Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें : 14-नवंबर – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:14 Nov 2023

सुरंग में हर सांस के लिए जंग: 40 जिंदगिंया बचाने के लिए युद्ध स्तर चल रहा कार्य…10 तस्वीरें और 10 बड़े अपडेट

Tue, 14 Nov 2023 05:45 PM

Uttarkashi Tunnel collapse rescue operation underway 40 labourers trapped tunnel Watch Photos read all Update
उत्तरकाशी टनल हादसा – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। सुरंग में 12 घंटे की शिफ्ट खत्म कर मजदूर रविवार सुबह करीब आठ बजे दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए जाने ही वाले थे, लेकिन ढाई घंटे पहले ही 5:30 बजे सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से करीब 250 मीटर आगे 35 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो गया।

सुरंग में उस वक्त 45 मजदूर थे। मलबा धीरे-धीरे गिरता देख पांच मजदूर तो बाहर भाग गए लेकिन 40 सुरंग में ही फंस गए। दरअसल, चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन 4.5 किमी सुरंग का निर्माण कार्य अब करीब 500 मीटर शेष रह गया है जिसका निर्माण मजदूर दो शिफ्ट में कर रहे हैं।

बीते शनिवार रात आठ बजे शिफ्ट शुरू हुई थी जिसमें 45 मजदूर काम पर गए थे। यह शिफ्ट रविवार को बड़ी दीपावली के दिन सुबह आठ बजे खत्म होने वाली थी। इसके बाद सभी मजदूर साथियों के साथ दीपावली की छुट्टी मनाते, लेकिन इससे पहले ही सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से करीब 230 मीटर अंदर सुरंग टूट गई। नीचे पढ़ें रेस्क्यू अभियान से जुड़े मंगलवार के ये ब़ड़े अपडेट…

सुरंग में मलबा गिरते ही मची भगदड़
सिलक्यारा सुरंग में बार-बार मलबा गिर रहा है। यहां दोबारा मलबा गिरने से भगदड़ मच गई। सुरंग में दस मजदूर कर रहे हैं। मलबा गिरते ही भगदड़ मचने से एक मजदूर चोटिल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Uttarkashi Tunnel collapse rescue operation underway 40 labourers trapped tunnel Watch Photos read all Update
उत्तरकाशी टनल हादसा – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल को दोबारा जिम्मेदारी
एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम) के गत 6 नवंबर को रिलीव हो चुके महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल को उनके अनुभव को देखते हुए दोबारा भेजा गया है। हालांकि इस बार वह रिलीफ इंचार्ज की भूमिका में यहाँ आए हैं। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Uttarkashi Tunnel collapse rescue operation underway 40 labourers trapped tunnel Watch Photos read all Update
उत्तरकाशी टनल हादसा – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

ड्रिलिंग मशीन मंगाई
टनल में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 900 मिमी व्यास के पाइप व ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है। मशीन से ड्रिलिंग का तेजी से किया जा रहा है। अब ऑगर ड्रिलिंग मशीन मंगाई है, यह मशीन मलबे में 900 मिमी स्टील पाइप लगाएगी। इन 900 मीटर के पाइप के जरिए सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलना जाएगा। 

Uttarkashi Tunnel collapse rescue operation underway 40 labourers trapped tunnel Watch Photos read all Update
उत्तरकाशी टनल हादसा – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

टनल में फंसे श्रमिकों से कराई जा रही परिजनों की बातचीत
रेस्क्यू में जुटे उत्तरकाशी पुलिस के सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार द्वारा टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से उनके परिजनों की बातचीत करवाकर धैर्य बंधाया गया। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। अंदर फंसे कोटद्वार निवासी गंभीर सिंह नेगी के बेटे ने उनसे संपर्क कर कुशलक्षेम जानी। उत्तरकाशी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा भी श्रमिकों के परिजनों से सम्पर्क कर उनको अपडेट दिया जा रहा है।विज्ञापन

null

Uttarkashi Tunnel collapse rescue operation underway 40 labourers trapped tunnel Watch Photos read all Update
उत्तरकाशी टनल हादसा – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

एसडीआरएफ कमांडेंट ने दिलाया मजदूरों को सुरक्षित निकालने का भरोसा
आज मंगलवार को एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का आश्वसन दिया। रसद और आवश्यक दवाइयां भी पहुंचाई गई। उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से मणिकांत मिश्रा द्वारा वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलता ली गई। उन्होंने श्रमिकों का हौसला बढ़ाया। श्रमिकों द्वारा बताया गया कि वे सब ठीक है। कम्प्रेसर के माध्यम से श्रमिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। गाजियाबाद से भी आयरन के 820 एमएम के पाइप लेकर एक ट्रक पहुंच गया है। जबकि एक अन्य पाइप उतारकर जा चुका है।

मुजफ्फरनगर में हादसा: 22 टायरा ट्रक में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार, शाहदरा निवासी छह दोस्तों की दर्दनाक मौत

Tue, 14 Nov 2023 08:43 AM

मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार पीछे से 22 टायरा ट्रक में जा घुसी। हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि सभी दिल्ली के शाहदरा निवासी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
Six people died and many injured in an Accident in Muzaffarnagar after car hits into a truck
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार के निकट हुए हादसे में शाहदरा निवासी छह दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कराने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। यहां छपार के निकट सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे।  क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया गया। कार में सवार सभी छह लोगो की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिए है। पुलिस का कहना है कि ओवर स्पीड के कारण हादसा हुआ है। मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं, सभी आपस में दोस्त थे। उनके नाम इस प्रकार हैं।

1.शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी
2. पार्श पुत्र दीपक शर्मा
3. कुनाल पुत्र नवीन शर्मा
4. धीरज
5. विशाल व एक अन्य दोस्त

Amroha News: महिला से विवाद के बाद मंडी धनौरा इलाके में जातीय संघर्ष, मारपीट के बाद पथराव, 50 के खिलाफ केस दर्ज

Tue, 14 Nov 2023 08:05 PM

गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जब कर्मियों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाया गया। 
Amroha: After dispute with woman, caste conflict in Mandi Dhanaura area, case registered against 50
यूपी पुलिस – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

खेत से चारा लेकर आ रही महिला के साथ विवाद होने पर धनौरी मंडी थाना क्षेत्र के गांव नादनौर माफी में जातीय संघर्ष हो गया। निकटवर्ती गांव बेरखेड़ा के ग्रामीणों ने नादनौर माफी में जाकर महिला के घर पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। सूचना पर पहुची पुलिस पर भी हमला किया गया।

Cancelled Train List: एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त, रेलवे ने जारी की सूची

Tue, 14 Nov 2023 05:47 AM

कोहरे की आशंका के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने सोमवार को तीन महीने के लिए रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं। 
Railways Cancelled many Trains due to fog
सांकेतिक तस्वीर – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News

कोहरे की आशंका के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने सोमवार को तीन महीने के लिए रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं। 

कोहरे से निजात के लिए रेलवे ने ट्रेनों को एंटी फॉग डिवाइस से लैस किया है। सिग्नल पर पटाखों की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी कोहरे का सीजन शुरू होने से पहले ही संचालन व्यवस्था बेपटरी हो गई है। कोहरे की आशंका में रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं। सोमवार से इनमें 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई। कोहरे के सीजन में यात्रियों का दबाव भी कम हो जाता है। नियमित ट्रेनों के संचालन में किसी तरह समस्या न हो, इसको देखते हुए ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 


ये प्रमुख ट्रेनें की गईं निरस्त

  • 14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस
  • 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
  • 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
  • 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
  • 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस
  • 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
  • 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  • 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस
  • 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
  • 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
  • 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

कटिहार-माता वैष्णोदेवी और अमृतसर-दरभंगा के बीच विशेष ट्रेनें
छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे कटिहार-माता वैष्णोदेवी और अमृतसर-दरभंगा के बीच अप-डाउन चार और विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। सोमवार को इन ट्रेनों की समयसारिणी जारी कर दी गई।

04650 अमृतसर-दरभंगा विशेष ट्रेन 16 नवंबर को सुबह 8:10 बजे अमृतसर से चलकर शाम 7:37 बजे बरेली आएगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 

04649 दरभंगा-अमृतसर विशेष ट्रेन 17 नवंबर को शाम पांच बजे दरभंगा से चलेगी। अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बरेली आएगी और रात 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

04640 श्रीमाता वैष्णादेवी-कटिहार विशेष ट्रेन 15 नवंबर को रात 9:30 बजे श्रीमाता वैष्णोदवी कटड़ा से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:45 बजे बरेली आएगी। तीसरे दिन सुबह नौ बजे कटिहार पहुंचेगी। 

04639 कटिहार-श्रीमाता वैष्णादेवी विशेष ट्रेन 17 नवंबर को सुबह 11 बजे कटिहार से चलने के बाद अगले दिन सुबह सात बजे बरेली आएगी और रात 11 बजे श्रीमाता वैष्णादेवी कटड़ा पहुंचेगी।

UP Amroha News: दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर कार दूसरी तरफ पलटी, बरेली के दो मजदूरों की मौत; तीन जख्मी

Tue, 14 Nov 2023 10:05 AM

हरियाणा जाते समय बरेली निवासी श्रमिकों की कार हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी इसलिए हादसा हुआ है। 
UP: Major accident Delhi Highway, car overturned after hitting divider, two laborers from Bareilly died; three
अमरोहा में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें बरेली के दो मजदूरों की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरा टांडा में इमाम का परिवार रहता है।

उनके बेटे जियाउर्रहमान अपने साथी अब्दुल, कलीम, परवेज, जलील के साथ हरियाणा की सिरसा मंडी में काम करते थे। सोमवार की शाम सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से सिरसा मंडी हरियाणा जा रहे थे। करीब नौ बजे जैसे ही उनकी कार जोया में भोलेनाथ ढाबे के सामने पहुंची।

तभी अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर के बाद कार ने तीन से चार पलटी खाईं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि जियाउर्रहमान (35) और अब्दुल (32) की मौके पर मौत हो गई। कलीम, परवेज और जलील गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

UP Inspector Murder: ‘प्रॉस्टिट्यूट को लेकर आए थे घर, बेटी ने लिया था देख’, इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया खुलासा

Mon, 13 Nov 2023 11:46 PM

सतीश कुमार (52) की पत्नी भावना ने बताया कि सतीश घर में भी प्रॉस्टिट्यूट को बुलाते थे। जनवरी में उन्हें बेटी ने घर में एक प्रॉस्टिट्यूट के साथ देख लिया था। उसके शोर मचाने में जब मैं पहुंची तो प्रॉस्टिट्यूट भाग गई।
UP Inspector Murder – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के  कृष्णानगर के मानस विहार में दिवाली की देर रात इंस्पेक्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच इंस्पेक्टर की पत्नी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पत्नी भावना के मुताबिक उनके पति आशिक मिजाज के थे। जिसको लेकर घर में तनाव था। जनवरी में उन्हें 10 साल की बेटी ने घर में एक सेक्स वर्कर के साथ देख लिया था।

मृतक सतीश कुमार (52) की पत्नी भावना ने बताया कि सतीश घर में भी प्रॉस्टिट्यूट को बुलाते थे। जनवरी में उन्हें बेटी ने घर में एक प्रॉस्टिट्यूट के साथ देख लिया था। उसके शोर मचाने में जब मैं पहुंची तो प्रॉस्टिट्यूट भाग गई। वह प्रॉस्टिट्यूट श्रंगार नगर वाले मकान में अन्य साथियों के साथ रहती है। जिसके चलते उस मकान में यह ले भी नहीं जाते थे। भावना ने बताया कि उनके इस तरह कई बार करने के चलते मकान खाली कराने का हम लोग दबाव बना रहे थे। मुझे आशंका है कि वही प्रॉस्टिट्यूट मकान हाथ से न निकल जाए, इसलिए पति की हत्या करा दी।

घर के पास लगा सीसीटीवी कैमरा खराब
पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की तो सामने आया कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। घर के पास एक कैमरा है, लेकिन वह खराब निकला। इसके चलेत पुलिस की टीम घटना स्थल की तरफ आने जाने वाले रास्ते के एक किलोमीटर एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे हत्यारों के आने-आने के रूट के विषय में जानकारी हो सके।

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पांच टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। 

Bahraich News: दो दोस्तों की मौत से बवाल: पांच दिन से दोनों थे लापता, परिजनों ने हाईवे किया जाम; पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Mon, 13 Nov 2023 10:30 PM

दोनों मृतकों के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाइवे पर आ गए और रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन देकर जाम हटाया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Dead bodies of two friends found floating in a pond in Bahraich family members blocked highway in protest
गुस्साए परिजनों ने हाईवे किया जाम – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित जरवलरोड थाना क्षेत्र के एक ही गांव के दो युवक बीते पांच दिन से लापता थे। दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को दोनों के शव गांव के पास तालाब में उतराते मिले। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोनों मृतकों के परिजन हाइवे पर आ गए और रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन देकर जाम हटाया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।