🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 03-जनवरी 2024 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ×××Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 02 Jan 2023
Hit & Run Law: सरकार-ट्रांसपोर्टर्स के बीच सुलह; ड्राइवर्स तुरंत काम पर लौटेंगे, आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म
Tue, 02 Jan 2024 10:05 PM
Hit & Run Law: हिट एंड रन से जुड़े कानून पर विवाद के बीच देशभर में ट्रांसपोर्टर्स और ड्राइवरों ने हड़ताल की। कानून के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए गृह मंत्रालय ने तत्काल हस्तक्षेप किया। केंद्रीय गृह सचिव और ट्रांसपोर्टर्स के बीच बैठक के बाद सुलह हो गई। अब सभी ट्रांसपोर्टर विरोध छोड़कर तत्काल काम पर वापस लौटेंगे।
हिट एंड रन को लेकर नए कानून के खिलाफ आक्रोश के बीच जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ट्रांसपोर्टर्स ने देशव्यापी हड़ताल की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने उनके साथ बैठक की। बैठक और वार्ता का नतीजा भी तत्काल देखने को मिला। अब ट्रांसपोर्टर तत्काल ड्यूटी पर लौटेंगे। इससे पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, “हमने आज अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की।विज्ञापन
नए कानून की धारा के तहत अभी कार्रवाई नहीं होगी
अजय भल्ला ने कहा, सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून और जुर्माने के प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श किया जाएगा। ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर की चिंंताओं को सुनने के बाद ही अंति निर्णय लिया जाएगा।
बैठक के बाद ट्रांसपोर्टर क्या बोले?
अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस (AIMTC) के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने गृह सचिव के साथ बैठक के बाद गतिरोध खत्म करने की अपील की। उन्होंने ड्राइवरों से कहा, आप सिर्फ हमारे ड्राइवर नहीं, सैनिक हैं। हम नहीं चाहते कि आप किसी भी असुविधा का सामना करें।
खुद गृह मंत्री शाह से मिला आश्वासन
उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया है कि सरकार, कानून के तहत 10 साल की सजा और जुर्माने के प्रावधान पर रोक लगाएगी। अमृत लाल मदन के मुताबिक अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस की अगली बैठक तक कोई कानून लागू नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा एआईएमटीसी के प्रतिनिधियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे नए कानूनों को लागू नहीं होने देंगे। एआईएमटीसी के पदाधिकारी बाल मंकीत सिंह ने कहा कि यह कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है। हम ये कानून अभी तक लागू नहीं होने देंगे। साथ ही सिंह ने भी ट्रक चालकों से हड़ताल वापस लेने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि एआईएमटीसी के साथ चर्चा के बाद हिट-एंड-रन मामलों से संबंधित नए कानून लागू किए जाएंगे।
बैठक में दोनों पक्षों की दलीलें
ट्रांसपोर्टर
- कानून ज्यादा सख्त
- जानबूझ कर कोई दुर्घटना को नहीं करता
- मौके पर भीड़ हिंसा का डर
- कानूनी प्रक्रिया बेहद लंबी व परेशानी वाली
- कोहरे सहित दूसरे कारणों से भी दुर्घटना
सरकार
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनाया कानून
- वक्त पर सूचना से 80% घायलों की बच सकती है जान
- चालक जिम्मेदार बनें, दूर जाकर भी दे सकते हैं सूचना
- पुलिस की मनमानी पर रोक के भी हैं प्रावधान
यूपी में 1,800 करोड़ के कारोबार पर असर
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से उत्तर प्रदेश में दवाइयों, सब्जियों, डीजल-पेट्रोल सहित उपयोगी वस्तुओं की सप्लाई बाधित हुई। प्रदेश में करीब 18 सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप हुआ है। एक चौथाई पेट्रोल पंप खाली हो गए। दूसरे दिन रोडवेज की 41 फीसदी बसों का संचालन हो पाया। रोडवेज को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ऑल इंडिया ट्रक और बस ड्राइवर संगठन समेत अलग-अलग ड्राइवर संगठन के लोगों ने 1 जनवरी से 3 जनवरी तक का ‘स्टीयरिंग छोड़ो’ के नाम से चक्का जाम शुरू कर दिया था। वजह थी आपराधिक कानूनों में किए गए बदलाव के कारण हिट एंड रन केस में भी सजा बढ़ाना, जिसके चलते देशभर में ट्रक और बस चालकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सजा की अवधि बढ़ाए जाने के खिलाफ बस और ट्रक ड्राइवरों के साथ-साथ ऑटो चालकों ने भी मोर्चा खोल दिया। बताया गया कि हिट एंड रन केस में नए कानून के तहत फरार और घातक दुर्घटना की सूचना नहीं देने पर ड्राइवरों को अब दो साल की नहीं, बल्कि 10 साल तक की जेल हो सकती है।
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल: 1800 करोड़ का कारोबार ठप, रोडवेज को 15 करोड़ का नुकसान, पेट्रोल पंप पर लगी कतारें
Tue, 02 Jan 2024 09:11 PM
प्रदेश में 60 हजार से अधिक ट्रकों को सड़कों पर नहीं उतारा गया। इससे तकरीबन 18 सौ से दो हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा। वहीं लखनऊ में मंगलवार को डेढ़ सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप रहा।
हिट एंड रन कानून में किए गए प्रावधानों के विरोध में मंगलवार को भी ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल जारी रखी। इससे दवाइयों, सब्जियों, डीजल-पेट्रोल सहित जनपयोगी वस्तुओं की सप्लाई बाधित हुई। प्रदेश में करीब 18 सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप हुआ है। शाम तक प्रदेश के एक चौथाई पेट्रोल पंप खाली हो गए। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और ऊहापोह की स्थितियां पैदा हो गईं।
रोडवेज का दावा है कि बसों का संचालन सोमवार की तुलना में मंगलवार को बेहतर रहा। शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत बसों का संचालन हुआ। रोडवेज की अनुबंधित समेत कुल 6958 बसों में से 3,812 का संचालन हुआ है। इसमें लखनऊ की बात की जाए तो 520 बसों में से 172 बसें रूट पर रवाना की गईं। हालांकि बसों के इस संचालन दो दिन की हड़ताल में रोडवेज को प्रदेश भर में 15 करो़ड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, लखनऊ में यह नुकसान दो करोड़ रुपये के आसपास है। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल मंगलवार को चरम पर रही। ट्रकों को कतारों में खड़ा कर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को ठप कर दिया गया। इसमें लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर से दवाइयां व अन्य वस्तुओं की सप्लाई बाधित रही।
प्रदेश में 60 हजार से अधिक ट्रकों को सड़कों पर नहीं उतारा गया। इससे तकरीबन 18 सौ से दो हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा। वहीं लखनऊ में मंगलवार को डेढ़ सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप रहा। ट्रक और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौहान का कहना है कि जब तक काला कानून वापस नहीं होगा, हड़ताल खत्म नहीं होगी। अभी एक से 30 जनवरी तक ही हड़ताल का एलान है। सरकार इसपर अगर कोई निर्णय नहीं लेती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जाएगी। चालक खुद ही सजा बढ़ाए जाने के प्रावधान से इतना घबराए हुए हैं कि वह वाहन संचालित करने ही नहीं आ रहे हैं।
डीएम बोले बाधित नहीं होंगी सेवाएं
हड़ताल का असर राजधानी लखनऊ में भी पड़ना शुरू हो गया। इस पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि हड़ताल को खत्म कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ में ज़रूरी सेवाएं बाधित नहीं होने दी जायेंगी। सभी एसोसिएशन से बातचीत जारी है। यदि निजी डीलर्स और ट्रांसपोर्टर्स द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया तो कार्रवाई होगी। अमौसी तेल डिपो पर सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है,टैंकर्स को भी सुरक्षा दे रहें।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 3 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
➡️
07:55 AM, 03-JAN-2024
MP News: रामलीला मंचन कर रहे कलाकार पर चाकुओं से हमला, इलाज दौरान मौत, लोगों का फूटा गुस्सा
MP News: कटनी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की हत्या रामलीला मंचन दौरान अज्ञात तत्वों द्वारा कर दी गई। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने डायल 100 से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।
07:53 AM, 03-JAN-2024
Bareilly Weather: बरेली में छाया घना कोहरा, कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, शीतलहर से बढ़ी गलन
बरेली में साल के पहले दिन जरूर गुनगुनी धूप निकली, लेकिन इसके बाद दो दिन से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। बुधवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है। कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं।
07:48 AM, 03-JAN-2024
हड़ताल से हाहाकार: गोरखपुर में सुबह से ही गाड़ी चलाने…खाने-पानी तक के लाले
हड़ताल से हाहाकार: सुबह से ही गाड़ी चलाने…खाने-पानी तक के लाले
07:45 AM, 03-JAN-2024
यूपी: केरल से लखनऊ लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, विभाग में मची खलबली, संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू
निगोहा के रहने वाला युवक बीते साल दिसंबर माह केरल के त्रिवेंद्रम दर्शन करने गए थे। बीती 29 दिसंबर को वह वापस लौटा था। सर्दी-जुखाम व बुखार की शिकायत हुई
07:44 AM, 03-JAN-2024
Weather Update: कड़ाके की ठंड से ठिठुरी दिल्ली, दिन में नहीं मिलेगी राहत; अभी और सताएगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिन में आसमान साफ रहेगा। सुबह हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
07:30 AM, 03-JAN-2024
UP News: आसान होगा रामनगरी अयोध्या का सफर, छह ट्रेनों में लगेंगे 10 अतिरिक्त स्लीपर कोच
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का उद्धाटन होना है। इससे पहले वहां जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए रेलवे बरेली से गुजरने वाली छह ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा।
07:21 AM, 03-JAN-2024
Delhi: आईजीआई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से मिले 50 कारतूस, पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक यात्री (45 वर्ष) को 50 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया था। यात्री के पास गोला-बारूद ले जाने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। और पढ़ें
07:20 AM, 03-JAN-2024
Dehradun: गोवा में 17 करोड़ का घोटाला करने वाला नटवरलाल दून से दबोचा, डीमेट अकाउंट में किए थे पैसे ट्रांसफर
नटवरलाल नॉर्थ गोवा की अदिति कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंट कार्यालय में नियुक्त था। कई वर्षों से वहां काम कर रहा था। पिछले दिनों उसने कंपनी के 17 करोड़ रुपये अपने डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और वहां से भाग निकला। गोवा पुलिस ने उसके खिलाफ गत 29 दिसंबर को पोरवारिम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया था। उसकी लोकेशन देहरादून में आई थी।
07:18 AM, 03-JAN-2024
Bareilly News: सपा नेता आजम खां के पीए और उनके भाई समेत चार लोगों पर रिपोर्ट, यह है मामला
सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव और उनके भाई सौरभ जायसवाल समेत चार लोगों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। सौरभ सपा नेता आजम खां के पीए हैं। आरोपियों पर मकान पर कब्जा करने और धमकी देने का आरोप है
07:15 AM, 03-JAN-2024
छोटी-छोटी बातें पड़ रहीं भारी: सिर दर्द से घरेलू महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित, अध्ययन में हुआ यह खुलासा
घर में होने वाली छोटी-छोटी बातें सिर पर भारी पड़ रही हैं। इनके कारण 70 फीसदी महिलाओं के सिर में दर्द रहता है। दर्द रहने की अवधि एक माह में 15 दिन से अधिक मिल रही है। जबकि साल में यह आंकड़ा तीन माह से अधिक का है।
07:09 AM, 03-JAN-2024
सियासत: विपक्ष की मुश्किलों का अंत नहीं, गठबंधन को सहेजने में कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका अहम
आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस 272 से भी कम लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि वास्तविकता से बेखबर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सीटों के बंटवारे के कड़वे फॉर्मूले को स्वीकारे। अन्यथा, नाजुक गठबंधन का अराजक होना तय है।
07:07 AM, 03-JAN-2024
Haryana : उफनती नदियों के बहाव से होने वाले भूमि कटाव को रोकेगी वर्टिकल प्लेट, हकेवि शोध को मिला पेटेंट
नदियों से होने वाले इस भूमि कटाव को रोकने के लिए हरियाणा केंद्रीय विवि (हकेंवि) के शिक्षकों ने वर्टिकल प्लेट तकनीक विकसित की है, जिससे भूमि के कटाव से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा
07:04 AM, 03-JAN-2024
Delhi: रानीखेड़ा में बनेगा औद्योगिक हब, रोजगार के मिलेंगे अवसर; मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
हब बनाने के लिए डीडीए से जमीन ली जा रही है। यहां पर आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी। संभावना है कि इसमें कई क्लस्टर होंगे, जहां मल्टीलेवल इमारतें बनेंगी।
06:53 AM, 03-JAN-2024
अर्थव्यवस्था की ताकत: विकसित देश बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं प्रवासी भारतीय
प्रवासी भारतीय अपने ज्ञान व कौशल से भारत को विकसित देश बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
06:42 AM, 03-JAN-2024
PM Modi Kerala Tour: महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरेंद्रन का दावा- दो लाख महिलाएं होंगी शामिल
सुरेंद्रन का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी तीन जनवरी को केरल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। सुरेंद्रन ने बताया कि ‘स्त्री शक्ति समागम’ कार्यक्रम संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को सफलतापूर्वक पारित करने के लिए पीएम मोदी को बधाई देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
06:42 AM, 03-JAN-2024
Delhi : बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में लगी आग, बुझाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद
बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में आग लग गई है।
06:41 AM, 03-JAN-2024
Una News: ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का असर, पेट्रोल-डीजल की कमी, ऊना के निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
मंगलवार को निजी स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार और वीरवार को स्कूल में छुट्टी करने का फैसला लिया है। हालांकि ऊना शहर का डीएवी सेंनेटरी पब्लिक स्कूल खुला रहेगा
06:41 AM, 03-JAN-2024
Japan Earthquake: जापान में भूकंप से अबतक 57 की मौत, इशिकावा में भारी नुकसान, तटवर्ती शहरों में कीचड़ का सैलाब
जापान में सोमवार को आए भूकंप में सर्वाधिक तबाही इशिकावा प्रांत में हुई है। यहां कई घर बुरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि अधिकांश में टूट-फूट काफी अधिक हुई है। यहां की निवासी मिकी कोबायाशी ने अपने घर में झाड़ू लगाते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि यह गंदगी है।
06:30 AM, 03-JAN-2024
Action : गोरखपुर एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा हटाई गईं, सीवीसी की रिपोर्ट पर की गई है कार्रवाई
उनका कार्यकाल अभी करीब डेढ़ साल बचा था। एम्स पटना के निदेशक डॉ. जीके पाल को गोरखपुर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
06:25 AM, 03-JAN-2024
Study: अब कैंसर की दवा से होगा डायबिटीज का इलाज, वैज्ञानिकों ने दो दवाएं मिलाकर बनाई नई दवा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, विश्व में डायबिटीज के 42 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर गरीब देशों में हैं। हर वर्ष यह बीमारी 15 लाख से ज्यादा जानें लेती है। कुछ दशकों से मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। डायबिटीज के मामले में भारत दुनिया के दस बड़े देशों में है।
06:21 AM, 03-JAN-2024
Money Laundering Case : आप विधायक अमानतुल्लाह के 5 ठिकानों पर ईडी के छापे, नवंबर में तीन साथी किए थे गिरफ्तार
यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड के लिए कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई
News Flash 03 जनवरी 2024
गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान और हरियाणा में 31 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
- 7:26 AMघुसपैठ में कमी आने के बाद मैक्सिको बॉर्डर फिर से खोल देगा अमेरिका
- 6:12 AMलाल सागर को लेकर आज हो सकती है UNSC की बैठक: UN फ्रांसीसी दूत
- 5:07 AMलोकसभा से सस्पेंशन के खिलाफ TMC नेता महुआ की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
- 4:15 AMपीएम मोदी आज लक्षद्वीप पहुचेंगे, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
- 3:03 AMPM विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना जम्मू-कश्मीर
- 1:47 AMअडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
- 1:24 AMअफगानिस्तान में 30 मिनट में दो बार लगे भूकंप के झटके
- 12:57 AMअफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता
- 12:21 AMहैदराबाद: CMR शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
- 12:03 AMट्रक चालकों की हड़ताल के बीच चंडीगढ़ में पेट्रोल पंपों पर ईंधन की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध
Bahraich News: बस में मृत मिला खलासी, हत्या का आरोप
Tue, 02 Jan 2024 11:51 PM
जरवलरोड (बहराइच)। क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर ढाबे के किनारे खड़ी एक निजी बस में उसका खलासी मंगलवार को संदिग्ध हालात में मृत मिला। चालक व परिचालक फरार हैं। खलासी के शरीर पर लगी चोट को देखते हुए परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच करने के साथ चालक व परिचालक की तलाश कर रही है।विज्ञापन
फखरपुर क्षेत्र के ग्राम कोठवल कला निवासी महाजन सिंह (40) इकौना से दिल्ली के लिए चलने वाली डबल डेकर निजी बस में खलासी था। महाजन का शव जवरलरोड क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित हिंदुस्तान ढाबा के पास खड़ी बस के अंदर पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट ने निशान थे। स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी।
Hit And Run Law: हिट एंड रन कानून में क्या बदला, क्यों सड़क पर उतरे ड्राइवर, बदलाव के पीछे की वजह क्या?
Tue, 02 Jan 2024 10:02 PM
Hit And Run Law: हिट एंड रन का मतलब है तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और फिर भाग जाना। भारतीय न्याय संहिता की धारा 104 में हिट एन्ड रन का जिक्र किया गया है जिसमें ड्राइवर की लापरवाही से पीड़ित की मौत होने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है।
केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून पर देशभर में बवाल खड़ा हो गया है। हाल ही में कानून में किए गए संशोधन का देशभर में चक्काजाम कर विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है। इस बीच ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और सरकार के बीच मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई। इसमें सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया गया।
आइये जानते हैं कि आखिर होता है क्या हिट एन्ड रन? इस पर नया नियम क्या आया है? पहले क्या नियम था? नए नियम की जरूरत क्यों पड़ी? हिट एन्ड रन कानून में ऐसा क्या है जिसका विरोध हो रहा है? विवाद पर सरकार का क्या रुख है?
पहले जानते हैं कि हिट एन्ड रन होता क्या है?
हिट एंड रन के मामले सड़क दुर्घटना से जुड़े होते हैं। हिट एंड रन का मतलब है तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और फिर भाग जाना। ऐसे में सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के अभाव के कारण दोषियों को पकड़ना और सजा देना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इस पर नया नियम क्या आया है?
जिस नियम को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है वह हाल ही में संसद से पारित तीन नए कानून का हिस्सा है। दरअसल, आईपीसी की जगह लेने वाली भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 104 में हिट एन्ड रन का जिक्र किया गया है। यह धारा लापरवाही से मौत का कारण के लिए दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान करती है।
धारा 104(1) कहती है,’जो कोई भी बिना सोचे-समझे या लापरवाही से कोई ऐसा कार्य करके किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है और जुर्माने के लिए भी उत्तरदायी होगा।’
धारा 104(2) उल्लेख करती है, ‘जो कोई भी लापरवाही से वाहन चलाकर किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है, जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आता है और घटना के तुरंत बाद किसी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दिए बिना भाग जाता है, उसे किसी भी अवधि के कारावास से दंडित किया जाएगा। जिसे दस साल तक बढ़ाया जा सकता है और जुर्माना भी देना होगा।’
पहले हिट एंड रन का कानून क्या था?
भारत में हिट एंड रन के मामले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विशेष रूप से दंडनीय नहीं हैं। हालांकि, जब हिट एंड रन मामले का सवाल उठता है तो धारा 279, 304ए और 338 सामने आती हैं।
धारा 279 लापरवाह ड्राइविंग की परिभाषा और सजा का प्रावधान करती है। इसमें कहा गया है कि जो कोई भी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर इतनी तेजी से या लापरवाही से वाहन चलाता है कि इससे मानव जीवन को खतरा होता है, या किसी अन्य व्यक्ति को चोट या चोट लगने की आशंका होती है, तो उसे कारावास से दंडित किया जाएगा, जिसे छह महीने तक बढ़ाया जा सकता है या जुर्माना लगाया जा सकता है या एक हजार रुपए या दोनों तक बढ़ाया जा सकता है।
आईपीसी की धारा 304ए में लापरवाही से मौत के लिए सजा का प्रावधान है। यह आईपीसी के तहत एक विशेष प्रावधान है और यह धारा सीधे हिट एंड रन मामलों पर लागू होती है जिसके चलते पीड़ितों की मृत्यु हो जाती है। इसमें कहा गया है कि जो कोई भी लापरवाही से किए गए किसी ऐसे कार्य से किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता है, तो उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा।
धारा 338 उस स्थिति में सजा का प्रावधान करती है जब पीड़ित की मृत्यु नहीं हुई हो लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो। इसमें कहा गया है कि जो कोई भी जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाएगा, उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा।
और भी नियम हैं?
मोटर वाहन अधिनियम 1988 भी हिट एंड रन के मामलों में भी लागू होता है। इस कानून में धारा 161, 134(ए) और 134(बी) हिट एंड रन के मामलों से संबंधित हैं।
धारा 161 में हिट एंड रन के पीड़ितों को मुआवजे का प्रावधान है जो मृत्यु के मामले में 25,000 जबकि गंभीर चोट के मामले में 12,500 है।
धारा 134(ए) के अनुसार, दुर्घटना करने वाले ड्राइवर को घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करने की आवश्यकता होती है।
वहीं धारा 134(बी) में जिक्र है कि चालक को उस दुर्घटना से संबंधित जानकारी यथाशीघ्र पुलिस अधिकारी को देने की आवश्यकता है अन्यथा चालक को दंडित किया जाएगा।
.तो नए नियम की जरूरत क्यों पड़ गई?
फिलहाल हिट एंड रन के मामलों में सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि अपराध स्थल पर अपराधी के खिलाफ किसी भी प्रत्यक्ष सबूत का अभाव होता है। इस वजह से पुलिस अधिकारियों के लिए जांच को आगे बढ़ाना और अपराधी को ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। इनमें से ज्यादातर अपराधी भाग जाते हैं और शायद ही कभी पकड़ा जाते हों।
दूसरी समस्या यह है कि जिन गवाहों पर जांच निर्भर करती है वे भी मदद करने से कतराते हैं क्योंकि वो किसी भी तरह के कानूनी मसले में फंसना नहीं चाहते हैं।
आंकड़े क्या कहते हैं?
सड़क परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह चौंकाने वाली बात है कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में हिट-एंड-रन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 2020 में कुल 52,448 हिट एन्ड रन के मामले सामने आए जिसमें 23,159 लोगों की जान चली गई। वहीं, 2021 में यह आंकड़ा बढ़ा और इस साल ऐसी 57,415 घटनाएं हुईं जिनमें 25,938 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
तो विरोध किस बात का हो रहा है?
नए नियम आने से ड्राइवरों में इस बात का डर है कि यह उनके खिलाफ बनाया गया है। यदि नए नियम के अनुसार वो घायल की मदद करने जाते हैं ऐसे में उन्हें भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृतलाल मदान का दावा है कि संशोधन से पहले जिम्मेदार व्यक्तियों से सुझाव नहीं लिए गए। इसके अलावा मदान ने यह भी कहा कि देश में एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन प्रोटोकॉल का अभाव है। पुलिस वैज्ञानिक जांच किए बिना ही दोष बड़े वाहन पर मढ़ देती है।
विवाद पर सरकार का क्या रुख है?
हाल ही में संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि सरकार ने उन लोगों के लिए सख्त दंड का प्रावधान किया है जो सड़क दुर्घटना करने के बाद मौके से भाग जाते हैं और पीड़ितों को मरने के लिए छोड़ देते हैं। इसके साथ ही गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि उन लोगों के लिए कुछ उदारता दिखाई जाएगी जो खुद से पुलिस को सूचित करेंगे और घायलों को अस्पताल ले जाएंगे। हालांकि, भारतीय दंड संहिता में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
Amroha, Hit and Run Rules: टैंकरों के चक्के जाम, तेल भरवाने को पेट्रोल पंपों पर भीड़, संभल में नोकझोंक के बाद मारपीट
Tue, 02 Jan 2024 06:05 PM
वाहन चालकों की हड़ताल का व्यापक असर जनजीवन पर पड़ रहा है। दूसरे दिन पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए लंबी कतारें लगी रही। रामपुर, अमरोहा से रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। मुरादाबाद बस स्टेशन से कुछ बसों को रवाना किया गया लेकिन वह भी जाम में फंस गई।
हिट एंड रन कानून में सख्ती बढ़ाए जाने के बाद चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। रोडवेज और निजी बसों के नहीं चलने से यात्रा इधर-उधर भटकते रहे। शाम होते ही पेट्रोल पंपों की भीड़ लग गई। कई जगहों पर तेल खत्म होने की स्थिति भी आ गई। कई जगहों पर हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे।
अधिकारियों ने बताया कि अमरोहा डिपो से मात्र 18 बसों का संचालन लोकल रूटों के लिए हुआ। दूर-दराज जाने के लिए यात्रियों को सुविधा नहीं मिल सकी। जोया और गजरौला के चौपला पर यात्री बसों का इंतजार करते रहे। एआरएम मोहम्मद शफी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को हुई हड़ताल से रोडवेज को 15 लाख का घाटा हुआ है।
उधर, ट्रांसपोर्टरों को भी दो दिनों में 65 लाख का नुकसान हुआ है। यहां से दिल्ली, बनारस, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि के लिए भेजी जाने वाली सब्जी की सप्लाई नहीं हो सकी। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वह लोकल में सस्ते दामों में सब्जी बेचने को मजबूर हैं। संभल में वाहन चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही।
आदमपुर रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहन चलाने वालों को जूतों की माला पहनाकर अपमानित भी किया। विरोध पर एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी गई। रजपुरा में विरोध प्रदर्शन के दौरान नोकझोंक हुई है। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का कहना है कि जिले में तीन दिन के अंदर करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
News Flash 02 जनवरी 2024
सरकार के साथ बैठक के बाद ट्रांसपोर्ट संगठन ने ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने को कहा
- 8:40 PMIPS सतवंत अटवाल त्रिवेदी को हिमाचल की DGP का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया
- 8:31 PMगौतमबुद्ध नगर में 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक रहेंगे बंद, ठंड-कोहरे के चलते फैसला
- 8:14 PMअडानी हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
- 7:49 PMहिट एंड रन कानून: विरोध के बीच गृह मंत्रालय की बैठक जारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के 10 सदस्य भी मौजूद
- 7:39 PMजम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की मीटिंग ढाई घंटे चली
- 7:28 PMट्रकों की हड़ताल का असर, चंडीगढ़ में 4 पहिया वाहनों को 5 लीटर से ज्यादा तेल नहीं मिलेगा
- 6:44 PMबजरंग, साक्षी मलिक और विनेश के खिलाफ कल जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन होगा
- 6:10 PMहिट एंड रन कानून पर हंगामा: शाम सात बजे गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक
- 6:09 PMपीएम मोदी पांच जनवरी को राजस्थान दौरे पर जाएंगे
- 5:44 PMज्ञानवापी केस: SC में नई अर्जी दाखिल, सील वजूखाने की सफाई की मांग उठाई
- 5:19 PMमुंबई: जाकिर हुसैन नगर की बस्ती में लगी आग
- 5:07 PMजाति आधारित सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक हों: बिहार सरकार से बोला सुप्रीम कोर्ट
- 4:44 PMजम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई
- 4:35 PMलोकसभा चुनाव: बीजेपी का नया नारा- तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार
- 4:10 PMजापान: हवाई जहाजों की टक्कर के बाद हानेडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद
- 4:06 PMराजस्थान: अजमेर दरगाह के पास इमारत गिरी, 4-5 लोग दबे होने की आशंका
- 3:37 PMदेश में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के कुल मामले बढ़कर 263 हुए
- 3:36 PMकिसान संगठनों का ऐलान, 13 फरवरी से दिल्ली में फिर करेंगे प्रदर्शन
- 3:35 PMजापान प्लेन हादसा: 379 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला गया
- 3:23 PMजापान के भूकंप में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 48 हुआ
- 3:01 PMमैनपुरी में पुलिस और ट्रक ड्राइवरों के बीच झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
- 2:59 PMजापान: हनेडा एयरपोर्ट में जापान एयरलाइंस के विमान में लगी भीषण आग
- 2:29 PMप्राण प्रतिष्ठा पर बोले अखिलेश- ये भगवान राम का कार्यक्रम, BJP वालों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए
- 2:13 PMबिहार जातिगत गणना मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया
- 1:43 PMअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर CM योगी ने की मंत्रियों और अधिकारियों संग बैठक
- 1:37 PMजापान में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 48 हुई
- 1:31 PMझारखंड के CM हेमंत सोरेन ने 3 दिसंबर को बुलाई विधायक दल की बैठक, कोई बड़ा फैसला संभव
- 1:20 PMबिहार में जाति जनगणना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू की
- 1:18 PM’अब मुगलों का शासन नहीं, मंदिर तोड़कर बनाई थी मस्जिद’, ओवैसी पर भड़के सत्येंद्र दास
- 12:47 PMकर्नाटक में 31 साल पुराने मामले में कारसेवक गिरफ्तार, विरोध में बीजेपी करेगी राज्यभर में प्रदर्शन
- 12:01 PMवार्ता के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करता है पाकिस्तान: विदेश मंत्री एस जयशंकर
- 11:51 AMदिल्ली: चीनी वीजा मामले में ईडी कार्यालय में पेश हुए कार्ति चिदंबरम
- 11:46 AMजापान में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 30 हुई
- 11:24 AMईंधन टैंकर चालकों ने भी किया चक्काजाम, महाराष्ट्र के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कमी
- 10:52 AMओडिशा: कटक में बस और ट्रक की भिडंत में दो लोगों की मौत, 40 घायल
- 10:41 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे
- 10:23 AMलखनऊ: बीजेपी पूर्व संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक हृदयनाथ सिंह का निधन
- 10:04 AMजम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय में अहम समीक्षा बैठक कर रहे हैं अमित शाह
- 9:55 AMआंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी का साथ छोड़ेंगी बहन शर्मिला, 4 जनवरी को कांग्रेस में होंगी शामिल
- 9:37 AMउत्तर प्रदेश में एडीजी रैंक के 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
- 9:31 AMबिहार के मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल
- 9:00 AMनिलंबित WFI के अध्यक्ष संजय सिंह बोले- सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी हमें स्वीकार नहीं
- 8:34 AMजापान: वाजिमा शहर में भूकंप के बाद लगी आग से 50 से अधिक इमारतें जलकर हुईं राख
- 7:57 AMपंजाब: जालंधर में मिली डीएसपी की लाश, सिर पर चोट के निशान
- 7:33 AMदक्षिण कोरिया में विपक्ष के नेता पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
- 7:19 AMप्रधानमंत्री के तमिनलाडु दौरे से पहले डीएमके के मुखपत्र ने की केंद्र सरकार की आलोचना
- 6:11 AMगुजरात: द्वारका में बोरवेल से निकाली गई ढाई साल की बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
- 4:33 AMजम्मू कश्मीर को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक
- 3:56 AMजापान के बाद म्यांमार में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता
- 3:09 AMजापान में आए तेज भूकंप से अबतक चार लोगों की मौत, सुनामी का भी अलर्ट
- 1:36 AMअयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की आज बड़ी बैठक, शाह-नड्डा रहेंगे मौजूद
- 12:46 AMगुजरात: द्वारका में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची का रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज जारी
- 12:02 AMअयोध्या मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति का चयन, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी