Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 20 – April-2024 – शनिवार              🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐     🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 20 Apr 2024 

UP Board Result 2024 : आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड

Sat, 20 Apr 2024 12:09 AM

 UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनका यह इंतजार आज दोपहर दो बजे खत्म हो जाएगा। 

परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। पिछले वर्ष 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था। इस बार उससे पांच दिन पहले परिणाम आएगा। आज दोपहर दो बजे परिणाम की घोषणा होगी। छात्र अपना परीक्षाफल अमर उजाला पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपना नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और इमेल आईडी रृजिस्टर करना होगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है।

पिछले कुछ वर्षों से परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सत्र 2022- 23 का परिणाम 25 अप्रैल को आया था। वह परिणाम भी अपने- आप में रिकॉर्ड ही था। लेकिन उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने के लिए बोर्ड ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। परीक्षा कराने से लेकर कॉपियों के मूल्यांकन में पहले ही रिकार्ड बनाया गया। परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में पूरा करा लिया गया था। निर्धारित अवधि में यह प्रक्रिया कराने के लिए बोर्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक केंद्र की निगरानी क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जा रही थी। किसी स्तर पर लापरवाही मिलने पर वहां तत्काल सुधार किया गया। इसलिए इस बार की परीक्षा बेदाग रही। ऐसे ही मूल्यांकन की निगरानी के लिए कई अफसरों को लगाया गया था। कंट्रोल रूम से उसकी भी निगरानी की गई। लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही भी की गई थी। इतने कम समय में मूल्यांकन करना चुनौतीपूर्ण था।

पूर्व में कब-कब जारी हुआ परिणाम
सत्र 2022-23 का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया था। उससे पहले 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल और 2018 में 29 अप्रैल को परिणाम आया था।

बिहार के बाद यूपी का परिणाम
देशभर में सबसे पहले बिहार बोर्ड का परिणाम 23 और 31 मार्च को आया था। उसके बाद अब यूपी बोर्ड का परिणाम अब शनिवार को आ रहा है। अन्य प्रदेशों के बोर्ड का परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी होगा। सीबीएसई का परिणाम मई के पहले हफ्ते में आएगा

UP News: यूपी में पहले चरण में 60.59 प्रतिशत मतदान, 2019 के मुकाबले 5.9 फीसदी कम हुई वोटिंग

Sat, 20 Apr 2024 12:22 AM

मतदान के पहले चरण में सहारनपुर में सबसे ज्यादा 66.65 प्रतिशत वोटिंग और रामपुर में सबसे कम 55.75 फीसदी मतदान हुआ। इन सीटों पर वर्ष 2019 के मुकाबले करीब 5.9 फीसदी कम वोट पड़े। 
Loksabha Election 2024: 61 percent voting on eight loksabha seats in Uttar Pradesh.
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : चुनाव आयोग – फोटो F AMMP 24 News live tv

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 66.65 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ, जबकि रामपुर 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे रहा। वर्ष 2019 के मुकाबले पहले चरण की इन सीटों पर करीब 5.9 फीसदी कम वोट पड़े हैं। अपेक्षाकृत कम मतदान की वजह से नतीजों को लेकर सियासी दलों की धुकधुकी भी बढ़ गई है। चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश के पहले चरण में 8 लोक सभा क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना सु, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुआ और इसके समाप्त होने के समय सायं 6 बजे के बाद भी तमाम मतदेय स्थलों पर लाइनें लगी हुई थीं। देर रात मिले आंकड़ों के अनुसार, मतदान की परीक्षा में सहारनपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कैराना प्रथम श्रेणी में पास हुए। यहां मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से अधिक रहा। रामपुर, बिजनौर और नगीना में 60 फीसदी से कम मतदान हुआ। इसी के साथ ही आठ सीटों के लिए 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।

19 अप्रैल को आठ सीटों पर कुल मतदान ( लगभग प्रतिशत में)
पीलीभीत : 63.39
मुरादाबाद : 60.05
रामपुर : 55.75
सहारनपुर : 66.65
कैराना : 61.17
मुजफ्फरनगर : 60.02
बिजनौर : 58.21
नगीना : 59.54
पहले चरण में औसत मतदान प्रतिशत -60.59 प्रतिशत

इन सीटों पर वर्ष 2019 का मतदान प्रतिशत
पीलीभीत-67.41
मुरादाबाद-65.46
रामपुर-63.19
सहारनपुर -70.87
कैराना-67.45
मुजफ्फरनगर-68.42
बिजनौर-66.22
नगीना सु-63.66

Rahul Gandhi Amroha Rally: अखिलेश बोले- ढोलक के साथ भाजपा की विदाई, राहुल ने कहा- महालक्ष्मी योजना होगी शुरू

Sat, 20 Apr 2024 05:16 PM

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav in Amroha Live Updates: Public Meeting for UP Lok Sabha Election News in Hindi
अमरोहा में सभी को संबोधित करते राहुल गांधी – फोटो F– फोटो  AMMP 24 News live tv

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Amroha Visit Live News in Hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा की हवा निकल गई है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी। 

लाइव अपडेट

05:15 PM, 20-APR-2024

राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं, किसानों और महिलाओं को लाभ होगा। सभी के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है। इसलिए बीजेपी जातिगणना करवाने से डरती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही। 

05:11 PM, 20-APR-2024

राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना मतलब हिदुस्तान का एक्सरे। गठबंधन की सरकार आने के बाद जाति जनगणना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इसे नकारते हैं। देश की जनता को पता होना चाहिए की 90 प्रतिशत लोगों की कितनी भागीदारी है। 

05:03 PM, 20-APR-2024

राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी बढ़कर 400 रुपये हो जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोगुनी मानदेय मिलेगा। उन्होंने फिर कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार उद्योगपतियों को दिया गया पैसा किसानों और गरीबों को दिया जाएगा। 

04:56 PM, 20-APR-2024

राहुल ने कहा कि युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की नाम से योजना लागू होगी। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएट युवाओं को अप्रिटिस का हक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान को कभी उसका हक नहीं मिलता। बताया कि सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। किसानों का कमीशन बैठाया जाएगा।  जो किसानों के लिए योजनाएं लागू करेंगी।  

04:55 PM, 20-APR-2024

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए कानून लाया जाएगा। 

04:52 PM, 20-APR-2024

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी का मानदेय दोगुना हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नाम पर भाजपा ने ठगा गया। उन्होंने कहा कि देश में तीस लाख पोस्ट खाली है। सभी पदों पर भर्ती की जाएगी। दूसरा काम पहले युवाओं को सेना में रोजगार और पेंशन मिलता था। शहीद होने का दर्जा मिलता था। मोदी जी ने वह सब बंद कर दिया। कहा कि अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी। 

04:49 PM, 20-APR-2024

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया हम गरीबों को देंगे। उन्होंने कहा कि उद्योपतियों के साथ किसानों का भी कर्जा माफ होगा। उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना को लागू किया जाएगा। इसके लिए सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी। इसके तहत हर गरीब परिवार से एक महिला को चुनेगी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी एक लाख साल के उसके खाते में डालेगी। 

04:45 PM, 20-APR-2024

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया लेकिन किसानों का नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश के 22 लोगों के पास देश के 70 करोड जनता के बराबर पैसा है। कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा। 

04:42 PM, 20-APR-2024

राहुल गांधी ने कहा कि यह विचार धारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पहली बार इंडी गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है। बीजेपी इसे खत्म करने में लगी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने कहा कि वह संविधान को बदल देंगे। कहा कि पिछले दस साल पीएम मोदी ने अरबपतियों के साथ रहे। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अडाणी ने सभी एयरपोर्ट समेत अन्य चीजें दे दी गई। 

04:41 PM, 20-APR-2024

अखिलेश यादव ने कहा कि जो यहां का परंपरागत वोट बीजेपी को मिला करता था वह भी खुल कर विरोध कर रहे हैं। ऐसे परंपरागत वोटर भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हम हरहाल में गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएंगे।

UP Board Result: बहराइच जिले में हाईस्कूल में तीन और इंटर के एक मेधावी ने यूपी की टॉप टेन लिस्ट में बनाई जगह

Sat, 20 Apr 2024 03:58 PM

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बहराइच जिले के तीन विद्यार्थियों ने हाईस्कूल व एक मेधावी ने इंटर की परीक्षा में यूपी के टॉप टेन में जगह बनाई है।
UP Board Result 2024: Toppers of Bahraich of High school and Intermediate.
जिला बहराइच के टॉपर्स। – फोटो F– फोटो  AMMP 24 News live tv

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल में 85.73 व इंटर में 80.35 प्रतिशत मेधावियों ने परचम लहराया है। वहीं जिले के हाईस्कूल के तीन व इंटर के एक मेधावी ने यूपी टॉप 10 में जगह बनाई है।

परीक्षा समाप्त होने के बाद हाईस्कूल व इंटर के मेधावी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल का 85.73 व इंटर में 80.35 प्रतिशत रिजल्ट आया है।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा कामिनी सिंह, एपीके इंटर कॉलेज चिरैयाटांड़ के छात्र सत्यम सिंह व त्रिभुवन दत्त स्मारक इंटर कॉलेज के पीयूष श्रीवास्तव ने 96.83 प्रतिशत अंक पाकर यूपी के टाप टेन मेधावियों में जगह बनाई है।

वहीं, इंटरमीडिएट में शिरीश चौधरी ने भी यूपी टॉप टेन की सूची में 96.20 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 37,379 में से 29,083 व इंटर में 27,652 में 21,803 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

 

UP Board Result 2024 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं का 89.55% और 12वीं का 82.60% परिणाम रहा

Sat, 20 Apr 2024 02:16 PM

UP Board Class 10th 12th Result 2024 Live Download UPMSP High School Inter Marksheet at Upmsp.Edu.In
UP Board Result – फोटो F– फोटो  AMMP 24 News live tv

खास बातें

UPMSP UP Board Class 10th 12th Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। 

02:08 PM, 20-APR-2024

दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया

दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। बागपत बड़ौत के ⁠विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर हैं। अमरोहा की काजल सिंह ने दूसरे स्थान पर रही हैं। सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं।

02:03 PM, 20-APR-2024

हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60%

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी अधिकारियों और छायाकार मित्रों का स्वागत। यह रिजल्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 12 दिन में मूल्यांकन हुआ है और 19 दिन में रिजल्ट दिया जा रहा है। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

02:01 PM, 20-APR-2024

दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी

यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। 

01:39 PM, 20-APR-2024

प्रयागराज में प्रेसवार्ता की तैयारियां पूरी

प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब अधिकारियों के मंच पर आने का इंतजार किया जा रहा है।

01:36 PM, 20-APR-2024

UP Boards Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के आंकड़े

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यूपी बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 के साथ आंकड़े जारी करता है। परिणाम तिथि में महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है जैसे उत्तीर्ण प्रतिशत, उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या, उत्तीर्ण होने वाले छात्र, टॉपर्स सूची, आदि।

01:26 PM, 20-APR-2024

Up Board Result: कुल 55 लाख से अधिक छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में इस वर्ष 29 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत थे। कुल मिलाकर इस वर्ष 55 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।

01:15 PM, 20-APR-2024

UPMSP Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक प्रमाण-पत्र

छात्रों को अपना यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे विवरणों की आवश्यकता होगी:

01:05 PM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024 Class 10: कुछ देर में घोषित होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बोर्ड ने परिणाम घोषित करने का दिन निर्धारित कर लिया है। अब से कुछ ही देर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, दिब्यकांत शुक्ला यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेंगे।

12:42 PM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: दोपहर 2 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अनंतिम स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

11:57 AM, 20-APR-2024

UP Board Result: इंटर परीक्षा के टॉपर्स

रैंक 1- महोबा से शुभ छपरा 97.80 प्रतिशत के साथ टॉप किया।
रैंक 2- पीलीभीत से सौरभ गंगवार और इटावा से अनामिका 97.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया।
रैंक 3- फतेहपुर से प्रियांशु उपाध्याय और खुशी और सिद्धार्थ नगर से सुप्रिया ने 97 प्रतिशत के साथ किया।
रैंक 4- 96.80 प्रतिशत के साथ इटावा से शिव, कन्नौज से पीयूष तोमर, प्रयागराज से सुभाषना, बिक्रम सिंह और फतेहपुर से निखिल तिवारी ने टॉप किया

11:38 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: पिछले साल टॉपर्स ने कितने अंक प्राप्त किए?

2023 में प्रियांशी सोनी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 590/600 अंक हासिल कर टॉप किया। शुभ ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 489/500 अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की।

11:14 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: परिणाम देखने से पहले एडमिट कार्ड संभाल कर रखें

छात्रों को अपना परिणाम देखने से पहले अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट संभाल कर रखना होगा। परिणाम केवल प्रवेश पत्र पर उल्लिखित आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने के बाद ही उपलब्ध होंगे।     

10:53 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: एसएमएस के माध्यम से कैसे जांचें?

आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम देखने के अलावा, छात्र 56263 पर संदेश भेजकर एसएमएस के माध्यम से अपने यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें अपने 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “UP10” या “UP12” टाइप करना होगा। संदेश 56263 इस नंबर पर भेजें। एक बार भेजने के बाद, परिणाम उनके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।

10:36 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024 Class 10: एसएमएस के माध्यम से यूपी बोर्ड परिणाम 2024 कैसे देखें?

जब कोई परिणाम घोषित किया जाता है, तो भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट आमतौर पर क्रैश हो जाती है। इस स्थिति में, छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एसएमएस सुविधा (UP Board Result by SMS on Mobile) का लाभ उठा सकते हैं। एसएमएस द्वारा रिजल्ट प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें:
मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
अब, UP12 <स्पेस> रोल_नंबर टाइप करें।
इसे 56263 पर भेजें।
यूपी बोर्ड परिणाम 2024 12वीं आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

10:25 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024 Class 12: बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से की यह अपील

10वीं 12वीं रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को ठगी की घटनाओं के प्रति जागरूक करते हुए, इनसे सावधान रहने की अपील की है। बोर्ड ने कहा है कि साइबर ठगों के फोन कॉल का संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं। अगर आपको ऐसा कोई कॉल आता है तो तुरंत इसकी सूचना अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।

10:08 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024 Live: परिणाम देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

छात्रों को अपना परिणाम देखने से पहले अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट संभाल कर रखना होगा। परिणाम केवल प्रवेश पत्र पर उल्लिखित आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने के बाद ही उपलब्ध होंगे।

09:53 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: डिजिलॉकर के माध्यम कैसे जांचें?

डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से भी मार्कशीट तक पहुंचने के लिए उम्मीवाद नीचे उल्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
सबसे पहले उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं
अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें।
मार्कशीट प्राप्त करने के लिए 12वीं कक्षा में से चुनें।
उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल परीक्षा बोर्ड चुनें।
रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें

09:42 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024 Class 12: एसएमएस के द्वारा देखें अपना रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस सुविधा के अलावा, छात्र डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं।
छात्र तीसरे पक्ष की वेबसाइटों के माध्यम से यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपना नाम दर्ज करना होगा। नीचे उल्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
इसके बाद कक्षा10वीं और 12वीं के लिए टाइप करें: UP10<स्पेस>रोल_नंबर
इसे 56263 पर भेजें।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 20 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News live tv

➡️


05:27 AM, 20-APR-2024

Pilibhit News: डीएम ने बेटी तो एडीएम ने पति के साथ किया मतदान

DM voted with his daughter and ADM voted with her husband.

पीलीभीत। मतदान प्रक्रिया के दौरान दौड़भाग के बीच भी अधिकारियों ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) ने राम लुभाई कॉलेज में अपनी बेटी के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। 

05:27 AM, 20-APR-2024

Pilibhit News: आठ किमी पैदल चले, नाव से नदी पारकर डाला वोट

Walked eight kilometers, crossed the river by boat and voted

कलीनगर (पीलीभीत)। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान में भागीदारी हर मतदाता के लिए जरूरी है, लेकिन लंबी दूरी और कई अन्य दुश्वारियों के बावजूद वोट डालने का उत्साह शारदा नदी के पार बसे परिवारों से ही सीखा जा सकता है। 

05:25 AM, 20-APR-2024

Shamli News: रसूलपुर गुजरान में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

Villagers boycotted elections in Rasulpur Gujran. 

05:25 AM, 20-APR-2024

संशोधित: प्रतिमा विसर्जन

चैत्र नवरात्र में स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में लोग और जिम्मेदार इस बार आस्था के साथ-साथ रीति-रिवाज भी भूल गए। राजघाट पुल के पास राप्ती नदी किनारे मैले पानी और मलबे में पड़ीं प्रतिमाएं इस बात की गवाही दे रही हैं। 

05:25 AM, 20-APR-2024

Kurukshetra News: विश्व बॉक्सिंग में छठी वरीयता प्राप्त अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार बने अंतरराष्ट्रीय कोच

विश्व बॉक्सिंग में छठी वरीयता प्राप्त अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार बने अंतरराष्ट्रीय कोच 

05:25 AM, 20-APR-2024

Budaun News: शव आते ही घर में मचा कोहराम

बीसलपुर। मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी व्यापारी कविश पांडेय की बृहस्पतिवार को बरेली रोड के कमुआ मोड़ पर बैंक के कैश वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई थी


05:29 AM, 20-APR-2024

Kurukshetra News: बीटेक के शिवम ने योगेश तुषार को हराकर जीता फाइनल मुकाबला

Shivam of B.Tech won the final match by defeating Yogesh Tushar.

बीटेक के शिवम ने योगेश तुषार को हराकर जीता फाइनल मुकाबला 

05:29 AM, 20-APR-2024

Ground Report : लुटियन की दिल्ली को जिसने जीता…बना सिकंदर, मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बने यहां के सांसद

Ground Report: The one who won Lutyen's Delhi... became king

लुटियन की दिल्ली को फतह कर लेना सियासी सिकंदर बनने की गारंटी है। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री से लेकर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बनने में कामयाब रहे हैं। देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में राष्ट्रपति भवन भी आता है।  

05:27 AM, 20-APR-2024

Shamli News: मतदान केंद्रों से पुलिस सुरक्षा में पहुंची ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित

05:27 AM, 20-APR-2024

Kushinagar News: टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बाइक और कार, दो घायल

तिवारी पट्टी स्थित रेलवे ढाले पास शुक्रवार की शाम कार और बाइक में टक्कर से दोनों वाहन गड्ढे में गिर गए


05:20 AM, 20-APR-2024

Lok Sabha Election: लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, पहले चरण में 68.29 फीसदी मतदान

Voters showed enthusiasm in the celebration of democracy, 68.29 percent voting in first phase election

Lok Sabha Election: चुनाव आयोग के अनुसार, शुक्रवार शाम 7 बजे तक सबसे अधिक 83.88 फीसदी वोटिंग लक्षद्वीप सीट पर हुई। इसके बाद बंगाल के जलपाईगुड़ी में 82.15% और त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 81.62% वोटिंग हुई। 

05:20 AM, 20-APR-2024

Railway News : अगले दो माह प्रयागराज से मुंबई जाने वाली किसी भी ट्रेन में उपलब्ध नहीं है कंफर्म सीट

Confirmed seats are not available in any train going from Prayagraj to Mumbai in the next two months

यह हाल तब है जब संगमनगरी के सभी स्कूल-कॉलेज अभी खुले हुए हैं। अधिकांश में गर्मी की छुट्टियां 15 से 20 मई से शुरू होंगी। बावजूद इसके अभी से ही मुंबई, पुणे आदि रूट की सभी ट्रेनें फुल हैं। प्रयागराज से मुंबई जाने वाली दुरंतो में अब 15 जून तक किसी भी श्रेणी में बर्थ नहीं है। 

05:19 AM, 20-APR-2024

Pilibhit News: प्रेमी ने प्रेमिका को विषाक्त पदार्थ खिलाया, आठवें दिन मौत

पीलीभीत। घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका को विषाक्त पदार्थ पिला दिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक सप्ताह के बाद युवती की मौत हो गई। 

05:19 AM, 20-APR-2024

Kurukshetra News: कुवि को गैर-सर्जिकल कैंसर उपचार के लिए मिला पेटेंट

कुवि को गैर-सर्जिकल कैंसर उपचार के लिए मिला पेटेंट


05:25 AM, 20-APR-2024

Shahjahanpur News: मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा दो…घर में पुलिस भेज दो

Recharge my mobile number...send police to my house.

लोकसभा चुनाव से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए कलक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में ऐसी शिकायतें भी आ रहीं हैं, जिनका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। 

05:23 AM, 20-APR-2024

Pilibhit News: छुट्टी लेकर वोट डालने आ रहे युवक की हादसे में मौत

Youth coming to cast vote on leave dies in accident

पीलीभीत/बरखेड़ा। कंपनी से छुट्टी लेकर वोट डालने आ रहे युवक की बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। 

05:21 AM, 20-APR-2024

Shamli News: 2014 के सबसे अधिक 73.10 प्रतिशत रिकाॅर्ड नहीं टूटा

The highest record of 73.10 percent of 2014 was not broken. 

05:21 AM, 20-APR-2024

Kushinagar News: मारपीट के मामले में दो आरोपियों पर केस दर्ज

दनियाडी गांव निवासी नूर आलम खान ने गांव के ही दो लोगों पर घर में घुसकर मारपीट और हत्या का प्रयास का आरोप लगाया है। 

05:21 AM, 20-APR-2024

Jammu News: वॉलीबाल में कश्मीर रेंज और रस्साकशी में

05:21 AM, 20-APR-2024

Charkhi Dadri News: फसल खरीद पर जीएसटी हटाने के लिए तालाबंदी की चेतावनी

Lockout warning for removal of GST

अनाज मंडी में फसल खरीद पर जीएसटी लगाने के विरोध में दस दिन से खरीद, उठान और भुगतान कार्य प्रभावित है


05:49 AM, 20-APR-2024

Pilibhit News: मटैया लालपुर गांव में दो घंटे देरी तक चला मतदान

कलीनगर। कलीनगर तहसील के गांव मटैया लालपुर में 14 सौ मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 12 सौ मतदाताओं पर दो बूथ बनाए गए थे। 

05:49 AM, 20-APR-2024

Kathua News: शादी की रस्मों से पहले मतदान की रस्म निभाने पहुंचे अंकुश और सुमित

05:49 AM, 20-APR-2024

Shahjahanpur News: औद्योगिक गलियारे के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू, अब तक 196 बैनामे

Land acquisition for industrial corridor begins, 196 deeds done so far

गंगा एक्सप्रेस-वे किनारे जलालाबाद क्षेत्र में गुलड़िया गांव के पास औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू हो गया। अब तक 196 बैनामा हो चुके हैं। अप्रैल में यह प्रक्रिया पूरी होनी है, लेकिन चुनाव की वजह से मई में बैनामे पूरे होने की संभावना है। 

05:48 AM, 20-APR-2024

LS 2024: दक्षिण के बाद अब यूपी का चुनावी रंग चटख करेंगे राहुल-प्रियंका, खत्म होगा रायबरेली-अमेठी पर सस्पेंस

India alliance: After South, now Rahul-Priyanka will brighten the election colors of UP, suspense on Rae Barel

India alliance: बीते सप्ताह दक्षिण के राज्यों में व्यस्त रहने वाले राहुल गांधी अब यूपी पर फोकस करेंगे। आज अमरोहा से बड़ी रैली के माध्यम से इसकी शुरुआत होगी।  

05:47 AM, 20-APR-2024

Pilibhit News: ईवीएम तो कहीं वीवीपैट खराब, आधे से एक घंटा रुका मतदान

पीलीभीत। ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) में खराबी और बैटरी कम होने का असर मतदान पर पड़ा। ऐसे में बीसलपुर और जहानाबाद क्षेत्र के कुछ बूथों पर मतदान आधे से एक घंटा देर से शुरू हो सका।

08:59 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: 15 दिन में कॉपियों का मूल्यांकन, पांच दिन पहले रिजल्ट, जानें- क्या हैं अन्य आंकड़े

UP Board Result 2024: पिछले साल 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी किए जाएंगे। 

08:58 AM, 20-APR-2024

लोकतंत्र के पर्व का उत्साह: आठ किमी पैदल चले, नाव से शारदा नदी पारकर डाला वोट

People walked eight kilometers crossed river by boat and cast their vote in Pilibhit

पीलीभीत में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा। कलीनगर तहसील में शारदा नदी के पार बसे मतदाताओं ने तमाम दुश्वारियों को दरकिनार कर मतदान किया।  

08:57 AM, 20-APR-2024

Gorakhpur News: मां के साथ फुटपाथ पर सोई बच्ची से हैवानियत- पुलिस ने इन्हें लिया हिरासत में

धर्मशाला बाजार में मां के साथ फुटपाथ पर सोई छह वर्षीय बच्ची से हैवानियत का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। 

08:56 AM, 20-APR-2024

चुनाव: अनंतनाग-राजोरी सीट पर बाहरी ने ठोकी ताल, मोहाली के बलदेव समेत 25 ने भरा पर्चा, भाजपा मैदान में नहीं

अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीट पर शुक्रवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन भी भाजपा की ओर से किसी प्रत्याशी का दावा नहीं किया गया। इस सीट पर पीछे हटने के साथ भाजपा ने कश्मीर की दो अन्य सीटों पर भी अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं करने के संकेत दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, अनंतनाग सीट पर कश्मीर केंद्रित एक दल को भाजपा समर्थन दे सकती है। 

08:56 AM, 20-APR-2024

Lok Sabha Election: मथुरा में आज अमित शाह, हेमामालिनी के समर्थन में करेंगे जनसभा; देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Lok Sabha Election Amit Shah will hold public meetings in Mathura

Lok Sabha Election: गृहमंत्री अमित शाह आज मथुरा आ रहे हैं। वे यहां से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

08:55 AM, 20-APR-2024

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का परिणाम आज, बरेली के 90 हजार से अधिक विद्यार्थियों का खत्म होगा इंतजार

UP Board Result 2024: बरेली जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक हुईं थीं। इसका परीक्षा परिणाम आज दोपहर जारी हो जाएगा। बरेली के 90 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजाम कर रहे हैं।  

08:52 AM, 20-APR-2024

कैथल में उठान धीमा: खुले में छह लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं, डीसी ने अधिकारियों से जवाब मांगा

Lifting slow: More than six lakh quintals of wheat in the open

कैथल की चीका की मंडियों में लगभग साढ़े नौ लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी थी, जिसमें से लगभग नौ लाख क्विंटल गेहूं सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड व डीएफएससी ने खरीदा है। जानकारी के अनुसार डीएफएससी ने तो अपने हिस्से का कुछ गेहूं का मंडी से उठान करवाया है। 

08:49 AM, 20-APR-2024

Awards 2024-25: ऑस्कर, बाफ्टा और एमी जैसे बड़े अवॉर्ड्स का कैलेंडर जारी, जानें कब-कब होगी पुरस्कारों की घोषणा

साल 2024-25 के लिए ऑस्कर, बाफ्टा, टोनी, ग्रेसी और एमी जैसे कई बड़े अवॉर्ड्स शो की तारीखों का एलान हो चुका है।  

08:46 AM, 20-APR-2024

Varanasi News: खराब मौसम की वजह से कोलकाता-गोरखपुर की उड़ान वाराणसी डायवर्ट, विमान में ही बैठे रहे यात्री

Kolkata-Gorakhpur flight diverted to Varanasi for bad weather

Varanasi News: करीब दो घंटे तक यात्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान में ही बैठे रहे। मौसम सामान्य हुआ तो एक बार फिर विमान ने गोरखपुर के लिए उड़ान भरी। 

08:45 AM, 20-APR-2024

Betul News: ट्रक की टक्कर के बाद बस पलटी, चुनावी ड्यूटी से लौट रहे 21 पुलिसकर्मी घायल

हादसे में होम गार्ड समेत 21 पुकिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 9 जवानों को बैतूल और 12 को शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने केस दर्ज हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

08:44 AM, 20-APR-2024

शादी की शहनाई के बाद मौत का मातम: दूल्हे की बहन और बुआ की चली गई जान, जीजा की हालत गंभीर

Mourning of death after wedding shehnai groom sister and aunt lost lives brother in law condition critical

शादी की शहनाई के बाद दुल्हन घर विदा होकर आई, तो उधर दूल्हे की बहन और बुआ की सड़क हादसे में जान चली गई। जबकि दूल्हे के जीजा की हालत गंभीर बनी हुई है। 
 

08:44 AM, 20-APR-2024

US: भारतीय-अमेरिकी सांसद थानेदार की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करेगा ब्लैक कॉकस, जानें क्यों है ये अनोखा मामला

Congressional Black Caucus lineup to oust Indian American Congressman Thanedar

ब्लैक कॉकस के अध्यक्ष स्टीवन हॉर्सफोर्ड ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में थानेदार के स्थान पर एडम हॉलियर का समर्थन करने का एलान किया है। अमेरिका की राजनीति में शायद यह पहली बार है जब कोई मौजूदा सांसद किसी पार्टी नेता के खिलाफ विरोध कर रहा है। 

08:43 AM, 20-APR-2024

Ghaziabad Fire: खोड़ा के एक कबाड़ गोदाम में लगी आग, आठ वाहन आए चपेट में; दमकल कर्मियों ने पाया काबू

fire broke out in a scrap warehouse in Khoda, Ghaziabad last night

गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में बीती रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग की चपेट में करीब सात से आठ वाहन आ गए। सुबह तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 

08:41 AM, 20-APR-2024

Lok Sabha Election: BSP ने खेला मुस्लिम कार्ड, भदोही लोकसभा से अतहर अंसारी पर लगाया दांव

Lok Sabha Election 2024 Bhadohi BSP Candidate Atahar Ansari

Bhadohi Lok Sabha: दो दशक से बसपा में सक्रिय अतहर अंसारी जिले में बसपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। भाजपा ने डॉ. विनोद बिंद और ललितेश पति त्रिपाठी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। अब बसपा से मुस्लिम प्रत्याशी के मैदान में आने से भदोही लोकसभा की लड़ाई काफी दिलचस्प होगी। 

08:41 AM, 20-APR-2024

Highcourt: पंजाब की आबकारी नीति पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर, चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

Rejecting petitions challenging excise policy of 2024-25 of Punjab government, High Court gave its approval

हाईकोर्ट ने कहा कि हमने नीति का अध्ययन कर पाया है कि यह नियमों के अनुसार तैयार की गई है। इसमें हमारे दखल की जरूरत नहीं है। जहां तक न्याय के प्राकृतिक सिद्धांत की बात है तो अनुबंध या ट्रेड के मामलों में इसका कोई मतलब नहीं रहता। वैसे भी राज्य नीति बनाने के लिए स्वतंत्र है। हम अपनी राय राज्य पर थोप नहीं सकते। 

08:41 AM, 20-APR-2024

Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ने लगी सूरज की तपिश, कोटा रहा सबसे गर्म, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Sun heat started increasing in Rajasthan Kota remained hottest today weather

Rajasthan Weather News: राजस्थान में सूरज अपनी तपिश बढ़ाने लग गया है। कोटा में तापमापी पारा 42.3 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं। 

08:40 AM, 20


08:40 AM, 20-APR-2024

युवक ने लगाई फांसी: दर्शन के लिए विंध्याचल गया था परिवार, रात तक नहीं खुला दरवाजा; फिर…

Varanasi News: पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पिता लक्ष्मी और मां नीलम समेत परिवार के लोग देर रात विंध्याचल से लौटा और बेटे का शव देख बेसुध हो गए। 

08:40 AM, 20-APR-2024

Biz Updates: औपचारिक क्षेत्रों में 2023-24 में मिले 1.65 करोड़ रोजगार; GIC-LIC का हिस्सा बेच सकती है सरकार

Biz Updates: औपचारिक क्षेत्रों में 2023-24 में मिले 1.65 करोड़ रोजगार; GIC-LIC का हिस्सा बेच सकती है सरकार 

08:39 AM, 20-APR-2024

Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत में पिछले चुनाव से चार फीसदी कम हुआ मतदान, जानिए कहां कितने पड़े वोट

lok sabha election 2024 voting decreased by four percent in Pilibhit compared to last election

पीलीभीत के बरखेड़ा में सबसे अधिक वोट पड़े, बीसलपुर में सबसे कम मतदान हुआ 

08:36 AM, 20-APR-2024

Weather News: आगरा का सीजन का सबसे गर्म दिन…पारा 42 डिग्री सेल्सियस; अभी नहीं मिलेगी राहत

आगरा में  चिलचिलाती धूप बदन जला रही है। लू के थपेड़े नश्तर से चुभ रहे हैं। अब तक 40 के आस-पास रहने वाला पारा दो दिनों से 41 का आंकड़ा पार कर चुका है

News Flash 20 अप्रैल 2024

AAP नेता सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
  • 10:12 AMओडिशा नाव हादसा: रेस्क्यू टीम ने बरामद किए 6 और शव, मरने वालों की संख्या हुई सात 
  • 10:06 AMपंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन 
  • 9:50 AMएलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ 
  • 9:44 AMओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज 
  • 9:29 AMआम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे 
  • 9:01 AMबैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान 
  • 8:45 AMबेंगलुरु: CCB पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को किया गिरफ्तार 
  • 7:54 AMबिहार: VIP ने तीसरे उम्मीदवार का किया ऐलान, पूर्वी चंपारण से राजेश कुशवाहा पर लगाया दांव 
  • 7:44 AMकेरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी 
  • 7:00 AMपाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

News Flash 19 अप्रैल 2024

IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया
  • 10:39 PMग्वालियर के रंग महल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद 
  • 10:03 PMपहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव 
  • 9:36 PMपहले चरण की वोटिंग के बाद PM मोदी का पोस्ट- NDA के पक्ष में हुआ रिकॉर्ड मतदान 
  • 8:54 PMपंजाब: संगरूर जेल में कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प, 2 की मौत 
  • 8:39 PMरामनवमी पर झड़प के बाद बंगाल के 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने की कार्रवाई 
  • 8:06 PM5 महीने में 21 लाख रुपये बढ़ी शिवराज चौहान की संपत्ति  
  • 7:23 PMPM मोदी के पास 25 साल का एजेंडा है- आजतक से खास बातचीत में बोले अमित शाह 
  • 7:02 PM’UPA सरकार में घोटालों की हद पार हो गई थी’, आजतक से खास बातचीत में बोले अमित शाह 
  • 6:50 PMपहले चरण की 102 सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 59.71 फीसदी हुआ मतदान 
  • 6:22 PMबसपा ने उत्तर प्रदेश में 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की 
  • 6:02 PMमध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25 फीसदी मतदान 
  • 5:41 PMUP में शाम 5 बजे तक 57.54% हुई वोटिंग, रामपुर में 52 फीसदी मतदान 
  • 5:34 PMअसम के जोरहाट में शाम 5 बजे तक 74.92 फीसदी मतदान 
  • 5:29 PMएक साल पहले मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस 
  • 5:08 PMबंगाल: दावागुरी में एक बूथ पर TMC ने लोगों को वोट डालने से रोका, BJP उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक का दावा 
  • 4:18 PMहमारा मिशन संसद में जाकर लोगों के मुद्दों को उठाना है- PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जारी किया मेनिफेस्टो 
  • 3:52 PMउत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 47.44 फीसदी हुआ मतदान 
  • 3:22 PMMP: रायसेन में शिवराज सिंह चौहान ने नॉमिनेशन फाइल किया 
  • 3:12 PMमुर्शिदाबाद: ममता बनर्जी का इंडिया ब्लॉक पर बड़ा बयान, बोलीं- मैंने मनाया गठबंधन 
  • 2:52 PMपंजाब: सुनीता केजरीवाल ने AAP के लोकसभा प्रत्याशियों से की मुलाकात 
  • 2:47 PMयूक्रेन का बड़ा दावा- रूस का Tu-22M3 स्ट्रेटेजिक बॉम्बर मार गिराया 
  • 2:34 PMPM मोदी का इंडिया ब्लॉक पर निशाना, मोदी की गारंटी से बैचेन हैं परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता 
  • 2:19 PMआज देश में वो BJP सरकार है, जो न किसी से दबती है न झुकती है: PM मोदी 
  • 2:18 PM’हमने सेना को आत्मनिर्भर बनाया’, दमोह में बोले पीएम नरेंद्र मोदी 
  • 2:07 PMदेश में मजबूत सरकार का होना जरूरी: PM नरेंद्र मोदी 
  • 1:46 PMED ने DSK ग्रुप के परिसरों और प्रमोटर डीएस कुलकर्णी के घर पर की छापेमारी 
  • 1:34 PMयूपी: कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने किया मतदान 
  • 1:13 PMबिहार: तेजस्वी को चिराग की चिट्ठी, बोले- गाली देने वालों पर लें एक्शन 
  • 12:40 PMगृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से किया नामांकन 
  • 12:16 PMहम सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करते हैं: राजनाथ सिंह 
  • 12:11 PMवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से बातचीत करने की मांग को लेकर केजरीवाल ने लगाई अर्जी, 2 बजे होगी सुनवाई 
  • 11:37 AMगांधीनगर लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 
  • 11:21 AMतेहरान के मुख्य एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, इजरायल के मिसाइल अटैक के बाद रोका था संचालन 
  • 11:12 AMअरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती तीन घंटे में 20 फीसदी वोटिंग 
  • 10:58 AMअमरोहा की रैली में PM मोदी ने की मोहम्मद शमी की तारीफ, कहा- पूरी दुनिया ने देखा उनका कमाल 
  • 10:48 AMपीएम ने इंडिया ब्लॉक पर बोला हमला, कहा- ‘सनातन से नफरत करते हैं ये लोग’ 
  • 10:46 AM’यूपी में दो शाहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं’, PM ने राहुल-अखिलेश पर बोला हमला 
  • 10:40 AMक्रिकेट वर्ल्ड कप में मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है: PM मोदी 
  • 10:38 AM’2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है’, अमरोहा में बोले पीएम मोदी 
  • 10:32 AMयूपी के अमरोहा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू 
  • 10:20 AMछत्तीसगढ़ के बीजापुर में फटा UBGL सेल, CRPF का एक जवान घायल 
  • 10:04 AMराजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया मतदान 
  • 10:00 AMबेंगलुरु में नाइजीरियन नागरिकों ने पुलिस पर किया हमला 
  • 9:34 AMलोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान 
  • 9:33 AMईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल 
  • 8:44 AMपश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव 
  • 8:41 AMइजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द 
  • 8:31 AMराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट 
  • 8:14 AMअभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान 
  • 8:10 AMछिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट 
  • 7:58 AMईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट 
  • 7:53 AMइजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज 
  • 7:38 AMतमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट 
  • 7:19 AMपश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान 
  • 7:03 AMनागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट 
  • 7:03 AMपीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- ‘लोकतंत्र में हर वोट कीमती है…’ 
  • 7:00 AM21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू 
  • 6:28 AMपटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित 
  • 5:33 AMअहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन 
  • 4:27 AMदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई 
  • 3:53 AMपीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित 
  • 1:16 AM13 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से निकले अमानतुल्लाह खान 
  • 12:05 AMकांग्रेस ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट के लिए सलमान सोज़ को एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया 
  • 12:02 AMकेन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार 
  • 12:02 AMइजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की