Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 27-जनवरी 2024 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 27 Jan 2023 

Ayodhiya News: अयोध्या में हमले की साजिश रचने वाले शंकर लाल व उसके साथी अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को राजस्थान ले जाएगी एटीएस, ठिकानों पर मारेगी छापा

Sun, 28 Jan 2024 09:59 PM

एटीएस ने 18 जनवरी को तीन संदिग्धों शंकर लाल दुसाद और उसके साथी अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को अयोध्या से पकड़ा था।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में दबोचे गये तीन आरोपियों को एटीएस राजस्थान लेकर जाएगी। एटीएस की टीम उनके सीकर और झुंझूनू के ठिकानों पर छापा मारकर मोबाइल और सिम बरामद करेगी, जिससे वह कनाडा में खालिस्तानी समर्थक सुखबिंदर गिल उर्फ सुखडोल उर्फ सुक्खा से बात करते थे। इस मामले में खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एटीएस के रडार पर है। एटीएस उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी पंजाब पुलिस से मांगेगी।

एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अयोध्या से गिरफ्तार गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुक्खा के जरिए पन्नू के संपर्क में आया था। पन्नू ने ही उसे अयोध्या में रेकी करके सूचनाएं भेजने को कहा था। 

फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके बीच किस मोबाइल नंबर से बातचीत हो रही थी। साथ ही, अयोध्या के लिए गाड़ी का बंदोबस्त किसने कराया था। इन बिंदुओं की पड़ताल के लिए एटीएस की टीम को राजस्थान भेजा जाएगा। एटीएस स्कार्पियो गाड़ी के असली मालिक से पूछताछ करने फरीदाबाद भी जाएगी।


बता दें कि एटीएस ने 18 जनवरी को तीन संदिग्धों शंकर लाल दुसाद और उसके साथी अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को अयोध्या से पकड़ा था। उनसे पूछताछ के बाद सामने आया था कि वह कनाडा में पनाह लिए खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह लांडा और गुरवंत सिंह पन्नू के इशारे पर रेकी कर रहे थे।

Bareilly News: बरेली में पांच लोग जिंदा जले, मृतकों में दंपती और तीन बच्चे, कमरे में बाहर से लगा था ताला, हत्या की आशंका

Sun, 28 Jan 2024 10:02 AM

बरेली के फरीदपुर में दंपती और उनके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हैरत की बात यह है कि पड़ोसियों ने चीखें भी नहीं सुनी। सुबह धुआं निकलता देख घटना की जानकारी हुई।  
Five people of a family burnt alive in Bareilly
मृतकों के फाइल फोटो – फोटो

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहलाने देने वाली घटना हुई है। फरीदपुर कस्बा में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनके तीन मासूम बच्चे हैं। पांच लोग एक कमरे में सो रहे थे। रविवार तड़के घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच कर रही है। 

मृतकों के नाम 
1. अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36)
2- अजय की पत्नी अनीता गुप्ता (34)3- बेटा दिव्यांश (9) 
4- दिव्यंका (6) 
5- दक्ष (3) 

3- बेटा दिव्यांश (9) 
4- दिव्यंका (6) 
5- दक्ष (3) 

Bahraich News: कोहरे का कहर,हादसों में किसान व महिला की मौत

Sun, 28 Jan 2024 12:14 AM

बहराइच/जरवलरोड। कोहरे के दौरान जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक महिला और एक किसान की मौत हो गई। बाराबंकी निवासी किसान गन्ने की तौल करवाने के लिए जरवलरोड स्थित चीनी मिल आया था, एक ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसे रौंद दिया। उधर, हरदी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से महिला की जान चली गई और उसका पति घायल हो गया। इसे साथ कंटेनर की टक्कर से ट्रक चालक घायल हो गया।विज्ञापन

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम मांझा रायपुर निवासी अर्जुन यादव (21) बृहस्पतिवार को गन्ने की तौल करवाने के लिए जरवलरोड स्थित आईपीएल चीनी मिल आया था। देर रात घने कोहरे के दौरान वह अपनी ट्रैक्टर-ट्राॅली के पास मौजूद था। इस दौरान दूसरे ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं हरदी कस्बा निवासी मुबारक (24) बृहस्पतिवार रात कोहरे के दौरान अपनी पत्नी शबा बेगम (22) के साथ श्रावस्ती जिले के गिलौला क्षेत्र के ग्राम भैंसहवा निवासी रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। दरगाह क्षेत्र में बहराइच-बलरापुर हाईवे पर सासरपारा के पास मुबारक की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन शबा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुबारक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

वहीं बहराइच-सीतापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने शुक्रवार सुबह एक ट्रक (डीसीएम) में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के परखचे उड़ गए। उसका पहिया निकल कर दूर जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक मेरठ निवासी योगेश कुमार (46) घायल हो गया। योगेश ने बताया कि वह गाजियाबाद से अंग्रेजी शराब लेकर गोरखपुर जा रहा था। हादसे के बाद कंटेनर समेत उसका चालक मौके से भाग निकला।

UP, Bahraich News: गणतंत्र दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रधान कार्यालय पर आफताब खान ने फहराया तिरंगा, देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Fri, 26 Jan 2024

UP, Bahraich News: गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आफताब खान
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री खान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का विशिष्ट कालखंड हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।

कब खुलेंगे स्कूल: सर्दी के चलते जिलाधिकारी के नए आदेश, 12वीं तक के सभी छात्रों को दी बड़ी राहत

Sat, 27 Jan 2024 10:35 AM

बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी भानूचंद गोस्वामी ने 12वीं तक के सभी बोर्ड के छात्रों को बड़ी राहत दी है।
Up School Closed News: Dm Order Due To Cold And Fog All Schools time changed
Up School news dm order – फोटो

सर्दी के चलते लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में स्कूल बच्चे कैसे पहुंचे। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल बंद रखने के आदेश की जो तिथि दी गई थी वो समाप्त हो गई। 26 जनवरी के बाद 27 जनवरी को स्कूल खुलने थे, लेकिन सुबह से ही कोहरा और सर्दी ने बच्चों के कदम रोक दिए। वहीं बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी भानूचंद गोस्वामी ने 12वीं तक के सभी बोर्ड के छात्रों को बड़ी राहत दी है।

UP,Amroha News: 26.01.2024 को अमरोहा में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने तिरंगा फहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस,

Fri, 26 Jan 2024 11:13 PM

Amroha News: अमरोहा में 26.जनवरी.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मनाया गणतंत्र दिवस तिरंगा फहराया जिसमें तिरंगा झंडा फहराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद से प्रदेश अध्यक्ष श्री निषाद अली जी को मुख्य अतिथि बनाया गया,
अमरोहा में 26.जनवरी.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के  पदाधिकारियों व सदस्यों ने मनाया गणतंत्र दिवस तिरंगा फहराया  जिसमें तिरंगा झंडा फहराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार  परिषद से प्रदेश अध्यक्ष श्री निषाद अली जी को मुख्य अतिथि बनाया गया,बाद में बिचारी गोष्टी हुई संचालन मा0बिरेन्दर जी ने किया मुख्य बकता मास्टर प्रवीण कुमार जी रहेगे है अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मा0जयचन्द गौतम जी ने की
मंडल अध्यक्ष मास्टर हबिब सहा जी ने जन समस्याओं पर विचार रखे महिला तहसील अध्यक्ष सायरा बानो ने मंडल अध्यक्ष जी का समर्थन किया एडवोकेट कु0 प्रियंका जिला विधिक सचिव जी ने कहा सरकार के निर्देशो को फोलो करना हर मानव का कर्तव्य बनता है आगे सिराजुद्दीन भाई ने अपने बिचार रखे मोजुदा मिटिगं महिला जिला अध्यक्ष गुलनाज बाल संरक्षण अध्यक्ष सरोज देवी राजवीर सिंह, रुबीना, सचिव चन्द्र पाल सिंह जी व हनीप जी ओर बलकराम सौबिन्दर मिडिया अध्यक्ष पुजा मिडिया सचिव मतलुप भाई व मास्टर अनिल कुमार जी, आर।जी। कोचिंग सेंटर के मास्टर अंकित गौतम जी व आदि कार्यकर्ता व सदस्य गढ़ मौजूद रहे

