🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 13-दिसंबर 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 13 Dec 2023
Aligarh News: कैश वैन के गार्ड की हत्या कर नकदी लूटी गई। मामले नौ को उम्रकैद, लूटी रकम से पूरे करना चाहते थे शौक, मिली जेल, , ऐसे दिया लूट और हत्या को अंजाम देखें पूरा मामला,
Wed, 13 Dec 2023 04:02 AM
17 जुलाई 2017 को कैश वैन के गार्ड की हत्या कर नकदी लूटी गई। मामले में सोनू, दीपक, रतज, रौकी, अरुण, मोहित दबोचे गए और 6.05 लाख बरामद हुआ। सुमित से 23.80 लाख रुपये व रिवाल्वर बरामद किए। 22 नवंबर 2019 को गवाही शुरू हुई और 6 दिसंबर 2023 को गवाही पूर्ण हुई। 12 दिसंबर 2023 को हत्या और लूटपाट के मुकदमे में नौ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
अलीगढ़ जेल में साथ रहने के दौरान गिरोह बना और रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए धनीरपुर मंडी गेट के ढाबे पर खाना खाते समय वारदात की साजिश रची। लूट की रकम से वारदात में शामिल बदमाश अपने शौक पूरा करना चाहते थे।
लूट में सभी का बराबर का हिस्सा तय हुआ था। इनमें से घटना के बाद किसी ने गर्लफेंड से शादी करने की तैयारी की तो किसी ने नई बाइक खरीदने की। कुछ बदमाश हवाईयात्रा करना चाहते थे। इनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई और आखिरकार जेल मिली। पुलिस की जांच में सामने आया था कि सभी बदमाश पहले किसी वारदात में जेल गए थे। वहीं पर जेल से निकलने के बाद लूट की बड़ी वारदात करना तय किया।
जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद सभी आरोपी क्वार्सी की अन्नापुरम कालोनी में किराये के एक फ्लैट में रहते थे। यहां विकास खुजली, सोनू चौधरी, हनुमान उर्फ दीपक, रजत शर्मा, गोपाल, मोहित, रॉकी, ललित उर्फ टोरी वारदात को अंजाम देने की तैयारियों पर चर्चा करते थे। रेकी कर इन्होंने पता लगाया कि कैशवैन सोमवार को तीन बजे, बुधवार को ढाई बजे, शुक्रवार को शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच आती है। रजत और सोनू धनीपुर मंडी के एटीएम पर पहुंचे और माहौल देखा।
किसको क्या करना है, पहले तय कर ली थी भूमिका
सभी ने मिलकर एक दूसरे की भूमिका तय की। हनुमान, रोहित और रजत को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौपी, टोरी, सुमित, विकास और सोनू को घटना को अंजाम देने के लिए लूट की मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौपी गई। इसके लिए 13 जुलाई को थाना हरदुआगंज क्षेत्र में तालानगरी से अपाचे बाइक को लूटा था। ललित और गोपाल को घटना के बाद सभी अभियुक्तों को लूटे गए कैश के साथ सुरक्षित स्थान पर स्कॉर्पियों से पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। रौकी को घटना के बाद होने वाली पुलिस की गतिविधियों के विषय में जानकारी देने के लिए कहा गया था।
योगी सरकार बनने के बाद हुई जिले की पहली मुठभेड़ में ढेर हुआ था बदमाश
प्रदेश में 2017 में योगी सरकार के गठन के बाद अपने शहर में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात का खुलासा भी पुलिस ने चंद रोज में कर दिया और मुख्य आरोपी बुलंदशहर के कुख्यात लुटेरे व 50 हजार रुपये के इनामी विकास उर्फ खुजली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
कैश वैन में 1.20 करोड़ रुपये थे और लुटेरे पूरी रकम लूट के इरादे से आए थे। मगर जीटी रोड जैसे व्यस्त इलाके में ये संभव नहीं हो पाया। यह सरकार के दौरान जिले में पहली पुलिस मुठभेड़ थी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को आठ दिन बाद सूचना मिली थी कि घटना में शामिल बदमाश वैष्णो रॉयल सिटी गेट के बाहर रकम बंटवारे के इरादे से खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर छह बदमाश गिरफ्तार किए, जबकि चार भागने में सफल रहे। उन्होंने स्वीकारा कि विकास व सुमित ने साजिश रची और उनके साथ मिलकर उन्होंने 34 लाख रुपया लूटा था।
साढ़ नौ लाख रुपये विकास व सुमित अपने साथ ले गए। बाकी को एक-एक लाख रुपये देकर गए। भागने के लिए गोपाल की स्कार्पियो का इस्तेमाल किया। बाकी बदमाश दो बाइकों से भागे थे। दो बदमाशों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सुमित को सीडीएफ चौकी के पीछे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, जिसके गोली लगी थी। इसके बाद विकास पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ और वह छेरत में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मारा गया विकास बुलंदशहर के अहमदगढ़ के हरचंदपुर का रहने वाला था। उसकी मौत पर उसके परिवार ने भी साफ कह दिया कि जैसा कर्म किया है, वैसा ही भुगता है।
घटनाक्रम एक नजर में
- 17 जुलाई 2017 को कैश वैन के गार्ड की हत्या कर नकदी लूटी
- 25 जुलाई- सोनू, दीपक, रतज, रौकी, अरुण, मोहित दबोचे, 6.05 लाख बरामद।
- 11 अगस्त- गोपाल उर्फ संदीप को रिमांड पर लेकर हथियार बरामद किए।
- 12 अगस्त- सुमित को दबोचा, 23.80 लाख रुपये व रिवाल्वर बरामद।
- 19 अगस्त- ललित को रिमांड पर लेकर लूटी गई रकम बरामद की।
- 23 अक्तूबर-मुकदमे में चार्जशीट दायर की, चार सितंबर को तय हुए आरोप।
- 22 नवंबर 2019 को गवाही शुरू हुई, छह दिसंबर 2023 को गवाही पूर्ण।
- 12 दिसंबर 2023 को हत्या और लूटपाट के मुकदमे में सजा सुनाई गई है।
अभियोजन पक्ष के गवाह
सुनील कुमार वादी चश्मदीद साक्षी, मुकेश गार्ड, कलामुद्दीन जख्मी गार्ड, डा.विकास रघुवंशी पीएमकर्ता, एसआई रूपचंद्र पंचनामाकर्ता, डा.सचिन वर्मा मेडिकल डॉक्टर, विवेचक इंस्पेक्टर दिनेश दुबे, द्वितीय विवेचक रविंद्र दुबे, मुकदमा लेखक दुशासन, गिरीश, सिपाही गौरव, विवेक, आर्म्स एक्ट विवेचक रमेश चंद्र व योगेंद्र कुमार।
बचाव पक्ष के गवाह
आदेश उर्फ रॉकी की ओर से नागेंद्र कुमार दीक्षित, अरुण उर्फ टौडी के पक्ष से राकेश कुमार राघव, अपराधी मोहित के पक्ष से श्याममुरारी सिंह पेश हुए। सभी ने गिरफ्तारी को झूठा करार दिया।
ये साक्ष्य बने सजा का आधार
14 गवाह और 52 साक्ष्य अभियोजन की तरफ से पेश किए गए। तीन साक्ष्य बचाव पक्ष की ओर से अभियुक्तों के मौके पर न होने के संबंध में प्रस्तुत किए। शिनाख्त परेड न होने की दलील दी गई। बरामद माल घरेलू कारोबार का बताया, पर साक्ष्य नहीं। मुकदमे में तीन लोगों का शामिल होना करार दिया। क्रमवार अपराधियों से माल बरामद होना। बरामद हथियारों का बैलेस्टिक जांच में मिलान होना सजा के आधार बने।
डाके के दौरान कैश वैन कस्टोडियन हुआ था जख्मी
इस घटना के समय कैश वैन के गार्ड की हत्या हुई थी, जबकि कैश वैन का कस्टोडियन कलामुद्दीन जख्मी हुआ था। उसे तमंचे की बट से जख्मी किया गया था।
एयरटेल कंपनी का छह लाख लूटने की भी थी तैयारी
इस घटना में शामिल छह बदमाश जब गिरफ्तार किए गए। वे एयरटेल कंपनी का छह लाख रुपया लूटने की योजना बना रहे थे। उसी योजना बनाते समय गिरफ्तार किए गए थे।
पुलिस शहर के हालात से निपटाने में थी व्यस्त, लुटेरे हुए मस्त
जिस समय लूट की ये घटना हुई। शहर के हालात सांप्रदयिक दृष्टि से सामान्य नहीं थे। उसी वर्ष भाई दूज के दिन रेलवे रोड पर दोहरा हत्याकांड हुआ। उस कांड के ठीक बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज की दोपहर ऊपरकोट पर पुलिस ने टकराव के बाद उपद्रव हुआ था। पुलिस शहर को सामान्य करने में लगी थी। हालात बेहद नाजुक थे। इसी बीच लुटेरों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को प्रदेश भर में चुनौती दे दी थी।
ढाबे पर रची साजिश, वहीं से पुलिस को मिले थे सुराग
इस पूरी वारदात को खुलासा करने के लिए तत्कालीन एसएसपी राजेश पांडेय, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव की अगुवाई में पूरी पुलिस टीम लगी रही। एसओजी, सर्विलांस प्रभारी, उस समय के एसओ इंस्पेक्टर जुटे रहे। कई दिन की रेकी के बाद तय हुआ कि घटना धनीपुर मंडी गेट के बाहर के एक ढाबे से रची गई। उसी ढाबे पर मुखबिरों का जाल फैलाकर पहले छह बदमाश पकड़े।
ये रही अभियोजन की दलील
अभियोजन पक्ष की ओर से माल बरामदगी का क्रम, हथियारों की बैलेस्टिक जांच, पुलिसकर्मियों का क्रम साक्ष्य पेश किया गया। उसी को सजा का आधार बनाया गया।
ये रही बचाव पक्ष की दलील
बचाव पक्ष के गवाहों की ओर से तर्क दिया गया कि गिरफ्तारी उनके निजी ठिकानों से हुई। घरेलू व व्यापारिक रकम लाने ले जाने के समय उसे बरामद दिखाया गया। मगर अदालत में साक्ष्य साबित नहीं हो सके।
पहले 14 जुलाई को करनी थी वारदात, बाइक पंक्चर होने पर टाल दी
बदमाशों को वारदात को 14 जुलाई को अंजाम देना था। उस दिन पूरी योजना भी बना ली गई थी। लेकिन जब वारदात को अंजाम देने निकले तो एक बदमाश की बाइक पंक्चर हो गई। जिसके चलते वारदात टाल दी और तीन दिन बाद 17 जुलाई को योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया गया।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 13 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv
🌞🌒गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए🌘🌞
12:00 PM, 13-DEC-2023
Winter Skin Care: सर्दियों में फेस वॉश को साइड रखकर इन चीजों से धोएं अपना चेहरा, मिलेगी दमकती त्वचा
अगर आप सर्दियों में निखरती त्वचा पाना चाहते हैं, तो फेसवॉश को साइड में रखकर कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
12:00 PM, 13-DEC-2023
Mohan Yadav Networth: छात्र राजनीति से शुरुआत, अब बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, जानिए मोहन यादव के बारे में
डॉ मोहन यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
12:00 PM, 13-DEC-2023
Anushka-Virat ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की शादी की छठी एनिवर्सरी
Anushka-Virat ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की शादी की छठी एनिवर्सरी
11:59 AM, 13-DEC-2023
कमजोर हुआ दिल: बूढ़े हों या जवान…कोरोना दौर की भरपाई के लिए ज्यादा तेजी दिखाई तो कर लेंगे नुकसान
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि हमारे दिनचर्या में हुआ परिवर्तन भी बहुत सी समस्याओं की जड़ है। कोरोना काल में करीब दो साल तक हम सभी ने घर में आराम से रहकर काम किया। इसके बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो पीछे दो साल का काम भी जल्द से जल्द करना चाहते हैं। नुकसान की भरपाई एकदम करना सही नहीं है।
11:58 AM, 13-DEC-2023
Mohan Yadav Oath Ceremony: एमपी सीएम के बेटे ने शपथग्रहण से पहले बोली बड़ी बात
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव के बेटे ने पिता के शपथ ग्रहण से पहले बड़ा बयान दिया। कहा- मैं भी जनता की तरह शपथग्रहण का इंतजार कर रहा हूं।
11:58 AM, 13-DEC-2023
राम रहीम की फरलो पूरी: आज फिर जाएगा सलाखों के पीछे, 12वीं बार आया था जेल से बाहर
गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में वर्ष 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं। फरलो पर जेल से बाहर आए राम रहीम को 21 नवंबर को डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम उसे उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा आश्रम छोड़कर आई थी। जो आज पूरी हो रही है।
11:58 AM, 13-DEC-2023
PAK vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने जूते पर फलस्तीन से जुड़ा कुछ ऐसा लिखा, जिससे डरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, दी चेतावनी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा- हम अपने खिलाड़ियों के निजी राय व्यक्त करने के अधिकार का समर्थन करते हैं, लेकिन आईसीसी के कुछ ऐसे नियम हैं जो व्यक्तिगत संदेशों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाते हैं, जिसे हम खिलाड़ियों से बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।
11:58 AM, 13-DEC-2023
Indian Navy INCET: इंडियन नेवी में होगी 910 पदों पर भर्ती, नौसेना ने जारी की अधिसूचना; पढ़ें विवरण
Indian Navy INCET Recruitment: इंडियन नेवी ने विभिन्न कमांड के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ा विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।
11:57 AM, 13-DEC-2023
Meerut: घर में घुसकर एक लाख की रंगदारी मांगी, आरोपी के हाथ में तमंचा देख बेहोश हुई युवक की पत्नी
मेरठ के मुंडाली गांव में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मेज पर तमंचा व कारतूस रख दिए। इसके बाद एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। वहीं तमंचा व कारतूस देख महिला बेहोश हो गई। मामले में आरोपी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
11:55 AM, 13-DEC-2023
Viral: ‘मेरे लिए दुआ करें..’ टीवी पर वायरल मशहूर जज फ्रैंक कैप्रियो ने साझा किया इमोशनल वीडियो, जानें वजह
कैच इन प्रोविडेंस के जज कैप्रियो ने अपने कैंसर की बीमारी का जिक्र करते हुए एक इमोशनल वीडियो में लोगों से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगने को कहा है।
11:54 AM, 13-DEC-2023
Report: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रूस को पड़ा महंगा! रिपोर्ट में दावा- 87% सक्रिय सैनिक बेड़ों को खो चुका मॉस्को
रिपोर्ट के अनुसार, जब रूस ने युद्ध शुरू किया था तो उसके पास 3,60,000 सैनिक थे। अभी तक युद्ध के मैदान में देश ने अपने 3,15,000 जवानों को खो दिया है।
11:51 AM, 13-DEC-2023
बहन की शादी में फूट-फूटकर रोईं Sanya Malhotra
बहन की शादी में फूट-फूटकर रोईं Sanya Malhotra
11:51 AM, 13-DEC-2023
जर्क फ्री होगा फुलवरिया फोरलेन: पीएम ड्रीम प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण, उससे पहले समतल होंगे छटके वाले स्थान
फुलवरिया फोरलेन का निर्माण 2018 में शुरू हुआ। शिवपुर जेल से लेकर बौलिया और लहरतारा तक कुल 7 किलोमीटर के इस सड़क पर दो रेलवे ओवरब्रिज हैं, जिन्हें बनाने में अधिक समय लगा।
11:51 AM, 13-DEC-2023
Mohan Yadav Oath Ceremony: शपथग्रहण से पहले बड़ी बात बोल गए एमपी सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने शपथग्रहण से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों को बधाई दी। सुनिए क्या कहा
11:50 AM, 13-DEC-2023
Farmer Suicide: प्रियरंजन की याचिका निस्तारित, फिलहाल गिरफ्तारी से राहत, कोर्ट से दोबारा जारी कराना होगा वारंट
Kanpur Crime: प्रियरंजन की ओर से अधिवक्ता ने जांच में पूरा सहयोग करने, घटना के बाद भी लगातार पुलिस के संपर्क में रहने, एसीपी कार्यालय जाने आदि बातें हाईकोर्ट में रखीं। इतनी जल्दबाजी में पुलिस द्वारा प्रियरंजन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराने को गैरकानूनी बताकर गिरफ्तारी वारंट खारिज करने की मांग की।
11:49 AM, 13-DEC-2023
खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी Priyanka Chopra
खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी Priyanka Chopra
11:48 AM, 13-DEC-2023
PM Kisan Yojana: किन लोगों को सरकार नहीं देती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, जानें डिटेल्स
देश में किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना भी इनमें से एक है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने कुछ साल पहले की थी।
11:48 AM, 13-DEC-2023
Mandi News: मंडी-कुल्लू के बीच सफर में राहत नहीं, पर्यटन सीजन में चुनौती बनेगा पंडोह में एनएच
विंटर सीजन के लिए पर्यटन नगरी मनाली में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कुल्लू-मनाली के बीच एनएच चकाचक हो गया है, लेकिन मंडी-कुल्लू एनएच पर पंडोह के पास बड़ी बाधा उभरकर सामने आ रही है।
11:47 AM, 13-DEC-2023
साल 2024 में ये फिल्में मचाएंगी बॉक्स ऑफिस पर गदर
साल 2024 में ये फिल्में मचाएंगी बॉक्स ऑफिस पर गदर
11:47 AM, 13-DEC-2023
VIDEO : सराज के चेत गांव में बूढ़ी दिवाली पर्व की धूम, लोगों ने हाथों में जलती मशालें लेकर किया नृत्य
सराज के चेत गांव में बूढ़ी दिवाली पर्व की धूम, लोगों ने हाथों में जलती मशालें लेकर किया नृत्य
11:47 AM, 13-DEC-2023
Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम का हो सकता है एलान
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
11:46 AM, 13-DEC-2023
Agra: मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भ्रष्टाचार का ‘खेल’, 600 से अधिक निजी अस्पताल हर माह नहीं देते ब्योरा
आगरा में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भ्रष्टाचार का ‘खेल’ चल रहा है। यहां 600 से अधिक निजी अस्पताल हर माह मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का ब्योरा नहीं देते हैं।
11:46 AM, 13-DEC-2023
Karnataka: आतंकी साजिश के मामले में NIA की छापेमारी, बंगलूरू के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी बंगलूरू के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर आतंकी साजिश मामले में तलाशी ले रही है।
11:46 AM, 13-DEC-2023
Jalandhar: स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी घर, 20 घंटे बाद प्लाट में मिला शव, परिजनों का आरोप-जिंदा जलाया
रागिनी मंगलवार सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। उसके साथ उसकी सहेलियां भी थी। दोपहर में जब उसकी मां घर आई तो वह घर पर नहीं थी। परिवार ने रागिनी की सहेलियों से उसके बारे में पूछा तो पता चला कि स्कूल से वह उनके साथ आई ही नहीं थी।
11:46 AM, 13-DEC-2023
Mumbai: ‘बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी तर्कसंगत सीमा को नहीं लांघ सकती’, भड़काऊ पोस्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार
न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की एकल पीठ मंगलवार को ऑटोमोबाइल कलपुर्जा निर्माण कंपनी ‘हिताची एस्टेमो फी’ के एक कर्मचारी की सेवा समाप्ति पर सुनवाई कर रही थी।
11:45 AM, 13-DEC-2023
MP के नए CM के अनसुने किस्से: चाय-पोहे बेचे, शिक्षक ने पढ़ाई का खर्च उठाया, दर्जा प्राप्त मंत्री रहते की PhD
डॉ. मोहन यादव का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा। पिता पूनमचंद मिल में नौकरी करते थे। कमाई ज्यादा नहीं होती थी। परिवार का गुजारा करने के लिए पूनमचंद अपने भाई शंकर लाल के साथ मालीपुर इलाके में चाय-पोहे, भजिए की दुकान भी चलाते थे।
11:44 AM, 13-DEC-2023
कहां गईं महिला के शव की आंखें: चूहे खा गए या नेवले… दोबारा पोस्टमार्टम में भी नहीं हुआ खुलासा, कैसे गायब हुई
बदायूं में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से आंखें निकालने के मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने चूहों द्वारा ही आंखें निकालने की बात कही है लेकिन इस मामले की जांच भी चल रही है। दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है। लेकिन अभी दोबारा पोस्टमार्टम करने वालों ने अभी पुलिस को यह नहीं बताया कि आंखें कैसे गायब हुई है।
11:43 AM, 13-DEC-2023
Viral Deepak Rawat: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के एक्शन से मचा हड़कंप, तहसीलदार को दिया निर्देश, होगी कार्रवाई
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भीमताल के समीप जंतवाल गांव के तीन निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें आयुक्त को कई अनियमिताएं दिखी।
11:42 AM, 13-DEC-2023
Lucknow: जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आएंगे डॉक्टर, प्रशासन ने जारी कर दिए निर्देश
बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। महानिदेशालय के आदेश के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए हैं।
11:41 AM, 13-DEC-2023
Uttarakhand: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की नई भाजपा सरकार का शपथग्रहण समारोह आज, मुख्यमंत्री धामी भी लेंगे भाग
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नई भाजपा सरकार का शपथग्रहण समारोह है। सीएम धामी भी आज शपथग्रहण समारोह में शमिल होने पहुंचे रहे हैं।
11:40 AM, 13-DEC-2023
PMAY: ढाई साल से भर रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त, नहीं मिला घर, कलेक्टर बोले- पैसे वापस ले लो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना में सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। इंदौर कलेक्टर से इसकी शिकायत की गई है।
11:40 AM, 13-DEC-2023
Jokes: संता ने एक लड़की को किया ऐसा मैसेज, उधर से आया जवाब जानकर हंसते-हंसते हो जाएंंगे लोटपोट
चारों तरफ फैली नकारात्मकता के चलते आजकल अधिकतर लोगों के चेहरे पर से जैसे हंसी-रौनक खो सी गई है। पर क्या आप जानते हैं कि हंसना हमारी सेहत को ठीक रखने के लिए बहुत जरूरी अभ्यास है।
11:40 AM, 13-DEC-2023
खुशखबर : मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक और सुविधा, अब भैरो घाटी के लिए ऑनलाइन मिलेगी टिकट
उप राज्यपाल ने कहा कि श्राइन बोर्ड यात्रियों बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है ताकि उनकी यात्रा आरामदायक तथा बिना किसी बाधा के पूरी हो।
11:40 AM, 13-DEC-2023
ED Action: PMLA से जुड़े मामले में कार्ति चिदंबरम तलब; सांसद नहीं पहुंचे, बोले- यह सबसे फर्जी मामला
ED Action: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के अनुसार, 2022 का ईडी का मामला वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के एक शीर्ष कार्यकारी द्वारा कार्ति और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमन को रिश्वत के रूप में 50 लाख रुपये देने के आरोपों से संबंधित है।
11:38 AM, 13-DEC-2023
Harish Rawat: पूर्व सीएम बोले-अब पीओके के आखिरी कांटे को भी निकाले सरकार, इस काम में पूरा देश है साथ
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि तब अनुच्छेद 370 लगाना भूल नहीं, उस समय की जरूरत थी। कहा कि अब पीओके के कांटे को सरकार निकाले। इस काम के लिए पूरा देश साथ है।
11:37 AM, 13-DEC-2023
बदल गया नजारा: हटें कब्जे-खंभे तो बड़हलगंज की तरह हर सड़क पर सरपट दौड़ेंगे वाहन, इस वजह से हो रही परेशानी
डीएम-एसएसपी बीते दिनों बड़हलगंज पहुंचे और थोड़ी सख्ती दिखाई तो वहां घंटों लगने वाला जाम तुरंत खत्म हो गया।
11:33 AM, 13-DEC-2023
दादरी में ट्रक-बाइक की टक्कर: निजी अस्पताल में कार्यरत युवक की हादसे में मौत, महिला वार्ड सर्वेंट घायल
भागेश्वरी निवासी दिनेश ने बताया कि उका बेटा पंकज (23) एक निजी अस्पताल में एमपीएचडब्ल्यू वर्कर के तौर पर कार्यरत करता था। मंगलवार शाम वो घर से ड्यूटी पर आने के लिए बाइक लेकर निकला था। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि पंकज की बाइक को लोहरवाड़ा के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
11:32 AM, 13-DEC-2023
Turkey: ‘खुदा के क्रोध से नहीं बचोगे’, इस्राइल की आलोचना कर रहे थे सांसद, अचानक ही फर्श पर गिरे; हालत नाजुक
स्थानीय मीडिया के अनुसार 53 वर्षीय बिटमेज डायबिटिज के मरीज हैं। संसद में अचानक से गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है।
11:32 AM, 13-DEC-2023
Murder: तीन बच्चों की मां को ठेले वाले से था प्यार, प्रेमी ने हत्या कर सड़क पर फेंका शव, बहाने से गई थी बाहर
मेरठ के लोहियानगर के काजीपुर गांव की माया (48) की हत्या किसी अंजान ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी। दोनों नशे की हालत में थे और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
11:32 AM, 13-DEC-2023
हिमाचल: दिवाली के एक माह बाद गिरिपार, सराज घाटी सहित आनी और निरमंड में बूढ़ी दिवाली पर्व की धूम
सिरमौर के गिरिपार इलाके की 100 के करीब पंचायतों में इसका आगाज हो चुका है। इसके अतिरिक्त कुल्लू के आनी, निरमंड व मंडी की सराज घाटी में भी इस पर्व की धूम है।
11:29 AM, 13-DEC-2023
Bihar News: आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या; कोर्ट जा रहे थे, अपराधियों ने धारदार हथियार से वारकर मार डाला
आरटीआई कार्यकर्ता रोजाना की तरह अपने घर से चनपटिया से बेतिया व्यवहार न्यायालय काम करने जाते थे। अपराधियों ने मौका पाकर दुबवलिया थाना क्षेत्र के सरेह में उनकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया।
11:25 AM, 13-DEC-2023
फतेहाबाद में युवक पर जानलेवा हमला: सैलून पर आकर सिर में मारी ईंट, जाति सूचक गाली देने का आरोप
फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में गांव झलनियां निवासी रविदास ने बताया कि उसके साथ गांव झलनियां निवासी सुभाष भादू ने सैलून की दुकान पर आकर जातिसूचक गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने सिर में ईंट मारकर हमला किया।
11:21 AM, 13-DEC-2023
Agra: खुले नाले में गिरकर जूस विक्रेता की मौत, चार दिन बाद मिला शव; गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास की घटना
आगरा के सिकंदरा में खुले नाले में गिरकर जूस विक्रेता की मौत हो गई। चार दिन बाद उसका शव मिला। घटना गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास की है।
11:18 AM, 13-DEC-2023
Himachal News: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विधानसभा उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक के लिए लॉबिंग शुरू
19 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तीन अन्य विधायकों की इन पदों पर नियुक्ति कर सकते हैं।
11:18 AM, 13-DEC-2023
Vishnu Deo Sai Oath Ceremony: शपथ ग्रहण में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी, यहां पढ़ें PM के कार्यक्रम का पूरा अपडेट
Vishnu Deo Sai Oath Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दोनों की जगहों पर नए मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के चौथे नए मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय शपथ लेंगे।
11:18 AM, 13-DEC-2023
Lucknow: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, तैयार किया गया प्रस्ताव
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर दिया गया है। इसमें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक चौराहे का नाम प्रज्ञान रोवर के नाम पर होगा।
11:16 AM, 13-DEC-2023
DJS Admit Card: दिल्ली हाई कोर्ट न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से अभी करें डाउनलोड
Delhi HC Judicial Service Admit Card 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित का जाएगी।
11:16 AM, 13-DEC-2023
Kashi Vishwanath Corridor: विश्वनाथ धाम की डगर में बाधा है जाम, वाहन पार्किंग की व्यवस्था धड़ाम
ऐसा कोई दिन नहीं है जब विश्वनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम न लगता हो। शहर के जाम से जूझकर श्रद्धालु गोदौलिया से पहले गिरजाघर चौराहा पहुंचते हैं तो उन्हें पता
लगता है कि चारपहिया वाहन खड़ा करने के लिए मजदा पार्किंग के अलावा सरकारी स्तर पर कोई स्थायी व्यवस्था ही नहीं है।
11:13 AM, 13-DEC-2023
हिमाचल मंत्रिमंडल: सुक्खू के दोनों नए मंत्री एमबीए और बीटेक पास
राजेश धर्माणी ने एनआईटी हमीरपुर से बीटेक (सिविल) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है। वहीं यादविंद्र गोमा ने बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) तथा आईईईटी बद्दी से एमबीए किया है।
➡️
News Flash 13 दिसंबर 2023
मध्य प्रदेश: राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
- 11:33 AMमध्य प्रदेश: जगदीश देवड़ा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
- 11:31 AMमध्य प्रदेश: मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
- 11:28 AMमध्य प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- 11:15 AM’एजेंडा आजतक’ का हुआ आगाज, दो दिन के इस कार्यक्रम में शामिल होंगी दिग्गज हस्तियां
- 10:51 AMगुजरात: AAP को बड़ा झटका, विसावदर से विधायक भूपत भायाणी का इस्तीफा
- 10:21 AMMP: गुजरात CM भूपेंद्र पटेल, मोहन यादव के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे
- 10:09 AMMP: शपथग्रहण समारोह से पहले मनोनीत CM मोहन यादव ने खटलापुर मंदिर में की पूजा
- 9:40 AMUP: लखनऊ से मंगल कलश यात्रा लेकर अयोध्या के लिए निकलेंगे ट्रांसजेंडर
- 9:08 AMसंसद भवन पर हमले की बरसी आज, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- 8:46 AMमुसलमानों और दूसरे धर्म के लोगों को विवादित स्थल हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए: RSS नेता इंद्रेश कुमार
- 8:06 AMUP: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 167 डिप्टी एसपी और सीओ के तबादले
- 7:23 AMमहादेव ऐप स्कैम केस में बड़ा एक्शन, दुबई में हिरासत में लिया गया रवि उप्पल
- 6:55 AMराजस्थान में महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विकास होगी प्राथमिकता: दीया कुमारी
- 5:43 AMमध्य प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तैयारियां पूरी
- 4:52 AMगाजा में तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव UNGA में पारित, भारत ने पक्ष में किया मतदान
- 3:25 AMलखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे ‘EVM हटाओ बैलेट लाओ’ के पोस्टर
- 2:36 AMओडिशा: बोरवेल में गिरी नवजात बच्ची को 5 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद बचाया गया
- 1:29 AMझारखंड: रांची के सब्जी बाजार में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक
- 12:40 AMदूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया
- 12:29 AMएनआईए ने FBI के सामने रखे सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी हमले के सबूत