🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 15-जनवरी 2024 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 15 Jan 2023
Human Rights, Amroha: अमरोहा के मुंडा खादर गांव में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री निषाद अली रहे
Mon, 15 Jan 2024 11:32 AM
Amroha News: अमरोहा के मुंडा खादर गांव में आमिल हसन सदस्य जी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री निषाद अली रहे संचालन मास्टर विंदर जी ने किया वा:मुख्य वक्ता जिला सचिव मास्टर प्रवीण कुमार रहे मीटिंग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक बात पहुंचाने की बात हुई वह सरकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक कराया गया
दिनांक 14 जनवरी 2024 को जिला अमरोहा के मुंडा खादर गांव में आमिल हसन सदस्य जी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री निषाद अली रहे
संचालन मास्टर विंदर जी ने किया वा:मुख्य वक्ता जिला सचिव मास्टर प्रवीण कुमार रहे मीटिंग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक बात पहुंचाने की बात हुई वह सरकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक कराया गया
मीटिंग में मौजूद डॉ विशेष कुमार जिला बिजनौर से कपिल जिला उप सचिव संगठन सचिव चंद्रपाल जी वह अमरोहा से सत्य प्रकाश जी महिला जिला अध्यक्ष गुलनाज जी
व जिला अध्यक्ष जयचंद गौतम जी तहसील अध्यक्ष धनोरा सायरा बानो सिराजुद्दीन तहसील अध्यक्ष मंडल महासचिव इरफान मलिक जिला प्रभारी मास्टर अनिल कुमार
सदस्य सुभाष सिंह रिफाकत मलिक सदस्य शाहपुर रझेड़ा सदस्य चंद्रपाल सदस्य हनीफ सदस्य मास्टर परम सिंह सदस्य तहसील अध्यक्ष मतलूब अली अमरोहा ब्लॉक अध्यक्ष गजरोला इकरामुद्दीन दूर दराज से आए सैकड़ो कार्यकर्ता व सदस्य पदाधिकारी गण ग्राम वासी भी मौजूद रहे
लेखक आशू अली जिला उपाध्यक्ष अमरोहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद आपकी अपनी संस्था
Mayawati Birthday: मायावती का बड़ा एलान, अकेले ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, किसी पार्टी से नहीं करेंगे गठबंधन
Mon, 15 Jan 2024 11:31 AM
आज बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मायावती ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। लोकसभा चुनाव अकेले लड़कर बेहतर रिजल्ट लाएंगे। गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है।
गठबंधन से बसपा को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है। हमारी पार्टी को धांधली की वजह से नुकसान ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि सवर्ण वोट बसपा पर ट्रांसफर नहीं होते। सांप्रदायिक सोच वाली पार्टी से दूरी रखेंगे। अधिकांश दलों की मानसिकता जातिवादी। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में ईवीएम में धांधली हो रही है। ईवीएम के विरोध में बहुत आवाज उठी। देश में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए।
Amroha Weather Update: अमरोहा में सीजन की ठंडी रात रही 14 जनवरी, रेल और यातायात पर असर, स्कूलों में 18 तक अवकाश
Mon, 15 Jan 2024 02:15 AM
अमरोहा में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों का बुरा हाल है। सर्दी हर दिन नए नए रिकॉर्ड बना रही है तो कोहरे भी अपना पहरा लगाए हुए है। शनिवार के मुकाबले रविवार को पारा एक डिग्री और गिरकर पांच पर पहुंच गया। पिछले पांच साल में 14 जनवरी सबसे अधिक ठंडी रही। अधिकतम तापमान 18 डिग्री तो न्यूनतम पांच डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। उधर, कोहरे के चलते ट्रेन सुस्त रफ्तार से चल रही हैं। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंच रहीं हैं। यही वजह है कि कम दूरी के सफर में अधिक समय लगने के कारण लोग अपने रिजर्वेशन के टिकटों को निरस्त करा रहे हैं।
ये ट्रेनें चल रही लेट
सद्भावना एक्सप्रेस – पौने छह घंटा
अवध असम एक्सप्रेस – साढ़े चार घंटा
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस – दो घंटा
पदमावत एक्सप्रेस – तीन घंटा
नौचंदी एक्सप्रेस – पौने चार घंटा
सत्याग्रह एक्सप्रेस – साढ़े चार घंटा
चंडीगढ़ एक्सप्रेस – तीन घंटा
पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस – एक घंटा
आला हजरत एक्सप्रेस – एक घंटा
दिल्ली पैसेंजर – तीन घंटा
अलीगढ़ पैसेंजर – सवा दो घंटा
Bahraich News: सड़क पर सजा साप्ताहिक बाजार, सामान जब्त
Mon, 15 Jan 2024 12:36 AM
बहराइच। नगर पालिका के पीपल तिराहा से घंटाघर के बीच रोक लगाए जाने के बावजूद रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाया गया। इससे जाम लगने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचीं अधिशासी अधिकारी दुकानें हटवा दीं। इस दौरान 10 दुकानों का सामान भी जब्त किया गया। कार्रवाई का विरोध करने वाले दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए।विज्ञापन
नगर के पीपल तिराहे से घंटाघर तक रविवार को सड़क की दोनों पटरियों पर साप्ताहिक बाजार लगता है। इसके चलते आवागमन बाधित होता है। इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका की ईओ प्रमिता सिंह ने साप्ताहिक बाजार नहीं लगाने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके रविवार को दुकानदारों ने साप्ताहिक बाजार सजा दिया।
इसकी जानकारी पर पुलिस व नगर पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंची ईओ ने दुकानें हटाने के निर्देश दिए। इस पर कुछ दुकानदार नाराज हो गए और ईओ का विरोध करने लगे। इसके बावजूद ईओ ने 10 दुकानों का सामान जब्त करवा लिया। दो दुकानदारों को पुलिस के हवाले करते हुए केस दर्ज करवाने का निर्देश दिया। ईओ ने बताया कि लगातार साप्ताहिक बाजार हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। इसके बावजूद दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
गीजर का प्रयोग करने वाले सावधान: बाथरूम में दम घुटने से छात्रा की मौत: मां पर टूटा दुखों का पहाड़, पांच साल पहले पति…. अब बेटी ने साथ छोड़ा
Mon, 15 Jan 2024 02:29 PM
छात्रा मेधा शर्मा बरेली के मानस्थली स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती थी। रविवार को वह बाथरूम ने नहाने गई थी। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई।
‘हे भगवान, यह तूने क्या कर दिया। मेरा ही तुझसे क्या बैर है। पहले पति का साथ छुड़ा दिया और अब बेटी को भी छीन लिया। जब छीनना ही था तो इतना दिया ही क्यों था, मेरा तो जीवन ही वीरान कर दिया।‘ एक मां के मुख से बस यही शब्द निकल रहे थे। बेटी की मौत से बेसुध हुई मां की हालत देखकर हर कोई द्रवित हो उठ रहा था। नाते रिश्तेदार और आसपास के लोग उसे ढांढस बंधाने में लगे हुए थे।
बिसौली में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
बिसौली कस्बे में गीजर गैस से पहले भी हादसे हो चुके हैं। एक साल पहले स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला की इसी तरह मौत हो गई थी। बीते साल कस्बे के मोहल्ला गुलाब बाग निवासी 18 वर्षीय काम्या बाथरूम में स्नान करते समय बेहोश होकर गिर गई थी। उसका सिर बाथरूम के दरवाजे से जा लगा था, जिससे परिवार वालों ने उसे समय पर बाहर निकाल लिया था। निजी डॉक्टर के उपचार के बाद वह ठीक हो गई थी। कुछ समय पहले 16 वर्षीय लकी पुत्री महावीर भी इसी तरह हादसे की शिकार हुई थी लेकिन डॉक्टर ने उसे बचा लिया। कस्बे में हाइडिल के नजदीक रहने वाली 35 वर्षीय अर्चना राठौर पत्नी राजीव राठौर भी बाथरूम में बेहोश होकर गिर गई थी।
गीजर के प्रयोग में बरतें सावधानी
- स्नान करते वक्त गीजर बंद कर दें
- बाथरूम में समय-समय पर गीजर चेक करते रहे
- पूरा दिन गीजर चलने से बचें
- बिजली चालित गीजर को भी बंद करके स्नान करें
- गैस गीजर को हमेशा बाथरूम के बाहर लगवाएं
- गेट बंद करने से पहले गर्म पानी की बाल्टी भर लें
- बाथरूम में हवा आने जाने की व्यवस्था होनी चाहिए
- बाथरूम में नहाने के बाद दरवाजा खुला छोड़ दें
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ ,पढ़ें 15 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv
➡️
02:12 PM, 15-JAN-2024
Munawwar Rana: गीतकार जावेद अख्तर ने अर्थी को दिया कांधा, बोले – उर्दू शायरी में कोई उनकी जगह नहीं ले सकेगा
मशहूर शायर मुनव्वर राना का अंतिम संस्कार लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में किया जाएगा। दोपहर एक बजे नदवा में नमाज होगी
02:46 PM, 15-JAN-2024
Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul Gandhi ने कहा कि Manipur के लोगों के आंसू पोंछने नहीं आए Pm Modi।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज दूसरा दिन है। इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर के इम्फाल से की गई। रात के वक्त यात्रा नागालैंड में रुकेगी।
02:46 PM, 15-JAN-2024
Jalandhar: पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी ओवर स्पीड अनियंत्रित कार, दो महिलाओं समेत तीन की मौत
हादसा अमृतसर जालंधर नेशनल हाईवे पर हुआ। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक बेकाबू हो गई। टक्कर के बाद काफी देर तक घायल कार में ही फंसे रहे जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस फरार ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश कर रही है
02:16 PM, 15-JAN-2024
Korba: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी ज्वेलरी समेत लाखों का माल पार, सीसीटीवी में कैद करतूत
कोरबा के कटघोरा नगर के वार्ड नं छह मोहलाइनभाँटा में आज आधी रात दो अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये समेत सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
02:16 PM, 15-JAN-2024
Solan News: बसाल से मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस का टायर फटा
सोलन शहर के साथ लगते बसाल से मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस का टायर ही फट गया।ऐसे में मरीज को काफी देर तक एंबुलेंस में ही लिटाए रखा।
02:16 PM, 15-JAN-2024
Bengal: गिरफ्तार टीएमसी नेता से जुड़े परिसरों पर ईडी की छापेमारी, राशन घोटाला मामले के तहत डाली गई रेड
पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले के तहत प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार टीएमसी नेता से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान केंद्रीय बल को परिसर की निगरानी करते हुए देखा गया।
02:15 PM, 15-JAN-2024
VIDEO : बसाल से मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस का टायर फटा
बसाल से मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस का टायर फटा
02:14 PM, 15-JAN-2024
Khargon News: शासकीय महिला शिक्षक को भारी पड़ा युवक पर चाकू चलाना, दर्ज हुई एफआईआर
शिक्षिका का कहना है, युवक आए दिन स्कूल में आकर अश्लील भाषा में अपशब्दों का प्रयोग करता था। घटना वाले दिन भी मेरी गाड़ी के पास आकर मुझसे अपशब्द कहने लगा था।
02:27 PM, 15-JAN-2024
Damoh: सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हार्ट अटैक आने से यात्री की मौत; पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
Damoh Hindi News: कोलकता-अजमेर एक्सप्रेस में एक यात्री की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
02:57 PM, 15-JAN-2024
Shimla News: 25 जनवरी को शिमला के गेयटी थियेटर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गेयटी थियेटर में ईवीएम/वीवीपैट डेमनस्टेशन केंद्र बनाया जाएगा।
02:54 PM, 15-JAN-2024
Haryana: तीसरी कक्षा तक की छुट्टियां बढ़ीं, चौथी-5वीं का फैसला लेंगे DC, सुबह 10 से शाम 04 बजे तक लगेंगी कक्षा
हरियाणा में शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था। अब तीसरी तक के बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
02:53 PM, 15-JAN-2024
Dehradun: पार्टी कार्यालय पहुंचीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, बोलीं-आपसी मत भेद भुलाकर चुनाव तैयारी में जुटे सभी
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी पाधिकारियों के साथ की। उन्होंने राज्य की पांचों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया।
02:51 PM, 15-JAN-2024
MP News: बेटा पैदा हुआ तो गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी पिता गिरफ्तार
घर में बेटा पैदा हो, इस ख्वाहिश में लोग न जाने क्या-क्या जतन करते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इसके ठीक उल्टा मामला सामने आया है। मामले का खौफनाक अंत कुछ ऐसा हुआ कि बेटा पैदा होने पर पिता ने ही उसका गला घोंटकर मौत के मुंह में धकेल दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है
02:44 PM, 15-JAN-2024
HC: ‘नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानदंडों में नहीं दी जा सकती ढील’, हाईकोर्ट ने MHADA की याचिका खारिज की
न्यायमूर्ति गौतम पटेल और न्यायमूर्ति कमल खाता की खंडपीठ ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अपीलीय प्राधिकरण द्वारा लिए गए एक निर्णय के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि अगर एमएचएडीए को यह छूट दी गई तो हर किसी को यही छूट देनी पड़ेगी।
02:44 PM, 15-JAN-2024
MP News: छिंदवाड़ा में सियार का आतंक, उमरिया में मवेशी का शिकार करने की फिराक में थी बाघिन
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सियार के आतंक की वजह से ग्रामीणों में दहशत है। उमरिया में बाघिन मवेशी का शिकार करने की फिराक में थी। मवेशी पालक की आहट पाकर उसे घायल कर भाग निकली।
02:42 PM, 15-JAN-2024
Varanasi News: घर से सौ मीटर दूरी पर खंडहर में मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहरा; जांच में जुटी पुलिस
मामला सरैया इलाके के मुस्लिमपुरा इलाके का है। सोमवार को सुबह-सुबह युवक का शव खंडहर में मिला तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच उसकी पहचान कर लोगों ने उसके घरवालों जानकारी दी। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
02:40 PM, 15-JAN-2024
Magh Mela : प्रयागराज जंक्शन से दस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, भीड़ के हिसाब से लिया जाएगा निर्णय
मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन भीड़ देखकर रूट वार ट्रेनें चलाएगा। जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर, कानपुर रूट की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
News Flash 15 जनवरी 2024
विपक्षी दलों में सीट बंटवारे पर बोली जेडीयू- चुनाव नजदीक हैं, तेजी आनी चाहिए
- 12:26 PMदेश में बीते साल दिसंबर में थोक मूल्य मुद्रास्फीति बढ़कर 0.73 प्रतिशत हुई
- 11:53 AMबंगाल: राशन वितरण घोटाला मामले में कोलकाता में ईडी की कई जगहों पर छापेमारी
- 11:20 AM’बीएसपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव’, मायावती ने किया ऐलान
- 11:16 AM’धर्म की आड़ में राजनीति हो रही है’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं बीएसी सुप्रीमो मायावती
- 11:08 AM’मुफ्त राशन देकर गुलाम बनाने की कोशिश’, बीजेपी पर मायावती का हमला
- 11:06 AM’हमने यूपी में हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं’, PC में बोलीं मायावती
- 10:34 AMरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
- 9:52 AMदिल्ली: सफदरजंग में सीजन का सबसे कम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
- 9:30 AMदिल्ली: खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट डायवर्ट, 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा
- 9:09 AMमणिपुर में दूसरे दिन कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई
- 8:31 AMसीएम योगी ने BSP सुप्रीमो मायावती को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
- 8:22 AMमथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट के पास भीषण हादसा, दो बसों में टक्कर, 40 यात्री घायल
- 8:05 AMदिल्ली में घने कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें लेट, 10 से ज्यादा फ्लाइट्स डायवर्ट
- 7:20 AMमुंबई के कांदिवली इलाके में 23 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
- 7:01 AMतमिलनाडु में आज से इस साल का पहला जलीकट्टू अवनियापुरम में शुरू
- 6:08 AMCM योगी ने प्रदेश वासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
- 6:00 AMMP के CM मोहन यादव बोले- कांग्रेस को देवी-देवताओं पर उंगली उठाने की कीमत चुकानी होगी
- 4:57 AMवैष्णो देवी मंदिर की पुरानी गुफा तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोली गई
- 4:51 AMमायावती के जन्मदिन के मौके पर आज बसपा लॉन्च कर सकती है बहनजी ऐप
- 3:37 AMयूपी कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे
- 2:53 AMदिल्ली के गांधीनगर मार्केट इलाके में लगी आग
- 1:47 AMइंडिगो आज से मुंबई और अयोध्या के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी
- 12:24 AMसीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन की आज दिल्ली में बैठक होने की संभावना
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए टाइप करें
AMMP 24 News live tv