Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 04-दिसंबर 2023 सोमवार   
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 04 Dec 2023 

Amroha News: गजरौला में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री निशाद अली रहे,

Sun, 03 Dec 2023 10:58 PM

Amroha News: गजरौला में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री निशाद अली रहे,मीटिंग का आयोजन इरशाद भाई आशु अली के सौजन्य से हुआ, एवं महिला जिला अध्यक्ष गुलनाज ने कड़ा रुख करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व, नजर रखने की बात कही उन्होंने कहा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपने-अपने क्षेत्र में पीड़ितों की हर संभव मदद करनी है, और हर कार्यकर्ता ध्यान रखें किसी के साथ  अन्याय न होने पाएं, वहीं चेयरमैन श्री एम एस खान व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने इस शानदार मीटिंग को सफल बनाने वाले सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई दी, व आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद  दिया,

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद अमरोहा टीम – फोटो F – फोटो AMMP 24 News
  आपको बता दें,रविवार 3.12.2023 को जिला अमरोहा के गजरौला में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री निषाद अली रहे अध्यक्षता जिला सचिव मास्टर प्रवीण कुमार जी ने की वह जिला संगठन सचिव चंद्रपाल जी उपस्थित रहे मंडल सचिव गोला जी ने अपने विचार व्यक्त किया मंडल महासचिव इरफान मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर बोल दिया
मीटिंग का आयोजन इरशाद भाई आशु अली के सौजन्य से हुआ एवं महिला जिला अध्यक्ष गुलनाज ने कड़ा रुख करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व, नजर रखने की बात कही उन्होंने कहा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपने-अपने क्षेत्र में पीड़ितों की हर संभव मदद करनी है, हर कार्यकर्ता ध्यान रखें किसी मजलूम के साथ अन्याय न होने पाएं,
वहींं हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया, इस शानदार मीटिंग को सफल बनाने में मौजूद, रोहतास सिंह एरिया अध्यक्ष एवं महिला विधि सचिव प्रियंका एडवोकेट एवं सरोज देवी बाल संरक्षण अध्यक्ष हबीब शाह मंडल अध्यक्ष इरफान मलिक मंडल महासचिव आशू अली जिला उपाध्यक्ष मने अपने विचार व्यक्त किया संगठन के मजबूती पर बोल दिया आने वाले 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस को एक शानदार प्रोग्राम,आयोजन करने का निर्णय लिया गया है,
वहीं चेयरमैन श्री एम एस खान व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने इस शानदार मीटिंग को सफल बनाने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई दी, व आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद  दिया,

BJP vs Congress: देश की 41 फीसदी आबादी पर भाजपा का अपने बूते राज, कांग्रेस तीन राज्यों तक सिमटी

Mon, 04 Dec 2023 06:08 AM

देश में वर्तमान में छह राष्ट्रीय पार्टियां हैं, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सीपीआई (एम), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप। ताजा नतीजों के बाद आप दूसरा सबसे बड़ा विपक्षी दल बन जाएगा। आप नेता जैसमीन शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि पंजाब और दिल्ली में सरकार के साथ आप उत्तर भारत में सबसे बड़ा विपक्षी दल बन गया है।
 
BJP rules over 41 percent of the country's population Congress limited to three states BJP vs Congress
jp nadda, narendra modi, amit shah – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीत के साथ भाजपा अब अपने दम पर  देश की 41 फीसदी से ज्यादा आबादी पर राज करेगी, जबकि दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस राजस्थान व छत्तीसगढ़ में हार के बाद तीन राज्यों में सिमट गई है। वहीं, दिल्ली व पंजाब में  सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय पार्टियों में तीसरे स्थान पर है।

भाजपा केंद्र के साथ उत्तराखंड,  यूपी, गुजरात, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में पहले से सत्ता में है। अब एमपी, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी उसकी सरकार होगी। इनके अलावा वह हरियाणा, महाराष्ट्र, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम में सहयोगियों के साथ सत्ता में है। गठबंधन  के लिहाज से भाजपा का अब देश की आधी से ज्यादा आबादी पर राज  है। कांग्रेस सिर्फ कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश व तेलंगाना में अपने बूते सत्ता में है।  बिहार व झारखंड में वह सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके सत्ता में है पर वह सरकार में शामिल नहीं है।  

Election Results 2023: भाजपा की जीत के बाद विपक्षी एकता पर उठे सवाल, टीएमसी सांसद ने कांग्रेस पर कसा तंज

Mon, 04 Dec 2023 03:47 PM

Election Results 2023 Live Telangana MP Chhattisgarh Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Vote Counting Today News
Assembly Election Result Live – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

Vidhan Sabha Election Results 2023, Assembly Results at Eci.gov.in: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। मध्य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत पाकर 163 सीटें जीतने में सफल रही। वहीं राजस्थान में भाजपा को 115 सीटों पर जीत मिली। छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटें जीतकर सत्ता कब्जाने में सफल रही है। मिजोरम में मतगणना जारी है

Parliament Session: अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2023 लोकसभा में भी पारित, बहस के दौरान कानून मंत्री ने कही ये बात

Mon, 04 Dec 2023 06:31 PM

Parliament Session: अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 के प्रावधानों के मुताबिक, दलालों की सूची में नामित लोगों को अदालत परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस प्रावधान का उल्लंघन करने पर तीन महीने तक की कैद और जुर्माने की सजा हो सकती है।
Parliament Winter Session Updates: Bill aimed at regulating legal profession passed in Lok Sabha
लोकसभा – फोटो : Social Media F – फोटो AMMP 24 News

अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 को सोमवार को लोकसभा में भी पारित कर दिया गया है। इस विधेयक का मकसद कानूनी पेशे को एक अधिनियम द्वारा विनयमित (रेगुलेट) करना और दलालों को लक्षित करना है। विधेयक पर बहस के दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देश की अदालतों में दलालों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कानूनी पेशा एक महान पेशा है। विधि आयोग को नई नई परिस्थितियों के अनुसार न्यायिक सुधार लाने का जनादेश दिया गया था। देश में अदालत परिसरों में दलालों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। इसलिए, यह महसूस किया गया कि संशोधन में दलालों से संबंधित प्रावधान होने चाहिए।

असम में UP के मेरठ निवासी: तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, दोस्त को एयरपोर्ट छोड़ लौट रहे थे; घोड़ा गाड़ी से टकराए

Mon, 04 Dec 2023 06:38 PM

असम पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई है। जिसके बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों के शव सोमवार देर रात तक गांव पहुचंने का संभावना जताई जा रही है। 
Three youths from UP died in a road accident in Assam
असम में सड़क हादसे में यूपी मेरठ के तीन युवकों की मौत – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News

रविवार की रात असम में हुए सड़क हादसे में सिखेड़ा के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतक तीनों युवक हादसे से समय अपने एक मित्र को एयरपोर्ट छोड़कर कार से वापस जा रहे थे। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है। 

सिखेड़ा निवासी चांद, शादाब और कादिर मूल रूप से मेरठ के जांसड़ एवं वर्तमान में सिखेड़ा ससुराल निवासी यूनुस आसाम स्थित एक टावर कंपनी में नोकरी करते थे। बीते रविवार देर रात चारों युवक कार से अपने एक साथी को असम स्थित एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस घर जा रहे थे।

रास्ते में उनकी कार घोड़ा गाड़ी से टकरा गई, जिसमें चांद, यूनुस और शादाब की मौत हो गई, जबकि कादिर घायल हो गया। असम पुलिस ने कादिर को चिंताजनक हालत में उपचार के लिए वहीं अस्पताल में भर्ती कराया है। 

असम पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई है। जिसके बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों के शव सोमवार देर रात तक गांव पहुचंने का संभावना जताई जा रही है। सिखेड़ा चौकी प्रभारी कमल कुमार का कहना है कि देर रात तक मृतकों के शव गांव आने की संभावना है। मंगलवार को शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा

Amroha News: साथी सुबह से लगातार करते रहे फोन..नहीं उठा तो कमरे में पहुंचे छात्र, शिक्षिका ने फांसी लगातार दी जान

Mon, 04 Dec 2023 01:28 PM

वाजिदपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात मीनू पंवार ने पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। 
Amroha: Teacher committed suicide by hanging, colleagues and students did not know about it
अमरोहा में शिक्षिका ने दी जान – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के दरीसपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी विजेंद्रपाल सिंह की शिक्षिका बेटी मीनू पंवार (35) ने टीचर कॉलोनी में फंदे पर झूल कर जान दे दी। सुबह स्कूल नहीं जाने पर शिक्षकों ने फोन किया। शिक्षिका का फोन नहीं उठने पर मकान मालिक को फोन कर जानकारी लेनी चाही।

ऊपरी मंजिल से नीचे उतर कर आए मकान मालिक ने कई आवाज लगाईं, मगर कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी। 35 वर्षीय शिक्षिका मीनू पंवार धनौरा ब्लॉक के वाजिदपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थीं। वह आठ साल से टीचर कॉलोनी में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ईश्वर चंद के मकान में किराए पर रहती थीं।

मीनू पंवार भूतल पर बने कमरे में, जबकि ईश्वर चंद परिवार सहित ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात मीनू पंवार ने किसी से फंदे पर झूल कर जान दे दी। उन्होंने कुर्सी पर खड़े होकर गले में दुपट्टे का एक सिरा बांधा। दूसरा सिरा छत के पंखे से बांधने के बाद नीचे झूल गईं।

Amroha News: एसएसबी कर्मी की राजस्थान में गोली लगने से मौत, चुनाव ड्यूटी पर गए थे कुलदीप, बिहार में थी तैनाती

Mon, 04 Dec 2023 03:04 PM

मंडी धनौरा के रहने वाले सहदेव त्यागी के छोटे बेटे कुलदीप त्यागी (32) की तैनाती 2016 में एसएसबी में हुई थी। वर्तमान में उनकी तैनाती बिहार में थी। विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भेजा गया था। 
Amroha: SSB personnel died due to bullet injury in Rajasthan, Kuldeep had gone on election duty
जवान कुलदीप त्यागी – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

राजस्थान के सवाई माधोपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान मंडी धनौरा के गांव रछौती खंडसाल निवासी एसएसबी के जवान कुलदीप त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके गले में गोली लगी थी। उनकी तैनाती बिहार में थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

Mon 04.12.2023

Bahraich News:जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुनी गई जन समस्याएं।

आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।

सोशल मीडिया सेल
जनपद बहराइच

Election Results: विदेशी मीडिया की जुबान पर भाजपा, विपक्ष के लिए झटका बताया, पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा

Mon, 04 Dec 2023 05:20 AM

अलजजीरा ने लिखा, चार राज्यों के चुनाव नतीजों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मतदाताओं के मूड का पता चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए हैं। कांग्रेस को केवल तेलंगाना से ही संतोष करना पड़ा।

News Flash 04 दिसंबर 2023

BJP राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक मंगलवार शाम 5:30 बजे, पार्टी की आगामी गतिविधियों पर होगी चर्चा

¥æßàæØ·¤Ìæ ãñ €UÜ·¤ü- Øô‚ØÌæ: FæÌ·¤·Ô¤ âæÍ ÅUæ§ç´» °ß´ ·¤�ŒØêÅUÚU ·¤æ ™ææÙ, ¿ÂÚUæâè- Øô‚ØÌæ }ßè´ Âæâ, âȤæ§ü·¤×èü °ß´ Îæ§ü- Øô‚ØÌæ zßè´ Âæâ Ð -¥æßðÎÙ ·¤ÚUð´: ¥æ×Ùæ ×éçSÜ× »Üü÷â §‡ÅUÚU ·¤æòÜðÁ, ÕãÚUæ×ÂéÚU, §ÜæãèÕæ», »ôÚU¹ÂéÚU- w|x®®v¥´çÌ× çÌ