Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 17–Dec–2024 –सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 17 Dec 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9756

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Bahraich News: ट्रैक्टर मालिक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर किशोर के किए 17 टुकड़े, एसपी  वृंदा शुक्ला की सूझबूझ से हुआ खुलासा

Tue, 17 Dec 2024 12:59 AM

Tractor owner along with his associate cut Kishore into 17 pieces

बहराइच के पुलिस कार्यालय में सोमवार को रिसिया पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपियों का खुलासा करतीं एसपी  वृंदा शुक्ला फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

बहराइच। रिसिया थाना पुसिस और फील्ड यूनिट की संयुक्त टीम ने घर से लापता हुए किशोर की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने रविवार को 10 दिन से गायब गायत्री नगर निवासी किशोर की हत्या के मामले में ट्रैक्टर मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर किशोर के कपड़े और रोटावेटर से शरीर के किए गए 17 टुकड़ों को बरामद किया। मामले का खुलासा एसपी वृंदा शुक्ला ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेजा गया है।

एसपी ने पकड़े गए हत्यारोपियों का खुलासा करते हुए बताया बीती छह दिसंबर को गायत्री नगर निवासी मुनिजर का 15 वर्षीय बेटा विक्रम काम पर गया था और वापस नहीं लौटा था। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी दौरान टीम ने रविवार को ट्रैक्टर मालिक सिसई सलोन निवासी संजय वर्मा और उसके सहयोगी लवकुश को पकड़कर पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया वे लोग छह दिसंबर को खेत जोत रहे थे।

इसी दौरान किशोर ट्रैक्टर पर बैठा था। अचानक वह ट्रैक्टर से गिर गया और रोटावेटर में फंस गया। इस दौरान आरोपियों ने किशोर को बचाने के बजाए ट्रैक्टर चलाते हुए रोटोवेटर से किशोर के शरीर के छोटे-छोटे 17 टुकड़े कर दिए। इसके बाद शरीर के अंगों को अलग-अलग जगह फेंककर घर लौट आए थे। मृतक के परिजनों ने जब इन लोगों से पूछा तो बताया कि वह किशोर को गांव के पास लगे एक टॉवर के पास छोड़ कर आए थे। इस मामले का खुलासा करने वाल टीम में सीओ हर्षिता तिवारी, अपराध निरीक्षक मनोज आदि शामिल रहे।

– डीएनए जांच से होगी पुष्टि
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक के शरीर के 17 अंग बरामद हुए हैं। अंग मृतक किशोर के ही है, या किसी और का। इसके लिए बरामद अंग को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।

– इन जगहों पर फेंके अवशेष
पुलिस द्वारा किशोर के जूते मझौवा स्थित सरकारी तालाब, पैंट, शर्ट और जैकेट कृपाराम के खेत से और शरीर की 17 हड्डियां विनोद के खेत से बरामद की है।

– फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला
एसपी के अनुसार किशोर की निर्मम तरीके से हत्या करने के मामले में दोनों हत्यारोपियों का ट्राॅयल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, जिससे जल्द से जल्द हत्यारोपियों को सजा मिल सके।

– ट्रैक्टर मालिक के यहां मजदूरी करता था किशोर
मृतक के परिजनों के मुताबिक ट्रैक्टर मालिक संजय दूसरे के खेतों की जोताई का काम करता था। विक्रम और लवकुश उसके यहां मजदूरी कर सहयोग करते थे।

 

UP: पति से छिपकर नसबंदी कराने गई थी महिला, अस्पताल से आई मौत की खबर; पांच बच्चों के सिर से उठा मां का साया

Tue, 17 Dec 2024 05:06 PM

 

जौनपुर जिले के शाहगंज- क्षेत्र के नटौली गांव की महिला नसबंदी कराने के लिए अस्पताल गई थी। इस दौरान इंजेक्शन लगते ही उसकी हालत बिगड़ गई। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। महिला को वहां से बीएचयू ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
woman died after getting an injection for sterilization in Jaunpur

महिला की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

जौनपुर जिले के शाहगंज- क्षेत्र के नटौली गांव निवासी महिला सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा के साथ नसबंदी कराने गई थी। नसबंदी के पहले इंजेक्शन लगाने पर महिला की हालत गंभीर हो गई। परिवार के लोगों को बगैर सूचना दिए उपचार के लिए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बीएचयू पहुंचते ही देर रात महिला की मौत हो गई। मृतका के पति मनोज ने अपनी पत्नी की मौत का कारण चिकित्सक की लापरवाही बताया।

यह है पूरा मामला
क्षेत्र के नटौली गांव निवासी अनीता (36) पत्नी मनोज सोमवार को बगैर अपने पति को सूचना दिए नसबंदी कराने गांव की आशा के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने नसबंदी करने के पहले एक इंजेक्शन लगाया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बगैर परिवार के लोगों को सूचना दिए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहां से बीएचयू पहुंचते ही महिला की मौत हो गई।

मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। पति मनोज का आरोप है कि अगर पत्नी की तबियत खराब हुई तो सूचना देना चाहिए, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक बगैर सूचना के जिला अस्पताल भेज दिया। आरोप है कि पत्नी की मौत चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से हुई है।

ढाई माह के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने बताया कि एक महिला अपने गांव के आशा के साथ नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई थी। जिसकी इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर नहीं मिला है।

मृतक अनीता के पांच बच्चे हैं सबसे छोटा बेटा ढाई माह का है। पति मनोज शाहगंज मे मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पत्नी की मौत की खबर से पति के होश उड़ गए। पांचो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।

यूपी: आज सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजट, इन क्षेत्रों के लिए खुल सकता है खजाना

Tue, 17 Dec 2024 12:06 AM IST

Supplementary budget: यूपी सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। 14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं।

यूपी का अनुपूरक बजट। – फोटो : फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी। बजट का आकार 14 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा। इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है।

इसलिए पेश होता है अनुपूरक बजट
अनुपूरक बजट सरकार तब पेश करती है जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है। यह बजट उन खर्चों को शामिल करने के लिए भी पेश किया जाता है जिसे अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था या नई योजनाओं या नीतियों के कारण जरूरी हो गए हैं। इस वर्ष फरवरी में योगी सरकार ने करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था। 30 जुलाई को 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था। ये प्रदेश सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट होगा।

विधानसभा घेराव से डरी सरकार, कार्यकर्ताओं पर बना रही दबाव- अजय राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा सरकार डर गई है। सरकार के इशारे पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें धमकी दी जा रही है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, जिसे कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी। वह सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक और थाने से लेकर तहसीलों तक जनता को लूटा जा रहा है। कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर 18 को विधानसभा घेराव करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से निकलने न देने की कोशिश की जा रही है। उन्हें तरह- तरह से धमकाया जा रहा है और आतंकित किया जा रहा है। ये सत्ता तथा कांग्रेस की लड़ाई है। इसको कांग्रेस और पुलिस की लड़ाई न बनाए। वर्ष 2027 में सत्ता बदलेगी और कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने वाले एक- एक अधिकारी का नाम नोट कर के रखेंगे और तब हिसाब करेंगे। इस दौरान मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, ललन कुमार, प्रियंका गुप्ता आदि मौजूद रहे।

UP Vidhan Sabha Live: विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू, विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे मंत्री

Tue, 17 Dec 2024 11:25 AM

UP Vidhan Sabha Live: Proceedings of second day of Vidhan Mandal session started with Question Hour

UP Vidhan Sabha Live: विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live

:

UP Vidhan Sabha Winter Session Live Updates: यूपी विधानमंडल के सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। आगे पढ़ें और जानें पल-पल की अपडेट…

11:21 AM, 17-Dec-2024

शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन में दिया जवाब

शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन में दिया जवाब – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।

11:14 AM, 17-Dec-2024

UP Vidhan Sabha Live: विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू, विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे मंत्री

विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी। बजट का आकार 14 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी।

अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा। इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है।

भारत लॉन्च करेगा 6G: रोड-लाइट जैसे सेंसर पर होगा नेटवर्क, एक्सपर्ट से जानें- क्या होगी इसकी खासियत

Tue, 17 Dec 2024 06:06 PM

 

आईआईटी-बीएचयू में 6जी पर एक्सपर्ट द्वारा रिसर्च किया जा रहा है। 2030 तक नेटवर्क को लॉन्च करने की योजना है। इसे लेकर भारत 6जी के डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने कुछ खास पहलुओं को साझा किया।

रघुवीरपुरी मंडल में 22, महावीरगंज मंडल में 11, जयगंज मंडल में 8, गांधी नगर मंडल में 14, मडराक मंडल में 26, विष्णुपुरी मंडल में 21, क्वार्सी मंडल में 16 और सिविल लाइन मंडल में एक नामांकन पत्र भरा गया।

5G से 100 गुना तेज होगी 6G की स्पीड – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

आईआईटी-बीएचयू में भारत 6जी के डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने कहा कि 6जी की स्पीड 5जी के मुकाबले 100 गुना ज्यादा होगी। इसके लिए शहर या गांव में 5जी जैसे बड़े-बड़े टावर नहीं लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक पोल पर लगी रोड लाइट्स और बिजली मीटर की तरह से इसके शेल्स लगाए जाएंगे। ये सेंसर होंगे। इनका वजन 8 किलोग्राम तक होगा।

2030 तक भारत 6जी को लॉन्च कर दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार हो जाएगा। भारत ने अब तक 4जी और 5जी में दुनिया को फॉलो किया है, लेकिन अब 6जी तकनीक के मामले में पूरी दुनिया भारत की ओर देखेगी और अपने देश के आईटी एक्सपर्ट इस रिसर्च में लग गए हैं। अभी दुनिया में कहीं भी 6जी नेटवर्क लॉन्च नहीं हुआ है। आईआईटी-बीएचयू के एबीएलटी हॉल में वायरलेस बॉडी एरिया नेटवर्क्स थीम पर चल रहे 19वें ईएआई बॉडीनेट्स 2024 कार्यक्रम के बाद उन्होंने अमर उजाला से बातचीत की।

भारत में बनेगी हर डिवाइस

उन्होंने बताया कि अब भारत के संस्थानों और इंडस्ट्रीज में 6जी स्पेक्ट्रम पर इतनी डीप रिसर्च हो रही है कि पूरी दुनिया भारत का लोहा मानेगी। भारत 6जी में ग्लोबल लीडर बनेगा। 6जी में इस्तेमाल होने वाली सेंसर तकनीक, इंटीग्रेटेड सिस्टम, स्पेक्ट्रम और डिवाइस सब कुछ भारत में ही बनेगी। हम मेक इन इंडिया 6जी बनाने में सफल होंगे। इसे एडवांस 5जी भी कहा जा सकता है।

यूपी: बिजली के बकायेदार इस तरह से ले सकते हैं ओटीएस योजना का लाभ, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Mon, 16 Dec 2024 09:24 PM

OTS scheme in UP: यूपी के बिजली विभाग में ओटीएस योजना चल रही है। इस योजना का लाभ आप भी घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए इस पोर्टल में जाना होगा।

यूपी में ओटीएस योजना लागू। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

बिजली बिल के बड़े बकायेदार घर बैठे पावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना का फायदा उठा सकते हैं। यही नहीं, बकाये बिल को किस्तों में चुकाने की सहूलियत भी पा सकते हैं। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के पोर्टल uppcl.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार के मुताबिक, बकायेदार ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे उनको बिजली के कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिल भी वे ऑनलाइन ही चुका सकते हैं।

ऐसे मिलेगी सुविधा
सूचना प्रौद्योगिकी इकाई के अभियंताओं के मुताबिक ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठाने के लिए पोर्टल uppcl.org.in के होमपेज पर जाना होगा। होमपेज पर एकमुश्त समाधान योजना को क्लिक करें। क्लिक करते ही उपभोक्ता को अपने जिले का नाम चयनित करना पड़ेगा। जिले का नाम चयनित करते ही उपभोक्ता खाता संख्या को दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। इसमें उपभोक्ता खाता संख्या यानी कनेक्शन नंबर जिसे अकाउंट्स आईडी भी कहते हैं, उसे दर्ज करना पड़ेगा। कैप्चा को फिल करने के बाद कितनी किस्तों में बिल जमा करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन आएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करते हुए सरचार्ज छूट के बाद किस्त की रकम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी। किस्त का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन चुनकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

 

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv

Aftab Khan Sampadak

Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  17 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

17 Dec-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

05:00 AM, 17-Dec-2024

Himachal News: लंबी छुट्टी के बाद एसपी इल्मा अफरोज ने पुलिस मुख्यालय में की रिपोर्ट, आज संभाल सकती हैं…

Himachal News After long leave SP Ilma Afroz reported to police headquarters shimla

सोमवार को बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की। सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशक से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वापस बद्दी आने को तैयार हो गई हैं और मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल सकती हैं।

05:00 AM, 17-Dec-2024

Himachal: ठंड और कमजोरी से गई गोवंश की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मृत मिले थे इतने गोवंश; जानें

himachal pradesh cattle died in a Gaushala in Una due to cold and lack of fodder

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ठंड और कमजोरी की वजह से ही सात गोवंश की मौत हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। बता दें कि कैंट गांव में सारांश गर्ग फाउंडेशन की गोशाला में गोवंश की मौत होने और बेहद गंभीर हालत में होने का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था।

05:00 AM, 17-Dec-2024

HP High Court: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पाया, गोशाला बनाने के लिए न कोई डीपीआर, न कोई रिकॉर्ड सरकार के पास

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सोमवार को पशुओं की गंभीर हालात पर संज्ञान लेते हुए कहा कि गोसदनों के नाम पर करोड़ों रुपये का बजट देने के बाद भी पशुओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

04:56 AM, 17-Dec-2024

Una News: आलू की बिजाई की तैयारी में जुटे किसान

जिला के किसान 15 दिसंबर के बाद होने वाली चार माह वाली आलू की फसल की बिजाई की तैयारियों में जुट गए हैं।

04:55 AM, 17-Dec-2024

Delhi: विधानसभा चुनाव से पहले गरमा सकता है CAG रिपोर्ट का मामला, LG ने CM को पत्र लिख विशेष बैठक बुलाने को कहा

दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले ही एलजी से इन रिपोर्ट को सदन में रखने की मंजूरी मांगी थी। सरकार की मांग पर एलजी ने उक्त रिपोर्ट को पटल पर रखने की मंजूरी दी। साथ ही अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए इन्हें विशेष सत्र बुलाने को कहा है।

04:51 AM, 17-Dec-2024

Delhi: सॉफ्टवेयर की मदद से वाहन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, सरगना, रिसीवर समेत चार गिरफ्तार

A gang involved in vehicle theft with the help of software was caught

आरोपियों से चोरी की चार करोड़ रुपये की 10 महंगी कार बरामद की गई हैं। साथ ही फर्जी आरसी, रिमोट चाबियां और वाहन खोलने और नई चाबी बनाने का तकनीकी उपकरण बरामद किया गया है। चोर एक सॉफ्टवेयर की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

04:47 AM, 17-Dec-2024

Delhi: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की हर मां, बहन, बेटी की सुरक्षा सम्मान हमारी प्राथमिकता

Arvind Kejriwal said that safety and respect of every mother, sister and daughter of Delhi is our priority

सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित महिला अदालत कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला उत्पीड़न की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। भाजपा के लिए दिल्ली की कानून व्यवस्था मुद्दा नहीं है। ऐसे में अब भाजपा भी कोई मुद्दा नहीं रहेगा।

04:43 AM, 17-Dec-2024

Delhi: केजरीवाल के खिलाफ भाजपा महिला ब्रिगेड ने खोला मोर्चा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो एक महिला विरोधी सहयोगी को साथ रखते हैं और उसी मंच से महिला सम्मान की बात करते हैं। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सबसे पहले अपने सहयोगी विभव कुमार को पार्टी से बाहर करें।

04:31 AM, 17-Dec-2024

Baghpat News: पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे बागपत के किसान

Farmers of Baghpat reached Khanauri border of Punjab

04:30 AM, 17-Dec-2024

Prayagraj: महाकुंभ के नाम पर ठगी, पुलिस ने 54 वेबसाइट बंद कराईं; क्यूआर कोड के जरिये वसूल रहे थे रकम

Cyber fraud in the name of booking in famous hotels of the city during Maha Kumbh

एक होटल प्रबंधक की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। होटल प्रबंधक की तरफ से दर्ज शिकायत में कहा गया कि साइबर अपराधी उनके होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर क्यूआर कोड के जरिये रकम वसूल रहे हैं।

03:51 AM, 17-Dec-2024

Varanasi News : पैसा मांगने पर मिल रही धमकी, पति-पत्नी और बेटे पर आरोप; व्यापार के लिए हड़पे 32 लाख रुपये

Varanasi News : दंपती और उनके बेटे के खिलाफ चितईपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। करौंदी निवासी व्यक्ति ने कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर को राजकिशोर ने मित्रों के साथ योगेश के घर जाकर पैसे मांगे।

03:41 AM, 17-Dec-2024

Varanasi News : महिलाओं के साथ 29.65 लाख की ठगी, सात फील्ड ऑफिसर ने किया कारनामा; जानें पूरा मामला

Varanasi News : शाखा प्रबंधक की तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी। यह कंपनी समूह की महिलाओं के रोजगार के लिए बैंक खातों के माध्यम से ऋण देती है। कलेक्शन के बाद फील्ड ऑफिसर ने पैसा ही नहीं जमा किया

03:32 AM, 17-Dec-2024

The Aligarh Bar Association: 42 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, 20 को मतदान व 21 दिसंबर को मतगणना

candidates in The Aligarh Bar Association elections

अध्यक्ष पद पर आठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तीन,  कोषाध्यक्ष पद पर तीन, महासचिव पद पर पांच, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर चार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर दो, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पर छह एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर छह प्रत्याशी समेत कुल 42 प्रत्याशी आमने-सामने हैं

08:21 PM, 17-Dec-2024

Sonbhadra : गांजा बरामद ; एसटीएफ अयोध्या और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता

Ganja recovered; Joint team of STF Ayodhya and Robertsganj Kotwali police got success

एसटीएफ टीम को सफलता हाथ लगी है। गांजा तस्करी गैंग से जुड़े दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बताते चलें कि तस्करी को अंजाम देने के लिए लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर पकड़ा। नई स्कार्पियो कार भी बरामद की गई।
08:21 PM, 17-Dec-2024

Raebareli:नवजात की मौत के बाद जांच करने पहुंचे एसीएमओ, टीम ने सीएचसी पहुंचकर खंगाले अभिलेख

Raebareli:नवजात की मौत के बाद जांच करने पहुंचे एसीएमओ, टीम ने सीएचसी पहुंचकर खंगाले अभिलेख

08:18 PM, 17-Dec-2024

मऊ में पुलिस ने निकाला रूट मार्च, एसपी के नेतृत्व में दी गई सुरक्षा को धार

मऊ में पुलिस ने निकाला रूट मार्च, एसपी के नेतृत्व में दी गई सुरक्षा को धार

08:15 PM, 17-Dec-2024

Saharanpur: खेत में मिले तेंदुए के दो शावकों के शव, मौके पर लगी भीड़… मां न कर दे हमला, सताता रहा डर

Saharanpur: Dead bodies of two leopard cubs found in the field... A crowd gathered at the spot

चिकित्सकों की टीम ने दोनों शावकों के शवों का पोस्टमार्टम किया। बाद में अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

08:13 PM, 17-Dec-2024

गन्ना समिति के चेयरमैन की बोलेरो की टक्कर से पति-पत्नी समेत दो बेटियों की मौत, पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया

गन्ना समिति के चेयरमैन की बोलेरो की टक्कर से पति-पत्नी समेत दो बेटियों की मौत, पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया

08:10 PM, 17-Dec-2024

Kanpur: नए साल की शुरूआत से दौड़ने लगेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी जानकारी

Kanpur: Mahakumbh special trains will start running from the beginning of the new year

महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन नए साल की शुरूआत से हो जाएगा। अधिकतर ट्रेनें गोविंदपुरी होकर चलेंगी।

08:04 PM, 17-Dec-2024

UPPSC Recruitment: एई भर्ती में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन शुरू; जानें कितने भरे जाएंगे पद

UPPSC Assistant Engineer Recruitment Preliminary Examination for first time

प्रारंभिक परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें इंटरव्यू में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

07:59 PM, 17-Dec-2024

Muzaffarnagar: पूर्व विधायक शाहनवाज राना और सद्दाम राना को जमानत, फिर भी नहीं हुई रिहाई, जानें क्या है वजह…

शाहनवाज राना को जमानत मिलने के बाद पुलिस ने एक पुराने मामले में आरोपी बना दिया है। वहीं सद्दाम राना की जमानत पुलिस थाने से तस्दीक न होने के कारण नहीं हो सकी।

07:56 PM, 17-Dec-2024

Etawah: काटा गया बिजली का कनेक्शन जुड़वाने के लिए टंकी पर चढ़े लोग, चार घंटे चला ड्रामा

People climbed on the tank to get disconnected electricity connection reconnected

कांशीराम कॉलोनी के लोगों ने पिछले दो माह से बिजली न मिलने को लेकर टंकी पर चढ़कर हंगामा किया। दो महीने पहले बिजली विभाग ने बिल जमा न किए जाने पर कांशीराम कॉलोनी का कनेक्शन काट दिया था।

07:51 PM, 17-Dec-2024

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर लगा स्मार्ट मीटर, पिता बोले- यह सामान्य प्रक्रिया

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर लगा स्मार्ट मीटर, पिता बोले- यह सामान्य प्रक्रिया

07:49 PM, 17-Dec-2024

शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड की मंडलीय रैली, दूसरे दिन हस्तनिर्मित वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी

शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड की मंडलीय रैली, दूसरे दिन हस्तनिर्मित वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी

07:49 PM, 17-Dec-2024

गोला गोकर्णनाथ में मेला मैदान से नहीं हटेंगी दुकानें, दुकानदारों ने ली राहत की सांस

गोला गोकर्णनाथ में मेला मैदान से नहीं हटेंगी दुकानें, दुकानदारों ने ली राहत की सांस

07:47 PM, 17-Dec-2024

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया

07:42 PM, 17-Dec-2024

Lakhimpur Kheri: मेला मैदान से नहीं हटेंगी दुकानें, एसडीएम ने स्पष्ट की स्थिति, दुकानदारों ने ली राहत की सांस

Shops will not be removed from the fair ground SDM clarified the situation

गोला गोकर्णनाथ में मेला मैदान के दुकानदारों ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद की दुकानों के सामने अनिश्चितकालीन धरने का बैनर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। एसडीएम ने स्थिति स्पष्ट की। इसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

07:41 PM, 17-Dec-2024

Maharajganj News: धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

कस्बे के गांधी नगर में मंगलवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।

07:41 PM, 17-Dec-2024

Auraiya: ट्रेन में यात्रा कर रही गर्भवती ने बच्ची जन्मी, किलकारी गूंजने पर यात्रियों के चेहरे पर छाई मुस्कान

Auraiya: A pregnant woman travelling in a train gave birth to a baby girl

Auraiya News: त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया। किलकारी गूंजने पर यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। स्टेशन से जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

07:39 PM, 17-Dec-2024

आजमगढ़ में जिंदगी की जंग हार गई गैंगरेप पीड़िता, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आजमगढ़ में जिंदगी की जंग हार गई गैंगरेप पीड़िता, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

07:39 PM, 17-Dec-2024

Azamgarh : जिंदगी की जंग हार गई गैंगरेप पीड़िता, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गैंगरेप पीड़िता की मौत की मौत की खबर है। बताते चलें कि पांच माह की गर्भवती थी जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पांच आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
07:30 PM, 17-Dec-2024

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले: मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में जो कहा, उस पर चिंतन करें मुसलमान

Maulana Shahabuddin Razvi reacted to the statement of CM Yogi Adityanath

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि देश में सदियों से सभी धर्मों के लोग अमन व शांति के साथ रहते आए हैं। मस्जिदों व दरगाहों के सामने से हिंदुओं के जुलूस निकलते रहे हैं और भविष्य में भी निकलते रहेंगे।

07:24 PM, 17-Dec-2024

Banda: पन्ना टाइगर में नया मेहमान, ”अनंती” ने जन्मा बच्चा, अब हाथियों का कुनबा 20 हुआ

Banda: New guest in Panna Tiger Reserve, ''Ananti'' gave birth to a baby elephant

Banda News: पन्ना टाइगर में नया मेहमान आया। हथिनी अनंती ने बच्चे को जन्म दिया। रिजर्व टाइगर पार्क में अब हाथियों का कुनबा 20 हुआ।

07:22 PM, 17-Dec-2024

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, एडीजे फर्स्ट की कोर्ट ने दिया निर्णय

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, एडीजे फर्स्ट की कोर्ट ने दिया निर्णय

07:21 PM, 17-Dec-2024

Ghazipur : मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, एडीजे फर्स्ट की कोर्ट ने दिया निर्णय

Interim bail plea of Mukhtar Ansari's relative rejected ADJ First Court gives decision

मुख्तार के साले की अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई है। एडीजे फर्स्ट की कोर्ट ने निर्णय दिया है और बताया जा रहा है कि मामला 2020 और 2021 का है। इसमें गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है

07:18 PM, 17-Dec-2024

Gonda: तेंदुए जैसे जानवर ने किशोरी को घसीटा, खेत के कटीले तारों से बची, गांव में मचा हड़कंप

A leopard like animal attacked on a girl in Gonda.

गोंडा जिले के महेशपुर गांव में जंगली जानवर की आमद से खलबली मच गई है। वन विभाग की टीम ने मामले की जांच की। वहीं, गांव में तेंदुआ आने की खबर से हड़कंप मच गया।

07:13 PM, 17-Dec-2024

भदोही में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, बिना अनुमति अवैध कट खोलने पर पंप संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

भदोही में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, बिना अनुमति अवैध कट खोलने पर पंप संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

07:04 PM, 17-Dec-2024

Sambhal Update: सपा सांसद बर्क के घर लगाया स्मार्ट मीटर, बालाजी मंदिर दोबारा खोला, घरों से हटाया गया अतिक्रमण

Sambhal Update: Smart meter installed at SP MP Bark's house, Balaji temple reopened, encroachment removed

संभल में प्रशासन की तरफ से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के तहत सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया। उधर, 1982 से बंद बालाजी मंदिर खोला गया। साथ ही शिव-हनुमान मंदिर के पास अवैध निर्माण तोड़ा गया।

07:00 PM, 17-Dec-2024

दंगों के बाद पलायन कर गए थे हिंदू परिवार, दूसरा मंदिर में दो साै साल पुराना

दंगों के बाद पलायन कर गए थे हिंदू परिवार, दूसरा मंदिर में दो साै साल पुराना

06:59 PM, 17-Dec-2024

Maharajganj News: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, हत्या की आशंका

चिऊरहा मोहल्ले में मंगलवार को नवविवाहिता का फंदे से लटका शव मिला।

06:57 PM, 17-Dec-2024

UP: करहल से चुने गए विधायक तेज प्रताप यादव ने ली शपथ, उपचुनाव में जीते सभी विधायकों का कराया गया परिचय

यूपी विधानसभा में करहल से चुने गए विधायक तेज प्रताप यादव को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी का सदन के अन्य सदस्यों से परिचय करवाया गया।
06:56 PM, 17-Dec-2024

Meerut: डेढ़ लाख लोगों के बीच पति का फोटो लेकर क्यों आई विधवाएं… जानें क्यों विदेशों में नहीं जन्मे भगवान

Meerut: In the story, why did the widows bring their husband's photo...

प्रदीप मिश्रा ने मेरठ में चल रही कथा में कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना है तो बुजुर्गों को भी बच्चों के पास पहुंचना होगा। पहले बच्चों की भावनाएं समझें। फिर उन्हें संस्कार देकर अपने अनुसार ढाल दें।

06:55 PM, 17-Dec-2024

फिर लौटी भेड़िये की दहशत: लखीमपुर खीरी में ताबड़तोड़ हमले, महिलाओं समेत आठ ग्रामीण घायल

wolf attacked and injured eight people in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी जिले के गांव मल्लबेहड़ में भेड़िये ने मंगलवार को दहशत फैला दी। भेड़िये ने ताबड़तोड़ हमलाकर आठ ग्रामीणों को घायल कर दिया।

06:48 PM, 17-Dec-2024

प्रदेश के अधिवक्ताओं का राष्ट्रीय सम्मेल कटक में होगा ; अधिवक्ताओं के मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रदेश के अधिवक्ताओं का राष्ट्रीय सम्मेल कटक में होगा ; अधिवक्ताओं के मुद्दों पर होगी चर्चा

06:45 PM, 17-Dec-2024

संभल के मोहल्ला कच्छावान में बंद मंदिर को खोला गया, लोगों ने की साफ-सफाई

संभल के मोहल्ला कच्छावान में बंद मंदिर को खोला गया, लोगों ने की साफ-सफाई

06:42 PM, 17-Dec-2024

UP: ग्रामीणों ने दो साल तक नहीं लिया जाएगा पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत शुल्क, कैबिनेट 22 प्रस्तावों को दी मंजूरी

UP cabinet approves 22 decisions in meeting.

यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।

06:39 PM, 17-Dec-2024

Lakhimpur Kheri: पलिया नगरपालिका अध्यक्ष पद का उपचुनाव संपन्न, 49 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट

By-election for Palia Nagarpalika president post concluded in lakhimpur kheri

पलिया नगरपालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। नगरपालिका क्षेत्र के 49 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

06:37 PM, 17-Dec-2024

उपलब्धि: यूपी के टॉप पांच कराटे खिलाड़ियों में काशी के तीन, तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिखाई प्रतिभा

Three players from Kashi in top five in Sub Junior National Karate Competition

तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में सब जूनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में काशी के तीन खिलाड़ियों समेत पांच ने प्रतिभा दिखाई। 12 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों ने दो रजत और एक कांस्य जीतकर टॉप फाइव टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे

06:27 PM, 17-Dec-2024

BHU Courses: बीएचयू ने स्वयं पोर्टल पर लॉन्च किए 22 ऑनलाइन कोर्स, आवेदन शुरू; ये है अंतिम तिथि

BHU launched 22 online courses on Swayam portal

बीएचयू ने स्वयं पोर्टल पर 22 ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। अब यहां मशीन लर्निंग और लाइफ स्किल की भी पढ़ाई होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 

  • News Flash 17 दिसंबर 2024
यूपी: कांग्रेस कल विधानसभा का घेराव करेगी
  • 8:09 PMराज्यसभा में अमित शाह ने विपक्ष को घेरा, कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
  • 7:50 PMजम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के लिए लोहे का जिगर चाहिए था: राज्यसभा में बोले अमित शाह
  • 7:46 PMबीजेपी हर राज्य में UCC लेकर आएगी: राज्यसभा में बोले अमित शाह
  • 7:45 PM’मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लाना देश में तुष्टिकरण की शुरुआत’, संविधान पर चर्चा में बोले अमित शाह
  • 7:34 PMकांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क: राज्यसभा में बोले अमित शाह
  • 7:16 PMचुनाव में कांग्रेस ने संविधान को लहराया: राज्यसभा में बोले अमित शाह
  • 7:13 PMहमारी शिक्षा नीति का विरोध लेफ्ट पार्टियां भी नहीं कर पाई: राज्यसभा में बोले अमित शाह
  • 7:00 PM’महाराष्ट्र में EVM खराब है, झारखंड में ठीक है…’, कांग्रेस पर अमित शाह का वार
  • 6:49 PM’हमारा संविधान दुनिया के संविधानों की नकल नहीं…’, राज्यसभा में बोले अमित शाह
  • 6:42 PMहमारा लोकतंत्र पाताल तक गहरा… संविधान पर चर्चा में बोले अमित शाह
  • 6:39 PMराज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब दे रहे अमित शाह
  • 6:27 PMED ने IAS संजीव हंस से जुड़ी जयपुर, नागपुर, दिल्ली की प्रॉपर्टी अटैच की
  • 6:22 PMथोड़ी देर में राज्यसभा में बोलेंगे गृहमंत्री अमित शाह
  • 6:06 PMलोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
  • 5:40 PMएक देश-एक चुनाव: व्हिप के बावजूद 20 से ज्यादा सांसद गैरहाजिर, नोटिस भेजेगी BJP
  • 4:57 PMगृहमंत्री अमित शाह शाम करीब 6.30 बजे राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करेंगे
  • 4:35 PMउद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की
  • 4:10 PMजम्मू-कश्मीर: ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया
  • 3:33 PMसीएम नीतीश 23 दिसंबर से बिहार यात्रा शुरू करेंगे
  • 2:48 PMUP: संभल के SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर नया बिजली मीटर लगाने पहुंची पुलिस
  • 2:17 PMलोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई
  • 1:40 PMरूस के न्यूक्लियर डिफेंस फोर्स के हेड की धमाके में मौत
  • 1:19 PMIND vs AUS: बुमराह-आकाश दीप ने गाबा में बचाया फॉलोऑन, ऑस्ट्रेल‍िया का ‘गेम’ बिगड़ा
  • 12:33 PMUP विधानसभा में पेश किया गया ₹17 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट
  • 12:11 PMलोकसभा में पेश किया गया ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल
  • 11:36 AMपूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की कोर कमेटी से दिया इस्तीफा
  • 11:20 AMदिल्ली: सरस्वती विहार के क्रीसेंट पब्लिक स्कूल को हॉक्स कॉल, अफवाह निकली बम की धमकी
  • 11:07 AMफिलिस्तीन के बाद ‘बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन’ वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी
  • 9:50 AM’वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर चर्चा जरूरी, बिल JPC को भेजा जाना चाहिए: सुप्रिया सुले
  • 9:38 AMसंभल: मंदिर के पीछे का अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, पहुंचे मजदूर
  • 9:05 AMकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के विरोध में लोकसभा में नोटिस दिया
  • 8:35 AMबिहार: ED ने अटैच की IAS अफसर संजीव हंस की संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्शन
  • 8:23 AMदिल्ली: बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं 15 दमकल गाड़ियां
  • 7:49 AMUP: आज मौजूदा वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी प्रदेश सरकार
  • 6:55 AMआज लोकसभा में पेश किया जाएगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक
  • 6:52 AMदिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, 37 में से 29 इलाकों में AQI हुई 400 पार
  • 6:07 AMकनाडा: जस्टिन ट्रूडो ने डोमिनिक लेब्लांक को कनाडा का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया
  • 5:25 AMपुरी: जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की आज से मरम्मत शुरू कर सकती है ASI
  • 4:11 AMज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
  • 1:14 AMअमेरिका: विस्कॉन्सिन स्कूल फायरिंग में 3 की मौत, पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया
  • 12:36 AMठंड के चलते आज से नोएडा के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे
  • 12:27 AMअमेरिका: मैडिसन के एबेंडैंट स्कूल में गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर

 

16 Dec-2024

10:29 PM, 16-Dec-2024

Bulandshahar News: लग्जरी गाड़ियों में बैठे बरातियों का हुड़दंग, वीडियो वायरल

Air health deteriorated, AQI reached 279

पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी

10:27 PM, 16-Dec-2024

Bulandshahar News: हवा की सेहत बिगड़ी, 279 पर पहुंचा एक्यूआई

ग्रैप-3 के तहत खनन, निर्माण, तोड़फोड़ यो पुराने वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी।

10:25 PM, 16-Dec-2024

Bulandshahar News: ठिठुरन बरकरार, कोहरा दे सकता है दस्तक

सोमवार को अधिकतम 22 और न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज किया गया तापमान

10:25 PM, 16-Dec-2024

Bulandshahar News: इनाम पाने के लिए कई शहरों से भेजे फोटो, फिर भी नहीं मिला तोता

Students missed the exam due to not getting admit card, students returned disappointed

परिवार के लोग तोता को लेकर चिंतित हैं।

10:19 PM, 16-Dec-2024

श्रद्धांजलि: अमर रहेंगी सहारनपुर से जुड़ी उस्ताद जाकिर हुसैन की यादें… जब मंच तक खुद उठाकर ले गए संतूर

Tribute: Memories of Ustad Zakir Hussain related to Saharanpur will remain immortal

उत्साद जाकिर हुसैन जिस उच्च स्तर के तबला वादक थे, उसी स्तर के इंसान भी थे। एक बार कार्यक्रम में एक बच्चे को निकाल दिया गया, तो जाकिर हुसैन उसे खुद गोद में उठाकर लाए और दुलार किया।

10:19 PM, 16-Dec-2024

Bulandshahar News: एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छूटी परीक्षा, मायूस लौटे छात्र

Students missed the exam due to not getting admit card, students returned disappointed

एनआरईसी कॉलेज के 12 छात्र-छात्राओं को नहीं आया एडमिट कार्ड

10:18 PM, 16-Dec-2024

UP News: रालोद विधायक मिथलेश के गले में भाजपा का पटका, सीएम से की मुलाकात… तस्वीरें वायरल, रालोद में बेचैनी

UP News: BJP's collar around the neck of RLD MLA Mithlesh, pictures with CM go viral, uneasiness in RLD

रालोद ने टिकट के दावेदारों को दरकिनार कर उपचुनाव में मिथलेश को टिकट दिया और उन्हें जीत हासिल हुई। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए मीरापुर विधायक लखनऊ में हैं।

10:13 PM, 16-Dec-2024

गाजीपुर में महिला अपराध को लेकर दिया धरना, एपवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

गाजीपुर में महिला अपराध को लेकर दिया धरना, एपवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

10:10 PM, 16-Dec-2024

Katha Vachika Krishna Priya: अलीगढ़ में शिव महापुराण 18 दिसंबर से, कृष्ण प्रिया करेंगी कथा

Krishna Priya will perform Shiv Mahapuran in Aligarh

18 दिसंबर को सुबह विशाल कलश यात्रा गांधीवाड़ा महाकालेश्वर मंदिर से निकाली जाएगी। जो कटरा से गुड़िया बाग, देहलीगेट चौराहा से होती हुई गोशाला तक पहुंचेगी।

10:03 PM, 16-Dec-2024

Road Accident: दो बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, शादी से लौट रहे थे सभी

हापुड़ जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
10:01 PM, 16-Dec-2024

एक महीने बाद घाट पर फिर चले ईंट-पत्थर : सवारी को लेकर भिड़े नाविक, पुलिस ने कई को उठाया; पहुंचे छुड़ाने वाले

Boatmen clashed over passengers Kashi Ghat bricks stones thrown Police picked dozen people

Varanasi News : नाविकों में मारपीट और ईंट-पत्थर चलने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। लगभग आधा दर्जन को कोतवाली लाया गया। आरोपियों को छुड़ाने के लिए पैरवी करने वाले भी पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

09:56 PM, 16-Dec-2024

Saharanpur: घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी… बेलगाम ट्रक ने मां को कुचला, चाचा की हालत गंभीर

Saharanpur: Preparations for daughter's wedding were going on at home... Mother crushed by tractor

टक्कर लगते ही सुरेश उछलकर सड़क पर गिरी। उसके सिर में गहरी चोट आई। पुलिस सीएचसी लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

09:51 PM, 16-Dec-2024

मिनी ओलंपिक्स में डीपीएस ने सनातन धर्म को बनाया विजेता

मिनी ओलंपिक्स में डीपीएस ने सनातन धर्म को बनाया विजेता

09:51 PM, 16-Dec-2024

वंदे मातरम… पर झूमे लोग, पीएमश्री विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

वंदे मातरम… पर झूमे लोग, पीएमश्री विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

09:47 PM, 16-Dec-2024

BJP: अलीगढ़ महानगर के आठ मंडलों में 120 नामांकन, प्रदेश नेतृत्व को भेजी गई सूची

120 nominations in eight mandal of Aligarh metropolis

09:45 PM, 16-Dec-2024

बरेली लेखपाल हत्याकांड: तंगी से जूझ रहा था आरोपी ओमवीर…महज 40 रुपये थे खाते में; मनीष को इस लिए बनाया शिकार

Bareilly Lekhpal murder case Revealed that accused Omveer was struggling with financial crisis

लेखपाल के अपहरण और हत्या के मामले में जहां परिवार ने फरीदपुर तहसील प्रशासन पर सवाल उठाए हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने के मूड में है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

09:42 PM, 16-Dec-2024

Meerut: रोटेरियन का किया सम्मान

Meerut: रोटेरियन का किया सम्मान

09:41 PM, 16-Dec-2024

Agra News: स्पेन से आए पर्यटक ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

स्पेन से आए पर्यटक ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

09:39 PM, 16-Dec-2024

Agra News: राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने के बाद गांव पहुंची प्रधान अनामिका का स्वागत

Welcome of Pradhan Anamika who reached the village after receiving the award from the President

राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने के बाद गांव पहुंची प्रधान अनामिका का स्वागत

09:36 PM, 16-Dec-2024

Meerut: प्रदीप मिश्रा बोले- जो भगवान में तन-मन-धन नहीं लगाते, उनके बच्चे शराब के ठेकों में मन लगाते हैं

मेरठ में चल रही शिवमहापुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कथा श्रवण के लिए आ रहे हो तो जेवर और तेवर दोनों को घर छोड़कर आओ।

09:34 PM, 16-Dec-2024

UP : कक्षा 4 की छात्रा से दरिंदगी, 2 दिन तक पीड़िता को धमकी देता रहा आरोपी परिवार; शिकायत पर किशोर हिरासत में

innocent student in sonbhadra brutalised accused family threatening victim youth arrested complaint

Sonbhadra News : सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। वहीं, मासूम को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़िता ने बीते रविवार की रात घटना की जानकारी दी।

09:34 PM, 16-Dec-2024

Kanpur: हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पीआरवी ने दीवान के बेटे को मारी टक्कर, वीडियो वायरल

Kanpur: PRV running in the opposite direction on the highway hit the son of the Diwan, video viral

हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पीआरवी ने दीवान के बेटे को टक्कर मार दी। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए।

09:33 PM, 16-Dec-2024

Agra News: फसलों मौसम की मार से बचाने की एडवाइजरी जारी

फसलों मौसम की मार से बचाने की एडवाइजरी जारी

09:31 PM, 16-Dec-2024

हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पीआरवी ने दीवान के बेटे को मारी टक्कर

हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पीआरवी ने दीवान के बेटे को मारी टक्कर

09:31 PM, 16-Dec-2024

Agra News: 12 टन लहसुन लदी गाड़ी गायब, चालक फरार

12 टन लहसुन लदी गाड़ी गायब, चालक फरार

09:30 PM, 16-Dec-2024

Aligarh News: चोरी करते तीन बदमाश पकड़े, सरिया बरामद

Three criminals caught stealing

पकड़े गए आरोपियों पर थाना रोरावर, लोधा, सासनीगेट में छह-छह मुकदमे दर्ज हैं। चोरों के पास से सरिया, घटना में प्रयुक्त पाइप रिन्च व पेचकस बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

09:24 PM, 16-Dec-2024

छिपाई गई रकम 50 लाख से ज्यादा तभी खुलेगा पुराना मामला

छिपाई गई रकम 50 लाख से ज्यादा तभी खुलेगा पुराना मामला

09:16 PM, 16-Dec-2024

Lucknow: केजीएमयू में लगेगी नई लीनियर एक्सीलरेटर मशीन, कैंसर के मरीजों को मिलेगी राहत

Linear Accelerator Machine will be installed in KGMU.

इस फैसले से कैंसर के मरीजों को राहत मिलेगी। अब उन्हें सिंकाई के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

09:14 PM, 16-Dec-2024

Bijnor: मौत के सात घंटे बाद जिंदा हुए प्रधानाचार्य, 18 दिन बाद फिर से टूट गई सांसों की डोर, ये है पूरा मामला..

Bijnor: Principal came alive seven hours after death, breathing broke again after 18 days

सोमराज सिंह गांधी इंटर कालेज में थे। 2012 में सेवानिवृत्त होने से पहले वह कई महीने तक कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रहे। 18 नवंबर को वह अचानक कुर्सी से गिर गए थे।

09:14 PM, 16-Dec-2024

राजमिस्त्री की हत्या: पहले पीटा, फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया, शव के पास पड़ी थी साइकिल, मुकदमा दर्ज

सुरेश पुत्र नौरंग सिंह गांव विदिरिका थाना इगलास जिला अलीगढ़ का रहने वाले थे। वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उनका शव गांव नहलोई निवासी फूल सिंह के खेत के किनारे चकरोड पर पड़ा था और गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था।

09:13 PM, 16-Dec-2024

खाद न मिलने से किसानों ने लगाया जाम, अधिकारियों ने किसानों को समझाकर टोकन वितरित कराए

खाद न मिलने से किसानों ने लगाया जाम, अधिकारियों ने किसानों को समझाकर टोकन वितरित कराए

09:10 PM, 16-Dec-2024

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सख्त प्रतिबंधित रहेगी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, गाजीपुर में जारी हुआ आदेश

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सख्त प्रतिबंधित रहेगी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, गाजीपुर में जारी हुआ आदेश

09:07 PM, 16-Dec-2024

Prayagraj News: अवैध वसूली से संबंधित ऑडियो वायरल, दो दरोगा निलंबित

जमानत आख्या के लिए मांगे दो हजार रुपये, जांच के बाद कार्रवाई

09:05 PM, 16-Dec-2024

साहब…चौकीदारी रहे या जाए, जो हो रहा वहीं बता रहा हूं …, एसपी ग्रामीण से चौकीदार ने बयां किया दर्द

साहब…चौकीदारी रहे या जाए, जो हो रहा वहीं बता रहा हूं …, एसपी ग्रामीण से चौकीदार ने बयां किया दर्द

08:57 PM, 16-Dec-2024

यूपी जिम संगठन ने अर्जुन श्री 2024 अजीम क्लासिक यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

यूपी जिम संगठन ने अर्जुन श्री 2024 अजीम क्लासिक यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

08:56 PM, 16-Dec-2024

Banda: कार की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाई-बहन की मौत, एक गंभीर

Banda: Cousin brother and sister riding a bike died after being hit by a car, one injured

Banda News: कार की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चिल्ला थाना क्षेत्र के सहूरपुर गांव के मोड़ पर हुआ।

08:55 PM, 16-Dec-2024

बांदा में सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, एक घायल

बांदा में सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, एक घायल

08:49 PM, 16-Dec-2024

Sitapur: 8 दिसंबर से लापता था युवक, गन्ने के खेत में मिला शव

Sitapur: 8 दिसंबर से लापता था युवक, गन्ने के खेत में मिला शव

08:46 PM, 16-Dec-2024

Bijnor: स्टोन कटर से प्रेमिका को काट डाला था, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा, रोने लगा हत्यारा और बोला…

Bijnor: He had cut his girlfriend with a stone cutter, the court gave punishment

20 साल की प्रियंका का शव एक खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने जांच की तो नौबहार नाम के युवक से प्रेम संबंधों का मामला सामने आया। उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की थी।

08:45 PM, 16-Dec-2024

अमेठी: कार का शीशा तोड़ डेढ़ लाख कैश पार कर ले गए बाइक सवार बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

अमेठी: कार का शीशा तोड़ डेढ़ लाख कैश पार कर ले गए बाइक सवार बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

08:45 PM, 16-Dec-2024

Mahoba: पति नशे में करता था मारपीट, मां-बेटी ने खाया जहर, हालत गंभीर

Mahoba: Husband used to beat wife in drunken state, mother and daughter ate poison

श्रीनगर के मोहल्ला भैरवगंज में पति के शराब पीकर मारपीट करने से परेशान महिला ने बेटी के साथ जहर खा लिया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

08:45 PM, 16-Dec-2024

आजमगढ़ में गोपनीय सूचनाएं थाने से लीक होने का आरोप, एसपी ग्रामीण के निरीक्षण में चौकीदार ने बयां किया दर्द

आजमगढ़ में गोपनीय सूचनाएं थाने से लीक होने का आरोप, एसपी ग्रामीण के निरीक्षण में चौकीदार ने बयां किया दर्द

08:44 PM, 16-Dec-2024

Arjun Shree 2024 Azim Classic: यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अमीर आलम बने चैंपियन, यह रहा परिणाम

विजेता – फोटो

 

प्रतियोगिता में यूपी के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बॉडी बिल्डरों ने अपनी मांसपेशियों से सभी का मनमोह लिया। प्रतियोगिता में अजीम साहब के पुत्र नवैद अजीम ने कानपुर से आकर अपने पिता मुख्तार अजीम के राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग में योगदान पर प्रकाश डाला।

08:44 PM, 16-Dec-2024

शॉर्ट सर्किट से अगरबत्ती कारखाने में लगी भीषण आग, लपटें देखकर मोहल्ले के लोग सहमे

शॉर्ट सर्किट से अगरबत्ती कारखाने में लगी भीषण आग, लपटें देखकर मोहल्ले के लोग सहमे

News Flash 16 दिसंबर 2024

अमेरिका: मैडिसन के एबेंडैंट स्कूल में गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर
  • 11:47 PMहम गाजा में बंधकों को छुड़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • 11:02 PMलखनऊ विधानसभा में बैठीं पल्लवी पटेल का धरना खत्म, 9 घंटे से कर रही थीं प्रदर्शन
  • 10:44 PMदिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI, ग्रैप-4 लागू
  • 10:33 PMDU में प्रदर्शन कर रहे लॉ फैकल्टी के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • 10:00 PMवन नेशन वन इलेक्शन के बिल को कल लोकसभा में पेश करेंगे कानून मंत्री
  • 9:37 PMभोपाल में सर्दी ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में पहली बार पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस
  • 9:08 PMजॉर्जिया में 12 भारतीय नागरिकों की मौत, भारतीय दूतावास ने जताया दुख
  • 8:16 PMकनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया
  • 8:10 PMराज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
  • 7:23 PMदिल्ली: ओखला में एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 19 गाड़ियां मौके पर मौजूद
  • 7:11 PMAAP की महिला अदालत के बाद अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, बांसुरी स्वराज मौजूद
  • 6:50 PMBJP ने लोकसभा सांसदों को कल के लिए जारी किया व्हिप, सभी को रहना होगा मौजूद
  • 6:10 PMराष्ट्रपति ने दिया श्रीलंका आने का न्योता, पीएम मोदी ने किया स्वीकार
  • 5:47 PMकांग्रेस नई मुस्लिम लीग है: बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली ने कांग्रेस को घेरा
  • 4:49 PMपटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द किया गया
  • 4:11 PM’विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए’, दिल्ली के एलजी ने CM आतिशी को लिखी चिट्ठी
  • 3:26 PM’महिला अदालत में जज बिभव कुमार को बनाएंगे?’, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल से पूछा सवाल
  • 3:24 PMगुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में बदमाशों का तांडव, मारुति वैन को किया आग के हवाले
  • 2:55 PMहवा की खराब होती गुणवत्ता के बाद दिल्ली-NCR में लागू हुआ GRAP-III
  • 2:13 PMसंभल को लेकर विधानसभा में बोले सीएम योगी- सत्य को ज्यादा देर छिपाया नहीं जा सकता है
  • 2:04 PMनई दिल्ली: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

1:20 PMसंभल: कुएं में मिलने वाली मूर्तियों के खंडित होने की संभावना के चलते रोकी गई खुदाई

  • 12:16 PMप्रधानमंत्री ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक
  • 11:53 AMसतेंद्र जैन की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट ने बांसुरी स्वराज को भेजा मानहानि का नोटिस
  • 11:24 AMसंभल में मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के दौरान निकली मूर्ति
  • 11:12 AMभोपाल:  ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहे कांग्रेस विधायकों को 1 किलोमीटर पहले रोका गया
  • 10:47 AMगाबा टेस्ट: बारिश की वजह से फिर रुका खेल, भारत ने 48 रन पर गंवाए 4 विकेट
  • 10:04 AMगाबा टेस्ट: 44 रन पर भारत का चौथा विकेट आउट, 9 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने पंत
  • 9:51 AMछत्तीसगढ़: ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत, 6 लोगों की मौत और 7 की हालत गंभीर
  • 8:57 AMएक देश एक चुनाव को लेकर 129वां संविधान संशोधन बिल मंगलवार को हो सकता है लोकसभा में पेश
  • 8:40 AMबढ़ती ठंड के बाद लखनऊ और आस पास के जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी
  • 7:39 AMगाबा टेस्ट में: 22 रन पर भारत को लगा तीसरा झटका, 3 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
  • 7:30 AMगाबा टेस्ट में: 6 रन पर भारत को लगा दूसरा झटका, 1 रन बनाकर आउट हुए गिल
  • 7:08 AMगाबा टेस्ट: भारत को लगा पहला झटका, 4 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने यशस्वी जायसवाल
  • 7:00 AMमशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस
  • 6:46 AMगाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 पर सिमटी, बुमराह ने लिए 6 विकेट
  • 6:44 AMदिल्ली में लगातार दूसरे दिन 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया
  • 6:30 AMनागपुर: महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 21 दिसंबर तक चलेगा
  • 6:11 AMUP: राजस्थान से बजरी लेकर गाजियाबाद जा रहे ट्रक का मोती बाग में हुआ एक्सीडेंट
  • 5:24 AMआगरा: ताज महल बनाम तेजो महालय मामले में कोर्ट आज करेगा सुनवाई
  • 3:54 AMकिसान नेता सरवन सिंह पंधेर का ऐलान- आज पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान
  • 1:25 AMतबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भर्ती, बहन बोलीं- हालत नाजुक
  • 12:57 AMनई दिल्ली: आज घोषित किए जाएंगे DDCA के चुनाव नतीजे
  • 12:20 AMउस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत नाजुक, सलामती की दुआ करें- भांजे अमीर औलिया का पोस्ट
  • चर्चा की

AMMP 24 News Live TV

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx