🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 20-नवंबर –2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:20 Nov 2023
Sambhal News: मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर छुट्टा पशु से बाइक टकराई, चेकिंग में निकले यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मौत
Mon, 20 Nov 2023 09:28 AM
संभल में तैनात दरोगा मिलाप सिंह बाइक से ड्यूटी चेक करने के लिए निकले थे। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर धनारी क्षेत्र में गांव भकरौली के पास अचानक उनकी बाइक के सामने छुट्टा पशु आ गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर भकरौली गांव के पास रात में चेकिंग को निकले पीआरवी पर तैनात दरोगा मिलाप सिंह (55) की बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। हादसे में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव मैनपुरी ले गए। जिला मैनपुरी अंतर्गत थाना कुरावली के गांव नानामऊ निवासी मिलाप सिंह पुलिस में दरोगा थे।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
Unnao News: एक झटके में बुझे घर के चिराग, मां बोली- मेरी दुनिया उजड़ गई…सब खत्म हो गया
Mon, 20 Nov 2023 06:03 AM
इस दर्दनाक मंजर को देख पड़ोस में सन्नाटा पसरा, रहा। सिर्फ अधिकारियों की गाड़ियों के सायरन सुनाई पड़ रहे थे। स्थित यह थी कि एक साथ चार भाई बहनों के शव देख सभी की आंखों में आंसू छलके।
उन्नाव जिले के बीघापुर में करंट के झटके में परिवार वीरान हो गया। घर की खुशियों के चारों चिराग एक साथ बुझ गए। वीरेंद्र कुमार के चार बच्चे और चारों की एक साथ मौत होने से वह टूट गया। सबसे बुरा हाल बच्चों की मां का है। करंट लगने से सभी की मौत हो जाने से घर के चिराग बुझ गए। बच्चों के पढ़ाने और लायक बनाने के लिए दंपती खेती और मजदूरी करते थे।
अपनी खेती करने के साथ बटाई पर भी खेत ले रखा था। तीन बच्चों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ने भेजते थे। रोजाना बच्चे स्कूल चले जाते थे तो वह छोटी बेटी मांशी को अपने साथ लेकर खेत चले जाते थे। रविवार को स्कूल में छुट्टी होने से उसे भी साथ नहीं ले गए थे। सभी बच्चों की मौत से परिजन ही नहीं पूरा गांव बिलख रहा है। जिसे भी घटना की जानकारी हुई आंखों से आंसू छलक
बच्चे बना रहे थे मिट्टी के खिलौने, खींच ले गई मौत
आसपास के लोगों ने बताया कि शाम को बच्चे मिट्टी के खिलौने बना रहे थे। अचानक मयंक उठा और पंखा चलाने चला गया। करीब दस मिनट तक वह नहीं आया तो अन्य भाई बहन भी खिलौने छोड़कर उसे बुलाने पहुंच गए। उसे लेटा देखा उन्होंने बुलाया। लेकिन जब वह नहीं बोला, तो सभी उसे उठाने लगे। इसी दौरान सभी करंट की चपेट में आए और मौत हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 20 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
🌒🌞🌘 गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🌒🌞🌘
➡️
09:58 AM, 20-NOV-2023
Khargone News: पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, दो बच्चों की मौत, युवक और लड़की की जान बची
Khargone News: खरगोन की कुंदा नदी में एक पिता अपने तीन बच्चों के साथ कूद गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि पिता और बच्ची को बचा लिया गया है।
09:58 AM, 20-NOV-2023
छठ संपन्न: चंडीगढ़ में उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दे पूरा किया व्रत, देर रात से ही घाटों पर जुटे व्रती
व्रतियों के परिवार के सदस्य अपने सिर पर अर्घ्य देने के सामान सा भरी टोकरी लिए हुए थे। टोकरी में रखे सूप के ऊपर दीप जल रहे थे। पंडाल सजाने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दूध, चाय, फल और अघरौता का प्रसाद वितरण किया।
09:58 AM, 20-NOV-2023
‘हमारे खिलाफ कुछ बोला तो मौत मिलेगी’: दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी ने गवाह को दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रियाज भाटी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि एक व्यक्ति को रियाज ने जान से मारने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट चुकी है।
09:56 AM, 20-NOV-2023
Rajasthan Election: दौसा में आज स्टार प्रचारकों का रहेगा जमावड़ा, सीएम गहलोत समेत योगी आदित्यनाथ की रहेगी सभा
Rajasthan Election 2023: दौसा जिले में आज दो मुख्यमंत्री, दो पार्टी प्रमुख सहित कई स्टार प्रचारक प्रचार करेंगे। जिसमें हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर रावण बांदीकुई में पंकज शर्मा मुही के पक्ष में आम सभा करेंगे। वहीं लालसोट विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ व बहरावंडा गांव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही स्मृति ईरानी भी कई सभा में शामिल होंगी।
09:51 AM, 20-NOV-2023
Uttarakhand Weather: नैनीताल में बादलों का डेरा, तापमान में आई भारी गिरावट
उत्तराखंड के नैनीताल में आज को ठंड में इजाफा हुआ है। सुबह आसमान में बादल छाए रहे। कुछ देर बाद बादल छंटने से हल्की धूप खिली।
09:50 AM, 20-NOV-2023
World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते दिखे ये टीवी सितारे, पोस्ट साझा कर बंधाया ढांढस
भारतीय टीम विश्व कप का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला जीतने में असफल रही है। सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर विश्व कप की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद दुख साफ झलक रहा था, लेकिन इस दुख की घड़ी में पूरा देश अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है।
09:47 AM, 20-NOV-2023
ससुर-बहू के थे संबंध: रोज दोनों मनाते थे रंगरलियां, सास को खिला देते थे ऐसी गोलियां… अब उठाया खौफनाक कदम
दोनों को सास ने आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। मामला उजागर होने पर परिवार में विवाद होने लगा था। बेटा दिल्ली में रह रहा है, जिसके चलते बहू और ससुर के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं।
09:46 AM, 20-NOV-2023
World Children Day 2023: बच्चों के समग्र विकास के लिए फैलाएं जागरूकता, बाल दिवस पर भेजें ये प्रेरणादायक संदेश
विश्व बाल दिवस के मौके पर हर बच्चे के उज्जवल भविष्य, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जागरूकता संदेशों को प्रसारित करना चाहिए और हर किसी को बाल विकास के लिए प्रोत्साहित करें। यहां बाल दिवस के प्रेरणादायक संदेश दिए जा रहे हैं।
09:46 AM, 20-NOV-2023
Tech Tips: Google Photos में स्लाइड शो कैसे बनाएं, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
गल फोटोज में एक फीचर है स्लाइडशो जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको Google Photos में स्लाइड शो बनाने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…
09:45 AM, 20-NOV-2023
धोखेबाज लवर: प्यार का नाटक कर बनाया शारीरिक संबंध, प्रेमी को सबक सिखाने 150 किलोमीटर दूर पहुंची प्रेमिका
दिल्ली में नौकरी करने वाली युवती छजलैट थाने पहुंची। उसने स्थानीय युवक पर शादी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
09:41 AM, 20-NOV-2023
Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 109 अंक टूटा, निफ्टी 19700 के करीब
Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 109 अंक टूटा, निफ्टी 19700 के करीब
09:40 AM, 20-NOV-2023
बड़ी खबर: गृहकर के बड़े बकायेदारों की होगी कुर्की, शासन ने लक्ष्य बढ़ाकर 413 करोड़ किया, पढ़ें पूरा अपडेट
Kanpur News: नगर निगम भवन स्वामियों को गृहकर जमा करने में 10 प्रतिशत छूट दे रहा है। यह छूट 30 नवंबर तक मिलेगी। नगर आयुक्त के अनुसार भवन स्वामी इस छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके बाद उनसे पूरा गृहकर वसूला जाएगा। बड़े बकायेदारों के साथ सख्ती भी की जाएगी।
09:36 AM, 20-NOV-2023
WC Final: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अहमदाबाद के दर्शकों पर उठे सवाल, अब से फाइनल इस मैदान पर कराने की उठी मांग
अहमदाबाद में भारत का यह इस विश्व कप में दूसरा मैच था। 14 अक्तूबर को टीम इंडिया ने इसी मैदान पर पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया से उसी मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।
09:32 AM, 20-NOV-2023
Tiger 4: क्या बनने जा रही है ‘टाइगर 4’? विश्व कप मुकाबले में सलमान खान ने अगले पार्ट पर हिंट देकर बढ़ाई हलचल
सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिवाली के दिन रिलीज हुई यह फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है।
09:28 AM, 20-NOV-2023
Sambhal: मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर छुट्टा पशु से बाइक टकराई, चेकिंग में निकले यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मौत
संभल में तैनात दरोगा मिलाप सिंह बाइक से ड्यूटी चेक करने के लिए निकले थे। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर धनारी क्षेत्र में गांव भकरौली के पास अचानक उनकी बाइक के सामने छुट्टा पशु आ गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
09:28 AM, 20-NOV-2023
Chhath Puja : लाखों श्रद्धालुओं ने दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य, पटना समेत पूरे बिहार के घाटों पर उमड़ी भीड़
पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया समेत सभी 38 जिलों के छठ घाटों पर अहले सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
09:25 AM, 20-NOV-2023
OpenAI: सीईओ पद से हटाए जाने के बाद ओपनएआई के मुख्यालय जाएंगे सैम आल्टमैन, चर्चाओं का बाजार गर्म
सैम आल्टमैन की कंपनी के सीईओ पद से अचानक विदाई से कंपनी के कर्मचारी भी हैरान हैं और कई कर्मचारियों ने भी इसके विरोध में इस्तीफा दे दिया है।
09:25 AM, 20-NOV-2023
Pyaaz Ki Kachori: घर पर ऐसे तैयार करें जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी, खाकर हर कोई करेगा तारीफ
अगर आपको जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी घर पर बनाना चाहते हैं तो इसकी रेसिपी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
09:24 AM, 20-NOV-2023
Maharashtra: सूटकेस में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका; पुलिस ने कहा- महिला की नहीं हो पाई शिनाख्त
मुम्बई में निर्माणाधीन मेट्रो स्थल पर एक बंद सूटकेट में महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
09:23 AM, 20-NOV-2023
Skin Care Tips: चेहरे को चमकाएंगे अनार से बने ये फेसपैक, जानें इसे बनाने का तरीका
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आप अनार की मदद से घर पर ही दमकती त्वचा पा सकते हैं। आइए आपको इसके इस्तेमाल का तरीका बताते हैं।
09:21 AM, 20-NOV-2023
Magnesium: मेंटल हेल्थ से लेकर शुगर कंट्रोल के लिए जरूरी है ये पोषक तत्व, क्या आपके आहार में है इसकी मात्रा?
आहार के माध्यम से मैग्नीशियम प्राप्त करना शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक माना जाता है। मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार की सेहत को ठीक रखने के लिए ये पोषक तत्व बहुत जरूरी है।
09:20 AM, 20-NOV-2023
World Cup 2023: रोहित-विराट कोहली को सबने रोते देखा, सिराज का तो बुरा हाल था
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. रोहित शर्मा एंड कंपनी खिताबी मुकाबले में पूरी तरह से बिखर गई.
09:19 AM, 20-NOV-2023
Weather Effect: बदलता मौसम पड़ रहा लोगों की सेहत पर भारी; खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
हांसी नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के आंकड़े बता रहे हैं कि बच्चे ठंड से बचाव नहीं करते व लापरवाही बरतते हैं। वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों का शरीर कमजोर होने के कारण वो ठंड की चपेट में जल्दी आ जाते हैं।
09:17 AM, 20-NOV-2023
Moradabad: मकान के विवाद में बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या, गर्दन पर किए वार, घटना के बाद घर में ही रहा मौजूद
वारसीनगर निवासी परवेज (35) की छोटे भाई जमशेद ने हत्या कर दिया। पुलिस इसका कारण विवाद मान नही है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि परवेज छोटे भाई जमशेद के चरित्र पर शक करता था।
09:14 AM, 20-NOV-2023
सामने आया दो जून का सच: कैदी की जेल में पिटाई से हुई थी मौत, जहर खाकर जान देने की बात झूठी, मामला हुआ दर्ज
दो जून 2023 को मंडोली जेल नंबर-13 में तंबाकू चोरी का आरोप लगाकर कैदियों ने मुस्तकीम की पिटाई कर दी थी। उस समय आशंका जाहिर की गई थी मुस्तकीम ने जहरीला पदार्थ खाया।
09:12 AM, 20-NOV-2023
Jabalpur: ‘सूर्यमान रहो गतिमान रहो’ के जयघोष के साथ दौड़े तीन हजार धावक, तीन श्रेणियों में हुए आयोजन
जबलपुर में सूर्या हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया। सूर्या हॉफ मैराथन में बड़ी संख्या में सैन्य और नागरिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
09:10 AM, 20-NOV-2023
Kanpur: 10 दिन पहले मंगेतर ने तोड़ी शादी, सदमे में युवक की गई जान, मृतक के परिजनों का हंगामा
Kanpur News: लड़की पक्ष का कहना था कि दोनों एक सप्ताह से साथ आते जाते थे। दोनों के बीच क्या हुआ उन्हें नहीं पता। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
09:08 AM, 20-NOV-2023
आज के मजेदार जोक्स: टीचर- अकबर ने कब तक शासन किया था? टिंकू ने दिया गजब का जवाब
08:57 AM, 20-NOV-2023
दोस्त ने सही किए कपड़े: नोएडा में कार में बिठाकर किशोरी को पिलाया नशीला पदार्थ, अश्लील हरकत करने के बाद छोड़ा
नोएडा में दो युवकों ने एक किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील हरकत की। पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
08:52 AM, 20-NOV-2023
Saharanpur News: छठ मइया के गूंजे जयकारे, नहरों के घाटों पर रही पूर्वांचलवासियों की भीड़, दिखा भारी उत्साह
Saharanpur News : पूर्वांचलवासियों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। छठ मइया की मूर्ति पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। सूर्य उपासना के बाद नहर में दीपदान भी किया।
08:48 AM, 20-NOV-2023
Box Office Report: ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
रविवार को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के बीच किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं…
08:47 AM, 20-NOV-2023
Gaza: इस्राइल का दावा- शिफा अस्पताल में 55 मी. लंबी सुंरग; हमास ने कहा- झूठ फैलाने में माहिर इस्राइली सेना
हमास और इस्राइल का युद्ध जारी है। लगातार इस्राइली सेना गाजा स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इसी बीच, गाजा स्थित शिफा अस्पताल में सुरंग होने का इस्राइली सेना ने दावा किया है। हमास ने कहा, इस्राइली सेना झूठ में माहिर है।
08:45 AM, 20-NOV-2023
Bhopal Crime: स्पा सेंटर पर मारा छापा, तीन युवतियां, 2 ग्राहक, मैनेजर और संचालक समेत सात गिरफ्तार
भोपाल में आशिमा मॉल के पीछे स्थित इवा स्पा एंड वेलनेस सेंटर पर मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। तीन युवतियों, दो ग्राहकों, मैनेजर और संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
08:44 AM, 20-NOV-2023
दिल्ली में ‘मौत का खेल’: हर मरीज के बिल पर 35% देने की थी डील, फोनपे पर मिलती थी दलाली… चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने दलाल जुल्फिकार (42) को गिरफ्तार किया है। इसी ने असगर अली नामक मरीज को सेंटर में भेजा था। यहीं उसकी मौत हो गई थी। जुल्फिकार डॉ. नीरज अग्रवाल के मेडिकल सेंटर में 200 से ज्यादा मरीज भेज चुका है।
08:43 AM, 20-NOV-2023
यूपी: 54 डेबिट कार्ड और मदद का बहाना, 10वीं पास के शातिर दिमाग का ऐसा खेल; जानकर पुलिस भी हैरान
पुलिस ने आरोपी से 13 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
08:42 AM, 20-NOV-2023
शातिर गैंग का पर्दाफाश: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले भेजे जेल, अमेरिका के वर्चुअल नंबर पर चलता मिला व्हाट्सएप
Baghpat News : बागपत क्राइम ब्रांच की टीम ने दानिश जनसेवा केंद्र, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में छापामारी की। जहां से पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक मोहसिन, आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर विशाल निवासी बड़ौत, साहिल, ताहिर निवासी मोहल्ला मुगलपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
08:40 AM, 20-NOV-2023
Argentina: दक्षिणपंथी हावियर मिलई बनेंगे अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति, माने जाते हैं कट्टर ट्रंप समर्थक
मिलई ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से वादा किया था कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे अर्जेंटीना में वह बड़े पैमाने पर आर्थिक बदलाव करेंगे। साथ ही मिलई ने राजनीतिक स्तर पर भी सुधार का वादा किया था।
08:36 AM, 20-NOV-2023
Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में बंदरगाह में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा नावें जलकर खाक, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह आग देर रात ही लगी थी और पुलिस-दमकल की टीम मौके पर ही पहुंच गई थीं। आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
08:33 AM, 20-NOV-2023
Gopashtami 2023: गोपाष्टमी आज, भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें गायों की पूजा
Gopashtami 2023: इस साल गोपाष्टमी 20 नवंबर को है। मान्यता के अनुसार इस दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था, इसलिए इस दिन गौ माता के साथ बछड़े की भी पूजा की जाती है।
08:23 AM, 20-NOV-2023
World Cup Final 2023: हार के बाद विराट को सांत्वना देती दिखीं अनुष्का शर्मा, वायरल तस्वीर देख भावुक हुए फैंस
विश्व कप 2023 का अंत हो चुका है। पूरे टूर्नामेंट में अजय रही इन फॉर्म भारतीय टीम विश्व कप का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला हार गई।
08:16 AM, 20-NOV-2023
Exclusive: जी किशन रेड्डी ने पूछा- हैदराबाद का नाम बदलने की बात में गलत क्या है, टी राजा सिंह पर कही यह बात
पिछले चुनाव के मुकाबले हमारा वोट काफी बढ़ेगा। हमने पिछले कई सालों से लगातार काम किया है और इसी के सहारे हम सत्ता में आएंगे। ओवैसी को लेकर बहुत ज्यादा बयानबाजी हो रही है। भाजपा को फायदा पहुंचाने के भी उन पर आरोप लगते रहे हैं।
08:15 AM, 20-NOV-2023
आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी: सिखों को भड़काने की कोशिश, एयरपोर्ट पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखने की ली जिम्मेदारी
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है। इसमें उसने न केवल शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर नारे लिखे जाने की जिम्मेदारी ली है, बल्कि उसने सिख समुदाय को भी भड़काने की कोशिश की।
08:14 AM, 20-NOV-2023
World Updates: मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी, नेपाल में ठंड से पांच की मौत
राष्ट्रपति कार्यालय में सार्वजनिक नीति के अवर सचिव मोहम्मद फिरूजुल अब्दुल खलील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नए प्रशासन ने पाया है कि मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी हैं।
08:01 AM, 20-NOV-2023
MP Election: मालवा निमाड़ में उम्मीद से कम वोटिंग ने बढ़ाई दोनों दलों की चिंता, 13 सीटों पर बीते चुनाव से भी कम
मालवा-निमाड़ में विधानसभा की 66 सीटें हैं। इसमें से 22 अनुसूचित जनजाति, 9 अनुसूचित जाति और 35 सामान्य के लिए आरक्षित हैं। मालवा निमाड़ में मतदान के प्रति जागरुकता या मतदाताओं की बेरुखी एक चिंता का विषय है।
07:52 AM, 20-NOV-2023
नोएडा में इंटरनेशनल ठगी गैंग का खुलासा: महाठगों के रडार पर थे 50 हजार अमेरिकी, अब तक ठग चुके हैं 70 करोड़
आरोपी चार साल गाजियाबाद व ग्रेनो वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटियों में लोकेशन बदल बदलकर कॉल सेंटर संचालित कर विदेशियों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। आरोपी बेखौफ किराये पर फ्लैट लेकर ठगी करते रहे, लेकिन चार साल तक पुलिस और निवासियों को इसकी भनक नहीं लगी।
07:46 AM, 20-NOV-2023
Shahrukh Khan Cameo Roles: इन फिल्मों में शाहरुख खान ने कैमियो कर मचाया धमाल, एक्टर ने किरदार में डाली जान
शाहरुख खान पूरे देश के दिल की धड़कन हैं। तीन दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं के साथ-साथ कैमियो भी किए हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको उनके कैमियो किरदारों के बारे में ही बताने वाले हैं।
07:36 AM, 20-NOV-2023
Uttarkashi Tunnel: नौ दिन से सुरंग में कैद 41 जानें…पहले दो दिन की इस गलती से बढ़ा रेस्क्यू का समय और जोखिम
उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने में अभी समय लग सकता है।
07:36 AM, 20-NOV-2023
