🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 13–Dec–2024 –शुक्रवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 13 Dec 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9749
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
UP News: स्कूटी सवार चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत; लाशें देख चीख उठे घरवाले
Fri, 13 Dec 2024 09:43 AM
बहराइच में स्कूटी सवार चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। खबर मिली तो घरवाले चीख उठे।
यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार की देर रात स्कूटी सवार चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसा पयागपुर थाना के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के पास हुआ। यहां विशेश्वरगंज थाना इलाके के पुरनिया मोड निवासी चचेरे भाई नैतिक सोनी (16) और ओम (17) करीब 11 बजे जिम से घर वापस आ रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारने वाले वाहन का लगाया जा रहा पता
हादसे में नैतिक की मौके पर ही मौत हो गई। ओम गंभीर रूप से घायल हो गया। ओम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया स्कूटी सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।
मां का कत्ल: बेटे के बिस्तर पर बिछे मिले सौ और पांच-पांच सौ के नोट… कोचिंग में लड़कों के साथ करने लगा था नशा
Thu, 12 Dec 2024 02:57 PM
गोरखपुर पुलिस ने वैज्ञानिक के घर की तलाशी ली तो नाबालिग के कमरे में बिस्तर पर सौ और पांच-पांच सौ के नोट बिछे मिले। करीब 15 हजार रुपये बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंटर का छात्र बहुत कम स्कूल जाता था।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई के सहायक वैज्ञानिक राम मिलन ने पत्नी आरती की मौत के मामले में पिपराइच थाने में केस दर्ज कराया है। इसके बाद बुधवार को बेटे को उसकी नानी के घर से लाकर थाने में पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान वह भावुक हो गए और बेटे की तरफ निराश होकर देखने लगे।
राम मिलन ने बताया कि बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। हाईस्कूल तक उसने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के स्कूल में पढ़ाई की है। उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई कि उसे यहां पढ़ने के लिए भेज दिया। बुरी संगत में पड़कर वह जिद्दी हो गया। पिपराइच पुलिस ने बुधवार को नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भिजवा दिया।
राम मिलन ने कहा कि चेन्नई से दोस्तों और रिश्तेदारों के कॉल आ रहे हैं। सभी पूछ रहे हैं कि ये सब कैसे हो गया। पत्नी और इकलौते बेटे दोनों ही दूर हो गए। अब लोगों को कैसे बताऊं कि पत्नी की मौत का जिम्मेदार बेटा है। इस दौरान लखनऊ से एमबीबीएस कर रही बेटी उन्हें चुप कराती रही।
बेटे की करतूत से शर्मसार वैज्ञानिक अपने घर पर ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां चले गए हैं। राम मिलन का कहना है कि अब किसी की बात का जवाब देने का मन नहीं कर रहा है।
नाबालिग के कमरे से मिले नोट
पिपराइच पुलिस ने वैज्ञानिक के घर की तलाशी ली तो नाबालिग के कमरे में बिस्तर पर सौ और पांच-पांच सौ के नोट बिछे मिले। करीब 15 हजार रुपये बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंटर का छात्र बहुत कम स्कूल जाता था। वह प्रतिदिन एक कोचिंग में जाता था, उसकी वहीं पर गलत संगत हो गई। वहां कुछ लड़कों के साथ नशा भी करने लगा था।
तड़पकर कोमा में गईं फिर हुई मौत
दो दिसंबर को सुबह 8:30 बजे बेटे को स्कूल जाने का दबाव बनाने पर उसने मां आरती को धक्का दे दिया था। इस दौरान आरती दो बार गिरीं। उनके सिर में चोट लगने से खून बह रहा था। उसी हाल में बेटा उन्हें छोड़कर चला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, करीब तीन घंटे तक आरती फर्श पर तड़पी थीं। इसके बाद तेज दर्द की वजह से कोमा में चली गईं। शरीर से खून अधिक निकल जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। अगर बेटे ने गिरने के बाद मां को अस्पताल पहुंचाया होता तो उनकी जान बच जाती।
नाबालिग को अपनी करतूत का पछतावा
पुलिस हिरासत में आने के बाद वैज्ञानिक का बेटा अपनी मां के लिए रोने लगा। वह बार-बार कह रहा था कि उससे अनजाने में बहुत बड़ी गलती हो गई है। अब किससे माफी मांगे, समझ में ही नहीं आ रहा है। कोई उसकी मां को फिर से लौटा दे।
Unnao News: पुलिस की वर्दी पहनकर युवक कर रहा था वसूली, इंटर में फेल होने के बाद से कर रहा था यह काम, गिरफ्तार
Thu, 12 Dec 2024 08:53 PM
Unnao News: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रहा युवक मोटर मैकेनिक की दुकान के बाहर खड़ी बाइक की फोटो खींचते समय पकड़ा गया।
बीघापुर कस्बे में मैकेनिक की दुकान के बाहर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बाइक की फोटो खींचते समय पुलिस ने फर्जी सिपाही को पकड़ यया। युवक पुलिस की वर्दी में था। उसकी बाइक पर आगे एसपीजी और पीछे अंग्रेजी में पुलिस लिखा है। फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करने का खुलासा करते हुए एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बीघापुर कस्बे में एक बाइक मैकेनिक की दुकान के बाहर पुरानी नंबर प्लेट (पेंट से लिखे नंबर) लगी बाइक खड़ी थी।
सिपाही की वर्दी पहने युवक मोबाइल से फोटो खींचने लगा। इसी दौरान उधर से निकल रहे बीघापुर थाने में तैनात दरोगा लक्ष्मण प्रसाद पांडेय ने युवक को बुलाया तो वह भागने की कोशिश करने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम शिवबक्स, निवासी गांव निवाजीखेड़ा पोस्ट विजयमऊ थाना सरेनी जिला रायबरेली बताया। पुलिस की आईडी मांगी तो एक फर्जी कार्ड दिखाया। थाने में पूछताछ की गई तो बताया कि वर्दी, बिल्ले ओर बेल्ट सब लखनऊ निवासी एक युवक ने उसे दिए हैं।
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक महीने से अधिक दिनों से क्षेत्र में घूमकर लोगों से उगाही कर रहा था। इससे पहले पुरवा-मौरावां के बीच वाहन चालकों और दुकानदारों से रौब गांठ कर उगाही की थी। उसके पास से वसूली के 7300 रुपये भी मिले हैं। आरोपी शिवबक्स ने बताया है कि लखनऊ निवासी एक युवक ने उससे पुलिस विभाग में भर्ती कराने के नाम पर 7.76 लाख रुपये लिए थे। लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल के पास उससे मुलाकात हुई थी। उसी ने यह वर्दी भी दी थी, लेकिन उसकी भर्ती नहीं करा पाया।
UP Bahraich News: अनियंत्रित डीसीएम ने ढाबों और पान की ढाबली में मारी टक्कर, एक की मौत… तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Thu, 12 Dec 2024 12:09 PM
बहराइच में अनियंत्रित डीसीएम ने ढाबों और पान की ढाबली में टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपी के बहराइच में बुधवार की रात अनियंत्रित डीसीएम ने ढाबों और पान की ढाबली पर टक्कर मार दी। इसके बाद खंती में पलट गई। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा।
हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलवरिया चीनी मिल के पास हुआ। यहां गोमती प्रसाद वर्मा और रामजी का ढाबा है। पास में ही नान्हू की पान की ढाबली है। देर रात गोंडा से पालिश लादकर आसाम रोड स्थित फैक्ट्री में माल उतारकर डीसीएम लौट रहा था। यहां पर डीसीएम चालक ने नियंत्रण खो दिया। ढाबों और पान की ढाबली में टक्कर मारते हुए आरिफ को रौंद दिया।
हादसे में हुजूरपुर थाना क्षेत्र के चिट्टा बड़ागांव निवासी आरिफ (36) की मौत हो गई। वहीं ढाबली संचालक नान्हू (60), डीसीएम चालक समिति के तीन लोग घायल हो गए। हादसा देख आसपास मौजूद लोग भागकर पहुंचे। साथ ही पुलिस को सूचना दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया।
गन्ना लादकर चिलवरिया चीनी मिल आए थे
मृतक के भाई रफीक ने बताया वह ट्रॉली में गन्ना लादकर चिलवरिया चीनी मिल आए थे। ट्रॉली लाइन में लगाने के बाद खाने पीने के लिए होटल पर बैठे थे। इसी समय हादसा हो गया। गाड़ी गोंडा के खरगूपुर थाना के इच्छापुरवा निवासी शिवकुमार उर्फ अरविंद (50) चला रहा था।
UP News: स्कूल में मोबाइल जब्त किया… तो छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल
Thu, 12 Dec 2024 12:59 PM
स्कूल में मोबाइल जब्त किया तो छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना यूपी के बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की है। बताया गया कि तीन दिन पूर्व शिक्षक राजेंद्र वर्मा (55) ने कक्षा के तीन बच्चों के साथ लाए गए मोबाइल को जब्त कर लिया था। कॉलेज में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। इन बच्चों को स्कूल समाप्त होने पर अर्थदंड के साथ हिदायत दी गई। इसक बाद मोबाइल वापस कर दिया गया।
घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
घटना को दो बच्चों ने गंभीरता से ले लिया। दोनों बच्चों ने चाकू से शिक्षक पर स्कूल में हमला कर दिया। हमले में शिक्षक राजेंदर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुए हैं।
Up, Bahraich News: घाघरा बैराज पहुंचा तेंदुआ, बस के आगे दौड़ता रहा फिर रेलिंग पर चढ़कर नदी में लगाई छलांग, वीडियो वायरल
Wed, 11 Dec 2024 01:18 PM
बहराइच के कतर्नियाघाट में तेंदुओं की चहलकदमी बढ़ गई है। मंगलवार की देर शाम एक तेंदुआ घाघरा बैराज पर पहुंच गया और बस के आगे दौड़ने लगा।
बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में इन दिनों रिहायसी इलाकों में तेंदुओं की चहलकदमी बढ़ गयी है। मंगलवार की देर शाम को जंगल से भटककर एक तेंदुआ चौधरी चरण सिंह घाघरा बौराज पर पहुंच गया जहां वह पुल पर बैठ गया।
इस दौरान लखीमपुर की ओर से सुजौली क्षेत्र की ओर आ रही एक बस को देखते ही वह बस के आगे-आगे दौड़ने लगा।
इस बीच काफी दूर दौड़ने के बाद वह डाउन स्ट्रीम घाघरा की ओर पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और वहां से नदी की ओर उसने छलांग लगा दी। पुल पर दौड़ते हुए और रेलिंग पर छड़कर छलांग लगाते हुए तेंदुए का वीडियो वायरल है।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए
संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 13 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
13 Dec-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
11:00 AM, 13-Dec-2024
PM Modi Prayagraj Visit Live: पीएम मोदी आज प्रयागराज में, सात सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi In Prayagraj live Updates in Hindi :
10:58 AM, 13-Dec-2024
MGKVP Admission: काशी विद्यापीठ में काउंसिलिंग, 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही नहीं मिले, एक की काउंसिलिंग रद्द
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीए, एमएसडब्ल्यू सहित 15 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान चार अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही नहीं मिले।
10:57 AM, 13-Dec-2024
महिला दरोगा की मौत: शादी की पहली सालगिरह…ऐसे मातम में बदल गईं खुशियां, पिता के निधन के बाद पहनी थी वर्दी
प्रयागराज के नैनी थाने में तैनात महिला दरोगा की मौत से हर कोई स्तब्ध है। नेहा शुक्ला के पिता भी पुलिस में ही थे। उनके निधन के बाद नेहा ने वर्दी पहनी। एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।
10:57 AM, 13-Dec-2024
Aligarh: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से नहीं हुआ भला, ताला अपने ही दम पर चला, एक भी बड़ी इकाई नहीं हुई स्थापित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अलीगढ़ में ऐसी एक भी बड़ी इकाई स्थापित नहीं हुई, जिससे इस कारोबार को चार चांद लगते, उत्पादन और कमाई बढ़ती। हां, इसमें कुछ इकाइयों का विस्तार जरूर हुआ है।
10:54 AM, 13-Dec-2024
Shamli: भाजू कट के धरने पर किसान की मौत पर फूटा गुस्सा, शव धरनास्थल पर रखकर किया हंगामा
शामली के बाबरी में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर भाजू के पास धरने पर बैठे किसान की माैत से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसाानों ने शव को धरना स्थल पर ही रखकर जमकर हंगामा किया।
10:53 AM, 13-Dec-2024
UP: कुल्हाड़ी से काट डाली पत्नी…बेरहम पति के नहीं कांपे हाथ, जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल; सामने आई वजह
मथुरा में कुल्हाड़ी से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। ये वारदात हाईवे थाना क्षेत्र के नटवर नगर में हुई। पुलिस ने आरोपी को धौली प्याऊ फाटक के पास से गिरफ्तार किया है।
10:53 AM, 13-Dec-2024
UP Politics: फिर पक रही दलित-मुस्लिम गठजोड़ की खिचड़ी, आजम-चंद्रशेखर की बढ़ती नजदीकियों ने दिए नए संकेत
लोकसभा चुनाव में एक सीट जीतने वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का यूपी उपचुनाव में बसपा से बेहतर प्रदर्शन रहा। दलित-मुस्लिम गठजोड़ उनकी जीत की वजह बनी। पार्टी प्रदेश में बसपा के विकल्प के साथ मुस्लिम मतों को साधने में लगी है।
10:52 AM, 13-Dec-2024
सड़क हादसे में महिला दरोगा की हुई मौत, शादी की सालगिरह मनाकर ड्यूटी पर जा रही थीं
सड़क हादसे में महिला दरोगा की हुई मौत, शादी की सालगिरह मनाकर ड्यूटी पर जा रही थीं
10:48 AM, 13-Dec-2024
UP News: अजय राय बोले- जनसमस्याओं के निराकरण के बजाय हिंदू-मुसलमान करा रही सरकार, 18 को विधानभवन घेरने का एलान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के बजाय सरकार हिंदू-मुसलमान करा रही है। उन्होंने 18 दिसंबर को विधानभवन घेरने का एलान किया।
10:46 AM, 13-Dec-2024
Sports: वॉलीबॉल में तीन दिन तक 96 लीग मुकाबलों में 66 टीमों ने दिखाया दम, 16 नॉकआउट में पहुंचीं
राष्ट्रीय माध्यमिक स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लीग मुकाबले के दौरान तीन दिन में 66 टीमों ने 96 मुकाबले खेले। वहीं प्रतियोगिता में पांच सेट में 3.5 घंटे तक झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला चला।
10:46 AM, 13-Dec-2024
Kanpur: मिल्क सप्लायर की आईडी का फर्जी इस्तेमाल कर लिया सात करोड़ का लोन, कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट
Kanpur News: कंपनी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि का इस्तेमाल कर 14 जनवरी 2021 से 28 अप्रैल 2022 के बीच पांच बार में सात करोड़, 48 हजार, 456 रुपये बिना उनकी जानकारी के कंपनी के मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए एचडीएफसी बैंक की लखनऊ स्थित एक शाखा के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जारी करा लिया।
10:44 AM, 13-Dec-2024
संभल हिंसा: अब एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी विस्तृत जांच, पहले से दो टीमें 12 केसों की कर रही पड़ताल
संभल बवाल की जांच एसपी अनुकृति की अगुवाई में एसआईटी करेगी। 24 नवंबर को हुए उपद्रव में पांच की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 12 मामलों की जांच शुरू की है, जिनमें सात एफआईआर दर्ज हुई थीं।
10:37 AM, 13-Dec-2024
लड़की देखने आए सिपाही ने दी जान, घरवालों की अधूरी रह गई इच्छा… सेहरा की जगह कफन में लिपटा मिला बेटा
लड़की देखने आए सिपाही ने दी जान, घरवालों की अधूरी रह गई इच्छा… सेहरा की जगह कफन में लिपटा मिला बेटा
10:35 AM, 13-Dec-2024
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन: दूसरे दिन हुए 16 नामांकन, मतदान 20 और मतगणना 21 दिसंबर को
अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल मिलाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत दस पदों के लिए 43 दावेदार चुनाव में आमने-सामने होंगे। 13 दिसंबर को दोपहर दो से चार बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच व 16 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रपत्र वापस लिए जा सकेंगे।
10:31 AM, 13-Dec-2024
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण: मेरठ में खरीदी घड़ी और खतौली में जन सेवा केंद्र पर निकाले 25 हजार
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना लवी पाल को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
10:30 AM, 13-Dec-2024
संभल हिंसा: जुमे की नमाज… शहर में चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद फोर्स, मुरादाबाद मंडल में अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
संभल में पुलिस-प्रशासन जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है। जामा मस्जिद पर तीन लेयर सुरक्षा के साथ ड्रोन से निगरानी होगी। प्रमुख स्थानों पर आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनी तैनात हैं।
10:28 AM, 13-Dec-2024
Kharmas 2024: खरमास में न करें ये 5 काम, महीने भर शुभ कार्य पर रहेगा विराम; नए साल में 74 दिन बजेगी शहनाई
Kharmas 2024: 16 दिसंबर को खरमास के साथ ही शहनाई थम जाएगी। इस दौरान भगवान सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में महीने भर तक मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। हालांकि धार्मिक कार्य अनवरत चलेंगे।
10:28 AM, 13-Dec-2024
UP: निकाय कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर मिलेगा एक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ, पढ़ें कितने कर्मी होंगे लाभान्वित
यूपी सरकार निकाय कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर एक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ देगी। आगे पढ़ें और जानें कितने कर्मी लाभान्वित होंगे?
10:26 AM, 13-Dec-2024
पहाड़ों पर बफबारी का असर, मैदानी इलाकों में आज से बढ़ेगी ठंड, रात में बढ़ेगी ठिठुरन, और गिरेगा पारा
दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से रात में पारा गिरेगा।
10:20 AM, 13-Dec-2024
UP News: निजी हाथों में सौंपे गए रोडवेज के 19 डिपो, कर्मियों में आंदोलन ले रहा जन्म; सात दिन बाद होगा विस्फोट
यूपी में रोडवेज के 19 डिपो निजी हाथों में सौंपे गए। कर्मियों में अंदर ही अंदर आंदोलन जन्म ले रहा है। सात दिन बाद विस्फोट हो सकता है।
10:18 AM, 13-Dec-2024
Kanpur: नए साल में सुजातगंज में पूरा करें अपने आशियाने का सपना, केडीए विकसित कॉलोनी में बेच रहा 19 प्लॉट
Kanpur News: सुजातगंज योजना में 19 प्लॉटों का पता चला है। इन प्लॉटों का क्षेत्रफल 162 वर्गमीटर से 460 वर्गमीटर है। सभी प्लॉट आवासीय हैं। इनमें से 162 वर्गमीटर से 297.28 वर्गमीटर के तीन प्लॉट कार्नर के हैं।
10:18 AM, 13-Dec-2024
E-Office: अलीगढ़ में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू, 25 दिसंबर से ऑफलाइन स्वीकार नहीं होगी पत्रावली
अलीगढ़ में ई ऑफिस प्रणाली शुरू हो गई है। विकास भवन में अब 25 दिसंबर के बाद ऑफलाइन पत्रावलियां स्वीकार नहीं की जाएंगी, सभी काम ई ऑफिस प्रणाली से होगा।
10:11 AM, 13-Dec-2024
UP News: स्कूटी सवार चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत; लाशें देख चीख उठे घरवाले
बहराइच में स्कूटी सवार चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। खबर मिली तो घरवाले चीख उठे।
10:05 AM, 13-Dec-2024
आईआईटी रेप केस: धोखा मिलने से डिप्रेशन में छात्रा, बोली- मैं न्याय के लिए लड़ रही हूं, उनसे है बेइंतहा प्यार
Kanpur News: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता घटना के बाद से डिप्रेशन में है। वर्तमान में उसका डॉ. आलोक बाजपेई से चल रहा है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
10:05 AM, 13-Dec-2024
राहत: आधे हुए नए आलू के भाव…प्याज के भी कम होंगे ताव, मटर-टमाटर समेत हरी सब्जियां भी माह के अंत तक होंगी सस्ती
Kanpur News: संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी हरी सब्जियों पालक, सोया-मेथी, बथुआ की आपूर्ति बढ़ती जाएगी। आपूर्ति बढ़ने के साथ दाम कम होंगे।
09:55 AM, 13-Dec-2024
बरेली में NIA का छापा: मीरगंज थाने के बंद कमरे में संदिग्धों से पूछताछ, इनपुट के अनुसार नहीं मिले साक्ष्य
आरोप या संलिप्तता साबित न होने पर ही टीम संदिग्धों को छोड़कर चली गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एनआईए ने कोई जानकारी नहीं दी।
09:55 AM, 13-Dec-2024
UP: अखिलेश बोले- प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट… ड्रग माफिया का राज, डबल इंजन सरकार से जनता को डबल खतरा
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। ड्रग माफिया का राज है। डबल इंजन सरकार से जनता को डबल खतरा है।
09:54 AM, 13-Dec-2024
UP: अमेजॉन के माल पर हाथ कर दिया साफ, ट्रक चालक और सहायक निकले चोर; दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ से हैदराबाद ले जाने के बजाए ट्रक चालक और सहायक ट्रक को अपने घर ले गए। यहां करीब नौ लाख रुपये का सामान निकाल लिया। मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
09:51 AM, 13-Dec-2024
Health News: ये प्रदूषण बेहद खतरनाक…पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दे रहा घातक बीमारी, रहें सावधान
प्रदूषण से छोटे बच्चों को भी खतरा है। चिकित्सकों का कहना है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया की वजह प्रदूषण बन रहा है। इसलिए बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
09:48 AM, 13-Dec-2024
Agra: आगरा किला में छह फीट का अजगर, देखकर पर्यटक हुए भयभीत, वाइल्डलाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू
आगरा किले में छह फीट के अजगर को देख पर्यटक भयभीत हो गए। सूचना पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
09:44 AM, 13-Dec-2024
गजब का हाल: एक ही पेपर में कर दिया फेल, आगरा विवि का ऐसा कारनामा…बीएचएमएस के विद्यार्थी धरने पर बैठे
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) के छात्रों ने पालीवाल पार्क स्थित कैंपस में धरना दिया। ये सभी छात्र कम्यूनिटी मेडिसिन के पेपर में फेल दिखाए गए हैं।
09:41 AM, 13-Dec-2024
UP: दूल्हे के जीजा ने की ऐसी करतूत…बरात में मच गई भगदड़, कैमरामैन पहुंच गया अस्पताल
आगरा के दयालबाग में शादी समारोह के दौरान दूल्हा के जीजा ने गोली चला दी। जिससे बरातियों में भगदड़ मच गई। शादी समारोह में फोटो खींच रहा कैमरामैन गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
09:37 AM, 13-Dec-2024
UP: बंद घर और रात का अंधेरा…ये गलती आप न करें, चोर गैंग के सदस्यों से पूछताछ में हुआ खुलासा
सर्द रात में बंद घर और अंधेरा का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग में एक बाल अपचारी भी है।
09:34 AM, 13-Dec-2024
Ayodhya News: गन्ने के खेत में मिला युवक का अधजला शव, लोगों ने देखा उड़े होश; पुलिस कर रही जांच
रामनगरी में युवक का अधजला शव गन्ने के खेत में मिला। लोगों ने देखा उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
09:30 AM, 13-Dec-2024
पीलीभीत में ढह गया घर: मलबे में दबकर महिला की मौत, पति और तीन बच्चे घायल, देर रात सोते समय हुआ हादसा
रात करीब 10:15 बजे अचानक से खपरैल पोश छत और दीवार ढह गई। पूरा परिवार उसके नीचे दब गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई और अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
09:21 AM, 13-Dec-2024
Mahakumbh 2024: लखनऊ से चलेंगी 400 स्पेशल बसें, वर्दी के साथ नेमप्लेट और जूते पहन ड्यूटी करेंगे चालक-परिचालक
महाकुंभ के लिए लखनऊ से 400 स्पेशल बसें चलेंगी। चालक-परिचालक वर्दी के साथ नेमप्लेट और जूते पहनकर ड्यूटी करेंगे। 74 कर्मचारी मेला स्थल में बने अस्थाई बस स्टेशन, चेक पोस्टों और अस्थाई कार्यशाला पर तैनात रहेंगे।
09:19 AM, 13-Dec-2024
UPESSC : शिक्षा चयन आयोग ने सभी विभागों से मांगा रिक्त पदों का ब्यौरा, जल्द शुरू हो सकती है भर्ती
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आयोग को मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में अधियाचन मिल सकते हैं। वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी है।
09:06 AM, 13-Dec-2024
आईआईटी दुष्कर्म कांड: एसीपी मोहसिन पर भी पहले भी लग चुके हैं आरोप, सटोरियों और जुआरियों से थी जबरदस्त यारी
Kanpur News: एसीपी मोहसिन पर आगरा में तैनाती के दौरान भी कई आरोप लगे थे। मोहसिन पर सीओ ताज सुरक्षा तैनाती के दौरान दुकानदार से कमीशन तय कर विदेशी टूरिस्ट को खरीदारी कराते थे।
09:03 AM, 13-Dec-2024
12 Dec-2024
07:29 PM, 12-Dec-2024
High Court : न्यायिक अधिकारी के पद पर दी जाए नियुक्ति, जासूसी के आरोप में सच्चाई नहीं
न्यायालय ने कहा कि राज्य के पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे यह निष्कर्ष निकाला जाए कि याची ने जासूसी की है। याची को बरी किए जाने से उस पर लगा कलंक मिट जाना चाहिए था। उसे अपने जीवन और करियर में आगे बढ़ने की अनुमति मिल जानी चाहिए थी।
07:24 PM, 12-Dec-2024
यूपी पुलिस अफसर ने की हैवानियत: शादीशुदा ACP ने PHD छात्रा संग की दरिंदगी; सच जानकर डिप्रेशन में गई पीड़िता
यूपी के कानपुर में खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
07:20 PM, 12-Dec-2024
UP : तीन दिन बाद ट्रक की जांच करने पहुंची पुलिस के उड़े होश, कंबल हटाते ही फटी रह गईं आंखें; जानें पूरा मामला
Ballia News : कर चोरी के मामले में इस ट्रक को बीते सोमवार को जीएसटी विभाग ने पकड़ा था। गुरुवार की देर शाम नरही थाने की पुलिस ने जब ट्रक का भाैतिक सत्यापन करने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले अंदर रखे डिब्बों की जांच की। उसमें कंबल रखे हुए थे लेकिन उसे हटाते ही पुलिस के होश उड़ गए। सभी डिब्बों में अवैध शराब रखे हुए थे
09:17 PM, 12-Dec-2024
Atul Subhash Suicide : जाैनपुर पहुंची बंगलूरू की टीम, निकिता के घर पर होगी ये कार्रवाई; करेगी पड़ताल
Atul Subhash Suicide : अतुल सुभाष केस की जांच करने पहुंची बंगलूरू की टीम ने जाैनपुर में कोतवाली पुलिस से कई अहम तथ्यों पर बातचीत की है। शुक्रवार की सुबह निकिता सिंघानिया के घर पर नोटिस की कार्रवाई करने का मामला बताया जा रहा है।
09:15 PM, 12-Dec-2024
जाैनपुर पहुंची बगलूरू की टीम, निकिता के घर पर होगी ये कार्रवाई; करेगी पड़ताल
जाैनपुर पहुंची बगलूरू की टीम, निकिता के घर पर होगी ये कार्रवाई; करेगी पड़ताल
09:13 PM, 12-Dec-2024
जेल जाने से पहले दी सजा!: हथकड़ी लगे बंदी से सिपाही ने चलवाई बाइक, खुद हेलमेट लगाकर बैठा पीछे; देखें Video
एक कार सवार ने इस वीडियो को बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर लोग पुलिस पर की कार्यप्रणाली पर कमेंट भी आ रहे हैं।
09:04 PM, 12-Dec-2024
Bhadohi News : रिश्वत मांग रहा था कानूनगो, फरियादी की शिकायत पर DM ने की कार्रवाई; निलंबित
Bhadohi News : फरियादी ने कानूनगो की शिकायत एसडीएम से की थी। इसके बाद मामला जब जिलाधिकारी के पास पहुंचा। डीएम ने सबसे पहले आरोपी कानूनगो को निलंबित किया। इस बाद पूरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए।
09:02 PM, 12-Dec-2024
Aligarh: निर्यातक हरभजन सिंह सचदेवा का लंबी बीमारी से निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
निर्यातक हरभजन सिंह सचदेवा पिछले कई सालों से वह गंभीर बीमारियों के जूझ रहे थे। 28 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया।
08:57 PM, 12-Dec-2024
Hathras News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे लाइन पर मिला शव
क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला।
08:57 PM, 12-Dec-2024
पुलिस की वर्दी पहन वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार किया गया
पुलिस की वर्दी पहन वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार किया गया
08:57 PM, 12-Dec-2024
Amethi News: पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार की मजिस्ट्रेट से जांच की मांग
पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार की मजिस्ट्रेट से जांच की मांग
08:57 PM, 12-Dec-2024
Bareilly News: गन्ने से भरे ट्रकों ने तोड़े तीन खंभे, बिजली आपूर्ति बाधित
मीरगंज। तहसील क्षेत्र के गांव सीहोर में गन्ना भरे ओवरलोडेड ट्रक ने बिजली के तीन खंभों को तोड़ दिया, जिससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई।
08:53 PM, 12-Dec-2024
Unnao: पुलिस की वर्दी पहनकर युवक कर रहा था वसूली, इंटर में फेल होने के बाद से कर रहा था यह काम, गिरफ्तार
Unnao News: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रहा युवक मोटर मैकेनिक की दुकान के बाहर खड़ी बाइक की फोटो खींचते समय पकड़ा गया।
08:44 PM, 12-Dec-2024
अतुल की माैत मामले में जौनपुर पहुंची बंगलूरू पुलिस, निकिता के घर नोटिस की कार्रवाई
अतुल के माैत मामले में जौनपुर पहुंची बंगलूरू पुलिस, निकिता के घर नोटिस की कार्रवाई
08:36 PM, 12-Dec-2024
Sant Kabir Nagar News: आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लेखपालों का धरना खत्म
Accountants’ strike ended on assurance of action against the accused
08:28 PM, 12-Dec-2024
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने कश्मीर के लोक गीतों पर दी प्रस्तुति
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने कश्मीर के लोक गीतों पर दी प्रस्तुति
08:20 PM, 12-Dec-2024
पड़ोसन ने होटल ले जाकर बनवाए संबंध: लड़की को कमरे तक ले गई महिला, वहां पहले से मौजूद युवक ने की दरिंदगी
UP Crime News Today: लड़की ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर होटल में बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
08:10 PM, 12-Dec-2024
भदोही में महिला आयोग के सामने 28 शिकायतों में 14 शिकायतें घरेलू हिंसा से जुड़ी
भदोही में महिला आयोग के सामने 28 शिकायतों में 14 शिकायतें घरेलू हिंसा से जुड़ी
08:10 PM, 12-Dec-2024
Bhadohi : महिला आयोग ने सुनी समस्या, तीन को मिला त्वरित न्याय, 14 शिकायतें घरेलू हिंसा से जुड़ी
महिला आयोग ने महिलाओं की समस्या सुनी जिसमें तीन को त्वरित न्याय मिला इसके साथ ही 25 आश्वासन पाकर लौटीं जिन्हें न्याय का भरोसा दिया गया। बताते चलें कि 28 शिकायतों में 14 शिकायतें घरेलू हिंसा से जुड़ी हुई आई। जसि पर चिंता व्यक्त की गई।
07:45 PM, 12-Dec-2024
UP : किशोरी की माैत मामले में SP नेता ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- उसकी किडनी थी गायब; जीरो टाॅलरेंस पर भी सवाल
Bhadohi News : भदोही कोतवाली के याकूबपुर निवासी 12 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी बीते 24 नवंबर को घर से कुछ दूर पर आई एक बरात देखने गई थी और घर नहीं लौटी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 29 नवंबर को घर से कुछ दूर पर लक्ष्मी का शव मिला। लक्ष्मी की हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है।
07:40 PM, 12-Dec-2024
लाल झंडे से पिछड़ गया रेल इंजन, नरमू विजयी- ट्रेड यूनियन चुनाव में मंडल में पाए 49 प्रतिशत मत, 26 फीसदी पर सिमटी उरमू
10:29 AM, 12-Dec-2024
UP News: राष्ट्रपति ने बरेली के भरतौल को बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार से नवाजा, सीएम योगी ने दी बधाई
बरेली में निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार से सम्मानित भरतौल ने एक बार फिर प्रदेश की शान बढ़ाई है। ग्राम पंचायत भरतौल को बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: समय की पटरी से उतरा भाजपा का संगठनात्मक चुनाव
समय की पटरी से उतरा भाजपा का संगठनात्मक चुनाव
10:28 AM, 12-Dec-2024
UP: विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए टीम ने मुफ्ती के घर मारा छापा, कई लोगों से पूछताछ जारी
यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है।
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: बंबा में पानी न आने से किसान परेशान
बंबा में पानी न आने से किसान परेशान
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: 27 चालकों में से 21 हुए पास, अब अगला टेस्ट गाजियाबाद में
27 चालकों में से 21 हुए पास, अब अगला टेस्ट गाजियाबाद में
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: हाईकोर्ट जज के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद हरनाथ
हाईकोर्ट जज के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद हरनाथ
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: योगाभ्यास कर लिया फिट रहने का संकल्प
योगाभ्यास कर लिया फिट रहने का संकल्प
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: बिना प्रशिक्षण वाले सीएम युवा में नहीं होंगे पात्र
बिना प्रशिक्षण वाले सीएम युवा में नहीं होंगे पात्र
10:28 AM, 12-Dec-2024
Sitapur News: कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
10:28 AM, 12-Dec-2024
Etah News: कम खरीद पर एसडीएम ने दी हिदायत
कम खरीद पर एसडीएम ने दी हिदायत
10:27 AM, 12-Dec-2024
Kanpur: डॉलर से युआन की होड़ में सोना लगा रहा दौड़, नौ दिनों में सोने के भाव में 1900 रुपये प्रति ग्राम की तेजी
Kanpur News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से डॉलर में बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में चीन अपनी मुद्रा युआन की मजबूती के लिए बड़े स्तर पर सोना-चांदी खरीद रहा है।
10:27 AM, 12-Dec-2024
Etah News: कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से लग रहीं कक्षाएं
कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से लग रहीं कक्षाएं
10:26 AM, 12-Dec-2024
Sitapur News: 27 को होगी पेड़ों की नीलामी
27 को होगी पेड़ों की नीलामी
10:21 AM, 12-Dec-2024
Hathras News: दो हादसों में दो बाइक सवारों की मौत
दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवारों की मौत हो गई। परिजनों ने हादसों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
10:20 AM, 12-Dec-2024
हाथरस दौरे पर राहुल गांधी: 2020 में हुए बहुचर्चित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात; प्रशासन अलर्ट
हाथरस में गांव बुलगढ़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलेंगे। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगढ़ी में 2020 में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी।
10:19 AM, 12-Dec-2024
Agra Metro: आगरा-दिल्ली हाईवे की दो लेन होंगी बंद…रूट का सर्वे हुआ पूरा, बदलेगी यातायात व्यवस्था
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर के अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड हैं। यहां पर जनवरी में एलिवेटेड ट्रैक के लिए बैरिकेडिंग शुरू कर दी जाएगी, जिसके चलते दिल्ली हाईवे की दो लेन बंद की जाएंगी।
10:17 AM, 12-Dec-2024
Bareilly News: प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदू दंपती को तीन बच्चे पैदा करना चाहिए<bha>;</bha> बुलडोजर को बताया शांति का प्रतीक
आंवला/भमोरा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले पत्थरबाजों के होश ठिकाने लगाने के लिए योगी जैसे नेता की जरूरत है
10:16 AM, 12-Dec-2024
UP: एक हजार घंटों से दहशत में 150 परिवार, जैक पर टिकीं घरों और इमारतों की छतें; हल्की सी आहट भी डरा रही
आगरा के मोती कटरा में 1000 हजार घंटों से लोग दहशत में हैं। वजह है उनके खुद के घर और इमारतें, जिनके गिरने का डर सता रहा है। छतों को जैक लगाकर साधा गया है। हल्की सी आहट भी लोगों को डरा रही है।
10:16 AM, 12-Dec-2024
Bareilly News: शार्ट-सर्किट से लगी आग से नकदी समेत लाखों का सामान जला
हाफिजगंज। शार्ट-सर्किट से लगी आग से 20 हजार की नकदी समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
10:14 AM, 12-Dec-2024
Aligarh News: अलीगढ़ में 12 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम
अलीगढ़ शहर में 12 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
10:14 AM, 12-Dec-2024
Sunil Pal Kidnapping: राहुल बनकर लवी ने की बुकिंग, बिजनौर के स्वयंवर मंडप में रखा बंधक, चार किडनैपर गिरफ्तार
मेरठ की पुलिस मुंबई पहुंच गई है। सुनील पाल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉमेडियन ने बताया कि एक प्रोग्राम के चलते बाहर हैं। फिलहाल मेरठ पुलिस ने मुंबई में डेरा डाल दिया है, क्योंकि सुनील पाल से पूछताछ के बाद काफी कुछ साफ होगा।
10:14 AM, 12-Dec-2024
कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था?: वाराणसी में नहीं हो रहा ओवर स्पीड का चालान, वजह हैरान करने वाली
वाराणसी जिले में जाम की समस्या काफी समय से है। इसके समाधान के लिए शहर के अलग- अलग हिस्सों में कई प्रयोग भी किए गए, लेकिन उसका भी बहुत असर नहीं हो सका। उधर, जिले में पिछले तीन साल से स्पीड कैमरे खराब पड़े हैं। जिससे स्पीड चालान नहीं हो पा रहे हैं।
10:12 AM, 12-Dec-2024
Hathras News: सत्र न्यायालय में सत्संग हादसे में आरोपों पर बहस जारी
सत्र न्यायाधीश सतेंद्र कुमार के न्यायालय में सत्संग हादसे के मामले में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपों पर बहस की, लेकिन उनकी बहस पूरी नहीं हो सकी।
10:12 AM, 12-Dec-2024
अभिनेत्री के बेटे की मौत: ‘इसलिए हमने उसे गड्ढे में धकेला..’ दोस्तों का कबूलनामा; आरोपियों को देख भड़कीं सपना
अभिनेत्री के बेटे की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सागर की तबीयत बिगड़ गई थी, उसे अस्पताल ले जाने के बजाय दोनों गड्ढे में धकेल दिया और अपने-अपने घर चले गए।
10:12 AM, 12-Dec-2024
Amroha News: दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, नोकझोंक
दिल्ली में आयोजित महापंचायत में शामिल होने जा रहे भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं और किसानाें को पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानाें पर रोक लिया।
09:56 AM, 12-Dec-2024
ध्यान दें: 30 की उम्र से पहले कर लें शादी, देरी की तो जान लें…हो सकते हैं ये घातक परिणाम
शादी के लिए अभी समय कहां है, अभी उम्र ही कितनी हुई है…ये बहाने और शादी में देरी घातक बीमारी दे सकती है। आगरा में आयोजित एसीकॉन-2024 में चिकित्सकों ने बताया कि देर से शादी से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ रहा है।
09:48 AM, 12-Dec-2024
Jaunpur Crime: 600 दिन में धन तीन गुना करने के चक्कर में गंवाए एक करोड़ रुपये, आठ लोगों के खिलाफ FIR
Jaunpur Crime News: जौनपुर जिले में रुपये तीन गुना करने के चक्कर में लोगों ने करीब एक करोड़ रुपये गंवा दिए। अब पीड़ितों की शिकायत पुर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
09:46 AM, 12-Dec-2024
Kanpur: 400 मीटर बढ़ी गंगा नदी के पुल की लंबाई, लागत 188 करोड़ हुई ज्यादा…एक रानीघाट तो दूसरा धोबीघट पर उतरेगा
Kanpur News: गंगा नदी पर 726 करोड़ से वाई आकर के दो-दो लेन के दो पुलों का निर्माण होना है। एक रानीघाट तो दूसरा धोबीघाट पर उतरेगा। उच्च अधिकारियों की बैठक में फाइनल प्रस्ताव पर सहमति बनीं है।
09:41 AM, 12-Dec-2024
Mushtaq Khan: मुश्ताक अपहरण केस में नया खुलासा, मंडप में भी ठहराया; अभिनेता के फोन से इस शहर में की थी खरीदारी
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी बिजनौर शहर के स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में भी पहुंचे थे। हालांकि यहां कुछ देर के लिए ठहरे। इसके बाद चाहशीरी स्थित एक मकान में उन्हें बंधक बनाकर रखा गया।
09:38 AM, 12-Dec-2024
डबल डेकर बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
डबल डेकर बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
09:33 AM, 12-Dec-2024
Kanpur: लोहा कारोबारियों का फैक्टरियों के बाहर कैमरे लगाने से इन्कार, कहा- 24 घंटे की निगरानी व्यापार में बाधा
Kanpur News: एसजीएसटी अफसरों के साथ हुई बैठक में कारोबारियों ने कहा कि लिखित आदेश मिलने पर अनुपालन करेंगे। साथ ही, 24 घंटे की निगरानी को व्यापार में बाधा और संविधान के अनुच्छेद 301 से 307 का उल्लंघन भी बताया।
09:32 AM, 12-Dec-2024
UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, खिड़कियों के शीशे तोड़ कूदे यात्री, बोले- जोरदार झटके से उड़ी नींद
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बस में आग लग गई। लपटों ने जैसे ही बस को घेरा तो चालक और परिचालक कूदकर भाग निकले। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। किसी ने गेट से तो किसी ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
09:32 AM, 12-Dec-2024
UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, खिड़कियों के शीशे तोड़ कूदे यात्री, बोले- जोरदार झटके से उड़ी नींद
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बस में आग लग गई। लपटों ने जैसे ही बस को घेरा तो चालक और परिचालक कूदकर भाग निकले। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। किसी ने गेट से तो किसी ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
08:58 AM, 12-Dec-2024
UP: पत्नी मांगती रही जिंदगी की भीख, नहीं पसीजा बेरहम पति का दिल… एक गलती पर दी ‘मौत की सजा’
पत्नी का बेरहमी से कत्ल करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये हत्याकांड एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देख लोग भी कांप गए। कातिल पति ने महज 18 सेकंड में पत्नी पर 11 वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
08:58 AM, 12-Dec-2024
UP: श्रेया मौत मामले में अब बाप पर कसा शिकंजा… विनय सिंह ने कबूला चौंकाने वाला सच; ये था पूरा प्लान
कानपुर की छात्रा श्रेया सिंह की मौत मामले में पुलिस ने अब पिता पर शिकंजा कसा है। पुलिस पूछताछ में श्रेया के पिता विनय ने चौंकाने वाला सच कबूला है। उसने पुलिस को अपना पूरा प्लान भी बताया।
08:55 AM, 12-Dec-2024
UP: डंपर में फंसा बाइक सवार आठ किमी तक घिसटा… कई टुकड़ों में बंटा शव; कानपुर में दिल दहलाने वाला मंजर
कानपुर से रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक और उसपर सवार
युवक डंपर में फंसकर आठ किमी घिसटता चला गया। युवक की मौत हो गई। उसका शव टुकड़ों में बंट गया।
08:52 AM, 12-Dec-2024
UP: विधानसभा चुनाव से पहले सपा को लगेगा बड़ा झटका, अलग राह पकड़ेंगे आजम खां!; पत्र में अखिलेश को दिया ये संदेश
विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। आजम खां अलग राह पकड़ सकते हैं। रामपुर के मामले में इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए आजम खां ने सपा को संदेश दिया है।
08:45 AM, 12-Dec-2024
शर्म भी न आई: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंचे थाने, सच सामने आया…तो मुंह छिपाकर भाग निकले
छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजनों को उस समय मुंह छिपाना पड़ गया, जब पुलिस ने हकीकत से पर्दा उठा दिया। इसके बाद वे थाने से दबे पांव घर चले गए।
08:41 AM, 12-Dec-2024
