Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 30-दिसंबर 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 29 Dec 2023 

कन्नौज का बिकरू’: मुनुआ के अलग-अलग रंग, बाबा तो कभी बदमाश, पत्नी जेल में…बेटों ने भी बनाई दूरी, पढ़ें कहानी

Sat, 30 Dec 2023 05:02 AM

Kannauj News: विशुनगढ़ पुलिस पर हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव ने जिस बंदूक से सिपाही सचिन राठी पर गोली चलाई थी, उसे तो बरामद कर लिया गया है। उसका लाइसेंस नहीं मिला है। पिछले तीन दिनों से कन्नौज पुलिस की टीम कानपुर में बंदूक की खरीदारी से जुड़ी जानकारी के लिए दस्तावेज खंगाल रही है।
Bikaru of Kannauj, Different shades of Munua, Baba sometimes a scoundrel, wife in jail, sons also kept distanc
कन्नौज कांड – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News live tv

कन्नौज जिले में विशुनगढ़ मुठभेड़ में साथी की शहादत के बाद पुलिस ने जिले भर में हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली तैयार करनी शुरू कर दी है। अशोक यादव उर्फ मुनुआ की ही तर्ज पर जिले भर के हिस्ट्रीशीटर, उनके अपराध का तरीका क्या है, आर्थिक हैसियत कैसी है, जहां रहते हैं, वहां की गतिविधियां क्या हैं। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिले भर में 725 हिस्ट्रीशीटरों की पहचान की गई है। अब सभी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

जिस मुनुआ यादव को हल्के में लेकर उसके घर में दबिश देने के दौरान चूक हुई। अब वैसी चूक न हो, इस पर काम शुरू हो गया है। शुरुआती तफ्तीश में यह बात सामने आ चुकी है कि पुलिस ने मुनुआ के आपराधिक इतिहास को गंभीरता से नहीं लिया। उसके यहां वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई। नतीजा सामने है। दरवाजे पर पहुंची पुलिस पर उसने ही हमला बोल दिया और उसकी गोली से एक सिपाही को जान गंवानी पड़ी। इस घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने अब जिले भर के सभी हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली तैयार करनी शुरू कर दी है।

बदमाशों की हैसियत पर भी पुलिस की निगाह
मुनुआ के आर्थिक साम्राज्य और रहने के तौरतरीके ने भी पुलिस को सोचने पर मजबूर किया है। उसने जिस तरह से घर को एक सुरक्षित किले के रूप में तब्दील कर रखा था, यह भी पुलिस के सामने नई चुनौती है। पुलिस अब हर हिस्ट्रीशीटर की आर्थिक हैसियत और जीवन यापन के तरीके के साथ ही आवास की संरचना की भी पड़ताल करने में जुट गई है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों के नए बने मकानों पर भी नजर लगी है।

अब दबिश के दौरान इन पहलुओं पर रहेगा फोकस

  • बदमाश से जुड़ी सभी ताजा जानकारी रखी जाएगी।
  • उसकी ताकत और हैसियत की जानकारी जुटाई जाएगी।
  • सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा।
  • भाग निकलने के सभी संभावित प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी।
  • बदमाश की हाल की गतिविधियों का पता लगाया जाएगा।
  • आसपास के सीसीटीवी कैमरों पर भी रहेगी नजर।
  • बदमाश के भेष बदलने या हुलिया बदलने की रखी जाएगी जानकारी।

मुनुआ के अलग-अलग रंग, बाबा तो कभी बदमाश
पुलिस के लिए किरकिरी बना हिस्ट्रीशीटर मुनुआ हुलिया बदलने में माहिर है। वह कभी बाबा का रूप धारण कर लेता है, तो कभी दूसरे हुलिए में सामने आता है। वर्ष 2014 में जेल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशटर मुनुआ ने पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग लुक बदले। कभी डॉक्टर शेव में तो कभी साधू-सन्यासियों का रूप धरे रहता था। इसके अलावा भी उसे कई लुक में देखा गया। पिछले कुछ सालों से वह सफेद दाढ़ी और सफेद बालों में रह रहा था। एक सप्ताह पहले ही उसने दाढी और मूंछ साफ करा दी। मुठभेड़ के दौरान वह सिर्फ मुंछों में ही था। उसके बदले रूप को लेकर भी लोगों में खूब चर्चा है।

पुलिस के नोटिस जवाब की मोहलत आज खत्म
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधीरपुर नगरिया गांव में 25 दिसंबर की शाम मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ की मुश्किलें लगातार बढ़ गई हैं। चार दिनों में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके मकान को अपराध का अड्डा मानते हुए नोटिस भेज रखी है। उसे 30 दिसंबर तक जवाब देने का मौका दिया गया है। इसी के तहत शनिवार की शाम तक उसे अपना जवाब देना है। जवाब देने या न देने के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

मकान को जमींदोज करने की तैयारी है
मुठभेड़ के बाद तीन दिनों तक राज्सव टीम और फॉरेंसिक टीम की अलग-अलग बिंदुओं से की गई पड़ताल के बाद पुलिस ने मुनुआ यादव के मकान को आपराधिक गतिविधियों का अड्डा मानते हुए तहसील प्रशासन के माध्यम से नोटिस जारी करवा रखा है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुनुआ को नोटिस दी गई है। 30 दिसंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि उसके मकान को जमींदोज करने की तैयारी है। उसके पहले के सभी कानूनी पहलुओं का पालन किया जा रहा है ताकि आगे कोई अड़चन न हो।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जवाब पर निगाह
पुलिस की गोली से जख्मी मुनुआ यादव और नाबालिग बेटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज में ही नोटिस तामील कराई थी। अब भी वह मेडिकल कॉलेज में है। उसे किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। जिस वार्ड में है, उसके बाहर पुलिस का सख्त पहरा है। मेडिकल स्टाफ के अलावा किसी को वार्ड में जाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वह प्रशासन की नोटिस का जवाब किस तरह देगा इसी पर सभी की निगाह लगी है।

पत्नी जेल में, बेटों ने भी बनाई दूरी
लोगों के बीच दहशत का दूसरा नाम बना मुनुआ यादव अब तन्हा हो गया है। उसके साथ वारदात में शामिल रही पत्नी श्यामा देवी को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके दो बड़े बेटे अमित और गौरव दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं। इस वारदात के बाद से दोनों ने ही दूरी बना रखी है। नाबालिग बेटा जो घर पर था, वह भी पुलिस का गुनहगार बन चुका है। 11 साल की बेटी को पुलिस ने रिश्तेदार के हवाले कर दिया है।

हिस्ट्रीशीटर और नाबालिग पुत्र आज होगा डिस्चार्ज
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में जख्मी हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव और उसके नाबालिग पुत्र को शनिवार को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया जाएगा। पिछले पांच दिनों से दोनों को मेडिकल कॉलेज में एक ही वार्ड में रखकर इलाज चल रहा है। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह के मुताबिक अब दोनों की हालत में सुधार है। डॉक्टरों की ओर से डिस्चार्ज की तैयारी की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। डिस्चार्ज होने के बाद मुनुआ को जिला जेल और नाबालिग पुत्र को फर्रुखाबाद स्थित बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहा बरामद बंदूक का लाइसेंस
विशुनगढ़ पुलिस पर हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव ने जिस बंदूक से सिपाही सचिन राठी पर गोली चलाई थी, उसे तो बरामद कर लिया गया है। उसका लाइसेंस नहीं मिला है। पिछले तीन दिनों से कन्नौज पुलिस की टीम कानपुर में बंदूक की खरीदारी से जुड़ी जानकारी के लिए दस्तावेज खंगाल रही है। बताया गया है कि बंदूक कानपुर के एक दुकान से वर्ष 1995 में खरीदी गई थी, लेकिन इसे किसके नाम पर खरीदा गया था, यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि अशोक यादव के नाम से जिले में किसी असलहे का लाइसेंस जारी नहीं है। ऐसे में उसके घर से बंदूक मिलना संदेह पैदा कर रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि लाइसेंस किसी दूसरी जगह से तो नहीं जारी हुआ, लेकिन उसके पहले बंदूक की खरीद से जुड़े कागज की तलाश की जा रही है।

Bahraich News: कड़ाके की ठंड के चलते बहराइच में कक्षानर्सरी से 8 तक के स्कूल आज बंद, इसी के साथ शीतकालीन अवकाश शुरू।

Sat, 30 Dec 2023 09:52 AM

डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर बीएसए ने किया आदेश
बहराइच। हिमालय की तलहटी में बसे बहराइच में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते जिले में स्थापित कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दिए हैं, इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। इससे कड़ाके की ठंड में स्कूल आने वाले बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी राहत मिलेगी
school closed due to cold and dense fog in Bareilly
शुक्रवार को ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे विद्यार्थी – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच में वहीं शुक्रवार को ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
भीषण ठंड के बावजूद जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं किया गया था। परिषदीय विद्यालय खुलने का समय जरूर बढ़ा दिया गया था। ठंड के चलते शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच बच्चे ठिठुरन में विद्यालय पहुंचे थे।

इसके बाद जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि बहराइच में बीते तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सबसे अधिक दिक्कत नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल आने में हो रही है।

जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि कड़ाके की ठंड में बच्चों की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी से निवेदन किया गया था, इस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तराई के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए 30 दिसंबर को जिले में स्थापित कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने 30 दिसंबर शनिवार को बहराइच के परिषदीय, सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस मामले में बीएसए ने जिले के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भी भेजा है। बीएसए के इस आदेश के चलते नन्हे मुन्ने बच्चों को सबसे अधिक सहूलियत मिलेगी।

तो इसी के साथ स्कूलों में शुरू हो जाएगा शीतकालीन अवकाश

आपको बताते चलें कि शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से घोषित था ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के चलते विद्यालय बंद रहेंगे 31 दिसंबर को रविवार है जिसके चलते अब स्कूलों में पूर्व घोषित शीतकालीन अवकाश के तहत 15 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

जारी रहेगा आपदा प्रशिक्षण का कार्य

कड़ाके की ठंड में स्कूलों में छुट्टी होने के बावजूद आपदा प्रशिक्षण का कार्य यथावत चलता रहेगा। जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी आपदा प्रशिक्षण कार्य में लगी है, बीएसए के आदेश के तहत वह सभी शिक्षक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे।

Amroha News: पशु चिकित्सक का जंगल में मिला शव, शरीर पर चोट के निशान…परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Sat, 30 Dec 2023 02:08 PM

अमरोहा में पशु चिकित्सक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव जंगल से गुजरने वाली सड़क में मिला। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।
Amroha: Veterinarian body found forest, injury marks body...murder suspected
अमरोहा में पशु चिकित्सक की मौत – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

घर से निकले अपंजीकृत पशु चिकित्सक अतर सिंह (65) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जंगल में सड़क पर पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसा मान रही है।

अतर सिंह अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के जलीलपुर बक्काल के रहने वाले चेतराम सिंह के बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे विजयपाल सिंह विनीत, रामनिवास और चार बेटियां हैं। अतर सिंह निजी रूप से पशुओं का इलाज करके परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार सुबह पशुओं का इलाज करने के लिए घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे

Amroha News: हाईवे पार कर रहे युवक को वाहन ने कुचला, कैंटर व ट्रक की टक्कर में कैंटर चालक की जान गई

Sat, 30 Dec 2023 01:07 PM

पुलिस ने बताया कि डिडौली में हाईवे पार करने के दौरान युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है। दूसरे हादसे में कैंटर चालक की जान चली गई।
Amroha: young man crossing highway crushed vehicle, canter driver died collision between canter and truck
अमरोहा में क्षतिग्रस्त ट्रक – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

डिडौली में शुक्रवार रात हाईवे पर अवैध कट को पार करते समय युवक को वाहन ने कुचल दिया। इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद भी जान गंवाने वाले की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।  यह हादसा डिडौली कोतवाली के सामने गांव के अड्डे पर हुआ।

सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है। उसने लाल रंग की शर्ट पहन रखी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है। उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, गजरौला-हसनपुर मार्ग पर टायर भरे कैंटर एवं सब्जी लदे ट्रक में टक्कर हो गई।

इसमें रजबपुर क्षेत्र के गांव पीपली कला निवासी संजीव (35) कैंटर चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। घायलों की शिनाख्त नहीं हुई। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपली कला निवासी संजीव पुत्र रामलाल कैंटर चालक है। शुक्रवार देर शाम को वह कैंटर लेकर गजरौला से हसनपुर की तरफ जा रहा था।

हसनपुर-गजरौला मार्ग पर हसनपुर के नजदीक सामने से आ रहे सब्जी लदे ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त और चालक संजीव समेत चार लोग घायल हो गए। बाद में संजीव ने दम तोड़ दिया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

Amroha News: अमरोहा में ट्रक ड्राइवरों ने दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खड़े कर लगाया जाम

Sat, 30 Dec 2023 06:03 PM

अमरोहा में ट्रक ड्राइवरों ने दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खड़े कर लगाया जाम – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

खबर सोशल मीडिया

अमरोहा में ट्रक ड्राइवरों ने दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खड़े कर लगाया जाम, सड़क दुर्घटना में वाहन चालक के खिलाफ़ 10 साल की सजा ओर 5 लाख रुपये के जुर्माने की सजा का नया कानून बनाये जाने के विरोध में लगाया जाम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो ट्रक ड्राइवरों को हिरासत में लेकर खुलवाया जाम, थाना गजरौला क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर नाइपुरा का मामला।

important News: जरूरी समाचार बंद होंगे ऐसे UPI अकाउंट, सिम कार्ड के लिए होगा डिजिटल KYC, एक जनवरी से होंगे ये चार बड़े बदलाव

Sat, 30 Dec 2023 04:46 PM

changes from 1st january 2024 – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

साल 2023 खत्म हो गया है। सोमवार से नए साल 2024 की शुरुआत हो रही है। साल बदलने के साथ ही कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं जिनमें इनएक्टिव यूपीआई अकाउंट को बंद करने, नए सिम के लिए डिजिटल केवाईसी आदि शामिल हैं। इन बदलावों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं…

These UPI IDs to become inactive and 3 other online changes coming into effect starting January 1 know in hind
यूपीआई – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News live tv

इनएक्टिव UPI अकाउंट होंगे बंद
एनपीसीआई ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा है कि यदि कोई यूपीआई यूजर एक साल तक अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता है तो उसकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी। यदि इस दौरान कोई यूजर बैलेंस भी चेक करता है तो उसकी आईडी बंद नहीं होगी।

इनएक्टिव UPI अकाउंट होंगे बंद
एनपीसीआई ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा है कि यदि कोई यूपीआई यूजर एक साल तक अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता है तो उसकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी। यदि इस दौरान कोई यूजर बैलेंस भी चेक करता है तो उसकी आईडी बंद नहीं होगी।

These UPI IDs to become inactive and 3 other online changes coming into effect starting January 1 know in hind
Sim Card – फोटो : iStock F – फोटो AMMP 24 News live tv

सिम कार्ड के लिए डिजिटल KYC

1 जनवरी 2024 से नए सिम कार्ड के लिए अब डिजिटल केवाईसी कराए जाएंगे यानी पेपरलेस केवाईसी होगा। इसके अलावा सिम वेंडर का पुलिस वेरिफिकेशन होगा उसके बाद ही वे सिम कार्ड बेच सकेंगे। 

These UPI IDs to become inactive and 3 other online changes coming into effect starting January 1 know in hind
Income Tax Department – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

आईटी रिटर्न

यदि आपने 2022-23 (AY 2023-24) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो 31 दिसंबर तक आपको भरना होगा। इस आखिरी तारीख के बाद 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है

डीमैट अकाउंट में नोमिनेशन
यदि आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो जून 2024 तक हर हाल में डीमैट अकाउंट का नोमिनेशन कराना होगा। पहले यह डेडलाइन 31 दिसंबर तक तय की गई थी।विज्ञापन

These UPI IDs to become inactive and 3 other online changes coming into effect starting January 1 know in hind
पार्सल की डिलिवरी – फोटो : फाइल फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

पार्सल भेजना होगा महंगा
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पार्सल भेजना नए साल में महंगा होने जा रहा है। DHL और ब्लूडर्ट जैसी कंपनियों ने कहा है कि नए साल में पार्सल भेजने की कीमतों में करीब 7% का इजाफा होगा।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️


04:45 PM, 30-DEC-2023

BIS Recruitment 2023: भारतीय मानक ब्यूरो में सलाहकार पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bureau of Indian Standards Consultant Recruitment 2023 know how to Apply at bis.gov.in

BIS Recruitment 2023: भारतीय मानक ब्यूरो में सलाहकार पदों पर भर्ती हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

04:38 PM, 30-DEC-2023

Amrit Bharat Train: ट्रेन की स्पीड नहीं बढ़ेगी, न दूरी घटेगी, तो कैसे अन्य ट्रेनों से जल्दी पहुंचेगी अमृत भारत

Amrit Bharat Train: Amrit Bharat Express connecting Delhi to Ayodhya will go Darbhanga via Gorakhpur

भारतीय रेलवे ने ट्रेन सेट में नई तकनीक पुश पुल को ‘इंट्रोड्यूस’ किया है। इस ट्रेन का नाम अमृत भारत दिया गया है। इसमें खास बात यह है कि ट्रेन में आम लोगों और श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है, जिसमें स्लीपर और जनरल क्लास होंगे


04:33 PM, 30-DEC-2023

China: चीन ने अमेरिकी पर्यटकों के लिए आसान की वीजा आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेजों में कटौती

China simplify visa applications for tourists from United States from New Year, cutting the documents required

China: चीनी दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान मंदी के बाद पर्यटन को पुनर्जीवित करने और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। 

04:33 PM, 30-DEC-2023

MP News: राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रतिमा बागरी पहुंची सतना, जगह-जगह समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

Pratima Bagri reached Satna for the first time after becoming Minister of State

MP News: रैगांव विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक प्रतिमा बागरी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री मंडल में राज्यमंत्री की शपथ लेने के पश्चात शुक्रवार को प्रथम आगमन पर मैहर जिले के मां शारदा देवी मंदिर पहुंची। राज्यमंत्री ने मां शारदा देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।


04:30 PM, 30-DEC-2023

Lakhimpur Kheri: मांगें पूरी नहीं हुई तो नए साल से राशन नहीं बांटेंगे कोटेदार, सौंपा ज्ञापन

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

04:29 PM, 30-DEC-2023

WB Lady Constable 2023: पश्चिम बंगाल लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

WB Police Lady Constable 2023 written exam schedule released check at wbpolice.gov.in

WB Police Lady Constable 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल 2023 लिखित परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकती है। 

04:29 PM, 30-DEC-2023

Haldwani Encroachment: नगर निगम कब तक खेलता रहेगा नोटिस का खेल, अफसरों की मंशा पर खड़ा हुआ सवाल

Haldwani Encroachment: Municipal Corporation did not take action on encroachment in haldwani

शुक्रवार को हल्द्वानी के सिंधी चौराहे से आगे की ओर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। यहां पक्के निर्माण चिह्नित कराए गए। ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। 

04:29 PM, 30-DEC-2023

Meerut: सरकारी दफ्तर में अंधविश्वास का भूत, दहशत में कर्मचारी, पूजा-पाठ से होगा शुद्धीकरण

मेरठ के एक सरकारी दफ्तर में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं। यहां कम्प्यूटर रूम में रखी मेज अपने आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर चली जाती है। ऐसे में कर्मचारी दहशत में और कार्यालय में हवन पूजन कराने की मांग कर रहे हैं


04:45 PM, 30-DEC-2023

Ram Mandir: गोरखपुर में अमृत भारत ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत, राम भक्तों को मिलेगी खास सुविधा

Amrit Bharat train received grand welcome in Gorakhpur

आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को लखनऊ के रास्ते अयोध्या से गुजारा जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन का टाइमटेबल जारी किया गया है


04:18 PM, 30-DEC-2023

Firozabad News: ग्राम प्रधान ने की छुट्टा गोवंश पकड़वाने की मांग

ग्राम प्रधान ने की छुट्टा गोवंश पकड़वाने की मांग 

04:18 PM, 30-DEC-2023

Gorakhpur News: एसएसपी ने जारी किया आदेश, पीड़ित से वर्चुअली संपर्क करेंगे साइबर एक्सपर्ट

Cyber experts will contact victim virtually

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि साइबर थाने का निरीक्षण कर आने वाले प्रार्थनापत्र पर काम कर त्वरित निस्तारण का आदेश दिया गया है। वर्चुअली साइबर एक्सपर्ट पीड़ित से संपर्क कर उन्हें जानकारी भी दे सकेंगे। इसके अलावा साइबर अपराध को रोकने के लिए कॉलेज में जाकर पुलिस जानकारी देंगी

04:17 PM, 30-DEC-2023

Uttarakhand: गदरपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, पुलिस के हाथ आया एक आरोपी, दो की तलाश जारी

Illegal arms factory busted in Gadarpur, uttarakhand news

उत्तराखंड के गदरपुर के जंगल अवैध असलहों को बनाने की फैक्टरियों के लिए मुफीद साबित हो रहे हैं। पुलिस ने गदरपुर के आर्यनगर के पास जंगल में असलहा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।  

04:15 PM, 30-DEC-2023

Highcourt: विधायक के भांजे को टेंडर नहीं मिलने पर निलंबित हुआ था बीडीपीओ, हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

Punjab-Haryana High Court stayed suspension of BDPO Kanina till further orders

याची ने बताया कि विधायक सीताराम ने जेबीएनडब्ल्यू इंटरप्राइजेज के मालिक ईश्वर सिंह उर्फ बिल्लू के पक्ष में टेंडर जारी करने का दबाव बनाया जो उनका भांजा है। इसके बाद टेंडर अन्य कंपनी को जारी हो गया जिसका नतीजा यह हुआ कि याची का तबादला कनीना से नूंह में कर दिया गया।  

04:14 PM, 30-DEC-2023

Etah News: गांव डांडी में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कार्यकर्ता ने किया जोरदार स्वागत

SP President Akhilesh Yadav village Dandi etah jansabha up hindi news

सपा मुखिया का लखनऊ से सुबह 11 बजे शहीद मेजर के गांव नगला डांडी हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचने का समय था। लेकिन वे इस आयोजन में लगभग चार घंटे की देरी से पहुंचे। 

04:13 PM, 30-DEC-2023

OSSSC CRE Recruitment 2023: सहायक राजस्व निरीक्षक सहित करीब 3 हजार पदों पर भर्ती, विवरण पढ़कर अभी करें अप्लाई

OSSSC CRE Recruitment 2023 for 2895 Assistant Revenue Inspector & other posts, Apply at osssc.gov.in

OSSSC CRE Recruitment 2023: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग, ओएसएसएससी ने संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आगे पढ़ें

News Flash 30 दिसंबर 2023

नीतीश कुमार आज दिल्ली स्थित आवास पर जेडीयू नेताओं से करेंगे मुलाकात
  • 9:55 AMबाबर के लोगों से डरते हैं ये लोग, नहीं जाएंगे अयोध्या: विपक्ष को लेकर बोले हिमंत बिस्वा सरमा 
  • 9:31 AMघने कोहरे की वजह से दिल्ली में 80 फ्लाइट हुई लेट, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें 
  • 9:28 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय समय से एक घंटे पहले पहुंच जाएंगे अयोध्या 
  • 8:31 AMशिमला में आज ऊंचाई वाले पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी: मौसम विभाग 
  • 7:54 AMसुबह 10.45 बजे विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
  • 7:05 AMRSS प्रमुख मोहन भागवत आज जाएंगे कोलकाता, दो दिनों के प्रवास पर रहेंगे 
  • 5:46 AMएयर इंडिया एक्सप्रेस आज अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी 
  • 3:41 AMराजस्थान कैबिनेट का विस्तार आज, दोपहर 3:30 बजे सामने आएगा मंत्रिमंडल का नया स्वरूप 
  • 12:01 AMजेपी नड्डा से आज सुबह 9 बजे मुलाकात करेंगे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा 
  • 12:01 AMअयोध्या दौरे से पहले PM मोदी का ट्वीट- विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प 
  • 12:01 AMमहाराष्ट्र में 129 नए COVID​​​​-19 मामले दर्ज किए गए