Indira Gandhi Peace Prize: कोविड योद्धाओं को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, आईएमए और टीएनएआई थे प्रतिनिधि
पूर्व उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद कुमार अग्रवाल और ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रॉय के जॉर्ज को यह पुरस्कार प्रदान किया।
News Flash 20 नवंबर 2023
छठ पूजा: पटना में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया
- 6:19 AMझारखंड: रांची में छठ पूजा, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया
- 6:08 AMमहाराष्ट्र: हिंगोली में आज सुबह 5 बजे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
- 5:48 AMजयपुर: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से तीन दिन तक राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे
- 5:11 AMदिल्ली: ITO घाट पर छठ की तैयारी, सुबह दिया जाएगा उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’
- 4:12 AMपटना: गंगा घाट पर पहुंचे छठ व्रती, सुबह उगते सूर्य को देंगे ‘अर्घ्य’
- 3:01 AMअमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 साल की उम्र में निधन
- 2:13 AMदिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी
- 1:17 AMPM मोदी आज पाली और पीलीबंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे, बीकानेर में रोड शो करेंगे
- 12:30 AM’मैं आज सुबह थोड़ा घबराया हुआ था,’ जीत के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस
- 12:28 AMअहमदाबाद: PM मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी
- 12:26 AMMP: हरदा में महानगरी एक्सप्रेस का इंजन फेल, 5 घंटे में सिर्फ 15 KM चल सकी
- 12:26 AMविराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार
- 12:26 AMछठी बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत को हराया
IND vs AUS Final: जिस गेंदबाजी के दम पर यहां तक पहुंचे, वही फाइनल में हुई बेअसर, जानें हार के 10 बड़े कारण
Sun, 19 Nov 2023 11:00 PM
इस मैच में शुरुआती कुछ ओवरों में जरूर सीम और स्विंग देखने को मिली, लेकिन 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह जम गए। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया औ भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर कर दिया। हम आपको हार के 10 कारणों के बारे में बता रहे हैं….
विश्व कप 2023 – फोटो :
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया जिस गेंदबाजी के दम पर फाइनल तक पहुंची थी, वही गेंदबाजी फाइनल में बेअसर दिखी। न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप हुए। भारतीय गेंदबाजों ने जहां इस मैच से पहले तक पूरे विश्व कप में विपक्षी टीम को अपनी सीम और स्विंग से परेशान किया था, इस मैच में शुरुआती कुछ ओवरों में जरूर सीम और स्विंग देखने को मिली, लेकिन 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह जम गए। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया औ भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर कर दिया। हम आपको हार के 10 कारणों के बारे में बता रहे हैं….
1. शुभमन, श्रेयस और सूर्यकुमार की खराब बल्लेबाजी: जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी थी, उस वक्त तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। शुभमन गिल ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंका, वहीं श्रेयस अय्यर कट लगाने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच दे बैठे। आखिर में सूर्यकुमार के पास काफी ओवर थे, लेकिन वह कुछ न कर सके और महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
2. ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन फील्डिंग: फाइनल से पहले तक ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग हो या बॉलिंग या फील्डिंग कुछ खास नहीं दिखी थी। हालांकि, फाइनल में कंगारुओं ने गजब की फील्डिंग की। उन्होंने कई चौके बचाए और साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को सिंगल लेने से भी रोका। ऐसा लग रहा था कि मैदान पर 15-20 खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे हैं। उनकी फील्डिंग की वजह से भारत पूरे मैच में सिर्फ 13 चौके लगा पाया। 11 से 50 ओवर के बीच तो भारत सिर्फ चार चौके लगा पाया।
