🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 09-दिसंबर 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 09 Dec 2023
UP Kannauj Murder: गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मारडाला, पति ऋषि कमल खुद ही चिल्लाकर स्वीकार कर रहा था हत्या,की वजह कर देगी हैरान
Sat, 09 Dec 2023 05:33 AM
Kannauj Crime: कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ऋषि, यादराम व उर्मिला देवी को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दे दी गई है, उनके आने तक मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मायके से बुलाकर लाने के बाद गर्भवती पत्नी को कमरे में बंद कर पति ने शटरिंग की बल्ली से पिटाई कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति व उसके माता पिता को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार कर रही है। छिबरामऊ देहात के गांव रामपुर बैजू निवासी ऋषि कमल (26) पुत्र यादराम कमल की शादी 24 फरवरी 2022 को कानपुर देहात के शिवराजपुर थाना अंतर्गत गांव काकूपुर निवासी सोनी (23) के साथ हुई थी।
ऋषि कमरे में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली
शुक्रवार को ऋषि ससुराल से पत्नी की विदा कराकर घर लाया था। शाम करीब चार बजे सोनी छत पर बने कमरे में कपड़े बदलने के बाद चूड़ियां उतार रही थी। उसी समय ऋषि कमरे में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली। शटरिंग में लगनी वाली बल्ली के टुकड़े से सोनी की पिटाई शुरू कर दी।
पीट पीटकर बेरहमी से सोनी की हत्या कर दी
शोरगुल सुनकर घर में नीचे के हिस्से में मौजूद यादराम व उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने छत पर पहुंचकर कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला। पीट पीटकर बेरहमी से सोनी की हत्या करने के बाद ऋषि कमरे से बाहर निकला। इस बीच शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
कमरे में पड़ा था खून से लथपथ शव
कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा सोनी का शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ऋषि, यादराम व उर्मिला देवी को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दे दी गई है, उनके आने तक मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोतवाली में चिल्लाकर हत्या की बात स्वीकार कर रहा था आरोपी पति
हत्या के बाद पुलिस आरोपी ऋषि को कोतवाली ले गई। वहां वह चिल्ला-चिल्लाकर पत्नी की बेरहमी से हत्या करने की बात स्वीकार कर रहा था, लेकिन हत्या करने का कारण किसी को भी बताने का तैयार नहीं हुआ। उसका कहना था कि उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती थी।
सोनी ने भी मामा का ही पक्ष लिया
गर्भवती होने पर वह सेवा के लिए मायके चली गई थी। शुक्रवार को ऋषि अचानक बुलाने पहुंच गया, जिस पर मामा ने भेजने से इन्कार कर दिया। सोनी ने भी मामा का ही पक्ष लिया। इस पर वह जबरदस्ती पत्नी को घर ले आया और यहां आकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी।
UP Police Recruitment 2023: अच्छी खबर… यूपी में यातायात पुलिस के 2287 रिक्त पदों पर होगी तैनाती, पढ़ें अपडेट
Sat, 09 Dec 2023 07:44 AM
उत्तर प्रदेश में यातायात पुलिस के 2287 रिक्त पदों पर तैनाती होगी। सभी कमिश्नरेट और एडीजी जोन से मुख्य आरक्षी और आरक्षी मांगे गए हैं। मुख्य आरक्षी के सौ, आरक्षी के 2187 रिक्त पदों पर तैनाती होनी है। इनका चयन ज्येष्ठता के आधार पर किया जाएगा। कर्मियों के चयन के दौरान उनके ओवरवेट नहीं होने का खास ध्यान रखने को कहा गया है।
लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय यातायात पुलिस में रिक्त चल रहे मुख्य आरक्षी और आरक्षी के 2287 पदों को भरने की तैयारी में है। इसके लिए सभी एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नर से नागरिक पुलिस के मुख्य आरक्षी और आरक्षी मांगे गए हैं। इनको प्रशिक्षण देने के बाद जिलों में तैनात किया जाएगा।
इन पदों को भरने के लिए 35 वर्ष से कम आयु के आरक्षी और 55 वर्ष से कम उम्र के मुख्य आरक्षी मांगे गए हैं। इनका चयन ज्येष्ठता के आधार पर किया जाएगा। कर्मियों के चयन के दौरान उनके ओवरवेट नहीं होने का खास ध्यान रखने को कहा गया है।
Telangana News: अकबरुद्दीन ओवैसी बने प्रोटेम स्पीकर, भाजपा विधायकों ने किया विरोध, कहा- हम नहीं लेंगे शपथ
Sat, 09 Dec 2023 09:13 AM
ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है।
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की ओर से नियुक्ति के बाद एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। चंद्रयानगुट्टा से विधायक नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाएंगे। वहीं, भाजपा ने एलान किया कि उसके विधायक ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे और समारोह का बहिष्कार करेंगे।
भाजपा नेताओं ने किया विरोध
नई विधानसभा का पहला सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है। प्रोटेम स्पीकर अस्थायी भूमिका निभाता है और वह नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने और स्पीकर चुने जाने तक विधानसभा सत्र का संचालन करता है। ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक है। आज पता चल गया कि कौन किसके साथ है। शनिवार को हम अकबरुद्दीन के सामने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे और समारोह का बहिष्कार करेंगे।
दो हत्याओं से दहल उठा मेरठ: महिला का कत्ल कर लाश फेंकी, युवक का सिर कुचलकर मार डाला, खौफनाक हैं दोनों वारदात
Sat, 09 Dec 2023 08:09 AM
Meerut Murder News : मेरठ एक बार फिर दो हत्याओं से दहल उठा है। जहां महिला की हत्या करने के बाद लाश को फेंक दिया गया तो वहीं एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव हापुड़ रोड पर फेंक दिया गया। लोगों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं हाईवे किनारे बंद पड़े पेट्रोल पंप पर युवक की सर कुचलकर हत्या
मेरठ में मोदीपुरम हाईवे पर बंद पड़े पेट्रोल पंप पर युवक की सर कुचलकर हत्या कर दी गई। डेढ़ घंटे की जांच-पड़ताल के बाद मृतक की पहचान पावली खास निवासी बंटी प्रजापति (35) के रूप में हुई। जांच पड़ताल में पुलिस दो युवकों पर शक कर रही है कि उन्होंने शराब पिलाने के बाद बंटी की हत्या की। आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
News Flash 09 दिसंबर 2023
देहरादून: IMA कि पासिंग आउट परेड आज, देश को मिलेंगे 343 युवा अधिकारी
- 9:39 AMराजस्थान: किरोड़ी लाल मीणा को CM बनाने की कामना को लेकर समर्थकों ने शुरू की दंडवत यात्रा
- 9:10 AMदिल्ली के वसंतकुंज में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़, दो अरेस्ट
- 8:58 AMसुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी बोलीं-हत्या के पीछे मेरी कोई भूमिका नहीं
- 8:20 AMउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज दूसरा दिन, 1 बजे देहरादून पहुचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
- 7:56 AMISIS साजिश मामले में देशभर के 41 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
- 7:41 AMलालू प्रसाद यादव ने परिवार संग की तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना
- 7:08 AMकांग्रेस के खुद अंदर के ही लोगों की वजह से हम छत्तीसगढ़ हारे: कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह
- 6:10 AMमुंबई: महिला प्रीमियर लीग की नीलामी आज होगी
- 5:25 AMआरएलडी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आज लखनऊ में करेगी बैठक
- 4:55 AMउत्तरी इराक विश्वविद्यालय के छात्रावास में आग लगने से 14 लोगों की मौत
- 3:42 AMगाजा में तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव यूएन सुरक्षा परिषद में खारिज, अमेरिका ने फिर किया वीटो
- 2:42 AMकेसी वेणुगोपाल आज राजस्थान में हार को लेकर दिल्ली में समीक्षा बैठक बुला सकते हैं
- 1:44 AMआईआरसीटीसी 9 से 17 दिसंबर तक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन करेगा
- 12:40 AMपीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वीबीएसवाई के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे
- 12:03 AMकांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे
Aligarh News: कोतवाली में दरोगा के पिस्टल से चली गोली, महिला हुई गंभीर घायल, आरोपी मौके से फरार
Fri, 08 Dec 2023 04:39 PM
अलीगढ़ कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। वहां पर पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने आई महिला को गोली लगी।
अलीगढ़ कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से गोली चल गई। गोली महिला को लगी है, जिससे वह गंभीर घायल हो गई है। महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां पर चिकित्सक उपचार में लगे हैं। दरोगा मौके से फरार हो गया है। पुलिस दरोगा की तलाश में जुट गई है।
अलीगढ़ कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। वहां पर पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने आई महिला को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गयाय। एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी महिला के उपचार के बारे में की जानकारी करने के लिए मेडिकल पहुंचे। आरोपी दरोगा मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीम फरार दरोगा की तलाश में जुट गई है।
दरोगा निलंबित
लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के आदेश दिए हैं। उपनिरीक्षक मनोज शर्मा उम्र 50 वर्ष (चौकी इंचार्ज भुजपुरा) ने तीन माह पहले 13 अगस्त को अलीगढ़ में जनपद आगरा से आमद कराई थी।
थाना कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में पर दरोगा की पिस्टल से अज्ञात कारण से गोली चली है। गोली पास खड़ी महिला को लगी, जिससे वह घायल हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदि वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। – कलानिधि नैथानी, एसएसपी, अलीगढ़
बुजुर्ग को सांड़ ने मार डाला: सींग में फंसाकर सड़क पर फेंका, सिर के बल गिरने से मौत
Fri, 08 Dec 2023 07:44 PM
छुट्टा गोवंश जानलेवा साबित हो रहे हैं। सांड़ दौड़ता हुआ आया और सींग में फंसाकर बुजुर्ग को पटक दिया। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आगरा-जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में सांड़ ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।धनौली के दयालनगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग धौलपुर के राजौरा गांव के मूल निवासी हैं। वह अपने पुत्र, पुत्रवधु और पौत्र के साथ रहते थे
उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सांड़ के हमले में बुजुर्ग की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लेखपाल और नायब तहसीलदार को जानकारी दी है।