Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 05-फरवरी 2024 सोमवार  
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 05 Feb 2024 

उत्तर प्रदेश का मौसम : बारिश से भीगा पूरा प्रदेश, आज भी बरसेंगे बदरा; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट और जताया यह अनुमान

Mon, 05 Feb 2024 01:37 AM

Weather of UP: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को करीब-करीब पूरे यूपी में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। 
Weather of UP: The entire state is drenched in rain, weather department made predictions for the next 24 hours
कल दिन में बहराइच समेत प्रदेश के जिलों में कई बार हुई बारिश। – फोटो

पूरे प्रदेश में मौसम बदल गया है। एक दिन पहले तक निकलने वाली तेज धूप रविवार को गायब रही। अपवाद को छोड़कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई जिलों में अच्छी तो कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विदों के मुताबिक सोमवार को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं। अभी तक की बारिश फसलों के लिए मुफीद है पर यदि तेज बारिश या ओलावृष्टि हो गई तो फसलों को नुकसान हो सकता है।

रविवार सुबह से ही लखनऊ व आसपास के जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं। खास तौर पर फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट आदि जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है। आगरा में वज्रपात और बारिश दोनों के आसार हैं। कहीं कहीं ओलावृष्टि की आशंका भी जताई जा रही है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर, गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर आदि के लिए मुफीद है। देर से बोई गई गेहूं की फसल के लिए भी बारिश सही है। हालांकि यदि तेज बारिश हो गई तो फसलों को नुकसान हो सकता है। 

 रविवार सुबह अयोध्या सहित बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, सीतापुर व अंबेडकरनगर में बूंदाबांदी के साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हुई। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी अमरनाथ मिश्र के अनुसार अगले 24 घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। हवा सामान्य गति से चलेगी। कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। पश्चिमी क्षेत्र के लिए यह संभावना ज्यादा है। 

कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह का कहना है कि यदि ओले नहीं पड़ते हैं तो यह बरसात वर्तमान की सभी फसलों के लिए लाभदायक होगी। पिछड़ी प्रजातियों की राई व सरसों के लिए कुछ नुकसान हो सकता है। ओले पड़ते हैं तो यह काफी नुकसानदायक स्थिति होगी।

Uttar Pradesh Budget : उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट आज; एआई, सोलर, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर रहेगा फोकस

Mon, 05 Feb 2024 01:09 AM

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
बजट आज… – फोटो

प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है। बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सौर ऊर्जा, धार्मिक पर्यटन, कृषि, उद्योग और एमएसएमई पर फोकस रहने की संभावना है।

सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। इस बजट में सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है। चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को तोहफे देने की कोशिश होगी।

Bahraich News: सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर

Mon, 05 Feb 2024 01:19 AM

बहराइच। शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा में रहने वाले अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला गत 31 जनवरी को भतीजी की शादी में परिवार समेत बाहर गए थे। इस दौरान घर में चोरी हो गई। चोरों ने फतेहपुर निवासी राधेश्याम अग्रवाल के घर को भी निशाना बनाया। उनके घर से नगदी व अन्य सामान समेट ले गए। पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। रविवार को पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान ब्राह्मणीपुरा निवासी रामजी मिश्रा, सत्यम सोनी, राहुल सोनी व एक किशोर के रूप में हुई।

Amroha News: भात की रस्म के दौरान सांड़ों ने कर दिया हमला, चार महिलाओं समेत छह लोग घायल, अचानक मच गई थी भगदड़

Mon, 05 Feb 2024 03:15 AM

अमरोहा के मोहल्ला छंगा दरवाजा इलाके में समारोह के दौरान सांड़ों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आने से छह लोग चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
Bulls attacked in Amroha, six people including four women injured, stampede broke out
अमरोहा में सांड के हमले में घायल महिला – फोटो