Aligarh News: जापानी भाषा के बारे में अशोक ठाकुर ने बताया, बताए बच्चों के पढ़ने के तरीक
अशोक ठाकुर विश्वभारती पब्लिक स्कूल के साथ एकेडमिक पार्टनर के रूप में अनुबंध करने जा रहे हैं। इससे स्कूल के छात्र-छात्रा जापानी भाषा के कल्चर व जापान और भारत की संभावनाओं के भागीदार के रूप में तैयार होंगे। जापानी भाषा को आरंभ करने वाला यह एकमात्र स्कूल है।
News Flash 12 दिसंबर 2024
तमिलनाडु: डिंडीगुल जिले के एक निजी अस्पताल में लगी आग, कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका
- 10:37 PMलोकसभा में संविधान पर बहस कल, विपक्ष की ओर से सबसे पहले प्रियंका गांधी बोलेंगी
- 10:09 PMलोकसभा में संविधान पर बहस कल, कांग्रेस की ओर से राहुल और प्रियंका गांधी बोलेंगे
- 9:52 PMसंसद में संविधान पर चर्चा, कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी ले सकते हैं डिबेट में हिस्सा
- 9:22 PMदिल्ली चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट आई, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को टिकट
- 8:40 PMअतुल सुभाष सुसाइड केस पर जांच के लिए जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस
- 7:29 PMदिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की हुई बैठक, 20 सीटों पर लगी मुहर
- 6:52 PM18 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस के नए वर्ल्ड चैम्पियन
- 6:50 PMJNU में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर बवाल, फिल्म के पोस्टर फाड़े
- 6:13 PMदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर EC ने की बैठक, फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं चुनाव
- 5:34 PMदेश को एक राष्ट्र, एक शिक्षा, एक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की जरूरत है: अरविंद केजरीवाल
- 5:15 PM’पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है’, हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का पोस्ट
- 4:09 PMलोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय आवंटित किया गया
- 3:49 PMप्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर SC में सुनवाई: CJI ने केंद्र से 4 हफ्तों में मांगा जवाब
- 3:38 PM’कोई नया मंदिर-मस्जिद मुकदमा दायर नहीं किया जाएगा’, वर्शिप एक्ट पर सुनवाई के दौरान बोले CJI
- 3:26 PMकिसानों से जेल में मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
- 3:02 PMमुजीबुर रहमान का ‘जॉय बांग्ला’ अब बांग्लादेश में राष्ट्रीय नारा नहीं, कोर्ट ने लगाई रोक
- 2:49 PMनाजुक हालात की वजह से मणिपुर संकट के स्थायी समाधान में समय लगेगा: सीएम बीरेन सिंह
- 2:34 PM’मैं विदेश में बैठकों में अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता हूं’, सड़क दुर्घटनाओं पर बोले नितिन गडकरी
- 2:26 PM’योगी सरकार के वादे आज तक पूरे नहीं हुए’, रेप पीड़िता के परिवार ने राहुल गांधी को लिखी थी चिट्ठी
- 2:13 PM’एक देश, एक चुनाव’ बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी- सूत्र
- 1:43 PMसंविधान के 75 वर्ष कल होंगे पूरे, बीजेपी ने 13-14 दिसंबर के लिए सांसदों को जारी किया व्हिप
- 1:32 PMअमरावती के छाया नगर में NIA ने रेड कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
- 1:19 PMहर महीने दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में 1000 रुपए डाले जाएंगे- अरविंद केजरीवाल
- 1:17 PMदिल्ली: महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कैबिनेट ने दी महिला सम्मान निधि को मंजूरी
- 12:57 PMकल खनौरी बॉर्डर जाएंगे राकेश टिकैत, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को दिया समर्थन
- 12:49 PMउत्तर प्रदेश: झांसी में मुफ्ती खालिद के घर NIA की छापेमारी पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
- 12:25 PMमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को होगा: अजित पवार
- 12:17 PMमहाराष्ट्र सरकार ने कहा- टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है
- 12:10 PMदिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस
- 11:50 AMडिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
- 11:43 AMटीपू सुल्तान की बरसी मनाने पर क्या प्रतिबंध है? जुलूस की मांग खारिज करने पर हाईकोर्ट ने पूछा
- 11:32 AMजॉर्ज सोरोस पर हंगामे के बीच राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
- 11:15 AMतालिबान नेता खलील-उर-रहमान हक्कानी पर आत्मघाती हमले की आईएसकेपी ने ली जिम्मेदारी
- 11:09 AMअनंतनाग से वारवान जा रहा था ईंटे से भरा ट्रक, भारी बर्फबारी में पलटने से ड्राइवर की मौत
- 10:43 AMबिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस, जवाब तलब
- 10:28 AMदिल्ली सचिवालय में AAP सरकार की कैबिनेट मीटिंग, महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा
- 10:16 AMदंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर एसटीएफ और सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी
- 10:01 AMजम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों में 19 लोकेशन पर चल रही एनआईए की छापेमारी
- 9:56 AMशरद पवार के घर पत्नी संग पहुंचे अजित पवार, दी जन्मदिन की बधाई
- 9:22 AMदिल्ली: त्रिलोकपुरी फायरिंग मामले में दो लोग हिरासत में लिए गए, चल रही पूछताछ
- 9:00 AMविपक्ष के नेता राहुल गांधी रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना हुए
- 8:36 AMबाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और संविधान का अपमान अति-निंदनीय और शर्मनाक- मायावती
- 8:20 AMपूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी स्थित पार्क में फायरिंग, एक शख्स को लगी 5 गोलियां
- 7:41 AMदिल्ली का न्यूनतम तापमान आज और गिरने की संभावना
- 7:11 AM”कुछ ताकतें भारत की प्रगति को पचा नहीं पा रही हैं”: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
- 6:44 AMतमिलनाडु के चेन्नई समेत सात जिलों में बारिश की वजह से आज छुट्टी का ऐलान
- 5:53 AMएनआरसी के लिए आवेदन नहीं करने वाले लोगों को नहीं जारी होगा आधार कार्ड: असम सरकार
- 5:00 AMबांग्लादेश में हालात बिगड़ने के कारण फंसी मिताली एक्सप्रेस ट्रेन को वापस जलपाईगुड़ी लाया गया
- 3:45 AMदिल्ली में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
- 2:47 AMघंटे भर से ज्यादा देर तक डाउन रहने के बाद सामान्य हुई व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्विस
- 12:59 AMदौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं बचाया जा सका, 56 घंटे बाद मृत निकाला गया
- 12:44 AMMETA का सर्वर डाउन, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक आउटेज से प्रभावित
11 Dec-2024
09:41 PM, 11-Dec-2024
Saharanpur: महमूद मदनी बोले- जस्टिस शेखर यादव का बयान देश को तोड़ने वाला, कार्रवाई हो
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि कई ईमानदार न्यायाधीश हैं, जिनके फैसलों से देश का सम्मान बढ़ता है। लेकिन जस्टिस यादव ने अपने बयान से इस पेशे की मर्यादा को तार-तार किया है
09:46 PM, 11-Dec-2024
किसान आंदोलन : हसुवा, कुदाल लेकर सड़क पर बैठीं महिलाएं, 20 साल बाद गरमाया ‘सेज’ मामला; घंटों चली पंचायत
Bhadohi News : भदोही के लक्षापूर बाजार में सैकड़ों किसानों ने अपनी नाराजगी जताई। उनसे बातचीत करने के लिए एडीएम न्यायिक, एएसपी और तहसील प्रशासन के लोग जुटे हुए थे। वहीं, किसान अपनी बात पर अड़े रहे। भदोही-वाराणसी सीमा कंधिया फाटक के पास 208 हेक्टेयर जमीन पर 2003 में एस्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) बनाए जाने की कार्ययोजना पास की गई थी
09:27 PM, 11-Dec-2024
Varanasi News : कारोबारी से मांगी थी रंगदारी, आरोपी अरेस्ट; पूर्व पार्षद पर फायरिंग केस में भी काट चुका है सजा
Varanasi News : रंगदारी मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी की तलाश सिगरा पुलिस को काफी दिनों से थी। बुधवार को उसे अंधरापुल से पकड़ा गया। आरोपी फायरिंग के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। हिमांशु ने बताया कि घटना वाली रात साथ में मेरा मित्र राहुल यादव और दीपेश सेठ भी मौजूद था।
09:22 PM, 11-Dec-2024
UP: सहारनपुर में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा… रजिस्टर में बीच में छोड़ रखे खाली पेज, कॉल डिटेल खोलेगी राज
महापौर ने शहरी आजीविका मिशन कार्यालय पर छापा मारा। 2022 के बाद से रजिस्टर अपडेट नहीं मिला और बीच-बीच में खाली पेज छोड़े गए थे। आशंका है कि बैक डेट में भर्ती दिखाकर कर्मचारियों को रखा जाता होगा।
09:07 PM, 11-Dec-2024
ताइक्वांडो में केआर एजुकेशन सेंटर बना ओवरऑल चैंपियन
ताइक्वांडो में केआर एजुकेशन सेंटर बना ओवरऑल चैंपियन
09:03 PM, 11-Dec-2024
UP : नमक-रोटी कांड के बाद मिर्जापुर में चौंकाने वाला एक और मामला आया सामने, वीडियो वायरल; हेडमास्टर निलंबित
Mirzapur News : मिर्जापुर के हिनौता कंपोजिट विद्यालय का यह मामला काफी चर्चित हो रहा है। यहां मात्र दो लीटर दूध में 43 बच्चों में वितरित कर दिए गए थे। इस मामले की जब वीडियो बनाने की कोशिश की गई तो प्रधानाध्यापिका विरोध करने लगे। वीडियो वायरल होते ही बीएसए ने कार्रवाई कर दी।
09:01 PM, 11-Dec-2024
एक घर के तीन लोगों की जलीं चिताएं: 36 घंटे से नहीं जले चूल्हे, गांव में उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
Hathras Accident News: पीड़ित परिवार के घर ग्रामीण व रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही। नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। रात भर मृतकों के परिजन रोते-बिलखते रहे। दोपहर 12 बजे शवों का अंतिम संस्कार हुआ।
08:58 PM, 11-Dec-2024
Kanpur: मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए 10.40 लाख, पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर
Kanpur News: ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश पर 10 से 20 प्रतिशत के मुनाफे का झांसा देकर 10.40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है
08:41 PM, 11-Dec-2024
राना स्टील प्रकरण: जीएसटी टीम पर हमले की साजिश के आरोपी बनाए गए कादिर राना, जानें क्या होगी कार्रवाई…
अधिकारियों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि राना स्टील पर छापे के दौरान एक व्यक्ति भीड़ में से एमपी साहब कह रहा था। इसके बाद टीम के साथ अभद्रता की गई।
08:29 PM, 11-Dec-2024
वाराणसी में बुलडोजर एक्शन : सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने मकान को गिराया, लोगों ने किया विरोध; मुआवजे की मांग
Varanasi News : मोहनसराय-लहरतारा की सड़क काे चाैड़ा किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई मकानों को ढहा दिया। बुलडोजर देखते ही कुछ लोग विरोध कर मुआवजे की मांग करने लगे। बोले कि हमारा मकान आराजी नंबर में है, जिसका मुआवजा नहीं मिला है।
08:20 PM, 11-Dec-2024
श्रेया हत्याकांड: वारदात में इस्तेमाल तमंचा ठिकाने लगाने जाते समय गिरफ्तार किया गया पिता, भेजा गया जेल
Kanpur News: छात्रा श्रेया सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने पिता को वारदात में इस्तेमाल तमंचा ठिकाने लगाने जाते समय गिरफ्तार कर लिया है।
07:45 PM, 11-Dec-2024
दिन में रेकी, रात को चोरी : दो आरोपियों सहित एक बाल अपचारी पकड़ाए, घूमने गए थे अस्सी घाट; जानें पूरा मामला
Varanasi News : रामनगर पुलिस को इनकी तलाश काफी दिनों से थी। वे अपना चेहरा छिपाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उसके साथ एक बाल अपचारी भी हिरासत में लिया गया है। चोरों ने मच्छरहट्टा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
07:39 PM, 11-Dec-2024
Actor Mushtaq Khan Kidnapping: उत्तराखंड और दिल्ली तक आरोपियों की तलाश, सुनील पाल अपहरण से जुड़े तार
मुश्ताक खान ने बिजनौर के उक्त गिरोह के खिलाफ अपहरण और वसूली की रिपोर्ट बिजनौर में दर्ज करा दी। दोनों ही अभिनेताओं का अपहरण इवेंट के लिए बुकिंग करने के बाद दिल्ली बुलाकर किया गया।
07:25 PM, 11-Dec-2024
कैंट स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा : वंदे भारत निरस्त…, 15 मिनट तक रोकी कामायनी एक्सप्रेस; अधिकारी नदारद
Varanasi News : कैंट स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्री हंगामा करने लगे। वजह वंदे भारत का निरस्त होना बताया जा रहा था। वहीं, माैके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहंचा
07:15 PM, 11-Dec-2024
UP: पंजाब से छत्तीसगढ़ जा रही अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी, पुट्टी के कट्टों के पीछे छिपाकर हो रही थी तस्करी
मथुरा हाईवे पुलिस ने पंजाब से छत्तीसगढ़ जा रही अंग्रेजी शराब की 600 पेटियां पकड़ी हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शराब के असली तस्कर अभी उसकी पकड़ से दूर हैं।
07:14 PM, 11-Dec-2024
Education : UP कॉलेज में PhD की 200 सीटों पर प्रवेश, प्रोफेसर को मिलेंगे 8 रिसर्च स्काॅलर; जानें खास
Varanasi News : यूपी काॅलेज में अब पीएचडी की सीटों को लेकर छात्र-छात्राओं में राहत महसूस की जा रही है। यूपी कॉलेज प्रबंधन शैक्षिक सत्र 2024-25 से 2032-33 तक पीएचडी में प्रवेश ले सकेगा।
07:11 PM, 11-Dec-2024
High Court : पैगंबर पर यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ आपराधिक अदालत करेगी सुनवाई
मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने मामले को आपराधिक प्रकृति का मानाते हुए मामले को उपयुक्त अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। यह आदेश हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र नाम की संस्था के एटा निवासी सचिव मोहम्मद यूसुफ व अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है।
07:09 PM, 11-Dec-2024
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में महारानी अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर प्रस्तुती, त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में महारानी अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर प्रस्तुती, त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन
07:03 PM, 11-Dec-2024
Shamli: भाजू कट को लेकर चल रहे धरने पर एक और किसान की मौत, शव देखकर भड़की भाकियू, ऐसे किया विरोध…
किसान धीरेंद्र रोजाना धरने पर आते थे और रात को यहीं सो जाते थे। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और अस्पताल में उनकी मौत हो गई
04:44 PM, 11-Dec-2024
Weather Update: बरेली में शीत लहर से बढ़ी ठिठुरन, छह डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान
Weather News: रुहेलखंड में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है। बुधवार को चटक धूप खिली, लेकिन सर्द हवा से लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने इस सप्ताह शीतलहर चलने का अनुमान जताया है
ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
06:00 PM, 11-Dec-2024
नवनिर्मित कार-पथ उद्यान का विधायक व डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया
नवनिर्मित कार-पथ उद्यान का विधायक व डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया
05:54 PM, 11-Dec-2024
Ropeway Varanasi: क्या होती है नजूल की जमीन?, जिसका रोपवे के स्टेशन के लिए होगा इस्तेमाल; की जा रही तलाश
गोदौलिया से गिरजाघर के बीच बनने वाले स्टेशन के लिए अभिलेखों की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए राजस्व विभाग नजूल की जमीन तलाश रहा है।
05:47 PM, 11-Dec-2024
Sonbhadra : घर का राशन लाने गए व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर मौत, परिवार में मातम का माहौल
साप्ताहिक बाजार करके अपने घर लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर मौत हो गई। इस सूचना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। घटना बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास की है।
05:45 PM, 11-Dec-2024
Tourism in UP: यूपी में शुरुआती नौ महीने में आए 47.61 करोड़ पर्यटक, महाकुंभ में टूटेगा रिकॉर्ड
यूपी में इस वर्ष अब तक 47 करोड़ से अधिक पर्यटक प्रदेश आ चुके हैं। अगले वर्ष जनवरी फरवरी में महाकुंभ होने के कारण नये रिकॉर्ड बनेंगे।
05:35 PM, 11-Dec-2024
Barabanki: स्मैक सहित छह तस्करों को दबोचा, बोरे में रखे 23 लाख रुपये बरामद किए
Barabanki: स्मैक सहित छह तस्करों को दबोचा, बोरे में रखे 23 लाख रुपये बरामद किए
05:34 PM, 11-Dec-2024
बड़ी कार्रवाई: असम से लाकर देवरिया में खपाना था 150 किलो गांजा, लखनऊ STF व पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर ने सूचना दी कि असम से गांजा की खेप बिहार के रास्ते देवरिया आ रही है। इस सूचना पर लखनऊ एसटीएफ की टीम मंगलवार की देर रात हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच जांच शुरु कर दी। इसी बीच एक कंटेनर बिहार से जिले की सीमा में प्रवेश किया तो एसटीएफ ने उक्त संदिग्ध कंटेनर का पीछा करना शुरु कर दिया।
05:33 PM, 11-Dec-2024
Barabanki: वाट्स एप पर मिली सूचना के आधार पर स्मैक सहित छह तस्करों को दबोचा, बोरे में रखे थे 23 लाख रुपये
बाराबंकी में पुलिस ने स्मैक बेचकर बोरे में रखे गए 23 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने 600 ग्राम स्मैक के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है।
05:32 PM, 11-Dec-2024
असम से लाकर देवरिया में खपाया जाना था गांजा, पकड़ा गया
असम से लाकर देवरिया में खपाया जाना था गांजा, पकड़ा गया
05:32 PM, 11-Dec-2024
गजब का संतुलन: बरेली में जिम्नास्ट ने दिखाए करतब, बैलेंसिंग बीम में रिद्धिमा प्रथम, अक्षिता को दूसरा स्थान
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कई जिम्नास्ट ने अपने करतबों व गजब के संतुलन से सभी को दांतों तले अंगुलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया। प्रतिभागियों के करतबों पर दर्शक ताली बजाते दिखे।
05:30 PM, 11-Dec-2024
प्रांतीय रक्षक बोले, सरकार हमारे बारे नहीं सोच रही
प्रांतीय रक्षक बोले, सरकार हमारे बारे नहीं सोच रही
05:30 PM, 11-Dec-2024
नए साल में लोगों को मिलेगी अंडरपास से जाने की सुविधा
नए साल में लोगों को मिलेगी अंडरपास से जाने की सुविधा
05:29 PM, 11-Dec-2024
अतुल सुभाष चला गया!: यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए, इंजीनियर की खुदकुशी पर मालिनी अवस्थी ने उठाई आवाज
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के आत्महत्या को लेकर प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए।
05:28 PM, 11-Dec-2024
: बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में वॉलीबाल मैच का दूसरा दिन, खिलाड़ियों में उत्साह
बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में वॉलीबाल मैच का दूसरा दिन, खिलाड़ियों में उत्साह
05:27 PM, 11-Dec-2024
सरल और कोमल स्वभाव के चलते असुर, किन्रर और देव करते हैं भगवान शिव की पूजा
सरल और कोमल स्वभाव के चलते असुर, किन्रर और देव करते हैं भगवान शिव की पूजा
05:27 PM, 11-Dec-2024
बलिया में बच्चे की मौत पर मातम : मां ने ड्रेस पहनाकर भेजा, पोखरे में मिला शव, परिजनों ने किया प्रदर्शन
मिश्रौलिया गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने गया बालक का बगल के पोखरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां का रो रो कर बुरा हाल है और परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया और लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझाने के बाद माहौल शांत हुआ।
05:22 PM, 11-Dec-2024
मेरठ पुलिस लाइन में शपथ दिलाते एसएसपी डाॅ विपिन ताडा
मेरठ पुलिस लाइन में शपथ दिलाते एसएसपी डाॅ विपिन ताडा
05:22 PM, 11-Dec-2024
मेरठ महोत्सव की तारीख आगे बढ़ाई गई, अब 21 से 25 दिसंबर तक होगा आयोजित
मेरठ महोत्सव की तारीख आगे बढ़ाई गई, अब 21 से 25 दिसंबर तक होगा आयोजित
05:12 PM, 11-Dec-2024
Varanasi : श्री काशी विश्वनाथ धाम में महारानी अहिल्याबाई होलकर के वंशज, प्रतिमा का षोडशोपचार पूजन
वाराणसी में महारानी अहिल्याबाई होलकर का राज्याभिषेक तिथि पर्व मनाया गया। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित माता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया।
05:12 PM, 11-Dec-2024
UP: प्लास्टिक सिटी न हो सका गुलजार, बसेगा नया औद्योगिक पार्क, 10-50 एकड़ जमीन की आवश्यकता, मिलेगी सरकारी मदद
पिछले 18 साल से गुलजार होने की राह तक रहे बहुप्रतीक्षित प्लास्टिक सिटी प्लास्टिक पार्क की राह में भले ही रोड़े हों, लेकिन अब एक और औद्योगिक पार्क को बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
05:08 PM, 11-Dec-2024
Bareilly News: आईजी और एसएसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, अपराध नियंत्रण के दिए दिशा-निर्देश
आईजी और एसएसपी ने समीक्षा बैठक में महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, विवेचना और जन समस्याओं के निस्तारण, विशेष अभियोजन, पुलिस जनसंवाद को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
05:07 PM, 11-Dec-2024
Sitapur: बाइक सवार दम्पती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर
Sitapur: बाइक सवार दम्पती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर
05:06 PM, 11-Dec-2024
डॉक्टर हरपाल सिंह के खिलाफ नगर आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते नगर निगम कर्मी आउटसोर्सिंग
डॉक्टर हरपाल सिंह के खिलाफ नगर आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते नगर निगम कर्मी आउटसोर्सिंग
05:05 PM, 11-Dec-2024
अटाला मस्जिद प्रकरण: प्रयागराज से जौनपुर तक अदालती लड़ाई जारी, सबकी नजरें 16 दिसंबर पर, जानिए क्या है मामला
अटाला मस्जिद प्रकरण में अमीन की सुरक्षा के लिए बहस हुई। मामले में कोर्ट ने पुनः सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि नियत की है। अब सबकी निगाहें इस तारीख पर लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस दिन सर्वे का प्रारूप तय हो सकता है।
05:05 PM, 11-Dec-2024
मंत्री नंदी पर हमले का मामला: पूर्व विधायक विजय मिश्र का बयान दर्ज, बोले-राजनैतिक प्रतिद्वंदिता में फंसाया गया
आगरा जेल से पेशी के लिए इलाहाबाद जिला अदालत लाए गए विजय मिश्र ने सवालों के जवाब दिए। एमपीएमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक से 142 सवाल पूछे गए जिसमें अधिकांश प्रश्नों का जवाब उन्होंने दिया। विजय मिश्र ने अपने बयान में कहा कि उन्हें राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते फंसाया गया है।
05:05 PM, 11-Dec-2024
17,700 आयुष्यमान कार्ड बनाए जा चुके, अब वय वंदना कार्ड बनाए जाएंगे
17,700 आयुष्यमान कार्ड बनाए जा चुके, अब वय वंदना कार्ड बनाए जाएंगे
05:05 PM, 11-Dec-2024
हॉकी प्रतियोगिता में 26 खिलाड़ियों ने की दावेदारी, 10 का अंतिम चयन
हॉकी प्रतियोगिता में 26 खिलाड़ियों ने की दावेदारी, 10 का अंतिम चयन
05:05 PM, 11-Dec-2024
बाल रोग विभाग में रही भीड़, तीमारदारों में हुई नोकझोंक
बाल रोग विभाग में रही भीड़, तीमारदारों में हुई नोकझोंक
05:04 PM, 11-Dec-2024
विभिन्न मांगों को लेकर तहसील गेट पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर तहसील गेट पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
05:04 PM, 11-Dec-2024
एसडीएम ने नवीन मंडी का किया निरीक्षण, रिकार्ड जांचे
एसडीएम ने नवीन मंडी का किया निरीक्षण, रिकार्ड जांचे
05:04 PM, 11-Dec-2024
शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुईं छात्राएं, डीडीयू की जानेंगी खासियत
शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुईं छात्राएं, डीडीयू की जानेंगी खासियत
05:04 PM, 11-Dec-2024
:खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
05:04 PM, 11-Dec-2024
: पुलिस लाइन में आयोजित हुई प्रतियोगिता
पुलिस लाइन में आयोजित हुई प्रतियोगिता
05:03 PM, 11-Dec-2024
UP: गाय के गोबर से दंतमंजन और फेस पैक बनाएगी बीहड़ की गोशाला
Auraiya News: पीपीपी मॉडल पर गोशाला का संचालन किया जाएगा। गाय के गोबर से पूजन सामग्री समेत ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए जाएंगे।
04:54 PM, 11-Dec-2024
UP: बिजली के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा, 22 को लखनऊ और 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंचायत
यूपी में बिजली के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई है। इस दौरान 13 से 19 दिसंबर के बीच देश भर में विरोध सभाओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 22 को लखनऊ और 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंचायत होगी।
04:52 PM, 11-Dec-2024
UP News: बरेली-लखनऊ के बीच सफर को मिलेगी रफ्तार, मार्च तक बनेंगे अधूरे पुल और फ्लाईओवर
बरेली-लखनऊ के बीच अधूरे पुलों व फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो सकता है। जल्द काम पूरा करने के आदेश कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संपादक – आफताब खान
संपर्क 9792506246
AMMP 24 News Live TV
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx