Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 24-जनवरी 2024 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: Jan 2023 

Farrukhabad News: रिश्वत लेते कानूनगो और उसका सहयोगी गिरफ्तार, खेत की पैमाइश के नाम पर ले रहा था 10 हजार की घूस

Wed, 24 Jan 2024 08:53 PM

टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दोनों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कानूनगो विवेक की जेब से एक एसडीएम का फर्जी आईकार्ड भी मिला है। उसने पूछताछ में बताया कि टोल आदि पर वह इसी कार्ड का प्रयोग करता था।
Kanungo and his associate arrested for taking bribe in Farrukhabad
पुलिस की गिरफ्त में कानूनगो और उसका सहयोगी – फोटो

कानपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खेत की पैमाइश करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सदर तहसील में तैनात कानूनगो के पास एसडीएम का फर्जी आईकार्ड भी मिला है।

बुधवार दोपहर करीब एक बजे सदर तहसील के 15 नंबर कमरे में अचानक घुसे छह-सात लोगों ने पिपरगांव क्षेत्र के कानूनगो विवेक तिवारी और उसके कंझियाना, जहानगंज निवासी निजी सहयोगी उमाशंकर को पकड़ लिया। अचानक शोरगुल होने से अन्य कर्मचारी भी निकल आए।

टीम ने बताया कि वह एंटी करप्शन टीम के लोग हैं। कानूनगो और सहयोगी को मऊदरवाजा थाने ले जाया गया। मुरहास जैतपुर निवासी अमर सिंह कुशवाह ने बताया कि उनके साढ़े 13 बीघा खेत की पैमाइश होनी थी। उन्होंने एक बार आदेश कराया तो उसे निरस्त कर दिया गया। दोबारा फिर पैमाइश का आदेश कराया, तो कानूनगो विवेक तिवारी ने उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी। परेशान होकर उन्होंने कानपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में संपर्क किया। वहां से 10 हजार रुपये लेकर टीम के साथ वह सदर तहसील पहुंचे। कमरे में बैठे सहयोगी उमाशंकर ने पहले रुपये गिने, फिर कानूनगो ने गिनकर रुपये जेब में रख लिए।

इसी दौरान पहुंचे टीम प्रभारी जटाशंकर, इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा, चंद्रभान चौहान, दरोगा अर्चना शुक्ला, आशीष कुमार आदि ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दोनों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कानूनगो विवेक की जेब से एक एसडीएम का फर्जी आईकार्ड भी मिला है। उसने पूछताछ में बताया कि टोल आदि पर वह इसी कार्ड का प्रयोग करता था। वह मूल रूप से फतेहपुर के थाना सदर कोतवाली के मोहल्ला हरिहरगंज निवासी है। कानूनगो और सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एक घंटे काम रहा प्रभावित, गिरफ्तारी की रही चर्चा
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की कार्रवाई होते ही कमरों में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। लेखपाल भी एकत्रित होकर अचानक गिरफ्तारी को लेकर काफी चौकन्ने दिखे। इसको लेकर एक घंटे तक सभी पटलों पर कामकाज प्रभावित रहा। हर पटल पर गिरफ्तारी की ही चर्चा होती रही।

सीट पर रिश्वत का खेल, जिम्मेदार अनजान
अभी तक काम के बदले दाम लेने का खेल तैनाती स्थल से दूर हटकर होता था, मगर सदर तहसील में पकड़ा गया कानूनगो अपनी सीट पर ही बैठकर रिश्वत लेता था। खुलेआम रिश्वत का खेल होने के बावजूद चंद कदम दूर दफ्तरों में बैठने वाले जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

गरीब किसान से रिश्वत मांगने के खेल में एक लेखपाल भी शामिल था। वह कई बार पीड़ित से सेवा करने की बात कह चुका था। बताया जाता है कि बुधवार को जब कानूनगो को रिश्वत के 10 हजार रुपये दिए गए उससे कुछ देर पहले ही एक लेखपाल उनके कमरे से निकलकर बाहर गया था। गनीमत रही कि वह कमरे में नहीं मिला अन्यथा उसका भी जेल जाना तय था।

चार माह पहले हुई थी तैनाती, निलंबित
एसडीएम सदर गजराज सिंह ने बताया कि कानूनगो विवेक तिवारी ने करीब चार माह पहले ही यहां कार्यभार ग्रहण किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है।

Ajmer News: नसीराबाद थाने का कांस्टेबल तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश जारी

Wed, 24 Jan 2024 08:50 PM

अजमेर जिले में नसीराबाद थाने का कांस्टेबल तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ा है। एसीबी अब आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश कर रही है। 
Ajmer Constable of Naseerabad police station arrested while taking bribe of three thousand rupees
आरोपी गिरफ्तार – फोटो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नसीराबाद शहर थाने के पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र खटीक को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि विभिन्न वाहनों में एलपीजी गैस से रिफलिंग कार्य को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में नसीराबाद शहर थाने का पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र खटीक मासिक बंधी के तौर पर तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अजमेर इकाई के एएसपी अतुल साहू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया और एसीबी की पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांस्टेबल राजेंद्र खटीक पुत्र शैतान सिंह निवासी ग्राम सोलिया पुलिस थाना सरवाड़ को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Uttar Pradesh School Closed News: सर्दी का सितम… ठंड लगने से बेहोश हुई छात्रा; डीएम के आदेश पर स्कूलों में 28 जनवरी तक छुट्टी

Tue, 23 Jan 2024 07:21 PM

UP School Closed News: पीलीभीत जिले में लंबे अवकाश के बाद मंगलवार को स्कूल खुले। इस दौरान बरहा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा चार की एक छात्रा ठंड लगने से बेहोश हो गई। इस घटना के बाद फिर अवकाश घोषित कर दिया गया। अब 28 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी रहेगी। 
UP school closed news student unconscious due to cold all school holiday till 28th January
स्कूल में बेहोश हुई छात्रा – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News Live tv

पीलीभीत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी में मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद सभी स्कूल खुले तो प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने पहुंच गए। सुबह से मौसम खराब होने के बाद भी छात्र-छात्राएं स्कूल गए थे। बरहा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा चार की एक छात्रा ठंड लगने से अकड़कर बेसुध हो गई। इससे स्कूल में खलबली मच गई।

शिक्षकों ने उसे कुर्सी पर बैठाकर अलाव के सहारे गर्माहट पहुंचाने की कोशिश की, हाथों की मालिश की। तब जाकर छात्रा होश में आ सकी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं के स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहेंगे। 

डीएम के आदेश पर अवकाश घोषित 
जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते फिर से अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश पर कक्षा एक से 12वीं तक स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेगा। अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।au

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️


11:00 AM, 24-JAN-2024

Lucknow: फ्लैट में चल रही थी पार्टी, नौवीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, सदमे से पिता की तबीयत बिगड़ी

A student died after falling from nineth floor in Lucknow..

परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी पर सदमे से पिता की तबीयत बिगड़ गई। ये हत्या है, हादसा है या फिर आत्महत्या अभी स्पष्ट नहीं है। 

10:59 AM, 24-JAN-2024

HPRCA Hamirpur : ओटीए भर्ती के आवेदनों की छंटनी के बाद कंपनी को ब्योरा सौंपेगा आयोग

HPRCA Hamirpur : After sorting the applications for OTA recruitment, the commission will hand over the details

बुधवार को राज्य चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में मुख्य प्रशासक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें तमाम पहलुओं पर चर्चा होगी। साथ ही अन्य भर्ती परीक्षाओं के परिणामों को लेकर भी चर्चा हो सकती है

10:58 AM, 24-JAN-2024

Drought in Himachal: हिमाचल प्रदेश में सूखे से 15 से 25 फीसदी पेयजल योजनाएं प्रभावित

15 to 25 percent drinking water schemes affected by drought in Himachal Pradesh

प्रदेशभर में 15 से 25 फीसदी तक पानी की स्कीमें प्रभावित हुई हैं। इन योजनाओं के पानी में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है।  

10:56 AM, 24-JAN-2024

Chhindwara: चांदामेटा सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, लापरवाही के आरोप

Chhindwara: परासिया के चांदामेटा के सिविल अस्पताल में प्रसूती के बाद एक नवजात की मौत हो गई, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बच्चे की मौत को लेकर हंगामा भी किया। मामले की शिकायत चांदामेटा थाने में की गई है। 

10:55 AM, 24-JAN-2024

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, और बढ़ेगी ठंड, कई इलाकों में होगी बारिश

Chhattisgarh Weather News: Mercury will fall by 3 degrees in Chhattisgarh, cold will increase

छत्तीसगढ़ में उत्तरी हवाओं के आगमन से बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह के समय बदल छाए रहने के साथ ही बारिश भी हो रही है है। आउटर इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा। 

10:55 AM, 24-JAN-2024

Uttarakhand: रात सवा 12 बजे चौकी में जुआ खेलते मिले गश्त में भेजे पुलिसकर्मी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

Lamachaud outpost line present along with in-charge for playing cards in haldwani

हल्द्वानी में गश्त छोड़कर रात में चौकी में ताश खेलने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।


10:54 AM, 24-JAN-2024

Gorakhpur Weather: गोरखपुर के तापमान में उतार-चढ़ाव, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Gorakhpur Weather Forecast Update Today 24 January 2024

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिन में आसमान खुलने से रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन में वृद्धि होने तथा निचले क्षोभमंडल में प्रचलित सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है। 

10:52 AM, 24-JAN-2024

Car Tips: वाहनों में कितने प्रकार की होती हैं लाइट्स, किससे मिलती है ज्यादा रोशनी, जानें डिटेल

How many types of lights are there in vehicles, which provides more light, know the details

दुनियाभर के वाहनों में कई तरह की लाइट्स का उपयोग किया जाता है। लेकिन किस तरह की लाइट से सबसे ज्यादा रोशनी मिलती है। आइए जानते हैं।

10:52 AM, 24-JAN-2024

Varanasi Weather: कोहरे से घिरी काशी, कड़ाके की ठंड में कांप रहे लोग, आज निरस्त रहेगी वंदे भारत ट्रेन

Varanasi Weather Forecast Update Today  Vande Bharat train canceled due to heavy Cold

खराब मौसम के चलते आए दिन ट्रेनें व फ्लाइटें कैंसिल हो रही हैं। इसी बीच एक बार फिर कोहरे और ऑपरेशनल कारणों के चलते वंदे भारत ट्रेन आज निरस्त की गई है। वाराणसी में ठंड ने लोगों को कंपा दिया है।


08:24 PM, 24-JAN-2024

Bihar: बड़ा भाई कोचिंग से लौटा तो छोटा भाई फंदे से लटका मिला; पुलिस ने FSL टीम को बुला शुरू की मामले की जांच

Bhagalpur: A student doing coaching was found hanging in room; Police started investigating case

Bhagalpur Hindi News: मृतक के भाई आयुष ने बताया कि बीते छह महीने से उर्दू बाजार में रहकर दोनों भाई पढ़ाई करते थे। बुधवार को अंकित कमरे में थे और हम ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे। जब वापस लौटे तो कमरे का दरवाजा बंद दिखा, धक्का मारकर दरवाजा खोला तो अंदर मेरा छोटा भाई फंदे से लटका मिला।


08:27 PM, 24-JAN-2024

अयोध्या: मनोज शुक्ला हत्याकांड में 11 दोषियों को उम्रकैद, रेलवे स्टेशन पर बोरे में भरकर फेंकी गई थी लाश

Ayodhya: Life imprisonment to 11 culprits in Manoj Shukla murder case

बुधवार को दंड पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने सभी 11 अभियुक्तों को हत्या व षड्यंत्र की धारा में आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना, अपहरण के मामले में 10 साल सजा व पांच हजार जुर्माना लगाया है।


08:38 PM, 24-JAN-2024

Double Murder: भारामल मंदिर में हुए डबल मर्डर को लेकर एक्शन में DIG, तो SSP ने कर दिया ये दावा; ऐसे हआ था कत्ल

DIG Yogendra Rawat and SSP inspected the spot of double murder in Bharamal temple khatima

खटीमा में भारामल मंदिर के महंत श्रीहरिगिरि महाराज व सेवादार की हत्या की जांच को लेकर बुधवार को डीआईजी योगेंद्र रावत व एसएसपी डॉ. मंजनाथ टीसी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने जांच में जुटी पुलिस टीमों की अब तक के कार्य की समीक्षा की।  

08:37 PM, 24-JAN-2024

Muzaffarnagar: मुरादनगर ITS चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

Muzaffarnagar: Muradnagar ITS post in-charge Ravindra Singh died in a road accident, cremation done today

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भौराकलां निवासी दरोगा रविंद्र सिह की बालियान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह मुरादनगर की आईटीएस चौकी के प्रभारी थे। वहीं बुधवार को गमगीन माहौल में उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट पर उनका अतिम संस्कार किया गया। 

08:36 PM, 24-JAN-2024

Black Spots: सड़क मंत्रालय NH पर 9,000 दुर्घटना-संभावित ब्लैक स्पॉट को करेगा ठीक, अगले साल मार्च तक का लक्ष्य

Road ministry targets to rectify 9000 accident black spots on national highways by March 2025 says Secretary

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने मार्च 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 9,000 दुर्घटना-संभावित ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी


08:40 PM, 24-JAN-2024

AMU Minority Status: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी-शिक्षा सांस्कृतिक शक्ति का स्रोत, पढ़िए जजों ने क्या कहा?

Supreme Court Hearing on AMU minority Status read article here

Supreme Court, AMU: मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की अल्पसंख्यक स्थिति के प्रश्न पर दलीलें सुन रही है। 

08:40 PM, 24-JAN-2024

PM Modi Bulandshahr Rally: हजारों करोड़ की सौगात देने कल आ रहे प्रधानमंत्री, CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

pm modi bulandshahr rally on thursday Will inaugurate and lay the foundation stone of projects worth Rs 20435

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

08:39 PM, 24-JAN-2024

Dholpur News: इनामी बदमाश रिटायर्ड फौजी पूरन त्यागी 30 साल बाद गिरफ्तार, हत्या के आरोप में चल रहा था फरार

Dholpur News Retired soldier Puran Tyagi arrested after 30 years

पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश रिटायर्ड फौजी पूरन त्यागी को 30 साल बाद पुलिस ने दबोच लिया है। त्यागी हत्या के आरोप में फरार चल रहा था। लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। 

08:39 PM, 24-JAN-2024

Maharajganj News: सड़क हादसे में घायल लाडो की हालत नाजुक

सोमवार की रात नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष की कार खड़ी ट्रक में टकरानें के दौरान घायल बेटी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है


08:52 PM, 24-JAN-2024

Maharajganj News: 5.30 लाख का सामान लेकर चालक फरार

पड़री खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति का वाहन चालक 5.30 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गया। 

08:51 PM, 24-JAN-2024

Korba: ड्यूटी से वापस लौटने पर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Policeman died in hospital in Korba

कोरबा जिले में एक आरक्षक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


08:56 PM, 24-JAN-2024

Mainpuri: वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी की हालत नाजुक; भतीजी भी घायल

young man died while condition of his wife critical in vehicle collision in Mainpuri

मैनपुरी में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी की हालत नाजुक है। भतीजी भी घायल हुई थी। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  

08:55 PM, 24-JAN-2024

UP: 70 किमी दूर परिवार सहित रह रहा था हिस्ट्रीशीटर, सहारनपुर पुलिस को ढूंढने में लग गए नौ साल

History sheeter was living 70 km away with his family, Saharanpur police took nine years to find him

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की पुलिस जिस हिस्ट्रीशीटर को नौ साल से ढूंढ रही थी वह जिले से 70 किमी दूर परिवार सहित रहता मिला। वह वेल्डिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
 

08:54 PM, 24-JAN-2024

IND A vs ENG Lions: मैच के पहले दिन ही भारत की पकड़ मजबूत; देवदत्त पडीक्कल शतक के करीब, आकाशदीप को चार विकेट

IND A vs ENG Lions: India in strong position; Devdutt Padikkal close to century, Akashdeep gets four wickets

इंग्लैंड लॉयंस को 152 रन पर समेटने के बाद भारत ए ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 150 रन बना लिए हैं। ऐसे में साफ है कि भारतीय टीम यह मैच पारी के अंतर से जीत सकती है। 

08:53 PM, 24-JAN-2024

गिरफ्तार: पत्नी का गला दबाकर की हत्या फिर चैन की नींद सो गया पति, सुबह बच्चों संग हुआ फरार, बताई ये वजह

Arrested: Murder of wife by strangulation, husband slept, arrested after few days

Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने छह दिन पहले खेड़ीकरमू में महिला की मौत का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


08:57 PM, 24-JAN-2024

Punjab News: नहीं सुधर रहा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, फिर उगला जहर, अमृतसर में FIR दर्ज

FIR registered against terrorist Gurpatwant Singh Pannu in Amritsar

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। कई राज्यों के सीएम को धमकी देने के बाद भी वह सुधर नहीं रहा है। अब अमृतसर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पन्नू मौजूदा समय में अमेरिका में छिपा है


09:11 PM, 24-JAN-2024

US: कोरोना की दवा के गैरकानूनी व्यापार मामले में भारतीय मूल का नागरिक दोषी करार, अवैध लाभ कमाने के गंभीर आरोप

Indian-American ex-Pfizer employee convicted of insider trading on COVID-19 medicine trial

अमेरिका में कोरोना की दवा का गैरकानूनी व्यापार करके अवैध लाभ कमाने के मामले में भारतीय मूल के पूर्व फाइजर कर्मचारी अमित डागर को दोषी करार दिया है। गौरतलब है कि आरोपी फाइजर का कर्मचारी था। दवा परीक्षणों में डेटा विश्लेषण के प्रबंधन में सहायता करता था। 

09:10 PM, 24-JAN-2024

Punjab News: इस मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरेगी SGPC, एक फरवरी को बुलाया विशेष इजलास

SGPC called special meeting on 1st February

सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में पुलिस फायरिंग मामले में एसजीपीसी ने पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है। कमेटी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। अब एक फरवरी को विशेष इजलास बुलाया गया है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि सीएम मान को इस घटना की जिम्मेदारी से कभी बरी नहीं किया जा सकता।  