3. मिडिल ओवर्स में बाउंड्री की कमी: पूरे टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की पोल फाइनल में खुल गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने आक्रामक शुरुआत की थी। हालांकि, बीच के ओवरों में भारतीय पारी पटरी से उतर गई। टीम इंडिया को इसी का खमियाजा भुगतना पड़ा है। जहां पिछले मैचों में भारत के मध्यक्रम ने शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने पर पारी को संभाल लिया था, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो सका। भारतीय मध्यक्रम ने पारी संभालने की कोशिश तो की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से नहीं रोक सके। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने यह भी दिखाया कि पार्ट टाइम गेंदबाज किसी मैच में कितना प्रभाव डाल सकते हैं। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज कुल मिलाकर 13 चौके और तीन छक्के लगा सके। विज्ञापन
4. ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदबाजी के कई विकल्प: ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में तीन पार्ट टाइमर्स ने गेंदबाजी की। इनमें ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड शामिल हैं। इन्होंने 10 ओवर में 44 रन दिए और रोहित शर्मा का विकेट निकालने में सफल रहे। उन्हें मैक्सवेल ने कैच कराया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने बताया कि टीम में अतिरिक्त गेंदबाज होना कितना फायदेमंद होता है। तीन पार्ट टाइमर्स की किफायती गेंदबाजी भी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। तीन विकेट गिरने के बाद भारत के पांचों गेंदबाज विकेट के लिए जूझते दिखे। ऐसे में टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी खली। हार्दिक पांड्या की कमी इस मैच में खली। वह अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प होने के साथ-साथ गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं।
5. मध्य ओवरों में भारत की खराब गेंदबाजी: भारत ने गेंदबाजी की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन इस मैच में प्लान में कुछ बदलाव किया गया। जहां शमी को पहले एक चेंज के रूप में लाया जा रहा था। इस मैच में शमी बुमराह के बाद दूसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने काफी एक्स्ट्रा रन लुटाए।
6. खराब विकेटकीपिंग: इस मैच में राहुल ने काफी खराब विकेटकीपिंग की। उनके अगल बगल से गेंद निकलती गई और इस तरह भारत के हाथों से मैच भी निकलता रहा।
7. खराब फील्डिंग: जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फील्डिंग में अपना सबकुछ झोंक दिया, वहीं भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग में बहुत ही खराब रहे। उन्होंने एफर्ट नहीं लगाया और उनके सामने से चौके निकलते रहे।
8. ट्रेविस हेड: ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारत को हराया है। इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023 फाइनल में भी ट्रेविस हेड ही भारत की हार का कारण बने थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 174 गेंद में 163 रन की पारी खेली थी।
9. स्पिनर्स कोई विकेट नहीं ले पाए: इस मैच में भारतीय स्पिनर्स कोई विकेट नहीं ले पाए। यह इस पूरे टूर्नामेंट में पहली बार है जब भारतीय स्पिनर्स कोई विकेट नहीं ले पाए हों। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की गेंद पर ट्रेविस हेड ने खूब रन बनाए।
10. किस्मत ने नहीं दिया साथ: इससे पहले तीन मैचों में भारत ने टॉस जीता था। हालांकि, फाइनल में भारतीय टीम टॉस हार गई। भले ही रोहित ने ये कहा हो कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन यह तो ऊपर वाला ही जानता है कि रोहित क्या फैसला लेते। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों का साथ भी किस्मत ने नहीं दिया। 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद सीधे जाकर लाबुशेन के पैड पर लगी। डीआरएस में अंपायर्स कॉल हुआ। अगर उस वक्त एक विकेट मिलता तो भारतीय टीम पासा पलट सकती थी।
भारतीय पारी कैसे ढह गई?
ट्रेविस हेड ने रोहित का बेहतरीन कैच लपका – फोटो : Social Media
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। कमिंस ने पिच को बेहतर तरीके से जाना और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया। रोहित शर्मा ने जरूर शुरू में कुछ आक्रामक शॉट लगाकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन पांचवें ओवर में शुभमन गिल का गलत शॉट खेलकर आउट होने से वह भी दबाव में आ गए।
रोहित जब दूसरी छोर से बड़े शॉट खेल रहे थे, ऐसे में शुभमन ने उन्हें स्ट्राइक देने की बजाय बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और मिड ऑन पर कैच आउट हो गए। शुभमन सिर्फ सात गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित भी बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 31 गेंद में 47 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। 76 रन पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे।
श्रेयस की लापरवाही भरी बल्लेबाजी
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर फेल हुए – फोटो : अमर उजाला
ऐसे में मैदान पर आए दो नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का काम पारी को संभालना था और स्ट्राइक को रोटेट करना था, लेकिन कमिंस ने श्रेयस को लेंथ बॉल पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। पिछले दो मैचों में शतक लगाने वाले श्रेयस चार रन बनाकर सस्ते में निपट गए। 81 रन तक टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी निभाई।
ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज टिकने लगे हैं और अब रन रेट बढ़ाएंगे। तभी कमिंस ने विराट को बोल्ड कर दिया। वह 63 गेंद में चार चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तो पुछल्ले बल्लेबाज आना शुरू हो गए। राहुल ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन जैसे ही रन रेट बढ़ाने की बारी आई, अपना विकेट फेंक कर चलते बने। उन्हें स्टार्क ने विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराया।विज्ञापन
पुछल्ले बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके
विश्व कप 2023 फाइनल – फोटो : सोशल मीडिया
रवींद्र जडेजा (9) को हेजलवुड, मोहम्मद शमी (6) और जसप्रीत बुमराह (1) को जाम्पा ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। सूर्यकुमार यादव से उम्मीद थी कि वह कुछ रन बनाएंगे। उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करने को मिला, लेकिन सूर्या खुद स्ट्राइक लेने की बजाय पुछल्ले बल्लेबाजों को स्ट्राइक देने में ज्यादा यकीन रख रहे थे। कई मौकों पर उन्हें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेते देखा गया और शमी-कुलदीप फिर से अगले ओवर में स्ट्राइक लेते दिखे। आखिरी में सूर्या (18) भी विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम इस विश्व कप में पहली बार ऑलआउट हुई।
जहां भारत ने शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए थे। वहीं, 11 से 40 ओवर के बीच भारत ने तीन विकेट गंवाए और 117 रन बनाए। इस दौरान उनका स्कोरिंग रेट 3.9 का था। भारत ने 11 से 40 ओवर यानी 30 ओवरों में सिर्फ दो चौके लगाए। यह विश्व कप 2023 में 11 से 40 ओवर के बीच में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे कम चौके हैं। इन 30 ओवरों में भारत इस विश्व कप में पहली बार कोई छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो सका। 11 से 40 ओवर के बीच सबसे महंगा ओवर 10 रन का रहा जो 39वें ओवर में आया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में क्या हुआ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल – फोटो : अमर उजाला
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत तो खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्विंग कराई। इसमें डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ फंस गए, लेकिन ट्रेविस हेड ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। वहीं, मार्नस लाबुशेन ने धीमी पारी खेली लेकिन हेड का बखूबी साथ निभाया। हेड ने 120 गेंद में 15 चौके और चार छक्के की मदद से 137 रन की पारी खेली। वहीं, लाबुशेन 110 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 192 रन की साझेदारी निभाई। भारत के लिए बुमराह ने दो और शमी को एक विकेट मिला। इस तरह भारतीय टीम तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब अपने नाम किया।
जहां भारत ने शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए थे। वहीं, 11 से 40 ओवर के बीच भारत
Bahraich News: दरिंदे अब भी गिरफ्त से दूर, कई संदिग्ध उठाए गए
Sun, 19 Nov 2023 11:28 PM
बहराइच। जरवलरोड थाना क्षेत्र निवासी युवती का अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब भी खाली हाथ है। युवती मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। पुलिस सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी है। पुलिस टीम ने लखनऊ, बाराबंकी, कैसरगंज, जरवलरोड आदि जगहों के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। 100 से अधिक मोबाइलों को चिह्नित कर जांच कर रही है।
जरवलरोड निवासी एक युवती घर के लिए निकली थी। उसके बाद उसका अपहरण हो गया था। चार से पांच घंटे तक उसके साथ दरिंदगी हुई। युवती के निजी अंगों से भारी रक्तस्त्राव देख दरिंदे उसे रोडवेज पर छोड़ कर फरार हो गए थे। इसके बाद से युवती का इलाज जारी है। अब युवती की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
घटना के चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक दुष्कर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें बहराइच शहर से लेकर लखनऊ तक जांच कर रही हैं। एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बावजूद इसके अब भी वास्तविक अपराधी खुली हवा में घूम रहे हैं।
पुलिस की टीमें लगभग अपराधियों तक पहुंच गई हैं। वास्तविक अपराधी को चिह्नित कर लिया गया है। बस एक से दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
– कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसपी सिटी