अमरोहा जिले में छुट्टा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब अमरोहा नगर के मोहल्ला छंगा दरवाजा में भात में शामिल महिलाओं पर अचानक सांड़ों ने हमला कर दिया। जिसमें चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घटना से भगदड़ मच गई। किसी तरह लोगाें ने सांड़ों को वहां से भगाया। वहीं, घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोहल्ले के लोगों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। यह घटना शनिवार की रात हुई। मोहल्ले में दिवंगत अशोक कुमार का परिवार रहता है। उनके बेटे विशाल की बरात रविवार की रात मुरादाबाद गई थी। इससे पहले शनिवार की रात करीब 8 बजे घर में भात कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।

इन स्थानों पर सांड़ों ने किया हमला

  • 12 मार्च 2023- सांड़ की टक्कर से बाइक सवार बिजनौर निवासी युवक की नौगांवा सादात क्षेत्र में मौत हो गई थी।
  • 19 मार्च 2023- रजबपुर के गांव गजरौला प्रभुवन के रहने वाले रामरत्न सिंह व उनके बेटे मुनेन्द्र सिंह बाइक से जा रहे थे। उन्हें छुट्टा पशु ने टक्कर मार दी। जिसमें मुनेन्द्र की मौत हो गई थी।
  • 19मार्च 2023- में ही सैदनगली क्षेत्र के ग्राम गलसुआ निवासी किसान असगर को सांड़ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
  • 22 मार्च 2023- ढबारसी निवासी भूरे सैफी को खेत पर काम करते हुए सांड़ ने कुचल कर कर मार डाला था।
  • मार्च 2023 में ही आदमपुर थानाक्षेत्र में बीजनपुर गांव निवासी नेमचंद को सांड़ ने हमला कर मार डाला था।
  • 07 अप्रैल 2023- रहरा थाना क्षेत्र के गांव भावली निवासी किसान रामवीर पर हमला कर सांड़ ने जान ले ली थी।
  • 29 मई 2023- रहरा थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा खादर निवासी छब्बीस वर्षीय फौजी अंकित कुमार की सांड़ के हमले में मौत हो गई थी।
  • 06 जून 2023- रूखालू निवासी 11 वर्षीय कक्षा पांच के छात्र दुष्यंत पर सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
  • 10 जुलाई 2023- गांव पौरारा निवासी सत्तर वर्षीय होती सिंह पर सांड़ ने हमला कर दिया था। जिसमें उपचार के दौरान मौत हो गई।
  • 14 जुलाई 2023- गांव मंगरौली में सांड़ के हमले में घायल चालीस वर्षीय छत्रपाली की उपचार के दौरान मौत हो गई।
  • 17 जुलाई 2023- गांव नगला खादर में सांड़ के हमले में चौदह वर्षीय लोकेश की मौत हो गई।
  • 26 अगस्त 2023- गांव खुर्तिया निवासी होमगार्ड सतवीर की बाइक सांड़ के टकराने से मौत हो गई।
  • 05 अक्टूबर 2023- को गांव आदमपुर में कुंवरपाल सैनी की बीस वर्षीय बेटी कविता की सांड़ के हमले में मौत हो गई।
  • 30 नवंबर 2023- को गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी बाइक सवार पैंतालीस वर्षीय शौकत अली को संभल मार्ग पर सांड़ ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
  • 30 जनवरी 2024 की रात को हसनपुर के गांव वाटूपुरा में खेत पर सांड़ के हमले में बचने को दौड़े किसान पैंतालीस वर्षीय सुरेश की गिरकर मौत हो गई।
  • 04 फरवरी 2024 को अमरोहा नगर के मोहल्ला छंगा दरवाजा में सांड़ाें ने महिलाओं पर हमलाकर घायल किया।

Lok Sabha Election: दो रुपये में चैलेंज वोट… टेंडर बैलेट से, टेस्ट वोट तो दोबारा मौका; लोकसभा चुनाव के लिए बनी नई गाइडलाइन

Sun, 04 Feb 2024 07:51 AM

 मतदाता के वोट पर आपत्ति करने के लिए अब दो रुपये की रसीद कटानी होगी। रसीद कटते ही तुरंत जांच होगी। आपत्ति सही पाने पर एजेंट को दो रुपये वापस किए जाएंगे। 
lok sabha election A receipt of Rs 2 will have to be issued to object to a voter vote
सांकेतिक तस्वीर – फोटो f फोटो AMMP 24 News Live TV

मतदान के दिन किसी प्रत्याशी का एजेंट जुबानी ही किसी मतदाता के नाम या पहचान पर सवाल खड़ा नहीं कर सकेगा। इसके लिए उसे दो रुपये जमा कर वोट पर आपत्ति (चैलेंज) करनी होगी। पीठासीन अधिकारी दो रुपये की रसीद देगा और तत्काल जांच करेगा। विज्ञापन

यदि मतदाता सही है तो उसे ईवीएम से वोट की अनुमति दे दी जाएगी। यदि वह फर्जी है तो उसे प्रारूप-20 की रिपोर्ट के साथ तत्काल थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा। आपत्ति सही पाए जाने पर एजेंट को दो रुपये वापस कर दिए जाएंगे। 

आमतौर पर चुनावों में फर्जी वोटिंग को लेकर काफी शिकायतें आती हैं। इसी तरह अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत सूची में दर्ज मतदाता भी कई बार वोट डालने पहुंच जाते हैं, जिसको लेकर विवाद होता है। 

ईवीएम से वोट पर वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची से जुड़ी शिकायतें समेत कई विवाद आते हैं। ऐसे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदान के दिन की विशेष परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत गाइडलाइन तय की है। 

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को ये दिशानिर्देश भेजे हैं। आम चुनाव से पहले पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में इसकी जानकारी दी जाएगी।

रजिस्टर पर हस्ताक्षर के बाद वोट से मना करना मान्य
मतदाता वोट डालने आया और मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद मत देने से मना कर दिया। ऐसी परिस्थिति में उसे मत देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी मतदाता रजिस्टर में उसकी प्रविष्टि के सामने मत रिकॉर्ड नहीं करने का विनिश्चय दर्ज किया जाएगा। इस प्रविष्टि पर मतदाता व पीठासीन अधिकारी दोनों ही हस्ताक्षर करेंगे।
विज्ञापन

अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता सूची वालों को मनाही नहीं
पीठासीन अधिकारी को मतदेय स्थल वार अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत मतदाताओं की सूची दी जाती है। इसमें दर्ज मतदाता यदि वोट डालने आते हैं तो उन्हें मना नहीं किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी ऐसे मतदाता से मतदाता पहचान पत्र या अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र लेगा और स्वयं सत्यापन करेगा।

प्रथम मतदान अधिकारी ऐसे मतदाता का नाम मतदान अभिकर्ताओं को जोर से पढ़कर सुनाएगा। मतदाता से मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान लिया जाएगा। एक तय प्रारूप पर घोषणापत्र भी लिया जाएगा। फिर उसे वोट की अनुमति दे दी जाएगी।विज्ञापन

…तो नहीं डालने पाएंगे वोट
यदि मतदाता वोट डालने आया और रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिया। इसके बाद गोपनीयता भंग किया या मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन किया तो उसे वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी रिमार्क कॉलम के आगे ‘मत डालने की अनुमति नहीं दी गई-मतदान प्रक्रिया को भंग किया गया’, दर्ज करेंगे।

Judge Jyotsana Rai: सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें, पड़ोसी बोले- रात में किसी से फोन पर हुआ था झगड़ा …

Sun, 04 Feb 2024 11:26 AM

Female judge suicide – फोटो f फोटो AMMP 24 News Live TV

बदायूं में शनिवार सुबह सरकारी आवास में सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय (29) का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक जज के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट के बारे में कोई भी अधिकारिक रूप से बयान देने को तैयार नहीं है, लेकिन कुछ अधिकारियों का कहना है कि महिला जज ने अपना सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा है।

इसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। वह काफी तनाव महसूस कर रहीं हैं। उनका सुसाइड नोट परिवार वालों के भी गले नहीं उतर रहा है। न्यायालय से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर जज किस परेशानी से जूझ रहीं थीं, उन्हें क्या दिक्कत थी। उन्होंने कभी परिवार वालों या अपने साथियों से इसका जिक्र नहीं किया था।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

05:00 PM, 05-FEB-2024

Varanasi News: अस्सी नदी पर बने अवैध भवनों पर लगा लाल निशान, एनजीटी के दबाव के बाद हुई कार्रवाई

Red mark on illegal buildings built on Assi river in varanasi

काशी में अस्सी नदी पर बने अवैध भवनों पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि नदी के अंदर बने मकानों पर पानी में जाकर लाल निशान लगाने के लिए टीम के सदस्यों ने मना कर दिया। 

05:00 PM, 05-FEB-2024

रामपुर बुशहर: किक बॉक्सिंग में दमखम दिखाएंगे रामपुर के तेजस

Rampur Bushahr: Tejas of Rampur will show his strength in kick boxing.

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रामपुर के तेजस वीर आदित्य भाग लेंगे। हिमाचल से चयनित चार युवाओं में रामपुर के तेजस भी शामिल हैं।


04:54 PM, 05-FEB-2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट : न्यायमूर्ति अरुण भंसाली बने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने शपथ ग्रहण कराया

Justice Arun Bhansali becomes Chief Justice of High Court, Governor administers oath

न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद का शपथ ग्रहण किया। सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य सचिव के अलावा पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।  

04:54 PM, 05-FEB-2024

Azamgarh News: फंदे से लटकता मिला युवती का शव, परिवार में मचा कोहराम; मां का रो-रोकर बुरा हाल

Girl dead body found hanging from noose in azamgarh

घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में हुई। मां खेत में काम करने गई थी और बेटी घर पर अकेली थी। शाम को घर वापस लौटी मां ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद टीनशेट से देखा तो बेटी का शव फंदे से लटक रहा था।  

04:52 PM, 05-FEB-2024

UP Budget 2024: मायावती ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- विकास के पुराने वादों का मूल्यांकन भी जरूरी

Mayawati speaks on UP Budget 2024.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को चुनावी बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए किए गए पुराने वादों का मूल्यांकन भी जरूरी है


04:42 PM, 05-FEB-2024

Bihar News : चिराग ने जीतनराम मांझी की मांग को माना जायज, कहा- उनकी बात भी सुननी चाहिए

Bihar News : LJP(R) Chirag supported Jitan Ram Manjhi, talked about Manjhi's additional seat demand.

Bihar News : जीतनराम मांझी के दो सीट की मांग पर चिराग पासवान ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जो राजनीतिक परिस्थिति है, उसके अनुसार उनके इस मांग को जरूर सुना जाना चाहिए।  

04:41 PM, 05-FEB-2024

Indore इंदौर में दसवीं की परीक्षा शुरू, पर्चा लीक होने से मचा हड़कंप, जांच में पिछले साल का पर्चा निकला

Indore: Class 10th examination started in Indore, there was a stir due to paper leak, investigation revealed l

पर्चे को सोमवार को छात्रों को परीक्षा में दिए गए पेपर से मिलान किया गया। दोनों पर्चे मेल नहीं खा रहे थे। किसी शरारती तत्व ने पिछले साल के पर्चे को इस साल का बता कर वायरल किया है। हम इसका पता लगा रहे है। हिंदी का पेपर लीक नहीं हुआ है। 

04:41 PM, 05-FEB-2024

SGRR University: विश्वविद्यालय की छत पर चढ़ा आंदोलनरत छात्र, दी कूदकर जान देने की धमकी

SGRR University  students protest and threatened to commit suicide by jumping from roof of college

विभिन्न मांगों को लेकर कई छात्र विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं। रविवार को 30 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 

04:40 PM, 05-FEB-2024

Gorakhpur News: वसूली के आरोपी में दरोगा सहित तीन निलंबित, दर्ज होगा केस

Three suspended including inspector accused of extortion

गोरखपुर में प्रशासन ने वसूली के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।


05:26 PM, 05-FEB-2024

इलाहाबाद विवि : चीफ प्रॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े छात्र, सातवें दिन भी जारी रहा आंदोलन

Allahabad University: Students adamant on the demand to dismiss the Chief Proctor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना प्रदर्शन सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। हॉस्टल के छात्र अभिषेक के साथ मारपीट और अपमान करने के मामले में फूटा गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।  

05:26 PM, 05-FEB-2024

Rajasthan: अस्थाई शिक्षकों को छोड़ना होगा कॉलेज, झुंझुनूं में लेक्चरर्स की कमी, नए कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी

Rajasthan Temporary teachers will have to leave college shortage of lecturers in Jhunjhunu

कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले स्थाई प्रोफेसरों की कमी चल रही है। झुंझुनूं जिले में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से नए कॉलेज खोले गए। लेकिन स्टॉफ नहीं लगाया। अन्य कॉलेज से ही लेक्चरर्स को एडजेस्ट कर दिया गया।

05:25 PM, 05-FEB-2024

Ujjain Crime: गुना से पकड़ाए चेन चुराने वाले महिला-पुरुष, रिश्ते में देवर-भाभी, चार जिलों में कर चुके वारदात

Ujjain Crime: Man and woman caught stealing chain from Guna, related brother-in-law and sister-in-law

उज्जैन में सुनार के यहां से दिनददाड़े सोने की तीन चेन चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है


05:25 PM, 05-FEB-2024

Indore: इंदौर में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग, एक व्यक्ति झुलसा, दुकान सहित तीन वाहन जले

Indore: Fire due to gas cylinder explosion in a restaurant in Indore, one person burnt, three vehicles includi

रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी ने भट्टी जलाई तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कर्मचारी इधर-उधर भागे। ग्राहक भी दुकान से बाहर निकल गए। दुकान में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे। इस बीच गैस सिलेंडर फट गया। 

05:25 PM, 05-FEB-2024

Hathras News: फैक्टरी में तेज आवाज के साथ हुआ धमाका, दूर तक गिरे लोहे के टुकड़े, एक महिला घायल

a loud explosion in the factory

हसायन कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड की बॉयलन मशीन में तेज दवाब से हवा निकलने के दौरान भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।

News Flash 05 फरवरी 2024

कई दशक जैसे यहां बैठे थे (सत्ता में), अब वहां (विपक्ष) में बैठने का निर्णय कर लिया है- PM मोदी का तंज
  • 5:17 PM’अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी 
  • 5:07 PMलोकसभा पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का देंगे जवाब 
  • 4:50 PMचीन हमारा घेराव कर रहा है- संसद में बोले अधीर रंजन चौधरी 
  • 4:33 PMचंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बोले CJI- यह लोकतंत्र की हत्या है 
  • 4:28 PMशाम पांच बजे संसद में पीएम मोदी का संबोधन होगा 
  • 3:45 PMसंसद में उठी 1991 के वर्शिप एक्ट को खत्म करने की मांग 
  • 3:35 PMविधानसभा से निकले CM चंपई सोरेन, बोले- सरकार विकास का काम करेगी और काफी तेजी से करेगी 
  • 3:02 PMराहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात 
  • 2:51 PMसप्ताह में एक दिन पत्नी से मिल सकेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी इजाजत 
  • 2:40 PMPM मोदी संसद में आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे 
  • 2:19 PMभारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया 
  • 2:07 PMझारखंड: फ्लोर टेस्ट जीत गई चंपई सोरेन की सरकार 
  • 1:40 PMBJP सांसद हरनाथ सिंह ने संसद में वर्शिप एक्ट, 1991 को खत्म करने की मांग की 
  • 1:24 PMपीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे 
  • 1:04 PMयूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, हर वर्ग का रखा गया ध्यान: सीएम योगी 
  • 12:36 PMAAP नेता संजय सिंह आज राज्यसभा सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए 
  • 12:16 PMलोकसभा में पेपर लीक को लेकर ‘द पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2024’ पेश 
  • 12:06 PMप्रयागराज महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ का बजट, योगी सरकार का ऐलान 
  • 11:47 AMहेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड HC ने ED से मांगा जवाब, 12 फरवरी को अगली सुनवाई 
  • 11:39 AMआगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये का बजट, यूपी के बजट में ऐलान 
  • 11:37 AMवाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ का बजट: यूपी वित्त मंत्री 
  • 11:31 AM40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव: बजट में बोले यूपी के वित्त मंत्री 
  • 11:28 AMदिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ाई गई 
  • 11:03 AMझारखंड में थोड़ी देर में चंपई सोरेन का फ्लोर टेस्ट, CM चंपई पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव 
  • 10:57 AMआज आएगा यूपी का बजट, सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा पहुंचे 
  • 10:53 AMझारखंड सरकार का फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर में, हेमंत सोरेन पहुंचे विधानसभा 
  • 10:40 AMझारखंड विधानसभा का सत्र थोड़ी देर में होगा शुरू, आज बहुमत साबित करेगी चंपई सरकार 
  • 9:57 AMपाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए 
  • 8:46 AMदिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी आज क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब देंगी 
  • 8:20 AMआज आएगा यूपी का बजट, योगी सरकार विधानसभा में करेगी पेश 
  • 8:07 AMझारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज 
  • 7:46 AMशंकर महादेवन, जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने जीते ग्रैमी पुरस्कार 
  • 7:34 AMमालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आज संसद में पहला अध्यक्षीय भाषण देंगे 
  • 7:16 AMकानपुर देहात: शादी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, 6 लोगों की मौत 
  • 6:45 AMमौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर जूनागढ़ ले गई गुजरात पुलिस 
  • 5:57 AMचिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता 
  • 4:25 AMPM मोदी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का देंगे जवाब, BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप 
  • 1:26 AMझारखंड: चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, पूर्व CM हेमंत सोरेन भी लेंगे भाग 
  • 12:07 AMबीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया 
  • 12:06 AMफिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद दिल्ली पहुंचे

05:29 PM, 05-FEB-2024

UP: खेल विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द शुरू होगा भवनों का निर्माण, पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

Cutting of trees begins in Major Dhyanchand Sports University in Meerut and construction of buildings soon

Meerut News : प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में पेड़ों का कटान शुरू हो गया है। यहां जल्द ही भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा। 

05:28 PM, 05-FEB-2024

Chamoli News: रामलीला मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग

आदिबदरी। क्षेत्र के लोगों ने आदिबदरी के रामलीला मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग उठाई। 

05:28 PM, 05-FEB-2024

IND vs ENG: रोमांचक स्थिति में दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ और भारतीय स्पिनर्स के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

India vs England Test Highlights Day 3 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समाप्त हो गई थी। टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और कुल 398 रन की हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। 

05:27 PM, 05-FEB-2024

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज पड़े भारी, यशस्वी-गिल के बाद बुमराह-अश्विन का कमाल

IND vs ENG Day 4 Highlights 2nd Test 2024: भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला। दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। 

05:26 PM, 05-FEB-2024

इलाहाबाद विवि : चीफ प्रॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े छात्र, सातवें दिन भी जारी रहा आंदोलन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना प्रदर्शन सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। हॉस्टल के छात्र अभिषेक के साथ मारपीट और अपमान करने के मामले में फूटा गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।  

05:26 PM, 05-FEB-2024

Rajasthan: अस्थाई शिक्षकों को छोड़ना होगा कॉलेज, झुंझुनूं में लेक्चरर्स की कमी, नए कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी

Rajasthan Temporary teachers will have to leave college shortage of lecturers in Jhunjhunu

कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले स्थाई प्रोफेसरों की कमी चल रही है। झुंझुनूं जिले में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से नए कॉलेज खोले गए। लेकिन स्टॉफ नहीं लगाया। अन्य कॉलेज से ही लेक्चरर्स को एडजेस्ट कर दिया गया। 

05:25 PM, 05-FEB-2024

Ujjain Crime: गुना से पकड़ाए चेन चुराने वाले महिला-पुरुष, रिश्ते में देवर-भाभी, चार जिलों में कर चुके वारदात

उज्जैन में सुनार के यहां से दिनददाड़े सोने की तीन चेन चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।  

05:25 PM, 05-FEB-2024

Una News: मुकेश अग्निहोत्री बोले- दर्शन बस सेवा के तहत ऊना से वृंदावन के लिए भी शुरू होगी बस सेवा

Mukesh Agnihotri said- Bus service will also start from Una to Vrindavan under Darshan Bus Service.

बाबा बाल जी महाराज जी के आग्रह पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिलावासियों की सुविधा के लिए जल्द ही ऊना से वृंदावन के लिए एचआरटीसी का बस रूट संचालित किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोटला कलां स्थित राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए। 

05:25 PM, 05-FEB-2024

Indore: इंदौर में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से आग, एक व्यक्ति झुलसा, दुकान सहित तीन वाहन जले

रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी ने भट्टी जलाई तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कर्मचारी इधर-उधर भागे। ग्राहक भी दुकान से बाहर निकल गए। दुकान में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे। इस बीच गैस सिलेंडर फट गया। 

05:25 PM, 05-FEB-2024

Hathras News: फैक्टरी में तेज आवाज के साथ हुआ धमाका, दूर तक गिरे लोहे के टुकड़े, एक महिला घायल

a loud explosion in the factory

हसायन कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड की बॉयलन मशीन में तेज दवाब से हवा निकलने के दौरान भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। 

05:23 PM, 05-FEB-2024

Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद टूटा बाजार; सेंसेक्स 354 अंक फिसला, निफ्टी 21750 के नीचे

Sensex Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 354.21 (0.49%) अंकों की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82.10 (0.38%) अंक टूटकर 21,771.70 के लेवल पर बंद हुआ। 

05:23 PM, 05-FEB-2024

शौक से तौबा: करोड़ों के हथियार थानों में फांक रहे धूल, लेने नहीं आ रहे लाइसेंसधारी..पुलिस की बढ़ गई टेंशन

Moradabad: Weapons worth crores are gathering dust police stations, licensees are not coming to collect them

मुरादाबाद पुलिस की टेंशन इन दिनों बढ़ी हुई है। इसका कारण जिले के थानों में जमा लाइसेंसधारी हथियारों का होना है। चुनाव के समय लोगों ने हथियारों को पुलिस के पास जमा करवाया था। अब कई बार नोटिस भेजने के बाद मालिक इसे नहीं ले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी अब इनका लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई में लग गए हैं। 

05:22 PM, 05-FEB-2024

Sirmour News: अजय सोलंकी ने 35 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास

नाहन (सिरमौर)। विधानसभा क्षेत्र नाहन की कोलर पंचायत में एनएच-07 से कोलर स्कूल से भद्रकाली मंदिर-वन चौकी कोलर तक संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। 

05:22 PM, 05-FEB-2024

Moon: तेजी से सिकुड़ रहा चंद्रमा, आ रहे भूकंप और पड़ रही हैं दरारें, जानिए क्या धरती के लिए है खतरा?

दुनियाभर में इन दिनों सबसे अधिक चंद्रमा की चर्चा हो रही है। एक अध्ययन में चांद को लेकर डराने वाला खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि चंद्रमा सिकुड़ रहा है। यह खबर चंद्रमा पर भेजे जाने वाले मिशनों के लिए खतरे की घंटी है। 

05:21 PM, 05-FEB-2024

Chamoli News: सड़क निर्माण के लिए विनायधार में पूर्व प्रधान का आमरण अनशन शुरू

गैरसैंण। विनायकधार-कस्वीनगर सड़क निर्माण सहित खनसर घाटी की चार सूत्री मांगों को लेकर देवपुरी के पूर्व प्रधान कुंवर नेगी ने विनायकधार में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। 

05:21 PM, 05-FEB-2024

Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर गलती से भी पार्टनर को न दें ऐसे उपहार, रिश्ते में पड़ सकती है दरार

Valentine Day 2024 Gift Ideas: कुछ लोग अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर उपहार भी देते हैं, लेकिन कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसे तोहफे का चुनाव कर बैठते हैं जो वास्तु शास्त्र के साथ ही ज्योतिष में भी शुभ नहीं माने जाते हैं। कहा जाता है कि ऐसे उपहार रिश्ते में कड़वाहट ला सकते हैं। 

05:20 PM, 05-FEB-2024

India-Switzerland: स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री की जयशंकर से मुलाकात, दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ाने पर जोर

India-Switzerland: Swiss Foreign Minister meets Jaishankar, emphasis on enhancing relations

स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस ने विदेश मंत्री जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया गया।  

05:20 PM, 05-FEB-2024

IPL 2024: ‘आईपीएल से विश्व कप का अनुभव मिलेगा…’ डेब्यू का इंतजार कर रहे गुजरात के इस खिलाड़ी का बड़ा बयान

IPL 2024: 'IPL will give you World Cup experience, says Gujarat Titans Player Azmatullah Omarzai

अफगानिस्तान के इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्हें गुजरात की टीम में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। 

05:18 PM, 05-FEB-2024

UP News: मिर्जापुर में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, इनामी तमंचा तस्कर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

Arms factory busted in Mirzapur three miscreants arrested including smuggler with prize money

मामले में लालगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। एएसपी नक्सल ओपी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मौके से तीन तमंचा समेत शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किया है।  

05:17 PM, 05-FEB-2024

MP News: बार-बार दिल्ली क्यों जाते हैं सीएम मोहन यादव? पीएम से मीटिंग के बाद के मैसेज में है राज

MP News: Mohan Yadav met PM Modi and Shah in Delhi, discussed development works of the state

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संसद भवन में हुई मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी

News Flash 04 फरवरी 2024

आतिशी के घर से रवाना हुई क्राइम ब्रांच की टीम

News Flash 03 फरवरी 2024

चिली की जंगलों में लगी आग, 19 की मौत

Mirjapur News: मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,

Sun, 04 Feb 2024 08:57 PM

जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया बड़े ही धूमधाम से जनपद के सभी पदाधिकारी एग्जिट होकर विकास भवन के पास रविदास मंदिर के प्रांगण मोहल्ला डांगर मिर्जापुर में केक काटकर व कुछ गरीब असहाय बेसहारा लोगों को  कंबल वितरित करके स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया

दिनांक 4 फरवरी 2024 को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का 2 वर्ष पूरे होने पर मिर्जापुर की जिला इकाई टीम द्वारा जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया बड़े ही धूमधाम से जनपद के सभी पदाधिकारी एग्जिट होकर विकास भवन के पास रविदास मंदिर के प्रांगण मोहल्ला डांगर मिर्जापुर में केक काटकर व कुछ गरीब असहाय बेसहारा लोगों को  कंबल वितरित करके स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया

 

कार्यक्रम में संगठन के  मुख्य अतिथि मां फिरोज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे वही ब्रिटिश अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सोनकर कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश सचिव एजाज अहमद द्वारा किया गया  जिला अध्यक्ष संजय उमर के सौजन्य से मैनेजमेंट कार्यक्रम व देखभाल किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता राजू भारती द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद कमलेश सोनकर एजाज अहमद मोहम्मद जाबिर अनीता गुप्ता संजय उमर राजू भारती नियाज़ अहमद पूनम केसरी सुनील कुमार चौधरी राजेश गौतम राजेंद्र गोयल राजेंद्र प्रजापति ओमप्रकाश प्रजापति शोएब अंसारी दीपा वर्मा रेखा गुप्ता अली अहमद वारसी संजय कुमार कमलेश कुमार भारती धीरज अग्रवाल अशोक गुप्ता मन्नू बिंद डॉ रमेश पाल शमीम अहमद रामकुमार विश्वकर्मा आद पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे