Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 03 – May – 2024 – शुक्रवार              🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐     🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 03 May 2024 

बहराइच कैसरगंज सीट: करण को पिछले साल कुर्सी सौंपना चाहते थे बृजभूषण, फरवरी में बनाया था यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष

Fri, 03 May 2024 06:47 AM

Kaiserganj seat: भाजपा ने कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करन भूषण को टिकट दिया है। करण इसी फरवरी में यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनाए गए थे। 
Kaiserganj seat: Brij Bhushan wanted to hand over the chair to Karan last year itself, made him the president
कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

 कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक साल पहले ही अपनी कुर्सी अपने चहेते व छोटे बेटे करण भूषण को सौंपने का ताना बाना बुन चुके थे। वह करण भूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बनाना चाहते थे। महासंघ के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति सिर्फ तीन बार या अधिकतम 12 वर्ष तक ही महासंघ का अध्यक्ष रह सकता है।

बृजभूषण शरण सिंह का अधिकतम 12 वर्ष का कार्यकाल 2023 में पूरा होने के पहले अपने बेटे की ताजपोशी करना चाह रहे थे। जिसके लिए उन्होंने अपने ही कार्यकाल में करनभूषण सिंह को डब्ल्यूएफआई का उपाध्यक्ष बना दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर महिला पहलवानों ने आरोप लगाकर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। यहां तक कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण के परिवार के किसी सदस्य का नाम डब्ल्यूएफआई के मतदाता सूची में होने पर भी ऐतराज जताया था। जिसके चलते उनके बेटे करणभूषण सिंह और दामाद विशाल सिंह का नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया था। अब भाजपा के टिकट पर यदि वह बाजी मारने में कामयाब होते हैं तो उन्हें पिता की राजनीतिक विरासत संजोने का अवसर मिलेगा।

फरवरी में यूपी कुश्ती संघ अध्यक्ष बने थे करण 
करण भूषण सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। विगत 11 फरवरी को नवाबगंज के नंदिनीनगर में यूपी रेसलिंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में नई कमेटी की चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के बृजभूषण की कुर्सी पर करण भूषण सिंह काबिज हुए थे। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व न्यायाधीश व ओलंपिक तथा डब्ल्यूएफआई के नामित वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुई थी। खेल नियमों के अनुसार भारतीय कुश्ती संघ की कुर्सी हांसिल करने के लिए राज्य कुश्ती संघ का सदस्य या पदाधिकारी होना जरूरी होता है।

पिता की भांति खेलों में रखते बेहद रुचि
 सांसद बृजभूषण शरण सिंह की भांति करण भूषण सिंह भी खेलों में बेहद रुचि रखते हैं। वह डबल ट्रैप शूटिंग में नेशनल स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल, कुश्ती व बैडमिंटन में बड़े-बड़ों को पटखनी दे चुके हैं। करण ने राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। उनकी पत्नी नेहा सिंह नवाबगंज के इंदिरापुरवा पब्लिक स्कूल की प्रबंधक है तथा उनकी 11 वर्ष की बेटी कामाक्षी सिंह तथा नौ वर्ष का बेटा अमर्थय भूषण सिंह है।

PM Modi Nomination: पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने की तारीख हुई तय, पर्चा भरने से पहले काशी में करेंगे रोड शो

Fri, 03 May 2024 08:34 PM

PM Modi Varanasi Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होगी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होगी। 

Mirjapur News : जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा मई के दूसरे दिन भी मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पानी प्याऊ का कार्य किया गया  

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय उमर ने जिला इकाई टीम के साथ जनपद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर  रेल यात्रियों को निशुल्क पानी प्याऊ का कार्य किया साथ में महिला मंडल अध्यक्ष अनीता गुप्ता द्वारा बताया गया गर्म के मौसम में मानव सेवा करने में प्यासे को पानी और भूखे को खाना खिलाने में बड़ा अच्छा लगता है और बहुत ही पुण्य का काम है

जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा मई के दूसरे दिन भी मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पानी प्याऊ का कार्य किया गया  फोटो f फोटो AMMP 24 News live tv

दिनांक 2,5,2024 को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय उमर ने जिला इकाई टीम के साथ जनपद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर  रेल यात्रियों को निशुल्क पानी प्याऊ का कार्य किया साथ में महिला मंडल अध्यक्ष अनीता गुप्ता द्वारा बताया गया गर्म के मौसम में मानव सेवा करने में प्यासे को पानी और भूखे को खाना खिलाने में बड़ा अच्छा लगता है और बहुत ही पुण्य का काम है कार्यक्रम में उपस्थित संजय उमर अनीता गुप्ता फिरोज अहमद आकाश जायसवाल वकील अहमद शोएब अंसारी दीपा वर्मा कमलेश सोनकर तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

UP Amroha News: गजरौला में दिल्ली की स्पेशल सेल का छापा, नशे की दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, कच्चा माल किया गया बरामद

Fri, 03 May 2024 05:59 PM

गजरौला के सलेमपुर गौसाईं में नशीली दवाएं बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में रसायन, दवाइयां और नकली दवाइयां बनाने का सामान बरामद किया गया है।
UP: Delhi Special Cell raids Gajraula, drug manufacturing factory caught, raw material recovered
गजरौला में दिल्ली स्पेशल सेल का छापा – फोटो f फोटो AMMP 24 News live

दिल्ली की स्पेशल सेल ने गजरौला के सलेमपुर गौसाईं में नशीली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी पकड़ ली। फैक्टरी से हटाकर अहरौला तेजवन में ग्रामीण के घर रखा भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया। स्पेशल टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर अमरोहा, नारकोटिक्स व फोरेंसिक टीम के साथ सुबह से देर शाम तक कार्रवाई की।

पुलिस दिल्ली से हरिद्वार के एक युवक को साथ लेकर आई थी। दिल्ली की स्पेशल सैल ने मंगलवार को हरिद्वार निवासी युवक को पकड़ा था। ये युवक दिल्ली में दवाइयों की सप्लाई करता था। आरोप है कि वह दवाइयों की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करता है। युवक से कड़ाई से पूछताछ की।

जिस पर उसने बताया कि वह दवाइयों को गजरौला के सलेमपुर गौसाईं स्थित दवाई बनाने वाली फैक्टरी से खरीदकर लाता है। फैक्टरी गजरौला के लोहिया नगर निवासी व्यक्ति की है। जिसके बाद स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस न्यायालय से फैक्टरी का सर्च वारंट लेकर बृहस्पतिवार को सेल के प्रभारी नीरज कुमार युवक को लेकर गजरौला के सलेमपुर गौसाईं फैक्टरी में पहुंचे।

गजराैला थाना पुलिसकर्मियों के साथ ही नारकोटिक्स की टीम भी थी। मगर टीम पहुंचने से पहले ही दवाई बनाने की फैक्टरी बंद पाई गई। इस बीच टीम को पता चला कि दवाएं बनाने का सामान यहां से हटा दिया गया है। जिसे नजदीकी गांव अहरौला तेजवन में एक व्यक्ति के घर रखा गया है

पुख्ता जानकारी के आधार पर टीम अहरौला तेजवन में पहुंची। अमरोहा से औषधि निरीक्षक को बुला लिया गया। कई घंटों की कार्रवाई में यहां से भारी मात्रा में रसायन, दवाइयां और नकली दवाइयां बनाने का सामान बरामद किया। रसायन क्या है यह जानने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

बरामद सामान को कब्जे में लेकर टीम सलेमपुर गौसाईं  स्थित दवा बनाने की फैक्टरी में पहुंची। यहां पर छापेमार शुरू की गई। सेफ और अलमारी खोल कर तलाशी ली गई। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई की है। टीम को क्या बरामद हुआ है, यह नहीं पता। 

Shravasti News: अनियंत्रित कार ने चार को टक्कर मारी, दो की मौत, दो गंभीर

संवाद न्यूज,AMMP 24 News,  Published by राशिद अली श्रावस्ती, Thu, 02 May 2024 09:15 PM

Uncontrolled car hits four, two dead, two seriously
गिरंट मे हुई दुर्घटना के बाद पलटा वाहन – फोटो f फोटो AMMP 24 News live

देर रात गिरंट में हुआ हादसा, वाहन कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद के तहसील रिपोर्टर श्री रशीद अली

तहसील रिपोर्टर श्री रशीद अली – फोटो f फोटो AMMP 24 News live


तुलसीपुर / जमुनहा (श्रावस्ती)। गिरंट कस्बे में बुधवार देर रात घर के बाहर तख्त पर बैठे चार लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। चारों घायलों को मेडिकल काॅलेज बहराइच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को मेडिकल काॅलेज लखनऊ रेफर किया गया है।

हरदत्त नगर गिरंट कस्बा निवासी निजामुद्दीन (60) कुछ दिनों से बीमार थे। देर रात उनकी दुआ-ताबीज के लिए बुलाए गए थाना क्षेत्र के ही इमिलिया करनपुर निवासी कारी अहमद हुसैन (35) व निजामुद्दीन परिवार के मुसाहिब अली (45) व रशीद (60) चारों एक तख्त पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इस बीच बदला चौराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (यूपी-46 क्यू 8704) सड़क पर कुत्ते से टकरा कर अनियंत्रित हो गई। कार तख्त पर बैठे चारों लोगों को टक्कर मार कर पास खड़ी एक बाइक को रौंदते हुए दीवार से टकरा कर पलट गई। जिससे तख्त पर बैठे चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस ने उन्हें मेडिकल काॅलेज बहराइच पहुंचाया। जहां मुसाहिब अली व निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि कारी अहमद हुसैन व राशिद अहमद को मेडिकल काॅलेज बहराइच में भर्ती कराया गया। जहां से राशिद मेडिकल काॅलेज लखनऊ रेफर किया गया है। टक्कर के बाद कार चालक भाग निकला। जबकि उस पर सवार गिरंट के मजरा बरगदही निवासी संदीप वर्मा को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है। बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे एसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ सतीश कुमार शर्मा व एसडीएम जमुनहा संजय कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

हादसे ने इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया.

ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 3 मई के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News live 


09:26 AM, 03-MAY-2024

रायबरेली:राहुल ने चुनी पुश्तैनी सीट, फिरोज से शुरू हुआ सफर, इंदिरा यहीं से बनीं पीएम, सोनिया 20 साल रहीं सांसद

Rahul Gandhi: राहुल गांधी अमेठी की सीट छोड़कर रायबरेली से नामांकन भरने जा रहे हैं। यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है। 1952 से इस सीट पर गांधी परिवार किसी ना किसी रूप में मौजूद रहा है।  

09:23 AM, 03-MAY-2024

Damoh News: रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में सिंगौरगढ़ किले के पास युवक ने लगाई फांसी, पेड़ से लटका मिला शव

Dead body of youth found hanging from tree near Singaurgarh Fort in Rani Durgavati Tiger Reserve

सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तीरपुड़े ने बताया वन विभाग के गश्ती दल के द्वारा सिगौरगढ़ किले के समीप पहाड़ी पर एक पेड़ से अज्ञात व्यक्ति के शव लटका होने की सूचना दी गई थी। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

09:21 AM, 03-MAY-2024

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण का टिकट कटा, पर कायम रहा दबदबा; पहलवान साक्षी मलिक बोलीं- देश की बेटियां हार गईं

BJP canceled ticket of Brij Bhushan Sharan Singh but his dominance remained intact

बृजभूषण ने जिस तरह सियासत साधे रखने की तस्वीर पेश की, उसका प्रभाव भी दिग्गज नेताओं पर साफ दिखा। माना जा रहा है कि यह कदम पश्चिम में राजपूतों की नाराजगी साधने का दांव भी है।


09:55 AM, 03-MAY-2024

VIDEO : दुकान से लौट रहे दुकानदार पर बदमाशों ने किया हमला, लैपटॉप और ढाई लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागे

दुकान से लौट रहे दुकानदार पर बदमाशों ने किया हमला, लैपटॉप और ढाई लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागे 

09:54 AM, 03-MAY-2024

UN: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- हर मामले में इनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है

India slam pakistan in united nations says their track record most dubious in all aspects

रुचिरा कंबोज ने कहा कि ‘ये अपनी विनाशकारी और हानिकारक संस्कृति के चलते हमारे सामूहिक प्रयासों को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’ कंबोज ने कहा कि ‘हम चाहेंगे कि ये प्रतिनिधिमंडल सम्मान और कूटनीति के आधारभूत सिद्धांतों का पालन करे।’ 

