झूंसी स्थित मकान के ध्वस्तीकरण के खिलाफ दोपहर 12 बजे सुनवाई शुरू की। 

कोर्ट में मौजूद पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय ने सफाई दी कि दो नवंबर को वकील के घर को ध्वस्त किए जाने के दौरान अगले दिन हाईकोर्ट में सुनवाई की उन्हें जानकारी नहीं थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप किसी के भी घर बुलडोजर ले कर खड़े होंगे और वह आपको मुकदमे की जानकारी न दे यह संभव नहीं। वह भी तब जब वो खुद वकील हो। 

… तो सीडी यहीं चलवा दें
पीडीए अधिकारी उस वक्त बगलें झांकने लगे, जब अदालत में बार अध्यक्ष ने सुबूत के बतौर एक ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी पेश कर दी। इसमें दावा किया गया था कि भवन के निर्माण के दौरान प्राधिकरण के लोग पहुंचकर आम लोगों का उत्पीड़न करते हैं। इस सीडी में इसका सुबूत है। कोर्ट ने पीडीए के अधिकारियों से जवाब मांगा तो वह चुप रहे। कोर्ट ने टिप्पणी कि… इसे यहीं चलवा दें, देख लीजिए। 

नोटिस के जरिये पीडीए में भ्रष्टाचार का खेल 
कोर्ट ने पीडीए के विधि अधिकारी से पूछा कि ध्वस्तीकरण का नोटिस स्वविवेक देते हैं कि ऊपर से आए फरमान के मुताबिक। उन्होंने बताया कि नियमानुसार जारी करते हैं। बार के अध्यक्ष ने इसका प्रतिवाद किया। कहा, नोटिस के जरिये पीडीए में भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता है। कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए विधि अधिकारी से पीडीए में रखे नोटिस तत्काल पेश करने का आदेश दिया।

पीडीए अफसरों ने बताया, शहर में 50 अवैध निर्माण तोड़े, झूंसी जोन में 300 को भेजे नोटिस : टीम को लेकर पीडीए तक खलबली मच गई। पीडीए अधिकारी करीब ढाई बजे नोटिस की 300 प्रतियां लेकर कोर्ट पहुंचे। जोनल अधिकारी ने बताया कि शहर में 50 अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। अकेले झूंसी जोन में 300 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अदालत 20 नवंबर फिर सुनवाई करेगी।

हमास युद्ध को पूरे हुए 30 दिन: 1400 यहूदियों की मौत का इस्राइलियों ने मनाया शोक, गाजा में आईडीएफ का हमला जारी

Wed, 08 Nov 2023 02:38 AM

इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइल के लोगों ने मंगलवार को 30वां दिन मनाया, जो शोक का एक प्रतीक है। दरअसल, हमास आतंकियों ने सात अक्तूबर को ही इस्राइल के ऊपर हमला किया था और मंगलवार को युद्ध को 30 दिन पूरे हो गए। इस्राइल ने युद्ध में मारे गए 1400 यहूदियों की मौत का शोक व्यक्त किया।
Israel people mourn the death of 1400 Jews at 30th days of hamas attack Israel Hamas war
Israel Hamas War – फोटो : Social Media f – फोटो AMMP 24 News

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है, जिसमें साढ़े 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इस्राइली सुरक्षा बल ने बताया कि उनकी जमीनी सेना गाजा में हमास के लड़ाकों से लड़ रही है। बता दें, इस्राइल ने मंगलवार को 30वां दिन मनाया, जो शोक का एक प्रतीक है।

इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइल के लोगों ने मंगलवार को 30वां दिन मनाया, जो शोक का एक प्रतीक है। दरअसल, हमास आतंकियों ने सात अक्तूबर को ही इस्राइल के ऊपर हमला किया था और मंगलवार को युद्ध को 30 दिन पूरे हो गए। इस्राइल ने युद्ध में मारे गए 1400 यहूदियों की मौत का शोक व्यक्त किया। बता दें, लेबनान और गाजा बॉर्डर के पास स्थित यहूदी लोग युद्ध के कारण अपना घर त्यागने को मजबूर हैं। मुख्य इज़रायली सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि गाजा शहर में एक जमीनी ऑपरेशन जारी है। हमास पर दबाव डाला जा रहा है।

गाजा में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 25,408 लोग घायल हैं। इस वजह से फलस्तीनी लोगों के लिए राफा सीमा को एक बार फिर खोल दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह बताना थोड़ा मुश्किल है कि मृतकों में कितने लड़ाके थे और कितने आम आदमी। मिस्र के एक सीमा अधिकारी ने बताया कि मिस्र में कुल 96 फलस्तीनी नागरिक हैं, जिनका इलाज जारी है।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Bahraich News: कैसे हटाएं जाम, जब नहीं है इंतजाम,बिना रूट प्लान के फर्राटे भर रहे ई-रिक्शा, व जाम लगाने में कम नहीं रोडवेज बसें

Wed, 08 Nov 2023 12:50 AM IST

नानपारा(बहराइच)। नगर पालिका क्षेत्र मौजूदा समय में जाम की समस्या से जूझ रहा है। नगर क्षेत्र में बिना रूट प्लान के फर्राटे भर रहे ई-रिक्शा इस समस्या का मुख्य कारण बने हुए हैं। वही जाम लगाने में कम नहीं शहर रोडवेज की बसें एक साथ बिना लगाम के घोड़े की तरह छोड़ दी जाती है जिससे रोडवेज से लेकर तिकोनी बाग चौकी गोलवा घाट तक जाम की समस्या बनी रहती है

बहराइच रोडवेज बसों द्वारा लगा जाम फोटो : Social Media f – फोटो AMMP 24 News

नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई जा रही है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Breaking News:पढ़ें 08 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार, AMMP 24 News live tv

🌟 गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🌟

➡️

07:58 AM, 08-NOV-2023

दिल दहलाने वाली तस्वीर: बहन का शव पीठ पर बांधा और बाइक से ले गया युवक; 15 मिनट तक हर कोई देखता रहा नजारा

Young Man Tied sister body on his back and took it away on a bike In Auraiya

औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जनाजा निकल गया। बिधनू में सीएचसी परिसर में एक युवक को बहन का शव पीठ पर बांधकर बाइक से घर ले जाना पड़ा। लेकिन किसी ने एंबुलेंस या शव घर ले जाने के लिए किसी साधन का इंतजाम नहीं कराया।  

07:58 AM, 08-NOV-2023

War: ‘गाजा बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है’: हमास-इस्राइल युद्ध के बीच UN महासचिव ने फिर चेताया

UN Secretary General Antonio Guterres said Gaza becoming a graveyard for children

गुतारेस ने कहा कि गाजा में मानवीय संकट से कहीं अधिक डरावनी हालत है। यह मानवता का संकट है। उन्होंने कहा कि हर गुजरते घंटे के साथ संघर्ष विराम की आवश्यकता अधिक जरूरी होती जा रही है। 

07:50 AM, 08-NOV-2023

Uttarakhand: सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर फैसला सुरक्षित रखा, दो लाख अभ्यर्थियों को इंतजार

Supreme Court reserves decision on primary teacher recruitment in Uttarakhand read more update in hindi

शासन ने 15 नवंबर 2021 को एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में 2600 पदों के लिए चल रही शिक्षक भर्ती में शामिल होने का आदेश किया था। सरकार ने इस आदेश को बाद में रद्द कर दिया था। इससे नाराज अभ्यर्थी इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे। 

07:42 AM, 08-NOV-2023

Dhanteras Kab Hai: धनतेरस कब है? जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और विधि

Dhanteras 2022 Date: दिवाली या दीपावली रोशनी का त्योहार है। यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। हर किसी को इस महापर्व का साल भर इंतजार रहता है। 

07:33 AM, 08-NOV-2023

विश्लेषण: कठपुतली सरकार की तैयारी, सैन्य व्यवस्था के गणित में शरीफ को गले लगाने की बारी

pakistan army making path for another puppet government choosing Nawaz Sharif against Imran Khan

जिस सैन्य व्यवस्था ने कभी नवाज शरीफ को देश से बाहर जाने पर मजबूर किया था, वही आज उन्हें गले लगाने के लिए तैयार है, क्योंकि इमरान खान की पार्टी की जीत की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए सेना के पास उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है।  

07:31 AM, 08-NOV-2023

Dehradun: दो सहकारी समितियों में स्टाफिंग पैटर्न में सामने आई गड़बड़ी, लापरवाही पर सचिव निलंबित, जांच के आदेश

Cooperative society secretary suspended for negligence Dehradun Uttarakhand news in hindi

पौड़ी जिले की दो सहकारी समितियों में स्टाफिंग पैटर्न में गड़बड़ी सामने आई। निबंधक सहकारी समितियां और अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे ने सहकारी समितियों के निरीक्षण के दौरान खामियां सामने आने पर यह कार्रवाई की। 

07:30 AM, 08-NOV-2023

Pulse Storage: अरहर और उड़द दाल की भंडारण सीमा बढ़ी, जानिए अब कब तक और कितना कर सकते हैं स्टोर

Pigeon pea and Urad dal Storage limit increased know how long and how much can be stored now

सरकार ने 31 अक्तूूबर तक प्रभावी भंडारण सीमा को भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। अब बड़े व्यापारी 50 के बजाय 200 टन तक का भंडारण कर सकेंगे। वहीं, खुदरा व्यापारियों के लिए अरहर और उड़द की यह सीमा पांच टन होगी। 

07:17 AM, 08-NOV-2023

Top News: पुर्तगाली पीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दिया इस्तीफा, यूपी में कैबिनेट विस्तार 10 नवंबर को संभव

Top News: पुर्तगाली पीएम ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिया इस्तीफा, उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार संभव Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 8 november 2023 Updates On Amar Ujala 

07:16 AM, 08-NOV-2023

Gorakhpur News: घर में अकेली युवती से शोहदे ने की छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा, कपड़े फाड़े

Shohde molested a girl who was alone at home, beat her when she protested, tore her clothes 

07:13 AM, 08-NOV-2023

Uttarakhand Weather : ऊंचाई वाले इलाकों में आज बदलेगा मौसम, बारिश से मैदानी क्षेत्रों में बढ़ सकती है ठंड

Uttarakhand Weather will change today and tomorrow in high

ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आठ और नौ नवंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 

07:13 AM, 08-NOV-2023

SC: शीर्ष अदालत ने कहा- पत्रकारों के डिजिटल उपकरण मनमाने ढंग से जब्त करना गंभीर, केंद्र बनाए दिशा-निर्देश

Arbitrarily confiscating journalists digital equipment serious, Supreme court order Center make guidelines

इस याचिका में उठाए गए मुद्दे बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि कब और क्या जब्त किया जा सकता है, क्या एक्सेस किया जा सकता है, किस तरह की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है, इसके संदर्भ में कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं। 

07:12 AM, 08-NOV-2023

सियासत: विपक्षी गठबंधन में फूट के मायने, प्रतिबद्धता के अभाव में डामाडोल है स्थिति

यदि विपक्ष की राजनीति में भाजपा के विरुद्ध समानांतर  वैचारिकता और गहरी प्रतिबद्धता होती, तो दलों के छोटे स्वार्थ कभी आड़े नहीं आ सकते थे।
 

07:08 AM, 08-NOV-2023

बेसहारा बच्चों का भविष्य संवारेगी सुख आश्रय योजना : निवेदिता

Sukhashray Yojana will improve the future of destitute children

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने कहा कि सुख आश्रय योजना अनूठी और श्रेष्ठ पहल है, जो बेसहारा बच्चों का भविष्य संवारेगी। सरकार ने ऐसे बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया है। 

07:05 AM, 08-NOV-2023

Mandi News: चरस तस्करी का आरोपी दोषी करार, 13 वर्ष का कठोर कारावास

चरस तस्करी के आरोपी को दोषी करार देते हुए अदालत ने 13 साल के कठोर कारावास और 1.30 लाख रुपये जुर्माने की सजा का सुजाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को दो साल का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। 

07:03 AM, 08-NOV-2023

Delhi : शाहदरा जोन के बिल्डिंग विभाग का पूरा स्टाफ फरार, 10 साल से चल रहा था उगाही का खेल

The entire staff of the building department of Shahdara zone is absconding.

करीब सात महीने बाद जब एसीबी ने कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार किया तो इस खेल का खुलासा हुआ है। आरोपी रेवाड़ी निवासी महेश, जई राजेश मीणा और एई आपस में फेसटाइम एप बात करते थे।  

07:01 AM, 08-NOV-2023

यूपी: 5990 सहायक शिक्षकों की भी नियुक्ति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने कहा तीन महीने में पूरी हो प्रक्रिया

हाईकोर्ट की एकल पीठ ने एक नवंबर 2018 को भर्ती पर रोक वाले राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर दिया। इसके बाद सरकार ने भर्ती शुरू करने की अनुमति दी। 

UP: Paving the way for appointment of 5990 assistant teachers also

07:01 AM, 08-NOV-2023

यूपी: ई वाहनों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, तीन साल साल में आठ गुना बढ़ी मांग, बढ़ाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

UP: Sales of e-vehicles broke record in the state, demand increased eight times in three years

महंगे पेट्रोल व डीजल के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को देखा जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के मुरीद दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद पेट्रोल व डीजल वाहनों की बिक्री पर खास असर नहीं पड़ा है।  

07:01 AM, 08-NOV-2023

बोले योगी आदित्यनाथ:यूपी के लिए माफिया शब्द बन चुका है इतिहास, अयोध्या में भक्तों ने गुलामी के ढांचे को हटाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब माफिया शब्द इतिहास बन चुका है। योगी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के शाजापुर और देवास में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। 

07:00 AM, 08-NOV-2023

UP News: यूपी में ठेले-खोमचे वालों के लिए खुशखबरी, आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

UP News: Instructions to organize three-day Diwali fairs in the entire state to increase the income of street

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को त्योहार से संबंधित उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के साथ रेहड़ी-पटरी, खोमचे और स्वयं सहायता समूह की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। 

06:58 AM, 08-NOV-2023

Russia: शीतयुद्ध काल की सुरक्षा संधि से बाहर हुआ रूस, अमेरिका को ठहराया सबसे बड़ा जिम्मेदार

Russia pulled out Cold War era security treaty held America biggest responsible

संधि का लक्ष्य पारस्परिक सीमाओं पर या उसके पास सैनिकों को जमा करने से शीत युद्ध के प्रतिद्वंद्वी देशों को रोकना था। संधि पर नवंबर 1990 में हस्ताक्षर किए गए थे लेकिन इसके दो साल बाद तक इसका पूर्ण अनुमोदन नहीं किया गया था। 

06:55 AM, 08-NOV-2023

UP News: दिल्ली-जयनगर के बीच नौ से 17 नवंबर तक एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन, समयसारिणी जारी

one more festival special train between Delhi-Jaynagar from 9th to 17th November

रेलवे ने मंगलवार को दिल्ली-जयनगर-दिल्ली के बीच एक और स्पेशल ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी है। ये ट्रेन अप-डाउन तीन-तीन फेरे लेगी, इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।  

06:54 AM, 08-NOV-2023

Jammu : पुर्तगाल में जम्मू के पूर्व हॉकी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या, बेटे की मौत से परिवार सदमे में

Hockey player from Jammu shot dead in Portugal

गुरप्रीत सिंह हॉकी का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। दो साल से पुर्तगाल में रह रहा था। जवान बेटे की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे है। परिवार ने बेटे का शव वतन वापस लाने की गुहार लगाई है। 

06:46 AM, 08-NOV-2023

Meta: चुनाव के दौरान भ्रामक सामाग्री का दुरुपयोग रोकने की कवायद, मेटा ने लगाई एआई से बने विज्ञापनों पर रोक

Effort to stop misuse of misleading material during elections Meta bans use of AI

मेटा ने अपनी वेबसाइट के हेल्प सेंटर सेक्शन में बताया कि एआई आधारित विज्ञापन सामग्री से ज्यादा जोर ऐसे विज्ञापनों की रोकथाम पर है, जिन्हें कंपनी के तथ्य-जांच भागीदारों की तरफ से खारिज कर दिया गया है। 

06:31 AM, 08-NOV-2023

NASA: 18 माह में ओझल हो जाएंगे शनि के वलय, नासा ने कहा- वर्ष 2025 के बाद धरती से देखना नहीं होगा संभव

NASA Saturn rings disappear in 18 months, NASA said it will not be possible to see from Earth after 2025

नासा के मुताबिक, असल में शनि के अक्षीय झुकाव की वजह से 2025 के बाद से पृथ्वी से शनि के वलयों को देख पाना संभव नहीं होगा। शनि के वलय फिलहाल खत्म नहीं हो रहे हैं, बल्कि पृथ्वी पर दिखना बंद हो जाएंगे। 

06:30 AM, 08-NOV-2023

Lucknow News : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत नौ गिरफ्तार, विदेशियों से करोड़ों ठगे

Lucknow News: Fake call center busted, nine arrested including mastermind, defrauded foreigners of crores

पिछले एक साल में करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। एसटीएफ ने आरोपियों के बैंक खाता का भी ब्योरा जुटा उनको फ्रीज कराया है। इंदिरानगर थाने में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

06:28 AM, 08-NOV-2023

SC: अदालत ने कहा- पराली जलाना तुरंत रोकें, लोगों को मरने नहीं दे सकते, हमारा बुलडोजर चलेगा तो रुकेगा नहीं

Supreme Court orders State governments to stop burning Stubble immediately

पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने पीठ को बताया, बीते साल से पराली जलाने के मामलों में 40 फीसदी कमी आई है। इस पर पीठ ने कहा, आप राजनीति करना बंद करें। हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती। हम नहीं जानते कि आप कैसे रोक सकते हैं, यह आपका काम है। 

06:25 AM, 08-NOV-2023

Weather Update : दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में, पंजाबी बाग का AQI 460 और आनंद विहार का 452

पंजाबी बाग का AQI 460, आनंद विहार का 452 और आरके पुरम का 433 दर्ज किया गया है।  

06:17 AM, 08-NOV-2023

RSS: सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य-शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा संघ, होसबाले बोले- पलायन को मजबूर लोग

RSS will ensure health, education and security in border areas

तीन दिवसीय बैठक के समापन के बाद होसबाले ने कहा, सीमावर्ती गांवों से हिंदुओं का पलायन एक अहम मुद्दा है। इसमें पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले कच्छ जिले के गांव भी शामिल थे। हमने सीमावर्ती गांवों के विकास और सुरक्षा पर चर्चा की। 

06:17 AM, 08-NOV-2023

IEP Report: 2.8 अरब लोगों को पारिस्थितिकी खतरे वाले क्षेत्रों में रहना पड़ेगा, तीन नए देश बने हॉटस्पॉट

IEP Report: 2.8 billion people ecologically threatened areas three new countries become hotspots

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (आईईपी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक 2.8 अरब से अधिक लोगों को गंभीर पारिस्थितिकी खतरे वाले क्षेत्रों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

06:14 AM, 08-NOV-2023

NIA: मादक पदार्थ जब्ती के लिए यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में एनआईए का छापा, दस्तावेज-डिजिटल उपकरण बरामद

NIA raids in eight place of UP, Uttarakhand and Punjab to seize drugs

केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि नशीले पदार्थों, विशेष रूप से हेरोइन की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के आवास और कार्यालयों पर छापे मारे गए। इनके पास से पर्याप्त मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। 

06:12 AM, 08-NOV-2023

Chandigarh : हाईकोर्ट ने कहा- देश की सुरक्षा सर्वोपरि, सीमा के पास खनन पर निर्णय ले रक्षा मंत्रालय

Country's security is paramount, Defense Ministry should take decision on mining near the border

अगली सुनवाई पर मंत्रालय अदालत को सूचित करेगा कि किस प्रकार और कितने क्षेत्र में वैध खनन की अनुमति दी जा सकती है। 

06:12 AM, 08-NOV-2023

Maharashtra: आरक्षण पर मराठा-OBC में तकरार, पिछले दरवाजे से मराठों को आरक्षण देने से गोलबंद हुए ओबीसी नेता

Conflict between Maratha-OBC on reservation in Maharashtra

महाराष्ट्र सरकार सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संदीप शिंदे समिति के माध्यम से अभिलेखों की जांच पड़ताल कर कुनबी मराठा का प्रमाणपत्र जारी कर रही है। छगन भुजबल कह रहे हैं कि कुनबी के नाम पर मराठा समाज के लोगों को पिछले दरवाजे से आरक्षण का प्रमाणपत्र बांटकर ओबीसी आरक्षण को हड़पा जा रहा है। 

06:09 AM, 08-NOV-2023

MP Election: सीएम चेहरे के सवाल पर प्रह्लाद पटेल बोले, चुनाव के बाद नेतृत्व जो तय करेगा, उसका पालन करेंगे

Central Minister Prahlad Patel says leadership will decide CM MP Election News

प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि 2023 के चुनाव को हम पूरी तरह से 2003 की ओर जाता देख रहे हैं। फर्क इतना है कि तब हम विपक्ष में थे। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार चरम पर था। दिग्विजय सिंह सरकार को हमने बंटाधार सरकार कहा था। जबर्दस्त जनादेश मिला। 

06:08 AM, 08-NOV-2023

Mandi News: सरकाघाट और धर्मपुर बाजार में पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक

दिवाली पर्व के दौरान उपमंडल सरकाघाट और धर्मपुर के बाजारों में पटाखों पर बिक्री पर रोक लगा दी है। बाजारों में निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। 

06:07 AM, 08-NOV-2023

UP : राज्यपाल से मिले योगी, 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव, एक से दो और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

Lucknow News: Yogi meets Governor, cabinet expansion possible on November 10

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। सीएम की राज्यपाल से मुलाकात के बाद 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर तेज हो गई है। 

06:04 AM, 08-NOV-2023

Rajasthan Election: भाजपा ने खेला हिंदुत्व कार्ड, 30 साल में पहली बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं

BJP played Hindutva card in Rajasthan assembly Election

भाजपा ने मुस्लिम प्रभाव वाली तीन सीटों पर संतों को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा की  मंशा है कि 2023 के चुनाव को वह बिल्कुल अलग तरीके से लड़ेगी। तीन संतों को टिकट देने से पार्टी आसपास की सीटों पर भी प्रभाव बनाने की कोशिश में है। दीपावली के बाद प्रदेश में जैसे ही चुनावी रंग गहराना शुरू होगा, वैसे ही बयानबाजी का दौर भी जोर पकड़ लेगा। 

06:02 AM, 08-NOV-2023

क्या गुल खिलाएगी मुलाकात: केदारनाथ धाम में मिले राहुल और वरुण गांधी, राजनीतिक कयासबाजी का दौर तेज

Will the meeting blossom: Rahul and Varun Gandhi met in Kedarnath Dham

वरुण गांधी का परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन का पहले से ही कार्यक्रम बना हुआ था। मंगलवार की सुबह वरुण, यामिनी और अनसूया दर्शन करके वहां से निकल ही रहे थे कि इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां पहुंचे। 

06:00 AM, 08-NOV-2023

Business News: इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के लिए चौथी तिमाही से कंपनियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, पढ़ें अहम खबरें

Companies will get incentive amount for electronic goods from the fourth quarter business News in hindi

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में हम पीएलआई के तहत कुछ वित्तीय प्रोत्साहन के वितरण की उम्मीद कर रहे हैं। 

05:59 AM, 08-NOV-2023

FMCG: एफएमसीजी उद्योग में नौ% तक वृद्धि, नील्सनआईक्यू की रिपोर्ट- उच्च महंगाई का दबाव घटने से खपत में इजाफा

NielsenIQ report says Growth in FMCG industry up to nine percent

एनआईक्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक सतीश पिल्लई ने कहा, एफएमसीजी उद्योग में पिछली तिमाही से मूल्य के लिहाज से वृद्धि कम हुई है। उपभोक्ताओं की खर्च करने की शक्ति बढ़ी है और यह विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों में स्पष्ट है। 

05:56 AM, 08-NOV-2023

Raipur : कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, कांग्रेस-भाजपा दोनों में ही जारी है कयासबाजी का दौर

Chhattisgarh Elections: Who will become CM, speculation in both Congress and BJP

भाजपा की सत्ता में वापसी पर डॉ. रमन सिंह फिर कमान संभालेंगे या फिर चुनाव मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री और सांसदों में से किसी को मौका मिलेगा। कांग्रेस ने भी कयासों को जन्म दे दिया है कि सत्ता में बने रहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही रहेंगे या नया चेहरा सामने आएगा। 

05:55 AM, 08-NOV-2023

Diwali Festive Season: धनतेरस से पहले 250 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी 75 हजार से नीचे

Diwali Festive Season gold becomes cheaper by Rs 250 silver below Rs 75 thousand

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इसका असर घरेलू बाजारों में भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दिखा और दिल्ली में सोना 250 रुपये टूट गया।  

05:54 AM, 08-NOV-2023

Inflation: टमाटर के बाद प्याज ने बिगाड़ा बजट, अर्थशास्त्रियों का दावा- छह फीसदी के पार पहुंचेगी महंगाई

नोमुरा के अर्थशास्त्रियों सोनल वर्मा और ऑरोदीप नंदी ने कहा, अक्तूबर में सब्जी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। हमारा अनुमान है कि खुदरा महंगाई सितंबर के पांच फीसदी से बढ़कर अक्तूबर में 5.3 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगी। 

05:50 AM, 08-NOV-2023

UP: विकास-उर्मिला की लव स्टोरी का भयानक अंत, मौत से पहले कहा था- साथ रह नहीं सकते तो….मरने का किया है वादा

When the marriage was fixed, the girl committed suicide by hanging with married lover in Unnao

Unnao News: सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि घटना खुदकुशी की सामने आ रही है, लेकिन सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

05:50 AM, 08-NOV-2023

NEP-2020: शिक्षा मंत्री बोले, देश के पहले दोनों विदेशी विश्वविद्यालयों में एनईपी 2020 के अनुसार होगी पढ़ाई

Education Minister Dharmendra pradhan says studies as per NEP 2020 in first two foreign universities

केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के साथ मंगलवार को गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में निर्माणाधीन वॉलोन्गाॅन्ग और डीकिन विश्वविद्यालयों के आगामी कैंपस की साइट का दौरा किया। 

05:43 AM, 08-NOV-2023

Report: मिजोरम में गरीबी सबसे कम…मध्यप्रदेश और राजस्थान में बचपन कुपोषित

State of Election States Report on five States witnessing assembly elections MP-CG Rajasthan Telangana Mizoram

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान और तेलंगाना में बेरोजगारी दर 4.4% है, फिर छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश आते है। श्रम बल भागीदारी दर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक रहा। यहां श्रम बल (54 प्रतिशत है। इसके बाद मप्र  (48%) और तेलंगाना (47%) हैं।
 

05:42 AM, 08-NOV-2023

UP : हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- मनमानी करने के लिए नहीं है बुलडोजर, पीडीए को समझाया घर का भावनात्मक पहलू

High Court said- Bulldozer is not for arbitrariness

बुलडोजर कार्रवाई से हैरान हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष से 20 नवंबर तक यह बताने को कहा है कि ध्वस्तीकरण के नाम पर अब तक क्या-क्या और कैसे किया

Breaking News:पढ़ें 7 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार, AMMP 24 News live tv

➡️ 

Supreme Court: ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न गंभीर मुद्दा’; शीर्ष कोर्ट ने रद्द किया गौहाटी हाई कोर्ट का फैसला

Gujarat: फैक्ट्री में नशे का करोबार, DRI ने वापी में 180 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त; तीन गिरफ्तार

पूर्वी आकाश युद्धाभ्यास

Poorvi Akash: चीन सीमा पर भारतीय वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास; ‘सुदर्शन’ S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी हुआ शामिल

Maharashtra: ‘NCP-शिवसेना गठबंधन पर लिया था फैसला’, 2009 के लोकसभा चुनाव से जुड़े किस्सों पर बोले सुनील तटकरे

Accident

Maharashtra: कर्जत के पास पुल से चलती मालगाड़ी पर गिरी कार, आरपीआई कार्यकर्ता समेत तीन की मौत

मणिपुर : मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा; कांगपोकपी जिले में हुई गोलीबारी में नौ लोग घायल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

AMU: उपकुलपति के खाली पद पर रार, पसमांदा महाज के अध्यक्ष ने कहा- नियुक्ति की प्रक्रिया गलत और असंवैधानिक

UP: ‘जल ज्ञान यात्रा’ के जरिए छात्रों ने समझी पानी की अहमियत, बूंद-बूंद बचाने के लिए किया गया प्रेरित

पीएम मोदी

Assembly Election Live:   खरगे का भाजपा पर वार; कहा- पंडित नेहरू ने देश में जम्हूरियत को बचाया,आपने क्या किया?

Supreme Court: ‘जजों की नियुक्ति में पिक एंड चूज वाला रवैया परेशान करने वाला’, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को एक बार फिर मोदी के चेहरे पर भरोसा, कांग्रेस को अपने दमदार छत्रपों का सहारा

Aditya-L1: आदित्य-एल1 ने कैप्चर की सोलर फ्लेयर्स की पहली हाई-एनर्जी एक्स-रे झलक, इसरो ने दिया अपडेट

Election: मिजोरम में CM की सीट पर सबसे कम मतदान, छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के मंत्रियों की सीट पर क्या हुआ?

Supreme Court: ‘पटाखों पर प्रतिबंध दिल्ली-NCR तक नहीं, यह हर राज्य के लिए’; दिवाली से पहले ‘सुप्रीम’ टिप्पणी

OPS: पुरानी पेंशन पर थमेगी रेल, टैंक-हथियार बनाने वाली मशीन बंद, कर्मचारी छोड़ेंगे कलम, 21 नवंबर तक चलेगा पता

Nitish Kumar Viral Speech: विधानसभा में ये क्या बोल गए सीएम नीतीश कुमार?

PM Modi: ‘तेलंगाना में BJP का पहला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा’, हैदराबाद में गरजे मोदी; पढ़ें बड़ी बातें

क्या INDIA गठबंधन में शामिल होंगी मायावती?

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Telangana: ‘BRS की बनेगी सरकार, हमारे उम्मीदवारों को भी मिल रहा लोगों का प्यार’; असदुद्दीन औवेसी का दावा

10:29 PM, 07-NOV-2023

Hapur News: योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर हड़पी रकम

योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर हड़पी रकम 

10:28 PM, 07-NOV-2023

10:28 PM, 07-NOV-2023

Hapur News: 35 हजार में पिस्टल और पांच हजार में बेचते थे तमंचा, पुलिस ने दबोचे

35 हजार में पिस्टल और पांच हजार में बेचते थे तमंचा, पुलिस ने दबोचे 

10:28 PM, 07-NOV-2023

Kullu News: ढाई करोड़ से पेयजल योजनाएं दुरुस्त, अब शहर को 24 घंटे मिलेगा पेयजल

आपदा में तहस-नहस हुईं कुल्लू शहर की दोनों पेयजल योजनाओं को जलशक्ति विभाग ने दुरुस्त कर दिया है। अब शहर को रोजाना 72 लाख लीटर पानी की सप्लाई शुरू हो गई है, यानी अब 24 घंटे शहरवासियों को पेयजल मिलेगा।

10:27 PM, 07-NOV-2023

Bulandshahar News: विवाहिता की हत्या के दोषी पति और सास को 10-10 साल की सजा

बुलंदशहर। सोने की चेन और 50 हजार रुपये की नकदी के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी पति और सास को 10-10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोषियों पर 14-14 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है। 

10:26 PM, 07-NOV-2023

Sonebhadra News: जिले में 17 स्थानों पर सजेगा पटाखा बाजार, 150 अस्थायी लाइसेंस जारी

Firecracker market will be set up at 17 places in the district, 150 temporary licenses issued 

10:26 PM, 07-NOV-2023

Hapur News: बकायेदार उपभोक्ता को कनेक्शन देने में फंसे अवर अभियंता

बकायेदार उपभोक्ता को कनेक्शन देने में फंसे अवर अभियंता 

10:26 PM, 07-NOV-2023

Kullu News: शुष्क ठंड से खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी

Number of patients suffering from cough and fever increased due to dry cold

जिले में मौसम शुष्क बना हुआ है। लोग शुष्क ठंड के चलते वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। 

10:26 PM, 07-NOV-2023

Hathras News: टैंकर और कार की भिड़ंत, चालक सहित तीन घायल

Three injured including driver in collision between tanker and car

कार में सवार आसिफ अपने बच्चों को लेने अपनी ससुराल आगरा जा रहा था। जैसे ही कार अनीगढ़ी मोड़ के नजदीक पहुंची सामने से आ रहे दूध के टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। कार में सवार चालक सहित तीनों लोग घायल हो गए। 

10:25 PM, 07-NOV-2023

Sonebhadra News: 38 दिन बाद हुई मक्का खरीद, महिला किसान से धान भी खरीदा

Maize purchased after 38 days, paddy also purchased 

10:25 PM, 07-NOV-2023

Poorvi Akash: चीन सीमा पर भारतीय वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास; ‘सुदर्शन’ S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी हुआ शामिल

IAF northeast wargames China border showcase joint ops with Army, Sudarshan S-400 air defence missile systems

Poorvi Akash :रक्षा अधिकारियों ने कहा, भारतीय वायुसेना ने अभ्यास में पूर्वोत्तर क्षेत्र में एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम, राफेल और तेजस लड़ाकू विमानों के साथ प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स सहित प्रमुख प्लेटफॉर्म्स का संचालन किया गया।  

10:24 PM, 07-NOV-2023

Kullu News: ट्रेकिंग पर गए नोएडा के ट्रैकर की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में ट्रैकिंग पर गए नोएडा के एक ट्रैकर की मौत हो गई है। ट्रैकर का शव मणिकर्ण के टुंडा भोज के पास से बरामद हुआ है। 

10:24 PM, 07-NOV-2023

Fatehabad News: सोलर पंप लगवाने के लिए 14 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई के लिए 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 

News Flash 08 नवंबर 2023

TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन, शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया
  • 7:01 AMदिल्ली की हवा में नहीं हुआ सुधार, आनंद विहार में 452, आरके पुरम में 433 और ITO में 413 AQI दर्ज 
  • 5:55 AMक्रिकेट विश्व कप में आज इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड का मैच 
  • 5:42 AMपंजाब के रूपनगर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 थी तीव्रता 
  • 4:48 AMगुरुग्राम: हत्या के प्रयास के केस में आरोपी गोरक्षक मोनू मानेसर के मामले में आज सुनवाई 
  • 3:52 AMइंदौर: प्रियंका गांधी आज सावेरी और खातेगांव में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगी 
  • 2:40 AMमध्य प्रदेश: पीएम मोदी आज गुना, मुरैना और पथरिया में रैली को संबोधित करेंगे 
  • 1:32 AMइजरायल: हमास ने तेल अवीव पर दागे 3 रॉकेट, एक घंटे के अंदर दूसरी बार किया अटैक 
  • 12:21 AMसेना से बोले इजरायली PM नेतन्याहू- हमारा रुकने का इरादा बिल्कुल भी नहीं 
  • 12:06 AMरात 11 बजे 599 दर्ज किया गया दिल्ली के आनंद विहार का AQI

News Flash 07 नवंबर 2023

बिहार के CM नीतीश की अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा करती हूं- DCW चीफ स्वाति मालीवाल

  • 9:40 PMपाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण के मद्देनजर चार दिनों की छुट्टी घोषित 
  • 9:18 PMराष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा की 
  • 8:45 PMदिल्ली: बिना PUC सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने पर पिछले 4 दिनों में 4,700 से ज्यादा गाड़ियों के कटे चालान 
  • 8:12 PMमिजोरम में 77.73% तो छत्तीसगढ़ में 71.11% हुआ मतदान 
  • 7:46 PMनीतीश कैबिनेट ने आरक्षण बढ़ाने पर लगाई मुहर, 9 नवंबर को सदन में पेश होगा बिल 
  • 7:13 PMश्रीराम जन्मभूमि द्वारा पूजित ‘अक्षत कलश’ अयोध्या से अहमदाबाद पहुंचा 
  • 7:12 PMऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, आठवें ओवर तक गिरे 4 विकेट 
  • 6:39 PMदिल्लीः CM केजरीवाल ने AAP के पार्षदों के साथ की बैठक 
  • 5:52 PMसुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष को तलब किया 
  • 5:38 PMछत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 70.87 फीसदी वोटिंग, 20 सीटों पर चल रहा है मतदान 
  • 5:23 PMAAP सरकार ने ऑड-ईवन पर लोगों को गुमराह किया, दिल्ली के LG का दावा 
  • 5:09 PMMP: छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाते समय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट 
  • 4:50 PMदोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 60.92% और मिजोरम में 69.87% मतदान हुआ 
  • 4:32 PMबिहार में आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताव- विधानसभा में सीएम नीतीश 
  • 4:12 PMबिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है, लड़की पढ़ी-लिखी होगी तो जनसंख्या कंट्रोल होगी- नीतीश कुमार 
  • 3:42 PMछत्तीसगढ़ चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 58.85% मतदान 
  • 3:05 PMनोएडा में 10 नवंबर तक प्री-स्कूल से कक्षा 9वीं के स्कूल बंद रहेंगे 
  • 3:03 PMछत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म, 10 सीटों पर हुई आज वोटिंग 
  • 3:02 PMनोएडा में भी वायु प्रदूषण का संकट, पुलिस ने वाहनों के लिए एडवाजरी जारी की 
  • 2:52 PMछत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच कांकेर और सुकमा में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ 
  • 2:42 PM’बच्चों के लिए कब्रिस्तान’ बन रहा है गाजा,’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का बयान 
  • 2:20 PMनोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया 
  • 2:07 PMबिहार: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में रखी गई जाति आधारित गणना की डिटेल रिपोर्ट 
  • 1:35 PMदोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55% और मिजोरम में 48.92% मतदान 
  • 1:33 PMदिल्ली-NCR में प्रदूषण से मिल सकती है राहत, हवा की गति में आएगी तेजी 
  • 1:28 PMसुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97% और मिजोरम में 32.68% वोटिंग 
  • 1:27 PMमुफ्त राशन योजना को 5 साल बढ़ाने के ऐलान पर कांग्रेस को आपत्ति, ECI को पत्र लिखेगी पार्टी 
  • 1:22 PMइजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य गढ़ को कब्जे में लिया 
  • 1:02 PMऑड-ईवन नियम पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक 
  • 12:54 PMअलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ होगा, नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पास 
  • 12:48 PM’मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धोने से साफ हो जाते हैं सारे दाग,’ बोले छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल 
  • 12:39 PMदिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार को दिए स्मॉग टावर की मरम्मत कराने के निर्देश 
  • 12:35 PM’बिहार में रेत माफिया एक्टिव, CM चुप क्यों हैं?’ बोले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा 
  • 12:23 PM’कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों पर दांव लगाया,’ छत्तीसगढ़ में बोले PM मोदी 
  • 12:09 PMअलीगढ़ से गिरफ्तार ISIS के दोनों आतंकियों से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 
  • 12:02 PMसुकमा: दुरमा में नक्सलियों से मुठभेड़, मतदान का बायकॉट कर रहे हैं नक्सली

Election 2023: मिजोरम में CM की सीट पर सबसे कम मतदान, छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के मंत्रियों की सीट पर क्या हुआ?

Tue, 07 Nov 2023 07:46 PM

Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 71.11 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं मिजोरम में 77.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मिजोरम चुनाव 2023 – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

मंगलवार को देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर, जबकि मिजोरम में सभी 40 सीटों पर वोटिंग हुई। पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में जहां 71.11 प्रतिशत लोगों ने वोट पड़े, तो मिजोरम में 77.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही दोनों राज्यों में उतरे 397 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना। आइये विस्तार से जानते हैं दोनों राज्यों के मतदान के आंकड़ों को…

अमरोहा में जानलेवा बना बुखार: सिपाही और कॉलेज प्रबंधक की जान गई, गांवों में डेंगू बेकाबू, अस्पताल में लगी कतार

Tue, 07 Nov 2023 01:29 AM

अमरोहा जिले के ग्रामीण इलाकों में बुखार लगातार बेकाबू हो रहा है। बड़ी संख्या में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए लंबी लाइन लग रही है। 

Amroha: Constable and college manager died due to fever, dengue uncontrolled in villages
अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज – फोटो f – फोटो AMMP 24 Ne

जिले में बुखार लगातार जानलेवा बना हुआ है। डिडौली क्षेत्र के गांव सिवौरा निवासी अजीत सिंह (42) पुत्र स्व. लटूर सिंह की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे और उनकी तैनाती रामपुर पुलिस लाइन में थी। उधर, हसनपुर के गांव गंगाचोली में स्थित ज्योति इंटर कॉलेज के प्रबंधक जयपाल सिंह (50) की भी बुखार से मौत हो गई।

चार डेंगू पॉजिटिव मिले

अमरोहा में बुखार के साथ-साथ डेंगू भी बेकाबू है। सोमवार को जिला अस्पताल में सात डेंगू आशंकित मरीज पहुंचे। जिसमें चार लोग पॉजिटिव निकले। सीएमएस डॉ. प्रेमापंत त्रिपाठी ने बताया कि चाराें डेंगू पॉजिटिव मरीजों की एलाइजा जांच कराई जा रही है। उधर, जिला अस्पताल में सोमवार को 15 मरीज बुखार और दो मरीज डेंगू के भर्ती थे।

इंसाफ मांगती लाशें: कत्ल कर जलाया तो कहीं टुकड़ों में फेंका, 756 शवों की नहीं हुई पहचान, खुले घूम रहे कातिल

Tue, 07 Nov 2023 03:30 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पांच साल से 756 लाशें लावारिस में रखी हैं। इनमें से किसी को कत्ल कर टुकड़ों में फेंक दिया गया तो किसी की हत्या कर बोरे में भरकर लाश ठिकाने लगा दी गई। पुलिस ने शव तो बरामद किए लेकिन पहचान नहीं करा सकी। वहीं कातिल समाज में बेखौफ और खुले घूम रहे हैं।
Dead bodies demanding justice: 56 bodies were not identified, murderers are roaming free
मौत के बाद रखा शव – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पांच साल से 756 लाशें अपनी पहचान मांग रहीं हैं। इनमें बहुत सी ऐसी हैं, जिनको कत्ल करके टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया। इनकी पहचान नहीं होने से इनके कातिल खुलेआम घूम रहे हैं। कुछ बेनाम लाशें ऐसी भी हैं, जिनकी पहचान तो हो गई लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड में वह अपडेट नहीं हो पाई हैं।

मेरठ में 2019 से 2023 तक 812 अज्ञात शव बरामद हो चुके हैं। इनमें से 56 की पहचान हो पाई, बाकी के बारे में पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस साल की बात करें तो कितनी ही युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिए गए, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पिछले कई साल से सिर काटकर शव फेंके जा रहे हैं। इस वजह से उनकी पहचान में मुश्किल हो रही है। हाल ही में दौराला में एक युवक का सिर और हाथ कटा शव बरामद हुआ था। 

17 टुकड़ों में मिला था युवती का शव, नहीं हुई पहचान
छह जुलाई 2022 को लालकुर्ती थानाक्षेत्र के माल रोड स्थित बीआई लाइन डोगरा मंदिर के पास युवती का शव मिला था। सिर काटने के बाद उसका शव फेंका गया था। अब तक शनाख्त नहीं हुई। 12 अगस्त 2021 को माधवपुरम पुलिस चौकी के पास गठरी में महिला का शव नाले में पड़ा मिला था।  

26 अक्टूबर 2020 को लिसाड़ी गेट के फातिमा गार्डन कालोनी के निकट स्थित कब्रिस्तान के पास प्लास्टिक की बोरी में युवती का शव 17 टुकड़ों में मिला था। इसे फेंकने वाला सीसीटीवी में भी कैद हुआ, लेकिन पुलिस अब तक शनाख्त तक नहीं करा पाई। इस साल भी कई युवतियों के शव मिल चुके हैं।

पांच साल में मिलीं अज्ञात लाशें 
थाना        लाशें 
कोतवाली        10
देहली गेट        23 
लिसाड़ी गेट        17 
ब्रह्मपुरी        24 
परतापुर        13 
टीपीनगर        39 
सदर बाजार        34 
लालकुर्ती        10 
रेलवे रोड        43 
सिविल लाइन    07 
मेडिकल        303  
नौचंदी        12 
कंकरखेड़ा        42 
दौराला        45 
पल्लवपुरम        02 
सरधना        16 
सरूरपुर        07 
जानी        44 
रोहटा        05 
मवाना        11 
हस्तिनापुर        05 
बहसूमा        06 
फलावदा        08 
किठौर        18 
मुंडाली        07 
खरखौदा        28 
इंचौली        11 
गंगानगर        04 
परीक्षितगढ़        13  
भावनपुर        04 
लोहियानगर        01


मेडिकल में सबसे ज्यादा अज्ञात लाशें 

मेडिकल थाना क्षेत्र में पांच साल में सबसे ज्यादा 303 अज्ञात लाशें बरामद हुईं। पुलिस के रिकॉर्ड में इनमें से सिर्फ एक की ही पहचान हुई है। इसी थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज है। एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि बहुत से शवों की पहचान बाद में हो जाती है, लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड के लिए उसकी सूचना नहीं दी जाती है। इनमें बीमारी से मरने वाले अज्ञात लोग भी शामिल होते हैं।

एसपी क्राइम का कहना है कि अज्ञात लाशों की शनाख्त के लिए यूपी पुलिस के पोर्टल के अलावा डीसीआरबी से प्रदेश के सभी थानों में रिकॉर्ड भेजा जाता है, सोशल मीडिया की मदद भी ली जाती है।au