09:09 PM, 24-JAN-2024

Maharajganj News: कोहरे के साए में काल बनकर आई पिकअप ने बुझा दिया घर का चिराग

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम मुड़िला में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे कोहरे के कारण हुए हादसे ने डाॅक्टर परिवार के घर का दूसरा चिराग बुझा दिया। 

09:06 PM, 24-JAN-2024

Bihar: मासूम की संदेहास्पद स्थिति में मौत; पानी भरे गड्ढे से मां ने निकाला इकलौते बेटे का शव, चीख-पुकार मची

Muzaffarpur Hindi News: अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक बच्चे की मौत की सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं। हंगामा की सूचना थी, घटना की जांच की जा रही है। परिजनों से बात की जा रही है और घटना को लेकर लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

09:02 PM, 24-JAN-2024

Bhopal Gas Tragedy: हाईकोर्ट को जवाब-126 करोड़ का प्रस्ताव वित्त विभाग के पास लंबित, अगली सुनवाई 29 फरवरी को

Bhopal Gas Tragedy: Reply to High Court-Rs 126 crore proposal pending with Finance Department

याचिका में कहा गया था कि भोपाल गैस त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड कंपनी से हुए जहरीले गैस रिसाव में लगभग 4 हजार से अधिक व्यक्ति की मौत हो गई थी। भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में करीब 350 मीट्रिक टन जहरीले कचरा पडा हुआ है


09:20 PM, 24-JAN-2024

Republic Day: पीएम ने ‘पराक्रम दिवस’ और ‘भारत पर्व’ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जानिए देखने को क्या मिलेगा खास

PM inaugurates Parakram Diwas and Bharat Parv exhibition

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। पीएम ने कहा कि नेताजी का जीवन परिश्रम ही नहीं, पराक्रम की भी पराकाष्ठा है। 

09:15 PM, 24-JAN-2024

Maharajganj News: पीसीएस में चयनित होकर शिक्षक पुत्र ने बढ़ाया मान

स्थानीय कस्बे के शैलेश कुमार ने पीसीएस में 12वें स्थान के साथ चयनित होकर डिप्टी एसपी बने हैं। 

09:11 PM, 24-JAN-2024

Modi-Macron Meet: कल पीएम मोदी से मिलेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति; एजेंडे में रक्षा, व्यापार और जलवायु परिवर्तन

Modi-Macron talks: Boosting cooperation in defence, trade, students' mobility on agenda

Modi-Macron Meet: इमैनुएल मैक्रों राजस्थान की राजधानी से अपनी दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। जहां वह गुलाबी शहर के शानदार पहाड़ी किले आमेर और प्रतिष्ठित हवा महल आदि का दौरा करेंगे। इसके बाद वह 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे

09:24 PM, 24-JAN-2024

VIDEO : घर में घुसे चोरों को अंधेरे में कुछ न मिला तो बोरे में भर ले गए सात हजार के कबूतर

घर में घुसे चोरों को अंधेरे में कुछ न मिला तो बोरे में भर ले गए सात हजार के कबूतर 

09:24 PM, 24-JAN-2024

Mandsaur: JE दीक्षांत महिला मित्र को रतलाम में रखने के लिए करता था गाली-गलौज, परेशान महिला ने करवा दी हत्या

Mandsaur: JE Dikshant abused female friend to keep in Ratlam, upset woman killed

रतलाम में पदस्थ JE दीक्षांत पंड्या की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला है। उसी ने अपने पूर्व प्रेमी से कहकर जेई की हत्या करवाई थी।

News Flash 24 जनवरी 2024

नीतीश कुमार के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता: सुशील मोदी
  • 11:15 AMUP: नोएडा की सड़कों और कई चौराहों पर लगा भीषण जाम 
  • 10:53 AMसुप्रीम कोर्ट ने बैंक लोन फ्रॉड केस में कपिल और धीरज वधावन की जमानत रद्द की 
  • 9:55 AMPM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे को किया फोन, पिता को भारत रत्न दिए जाने की दी बधाई 
  • 9:45 AMलखनऊ: नीट की तैयारी कर रही छात्रा की नवीं मंजिल से गिरकर मौत 
  • 9:24 AMमुस्लिम IAS-IPS और डॉक्टर महिलाओं को पहनना चाहिए हिजाब: बदरुद्दीन अजमल 
  • 8:52 AMराजस्थान के कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड 
  • 8:37 AMअयोध्या में दर्शन की व्यवस्था खुद देख रहे डीजी प्रशांत कुमार 
  • 8:32 AMमल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह को लिखा पत्र, राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की 
  • 8:06 AMसिद्धारमैया के हमले पर बोले असम CM- राहुल की रैली में नहीं थे 2 हजार से ज्यादा लोग 
  • 7:35 AMपश्चिम बंगाल: TMC नेता शाहजहां शेख के घर पर फिर पहुंची ED की टीम 
  • 7:11 AMकांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू आज जाएंगे करतारपुर 
  • 6:08 AMउमर खालिद की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 
  • 5:19 AMरूस के मिसाइल हमलों में यूक्रेन के 18 लोगों की मौत, 130 से अधिक घायल 
  • 4:35 AMMahalaxmi Racecourse से जुड़ी अर्जी पर आज मुंबई में सुनवाई 
  • 3:35 AMमराठा कोटे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 
  • 2:26 AMसत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 
  • 1:31 AMराहुल गांधी से जुड़े मामले पर दिल्ली HC में आज सुनवाई, रेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक की थी 
  • 12:44 AMलखनऊ में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 
  • 12:03 AMरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में लखनऊ में बजा था भड़काऊ गाना, आयोजक सहित 3 के खिलाफ FIR

10:45 PM, 23-JAN-2024

Barwani: गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा खीर-पूरी-हलवा और लड्डू, अधिकारी भी चखेंगे स्वाद

Barwani Children will get kheer-puri-halwa and laddu in government schools on Republic Day 2024

गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को खीर, पूरी, हलवा और लड्डू खाने को मिलेगा। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी भी बच्चों संग विशेष भोज करेंगे


10:39 PM, 23-JAN-2024

Punjab: आईडीएफसी बैंक मैनेजर को विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा, मांगे थे चालीस हजार

Punjab: Vigilance caught Bank manager taking bribe

लोन खाता बंद करने की एवज में चालीस हजार रुपये मांगे थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि उक्त आरोपी के साथ और कौन-कौन मिला हुआ है। 

10:38 PM, 23-JAN-2024

School Closed: एक दिन बंद रहेंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, आया डीएम का आदेश

Schools from nursery to eighth will remain closed in Hathras for one day

हाथरस में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 24 जनवरी को बंद रहेंगे


10:36 PM, 23-JAN-2024

Meerut: बदमाशों ने युवक से मोबाइल-नगदी लूटी, शोर मचाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर आरोपी फरार

Miscreants looted mobile and cash from a young man near railway gate in Meerut

Meerut Crime News : मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार रात को एक युवक से मोबाइल और नगदी लूट ली। वहीं, पीड़ित युवक के शोर मचाने पर बदमाश अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। 

10:33 PM, 23-JAN-2024

Ajmer News: उर्स मेला शांतिपूर्ण संपन्न, जिला प्रशासन ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई शुकराना की चादर

Ajmer district administration offered Shukrana sheet at Ajmer Dargah

अजमेर जिला प्रशासन ने 812वें उर्स के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर दरगाह पर शुकराना की चादर पेश की। इस दौरान अमन और शांति की दुआ मांगी गई। 

10:33 PM, 23-JAN-2024

UPPCS Result: पिता हैं गरीब किसान और बेटे ने पीसीएस में हासिल की 10वीं रैंक, बताई सफलता की कहानी

UPPCS Result Father is a poor farmer and son achieved 10th rank in PCS

पीसीएस में 10वीं रैंक हासिल करने वाले माधव के पिता किसान हैं। कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने माधव को पढ़ाया-लिखाया। माधव बताते हैं कि उनकी सफलता पिता की ही देन है

10:56 PM, 23-JAN-2024

गणतंत्र दिवस: हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के आदेश

Republic Day: Haryana Director General of Police reviews law and order

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गणतंत्र दिवस पर फ्लाइंग ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करने की बात कही।  

10:55 PM, 23-JAN-2024

Ajmer: सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारी बोले- राम मंदिर की स्थापना भारतीय संस्कृति में नया आयाम स्थापित करेगी

Sarvdharma Maitri Sangh Installation of Ramlal statue establish new dimension in Indian culture

सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारी ने कहा कि अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की स्थापना भारतीय संस्कृति में नया आयाम स्थापित करेगा। पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभु भगवान राम के जयकारों से गूंज रहा है। 

10:54 PM, 23-JAN-2024

Pithoragarh News: पुलिस ने 46 लोगों का चालान किया

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया


10:09 PM, 23-JAN-2024

Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न; बिहार के पूर्व CM, जो पिछड़े वर्ग के हितों के हिमायती रहे

आम तौर पर केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों और कभी-कभी भारत रत्न का एलान करती है। इस बार सरकार ने गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ही भारत रत्न के बारे में एलान कर दिया है। 

10:07 PM, 23-JAN-2024

VIDEO : गाड़ी के बोनट पर सवार स्टंटबाज भक्त ने पुलिस व्यवस्था को दी चुनौती

गाड़ी के बोनट पर सवार स्टंटबाज भक्त ने पुलिस व्यवस्था को दी चुनौती 

10:05 PM, 23-JAN-2024

Barwani: जेल में कैदियों को दिया जा रहा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, रिहाई के बाद लोन लेकर शुरू कर सकेंगे रोजगार

Employment oriented training is being given to prisoners in Barwani Central Jail

बड़वानी जिले में स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों को रोजगारोन्मुखी हुनर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रिहाई के बाद बैंक लोन लेकर कैदी रोजगार शुरू कर सकेंगे


10:05 PM, 23-JAN-2024

जननायक के किस्से: दो बार मुख्यमंत्री रहे फिर भी न जमीन, न कार खरीद सके; सीएम रहते रिक्शे से ही करते थे सफर

Karpuri Thakur Unknown Stories: कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे लेकिन परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था। उनके सादगीपूर्ण जीवन के कई किस्से बिहार की समेत देश की राजनीति में अक्सर चर्चा में आते रहे हैं। 

10:05 PM, 23-JAN-2024

Raigarh: अवैध धान खपाने के मामले में दो ट्रक ड्राइवर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

Crime registered against five accused including two truck drivers in the case of illegal paddy harvesting in R

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वो सिसरंगा धान उपार्जन केंद्र में 21 जनवरी को दो ट्रैकों में अवैध धान लाकर खरीदी केंद्र में अवैध तरीके से खपाये जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार धरमजयगढ़, खाद्य विभाग व धरमजयगढ़ पुलिस को दी गई। 

09:58 PM, 23-JAN-2024

UPPCS Result: देवबंद के सिद्धार्थ बने टॉपर, खुशी से झूमे परिजन, व्यापारी के बेटे ने रोशन किया जिले का नाम

PCS Result 2023: Siddharth Gupta of Deoband became topper and Prem Shankar of Prayagraj second

PCS Result 2023 : देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे हैं। 

09:57 PM, 23-JAN-2024

Champawat News: दो पुलिस अधिकारियों को मिला राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक

जिले के दो पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा।


10:14 PM, 23-JAN-2024

Video: भगवा धोती-हाथ में ध्वज लेकर कार पर किया स्टंट, तमाशा देखते रहे पुलिसवाले; पीछे बज रहा था… जय श्री राम

stuntman seen standing on the bonnet of Scorpio running side by side waving flag in his hand in kanpur

अक्षय सेंगर नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर डाले गए करीब दो मिनट के वीडियो में युवक गंगा बैराज से लेकर कर्बला चौराहे होते हुए मॉल रोड, बड़ा चौराहे तक खुलेआम स्टंट करता दिखाई दिया।  

10:13 PM, 23-JAN-2024

Assam: राहुल गांधी, वेणुगोपाल और कन्हैया कुमार के खिलाफ एफआईआर, असम के मुख्यमंत्री सरमा ने दिए थे निर्देश

Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma Instructions to register a case against Rahul Gandhi Know all

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और असम पुलिस के बीच झड़प के बाद असम के मुख्यमंत्री ह्मंता बिस्वा सरमा ने राज्य पुलिस को राहुल गांधी के खिलाफ ‘भीड़ को उकसाने’ के लिए मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। 

10:13 PM, 23-JAN-2024

Kamal Haasan: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से खुश नहीं कमल हासन? बोले-मेरा जवाब वही है जो 30 साल पहले था

Kamal Haasan talks about Ram Mandir Pran Pratishtha says My answer is same as what it was 30 years ago

विक्रम के सुपरहिट होने के बाद अब उनके प्रशंसकों को अभिनेता की आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अभिनेता ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसने उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है

दर असल अभिनेता से हाल ही में, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उनकी राय पूछी गई थी, जिसपर उन्होंने कहा कि उनका जवाब आज भी वैसा ही है, जैसा 30 साल पहले था।  बता दें कि साल 1991 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को लेकर हुए बड़े दंगे के बाद कमल हासन ने बयान दिया था कि राम मंदिर हो या बाबर मस्जिद, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि वह बिना किसी धार्मिक मतभेद वाली विचारधारा वाले लोगों में विश्वास करते हैं।


10:18 PM, 23-JAN-2024

Lucknow News : सीएम योगी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के निर्णय के लिए की केंद्र सरकार की प्रशंसा

Lucknow News: CM Yogi praised the central government for the decision to give Bharat Ratna to Karpoori Thakur

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) ‘भारत रत्न’ से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है। 

10:17 PM, 23-JAN-2024

Indore Ayodhya Train Schedule: इंदौर से हर शनिवार चलेगी, दोपहर एक बजे निकलेगी

Indore Ayodhya Train Schedule and time table

वीकली स्पेशल ट्रेन चलने से शहरवासियों को अयोध्या पहुंचने में आसानी होगी। यह ट्रेन इंदौर से अयोध्या और अयोध्या से फिर इंदौर के लिए चलेगी। 
 

10:17 PM, 23-JAN-2024

Hanumangarh: युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग,  गंभीर हालत में बीकानेर किया रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार

Girl poured petrol on herself and set herself on fire in Hanumangarh referred to Bikaner

प्रेमी से शादी की बात करने गई प्रेमिका की उससे कहासुनी हो गई। जिससे आहत होकर युवती ने खुद को आग लगा ली, गंभीर हालत में उसका बीकानेर में इलाज चल रहा है।


10:22 PM, 23-JAN-2024

कासगंज में दर्दनाक हादसा: अज्ञात कार चालक ने रौंदा बाइक सवार, मौत

Tragic accident in Kasganj: Unknown car driver crushed bike rider, death

टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी कार कब्जे में ले ली है। 

10:22 PM, 23-JAN-2024

बिजनौर में बड़ा हादसा : ऑल्टो कार समेत पांच लोग गंगा में गिरे, मचा हड़कंप, निकालने में जुटी पुलिस टीम

Bijnor: Alto car fell into Ganga in Bijnor and information of four people drowning

Bijnor News : बिजनौर से एक बड़े हादसे की सूचना आ रही है। अफजलगढ़ शेरकोट की सीमा पर रामगंगा पर बने हरेवली बैराज पुल से एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। इस घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा है। 

10:20 PM, 23-JAN-2024

Punjab News: गणतंत्र दिवस पर पंजाब में चप्पे-चप्पे रहेगी कड़ी सुरक्षा, प्रदेशभर में 20 हजार जवान रहेंगे तैनात

20 thousand Police jawans will be deployed in Punjab on Republic Day

गणतंत्र दिवस पर पूरे पंजाब में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे। अधिकारियों को 26 जनवरी तक फील्ड पर रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं लोगों से पुलिस ने संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देखने पर सूचना देने की अपील की। 

10:19 PM, 23-JAN-2024

Shivpuri: PM मोदी द्वारा दिए गए मंत्र पर छात्रों ने उकेरे चित्र, जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Shivpuri Students painted pictures on mantra given by PM Modi painting competition organized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्रों पर छात्रों ने चित्र बनाए। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसमें बच्चों ने पेटिंग बनाई


10:28 PM, 23-JAN-2024

MP News: पूर्व सीएम शिवराज ने सीएम डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर की चर्चा

MP News: Former CM Shivraj met CM Dr. Mohan Yadav, discussed development plans

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की।

News Flash 23 जनवरी 2024

जननायक कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने का निर्णय अभिनंदनीय- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
  • 9:14 PMअयोध्या में आज 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन 
  • 8:55 PMकर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर CM नीतीश कुमार ने जताई खुशी 
  • 8:24 PMलखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक 
  • 8:24 PMकर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर पीएम मोदी ने जताई खुशी 
  • 7:57 PMजननायक कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न 
  • 7:49 PMतीन लाख लोगों ने आज राम मंदिर के दर्शन किए 
  • 7:45 PMराजस्थान के सभी स्कूलों में अब सूर्य नमस्कार अनिवार्य किया गया 
  • 7:42 PMOppenheimer फिल्म 13 अलग-अलग कैटेगिरी में Oscar के लिए भेजी गई 
  • 7:20 PM26 जनवरी परेड में यूपी की झांकी में रामलला का चित्रण होगा 
  • 7:10 PMराम मंदिर देखने वाले पहले 150 लोगों में से एक बनकर खुश हूं: रजनीकांत 
  • 6:38 PMप्राण प्रतिष्ठा को लेकर राष्ट्रपति के पत्र के जवाब में पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर जताया आभार 
  • 6:22 PMCBI ने रेलवे के 7 कर्मचारियों पर दर्ज किया केस, 60 करोड़ की घूस का है मामला 
  • 6:19 PMराजस्थान HC ने जोधपुर प्रशासन से कहा- धार्मिक आयोजन का अधिकार लेकिन रास्ते बाधित न हों 
  • 5:57 PM’मुझे PM मोदी के उपवास पर शक…’, राम मंदिर के अनुष्ठान पर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने उठाए सवाल 
  • 5:22 PMचीन में लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 31 लोगों की मौत 
  • 4:51 PMपीएम मोदी बिहार में 4 फरवरी को जनसभा करेंगे 
  • 4:45 PMराजस्थान में कई जगह दिन भर छाया रहा कोहरा, अलवर में तापमान 2.5 डिग्री 
  • 4:25 PMबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जनवरी को राम मंदिर के दर्शन करेंगे 
  • 4:22 PMअयोध्या: राम मंदिर परिसर पहुंचे सीएम योगी 
  • 4:08 PMसीएम योगी अयोध्या पहुंचे, हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे किया 
  • 3:36 PMअयोध्या: आज तीन लाख लोगों ने राम मंदिर के दर्शन किए 
  • 2:34 PMअसम में बोले राहुल गांधी- बजरंग दल की यात्रा नहीं रोकते, हमारी यात्रा को रोकते हैं 
  • 2:02 PMICC का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा होंगे आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर के कैप्टन 
  • 1:31 PMबिहार: अररिया के AXIS बैंक में 90 लाख से ज्यादा की लूट, 6 बदमाशों ने दिया अंजाम 
  • 1:19 PMअसम सीएम का राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश 
  • 12:23 PMरामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, मंदिर में 2 बजे तक श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगी रोक 
  • 12:02 PMबिहार में बड़ी सियासी हलचल, अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार 
  • 11:36 AMराम नहीं, चुनाव आ रहे हैं: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर RJD नेता तेज प्रताप का नया बयान 
  • 11:11 AMअयोध्या: रामलला दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, कुछ देर के लिए कपाट किए गए बंद 
  • 10:43 AMफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 25 जनवरी को जयपुर जाएंगे PM मोदी 
  • 10:13 AMचीन के युन्नान प्रांत में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11 
  • 9:10 AMएलॉन मस्क ने किया UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन 
  • 8:59 AMशेयर बाजार में भारत बना चौथा सबसे बड़ा बाजार, हांगकांग को पछाड़ा 
  • 8:07 AM23 जनवरी को कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें 
  • 7:52 AMदिल्ली में कोहरे की घनी चादर, IGI पर कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट हुईं लेट 
  • 7:10 AMअयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब 
  • 6:39 AMअमेरिका: शिकागो के पास दो जगहों पर सात लोगों की गोली मारकर हत्या 
  • 6:19 AMयमन में हूती विद्रोहियों के 8 ठिकानों पर अमेरिकी बलों ने किया हमला 
  • 5:20 AMमजदूर हत्या मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई आज 
  • 4:11 AMआज से आम लोग भी राम मंदिर में कर सकेंगे रामलला के दर्शन 
  • 3:37 AMगाजियाबाद: कॉस मॉस गोल्डन सोसायटी के अपार्टमेंट में लगी आग पर काबू पाया गया 
  • 2:52 AMरूस द्वारा यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन के कारण युद्ध शुरू हुआ: अमेरिका 
  • 2:08 AMदिल्ली के लाल किले में ‘भारत पर्व’ का आयोजन करेगा पर्यटन मंत्रालय 
  • 12:33 AMदिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर हुई

UP Moradabad News: सात वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या, चकरोड पर मिला शव, 18 जनवरी से बच्चा घर से था लापता

Tue, 23 Jan 2024 10:26 PM

परिजनों ने एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है। मां का कहना है कि पहले भी उसका बेटा लापता हो गया था, तो इसी व्यक्ति के पास मिला था।
Seven year old boy murdered by slitting his throat in Moradabad s Kanth
बच्चे का फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस – फोटो :f– फोटो AMMP 24 News Live tv

मुरादाबाद के कांठ में पांच दिन से लापता सात वर्षीय बालक हसन का शव खेत के चकरोड पर पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही उमरीकलां के ही एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 

कांठ थाना क्षेत्र के कस्बा उमरी कलां के मोहल्ला नसीराबाद निवासी इदरीश अहमद का सात वर्षीय बेटा हसन 18 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से बाहर खेलने निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। आसपास तलाशने व रिश्तेदारी में पता करने पर भी बालक का कुछ पता नहीं चला था। 19 जनवरी को इदरीश अहमद ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने हसन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। 

UP Amroha News: अमरोहा में अचानक बढ़ गया बंदरों का आतंक, 60 दिन में 18 लोगों को काटा, पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं शामिल

Tue, 23 Jan 2024 12:53 PM

अमरोहा जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। तालिया गांव में दो माह के भीतर 18 लोगों को बंदरों ने निशाना बनाया है। इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं। लोगों ने प्रशासन से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। 
UP: Terror of monkeys suddenly increased in Amroha, 18 people were bitten in 60 days
अमरोहा में बंदरों का आतंक – फोटो f– फोटो AMMP 24 News Live tv

अमरोहा शहर से लेकर गांव तक बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यही हालत तासिया गांव के हैं। यहां दो महीने में 18 लोगों को खूंखार बंदरों ने काट कर घायल कर दिया है। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। तासिया गांव रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में खूंखार बंदरों का आतंक बढ़ गया है। रविवार शाम गांव निवासी 55 वर्षीय भगवानदास किसी काम से छत पर गए थे। तभी उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। उन्हें कई जगह काटा। इस दौरान वह गिरकर घायल भी हो गए। बाद में परिजनों ने बंदरों को भगाया।

इससे पहले बंदर इंद्र सिंह, जसवीर सिंह, अनामिका, दुर्गेश, जयवती, प्रकाश, लीलावती, भागवती, शकुंतला, विद्या देवी, संतपाल सिंह, गुरमीत सिंह, मुन्नू, यशपाल सिंह, सुनीता, मोहित, सरिता को हमला कर घायल कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर खूंखार हो रहे हैं। लेकिन, इन्हें पकड़ने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है।

बंदर के काटने पर ये करें

सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि बंदर के काटने से होने वाले घाव को लेकर घबराएं नहीं। इस घाव का इलाज भी कुत्ते के काटने से बने घाव की तरह ही किया जाता है। साबुन और पानी से इस घाव को कुछ सेकेंड नहीं, 5-10 मिनट तक धोएं। इस पर डेटॉल, बीटाडीन जैसे एंटीसेप्टिक लगाए।

सिर्फ कुत्ते के काटने से ही रेबीज होता है, बंदर के काटने से नहीं, यह गलत धारणा है। बंदरों के काटने से भी रेबीज हो सकता है। इसलिए घाव धोने के तुरंत बाद डॉक्टर से संपर्क करें। चौबीस घंटे में रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं

Patna Bihar News: संवैधानिक नैतिकता के शलाका पुरुष है श्रीराम: लक्ष्मी सिन्हा

Sat, 20 Jan 2024 01:09 PM

समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि संविधान अपने नागरिकों से जो अपेक्षा करता है, वही सब कुछ रामराज्य में लोगों के चरण में शामिल था। श्रीराम लोकशाही के जीवित प्रतीक है।


समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा फोटो :f– फोटो AMMP 24 News Live tv

बिहार (पटना) समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि संविधान अपने नागरिकों से जो अपेक्षा करता है, वही सब कुछ रामराज्य में लोगों के चरण में शामिल था।
श्रीराम लोकशाही के जीवित प्रतीक है। वह अपने लोगों से कहते हैं, ‘जै अनीति कछु भाखहुं भाई, मुझको बरिजहुं भय बिसराई।’अर्थात राज्यवासियों यदि मैं अनीति की बात कहूं तो आप बिना किसी भय के मुझे तुरंत रोक दीजिए। श्रीराम ऐसे शासक है, जो यह मानकर चलते हैं की उनसे भी गलती हो सकती है। इससे आगे बढ़कर वह अपनी प्रजा को यह अधिकार भी देते हैं कि वह अपने राजा को गलती करने से रोक दें। राजव्यवस्था का यह उच्चतम आदर्श है। हमारा संविधान यही आजादी अपने देशवासियों को देता है। यदि कोई शासक नीति विरुद्ध कुछ करता या कहता है तो उसे संविधान के अनुच्छेद 19 (1)क के अंतर्गत अपनी बात करने का अधिकार है। विकल्प के रूप में उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय भी जाने का अधिकार है। फिर पांच वर्षों की प्रतिक्षा के बाद चुनाव के माध्यम से सरकार बदलने का भी अधिकार है। हमारा संविधान भी श्रीराम के आदर्शों की तरह सभी को भय मुक्त होकर अपनी बात करने और यहां तक की शासन बदलने का अधिकार भी देता है। संविधान अपने नागरिकों से जो अपेक्षा करता है, वही सब कुछ रामराज्य में लोगों के आचंरण में शामिल था। संविधान के मूल कर्तव्यों के अनुच्छेद 51 (के)(ड.) में हर नागरिक से अपेक्षा की जाती है कि आपस में समरसता और समान भातृत्व की भावना का निर्माण करें, जो हर तरह के भेदभाव से परे हो। हमारा संविधान एक लोक कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना करता है और राज्य से अपेक्षा करता है कि वह अपनी नीतियां इस तरह बनाए की आम लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठे, सभी को रोजी-रोटी के साधन उपलब्ध हो और सभी को चिकित्सा सुविधा मिले, ताकि सब रोगमुक्त हो। संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के अध्याय-पआंच के अनुच्छेद 38, 39, 40 सहित कई उपबंध इसी तरह के उदात्त उद्देश्यों को प्राप्त करने का आह्वान के राम जी की आरती करते हैं। इन आदर्शों और रामराज्य में भावत: यही बात कही गई है। रामराज्य में कोई विषमता नहीं है, सभी समान है, सभी स्वस्थ्य और प्रहन्न है। श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि कानून का शासन हमारे संविधान की आधारशिला है। इसमें व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है, अपितु कानून व्यक्ति के ऊपर है। शासन का अधिकार उसकी स्वेच्छाचारिता से नहीं, अपितु संविधान के दिशानिर्देशों से तय होता है। इसमें व्यक्ति को नहीं, अपितु संविधान को अधिक महत्व दिया गया है। इसलिए व्यक्ति की स्वेच्छाचारिता के लिए कोई जगह नहीं है। संविधानसम्मत व्यवस्था से इतर हटकर शासन सूत्र अपने हाथ में लेने की कल्पना भी नहीं की जाती और इसीलिए 14 वर्ष की अवधि के बाद श्रीराम के अयोध्या वापस आने पर सत्ता उन्हें सौंप दी जाती है। यह लोकशाही का सर्वोच्च स्वरूप है, जिसमें कानून का शासन अपने जीवित मानवीय रूप में प्रकट होता है। स्पष्ट है कि श्रीराम के आदर्श और उनके अनुगामियों के आचरण में भारतीय संविधान के कानून के शासन की परिकल्पना आत्मसात कर ली गई है। श्रीराम संवैधानिक नैतिकता के शालाक पुरुष हैं। यह संविधानवाद के आचरण की उच्चतर अवस्था है। नैतिकता का पालन कमजोर व्यक्ति के वस में नहीं होता। इसका पालन नैतिक रूप से बलशाली व्यक्ति ही कर सकता है। श्रीराम श्री दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र हैं। प्रचलित व्यवस्था के अनुसार वही राज्य के उत्तराधिकारी हैं। उनके राजतिलक की घोषणा हो चुकी है। अगले दिन वह राजा बनने वाले हैं, किंतु वचन बाध्यता से जुड़े महाराज दशरथ के निर्देश अनुसार उन्हें वन जाना है और उनके छोटे भाई भारत को राजगद्दी मिलनी है। नैतिकता के उच्च आदर्श का पालन करते हुए वह वनगमन करते हैं और भाई भारत के आग्रह के बावजूद 14 वर्ष पूरे होने से पहले अयोध्या नहीं आते। हमारा संविधान हम सभी से इसी तरह की नैतिकता की अपेक्षा करता है। अयोध्या में श्रीराम के मंदिर के निर्माण के साथ ही हमें उसे रामराज के सपने को वास्तव में साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा, जिसका लक्ष्य है सबको न्याय और सब का कल्याण।