09:53 AM, 03-MAY-2024

IPL 2024: आखिरी तीन ओवर में RR को बनाने थे 27 रन, टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुने गए दो गेंदबाजों ने पलटा मैच

IPL 2024: RR had to score 27 runs in last 3 overs, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan turned match for SRH

एक वक्त मैच पूरी तरह से राजस्थान के पाले में था, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए दो अनुभवी गेंदबाजों ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान से जीत छीन ली। आइए जानते हैं कैसे… 

09:52 AM, 03-MAY-2024

Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूत उछाल; सेंसेक्स 477 अंक चढ़ा, निफ्टी 22800 के रिकॉर्ड हाई पर

Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Share Market News and Updates

Sensex Opening Bell: शुक्रवार को सेंसेक्स 477 अंकों तक उछला है। वहीं निफ्टी भी 22750 का स्तर पार करते हुए नए हाई पर पहुंच गया है। बजाज ट्विन्स के शेयरो में 7% से अधिक की बढ़त दिख रही है। 

09:51 AM, 03-MAY-2024

UP: अपराधियों से दो कदम आगे पुलिस, साइबर क्राइम रोकने के लिए आया ये नया सिस्टम; ऐसे रुकेगी ठगी

Police two steps ahead of criminals new system AI came to stop cyber crime fraud

साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस नए सिस्टम का इस्तेमाल करेगी। इसके लिए साइबर थाने में विशेषज्ञ पुलिस अफसर और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी

09:59 AM, 03-MAY-2024

Gippy Grewal: एपी के गिटार तोड़ने पर सामने आई गिप्पी की प्रतिक्रिया, कहा- हो सकता है उनके परफार्मेंस का हिस्सा

Gippy Grewal reacted to AP Dhillon act of breaking guitar at stage of Coachella 2024

बीते दिनों कोचेला में अपने परफार्मेंस के दौरान पंजाबी गायक एपी ढिल्लों ने स्टेज पर गिटार तोड़ दिया था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। अब इस पूरे मामले पर पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने भी टिप्पणी की है। 

09:58 AM, 03-MAY-2024

Update: गूगल फोन एप में आया शानदार फीचर, अब भेज सकेंगे ऑडियो इमोजी, ऐसे करें इस्तेमाल

Google rolling out Audio Emoji for Android phone app here how to use

ऑडियो इमोजी एक तरह से साउंड इफेक्ट है जिसका इस्तेमाल कॉलिंग के दौरान किया जा सकता है। इस फीचर के जरिए गूगल का मकसद कॉलिंग को मजेदार बनाना है। गूगल फोन एप के बारे में इस फीचर की जानकारी सबसे पहले 9to5Google ने दी है।  

09:58 AM, 03-MAY-2024

अमेठी: 25 साल के बाद मुकाबले में नहीं होगा गांधी परिवार, भाजपा के संजय सिंह से सोनिया से छीनी थी ये सीट

Amethi Lok Sabha: 1998 में कैप्टन सतीश शर्मा इस सीट से चुनाव लड़े थे। इसके बाद लगातार गांधी परिवार ही अमेठी से चुनाव लड़ता रहा है। 25 साल बाद ऐसा मौका होगा जब गैर गांधी यहां से कांग्रेस प्रत्याशी होगा।  

09:56 AM, 03-MAY-2024

Ambala: दुकान से लौट रहे दुकानदार पर बदमाशों ने किया हमला, लैपटॉप और ढाई लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागे

Loot with shopkeeper in Ambala

पुलिस को दी शिकायत में मटेहड़ी शेखां गांव निवासी गगन नरूला ने बताया कि वह वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर का भी काम करता है। वीरवार रात करीब 9 बजे को वह अपनी दुकान से लैपटॉप और करीब ढाई लाख रुपए नगद लेकर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहा था। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया


09:55 PM, 03-MAY-2024

UP: अखिलेश यादव बोले- पेपर लीक होने से युवा परेशान, बंद होगी अग्निवीर योजना, रूठे लोगों को मनाने की दी नसीहत

Akhilesh Yadav said  youth are worried due to paper leak, Agniveer scheme will be closed, advice given to paci

Kannauj News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से सपाइयों से कहा कि कुछ साथी किसी कारणवश नाराज हो गए। ऐसे लोगों से मिलकर उन्हें मनाएं और सपा को जिताने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें। 

09:55 PM, 03-MAY-2024

Donald Trump: व्हाइट हाउस की पूर्व निदेशक होप हिक्स अदालत में पेश, एडल्ट स्टार को पैसे देने से जुड़ा है मामला

Donald Trump Hush money trial case Former Hope Hicks testimony in court

ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल को 130,000 डॉलर का भुगतान किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टॉर्मी डेनियल ट्रंप के साथ अवैध संबंधों को लेकर चुप्पी साधे रखें। इस मामले में ट्रंप ने डेनियल के साथ संबंधों से इनकार किया है। 

09:54 PM, 03-MAY-2024

Almora News: पांच दिन से जल रहे हैं दूनागिरी के जंगल

जिले के प्रसिद्ध दूनागिरि मंदिर के पास का जंगल पांच दिन से धधक रहा है। आग से बांज के पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा है, लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका है। 

10:26 PM, 03-MAY-2024

Hardoi News: वार्षिक पुस्तिका बंद न करने पर 147 पंचायत सचिवों को चेतावनी

हरदोई। ग्राम पंचायतों की ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ईयर बुक न किए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। 

10:26 PM, 03-MAY-2024

Bulandshahar News: पूर्व विधायक योगेश वर्मा और पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख समेत पांच पर आरोप तय

अनूपशहर। अनूपशहर की एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश विनय कुमार सिंह चतुर्थ ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा व पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर हाजी यूनुस व अन्य के खिलाफ चार्ज फ्रेम किए हैं। इससे पूर्व सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी


10:26 PM, 03-MAY-2024

Hardoi News: बरसात से पहले जलभराव रोकने की कवायद तेज

पिहाबी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और नालों से सुचारु जलनिकासी होती रही तो, इस बरसात में कस्बा के लोगों को जलभराव से छुटकारे की उम्मीद है। 

10:26 PM, 03-MAY-2024

Bulandshahar News: गेहूं की फसल और भूसे में लगी आग, हजारों का नुकसान

गेहूं की फसल और भूसे में लगी आग, हजारों का नुकसान 

10:26 PM, 03-MAY-2024

Hardoi News: सील पैक स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों के चार नमूने लिए

हरदोई। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में जांच अभियान चलाया। 

10:23 PM, 03-MAY-2024

Hathras Birthday: हाथरस को जिला बने हुए 27 साल, न मिला ट्रांसपोर्ट नगर और न बना मेडिकल कॉलेज

Hathras has been a district for 27 years

हाथरस को जिला बने हुए आज 27 साल पूरे हो गए हैं। इतना लंबा समय बीतने के बाद भी यह जिला कई बुनियादी सुविधाओं का मोहताज है। जिला कारागार सहित कई जिला स्तरीय कार्यालय आज तक यहां नहीं खुल सके हैं। ट्रांसपोर्ट नगर बनने का इंतजार आज भी अधूरा है तो मेडिकल कॉलेज का सपना भी टालमटोल में फंसा हुआ है। जिला न्यायालय को अभी तक नया भवन नहीं मिल सका है। 

10:23 PM, 03-MAY-2024

सूरज की तपिश पर कल बादल पड़ेंगे भारी: दिल्ली में बारिश-आंधी के आसार, खराब श्रेणी में पहुंची राजधानी की हवा

दिल्ली में हवा की गति कम होने से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है। 

10:18 PM, 03-MAY-2024

Bundi News: सोना चमकाने के नाम पर 77 साल की महिला से लूट, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

Bundi News 77-year-old woman robbed in name of polishing gold police searching for thief

सोना चमकाने के नाम पर 77 साल की बुजुर्ग महिला से लूट हुई है। बाइक सवार युवक सोने की चेन लेकर फरार हो गए

09:56 PM, 03-MAY-2024

Almora News: विकास भवन को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

The road connecting Vikas Bhawan is in bad condition

अल्मोड़ा-कोसी हाईवे से विकास भवन, मेडिकल कॉलेज, कलक्ट्रेट को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। 

09:55 PM, 03-MAY-2024

Aligarh News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित सास-ससुर पर रिपोर्ट दर्ज, भेजे जेल

Dead body of married woman found hanging in Azad nagar

अलीगढ़ के हरदुआगंज स्थित आजाद नगर में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी ससुराल वालों ने बताया कि नंदनी ने फंदे पर लटककर जान दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। 

09:55 PM, 03-MAY-2024

Chandigarh: चार किलो आइस और हेरोइन के साथ एक आरोपी काबू, सीमा पार से होती थी नशा तस्करी

CI Amritsar apprehended one person and seized 4 Kg Methamphetamine and Heroin

आरोपी से चार किलो आइस (मेथामफेटामाइन) और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पाकिस्तान के ड्रग तस्करों ने ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था

09:58 PM, 03-MAY-2024

Yamunotri Highway: धरासू बैंड के पास आठ मई तक दिन में तीन बार बंद होगी आवाजाही, ये रहेगा समय

काम के दौरान यमुनोत्री एवं गंगोत्री मार्ग पर चलने वाले यात्रियों व वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने हाईवे पर तत्काल प्रभाव से आठ मई तक के लिए प्रतिदिन तीन बार हाईवे बंद करने के निर्देश दिए हैं। 

09:58 PM, 03-MAY-2024

Bageshwar News: मतदाता सूची में सुधार के लिए नौ तक लगेंगे शिविर

जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम अनुराधा पाल ने नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटियों में सुधार के लिए सभी वार्डों में सात दिन का विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। 

09:56 PM, 03-MAY-2024

Panchkula News: अस्थायी पाइप लाइन बड़े हादसे की बन सकती है कारण, प्रशासन व निगम को नोटिस जारी

सेंट कबीर स्कूल से मनीमाजरा जाने वाले मार्ग में बने पुल पर पानी की अस्थायी पाइप लाइन के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

09:56 PM, 03-MAY-2024

Hapur News: रिपोर्ट में विद्युतीकरण के काम दिखाए पूरे, जांच में निकले अधूरे

रिपोर्ट में विद्युतीकरण के काम दिखाए पूरे, जांच में निकले अधूरे

News Flash 03 मई 2024

राहुल ने अमेठी में वोटिंग से पहले ही हार मान ली है: आजतक से बोलीं स्मृति ईरानी

  • 9:03 PMकांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ गोवा नहीं आई क्योंकि वे छोटे राज्यों को महत्व नहीं देते: अमित शाह 
  • 8:18 PMपार्टी की मांग पर रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी: मल्लिकार्जुन खड़गे 
  • 7:15 PMशिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम, कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने किया था निष्कासित 
  • 7:07 PMअमित शाह के फेक वीडियो का मामला: ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से X अकाउंट चलाने वाला अरुण रेड्डी अरेस्ट 
  • 6:34 PMदिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प, एक कैदी की हत्या 
  • 6:16 PMतेलंगाना पुलिस ने रोहित वेमुला केस को किया बंद, जाति उजागर होने के डर से आत्महत्या को बताई वजह 
  • 6:07 PMरायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था- इमोशनल पोस्ट कर बोले राहुल गांधी 
  • 5:15 PM13 मई को वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, 14 मई को करेंगे नामांकन 
  • 4:58 PMराष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने फेंका जूता 
  • 4:20 PM’चुनाव के मद्देनजर जमानत पर कर सकते हैं विचार’, केजरीवाल की याचिका पर SC की टिप्पणी 
  • 4:11 PMआज शाम 5 बजे दिल्ली में INDIA ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, AAP और कांग्रेस नेता होंगे शामिल 
  • 3:29 PMलखनऊ सीट पर सपा ने डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन कराया, वैकल्पिक उम्मीदवार हैं आशुतोष 
  • 3:26 PMगुजरात के भरूच में कल तीन चुनावी रैलियां करेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान 
  • 2:53 PMकांग्रेस नेता राज बब्बर ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से किया नामांकन 
  • 2:36 PM’राहुल गांधी रायबरेली से भी हारेंगे…’, बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 
  • 2:14 PMछत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने जब्त की 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति 
  • 2:03 PMराहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, प्रियंका, सोनिया गांधी और खड़गे रहे मौजूद 
  • 2:00 PMपूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका झारखण्ड HC ने की खारिज 
  • 1:31 PMरायबरेली में कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन 
  • 12:51 PMकांग्रेस कैंडिडेट केएल शर्मा ने अमेठी से किया नामांकन 
  • 12:24 PMओडिशा विधानसभा चुनाव: BJP ने नीलगिरी सीट से संतोष खटुआ को बनाया उम्मीदवार 
  • 12:03 PM5 मई को अयोध्या जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, करेंगे राम मंदिर का दर्शन 
  • 11:32 AMमनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कानूनी तौर पर सही- झारखंड HC 
  • 11:15 AM’मैं मौज के लिए नहीं पैदा हुआ, लोगों की परेशानी दूर करने का संकल्प लिया हूं’, बर्धमान में बोले PM मोदी 
  • 10:26 AMखुशी है कि अमेठी से केएल शर्मा उम्मीदवार बनाए गए- प्रियंका गांधी 
  • 9:51 AMराहुल गांधी रायबरेली के लिए रवाना, आज करेंगे नामांकन, सोनिया गांधी भी हैं साथ 
  • 9:29 AMतेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जाएंगे रायबरेली 
  • 8:39 AMकर्नाटक: SIT ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज किया रेप केस, IPC के तहत दूसरी FIR 
  • 8:01 AMगिरफ्तारी को चुनौती देने वाली CM केजरीवाल की अर्जी पर आज होगी सुनवाई 
  • 7:49 AMरायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार 
  • 7:33 AMछत्तीसगढ़ शराब घोटाले में UPSTF ने PHSF के निदेशक विधु गुप्ता को किया गिरफ्तार 
  • 7:09 AMCPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में हुआ निधन 
  • 6:40 AMराहुल गांधी को रायबरेली और प्रियंका गांधी को अमेठी से उतार सकती है कांग्रेस 
  • 5:28 AMकांग्रेस से निकाले गए संजय निरुपम आज एकनाथ शिंदे गुट ज्वाइन कर सकते हैं 
  • 4:40 AMराहुल गांधी आज पुणे में महा विकास अघाड़ी के लिए करेंगे रैली 
  • 3:57 AMमनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई 
  • 2:42 AMपीएम मोदी आज बंगाल और झारखंड में करेंगे रैली 
  • 1:50 AMगिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की अर्जी पर आज होगी सुनवाई 
  • 1:02 AMलोकसभा चुनाव से पहले यूपी के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह बीजेपी में हुए शामिल 
  • 1:01 AMदिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर को आया मेल 
  • 12:21 AMSIT ने प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस में BJP नेता देवराजे गौड़ा को भेजा नोटिस

News Flash 02 मई 2024

IPL: SRH ने राजस्थान को एक रन से हराया

  • 10:54 PMपीएम मोदी के सामने बीएसपी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उतारा 
  • 9:55 PMबीजेपी की 18वीं लिस्ट जारी, महाराष्ट्र के पालघर से हेमंत विष्णु सावरा को टिकट 
  • 9:21 PMपीएम मोदी कल शाम को 4 बजे रांची पहुंचेंगे, करेंगे रोडशो 
  • 8:59 PMयूनिवर्सिटीज में प्रदर्शन पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन- अमेरिका में यहूदी छात्रों पर हिंसा नहीं होने देंगे 
  • 8:22 PMअमेठी में कल कांग्रेस को रोडशो की इजाजत मिली 
  • 7:31 PMलोकसभा चुनाव के लिए आज दिल्ली में 23 नामांकन भरे गए 
  • 7:13 PMलखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक, अमित शाह और CM योगी मौजूद 
  • 6:38 PMकैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह- पार्टी के फैसले से जनता खुश 
  • 5:11 PMसमर्थकों के सामने भावुक हुए TMC नेता कुनाल घोष, कल पार्टी ने प्रदेश महासचिव पद से हटाया था 
  • 4:47 PMरायबरेली में बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया, 2019 में सोनिया गांधी से मिली थी हार 
  • 4:39 PMकैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण को बीजेपी ने दिया टिकट 
  • 3:47 PMकांग्रेस का मकसद राम को हराना है: पीएम मोदी 
  • 3:23 PMअररिया में बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा- RJD मतलब ‘रिश्वतखोर जंगलराज दल’ 
  • 2:40 PM’हमें अमेरिका में जिहाद की जरूरत नहीं है…’, बोले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 
  • 1:57 PMओडिशा: CM नवीन पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 
  • 1:16 PM’अमेठी-रायबरेली से राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने पर शाम तक हो सकता है ऐलान’- जयराम रमेश 
  • 12:28 PMदिल्ली शराब घोटाला: ED-CBI मामलों में के कविता की जमानत पर 6 मई को आ सकता है फैसला 
  • 12:02 PMयौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी 
  • 11:21 AM’पहले इस देश में दो संविधान चलते थे’, गुजरात के आणंद में बोले PM मोदी 
  • 10:56 AMदिल्ली शराब घोटाला: ED-CBI केस में जमानत के लिए HC पहुंचे मनीष सिसोदिया, कल सुनवाई 
  • 10:28 AMसुल्तानपुर: राहुल गांधी से जुड़े मानहानि केस में टली सुनवाई, अब 14 मई को होगी 
  • 10:01 AMदिल्ली महिला आयोग से हटाए गए 223 कर्मचारी, LG के आदेश पर एक्शन 
  • 9:34 AMकैसरगंज से कट सकता है बृजभूषण का टिकट, बेटे को बनाया जा सकता है उम्मीदवार- सूत्र 
  • 8:43 AMतेलंगाना: गर्मी की वजह से चुनाव आयोग ने बढ़ाया वोटिंग टाइम, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान 
  • 8:34 AMलोकसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की 11वीं लिस्ट, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे को बनाया उम्मीदवार 
  • 8:21 AMअसम: AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने स्टेज पर अपने ही वर्कर को पीटा 
  • 7:54 AMराहुल गांधी से जुड़े मानहानि केस में आज सुल्तानपुर में होगी सुनवाई, अमित शाह पर की थी टिप्पणी 
  • 7:09 AMUS विदेश मंत्री ने इजरायली PM से की मुलाकात, हमास के साथ समझौता करने का किया आग्रह 
  • 6:47 AMUS ने रूस पर यूक्रेनी बलों के खिलाफ ‘रासायनिक हथियार’ इस्तेमाल करने का लगाया आरोप 
  • 6:11 AMइजरायल के साथ राजनयिक संबंध खत्म करेगा कोलंबिया : राष्ट्रपति पेट्रो 
  • 5:28 AMयूक्रेन के ओडेसा में पोस्टल डिपो पर मिसाइल से हमला, 14 घायल 
  • 4:22 AMदक्षिणी ब्राजील में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, ऐतिहासिक आपदा की चेतावनी जारी 
  • 3:36 AMअमेरिका के कॉलेजों में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन तेज, बाइडन को दी जा रही अपडेट 
  • 2:43 AMUS ने रूस को निशाना बनाते हुए सैकड़ों प्रतिबंध जारी किए, चीनी कंपनियों को निशाने पर लिया 
  • 1:30 AMलखनऊ: सीवर की सफाई के दौरान पिता-पुत्र की मौत, 30-30 लाख मुआवजे का ऐलान 
  • 12:40 AMराहुल गांधी से जुड़े मानहानि केस पर आज सुल्तानपुर में होगी सुनवाई, अमित शाह पर की थी टिप्पणी 
  • 12:04 AMपीएम मोदी गुरुवार को गुजरात के जूनागढ़ और जामनगर में जनसभा करेंगे

Mirjapur News: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पानी प्याऊ का कार्यक्रम किया गया

Thu, 02 May 2024 05:20 PM

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमति प्राप्त कर के रेल यात्रियों के लिए ठंडा पानी पिलाने का कार्य जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के टीम द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को निशुल्क पानी प्याऊ का कार्यक्रम किया गया

दिनांक 1,5,2024 को बढ़ते गर्मी को देखते हुए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमति प्राप्त कर के रेल यात्रियों के लिए ठंडा पानी पिलाने का कार्य जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के टीम द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को निशुल्क पानी प्याऊ का कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम आज 1 में से 30 जून तक किया जाएगा

यह जानकारी जिला अध्यक्ष संजय उमर द्वारा बताया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद द्वारा बताया गया मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद संजय उमर अनीता गुप्ता अली अहमद शोएब अंसारी दीपा वर्मा अमरीश गोयल धीरज गुप्ता अवधेश मौर्य आकाश जायसवाल मनोज गुप्ता पूनम केसरी प्रेरणा गुप्ता ब्रह्मदेव शंकर कुमार तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे