🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 05-फरवरी 2024 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 05 Feb 2024
उत्तर प्रदेश का मौसम : बारिश से भीगा पूरा प्रदेश, आज भी बरसेंगे बदरा; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट और जताया यह अनुमान
Mon, 05 Feb 2024 01:37 AM
Weather of UP: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को करीब-करीब पूरे यूपी में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।
पूरे प्रदेश में मौसम बदल गया है। एक दिन पहले तक निकलने वाली तेज धूप रविवार को गायब रही। अपवाद को छोड़कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई जिलों में अच्छी तो कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विदों के मुताबिक सोमवार को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं। अभी तक की बारिश फसलों के लिए मुफीद है पर यदि तेज बारिश या ओलावृष्टि हो गई तो फसलों को नुकसान हो सकता है।
रविवार सुबह से ही लखनऊ व आसपास के जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं। खास तौर पर फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट आदि जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है। आगरा में वज्रपात और बारिश दोनों के आसार हैं। कहीं कहीं ओलावृष्टि की आशंका भी जताई जा रही है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर, गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर आदि के लिए मुफीद है। देर से बोई गई गेहूं की फसल के लिए भी बारिश सही है। हालांकि यदि तेज बारिश हो गई तो फसलों को नुकसान हो सकता है।
रविवार सुबह अयोध्या सहित बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, सीतापुर व अंबेडकरनगर में बूंदाबांदी के साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हुई। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी अमरनाथ मिश्र के अनुसार अगले 24 घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। हवा सामान्य गति से चलेगी। कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। पश्चिमी क्षेत्र के लिए यह संभावना ज्यादा है।
कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह का कहना है कि यदि ओले नहीं पड़ते हैं तो यह बरसात वर्तमान की सभी फसलों के लिए लाभदायक होगी। पिछड़ी प्रजातियों की राई व सरसों के लिए कुछ नुकसान हो सकता है। ओले पड़ते हैं तो यह काफी नुकसानदायक स्थिति होगी।
Uttar Pradesh Budget : उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट आज; एआई, सोलर, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर रहेगा फोकस
Mon, 05 Feb 2024 01:09 AM
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है। बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सौर ऊर्जा, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर फोकस रहने की संभावना है।
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। इस बजट में सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है। चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को तोहफे देने की कोशिश होगी।
Bahraich News: सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर
Mon, 05 Feb 2024 01:19 AM
बहराइच। शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा में रहने वाले अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला गत 31 जनवरी को भतीजी की शादी में परिवार समेत बाहर गए थे। इस दौरान घर में चोरी हो गई। चोरों ने फतेहपुर निवासी राधेश्याम अग्रवाल के घर को भी निशाना बनाया। उनके घर से नगदी व अन्य सामान समेट ले गए। पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। रविवार को पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान ब्राह्मणीपुरा निवासी रामजी मिश्रा, सत्यम सोनी, राहुल सोनी व एक किशोर के रूप में हुई।
Amroha News: भात की रस्म के दौरान सांड़ों ने कर दिया हमला, चार महिलाओं समेत छह लोग घायल, अचानक मच गई थी भगदड़
Mon, 05 Feb 2024 03:15 AM
अमरोहा के मोहल्ला छंगा दरवाजा इलाके में समारोह के दौरान सांड़ों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आने से छह लोग चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरोहा जिले में छुट्टा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब अमरोहा नगर के मोहल्ला छंगा दरवाजा में भात में शामिल महिलाओं पर अचानक सांड़ों ने हमला कर दिया। जिसमें चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घटना से भगदड़ मच गई। किसी तरह लोगाें ने सांड़ों को वहां से भगाया। वहीं, घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोहल्ले के लोगों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। यह घटना शनिवार की रात हुई। मोहल्ले में दिवंगत अशोक कुमार का परिवार रहता है। उनके बेटे विशाल की बरात रविवार की रात मुरादाबाद गई थी। इससे पहले शनिवार की रात करीब 8 बजे घर में भात कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।
इन स्थानों पर सांड़ों ने किया हमला
- 12 मार्च 2023- सांड़ की टक्कर से बाइक सवार बिजनौर निवासी युवक की नौगांवा सादात क्षेत्र में मौत हो गई थी।
- 19 मार्च 2023- रजबपुर के गांव गजरौला प्रभुवन के रहने वाले रामरत्न सिंह व उनके बेटे मुनेन्द्र सिंह बाइक से जा रहे थे। उन्हें छुट्टा पशु ने टक्कर मार दी। जिसमें मुनेन्द्र की मौत हो गई थी।
- 19मार्च 2023- में ही सैदनगली क्षेत्र के ग्राम गलसुआ निवासी किसान असगर को सांड़ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
- 22 मार्च 2023- ढबारसी निवासी भूरे सैफी को खेत पर काम करते हुए सांड़ ने कुचल कर कर मार डाला था।
- मार्च 2023 में ही आदमपुर थानाक्षेत्र में बीजनपुर गांव निवासी नेमचंद को सांड़ ने हमला कर मार डाला था।
- 07 अप्रैल 2023- रहरा थाना क्षेत्र के गांव भावली निवासी किसान रामवीर पर हमला कर सांड़ ने जान ले ली थी।
- 29 मई 2023- रहरा थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा खादर निवासी छब्बीस वर्षीय फौजी अंकित कुमार की सांड़ के हमले में मौत हो गई थी।
- 06 जून 2023- रूखालू निवासी 11 वर्षीय कक्षा पांच के छात्र दुष्यंत पर सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
- 10 जुलाई 2023- गांव पौरारा निवासी सत्तर वर्षीय होती सिंह पर सांड़ ने हमला कर दिया था। जिसमें उपचार के दौरान मौत हो गई।
- 14 जुलाई 2023- गांव मंगरौली में सांड़ के हमले में घायल चालीस वर्षीय छत्रपाली की उपचार के दौरान मौत हो गई।
- 17 जुलाई 2023- गांव नगला खादर में सांड़ के हमले में चौदह वर्षीय लोकेश की मौत हो गई।
- 26 अगस्त 2023- गांव खुर्तिया निवासी होमगार्ड सतवीर की बाइक सांड़ के टकराने से मौत हो गई।
- 05 अक्टूबर 2023- को गांव आदमपुर में कुंवरपाल सैनी की बीस वर्षीय बेटी कविता की सांड़ के हमले में मौत हो गई।
- 30 नवंबर 2023- को गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी बाइक सवार पैंतालीस वर्षीय शौकत अली को संभल मार्ग पर सांड़ ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
- 30 जनवरी 2024 की रात को हसनपुर के गांव वाटूपुरा में खेत पर सांड़ के हमले में बचने को दौड़े किसान पैंतालीस वर्षीय सुरेश की गिरकर मौत हो गई।
- 04 फरवरी 2024 को अमरोहा नगर के मोहल्ला छंगा दरवाजा में सांड़ाें ने महिलाओं पर हमलाकर घायल किया।
Lok Sabha Election: दो रुपये में चैलेंज वोट… टेंडर बैलेट से, टेस्ट वोट तो दोबारा मौका; लोकसभा चुनाव के लिए बनी नई गाइडलाइन
Sun, 04 Feb 2024 07:51 AM
मतदाता के वोट पर आपत्ति करने के लिए अब दो रुपये की रसीद कटानी होगी। रसीद कटते ही तुरंत जांच होगी। आपत्ति सही पाने पर एजेंट को दो रुपये वापस किए जाएंगे।
मतदान के दिन किसी प्रत्याशी का एजेंट जुबानी ही किसी मतदाता के नाम या पहचान पर सवाल खड़ा नहीं कर सकेगा। इसके लिए उसे दो रुपये जमा कर वोट पर आपत्ति (चैलेंज) करनी होगी। पीठासीन अधिकारी दो रुपये की रसीद देगा और तत्काल जांच करेगा। विज्ञापन
यदि मतदाता सही है तो उसे ईवीएम से वोट की अनुमति दे दी जाएगी। यदि वह फर्जी है तो उसे प्रारूप-20 की रिपोर्ट के साथ तत्काल थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा। आपत्ति सही पाए जाने पर एजेंट को दो रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
आमतौर पर चुनावों में फर्जी वोटिंग को लेकर काफी शिकायतें आती हैं। इसी तरह अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत सूची में दर्ज मतदाता भी कई बार वोट डालने पहुंच जाते हैं, जिसको लेकर विवाद होता है।
ईवीएम से वोट पर वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची से जुड़ी शिकायतें समेत कई विवाद आते हैं। ऐसे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदान के दिन की विशेष परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत गाइडलाइन तय की है।
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को ये दिशानिर्देश भेजे हैं। आम चुनाव से पहले पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में इसकी जानकारी दी जाएगी।
रजिस्टर पर हस्ताक्षर के बाद वोट से मना करना मान्य
मतदाता वोट डालने आया और मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद मत देने से मना कर दिया। ऐसी परिस्थिति में उसे मत देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी मतदाता रजिस्टर में उसकी प्रविष्टि के सामने मत रिकॉर्ड नहीं करने का विनिश्चय दर्ज किया जाएगा। इस प्रविष्टि पर मतदाता व पीठासीन अधिकारी दोनों ही हस्ताक्षर करेंगे।
विज्ञापन
अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता सूची वालों को मनाही नहीं
पीठासीन अधिकारी को मतदेय स्थल वार अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत मतदाताओं की सूची दी जाती है। इसमें दर्ज मतदाता यदि वोट डालने आते हैं तो उन्हें मना नहीं किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी ऐसे मतदाता से मतदाता पहचान पत्र या अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र लेगा और स्वयं सत्यापन करेगा।
प्रथम मतदान अधिकारी ऐसे मतदाता का नाम मतदान अभिकर्ताओं को जोर से पढ़कर सुनाएगा। मतदाता से मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान लिया जाएगा। एक तय प्रारूप पर घोषणापत्र भी लिया जाएगा। फिर उसे वोट की अनुमति दे दी जाएगी।विज्ञापन
…तो नहीं डालने पाएंगे वोट
यदि मतदाता वोट डालने आया और रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिया। इसके बाद गोपनीयता भंग किया या मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन किया तो उसे वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी रिमार्क कॉलम के आगे ‘मत डालने की अनुमति नहीं दी गई-मतदान प्रक्रिया को भंग किया गया’, दर्ज करेंगे।
Judge Jyotsana Rai: सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें, पड़ोसी बोले- रात में किसी से फोन पर हुआ था झगड़ा …
Sun, 04 Feb 2024 11:26 AM
बदायूं में शनिवार सुबह सरकारी आवास में सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय (29) का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक जज के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट के बारे में कोई भी अधिकारिक रूप से बयान देने को तैयार नहीं है, लेकिन कुछ अधिकारियों का कहना है कि महिला जज ने अपना सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। वह काफी तनाव महसूस कर रहीं हैं। उनका सुसाइड नोट परिवार वालों के भी गले नहीं उतर रहा है। न्यायालय से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर जज किस परेशानी से जूझ रहीं थीं, उन्हें क्या दिक्कत थी। उन्होंने कभी परिवार वालों या अपने साथियों से इसका जिक्र नहीं किया था।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
05:00 PM, 05-FEB-2024
Varanasi News: अस्सी नदी पर बने अवैध भवनों पर लगा लाल निशान, एनजीटी के दबाव के बाद हुई कार्रवाई
काशी में अस्सी नदी पर बने अवैध भवनों पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि नदी के अंदर बने मकानों पर पानी में जाकर लाल निशान लगाने के लिए टीम के सदस्यों ने मना कर दिया।
05:00 PM, 05-FEB-2024
रामपुर बुशहर: किक बॉक्सिंग में दमखम दिखाएंगे रामपुर के तेजस
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रामपुर के तेजस वीर आदित्य भाग लेंगे। हिमाचल से चयनित चार युवाओं में रामपुर के तेजस भी शामिल हैं।
04:54 PM, 05-FEB-2024
इलाहाबाद हाईकोर्ट : न्यायमूर्ति अरुण भंसाली बने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने शपथ ग्रहण कराया
न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद का शपथ ग्रहण किया। सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य सचिव के अलावा पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
04:54 PM, 05-FEB-2024
Azamgarh News: फंदे से लटकता मिला युवती का शव, परिवार में मचा कोहराम; मां का रो-रोकर बुरा हाल
घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में हुई। मां खेत में काम करने गई थी और बेटी घर पर अकेली थी। शाम को घर वापस लौटी मां ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद टीनशेट से देखा तो बेटी का शव फंदे से लटक रहा था।
04:52 PM, 05-FEB-2024
UP Budget 2024: मायावती ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- विकास के पुराने वादों का मूल्यांकन भी जरूरी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को चुनावी बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए किए गए पुराने वादों का मूल्यांकन भी जरूरी है
04:42 PM, 05-FEB-2024
Bihar News : चिराग ने जीतनराम मांझी की मांग को माना जायज, कहा- उनकी बात भी सुननी चाहिए
Bihar News : जीतनराम मांझी के दो सीट की मांग पर चिराग पासवान ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जो राजनीतिक परिस्थिति है, उसके अनुसार उनके इस मांग को जरूर सुना जाना चाहिए।
04:41 PM, 05-FEB-2024
Indore इंदौर में दसवीं की परीक्षा शुरू, पर्चा लीक होने से मचा हड़कंप, जांच में पिछले साल का पर्चा निकला
पर्चे को सोमवार को छात्रों को परीक्षा में दिए गए पेपर से मिलान किया गया। दोनों पर्चे मेल नहीं खा रहे थे। किसी शरारती तत्व ने पिछले साल के पर्चे को इस साल का बता कर वायरल किया है। हम इसका पता लगा रहे है। हिंदी का पेपर लीक नहीं हुआ है।
04:41 PM, 05-FEB-2024
SGRR University: विश्वविद्यालय की छत पर चढ़ा आंदोलनरत छात्र, दी कूदकर जान देने की धमकी
विभिन्न मांगों को लेकर कई छात्र विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं। रविवार को 30 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
04:40 PM, 05-FEB-2024
Gorakhpur News: वसूली के आरोपी में दरोगा सहित तीन निलंबित, दर्ज होगा केस
गोरखपुर में प्रशासन ने वसूली के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
05:26 PM, 05-FEB-2024
इलाहाबाद विवि : चीफ प्रॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े छात्र, सातवें दिन भी जारी रहा आंदोलन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना प्रदर्शन सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। हॉस्टल के छात्र अभिषेक के साथ मारपीट और अपमान करने के मामले में फूटा गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
05:26 PM, 05-FEB-2024
Rajasthan: अस्थाई शिक्षकों को छोड़ना होगा कॉलेज, झुंझुनूं में लेक्चरर्स की कमी, नए कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी
कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले स्थाई प्रोफेसरों की कमी चल रही है। झुंझुनूं जिले में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से नए कॉलेज खोले गए। लेकिन स्टॉफ नहीं लगाया। अन्य कॉलेज से ही लेक्चरर्स को एडजेस्ट कर दिया गया।
05:25 PM, 05-FEB-2024
Ujjain Crime: गुना से पकड़ाए चेन चुराने वाले महिला-पुरुष, रिश्ते में देवर-भाभी, चार जिलों में कर चुके वारदात
उज्जैन में सुनार के यहां से दिनददाड़े सोने की तीन चेन चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है
05:25 PM, 05-FEB-2024
Indore: इंदौर में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग, एक व्यक्ति झुलसा, दुकान सहित तीन वाहन जले
रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी ने भट्टी जलाई तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कर्मचारी इधर-उधर भागे। ग्राहक भी दुकान से बाहर निकल गए। दुकान में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे। इस बीच गैस सिलेंडर फट गया।
05:25 PM, 05-FEB-2024
Hathras News: फैक्टरी में तेज आवाज के साथ हुआ धमाका, दूर तक गिरे लोहे के टुकड़े, एक महिला घायल
हसायन कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड की बॉयलन मशीन में तेज दवाब से हवा निकलने के दौरान भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।
News Flash 05 फरवरी 2024
कई दशक जैसे यहां बैठे थे (सत्ता में), अब वहां (विपक्ष) में बैठने का निर्णय कर लिया है- PM मोदी का तंज
- 5:17 PM’अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी
- 5:07 PMलोकसभा पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का देंगे जवाब
- 4:50 PMचीन हमारा घेराव कर रहा है- संसद में बोले अधीर रंजन चौधरी
- 4:33 PMचंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बोले CJI- यह लोकतंत्र की हत्या है
- 4:28 PMशाम पांच बजे संसद में पीएम मोदी का संबोधन होगा
- 3:45 PMसंसद में उठी 1991 के वर्शिप एक्ट को खत्म करने की मांग
- 3:35 PMविधानसभा से निकले CM चंपई सोरेन, बोले- सरकार विकास का काम करेगी और काफी तेजी से करेगी
- 3:02 PMराहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात
- 2:51 PMसप्ताह में एक दिन पत्नी से मिल सकेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी इजाजत
- 2:40 PMPM मोदी संसद में आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे
- 2:19 PMभारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया
- 2:07 PMझारखंड: फ्लोर टेस्ट जीत गई चंपई सोरेन की सरकार
- 1:40 PMBJP सांसद हरनाथ सिंह ने संसद में वर्शिप एक्ट, 1991 को खत्म करने की मांग की
- 1:24 PMपीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे
- 1:04 PMयूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, हर वर्ग का रखा गया ध्यान: सीएम योगी
- 12:36 PMAAP नेता संजय सिंह आज राज्यसभा सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए
- 12:16 PMलोकसभा में पेपर लीक को लेकर ‘द पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2024’ पेश
- 12:06 PMप्रयागराज महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ का बजट, योगी सरकार का ऐलान
- 11:47 AMहेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड HC ने ED से मांगा जवाब, 12 फरवरी को अगली सुनवाई
- 11:39 AMआगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये का बजट, यूपी के बजट में ऐलान
- 11:37 AMवाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ का बजट: यूपी वित्त मंत्री
- 11:31 AM40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव: बजट में बोले यूपी के वित्त मंत्री
- 11:28 AMदिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ाई गई
- 11:03 AMझारखंड में थोड़ी देर में चंपई सोरेन का फ्लोर टेस्ट, CM चंपई पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव
- 10:57 AMआज आएगा यूपी का बजट, सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा पहुंचे
- 10:53 AMझारखंड सरकार का फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर में, हेमंत सोरेन पहुंचे विधानसभा
- 10:40 AMझारखंड विधानसभा का सत्र थोड़ी देर में होगा शुरू, आज बहुमत साबित करेगी चंपई सरकार
- 9:57 AMपाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए
- 8:46 AMदिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी आज क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब देंगी
- 8:20 AMआज आएगा यूपी का बजट, योगी सरकार विधानसभा में करेगी पेश
- 8:07 AMझारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज
- 7:46 AMशंकर महादेवन, जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने जीते ग्रैमी पुरस्कार
- 7:34 AMमालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आज संसद में पहला अध्यक्षीय भाषण देंगे
- 7:16 AMकानपुर देहात: शादी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, 6 लोगों की मौत
- 6:45 AMमौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर जूनागढ़ ले गई गुजरात पुलिस
- 5:57 AMचिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता
- 4:25 AMPM मोदी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का देंगे जवाब, BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
- 1:26 AMझारखंड: चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, पूर्व CM हेमंत सोरेन भी लेंगे भाग
- 12:07 AMबीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया
- 12:06 AMफिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद दिल्ली पहुंचे
05:29 PM, 05-FEB-2024
UP: खेल विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द शुरू होगा भवनों का निर्माण, पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
Meerut News : प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में पेड़ों का कटान शुरू हो गया है। यहां जल्द ही भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा।
05:28 PM, 05-FEB-2024
Chamoli News: रामलीला मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग
आदिबदरी। क्षेत्र के लोगों ने आदिबदरी के रामलीला मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग उठाई।
05:28 PM, 05-FEB-2024
IND vs ENG: रोमांचक स्थिति में दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ और भारतीय स्पिनर्स के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
India vs England Test Highlights Day 3 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समाप्त हो गई थी। टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और कुल 398 रन की हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।
05:27 PM, 05-FEB-2024
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज पड़े भारी, यशस्वी-गिल के बाद बुमराह-अश्विन का कमाल
IND vs ENG Day 4 Highlights 2nd Test 2024: भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला। दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके।
05:26 PM, 05-FEB-2024
इलाहाबाद विवि : चीफ प्रॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े छात्र, सातवें दिन भी जारी रहा आंदोलन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना प्रदर्शन सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। हॉस्टल के छात्र अभिषेक के साथ मारपीट और अपमान करने के मामले में फूटा गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
05:26 PM, 05-FEB-2024
Rajasthan: अस्थाई शिक्षकों को छोड़ना होगा कॉलेज, झुंझुनूं में लेक्चरर्स की कमी, नए कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी
कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले स्थाई प्रोफेसरों की कमी चल रही है। झुंझुनूं जिले में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से नए कॉलेज खोले गए। लेकिन स्टॉफ नहीं लगाया। अन्य कॉलेज से ही लेक्चरर्स को एडजेस्ट कर दिया गया।
05:25 PM, 05-FEB-2024
Ujjain Crime: गुना से पकड़ाए चेन चुराने वाले महिला-पुरुष, रिश्ते में देवर-भाभी, चार जिलों में कर चुके वारदात
उज्जैन में सुनार के यहां से दिनददाड़े सोने की तीन चेन चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
05:25 PM, 05-FEB-2024
Una News: मुकेश अग्निहोत्री बोले- दर्शन बस सेवा के तहत ऊना से वृंदावन के लिए भी शुरू होगी बस सेवा
बाबा बाल जी महाराज जी के आग्रह पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिलावासियों की सुविधा के लिए जल्द ही ऊना से वृंदावन के लिए एचआरटीसी का बस रूट संचालित किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोटला कलां स्थित राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए।
05:25 PM, 05-FEB-2024
Indore: इंदौर में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग, एक व्यक्ति झुलसा, दुकान सहित तीन वाहन जले
रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी ने भट्टी जलाई तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कर्मचारी इधर-उधर भागे। ग्राहक भी दुकान से बाहर निकल गए। दुकान में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे। इस बीच गैस सिलेंडर फट गया।
05:25 PM, 05-FEB-2024
Hathras News: फैक्टरी में तेज आवाज के साथ हुआ धमाका, दूर तक गिरे लोहे के टुकड़े, एक महिला घायल
हसायन कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड की बॉयलन मशीन में तेज दवाब से हवा निकलने के दौरान भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।
05:23 PM, 05-FEB-2024
Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद टूटा बाजार; सेंसेक्स 354 अंक फिसला, निफ्टी 21750 के नीचे
Sensex Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 354.21 (0.49%) अंकों की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82.10 (0.38%) अंक टूटकर 21,771.70 के लेवल पर बंद हुआ।
05:23 PM, 05-FEB-2024
शौक से तौबा: करोड़ों के हथियार थानों में फांक रहे धूल, लेने नहीं आ रहे लाइसेंसधारी..पुलिस की बढ़ गई टेंशन
मुरादाबाद पुलिस की टेंशन इन दिनों बढ़ी हुई है। इसका कारण जिले के थानों में जमा लाइसेंसधारी हथियारों का होना है। चुनाव के समय लोगों ने हथियारों को पुलिस के पास जमा करवाया था। अब कई बार नोटिस भेजने के बाद मालिक इसे नहीं ले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी अब इनका लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई में लग गए हैं।
05:22 PM, 05-FEB-2024
Sirmour News: अजय सोलंकी ने 35 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास
नाहन (सिरमौर)। विधानसभा क्षेत्र नाहन की कोलर पंचायत में एनएच-07 से कोलर स्कूल से भद्रकाली मंदिर-वन चौकी कोलर तक संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
05:22 PM, 05-FEB-2024
Moon: तेजी से सिकुड़ रहा चंद्रमा, आ रहे भूकंप और पड़ रही हैं दरारें, जानिए क्या धरती के लिए है खतरा?
दुनियाभर में इन दिनों सबसे अधिक चंद्रमा की चर्चा हो रही है। एक अध्ययन में चांद को लेकर डराने वाला खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि चंद्रमा सिकुड़ रहा है। यह खबर चंद्रमा पर भेजे जाने वाले मिशनों के लिए खतरे की घंटी है।
05:21 PM, 05-FEB-2024
Chamoli News: सड़क निर्माण के लिए विनायधार में पूर्व प्रधान का आमरण अनशन शुरू
गैरसैंण। विनायकधार-कस्वीनगर सड़क निर्माण सहित खनसर घाटी की चार सूत्री मांगों को लेकर देवपुरी के पूर्व प्रधान कुंवर नेगी ने विनायकधार में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
05:21 PM, 05-FEB-2024
Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर गलती से भी पार्टनर को न दें ऐसे उपहार, रिश्ते में पड़ सकती है दरार
Valentine Day 2024 Gift Ideas: कुछ लोग अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर उपहार भी देते हैं, लेकिन कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसे तोहफे का चुनाव कर बैठते हैं जो वास्तु शास्त्र के साथ ही ज्योतिष में भी शुभ नहीं माने जाते हैं। कहा जाता है कि ऐसे उपहार रिश्ते में कड़वाहट ला सकते हैं।
05:20 PM, 05-FEB-2024
India-Switzerland: स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री की जयशंकर से मुलाकात, दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ाने पर जोर
स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस ने विदेश मंत्री जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया गया।
05:20 PM, 05-FEB-2024
IPL 2024: ‘आईपीएल से विश्व कप का अनुभव मिलेगा…’ डेब्यू का इंतजार कर रहे गुजरात के इस खिलाड़ी का बड़ा बयान
अफगानिस्तान के इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्हें गुजरात की टीम में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
05:18 PM, 05-FEB-2024
UP News: मिर्जापुर में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, इनामी तमंचा तस्कर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
मामले में लालगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। एएसपी नक्सल ओपी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मौके से तीन तमंचा समेत शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किया है।
05:17 PM, 05-FEB-2024
MP News: बार-बार दिल्ली क्यों जाते हैं सीएम मोहन यादव? पीएम से मीटिंग के बाद के मैसेज में है राज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संसद भवन में हुई मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी
News Flash 04 फरवरी 2024
आतिशी के घर से रवाना हुई क्राइम ब्रांच की टीम
- 10:40 AMआम चुनाव से पहले पाकिस्तान में महंगी हुई बिजली
- 10:25 AMझारखंड में 5 IAS और IPS का ट्रांसफर, सुदर्शन मंडल होंगे नए जेल IG
- 9:58 AMअरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
- 9:57 AMयूपी के CM योगी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं
- 9:06 AMबिहार की नई NDA सरकार ने राज्य के 4 आयोगों को किया भंग
- 8:47 AMआज शाम 6 बजे हैदराबाद से झारखंड लौटेंगे JMM-कांग्रेस विधायक, कल होगा फ्लोर टेस्ट
- 8:45 AMझारखंड में जीतेंगे विश्वास मत, बोले- कांग्रेस नेता जयराम रमेश
- 8:07 AMदिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल के ऑफिस में सर्व किया नोटिस: सूत्र
- 7:41 AMआज असम दौरे पर PM मोदी, 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- 7:28 AMमुंबई: मलाड स्थित फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
- 7:11 AMडेमोक्रेट्स ने दक्षिण कैरोलिना में हासिल की जीत, मजबूत हुई जो बाइडेन की दावेदारी
- 6:06 AMयमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों में अमेरिका और ब्रिटेन ने की एयर स्ट्राइक
- 5:39 AMचिली के जंगलों में लगी आग ने मचाई भयंकर तबाही, राष्ट्रपति ने की 46 लोगों की मौत की पुष्टि
- 5:02 AMपाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी पांच साल के लिए अयोग्य घोषित
- 3:50 AMअमेरिका ने लाल सागर में हूती के छह एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों को हवा में मार गिराया
- 2:25 AMपीएम मोदी आज असम के दौरे रहेंगे, 11000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
- 12:08 AMगृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ आज अयोध्या राम मंदिर में करेंगे रामलला के दर्शन
News Flash 03 फरवरी 2024
चिली की जंगलों में लगी आग, 19 की मौत
- 10:07 PMज्ञानवापी केस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
- 9:58 PMखेल मंत्रालय ने पैरालंपिक कमेटी को सस्पेंड किया
- 9:46 PMBJP ने अपने सांसदों को सोमवार को पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया
- 9:11 PMफिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद 8 फरवरी को अयोध्या जाएंगे
- 8:59 PMमथुरा में मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद, RTI के जवाब में ASI ने दी जानकारी
- 8:38 PMदिल्ली के डाबड़ी इलाके में घर से मिलीं 3 लाशें, घर का दरवाजा अंदर से बंद था
- 7:54 PMकेंद्र सरकार ने संजय जाजू को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया
- 7:20 PMकेजरीवाल के खिलाफ एक और शिकायत, पेश नहीं होने पर कोर्ट पहुंची ED
- 6:56 PMमुंबई गोलीकांड के आरोपी विधायक गणपत गायकवाड को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
- 6:47 PMअमेरिका की एयर स्ट्राइक से इराक-सीरिया में अब तक 40 लोगों की मौत
- 5:34 PMBJP वोट बांधने के लिए ये सब कर रही है- आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर बोले अखिलेश यादव
- 4:39 PMपाकिस्तान: इमरान खान और बुशरा बीबी को ‘गैर-इस्लामिक निकाह’ मामले में 7-7 साल की सजा
- 3:53 PMदिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल से तीन दिन में मांगा जवाब
- 2:55 PM’हम स्वागत करते हैं…’, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
- 2:44 PMपंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा
- 2:23 PMPM नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में किया IIM के स्थायी कैंपस का उद्घाटन
- 2:18 PMरविवार शाम को JNU में बराक हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- 1:52 PMदेश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं राहुल गांधी, कांग्रेस की ‘न्याय रैली’ में बोले- खड़गे
- 1:38 PMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LK आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर जताई खुशी
- 1:18 PMबिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को मिला पथ निर्माण और कृषि विभाग
- 1:17 PMबिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला वित्त विभाग
- 1:16 PMबिहार की NDA सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह विभाग
- 12:40 PM14 फरवरी को यूपी के चंदौली में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- 12:21 PM’मैं जिंदा हूं…’ एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
- 12:16 PMजेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, दिल्ली की कोर्ट ने 17 फरवरी तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
- 12:11 PMराउज एवेन्यू कोर्ट से संजय सिंह को राहत, राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की मिली मंजूरी
- 11:36 AMबीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा
- 11:20 AMसीट शेयरिंग पर बिहार कांग्रेस चीफ अखिलेश सिंह ने लालू यादव से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा
- 11:01 AMविशाखापत्तनम टेस्ट: टीम इंडिया की पहली पारी 396 रनों पर सिमटी, यशस्वी की डबल सेंचुरी
- 10:45 AMमहाराष्ट्र: हाई लेवल कमेटी करेगी शिवसेना नेता पर फायरिंग की जांच, बीजेपी MLA पर है गोली मारने का आरोप
- 10:22 AMअरविंद केजरीवाल को फिर नोटिस देने उनके घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीद-फरोख्त का है केस
- 10:12 AMविशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने जमाया दोहरा शतक
- 10:09 AMसीएम केजरीवाल को नोटिस देने घर जा रही है क्राइम ब्रांच की टीम
- 10:03 AMफिर से शुरू होगा ‘राम मंदिर’ निर्माण का कार्य: नृपेंद्र मिश्रा
- 9:33 AMमहाराष्ट्रा: उल्हासनगर फायरिंग मामले में BJP विधायक गणपत गायकवाड समेत तीन लोगों पर FIR दर्ज
- 8:51 AMदिल्ली में आज होगी कांग्रेस की न्याय रैली, BJP से मांगेंगी 10 साल के कामकाज का हिसाब
- 8:37 AMसोनीपत: गश्त कर रही STF टीम पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार
- 8:32 AMमहाराष्ट्र: पुलिस थाने के अंदर शिवनेता नेता को गोली मारने वाला आरोपी BJP विधायक गिरफ्तार
- 8:12 AM’अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाया तो देंगे करारा जवाब’, ईराक-सीरिया में एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन
- 7:36 AMउत्तराखंड: धामी कैबिनेट की आज शाम 4 बजे बड़ी बैठक, UCC ड्राफ्ट पर होगी चर्चा
- 7:16 AMओडिशा में 68 हजार करोड़ और असम में 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का PM मोदी करेंगे शिलान्यास
- 6:47 AMइराक ने अमेरिकी एयरस्ट्राइक को बताया संप्रभुता का उल्लंघन, तीखी निंदा की
- 6:25 AMअमेरिका ने 5 लाख बैरल से अधिक ईरानी तेल जब्त किया, तस्करी का लगाया आरोप
- 5:40 AMममता RSS-बीजेपी के इशारे पर राहुल की यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रही हैं : मोहम्मद सलीम
- 4:42 AMदिल्ली में आज कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
- 4:03 AMअमेरिका ने इराक और सीरिया में जवाबी हवाई हमले किये, 85 ठिकानों को बनाया निशाना
- 2:24 AMअमेरिका ने ईरान के UAV और मिसाइल प्रोडक्शन का समर्थन करने वालों पर प्रतिबंध लगाया
- 1:16 AMठाणे के उल्हासनगर में शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ पर फायरिंग
- 12:04 AMहिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, 31 लोग हुए घायल
Mirjapur News: मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,
Sun, 04 Feb 2024 08:57 PM
जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया बड़े ही धूमधाम से जनपद के सभी पदाधिकारी एग्जिट होकर विकास भवन के पास रविदास मंदिर के प्रांगण मोहल्ला डांगर मिर्जापुर में केक काटकर व कुछ गरीब असहाय बेसहारा लोगों को कंबल वितरित करके स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया
दिनांक 4 फरवरी 2024 को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का 2 वर्ष पूरे होने पर मिर्जापुर की जिला इकाई टीम द्वारा जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया बड़े ही धूमधाम से जनपद के सभी पदाधिकारी एग्जिट होकर विकास भवन के पास रविदास मंदिर के प्रांगण मोहल्ला डांगर मिर्जापुर में केक काटकर व कुछ गरीब असहाय बेसहारा लोगों को कंबल वितरित करके स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम में संगठन के मुख्य अतिथि मां फिरोज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे वही ब्रिटिश अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सोनकर कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश सचिव एजाज अहमद द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष संजय उमर के सौजन्य से मैनेजमेंट कार्यक्रम व देखभाल किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता राजू भारती द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद कमलेश सोनकर एजाज अहमद मोहम्मद जाबिर अनीता गुप्ता संजय उमर राजू भारती नियाज़ अहमद पूनम केसरी सुनील कुमार चौधरी राजेश गौतम राजेंद्र गोयल राजेंद्र प्रजापति ओमप्रकाश प्रजापति शोएब अंसारी दीपा वर्मा रेखा गुप्ता अली अहमद वारसी संजय कुमार कमलेश कुमार भारती धीरज अग्रवाल अशोक गुप्ता मन्नू बिंद डॉ रमेश पाल शमीम अहमद रामकुमार विश्वकर्मा आद पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे