Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 01-April-2024-सोमवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 01 Apr 2024 

Bahraich News: भारत की तरह नेपाल भी सीमा पर बनाएगा बैरियर, शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अफसरों के बीच हुई बैठक

Mon, 01 Apr 2024 06:40 PM

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर भारत -नेपाल उच्चाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें डीआईजी देवीपाटन, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी व एसपी शामिल हुए।
Nepal will put barriers like India on borders, decided in officers meet.
बैठक में शामिल हुए अधिकारी। – फोटो सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News live tv

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नेपाल सीमा पर चाक, चौबंद इंतजाम किए जा रहे है। सीमा सुरक्षा को लेकर सोमवार को नेपाल व भारत के पांच जिलों के डीएम व एसपी व एसएसबी के अफसरों की बैठक हुई। इसमें डीआईजी देवीपाटन मंडल भी शामिल हुए। 

बैठक में तय किया गया कि भारत के साथ ही नेपाल भी अपने क्षेत्र में बैरियर बनाकर सीमा पार करने वाले अराजतकतत्वों की निगरानी करेगा। इसके साथ ही दोनों देश अपने-अपने यहां सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर एक दूसरे को सौंपेंगे। इसके अलावा चुनाव के दौरान 48 घंटे तक सीमा सील करने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी होगी। सीमा पार करने वाले लोगों को बिना पहचान पत्र दिखाए आने व जाने भी नहीं दिया जाएगा। यह सब बातें सुरक्षा को लेकर तय की गई है।

इस दौरान नेपाल देश के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल राष्ट्र की ओर से आवश्यक स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। बैठक में भारत से देवीपाटन मंडल डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम बहराइच मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीएम बलरामपुर अरविंद सिंह, एसपी केशव कुमार, एसपी श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया, डीएम व एसपी पीलीभीत और लखीमपुर खीरी, एसएसबी 42वीं वाहिनी के उपकमाडेंट अनिल यादव, पार्थ सारथी शामिल रहे। वहीं, नेपाल से बांके डीएम श्रवण कुमार, एसपी सुभाष चंद्र बोहरा, दांग डीएम राम बंधु सुवेदी, एसपी राम बहादुर केसी, बर्दिया, कंचनपुर, कैनाली आदि जिलों के डीएम-एसपी सहित 30 बटालियन एसपी बिमल दांगी मौजूद रहे। वर्चुअल लखनऊ के आईजी व पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे।

Bahraich Kaisarganj: दिग्गजों के गढ़ में चेहरे का इंतजार, बृजभूषण का टिकट तय नहीं, तीन बार दर्ज कर चुके हैं जीत

Mon, 01 Apr 2024 05:26 PM

देवीपाटन मंडल की चार में से तीन सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अभी कैसरगंज से टिकट तय नहीं है। यहां से बृज भूषण शरण सिंह भाजपा से सांसद हैं।
 
Loksabha Election 2024: candidate not decided on kaiserganj seat.
– फोटो सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News live tv

लगातार दिग्गजों के कब्जे में रहने वाली कैसरगंज सीट पर इस बार क्या चुनावी गणित रहेगा, यह सवाल इस समय हर किसी के मन में चल रहा है। यहां से राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के नाम सामने आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि इस बार ऊंट किस करवट बैठने वाला है।

जिले में लोकसभा की दो सीटे हैं। इनमें बहराइच सुरक्षित है। यहां से भाजपा के अक्षयवर लाल गोंड सांसद हैं। इस सीट के दायरे में पांच विधानसभा महसी, सदर, बलहा, मटेरा व नानपारा आती है। इसी तरह दूसरी सामान्य सीट कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं।

इस सीट से उन्होंने वर्ष 2009, 2014 और 2019 में जीत दर्ज की है। यह लोकसभा क्षेत्र गोंडा और बहराइच दो जिले की पांच विधानसभाओं से मिलकर बना है, जिसमें गोंडा जिले की तीन तरबगंज, कटराबाजार, करनैलगंज और बहराइच की दो पयागपुर और कैसरगंज विधानसभाएं शामिल हैं।

देवीपाटन मंडल की चार लोकसभा सीटों में श्रावस्ती, गोंडा और बहराइच का टिकट भाजपा ने जारी किया है, जबकि कैसरगंज पर अभी तक सस्पेंस  बना हुआ है। इसके इतर विपक्षी गठबंधन व बसपा के समीकरण का भी इंतजार है लेकिन सभी की नजर कैसरगंज पर ही टिकी हुई है। भाजपा की रणनीति पर सपा व बसपा भी मौन साधे हैं।   

बहराइच व कैसरगंज पर रहा दिग्गजों का कब्जा
जिले में बहराइच व कैसरगंज दोनों लोकसभा सीटों पर दिगगजों का कब्जा रहा है। यहां से रफी अहमद किदवई, मौजूदा समय केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केके नायर, शंकुतला नायर, बेनी प्रसाद वर्मा, रूद्रसेन चौधरी, बृजभूषण शरण सिंह, राणा वीर जैसे राजनीतिक दिग्गज सांसद रहे हैं। अब इस बार कैसरगंज पर किसकी रहनुमाई होगी इसको जानने के लिए हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 

Bahraich News: थाना दरगाह शरीफ बख्शीपुरा निवासी के दो गैंगस्टरों को दो-दो वर्ष की सजा

Mon, 01 Apr 2024 05:09 PM

बहराइच। गैंगस्टर के दो अभियुक्तों को शनिवार को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट अनिल कुमार की कोर्ट ने दो-दो वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्तों पर 20-20 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर अभियुक्तों को 20-20 दिनों के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी।

विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर कोर्ट सुरेंद्र सिंह व श्रीनीवास तिवारी ने बताया कि बीते 24 मई 2022 को थाना क्षेत्र के मोहल्ला बख्शीपुरा निवासी मोनू व तौफिक को गिरफ्तार जांच के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था।

LPG Price: तेल कंपनियों ने घटाईं कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडरों की कीमतें, आज से लागू होंगे नए दाम

Mon, 01 Apr 2024 09:10 AM

पिछले महीने ही तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 25 रुपये बढ़ा गई थी, जिसके बाद इसका दाम बढ़कर 1795 प्रति सिलेंडर हो गया था।

तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर और पांच किलो एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतें कम कर दीं हैं। सूत्रों ने बताया कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 30.50 रुपये कम की गई है। दिल्ली में एक अप्रैल से इसकी कीमत 1764.50 होगी। पांच किलो एफटीएल की कीमत अब 7.50 रुपये कम हो गई है।

Bahraich News: किशोर को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, उतारा मौत के घाट

Mon, 01 Apr 2024 04:45 AM

बौंडी(बहराइच)। थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर रविवार को सरयू नदी में भैंस नहलाने गया था। जहां नदी में मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींच ले गया और मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहंचे। गोताखोरों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। सूचना पर डीएफओ बहराइच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

बौंडी थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी दिनेश उर्फ गोलू (12) रविवार की दोपहर बिसवां स्थित सरयू नदी के स्पर नंबर तीन के पास भैंस चराने गया था। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान गर्मी के चलते वह भैंस को नदी में नहलाने लगा। इस दौरान नदी में मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसका पैर पकड़ कर गहरे पानी में खींच ले गया। घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बांस के सहारे मगरमच्छ को खदेड़ा। इस दौरान लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने गोलू का शव बाहर निकाला। घटना की जानकारी पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं राजस्व लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी।

डीएफओ व नायाब तहसीलदार ने लिया जायजा, 10 हजार की मदद की

Bahraich News: सौतेले पिता ने बेटी की गला रेता, बेटे को भी किया घायल

Mon, 01 Apr 2024 04:46 AM

बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक सिरफिरे पिता ने रविवार की सुबह अपनी सौतेली बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं उसने बेटे पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन उसने भाग भागकर अपनी जान बचा ली। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। आरोपी पिता ने खुद के गले पर भी चाकू से वार किया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी घटनास्थल व मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने परिजनों व पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वजीरबाग कॉलोनी निवासी पिंकी ने जरवल निवासी संतोष से दूसरी शादी की थी। पहले पति राजा से उसको तीन बच्चे तानी उर्फ रिया वाल्मीकि (15), पूरब वाल्मीकि (8) व गुट्टा (4) हैं। रविवार की सुबह संतोष घर पर था। इस दौरान उसने किसी बात को लेकर चाकू से अपनी सौतेली बेटी तानी का गला रेत दिया। वहीं बेटे पूरब पर भी चाकू से हमला किया, लेकिन चाकू उसके कान पर लगा। जान बचाने के लिए दोनों घर के बाहर भागे। लेकिन गला पूरी तरह कट जाने से खून से लथपथ तानी गिर गई। तानी को उसके मामा ने तत्काल मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी सौतेले पिता संतोष ने खुद पर भी चाकू से हमला किया। उसके भी गले पर कट का निशान बन गया और लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया की तानी को गंभीर हालत में लाया गया था। पूरा गला काटा हुआ था। एक घंटे तक उसको बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन खून ज्यादा निकलने से उसकी मौत हो गई।

एसपी ने निरीक्षण कर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
हृदय विदारक घटना की जानकारी होने पर एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा व पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने जांच पड़ताल की और फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने परिजनों व पुलिस से घटना की जानकारी ली। इस दौरान एसपी काफी तल्ख दिखीं और उन्होंने पुलिसकर्मियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Hamirpur News: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Mon, 01 Apr 2024 03:39 PM

यूपी के हमीरपुर में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Hamirpur: Three boy who went to take bath in the pond died due to drowning
तालाब में डूबने से मौत – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News live tv

हमीरपुर जिले में गांव के तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब पर दोपहर करीब एक बजे गांव के तालाब में तीन बच्चे मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी मौदहा ले गए। जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। बिवांर थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया

Amroha seat: 67 साल में 17 लाख के पार पहुंचा मतदाताओं का कुनबा, 1957 के चुनाव में 396101 थी वोटरों की संख्या

Mon, 01 Apr 2024 03:48 PM

देश के पहले चुनाव में अमरोहा लोकसभा सीट अस्तित्व में नहीं थी। तब यह क्षेत्र मुरादाबाद सेंट्रल लोकसभा में आता था। अब तब तीन बार हो चुके परिसीमन के बाद अमरोहा सीट पर वोटरों का कुनबा 17 लाख पार पहुंच चुका है। 
Amroha seat: Number of voters crossed 17 lakh in 67 years, number was 396101 in 1957
मतदाता – फोटो : istock

तीन बार बदले परिसीमन के बीच 67 साल में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के वोटरों का कुनबा 17 लाख के पार पहुंच गया। छह दशक से अधिक समय में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के वोटरों के कुनबे में 13 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। वर्ष 1957 में अमरोहा लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 3,96,101 थी। जो इस बार चुनाव में 17,13,154 पहुंच गई।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️


10:24 PM, 01-APR-2024

UP: 2 से 11 अप्रैल तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बंद रहेगा यातायात, लागू होगी डायवर्जन व्यवस्था

Agra Lucknow express way will remain close from 2 to 11 April.

भारतीय वायु सेना के अभ्यास के कारण 2 से 11 अप्रैल तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात बंद रहेगा और डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। 

10:23 PM, 01-APR-2024

गुजरात: चुनाव ड्यूटी में शिक्षिका नहीं हुई शामिल, वारंट जारी; अपील के बाद घर के नजदीकी बूथ की मिली जिम्मेदारी

Warrant issued after Gujarat teacher fails to join poll duty; given booth close to home

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका को चुनाव ड्यूटी में शामिल न होने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद चुनाव अधिकारी के सामने पेश किया गया। गौरतलब है कि शिक्षिका को फरवरी में शहर के घाटलोडिया इलाके में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में काम करने के लिए चुना गया था, लेकिन वह ड्यूटी पर सक्रिय नहीं दिखाई दी। इसके बजाए शिक्षिका ने लिखित में ड्यूटी में शामिल न होने की असमर्थता जताते हुए कहा कि घाटलोडिया उसके घर से बहुत दूर है


10:17 PM, 01-APR-2024

Jalandhar News: पुलिस ने सेंट्रल जेल में चलाया तलाशी अभियान

पुलिस ने सेंट्रल जेल में चलाया तलाशी अभियान 

10:17 PM, 01-APR-2024

Chamba News: जाति सूचक शब्द कहने और धमकाने का केस दर्ज

जातिसूचक शब्द कहने, खेतों में जाने से रोकने और डराने-धमकाने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

10:17 PM, 01-APR-2024

Jalandhar News: हुसैनीवाला बाॅर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला

हुसैनीवाला बाॅर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला 

10:16 PM, 01-APR-2024

Chamba News: गर्मियां आते ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की भीड़

गर्मी का मौसम शुरू होते ही मेडिकल कॉलेज चंबा की ओपीडी में भी 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। ओपीडी के बाहर सुबह से शाम तक लंबी लाइनें लग रही हैं। 

10:16 PM, 01-APR-2024

Chandigarh News: कार ने मारी एक्टिवा को टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत, एक गंभीर

कार ने मारी एक्टिवा को टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत, एक गंभीर 

10:16 PM, 01-APR-2024

Chamba News: मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में भड़की आग, मरीजों की फाइलों का रिकॉर्ड जला

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में मरीजों के वार्ड के साथ अचानक आग भड़क गई। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मेडिकल कॉलेज में पहुंच चौथी मंजिल में भड़की आग को बुझाया

10:29 PM, 01-APR-2024

Rohtak News: शादी का झांसा देकर किशोरी का अपहरण, युवक के खिलाफ केस दर्ज

जिले के एक गांव में युवक शादी का झांसा देकर किशोरी का अपहरण करके ले गया। 

10:29 PM, 01-APR-2024

14 साल बाद आया फैसला: पलसेड़ा बैंक डकैती में आठ को सुनाई सजा, दस-दस वर्ष की कैद

Eight sentenced in Palseda bank robbery

9 फरवरी 2010 को श्रेयस ग्रामीण बैंक की शाखा पलसेड़ा, पिसावा पर पांच-छह लोग घुस आए। तब प्रबंधक कंप्यूटर पर काम कर रहे थे। कैशियर कैश चेस्ट बंद कर रहे थे। बैंक में घुसे लोगों ने प्रबंधक, कैशियर व संदेशवाहक का गिरेबां पकड़कर तमंचे तान दिए और मोबाइल लेकर स्टेशनरी रूम में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक से 15 लाख 60 हजार 952 रुपये लूट ले गए। 

10:29 PM, 01-APR-2024

Chamba News: डिविजनल कमिश्नर की अदालत में प्रस्तुत हुए 30 मामले

अपील और रिवीजन संबंधी मामलों के निपटान के लिए सोमवार को जिला चंबा में डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा धर्मशाला/चंबा की अदालत में 30 मामले प्रस्तुत हुए। 

10:29 PM, 01-APR-2024

Rohtak News: सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से भागा था बंदी, एएसआई सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

पीजीआई के वार्ड से हत्या का आरोपी बंदी झज्जर के देवनगर निवासी अरविंद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से भागा था। 

10:29 PM, 01-APR-2024

Bulandshahar News: 28 घंटे से लापता फूफा-भतीजे की गला रेतकर हत्या

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार से लापता जनसेवा केंद्र संचालक व उसके फूफा की हत्या कर दी गई। दोनों का शव करीब 28 घंटे बाद देहात कोतवाली क्षेत्र से गुजर रही अड़ौली नहर के किनारे पर बने रास्ते से मिले हैं। 

10:27 PM, 01-APR-2024

Chamba News: पुलिस ने बरामद की 36 बोतल देसी शराब

सदर थाना चंबा और सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 36 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

10:27 PM, 01-APR-2024

नफे सिंह हत्याकांड: नंदू गैंग का करीबी अमित गुलिया 8 दिन के रिमांड पर, कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना

Nafe Singh murder case: Amit Gulia, close to Nandu gang, on 8 days remand

पुलिस को आरोपी से कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस ने आरोपी अमित गुलिया को प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया है

News Flash 01 अप्रैल 2024

पंजाब में कांग्रेस को बड़ी सफलता, पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी हुए पार्टी में शामिल
  • 5:43 PMपीएम आवास पर गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव और विनोद तावड़े के बीच महत्वपूर्ण बैठक जारी 
  • 4:59 PMकल पीएम मोदी उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के रुद्रपुर में करेंगे जनसभा, जेपी नड्डा भी करेंगे प्रचार 
  • 4:28 PMआज बेंगलुरु पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पांचों लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक 
  • 4:01 PMतिहाड़ जेल पहुंचे CM केजरीवाल, बैरक में रहेंगे अकेले 
  • 3:53 PMसुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में पूजा जारी रखने की अनुमति दी 
  • 3:20 PMतिहाड़ की जेल नंबर 2 में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, बैरक में अकेले रहेंगे दिल्ली सीएम 
  • 2:57 PMजेल से सरकार चलाने के सवाल पर तिहाड़ के पूर्व PRO सुनील कुमार गुप्ता ने कहा, ‘यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा’ 
  • 2:42 PMमहाराष्ट्र: पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कांग्रेस सतारा सीट से बना सकती है उम्मीदवार 
  • 2:20 PM’देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी’, केजरीवाल को जेल भेजे जाने पर बोलीं पत्नी सुनीता केजरीवाल 
  • 1:17 PMमध्य प्रदेश भोजशाला परिसर के साइंटिफिक सर्वे पर रोक लगाने से SC का इनकार 
  • 1:00 PMदिल्ली: सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को चुनाव आयोग की चेतावनी, बयानों पर रखी जाएगी नजर 
  • 12:38 PMओडिशा: BJD के केंद्रपाड़ा के सांसद अनुभव मोहंती बीजेपी में शामिल होंगे 
  • 12:26 PMअगर राजनीतिक रूप से निशाना बनाया गया है तो वह जेल से बाहर नहीं आ सकते: केजरीवाल पर बोले स्पीकर 
  • 11:50 AMअरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा 
  • 11:40 AMसीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, ईडी नहीं मांगेगी रिमांड 
  • 11:15 AMदिल्ली: थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल की पेशी, पत्नी सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं 
  • 11:13 AMकांग्रेस के आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर हरदीप सिंह पुरी 12.30 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे 
  • 11:09 AMजब तमिलनाडु 1 रुपया टैक्स देता है तो केंद्र सरकार राज्य को 29 पैसा ही क्यों लौटाती है- एमके स्टालिन 
  • 10:50 AMPM मोदी 6 अप्रैल को शाम 5 बजे गाजियाबाद में कालकागढ़ी चौक से घंटाघर तक रोड शो करेंगे 
  • 10:25 AMगृह मंत्री अमित शाह 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मेगा रैली करेंगे 
  • 10:11 AMबेंगलुरु कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की 
  • 10:00 AMलोकसभा चुनाव के संबंध में 3.30 बजे TMC प्रतिनिधि चुनाव आयुक्त से करेंगे मुलाकात 
  • 9:51 AMपंजाब: AAP के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे, पटियाला सीट से मिल सकता है टिकट 
  • 9:33 AMब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, 20 लोगों को किया गया रेस्क्यू 
  • 9:24 AM1974 के समझौते में कच्चातीवू को श्रीलंका को दिया गया, तभी मछुआरों की एंट्री पर लगा बैन- एस जयशंकर 
  • 9:08 AMमध्य प्रदेश में कमलनाथ के करीबी और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हुए 
  • 8:42 AMमध्य प्रदेश: कमलनाथ के करीबी और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके आज बीजेपी में शामिल होंगे 
  • 8:31 AMबिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दिया 
  • 8:17 AMदिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 30-32 रुपये की गिरावट आई 
  • 8:04 AMपप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन करने की तारीख बदली, 4 अप्रैल को भरेंगे पर्चा 
  • 7:43 AMमैरीलैंड में सिख अमेरिकियों ने PM मोदी के समर्थन में कार रैली निकाली, ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ के नारे लगाए 
  • 7:30 AMपश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुए, तूफान से मची तबाही का लेंगे जायजा 
  • 7:10 AMशाहिद सिद्दीकी ने RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया 
  • 7:07 AM2 अप्रैल से ओडिशा में तापमान बढ़ने की उम्मीद, 4-5 डिग्री सेल्सियस बदलाव की संभावना: आईएमडी 
  • 5:48 AMशराब घोटाला: केजरीवाल की ED की रिमांड आज खत्म 
  • 4:30 AMगाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे ओवैसी, बेटे और परिजनों को दी सांत्वना 
  • 2:31 AMतहखाने में पूजा की अनुमति के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई 
  • 1:25 AMपीएम नरेंद्र मोदी आज RBI के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे मुंबई 
  • 12:02 AMIPL 2024 में पहली बार जीती दिल्ली कैपिटल्स, CSK को 20 रनों से हराया 
  • 12:01 AM’उनके प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया’, जलपाईगुड़ी में आए तूफान पर पीएम मोदी का ट्वीट 
  • 12:01 AMकांग्रेस ने UP के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सूची में 40 नाम

UP, Mirjapur News: जनपद मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह संपन्न हुआ                   

Sun, 31 Mar 2024 09:53 PM

जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय रानी बाग तेलियागंज मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

जनपद मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय रानी बाग तेलियागंज मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय  राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शोएब अंसारी द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजक के रूप में मिर्जापुर जिला अध्यक्ष संजय उम्र द्वारा किया गया कार्यक्रम की अगुवाई आकाश जायसवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सोनकर द्वारा किया गया

कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी  एग्जिट होकर आपस में एक दूसरे को गुलाल अभी लगाकर और गुजिया खिलाकर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े ही खुशी के साथ मनाया कार्यक्रम के दौरान फिरोज अहमद कमलेश कुमार सोनकर संजय उमर अनीता गुप्ता आकाश जायसवाल ओमप्रकाश प्रजापति सावित्री देवी रेखा गुप्ता दीपा वर्मा शोएब अंसारी सूरज केसरवानी विकास कनौजिया आलोक केसरवानी विजय कुमार अली अहमद वारसी दिलीप यादव अवधेश मौर्य शहजाद अली मन्नू कुमार बिंद तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

UP, Etawah News: अवसाद में एसआई ने किया सुसाइड, दोस्त की सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर दी जान

Sun, 31 Mar 2024 09:53 PM

इटावा सिविल लाइन थाने में तैनात एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि एसआई अवसाद में था।
 

सिविल लाइन थाने में तैनात एसआई ने अपने साथी दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीएम-एसएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जिला अस्पताल पहुंची है। बताया जा रहा है कि एसआई अवसाद में था।

जानकारी के अनुसार, सतेंद्र वर्मा (37) मूल निवासी हरदोई 2018 से जिले में एसआई के पद पर तैनात थे। वह वर्तमान में सिविल लाइन थाने में तैनात थे और थाना क्षेत्र के शहर की वृंदावन कॉलोनी में किराये पर पहली मंजिल में परिवार के साथ रह रहे थे। भूतल पर उनके ही विभाग में तैनात एक दरोग रह रहे थे। सतेंद्र की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में चल रही थी। वह ड्यूटी पर जाने से पहले अपने साथी के पास बैठने की बात कहकर नीचे चले गए। इस बीच लगभग सात बजे उन्होंने अपने साथी के ही कमरे में उसकी सरकारी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर दौड़े साथी और परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एसएसपी ने बताया कि सतेंद्र सिविल लाइन थाने में तैनात थे। उन्होंने साथ रह रहे एक दरोगा की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली है। इससे उनकी मौत हो गई है। जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया उनके अवसाद में होने की बात बताई जा रही है। अवसाद में क्यों थे, यह परिजन अभी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

News Flash 31 मार्च 2024

IPL 2024 में पहली बार जीती दिल्ली कैपिटल्स, CSK को 20 रनों से हराया

  • 11:08 PM’उनके प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया’, जलपाईगुड़ी में आए तूफान पर पीएम मोदी का ट्वीट 
  • 10:04 PMकांग्रेस ने UP के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सूची में 40 नाम  
  • 9:12 PMAIMIM सांसद ओवैसी गाजीपुर के लिए रवाना, मुख्तार अंसारी के परिवार से करेंगे मुलाकात 
  • 8:18 PM’अगर यह चुनाव का शंखनाद थी, तो यह फ्लॉप हो गई’, मेरठ में PM की रैली पर बोले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी 
  • 8:07 PMपंजाब पुलिस ने किया हथियार तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 9 पिस्तौल के साथ चार लोग अरेस्ट 
  • 6:39 PMकांग्रेस चुनाव समिति की बैठक जारी, बिहार में उम्मीदवारों के नामों पर हो रही चर्चा  
  • 6:30 PMलोकतंत्र के लिए आवाज उठाने की आड़ में भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही कांग्रेस: ​​भाजपा 
  • 5:34 PMराजस्थान के सीकर में रोड शो कर रहे गृह मंत्री अमित शाह 
  • 5:18 PMBJP की मेनिफेस्टो कमेटी की कल सुबह 11 बजे बैठक होगी 
  • 4:39 PMभ्रष्टाचारी चाहे कितना ही बड़ा हो, एक्शन तो होगा- मेरठ में बोले पीएम मोदी 
  • 4:14 PM’2024 का चुनाव विकसित भारत के लिए’, मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए बोले पीएम मोदी 
  • 4:04 PMहमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा चाहिए- मेरठ में बोले सीएम योगी 
  • 3:36 PMमेरठ पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित 
  • 2:40 PMहेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई होनी चाहिए- प्रियंका गांधी की चुनाव आयोग से मांग 
  • 2:30 PMजिस दिन संविधान खत्म हो गया, हिंदुस्तान नहीं बचेगा- INDIA ब्लॉक की रैली में बोले राहुल गांधी 
  • 2:27 PMनरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं- रामलीला मैदान में बोले राहुल गांधी 
  • 2:18 PMBJP दुनिया की नहीं ब्रह्माण्ड की सबसे झूठी पार्टी है- INDIA ब्लॉक की रैली में बोले अखिलेश यादव 
  • 2:05 PMदिल्ली: INDIA ब्लॉक की मेगा रैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचीं सोनिया गांधी 
  • 1:59 PMहम इकट्ठा होकर चल रहे हैं, INDIA गठबंधन को छोड़ने वाले नहीं- रामलीला मैदान में बोले फारूक अब्दुल्ला 
  • 1:47 PMबिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित, 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास 
  • 1:39 PMदेश की सत्ता में बैठे लोग तानाशाह और घमंडी- INDIA ब्लॉक की रैली बोले तेजस्वी यादव 
  • 1:33 PMकोई भी पार्टी जनता से बड़ी नहीं हो सकती- INDIA ब्लॉक की रैली में बोलीं कल्पना सोरेन 
  • 1:08 PMकेजरीवाल शेर हैं, उनको ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे- रामलीला मैदान से बोलीं पत्नी सुनीता 
  • 12:58 PMइनको गांधी-नेहरू परिवार से तकलीफ है- रामलीला मैदान से महबूबा का केंद्र सरकार पर हमला 
  • 12:47 PMएक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार देश के लिए खतरनाक हो गई है- रामलीला मैदान में बोले उद्धव ठाकरे 
  • 12:41 PMदिल्ली: रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक का मंच तैयार, पहुंचे विपक्ष के कई बड़े नेता 
  • 12:37 PMMP: भोपाल में कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने थामा बीजेपी का दामन 
  • 11:41 AMराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घर जाकर एलके आडवाणी को किया भारत रत्न से सम्मानित 
  • 11:38 AMदिल्ली: रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की मेगा रैली, स्टेज पर पहुंची महबूबा मुफ्ती 
  • 10:32 AMबाबर आजम फिर बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान 
  • 10:12 AM’गुनाहों को छुपाने के लिए एकजुट हो रहे…’- INDIA ब्लॉक पर BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का हमला 
  • 10:09 AMमहाराष्ट्र: अर्चना पाटिल ने थामा BJP का हाथ, डिप्टी CM फडणवीस की मौजूदगी में ली सदस्यता 
  • 9:50 AMUP: स्वामी प्रसाद मौर्या की पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव, 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान 
  • 9:42 AMPM मोदी 4 अप्रैल को बिहार में करेंगे चुनावी शंखनाद, जमुई की रैली में दिखेंगे NDA के दिग्गज 
  • 8:58 AMपल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) और ओवैसी की AIMIM ने लोकसभा चुनाव के लिए मिलाया हाथ 
  • 8:48 AMगुजरात: द्वारका में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत 
  • 7:06 AMMP: भोजशाला में ASI सर्वे पर रोक लगाने की मांग के साथ SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, 1 अप्रैल को सुनवाई 
  • 6:04 AMलखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल (T3) का संचालन आज से हो जाएगा शुरू 
  • 4:42 AMतुर्की सीमा के पास सीरियाई शहर में कार विस्फोट, 6 की मौत, 20 घायल 
  • 3:01 AMUP सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली, रामपुर और पीलीभीत में सम्मेलन को करेंगे संबोधित 
  • 1:39 AMBJP के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद, पीएम मोदी आज करेंगे मेरठ से यूपी में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत 
  • 12:01 AMIPL: लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया 
  • 12:00 AMमुजफ्फरनगर: BJP उम्मीदवार संजीव बालियान के काफिले पर हमला, गाड़ियों से तोड़फोड़ 
  • 12:00 AMहेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात की

Mukhtar Ansari Death:  आज होगा मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम, घर से चार सौ मीटर दूर कब्रिस्तान में होगा सुपुर्दे खाक कई जिलों में धारा 144; पूरे प्रदेश में अलर्ट

Fri, 29 Mar 2024 07:21 AM

Mukhtar Ansari Death News: बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उनकी मौत की पुष्टि की है। पूरे यूपी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।  

Mukhtar Ansari was bridge between mafia of East and West, used to collect goonda tax in entire state
मुख्तार अंसारी। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live tv

घर से चार सौ मीटर दूर कब्रिस्तान में होगा सुपुर्दे खाक

मुख्तार अंसारी का पार्थिव शव शनिवार की दोपहर में आने की संभावना है। परिजनों के मुताबिक उनके शव को गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यह कब्रिस्तान उनके घर से करीब चार सौ मीटर दूर है। इसी कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा

07:21 AM, 29-MAR-2024

रात साढ़े 12 बजे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा शव

मुख्तार अंसारी की मौत के दो घंटे बाद यानि साढ़े बारह बजे के आसपास उसके शव को मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। शव के पोस्टमार्टम पहुंचते ही सारा फोर्स भी वहीं तैनात हो गया। पूरे पोस्टमार्टम हाउस की घेराबंदी कर दी गई। बैरिकेडिंग भी लगा दी गई। रात में पोस्टमार्टम शुरू नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के परिजन के सामने आज यह प्रकिया की जाएगी