🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 01-दिसंबर 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date:01 Dec 2023
World AIDS Day: हताशा के भंवर से निकल एचआईवी संक्रमितों ने बसाया घर, ऐसे होती है शादी
Fri, 01 Dec 2023 12:31 AM
1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। आज इस बीमारी के प्रति भ्रांतियां ज्यादा हैं, जिनका निवारण जिला अस्पताल में एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र(आईसीटीसी) पर किया जा रहा है। यहां कार्यरत दिलीप शर्मा बताते हैं कि यहां आने वाले मरीज विवाह का प्रस्ताव रखते हैं। जोड़ा मिलने पर शादी हो जाती है।
लाइलाज बीमारी का दंश, टूटती उम्मीदों और हताशा में घिरे में एचआईवी संक्रमितों को हाथरस जिला अस्पताल में एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र(आईसीटीसी) नई राह दिखा रहा है। ऐसे ही चार संक्रमित जोड़ों को विवाह कराकर घर बसाया है।
1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। आज इस बीमारी के प्रति भ्रांतियां ज्यादा हैं, जिनका निवारण जिला अस्पताल में एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र(आईसीटीसी) पर किया जा रहा है। यहां कार्यरत दिलीप शर्मा बताते हैं कि यहां आने वाले मरीज विवाह का प्रस्ताव रखते हैं। जोड़ा मिलने पर शादी हो जाती है। अब तक चार जोड़ों की शादी हो चुकी है। कुछ लोगों ने अभी भी शादी के लिए आवेदन किया है। इस काम में कुछ सामाजिक संस्था भी मदद करती हैं।
क्या है एड्स
एड्स एक गंभीर बीमारी है। यह एचआईवी वायरस के कारण होती है। यह वायरस रोग-प्रतिरोधक क्षमता को नुकसान पहुंचाता है और संक्रमण से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। एड्स एचआईवी संक्रमण का अंतिम चरण है। एचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब यह कतई नहीं है कि मरीज को एड्स है, जबकि एड्स होने का मलब है कि मरीज एचआईवी पॉजिटिव है।
गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच जरूरी
गभवर्ती महिलओं की एचाईवी की जांच अवश्य करानी चाहिए। गर्भवती महिला में एचआईवी संक्रमण फैलने की आशंका अधिक होती है। इस दौरान महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
मां के एचआईवी पॉजिटिव होने के बावजूद बच्चा हो सकता हैं नेगेटिव
अगर मां एचआईवी पॉजिटिव है तो जरूरी नहीं है कि जन्म लेने वाला बच्चा भी एचआईवी पॉजिटिव निकले। कई मामलों में ऐसा हुआ है कि मां के पॉजिटव होने के बावजूद जन्म लेने वाला बच्चा नेगिटिव पाया गया।
एचआईवी के लक्षण
बुखार, ठंड लगना, गले में खरास, दर्द, रात में पसीना आना, शरीर पर चकते बनना, थकान, जोड़ों में दर्द आदि।
एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। जिला अस्पताल में एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र में एचआईवी के मरीजों की काउंसलिंग की जाती है। एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की आपसी सहमति के आधार पर इनकी शादी कराई जाती है। – डॉ. सूर्य प्रकाश, सीएमएस, बागला जिला अस्पताल।
यूपी: बिजली उपभोक्ताओं को झटका, प्रदेश में 15 से 30 फीसदी तक महंगी हो सकती है घरेलू बिजली
Fri, 01 Dec 2023 06:39 AM
नया टैरिफ प्लान तैयार करने के पहले विद्युत वितरण निगमों की ओर से वार्षिक राजस्व आवश्यकता ( एआरआर) प्रस्ताव दाखिल किया जाता है। फिर उसी हिसाब से बढ़ोतरी का प्रस्ताव दाखिल होता है।
प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों की ओर से विद्युत नियामक आयोग में बृहस्पतिवार को वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है। इसमें 11 से 12 हजार करोड़ का गैप (घाटा) बताया गया है। अगर आयोग ने प्रस्ताव को स्वीकार किया कि तो 15 से 30 फीसदी तक बिजली महंगी हो सकती है। पिछली बार नौ हजार करोड़ के घाटे पर 15 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे नियामक आयोग ने खारिज कर दिया था।
Bareilly News: कंडक्टर ने मजदूर को चलती बस से फेंका, पहिये से कुचलकर मौत; रोजी-रोटी के लिए जा रहा था जयपुर
Fri, 01 Dec 2023 07:14 AM
बरेली में एक दुस्साहसिक घटना हुई है। बृहस्पतिवार रात पीलीभीत बाईपास पर कंडक्टर ने चलती बस से मजदूर को फेंक दिया। सड़क पर गिरे मजदूर के ऊपर से बस के पिछले पहिये गुजर गए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पीलीभीत से जयपुर जा रही डबल डेकर बस से मजदूर को मामूली विवाद के बाद नीचे फेंक दिया गया। बरेली में पीलीभीत बाईपास से संजयनगर मोड़ के पास हुई घटना में मजदूर बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस का स्टाफ भाग गया। बारादरी पुलिस मजदूर के परिवार को थाने ले आई और बस को कब्जे में ले लिया गया है।
Bahraich News: सांड़ ने वाचर को पटका, मौत
Thu, 30 Nov 2023 11:50 PM
फखरपुर (बहराइच)। फखरपुर क्षेत्र स्थित वन विभाग की नर्सरी में पेड़ों की रखवाली कर रहे वन वाचर पर अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई।
फखरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलादादपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय (43) वन विभाग में संविदा पर वाचर के पद पर तैनात थे। मरौचा-बसंतापुर के आसपास वन विभाग की नर्सरी में लगे पेड़ों की वह रखवाली कर रहा था। बुधवार की शाम एक सांड़ हनुमंत हायर सेकेंडरी स्कूल आलादादपुर के निकट पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहा था। अशोक ने उसे भगाने का प्रयास किया।
सांड़ ने अशोक पर हमला कर दिया। सांड़ ने अशोक को कई बार उठा-उठाकर पटका, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे विकास पांडेय ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भतीजे की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले की जांच की जा रही है।
Exit Polls: राजस्थान में बरकरार रह सकता है रिवाज, ढह सकता है KCR का किला; जानें MP-CG और मिजोरम का हाल
Thu, 30 Nov 2023 08:19 PM
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। विज्ञापन
मोटे तौर पर देखें तो एग्जिट पोल में राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार रहने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहने का पूर्वानुमान है। बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां एक बार फिर से पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 जैसे अनुमान ही सामने आए हैं। कुछ सर्वे में भाजपा को बहुमत तो कुछ में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। कई सर्वे दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं
ऐसे ही एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस का किला ढह सकता है। यहां कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है। इसी तरह एग्जिट पोल में मिजोरम में पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) सबसे बड़ी पार्टी उभरती दिख रही है। यह पार्टी सत्ताधारी एमएनएफ को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है।
1.मध्य प्रदेश
2. राजस्थान
3. छत्तीसगढ़
4. तेलंगाना
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 01 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv
➡️
09:59 PM, 30-NOV-2023
Hapur News: तीन माह से बाबूगढ़ नगर पंचायत कर्मियों को नहीं मिला वेतन
तीन माह से बाबूगढ़ नगर पंचायत कर्मियों को नहीं मिला वेतन
09:58 PM, 30-NOV-2023
Hapur News: एक माह में काटे 7175 चालान, 102 वाहन किए सीज
एक माह में काटे 7175 चालान, 102 वाहन किए सीज
09:57 PM, 30-NOV-2023
Rajya Sabha: ‘सांसदों को विदेश दौरे की जानकारी केंद्र को देनी पड़ेगी’; अधिसूचना में माननीयों को सख्त निर्देश
राज्यसभा से जारी अधिसूचना में सांसदों के विदेश दौरे को लेकर अहम दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, निजी दौरों के दौरान विदेशी आतिथ्य स्वीकार करने के लिए सांसदों को केंद्र से मंजूरी लेनी पड़ेगी।
09:57 PM, 30-NOV-2023
Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के बाद सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़,जानें यूजर्स ने क्या-क्या कहा
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल पर सोशल मीडिया पर जमकर मौज ली जा रही है। तमाम यूजर्स अपने-अपने तरीकों से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों पर चुटकी ले रहे हैं। यहां देखें….
09:56 PM, 30-NOV-2023
जम्मू कश्मीर: डीजीपी बोले- विवाद बढ़ाने वाली सामग्री पोस्ट करना अपराध, जल्द बनेगा कानून
डीजीपी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत किसी भी प्रकार की सामग्री, संदेश, वीडियो, ऑडियो पोस्ट करने पर एक कानून लाने का फैसला किया है, जो सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
09:54 PM, 30-NOV-2023
Bihar News : रक्तदान कर घर लौट रहे पत्रकार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
Bihar Police : दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए एक युवा पत्रकार ने एक पीएचसी में रक्तदान किया। वहां से निकलते ही पीछे से अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आननफानन में उन्हें फिर उसी PHC में लाया गया।
null
09:54 PM, 30-NOV-2023
आक्रोश में यूपी के शिक्षक: कल करेंगे विधानसभा का घेराव, तदर्थ शिक्षकों के मुद्दे पर निदेशालय पर होगा धरना
संघ की ओर से हाल में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर दो दिन धरना दिया गया था। वहीं शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा घेराव का ऐलान किया था।
09:53 PM, 30-NOV-2023
Bike Stunt: दिल्ली पुलिस ने शेयर किया एक झकझोरने वाला स्टंट वीडियो, दोपहिया वाहनों से सुरक्षित चलने की अपील
दोपहिया वाहन सड़क पर चलने वाले सबसे असुरक्षित वाहनों में से है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चल रहे ‘मोये मोये’ ट्रेंड के आधार पर वीडियो फॉर्मेट में दोपहिया सवारों के लिए एक सुरक्षा अपील का संदेश जारी किया।
09:52 PM, 30-NOV-2023
हाईकोर्ट ने कहा : उच्च शिक्षा निदेशक पद पर रहने योग्य नहीं, अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट की टिप्पणी
अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च शिक्षा निदेशक कोर्ट में हाजिर थे। मामले में याची की पत्नी की मेरठ में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान मौत हो गई। याची ने पारिवारिक पेंशन व ग्रेच्युटी की मांग की किंतु शिक्षिका के सेवानिवृति विकल्प न भरने के कारण ग्रेच्युटी के भुगतान का हकदार नहीं माना।
09:51 PM, 30-NOV-2023
Bijapur: सीनियर ने जूनियर छात्रों की जमकर की पिटाई, शिकायत करने पर दी धमकी, सभी ने छोड़ा आश्रम
बीजापुर में सीनियर छात्रों पर जूनियर्स ने पीटने का आरोप लगाया है। छात्रों ने बताया वे जिस होस्टल में रहते हैं। वहां सीनियर छात्र हमें बेड से बांधकर बेल्ट से मारते हैं।
09:51 PM, 30-NOV-2023
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू बोले- विधायकों को नगर निगम में मत देने का बिल भाजपा ही लाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसमें कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को न्योता दिया गया है।
09:45 PM, 30-NOV-2023
MP News: पटवारी की मौत को अभी हफ्ता भी नहीं बीता; फिर शुरू हो गया रेत का काला कारोबार
Shahdol Hindi News: शहडोल में पांच दिन पहले रेत उत्खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या कर दी गई थी। अब फिर रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त होने के बाद पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
09:45 PM, 30-NOV-2023
हाईकोर्ट: अब्बास अंसारी के विवादित बयान मामले में भाई उमर की राहत बरकरार, अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित
यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने उमर अंसारी की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित करते हुए दिया। हालांकि, कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं। विधानसभा 2022 के चुनाव में अब्बास अंसारी ने एक सभा के दौरान हिसाब-किताब करने वाला बयान दिया था।
09:44 PM, 30-NOV-2023
Jalandhar News: रुपयों के लेनदेन पर नौजवान ने की खुदकुशी
रुपयों के लेनदेन पर नौजवान ने की खुदकुशी
09:44 PM, 30-NOV-2023
Joshimath: जल्द होगा भू-धंसाव से ग्रस्त जोशीमठ का पुनर्निर्माण, केंद्र ने दी 1658 करोड़ की योजना को हरी झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह से प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया था।
09:42 PM, 30-NOV-2023
यूपी विधानसभा: अयोध्या तीर्थ विकास परिषद समेत पांच विधेयक पारित, तीन नए सरकारी विवि खुलने का रास्ता साफ
योगी सरकार ने बीते दिनों अयोध्या में हुई कैबिनेट में तीनों तीर्थ विकास परिषदों को गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब इसे कानून जामा पहनाने के लिए सरकार विधेयक लेकर आई थी, जिसे सर्वसम्मति से सदन ने पारित कर दिया।
09:42 PM, 30-NOV-2023
Rajasthan Exit Poll :सात एग्जिट पोल में BJP को मिली बढ़त राजस्थान में बदलेगा रिवाज या बदलेगी सरकार!
Rajasthan Exit Poll :सात एग्जिट पोल में BJP को मिली बढ़त राजस्थान में बदलेगा रिवाज या बदलेगी सरकार!
09:41 PM, 30-NOV-2023
Ludhiana News: एसी बस को लगी आग सवारियों ने कूद कर बचाई जान
एसी बस को लगी आग सवारियों ने कूद कर बचाई जान
09:39 PM, 30-NOV-2023
Punjab: 11 महीने में 10 आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त, पुलिस ने 91 ड्रोनों को मार गिराया, स्पेशल डीजीपी ने किया दावा
पंजाब पुलिस सरहद पार से चल रहे नशा तस्करी, आतंकी गतिविधियों व गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार काफी सख्ती कर रही है। गैंगस्टरों को दबोचने के लिए गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के नतीजे भी सुखद आने लगे हैं।
09:39 PM, 30-NOV-2023
पार्षद का अनोखा अवतार: कानपुर में अभियंता की आरती उतारकर मांगा पानी, जानें क्या है मामला
कानपुर में एक पार्षद ने पानी की समस्या को लेकर अभियंता के कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अभियंता की आरती उतारी और इसके बाद पानी मांगा।
09:38 PM, 30-NOV-2023
दिल्ली में खौफनाक वारदात: थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दिया नाबालिग का कत्ल, चार ने घेर किया चाकू से हमला
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भूपेंद्र उर्फ बुची (22), वरुण (18), तुषार (18) और विनय (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू व अन्य सामान बरामद किया है।
09:37 PM, 30-NOV-2023
Telangana Exit Poll: तेलंगाना में सरकार बना सकती है कांग्रेस, बीआरएस को लग सकता है बड़ा झटका; जानें सब कुछ
Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं। सबसे ज्यादा हैदराबाद जिले में 15 विधानसभा सीटें पड़ती हैं। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दो विधानसभा क्षेत्रों (कामारेड्डी और गजवेल) से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
09:37 PM, 30-NOV-2023
Hisar News: रिश्वत मांगने पर मुख्य सिपाही को 3 साल की सजा
। एडीजे डॉ. गगनदीप मित्तल की अदालत ने दो पक्षों में राजीनामा होने के बावजूद उसे सिरे चढ़ाने के नाम पर 4 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में नारनौंद थाना के तत्कालीन मुख्य सिपाही भीम सिंह को 3 साल की सजा सुनाई है।
09:36 PM, 30-NOV-2023
MP Exit Polls: एग्जिट पोल्स में कड़ा मुकाबला, दस में से चार में बीजेपी, तीन में कांग्रेस की सरकार
MP Exit Polls: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल आ गए हैं। दस पोल्स के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत पर एक राय नहीं बन सकी है। चार सर्वे बीजेपी की तो तीन सर्वे कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। तीन सर्वे में मुकाबला बराबरी पर छूट रहा है।
09:36 PM, 30-NOV-2023
Kaushik Khona Resigns: बंद पड़े एयरलाइन गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना का इस्तीफा, कर्मचारियों से कही यह बात
उन्होंने कहा कि भारी मन से मैं बताना चाहता हूं कि आज कंपनी के साथ मेरा आखिरी दिन है। मुझे अगस्त 2020 में एक बार फिर गो फर्स्ट के लिए काम करने का मौका मिला। आपके समर्थन से मैंने अपना बेस्ट दिया और बेहतर करने की कोशिश की।
09:35 PM, 30-NOV-2023
Amritsar News: सेंट्रल जेल से मोबाइल व बीड़ियों के बंडल बरामद
सेंट्रल जेल से मोबाइल व बीड़ियों के बंडल बरामद
09:34 PM, 30-NOV-2023
यूपी का मौसम: पांच मिमी बारिश से छह डिग्री गिरा दिन का पारा, आलू, मटर और गेहूं की फसल पर मंडराया खतरा
रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी रही, ये 15 डिग्री की अपेक्षा 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दो दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं।
09:33 PM, 30-NOV-2023
VIDEO : कानपुर में पार्षद ने अभियंता की उतारी आरती, सात दिन से है पानी की समस्या
कानपुर में पार्षद ने अभियंता की उतारी आरती, सात दिन से है पानी की समस्या
09:32 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: 1.15 लाख और गाड़ी लेकर फरार हुआ चालक उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
1.15 लाख और गाड़ी लेकर फरार हुआ चालक उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
09:31 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: दो कारों की भिंड़त में चार घायल, स्विफ्ट चालक पर केस दर्ज
पिचोपा मोड़ के समीप टियागो और स्विफ्ट की भिंड़त हो गई। हादसे में टियागो सवार महिला समेत चार लोग घायल हुए जिनमें से दो को हिसार और एक को भिवानी रेफर किया गया।
09:31 PM, 30-NOV-2023
Kerala: ‘मैं रबड़ स्टांप नहीं हूं, जो हां में हां मिलाए’; राजभवन में लंबित विधेयकों पर राज्यपाल ने कही यह बात
राजभवन में लंबित विधेयकों पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिक्रिया देते हुए सख्त लहजें में कहा कि मैं कोई रबड़ स्टांप नही हूं, जो हां में हां मिलाएं। पढ़िए यहां…
09:31 PM, 30-NOV-2023
Gangotri National Park: शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, पहुंचे 31 हजार से ज्यादा सैलानी
Gangotri National Park: इस साल अक्तूबर माह तक पार्क क्षेत्र में 31235 सैलानी पहुंचे, जिनसे पार्क को 61 लाख 74 हजार 750 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
09:30 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: सेना भर्ती के नाम पर युवक से 10 लाख ठगने का आरोपी गिरफ्तार
सेना भर्ती के नाम पर युवक से 10 लाख ठगने का आरोपी गिरफ्तार
09:29 PM, 30-NOV-2023
Mizoram Exit Poll 2023: मिजोरम में पूर्व IPS की जेडपीएम बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, MNF के सामने कड़ी चुनौती
Mizoram Exit Poll Results 2023: पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं। इस बार राज्य में कुल 174 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 7 नवंबर को सभी 40 सीटों पर मतदान कराया गया था।
09:28 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: पूर्व सैनिक का एटीएम बदल खाते से निकाले 30 हजार
चांगरोड निवासी पूर्व सैनिक का एटीएम बदलकर एक युवक ने खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं, बुजुर्ग के तत्परता दिखाने से 10 हजार रुपये बच गए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत दादरी सिटी थाने में दी है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
09:27 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: पुलिस टीम पर हमला करने वालीं दो महिलाएं गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमला करने वालीं दो महिलाएं गिरफ्तार
09:26 PM, 30-NOV-2023
CG Election 2023: पूर्व CM रमन सिंह का दावा छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार, कांग्रेस पर कसा तंज
CG Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में 52 से 55 सीट के साथ सरकार बनाएगी।
09:26 PM, 30-NOV-2023
India China: LAC पर गतिरोध दूर और शांति बहाली की कवायद; WMCC की 28वीं बैठक में सैन्य वार्ता जारी रखने पर सहमति
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी गतिरोध दूर करने के लिए भारत और चीन के बीच उच्च अधिकारियों की 28 दौर की बैठक हो चुकी है। परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (WMCC) की बैठक पर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है।
09:26 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: आरटीए टीम पर लगा तीन अंडरलोड ट्रालों को पकड़ने और दो चालकों से मारपीट का आरोप
आरटीए टीम पर लगा तीन अंडरलोड ट्रालों को पकड़ने और दो चालकों से मारपीट का आरोप
09:26 PM, 30-NOV-2023
Telangana Exit Poll: तेलंगाना में सरकार बना सकती है कांग्रेस, बीआरएस को लग सकता है बड़ा झटका
Telangana Exit Poll: तेलंगाना में सरकार बना सकती है कांग्रेस, बीआरएस को लग सकता है बड़ा झटका
09:25 PM, 30-NOV-2023
प्रयागराज : निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी, पटल सहायक को नोटिस, हाईकोर्ट की थी तल्ख टिप्पणी
उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अजय कुमार मुद्गल बनाम ब्रह्मदेव निदेशक उच्च शिक्षा में 28 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान निदेशक डॉ. ब्रह्मदेव न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए। प्रकरण डेथ ग्रेच्युटी से संबंधित था। मामले में निर्धारित समय में कार्यवाही न होने के कारण उच्च न्यायालय ने क्षोभ व्यक्त करते हुए तल्ख टिप्पणी की है।
09:25 PM, 30-NOV-2023
Himachal: मूल्यांकन परीक्षाओं के बाद 31 दिसंबर और मार्च तक खुले रहेंगे सभी सरकारी स्कूल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का निरंतर माहौल बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है।
09:25 PM, 30-NOV-2023
Haridwar: हरिद्वार पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, कहा- अयोध्या में रामलला विराजे अब मथुरा काशी की बारी
राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर बनने पर खुशी जताई। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए 2024 में हिंदुओं की जीत की बात कही।
09:24 PM, 30-NOV-2023
Jalandhar: कुख्यात गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा काबू, हत्या के बाद मां-बेटी को लगाई थी आग
काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने टागरेट की रेकी करने जा रहा है। इस सूचना को आधार बनाकर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम सक्रिय हो गई। साथ ही आरोपी को मोटरसाइकिल पर जाते समय काबू कर लिया। आरोपी गत महीने जालंधर के गांव भोजोवाल में हुए एक मां-बेटी के सनसनीखेज दोहरे कत्ल में शामिल था।
09:23 PM, 30-NOV-2023
Charkhi Dadri News: 9 गांवों के 10 तालाबों तक पानी पहुंचाने के लिए 2.56 करोड़ का बजट स्वीकृत
9 गांवों के 10 तालाबों तक पानी पहुंचाने के लिए 2.56 करोड़ का बजट स्वीकृत
09:54 PM, 30-NOV-2023
आक्रोश में यूपी के शिक्षक: कल करेंगे विधानसभा का घेराव, तदर्थ शिक्षकों के मुद्दे पर निदेशालय पर होगा धरना
संघ की ओर से हाल में माध्यमिक
➡️
News Flash 01 दिसंबर 2023
दिल्ली: CM केजरीवाल आज शाम 4 बजे रैट माइनर्स से मिलेंगे
- 8:43 AMलखनऊ: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन
- 7:39 AMदिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल, आज सुबह भी ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI
- 7:20 AMगंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए हुए बंद
- 6:25 AMचुनाव आयोग जब भी चाहे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को तैयार: एलजी सिन्हा
- 6:08 AMसमान नागरिक संहिता की मांग वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज से सुनवाई
- 5:34 AMहमास ने सीजफायर के तहत इजरायल के 8 और बंधकों को किया रिहा
- 5:04 AMइजरायल-हमास जंगः अस्थाई सीजफायर आज भी रहेगा जारी
- 3:58 AMक्रिकेटः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच आज
- 3:16 AMदिल्लीः वायु प्रदूषण का स्तर अगले 6 दिन तक ‘बहुत खराब’ रहने के आसार
- 2:32 AMसमान नागरिक संहिता की मांग वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज से सुनवाई
- 1:47 AMअमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल, वेस्ट बैंक और UAE के दौरे पर जाएंगे
- 1:09 AMक्रिकेटः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच आज
- 12:53 AMपीएम मोदी का दुबई में भव्य स्वागत, आज COP28 समिट में हिस्सा लेंगे
‘ News Flash 30 नवंबर 2023
‘पांचों राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार’, एग्जिट पोल के बाद बोलीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर
- 10:05 PMनोएडा: नवंबर महीने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 2.51 लाख वाहनों का हुआ ई-चालान
- 9:28 PMDDA की नई आवास योजना के तहत पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
- 9:07 PMइजरायल ने वापस बुलाया अपना राजदूत, स्पेनिश पीएम की अपमानजनक टिप्पणी के बाद उठाया कदम
- 8:56 PMपुलवामा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराया एक आतंकवादी
- 8:51 PMपुलवामा के अहरिहाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी
- 8:16 PMBJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल शाम 5:30 बजे करेंगे बैठक, पार्टी की आगामी गतिविधियों पर करेंगे चर्चा
- 8:02 PMएग्जिट पोल में BJP की जीत का श्रेय PM मोदी की आभा, CM शिवराज के विकास कार्य- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
- 7:55 PMमध्य प्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ आज खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में की पूजा
- 7:33 PMMP का एग्जिट पोल: भाजपा को 140 से 162 सीटें और कांग्रेस को मिल सकती हैं 68 से 90 सीटें
- 7:22 PMPM मोदी दुबई के लिए हुए रवाना, 1 दिसंबर को COP-28 के वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में होंगे शामिल
- 7:03 PMदूसरी तिमाही में GDP की वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और लचीलापन दर्शाती है- पीएम मोदी
- 6:48 PMराजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा
- 6:32 PMराजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें
- 6:30 PMराजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 41 फीसदी और कांग्रेस को मिल सकते हैं 42 फीसदी वोट
- 6:24 PMयेरूशलेम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना, हमास के सारे आतंकी मारे जाएंगे- नेतन्याहू
- 6:08 PMझारखंड: पेपर लीक करने पर उम्रकैद और 10 करोड़ तक जुर्माना लगेगा, राज्यपाल ने दी नए कानून को मंजूरी
- 5:47 PMतेलंगाना में शाम छह बजे तक हुई 63.94 फीसदी वोटिंग
- 5:42 PMयेरूशलम के बस स्टॉप में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी हमास ने ली, 3 इजरायली लोगों की हुई मौत
- 5:34 PMछत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल: भाजपा को 36 से 46 सीटें और कांग्रेस को मिल सकती हैं 40 से 50 सीटें
- 5:33 PMछत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल: भाजपा को 41 फीसदी और कांग्रेस को मिल सकते हैं 42 फीसदी वोट
- 5:29 PMराम मंदिर के लोकार्पण पर 14 जनवरी से शुरू होगा रामोत्सव, अनुपूरक बजट में UP सरकार ने दिए 100 करोड़
- 4:50 PMसिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी
- 4:45 PMसिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी
- 4:34 PMयेरूशलम के बस स्टॉप पर हमास के आतंकियों ने की गोलीबारी, तीन की मौत और छह घायल
- 4:25 PMASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त
- 3:59 PMफाइबर नेट घोटाला: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की अंतरिम जमानत पर अगली सुनवाई 12 दिसंबर को
- 3:32 PMदिल्ली सरकार शिक्षक संघ ने DA की बढ़ोतरी में देरी पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा पत्र
- 3:03 PMउत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूर ऋषिकेश एम्स से हुए डिस्चार्ज
- 2:57 PMमेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए जल्द शुरू होगी रेल सेवा: अश्विनी वैष्णव
- 2:48 PMहमीरपुर: एसपी ऑफिस के सामने से बच्ची का अपहरण करने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल
- 2:31 PMगुजरात में मिथाइल अल्कोहल मिला सिरप पीने से 5 की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती
- 2:05 PMकेजरीवाल के समर्थन में AAP चलाएगी अभियान, दिल्ली के 2600 पोलिंग स्टेशन पर करेगी ‘जन संवाद’
- 1:39 PMतेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 36.68 फीसदी मतदान, सीएम केसीआर ने सपरिवार डाला वोट
- 1:07 PMनिखिल गुप्ता मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के आरोपों को चिंताजनक बताया
- 12:37 PMतेलंगाना चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन मामले में BRS एमएलसी के. कविता के खिलाफ FIR
- 12:18 PMपश्चिम बंगाल में 7 जगहों पर सीबीआई की रेड, एसएससी शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई
- 11:59 AMकोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने किया सुसाइड, इस साल का यह 29वां मामला
- 11:52 AMपीएम मोदी ने लॉन्च की स्कीम, देश में 10000 से बढ़कर 25 हजार होगी जन औषधि केंद्रों की संख्या
- 11:30 AMयूपी के बलरामपुर में दो डॉक्टर गिरफ्तार, नवजात को मृत घोषित करके उसे बेचने का आरोप
- 11:18 AMसुप्रीम कोर्ट ने कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति की पुनर्नियुक्ति को रद्द किया
- 11:14 AMतेलंगाना चुनाव: एक्टर राणा दग्गुबाती हैदराबाद में वोट डालने पहुंचे
- 10:59 AMजातिगत जनगणना केंद्र का विषय, सपा कर रही राजनीति: केशव प्रसाद मौर्य
- 10:43 AMतमिलनाडु: मौसम विभाग ने चेन्नई समेत 12 जिलों में जारी की बारिश और तूफान की चेतावनी
- 10:23 AMतेलंगाना: जनगांव में भिड़े कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस कार्यकर्ता, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
- 9:40 AMगाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ ठगी, रिटायर्ड IPS अधिकारी के नाम से फेक वीडियो बनाकर दी धमकी, केस दर्ज
- 9:25 AMदिल्ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों का सम्मेलन आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल
- 9:02 AMतेलंगाना: कांग्रेस ने बीआरएस की के. कविता के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
- 8:21 AMभोपाल: होटल के कमरे में मृत मिले युवक-युवती, घटना स्थल से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
- 7:46 AMअमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 वर्ष की आयु में निधन
- 7:33 AMतमिलनाडु में चक्रवात और भारी बारिश का अलर्ट, एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात
- 6:49 AMतेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए वोटिंग शुरू
- 6:20 AMअमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे, सीजफायर पर होगी चर्चा
- 5:53 AMइजरायल-हमास सीजफायर के तहत गाजा से 16 और बंधकों को किया गया रिहा
- 5:09 AMनेतन्याहू ने गाजा के पास नए गांव की आधारशिला रखी
- 4:15 AMपीएम मोदी COP-28 समिट में शामिल होने आज दुबई होंगे रवाना
- 3:13 AMहमास ने दो इजरायली-रूसी बंधकों को किया रिहा
- 2:34 AMतेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान
- 2:02 AMपीएम मोदी COP-28 समिट में शामिल होने आज दुबई होंगे रवाना
- 1:28 AMएनडीए के 145वें कोर्स की पासिंग आउट परेड आज, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी रिव्यू
- 1:00 AMसीजफायर के तहत हमास की ओर से रिहा किए गए दो रूसी बंधक मिस्र पहुंचे
- 12:25 AMतेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान
Telangana Exit Poll: तेलंगाना में सरकार बना सकती है कांग्रेस, बीआरएस को लग सकता है बड़ा झटका; जानें सब कुछ
Thu, 30 Nov 2023 08:57 PM
Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं। सबसे ज्यादा हैदराबाद जिले में 15 विधानसभा सीटें पड़ती हैं। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दो विधानसभा क्षेत्रों (कामारेड्डी और गजवेल) से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
विज्ञापन
तेलंगाना में गुरुवार को मतदान के बाद कुल 2290 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। यहां 119 विधानसभा सीटों में से 19 अनुसूचित जाति और 12 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी किए हैं। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि राज्य में के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस का किला ढह सकता है। यहां कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है।
बहरहाल, नतीजे से पहले हम आपको बता रहे हैं कि इस बार दक्षिणी राज्य के लिए एग्जिट पोल क्या कहते हैं। पिछली बार अनुमानों में क्या कहा गया था? बाद में नतीजे कैसे रहे?
राज्य के लिए एग्जिट पोल क्या कहते हैं?
जन की बात ने अनुमान लगाया है कि राज्य में कांग्रेस बीआरएस की सत्ता को चुनौती देगी। यहां कांग्रेस को 48-64 सीटें मिल सकती हैं। वहीं केसीआर की पार्टी को 40-55 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को 7-13 और अन्य को 4-7 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार, यहां कांग्रेस को 63-79 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीआरएस को 31-47 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को 2-4 और अन्य को 5-7 सीटें मिल सकती हैं।
टाइम्स नाऊ- ईटीजी ने एग्जिट पोल में बीआरएस को 37-45 सीटें, कांग्रेस को 60-70 सीटें, भाजपा को 6-8 सीटें और अन्य को 5-7 सीटें दी हैं।
न्यूज 24- टुडेज चाणक्या ने अपने एग्जिट पोल में बीआरएस को 33 सीटें, कांग्रेस को 71 सीटें, भाजपा को 7 सीटें और अन्य को 8 सीटें दी हैं।
रिपब्लिक- मैट्रिज के अनुसार, यहां कांग्रेस को 58-68 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीआरएस को 46-56 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को 4-9 और अन्य को 5-8 सीटें मिल सकती हैं।
टीवी 9- पोलस्ट्रैट ने अनुमान में बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस को 49-59 सीटें, भाजपा को 5-10 सीटें और अन्य को 6-8 सीटें दी हैं।
रिपब्लिक- पी मार्क ने एग्जिट पोल में बीआरएस को 37-51 सीटें, कांग्रेस को 58-71 सीटें, भाजपा को 2-6 सीटें और अन्य को 6-9 सीटें दी हैं।
एबीपी-सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल में बीआरएस को 38-54 सीटें, कांग्रेस को 49-65 सीटें, भाजपा को 5-13 सीटें और अन्य को 5-9 सीटें दी हैं।
2018 में तेलंगाना का एग्जिट पोल कैसा था?
पिछले विधानसभा चुनाव के बाद तेलंगाना में तमाम एग्जिट पोल में बताया था कि यहां के. चंद्रशेखर राव की सरकार दोबारा आएगी। तकरीबन सभी एजेंसियों ने टीआरएस को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया था। इसमें कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन भी केसीआर की सत्ता को चुनौती देता नहीं दिख रहा था। भाजपा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखाया गया था। केसीआर का समय से 9 महीने पहले चुनाव कराने का उनका फैसला सही साबित होता दिखाया गया था।
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने एग्जिट पोल में बीआरएस को 66 सीटें, कांग्रेस को 37 सीटें, भाजपा को 7 सीटें और अन्य को 9 सीटें दी थीं। वहीं रिपब्लिक-जन की बात के अनुसार, टीआरएस को 58 सीटें, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन को 45 सीटें, भाजपा को 07 सीटें मिलनी थीं।
विज्ञापन
पिछली बार एग्जिट पोल के बाद नतीजे कैसे रहे?
चुनाव नतीजों में 119 सदस्यीय विधानसभा में बीआरएस को सबसे ज्यादा 88 सीटें मिली थीं। इसके बाद कांग्रेस को 19, आईएमआईएम को सात, टीडीपी को दो, भाजपा को एक, एआईएफबी को एक सीट मिली थी। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली थी।