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने CM पद छोड़ा, अब नौवीं बार शपथ ली, 28 साल में तीसरी बार BJP के साथ

Sun, 28 Jan 2024 01:01 PM

Nitish Kumar Resigns As Chief Minister Of Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार सुबह पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शाम को ही उन्होंने भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली।
नीतीश कुमार – फोटो

बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें एक बार फिर सही साबित हुईं। नीतीश कुमार ने रविवार सुबह वही किया, जिसका पिछले दिनों से अंदाजा लगाया जा रहा था। रविवार सुबह उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वे महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर चुके हैं। इसके बाद शाम होते-होते उन्होंने नौंवी बार भाजपा के समर्थन से सीएम पद की शपथ भी ले ली। 


10:51 PM, 28-JAN-2024

यूपी बोर्ड परीक्षा: केंद्रों को मानकों पर परखेंगे पर्यवेक्षक, खरा न उतरने वाले केंद्रों की बढ़ सकती मुश्किलें

Supervisors will test centers on standards for UP Board exams in Agra

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक केंद्रों को मानकों पर परखेंगे। खरा न उतरने वाले परीक्षा केंद्रों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आगरा के लिए डॉ. मुकेश अग्रवाल को पर्यवेक्षक नामित किया गया है


10:44 PM, 28-JAN-2024

सुल्तानपुर: ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान के मारी गोलियां, घायल होने के बाद भी हमलावरों से तमंचा छीना

Sultanpur: PRD jawan returning from duty shot at road

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। घायल रणजीत ने ग्रामीणों को बताया कि उस पर कई राउंड फायरिंग हुई है

Uttar Pradesh Police: प्रदेश को लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी मिलने के आसार, प्रशांत कुमार सहित ये चार लोग रेस में

Sun, 28 Jan 2024 11:05 PM

सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को पूर्णकालिक डीजीपी के चयन का प्रस्ताव नहीं भेजा है, जिसकी वजह से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने के आसार हैं।
UP:these four people including Prashant Kumar are in the race for up dgp
यूपी डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। – फोटो :

 डीजीपी विजय कुमार के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश पुलिस में कई अहम फेरबदल होंगे। प्रदेश को लगातार चौथा कार्यवाहक डीजीपी मिलने के आसार हैं। इसके मुख्य दावेदारों में डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा चुका है। बीते 21 माह से प्रदेश पुलिस को कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाना पड़ रहा है।

UP Amroha: अमरोहा में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते हुए भागे आरोपी… दोस्त के सामने हुई वारदात

Sun, 28 Jan 2024 12:20 PM IST

अमरोहा में विवाद के बाद लकड़ी कारोबारी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से लेनदेन का मामला चल रहा था। इसी कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
UP: Businessman shot dead in Amroha, accused ran away waving weapons
अमरोहा में लकड़ी कारोबारी की हत्या – फोटो

अमरोहा में रुपयों के लेनदेन के विवाद में लकड़ी कारोबारी शहजाद उर्फ इका (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक कांठ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला है, जबकि वारदात को अंजाम देहात थानाक्षेत्र के नौहरान गांव में दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मामले में एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

News Flash 28 जनवरी 2024

नीतीश का वापस आना बिहार के लिए सुखद: जेपी नड्डा
  • 6:32 PMभाजपा ने साजिश के तहत एक भावी PM को अपने साथ मिलाकर CM पद तक सीमित किया: अखिलेश 
  • 6:27 PMहम जहां थे वहीं आ गए, अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं: नीतीश कुमार 
  • 6:24 PMबिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, शपथ लेने के बाद बोले नीतीश कुमार 
  • 5:48 PMपीएम मोदी ने बिहार की नई सरकार को बधाई दी 
  • 5:35 PMगुजरात: कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता 
  • 5:32 PMहैदराबाद टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराया 
  • 5:08 PMनीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के रूप में 9वीं बार शपथ ली 
  • 4:54 PMपटना: शपथ ग्रहण के लिए नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे 
  • 4:46 PMफ्रांस: मोना लीसा की पेटिंग पर प्रदर्शनकारियों ने सूप फेंका 
  • 4:15 PMबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे, चिराग पासवान भी साथ 
  • 3:55 PMपटना: शपथ ग्रहण के लिए विधायकों का राज भवन पहुंचना शुरू 
  • 3:32 PMबिहार: जेपी नड्डा ने उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश की शपथ ग्रहण में बुलाया 
  • 3:26 PMबंगाल में राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ फिर शुरू, दो दिन का ब्रेक खत्म 
  • 3:22 PMकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे देहरादून पहुंचे, बीजेपी पर किया वार 
  • 2:32 PMशपथ ग्रहण के बाद साढ़े पांच बजे होगी नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 
  • 1:42 PMनीतीश कुमार से नीतिगत विरोध जारी रहेगा: चिराग पासवान 
  • 1:21 PMबिहार: नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे 8 मंत्री 
  • 12:49 PMनीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपी चिट्ठी, नई सरकार बनाने का दावा किया पेश 
  • 12:43 PMराजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश 
  • 12:09 PMबिहार: शाम 5 बजे दो डिप्टी सीएम के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार 
  • 12:03 PMबिहार: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे उपमुख्यमंत्री 
  • 12:01 PMबीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी 
  • 11:47 AMनीतीश कुमार के पाला बदलने की पहले से थी जानकारी: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 
  • 11:31 AMमहागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी, काम नहीं होने से हुई तकलीफ: नीतीश कुमार 
  • 11:25 AM’आज मैंने इस्तीफा दे दिया, अब नए गठबंधन में जा रहा हूं’, गवर्नर से मिलने के बाद बोले नीतीश कुमार 
  • 11:07 AMनीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा 
  • 10:58 AMराजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, कुछ देर में देंगे इस्तीफा 
  • 10:53 AMबिहार बीजेपी विधायकों की बैठक खत्म: सूत्र 
  • 10:27 AMइस्तीफा देने जा रहे हैं नीतीश कुमार, थोड़ी देर में होंगे राजभवन रवाना 
  • 10:24 AMJDU की बैठक में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी हुए शामिल 
  • 10:20 AMबिहार में सियासी हलचल: JDU विधायक दल की बैठक शुरू 
  • 10:14 AMबिहार में कुछ अच्छा होने वाला है, बोले- बीजेपी नेता शाहनवाज 
  • 9:27 AMबिहार: बैठक के लिए पटना कार्यालय पहुंचे बीजेपी विधायक 
  • 8:31 AMBJP ने नीतीश कुमार के सामने रखी शर्त, पहले दें सीएम पद से इस्तीफा: सूत्र 
  • 8:17 AMJDU नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान, बोले- RJD वाले नहीं सुन रहे थे हमारी बात 
  • 8:01 AMबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा वक्त 
  • 7:39 AMदिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, 15 लोग घायल 
  • 7:09 AMईरान: दक्षिणपूर्वी सीमा के पास 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या 
  • 6:35 AMअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज हरियाणा के जींद में ‘महाबदलाव सभा’ ​​को करेंगे संबोधित 
  • 6:00 AMपीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’ 
  • 4:57 AMडीएमके और कांग्रेस पार्टी की सीट शेयरिंग कमेटी की पहली बैठक आज 
  • 3:54 AMकेंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान IIM मुंबई के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए 
  • 2:47 AMभारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पदयात्रा के साथ फिर शुरू होगी 
  • 1:55 AMसुप्रीम कोर्ट ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई 
  • 1:22 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे 
  • 12:30 AMपाकिस्तान ने इस्लामाबाद में डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम को वीजा जारी किया 
  • 12:04 AMउत्तराखंड: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून से लोकसभा चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत

Bahraich News: हादसे में बोलेरो चालक की मौत, सात घायल

Sat, 27 Jan 2024 11:57 PM

मिहींपुरवा (बहराइच)। नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा गुरूद्वारा के पास बोलेरो की एक अन्य वाहन से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक प्रवीण दीक्षित (40) की मौके पर मौत हो गई। सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान शिवचंद (50), संजय कुमार (40), अतीक (27), शकील अहमद (45), अफसर (30) व प्रदीप दीक्षित निवासी धौरहरा, जिला लखीमपुर के रूप में हुई। घायलों को सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची मोतीपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।