🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 15-फरवरी 2024 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 15 Feb 2024
Bahraich News: प्रभारी सीएमओ का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी मोनिका रानी
Thu, 15 Feb 2024 02:14 AM
बहराइच। जिलाधिकारी ने बुधवार को ब्लॉक हुज़ूरपुर में चिरैय्याटांड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई का हाल देखा। अभिलेखों के निरीक्षण से जानकारी हुई कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों व आशा का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है। कारण पूछे जाने पर बीसीपीएम व ब्लाॅक एकाउंट मैनेजर बगले झांकने पर मजबूर हो गए। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, बीसीपीएम व ब्लाॅक एकाउंट मैनेजर का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
Bahraich News: तेंदुए से भिड़ी मां, पांच मिनट तक लड़ी, बचाई बेटे की जान
Thu, 15 Feb 2024 01:43 AM
मिहींपुरवा (बहराइच)। अक्सर यह कहा जाता है कि बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित अपनी मां की गोद में होता है और मां संतान के लिए यमराज तक से लड़ जाती है। इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार की रात कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में देखने को मिली। मां की गोद में मौजूद चार वर्षीय मासूम पर तेंदुआ हमला कर उसे जबड़े में दबोच कर ले जाने लगा। बेटे को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न कर मां तेंदुए से भिड़ गई। लगभग पांच तक मिनट चले संघर्ष के बाद मां के जज्बे को देख तेंदुआ जंगल में भाग गया। गंभीर रूप से घायल मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।विज्ञापन
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली वन रेंज स्थित ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा अयोध्यापुरवा निवासी किस्मतुन मंगलवार रात बेटे अयान (4) के साथ सो रही थी। इस दौरान रात लगभग 9:30 बजे अयान को टॉयलेट लगी। किस्मतुन ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला और बच्चे के साथ घर के बरामदे में निकली, पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने अयान पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से किस्मतुन भौचक्का रह गई, लेकिन बेटे को बचाने के लिए वह तेंदुए से भिड़ गई। व तेंदुए के ऊपर कूद पड़ी और उसे दबोच लिया, एक हाथ से हमला करते हुए शोर मचाया। शोर सुनकर अन्य परिजन भी उठ गए और तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। एंबुलेंस से बच्चे को सीएचसी मिहींपुरवा में भर्ती करवाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसका इलाज जारी है।
Bahraich News: पयागपुर में सांड ने वृद्धा को पटक-पटककर मौत के घाट उतारा, नित्यक्रिया के लिए निकली थी घर से सावित्री,
Thu, 15 Feb 2024 04:08 PM IST
नित्यक्रिया के लिए निकली बुजुर्ग महिला की सांड के हमले में घायल होने से मौत हो गई। सांड ने वृद्धा को मौत हो जाने तक लगातार पटका।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया के मजरा हटवा गोपाल निवासी सावित्री (70) बृहस्पतिवार की सुबह लगभग पांच बजे नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान रास्ते में एक निराश्रित सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। सांड ने वृद्धा को कई बार उठा-उठा कर पटका, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंडा फटकार कर सांड को भगाया।
UP Amroha News: पोती की शादी की खुशी में थिरकी दादी को आया हार्टअटैक, बेटी की विदाई से पहले पिता ने दुनिया को कहा अलविदा
Thu, 15 Feb 2024 02:20 PM
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला में एक महिला अपनी पोती की शादी में डांस कर रहीं थीं। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई, जबकि रामपुर जिले के स्वार में एक पिता की बेटी की शादी से पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई।
अमरोहा के गजरौला में घर में पोती की शादी की खुशी का माहौल था। बुधवार दोपहर दो बजे बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हन की दादी तारादेवी (60) भी खुशी में थिरकने लगीं। तभी उनके सीने में दर्द उठा और वह गश खाकर गिर गईं। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक, चिकित्सक ने तारा देवी की मौत हार्टअटैक से होना बताया है।
बेटी को विदा करने से पहले पिता ने दुनिया को कहा अलविदा
उधर, रामपुर के स्वार थाना इलाके के धनौरी गांव में बुधवार को बेटी की शादी के दिन ही प्यारे लाल (65) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी के घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। हाथों में मेहंदी रचाए दुल्हन बनी ममता (20) पिता की मौत से बेसुध हो गई। पिता के अंतिम संस्कार के बाद शाम को बारात आई और शादी की रस्में हुईं। उसके बाद ममता की विदाई हुई।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय : देश का इकलौता विश्वविद्यालय जहां नर्सरी से शोध तक की होती है पढ़ाई, आज मनाया जाएगा 109वां स्थापना दिवस
Wed, 14 Feb 2024 04:35 AM
एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय होने के साथ ये विश्वविद्यालय विज्ञान, कला, वाणिज्य ही नहीं मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि, ज्योतिष की शिक्षा देने वाला अकेला विश्वविद्यालय होने के साथ ही नर्सरी से शोध तक का विद्यादान देने वाला इकलौता शिक्षण संस्थान है।
:
काशी हिंदू विश्वविद्यालय आज 109वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। दान से रखी गई इस गौरवमयी संस्थान की न जाने कितनी ही खासियतें हैं। एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय होने के साथ ये विश्वविद्यालय विज्ञान, कला, वाणिज्य ही नहीं मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि, ज्योतिष की शिक्षा देने वाला अकेला विश्वविद्यालय होने के साथ ही नर्सरी से शोध तक का विद्यादान देने वाला इकलौता शिक्षण संस्थान है। पांच संस्थान, 16 संकाय और 135 विभागों वाले इस अनूठे विश्वविद्यालय के हिस्से में नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सात स्कूल भी हैं।
पंडित मदन मोहन मालवीय ने जब विश्वविद्यालय की स्थापना करने का मन बनाया था, उस वक्त संयुक्त राष्ट्र में 18, फ्रांस में 15, इटली में 21, जर्मनी में 22 और अमेरिका में 134 विश्वविद्यालय थे जबकि सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत में उस वक्त महज पांच विश्वविद्यालय ही थे। उस वक्त स्कूल भी गिनती के थे। इसलिए जब महामना ने हिंदू विश्वविद्यालय की योजना तैयार की थी, उसी समय तय कर लिया था कि यहां सिर्फ उच्च शिक्षा ही नहीं प्रारंभिक शिक्षा भी दी जाएगी।
इसी उद्देश्य से सेंट्रल हिंदू स्कूल को इस विश्वविद्यालय का हिस्सा बनाया गया। विश्वविद्यालय की परिकल्पना को पूरा करने के लिए महामना और स्कूल की संस्थापिका एनी बेसेंट साथ आए। सेंट्रल हिंदू स्कूल को आज भी विश्वविद्यालय के न्यूक्लियस के तौर पर जाना जाता है। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद शुरुआती साल तक कक्षाएं सेंट्रल हिंदू कॉलेज में ही चला करती थीं।
विश्वविद्यालय से पहले ही पड़ी थी सेंट्रल हिंदू कॉलेज की नींव
विश्वविद्यालय से जुड़े सेंट्रल हिंदू स्कूल का इतिहास बीएचयू से भी पुराना है। बीएचयू की स्थापना चार फरवरी 1916 में हुई थी जबकि सेंट्रल हिंदू स्कूल की शुरुआत एनी बेसेंट ने सात जुलाई 1898 में ही कर दी थी। पहले कर्णघंटा में एक किराये के घर में 15 अध्यापकों और 177 विद्यार्थियों इस स्कूल का संचालन शुरू हुआ। उस वक्त काशी नरेश प्रभुनारायण सिंह ने विद्यालय को कमच्छा में भवन दिया और मार्च 1899 में इसे वहां शिफ्ट कर दिया गया।
विश्वविद्यालय से जुड़े विद्यालय
- सेंट्रल हिंदू बायज स्कूल कमच्छा – 1898 – 2000 छात्र
- सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कमच्छा – 1904 – 1800 छात्राएं
- रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा – 1883 – 200 छात्र
- केंद्रीय विद्यालय बीएचयू – 1965 – 3000 विद्यार्थी
- मालवीय शिशु विहार बीएचयू – 1948 – 1000 विद्यार्थी
- सेंट्रल हिंदू प्राइमरी स्कूल कोल्हुआ
- सेंट्रल हिंदू स्कूल बरकछा
MP Sidhi News: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन का बंटवारा और नक्शे के लिए मांगे थे रुपये
Wed, 14 Feb 2024 09:26 PM
सीधी जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। वह शिकायकर्ता से बीस हजार रुपये ले रहा था, तभी लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार किया।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने बिक्री की गई जमीन का बंटवारा एवं नक्शा तरमीम में करने की एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता धनेंद्र सिंह भदौरिया निवासी नेहरू नगर रीवा द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया कि अजय कुमार पटेल हल्का पटवारी तितिरा शुक्लान तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी द्वारा उनकी बिक्री की गई जमीन का बंटवारा एवं नक्शा तरमीम करने की एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांगी जा रही है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि शिकायत को सत्यापित करने के बाद बुधवार उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा सीधी तिराहे पर 20,000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी को ट्रैप किया गया है।
पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कतर रिहाई के मामले में बड़ा खुलासा ! स्वामी ने कहा कि कतर से आठ भारतीयों की रिहाई का श्रेय सही अर्थों में अभिनेता शाहरुख खान को दिया जाना चाहिये !
February 14, 2024
पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कतर रिहाई के मामले में बड़ा खुलासा !
स्वामी ने कहा कि कतर से आठ भारतीयों की रिहाई का श्रेय सही अर्थों में अभिनेता शाहरुख खान को दिया जाना चाहिये
पूर्व सांसद ने कहा कि कतर के मामले में भारतीय राजनयिक फेल हो गये थे !
एनएए और विदेश मंत्रालय इस मामले कतर के शेखों को विश्वास में लेने में पूरी तरह फेल हो गये थे !
ऐसे में सरकार ने अरब देशों में शाहरुख की लोकप्रियता को देखते हुए उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया !
शाहरूख ने निजी रूप से कतर की यात्रा की और कतर के अमीरों से आठ भारतीय नेवी अधिकारियों को छोड़ने का अनुरोध किया !
शाहरुख के प्रयासों से कतर में बंद सभी भारतीय रिहा हुए !!! माधव संदेश
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 15 फ़रवरी के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News live tv
➡️
UP Amroha: लूट के विरोध में बियर की दुकान के सेल्समैन को गोली मारी, सीसीटीवी से बाइक सवार बदमाशों की तलाश
Thu, 15 Feb 2024 01:51 PM
अमरोहा के डिडौली में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने बीयर की दुकान के सेल्समैन रामकेश (50) को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल की। घायल सेल्समैन को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
10:03 PM, 15-FEB-2024
Punjab Weather: पंजाब में 18 से बिगड़ेगा मौसम, चार दिन तेज हवाएं चलेंगी और होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
19 फरवरी के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी। बारिश से दिन व रात के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना जताई जा रही है। जिससे मौसम में ठंडक बढ़ सकती है।
10:01 PM, 15-FEB-2024
UP: पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक का निधन, ठंड लगने से हुआ था निमोनिया, एसजीपीजीआई में ली अंतिम सांस
पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक (71) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि ठंड लगने से उन्हें निमोनिया हुआ था। एसजीपीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली।
10:16 PM, 15-FEB-2024
Pithoragarh News: दारमा घाटी जाने वाली सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू
बीआरओ ने दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
10:15 PM, 15-FEB-2024
Jhajjar-Bahadurgarh News: लिपिक 18 से फिर फूकेंगे सरकार के खिलाफ बिगुल
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी अपनी जायज मांगों को लेकर एक बार फिर सरकार के समक्ष मुखर तरीके से आवाज उठाने के लिए कमर कस ली है।
10:14 PM, 15-FEB-2024
महाराष्ट्र: अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में फूट का डर, पार्टी विधायकों की बैठक से पांच MLA नदारद
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कांग्रेस से इस्तीफे देने बाद पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। राज्य में पार्टी विधायकों की बैठक से पांच विधायक नदारद रहे, जिसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गया है।
10:14 PM, 15-FEB-2024
Pithoragarh News: नेपाल में बस खाई में गिरी, मुरादाबाद के यात्री सहित 10 की मौत
नेपाल के महेंद्र नगर से काठमांडो जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई
10:16 PM, 15-FEB-2024
Shahdol: सचिव ने मृत घोषित कर योजनाओं की सूची से काटा नाम, महिला पहुंची सीईओ के पास कहा- साहब मैं तो जिंदा हूं
ग्राम खडेह ग्राम पंचायत बहेरिया जनपद पंचायत ब्योहारी जिला शहडोल निवासी छोटीवादी कोल पति अकाली कोल ने बताया कि उसका नाम राशन एवं वोटरलिस्ट में है और 5 मार्च 2021 को उसे पेंशन भी स्वीकृत हुई थी। किंतु तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुखेन्द्र सिंह द्वारा 04 अप्रैल 2021 को उसका पेंशन से नाम काटते हुए उसे मृत घोषित कर दिया है।
10:19 PM, 15-FEB-2024
Sonipat News: सीपीआई करेगी भारत बंद का समर्थन
किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व दलित पिछड़ा शोषित आवाज मंच ने सदस्यों ने बैठक की।
10:19 PM, 15-FEB-2024
Kanpur: महिला ने शादी-समारोह में पिस्टल से की पांच राउंड फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
कानपुर में शादी-समारोह में पिस्टल से पांच राउंड फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने पूछताछ शूरू कर दी है।
10:18 PM, 15-FEB-2024
Patiala: शंभू बार्डर पहुंचे पूर्व कांग्रेसी विधायक मदन लाल का किसानों ने किया विरोध, वायरल हुआ वीडियो
पूर्व विधायक ने कहा कि वह बुधवार शाम को अपने कईं समर्थकों के साथ शंभू बार्डर पर पहुंचे थे। वहां उनकी तरफ से लंगर की भी व्यवस्था की गई है। बार्डर पर जैसे ही वह पहुंचे, तो हरियाणा की तरफ से एक साथ कईं आंसू गैस के गोले फेंके गए। इनमें से एक उनके चेहरे पर आकर लगा। जिससे उन्हें आंखों में व चेहरे पर काफी जलन होने लगी।
10:18 PM, 15-FEB-2024
VIDEO : शंभू बार्डर पहुंचे पूर्व कांग्रेसी विधायक मदन लाल का किसानों ने किया विरोध
शंभू बार्डर पहुंचे पूर्व कांग्रेसी विधायक मदन लाल का किसानों ने किया विरोध
10:18 PM, 15-FEB-2024
देख लो सरकार: अजमेर में एसपी साहब के बाद नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी ने 13 साल के बच्चे को कुचला, मौत
अजमेर में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां नगर निगम कमिश्नर देशल दान की कार ने 13 साल के बच्चे को कुचल दिया। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, अभी पुलिस यह जानने में जुटी हुई है।
10:23 PM, 15-FEB-2024
Weather of UP: 18 से 22 फरवरी के बीच फिर से करवट लेने जा रहा है मौसम, तापमान का बढ़ना रहेगा जारी
Weather of UP: यूपी का मौसम अभी लगातार बदलता रहेगा। गुरुवार के दिन की शुरुआत जहां धुंध और कोहरे से हुई तो शुक्रवार को धूप दिख सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम फिर बदलेगा।
10:23 PM, 15-FEB-2024
Ambedkar Nagar News: समूह संचालिका ने सखियों के नाम से हड़पे 12.45 लाख
Group operator grabbed Rs 12.45 lakh in the name of friends
10:23 PM, 15-FEB-2024
Sonipat News: नाका पर खड़े होमगार्ड को कार चालक ने मारी टक्कर, अन्य कर्मी कूदकर बचे
नेशनल हाईवे-44 पर केएमपी-केजीपी जीरो प्वाइंट पर वाहनों का रूट डायवर्ट करने को लगाए गए नाका पर तड़के कार सवार युवक ने टक्कर मार दी
10:27 PM, 15-FEB-2024
HPU Shimla: यूजी विद्यार्थियों को राहत, 27 तक बढ़ाई परीक्षा फार्म भरने की तिथि
विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन और री अपीयर की परीक्षाओं के लंबित परिणाम के कारण फार्म नहीं भर पा रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 15 फ़रवरी के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News live tv
दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत
- 10:43 PMतीसरे दौर की वार्ता भी रही विफल, किसानों ने केंद्रीय मंत्रियों से की पुख्ता ऐलान की मांग
- 10:13 PMअपनी UAE और कतर यात्रा के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- 9:13 PMदिल्ली: अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में आग लगी, 3 लोगों की मौत
- 7:51 PMहरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बैन 17 फरवरी की आधी रात तक बढ़ाया गया
- 7:09 PMकल भारत बंद के ऐलान के बीच नोएडा प्रशासन अलर्ट, धारा-144 लागू
- 6:03 PMमहुआ मोइत्रा को ईडी का समन, विदेशी मुद्रा में लेनदेन से जुड़ा है मामला
- 5:53 PMदिल्ली के कई इलाकों में कल पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया नोटिस
- 5:21 PMशरद गुट को महाराष्ट्र के स्पीकर का झटका, अजित पवार गुट को असली NCP माना
- 4:55 PM29 फरवरी को दिल्ली में BJP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे ‘INDIA’ के युवा नेता
- 4:14 PMसांसद मिमी चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी को सौंपा इस्तीफा
- 4:08 PMभारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने भी किया किसान आंदोलन 2.0 को सपोर्ट
- 3:37 PMपल्लवी पटेल राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगी
- 2:58 PMविपक्षी गठबंधन को एक और झटका, फारूक अब्दुल्ला ने दिए एनडीए में शामिल होने के संकेत
- 2:43 PMझारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वह ईडी रिमांड पर थे
- 2:23 PMसंदेशखाली में BJP कार्यकर्ता नकाब पहनकर दे रहे बयान, यहां RSS के बंकर हैं: ममता बनर्जी
- 2:20 PMसंदेशखाली मुद्दे पर ममता बनर्जी का आरोप, बीजेपी बाहर से लोगों को लाकर करवा रही हिंसा
- 2:02 PMकतर में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, दोहा में शेख तमीम अल थानी से की मुलाकात
- 1:14 PMपश्चिम बंगाल: सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में तनावग्रस्त संदेशखाली जा रहा है भाजपा प्रतिनिधिमंडल
- 12:58 PMबीजेपी उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए ओडिशा से दाखिल किया नामांकन
- 11:44 AMज्ञानवापी तहखाने के में पूजा-पाठ मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
- 11:06 AMसुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर लगाई रोक, SBI को 3 हफ्तों में देनी होगी रिपोर्ट
- 10:54 AM’इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन’ , सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
- 10:24 AMज्ञानवापी: तहखाने में पूजा की अनुमति के खिलाफ याचिका पर इलाहाबाद HC में सुनवाई शुरू
- 9:58 AMकिसान नेता 11 बजे शम्भू बॉर्डर पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 9:41 AMकिसान नेता सरवन सिंह पंढेर की मांग, हमें शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की अनुमति दे सरकार
- 9:09 AMबिहार के सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार
- 9:04 AMIND vs ENG : राजकोट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
- 9:02 AMराज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन
- 8:27 AMकिसान आंदोलन: केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच आज होगी तीसरे दौर की बैठक
- 7:40 AMहल्द्वानी के बनभूलपुरा में अब भी धारा 144 लागू, कर्फ्यू नियमों में शर्तों के साथ दी गई ढील
- 7:25 AMसंदेशखाली घटना की जांच के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई 6 सदस्यीय कमेटी
- 7:03 AMकिसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर सील होने की वजह से नजफगढ़ में ट्रैफिक डायवर्ट
- 6:43 AMअमेरिकी शहर अटलांटा में गोलीबारी की घटना, 4 हाईस्कूल छात्रों की मौत
- 5:08 AMकाहिरा की बातचीत में हमास ने बंधक समझौते पर नहीं दिया कोई प्रस्ताव- इजरायली पीएम नेतन्याहू
- 4:36 AMUNSC से गाजा में मानवीय युद्धविराम के प्रस्ताव को अपनाने की अरब लीग ने की अपील
- 4:33 AMअमेरिका: कन्सास सिटी सुपर बाउल परेड के पास गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल
- 2:37 AMलखनऊ में हाई टेंशन लाइन के कॉन्टेक्ट में आया ट्रक, हेल्पर की जिंदा जलकर मौत
- 1:40 AMPM मोदी ने दोहा में कतर के PM मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान से की मुलाकात
- 1:32 AMभारत और कतर के बीच दोस्ती होगी मजबूत, दोहा पहुंकर बोले PM मोदी
- 12:48 AMसुप्रीम कोर्ट कमिशन के अध्यक्ष अरुण हलदर आज संदेशखाली का दौरा करेंगे
- 12:05 AMअबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन के बाद कतर पहुंचे PM मोदी
- 12:01 AMराहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर ठाणे कोर्ट में आज सुनवाई
- 12:01 AMआज महाराष्ट्र के संभाजी नगर जाएंगे अमित शाह, अशोक चव्हाण से भी करेंगे मुलाकात
फूलन देवी ने की थी 20 लोगों की हत्या: बेहमई कांड पर 43 साल बाद आया फैसला, एक को उम्रकैद, एक बरी
Wed, 14 Feb 2024 07:49 PM
बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को दस्यु फूलन देवी ने सामूहिक नरसंहार की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 20 लोगों को मौत हो गई थी। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बहुचर्चित बेहमई कांड से 43 साल बाद कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया। एंटी डकैती कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित मालवीय की अदालत ने दोषी श्यामबाबू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। वहीं एक अन्य आरोपी विश्वनाथ को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है। इतनी लंबी न्यायिक कार्यवाही के दौरान कई आरोपियों और गवाहों की मौत हो चुकी है जबकि फैसले के इंतजार में वादी मुकदमा भी दम तोड़ चुका है। फरार तीन आरोपियों को आज तक पुलिस गिरफ्तार ही नहीं कर सकी है।
09:50 PM, 14-FEB-2024
जाम से दिल्ली-NCR बेहाल: किसान अभी 200KM दूर, फिर भी 4-6 घंटे लग रहा जाम; जानें कहां से जाएं और कहां से बचें
दिल्ली कूच की घोषणा करने वाले किसान बुधवार शाम तक राष्ट्रीय राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर हैं, लेकिन दिल्लीवासी पिछले तीन दिन से जाम से जूझ रहे हैं।
09:46 PM, 14-FEB-2024
पुलवामा बरसी: राहुल गांधी ने शहीद जवानों के परिवारजनों से मुलाकात का वीडियो किया जारी, पूछा- कब मिलेगा न्याय?
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी के दिन राहुल गांधी ने शहीद जवानों के परिवारजनों से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस दौरान उन्होंने पूछा कि आखिर कब मिलेगा न्याय
10:10 PM, 14-FEB-2024
Hapur News: कार और दस लाख न देने पर युवक ने शादी से किया इन्कार
कार और दस लाख न देने पर युवक ने शादी से किया इन्कार
10:10 PM, 14-FEB-2024
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में बनेगा जल परीक्षण गुणवत्ता प्रयोगशाला भवन
सीमांत जिला मुख्यालय के भदेलबाड़ा में जल परीक्षण गुणवत्ता प्रयोगशाला भवन बनेगा। प्रयोगशाला में कोई भी व्यक्ति शुल्क अदा कर पानी की गुणवत्ता की जांच करा सकता है।
10:08 PM, 14-FEB-2024
Assam: ऑयल इंडिया लिमिटेड की पाइपलाइन में मरम्मत के दौरान धमाका, एक की मौत की खबर; चार गंभीर रूप से घायल
असम के डिब्रूगढ़ जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड(ओआईएल) की एक पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
10:06 PM, 14-FEB-2024
Sirsa News: संगठनों ने बैठक कर भारत बंद को लेकर बनाई रणनीति, लगाई ड्यूटी
सर्व कर्मचारी कार्यालय में बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। इसमें 16 फरवरी के भारत बंद पर चर्चा की गई।
10:05 PM, 14-FEB-2024
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: दौसा में सैनिक सुरक्षा जवान-सुपरवाइजर भर्ती के लिए लगेगा शिविर, नौकरी पाने का मौका
राजस्थान के दौसा जिले से बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, यहां सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए 16 से 27 फरवरी तक शिविर लगेगा
09:12 PM, 14-FEB-2024
RSMSSB: एनिमल अटेंडेंट के 6 हजार पदों पर आवेदन की समयसीमा बेहद नजदीक, फटाफट यहां से कर दें अप्लाई
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एनिमल अटेंडेंट के करीब 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद करने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
09:09 PM, 14-FEB-2024
Dehradun: कतर से सकुशल लौटे कैप्टन सौरभ से मिले सीएम धामी, कहा- विश्व में बढ़ी भारत की ताकत
Dehradun News: सीएम धामी ने कहा कि कहा कि सौरभ वशिष्ट लंबे समय के बाद तमाम मुश्किलों का सामना कर वापस घर लौटे हैं, उनके परिवार के लिए यह अवसर दीपावली जैसा है
09:26 PM, 14-FEB-2024
Sidhi: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन का बंटवारा और नक्शे के लिए मांगे थे रुपये
सीधी जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। वह शिकायकर्ता से बीस हजार रुपये ले रहा था, तभी लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार किया।
09:25 PM, 14-FEB-2024
MP News: हरदा हादसे पर दिग्विजय का सीएम को पत्र, तत्कालीन कमिश्नर और कलेक्टर पर आपराधिक केस दर्ज करें
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने हरदा हादसे को लेकर नर्मदापुरम कमिश्नर और हरदा कलेक्टर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और न्यायिक जांच करने की मांग की है।
09:21 PM, 14-FEB-2024
सोनिया गांधी का राज्यसभा नामांकन: रायबरेली से प्रियंका गांधी अब करीब-करीब तय, अमेठी से राहुल आएंगे या कोई और?
सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए बुधवार को नामांकन कर दिया है। उनके नामांकन के बाद रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी अब करीब-करीब तय मानी जा रही है।
09:20 PM, 14-FEB-2024
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द: आर्थिक तंगी से परेशान युवक न बन सका IPS, कुत्ते के पट्टे से लटक कर दी जान
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मूलरूप से तमिलनाडू के रहने वाले मुकेश नायडू महेन्द्रा एन्क्लेव के जी-ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में दो बेटे और पत्नी है
09:30 PM, 14-FEB-2024
Indore: आठ साल बाद निगम खुद के हाॅल में करेगा परिषद सम्मेलन, नामकरण को लेकर होगा विवाद
तत्कालीन मेयर मालिनी गौड़ ने होटलों में सम्मेलन कराने का फैसला लिया। होटलों में सम्मेलन को फिजूलखर्ची बताकर कांग्रेस पार्षद हमेशा भाजपा परिषद को घेरते थे। आखिरकार आठ साल बाद निगम के खुद के हाॅल में सम्मेलन होने जा रहा है।
09:29 PM, 14-FEB-2024
Sirohi News: लोडिंग टेंपो के खाली कार्टून में भरा डोडा पोस्त जब्त, दो लोग गिरफ्तार
लोडिंग टेंपो में किराने के सामान के खाली कार्टून की आड़ में ले जा रहे 303.800 किलोग्राम डोडा पोस्त आबूरोड सदर पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
09:29 PM, 14-FEB-2024
Uttarakhand: प्रदेश के 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, यहां देखें पूरी सूची
Uttarakhand Shailesh Matiyani Award: आदेश के मुताबिक, इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 11, माध्यमिक शिक्षा के पांच और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक शामिल है।
09:29 PM, 14-FEB-2024
Noida News: दिल्ली मेट्रो में एक दिन में रिकाॅर्ड 71.09 लाख लोगों ने किया सफर
Record 71.09 lakh people traveled in Delhi Metro in one day
09:29 PM, 14-FEB-2024
महतारी वंदन योजना: अब हितग्राही जान सकेंगे अपने आवेदन की स्थिति, इस लिंक पर करें क्लिक
राज्य सरकार की ओर से हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है।
09:41 PM, 14-FEB-2024
Haldwani: बनभूलपुरा के कई बड़े नेता पुलिस के रडार पर, भीड़ को उकसाने में थे शामिल; जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
बनभूलपुरा क्षेत्र में उपद्रव में वहीं के कई राजनीतिक दल के नेताओं का हाथ भी सामने आ रहा है। हिंसा मामले में पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं। अब पुलिस इन नेताओं की सीडीआर की जांच भी कर रही है। जल्द ही इस मामले में बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है।
09:39 PM, 14-FEB-2024
CG News: डिप्टी सीएम साव के निर्देश पर विभाग ने स्वच्छता कमांडो के मानदेय के लिए जारी किए 5.78 करोड़ रुपये
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता कमांडो के मानदेय के भुगतान के लिए विभाग ने पांच करोड़ 78 लाख 77 हजार 560 रुपए की राशि जारी की है।
09:37 PM, 14-FEB-2024
Kota News: पत्नी की गला रेत कर हत्या, पति ने भी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी
कोटा में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
09:32 PM, 14-FEB-2024
Gautami Tadimalla: भाजपा का दामन छोड़ एआईएडीएमके में शामिल हुईं अभिनेत्री गौतमी, बोलीं- आज बेहद खुश हूं
अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला तमिलनाड़ु के मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके में शामिल हो गई हैं। बीते वर्ष उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया था
09:44 PM, 14-FEB-2024
MP News: कटनी में बल्लन के ठिकाने पहुंची ईडी की टीम, फर्जी डीडी कांड मामले में खंगाले दस्तावेज-संपत्ति आंकी
कटनी जिले में एक बार फिर ईडी की टीम ने दबिश दी है। पूरा मामला डीडी कांड से जुड़ा हुआ है। जिसे वर्ष 2016 में शराब ठेकेदार पिंकू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह और कटनी के बल्लन तिवारी ने मिलकर अंजाम दिया था।
09:41 PM, 14-FEB-2024
आंसू गैस से ऐसे बच रहे किसान: गोलों पर गीली बोरियां डाली, ड्रोन को पतंग से खींच रहे, मिर्ची पाउडर का भी प्रयोग
किसान आंसू गैस के गोलों पर गीली बोरियां डाल रहे हैं। ड्रोन को पतंग से खींच रहे हैं। किसान पुलिस की हर कार्रवाई का जवाब दे रहे है। चंडीगढ़ में बातचीत का संदेश मिलने पर किसान रुक गए। दातासिंह वाला बॉर्डर पर चार घंटे तक तनाव का माहौल रहा। किसान कभी आगे बढ़े तो कभी पीछे हटते रहे।
News Flash 14 फरवरी 2024
PayTM के खिलाफ FEMA के केस, पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े हैं आरोप
- 1:03 PMपंजाब में कल 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान
- 12:42 PMबद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे
- 12:11 PMसोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
- 11:45 AMकांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 4 नामों का किया ऐलान, राजस्थान से सोनिया गांधी जाएंगी उच्च सदन
- 10:33 AMBJP ने ओडिशा से राज्यसभा के लिए तय किया केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम
- 10:22 AMहरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सस्पेंड, 15 जिलों में धारा 144 लागू
- 9:56 AMसोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर, आज दाखिल करेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन
- 9:07 AMकिसानों के प्रदर्शन के बीच हिंसा में अब तक DSP समेत हरियाणा पुलिस के 24 जवान घायल
- 8:53 AMपुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
- 8:24 AMतमिलनाडु विधानसभा में आज CM स्टालिन ‘एक देश-एक चुनाव’ के खिलाफ पेश करेंगे प्रस्ताव
- 7:49 AMकांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा के नामांकन के लिए जयपुर रवाना हुईं
- 7:17 AMदिल्ली: किसानों के मार्च के दूसरे दिन टिकरी बॉर्डर पर मजबूत की गई कंक्रीट स्लैब
- 6:37 AMपश्चिम बंगाल: संदेशखाली में 9 फरवरी से लागू धारा 144 को कलकत्ता हाईकोर्ट ने हटाने का दिया आदेश
- 5:50 AMPM मोदी आज अबू धाबी में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन, फिर दोहा के लिए होंगे रवाना
- 5:13 AM’महिलाओं की सुरक्षा खतरे में’, बस मार्शलों पर LG के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची AAP सरकार
- 4:07 AMसंदेशखाली हिंसा: पुलिस ने सुकान्त मजुमदार और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया रिहा
- 2:48 AMपीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया
- 2:22 AMयूपी एसटीएफ ने ‘साइबर कानून में बेहतरीन’ काम के लिए के लिए जीता अवॉर्ड
- 1:41 AMबंगाल की महिलाओं के लिए लाठी-गोली खाने को तैयार, संदेशखाली हिंसा पर बोले सुकांत मजूमदार
- 12:49 AMमुंबई: इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
- 12:07 AMगेम खेलने के लिए पड़ती थी डांट, लखनऊ में 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड
- 12:05 AMबीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बुधवार को 11 बजे करेंगे अपना नामांकन
- 12:04 AMदक्षिण गोवा लोकसभा सीट से ‘INDIA’ के उम्मीदवार के रूप में AAP ने अपना कैंडिडेट उतारा
पूर्व नौसैनिकों पर क़तर से शाहरुख़ खान ने कराई भारत की डील, उन्हें साथ लेकर जाएँ PM मोदी’: अजीबोगरीब दावा कर हँसी का पात्र बने सुब्रमण्यन स्वामी
13 February, 2024
हाल ही में भारत सरकार ने क़तर में मौत की सज़ा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों की सकुशल घर-वापसी सुनिश्चित कराई है। पहले इन पूर्व नौसैनिकों की सज़ा घटाई गई, उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की इसके लिए जम कर तारीफ़ हो रही है। हालाँकि, सुब्रमण्यन स्वामी ने इसमें शाहरुख़ खान वाला एंगल खोज लिया है, जो न सिर्फ अजीब है बल्कि हास्यास्पद भी है।
असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों में वो UAE और क़तर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे और इन दोनों देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय रिश्तों में भी मजबूती आएगी। पीएम मोदी ने बताया कि PM बनने के बाद ये उनका UAE का 7वाँ दौरा होगा, जो भारत-यूएई की दोस्ती की महत्ता की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा कि वो अपने भाई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद से मिलने के लिए भी उत्साहित हैं।
पीएम मोदी ने ये भी बताया कि उन्हें UAE के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन का सौभाग्य भी प्राप्त हो रहा है। अबुधाबी में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। दुबई में ”वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट (WGS)’ में भी उन्हें हिस्सा लेना है और साथ ही दुबई के शासक HH शेख मुहम्मद से भी मुलाकात करनी है। साथ ही उन्होंने क़तर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात को लेकर भी बात की और कहा कि उनके तहत क़तर अत्यधिक विकास कर रहा है।
इस ट्वीट की रिप्लाई में सुब्रमण्यन स्वामी टपक पड़े और लिखा, “मोदी को अपने साथ सिनेमा स्टार शाहरुख़ खान को लेकर क़तर जाना चाहिए। जब केंद्रीय विदेश मंत्रालय (MEA) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) क़तर के शेखों को मनाने में विफल हो गए, तब मोदी ने शाहरुख़ खान से विनती की कि वो हस्तक्षेप करें। इसके बाद हमारे पूर्व नौसेना अधिकारियों की रिहाई के लिए क़तर के शेखों के साथ एक बहुत ही खर्चीली डील हुई।”
सुब्रमण्यन स्वामी का ये दावा हैरान करने वाला है, क्योंकि शाहरुख़ खान का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। क़तर ने इन कैदियों को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराया था और भारतीय दूतावास ने उनकी मदद की, भारतीय नौसेना और विदेश मंत्रालय ने मामले के कानूनी पहलुओं को समझा, क़तर के सर्वोच्च न्यायालय में अपील की तैयारी की गई। कूटनीतिक रास्ते से ये जीत मिली। सुब्रमण्यन स्वामी अक्सर अजीबोगरीब दावे कर के हास्य का पात्र बनते रहते हैं। आप इण्डिया