Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 15–Dec–2024 –रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 15 Dec 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9751

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

 

UP News: ठगी की मिलती है ट्रेनिंग…, टार्गेट पूरा करने पर अच्छा पैकेज-विदेश की सैर; 9 आरोपियों ने उगले अहम राज

Sun, 15 Dec 2024 04:01 AM

Varanasi News : नेवी से रिटायर सब लेफ्टिनेंट को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 10 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और डेबिट कार्ड, सिम कार्ड और 7,51,860 रुपये बरामद हुए थे। उनसे पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।
Training provided cheating incentives achieving targets trip abroad nine accused important secrets
पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

सीबीआई, ईडी या फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बोल रहा हूं। आप फंस गए हैं। ब्लैक मनी खपाने में आपका नाम आ रहा है। आरबीआई ने मुकदमा दर्ज कराया है… इतने पैसे जमा करा दीजिए। साइबर जालसाज ऐसी ट्रेनिंग पूर्वांचल के युवाओं को दे रहे हैं।

जालसाज युवाओं को मोटी तनख्वाह पर रखते हैं, फिर ठगी का टास्क पूरा करने का लक्ष्य देते हैं। जो युवा ठगी का टार्गेट पूरा करता है, उसे भारी भरकम प्रोत्साहन राशि दी जाती है। फ्लाइट के जरिये विदेश की सैर कराई जाती है। इसका खुलासा 98 लाख रुपये की जालसाजी में गिरफ्तार नौ आरोपियों ने किए हैं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि विदेशों में बैठे साइबर ठगों के निशाने पर 22 से 35 साल के युवा रहते हैं। बीबीए, एमबीए, बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को ज्यादा तलाशते हैं। अच्छी कमाई और बेहतर भविष्य का हवाला देकर अपने जाल में फंसाते हैं। नेटवर्क ऐसा होता है कि गिरोह का सरगना सामने नहीं आता है। डायरेक्शन इंटरनेट के जरिये ही मिलता है।

नेवी के रिटायर सैन्य अफसर अनुज यादव से 98 लाख रुपये की साइबर ठगी में गिरफ्तार नौ आरोपियों में आठ वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और जौनपुर के हैं। मामले में 12 से ज्यादा ऐसे आरोपियों की पहचान हुई है, जो आसपास के जनपदों के ही रहने वाले हैं। साइबर क्राइम की टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

उगला सच तो हो गए हैरान
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के अफसर ने बताया कि म्यामांर, कंबोडिया, दुबई में बैठे साइबर ठगों ने ऐसा जाल बिछाया है कि उत्तर प्रदेश और आसपास राज्यों के युवा फंस जा रहे हैं। ठग अब वर्चुअल ट्रेनिंग देते हैं। महंगे होटलों में वर्कशॉप करते हैं। इसके जरिये बैंक खाते जुटाए जाते हैं।

मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की फोटो कॉपी प्राप्त की जाती है। युवाओं को बैंक खाता खुलवाने और सिमकार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया जाता है। फिर कैसे जाल में फंसाना है, इसकी 10 से 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग ऑनलाइन होती है। ज्यादातर युवाओं को यह पता नहीं होता है कि वह साइबर अपराध के दलदल में फंस गए हैं। उन्हें लगता है कि वह गेमिंग एप के जरिये पैसे कमा रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं।

मामले में गिरफ्तार सीतापुर के संदीप और चंदौली के चकिया निवासी अभिषेक जायसवाल को सिर्फ पता था कि साइबर जालसाजी से रकम मिलती है। इन दोनों ने ही कुनाल, विकास पटेल समेत अन्य की ट्रेनिंग कराई थी। नेटवर्क से जुड़ने से पहले सब एक दूसरे से नहीं मिले थे।

जालसाजों का हथियार बना टेलीग्राम
टेलीग्राम पर इंडियन बैंक कार्ड, कारपोरेट एकाउंट, गेमिंग एकाउंट जैसे समूह साइबर जालसाजों की ओर से बना गए हैं। टेलीग्राम पर ही एसएमएस फारवर्ड जैसे कई एप मिल जाते हैं। शुरू में जो भी युवा जुड़े होते हैं, उनके बैंक खाते में अप्रत्याशित रकम भेज दी जाती है। इससे युवा उत्साहित रहते हैं और साइबर जालसाजों के इशारे पर नाचते हैं।

साइबर विशेषज्ञों के अनुसार टेलीग्राम ऐसा प्लेटफाॅर्म है, जहां से सूचनाएं पुलिस या अन्य किसी एजेंसी को जल्दी नहीं मिल पाती हैं। इसका ही फायदा साइबर जालसाज उठाते हैं। उदाहरण के तौर पर वाराणसी में बड़ी ठगी हुई तो उसे अंजाम देने वाला तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में होता है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी बहुत मुश्किल होती है।

लग्जरी आइटम और महंगे होटलों में कराते हैं पार्टी
मिशन पूरा होने पर साइबर जालसाज गिरोह के मास्टरमाइंड की ओर से सदस्यों को महंगे होटलों में पार्टी और लग्जरी आइटम उपहार में दिए जाते हैं। महंगे ब्रांडेड कपड़े, मोबाइल और टूर पैकेज तक दिए जाते हैं।

बोले अधिकारी
किसी भी लालच या उपहार के चक्कर में युवा न फंसे। अपरिचित किसी से भी न जुड़े और लालच आकर अपना भविष्य न खराब करें। किसी को भी आधार, पैनकार्ड, बैंक खाते का विवरण न साझा करें। – विजय नारायण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, साइबर क्राइम थाना

UP News: छात्रवृत्ति हड़पने के दोषी पांच बाबुओं को तीन साल की कैद, 22 साल बाद आया फैसला… जुर्माना भी लगा

Sun, 15 Dec 2024 09:23 AM

छात्रवृत्ति हड़पने के दोषी पांच बाबुओं को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई गई। मामले में 22 साल बाद फैसला आया है। इन पर जुर्माना भी लगाया गया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया।
CBI special court sentenced five clerks who embezzled scholarships to three years of imprisonment each
अदालत का फैसला। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

राजधानी लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने धोखाधड़ी कर छात्रवृत्ति हड़पने वाले माध्यमिक शिक्षा विभाग के पांच लिपिकों को तीन-तीन साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। ये सजा कानपुर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार समेत पांच लोगों को दो अलग-अलग मामलों में सुनाई गई है।

पहले मामले में तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार और मनोज कुमार द्विवेदी को तीन-तीन साल की कैद और 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं दूसरे मामले में मनोज कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार मिश्रा, सुलेमान और प्रेम सिंह उर्फ पूती को तीन-तीन साल की कैद के साथ 1.20 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

Bihar News : लोजपा नेता के करीबी शख्स की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जिला उपाध्यक्ष पर भी हुआ था हमला

Sun, 15 Dec 2024 12:35 AM

Bihar : लोजपा नेता पर अपराधियों ने हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। अब उनके बहुत ही नजदीकी शख्स को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उन अपराधियों की तलाश कर रही है।
Bihar News : LJP leader's friend shot dead, Pappu Paswan was also attacked madhubani bihar police
जांच में जुटी पुलिस – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने लोजपा नेता पप्पू पासवान के बहुत ही नजदीकी शख्स को गोली मार दी। मृतक की पहचान मरर गांव निवासी भोगेंद्र पासवान के पुत्र अजीत कुमार पासवान के रूप में की गई है। घटना रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरियागंज स्थित मरर रोड की है।

Uttarakhand News: निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, आज जारी होगी वार्ड सदस्य और पार्षदों के आरक्षण की अधिसूचना

Sun, 15 Dec 2024 02:03 AM IST

 

सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज – फोटो :F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे।

इस पर सात दिन में आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। वहीं, निदेशालय मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अनंतिम अधिूसचना जल्द जारी करेगा। अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को शुक्रवार को एक पत्र भेजा

UP: अफसर के बेटे ने खेला खूनी खेल, इस बात से नाराज छोटे भाई ने बड़े को गोलियों से भूना; मां पर भी तानी पिस्तौल

Sat, 14 Dec 2024 08:07 AM

बदायूं से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने मां के सामने बड़े भाई को गोलियों से भून दिया। आरोपी ने अपनी मां पर भी पिस्तौल तानकर ट्रिगर दबा दिया था। गनीमत रही कि गोलियां खत्म हो गईं थीं।
budaun murder – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

1 of 6

बदायूं में दोस्तों के साथ जाने से मना करने पर शुक्रवार सुबह हुए मामूली विवाद के बाद छोटे भाई ने अवैध पिस्तौल से छह की छह गोलियां मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। सुबह जो दो दोस्त छोटे भाई को बुलाने आए थे, उन्हें बड़ा भाई पसंद नहीं करता था। वह परिजनों से कहता भी था कि ये दोस्त छोटे भाई को बिगाड़ रहे हैं। इसी वजह से उनके साथ जाने से मना किया था। इसी बात पर दोनों में विवाद के बाद मारपीट हुई।

मृतक अमन का फाइल फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

2 of 6

सहायक विकास अधिकारी हैं खालिद
इस बीच छोटा भाई घर के अंदर रखी पिस्तौल ले आया और मां के सामने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी फरार है। सलारपुरा ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत खालिद का सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में घर है।

Young Man Killed elder Brother in front of mother In Budaun see photos
विलाप करते परिजन – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

3 of 6

घर आए थे आदिल के दोस्त
खालिद के छह बेटे हैं। सबसे बड़ा अमन (25) था, उससे छोटा आदिल है। अमन बीफार्मा कर चुका था, जबकि आदिल बीएससी कर रहा है।  शुक्रवार सुबह नौ बजे खालिद ड्यूटी पर चले गए। करीब 10 बजे आदिल के दो दोस्त घर आए और उससे कहीं चलने की बात कहकर बाहर निकल गए।

Young Man Killed elder Brother in front of mother In Budaun see photos
विलाप करते परिजन – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

4 of 6

मां हुमा के मुताबिक, यह बात अमन को पता चली तो उसने छोटे भाई को दोस्तों के साथ न जाने की हिदायत दी। इसी बात पर दोनों भाइयों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच आदिल घर में रखी पिस्तौल निकाल लाया और अमन पर एक के बाद एक छह गोलियां चला दीं। विज्ञापन

Young Man Killed elder Brother in front of mother In Budaun see photos
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

5 of 6

मां पर भी पिस्तौल तान दबा दिया था ट्रिगर… गनीमत रही कि गोलियां खत्म थीं
मां हुमा ने बताया कि दोनों बेटों में मारपीट होने लगी तो उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन आदिल दोड़कर अंदर गया और पिस्तौल लाकर अमन पर खाली कर दी। हुमा के मुताबिक, गुस्से में उन्होंने डंडा उठा लिया तो आदिल ने उन पर भी पिस्तौल तानकर ट्रिगर दबा दिया था। गनीमत रही कि गोलियां खत्म हो गईं थीं।

Young Man Killed elder Brother in front of mother In Budaun see photos
घटनास्थल पर पड़ा खोखा – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

6 of 6

पिता बोले… पहले नहाने की बात पर हुआ था विवाद: 
सूचना पर पिता खालिद घर पहुंचे और अमन को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि दोनों बेटों के बीच पहले नहाने को लेकर विवाद हुआ था।

मामूली विवाद में भाई ने ही भाई की हत्या की है। आरोपी मौके से भाग गया है। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।– डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी

विशेषज्ञ बोले: कइयों संग यौन संबंध से बच्चेदानी में बढ़ रहा संक्रमण, हो रहा बांझपन-कैंसर; वफादारी बहुत जरूरी

Fri, 13 Dec 2024 09:13 PM

डॉ. नूतन जैन ने बताया कि महिलाएं पेंट-कुर्ती समेत अन्य की जेब में मोबाइल रखती हैं, उससे भी बांझपन का खतरा है। इसकी तरंगें पीआईडी की नस में सूजन और अन्य तरीके से प्रभावित करती हैं, जिससे गर्भ ठहरने में दिक्कत आती है।
कइयों संग यौन संबंध से बच्चेदानी में बढ़ रहा संक्रमण – फोटो : freepik F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

विवाह बाद यौन संबंध और अपने साथी के प्रति वफादारी। इसका पाठ भारतीय संस्कृति यूहीं नहीं पढ़ाती। चिकित्सक मानते हैं छोटी उम्र और एक से अधिक लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से महिलाओं में बांझपन और बच्चेदानी से जुड़े कैंसर बढ़ रहे हैं। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में आयोजित एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया की एसिकोन-2024 के चौथे दिन महिलाओं में बढ़ती बीमारियों पर व्याख्यान दिया है।

मुजफ्फरनगर की डॉ. नूतन जैन ने बताया कि सर्जरी के मरीजों में 28-30 फीसदी महिलाएं हैं। इनमें बच्चेदानी-बच्चेदानी के मुख में कैंसर की सर्जरी सबसे ज्यादा हो रही है। इनमें 5-6 फीसदी महिलाओं में छोटी उम्र में यौन संबंध बनाने और एक से अधिक यौन साथी होने से बच्चेदानी-बच्चेदानी के मुख के कैंसर बढ़ रहे हैं।

योनि में संक्रमण, गंदा पानी होना, यौन संबंध बनाने में दर्द होना, पेशाब की थैली में संक्रमण की भी दिक्कत मिल रही है। ये संक्रमण बच्चेदानी, अंडेदानी और नली में पहुंचने पर गर्भधारण करनें में दिक्कत आ रही है। इसे पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी) कहते हैं। इससे बांझपन की समस्या बन रही है।

भारतीय महिलाओं में मीनोपॉज की औसत उम्र 52 साल है। कई बार इससे पहले रक्तश्राव होना, बार-बार रक्तश्राव होना, सफेद-दुर्गंध वाला पानी आना भी बच्चेदानी और बच्चेदानी के मुख का कैंसर की बड़ी वजह है। महिलाएं कई बार झिझक और लापरवाही के चलते इसे नजरअंदाज करती हैं। इससे ये कैंसर बन जाता है।

जांघ के पास के मोबाइल से भी बांझपन
डॉ. नूतन जैन ने बताया कि महिलाएं पेंट-कुर्ती समेत अन्य की जेब में मोबाइल रखती हैं, उससे भी बांझपन का खतरा है। इसकी तरंगें पीआईडी की नस में सूजन और अन्य तरीके से प्रभावित करती हैं, जिससे गर्भ ठहरने में दिक्कत आती है। कामकाजी युवतियों के विवाह के बाद ये परेशानी बढ़ी मिल रही है।

महिलाओं में रसौली के ऑपरेशन सबसे ज्यादा
महिलाओं में रसौली के ऑपरेशन तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके लिए ज्यादा माहवारी होना, गर्भाश्य और बच्चेदानी में संक्रमण वजह है। अगर महिलाओं को असामान्य महसूस कर रही हैं तो विशेषज्ञ को दिखाने में देरी न करें। बढ़ती सर्जरी को देखते हुए कॉन्फ्रेंस में सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञों को आपसी तालमेल बढ़ाने पर भी जोर दिया है।

ये दिए सुझाव
– वयस्क होने पर ही यौन संबंध- एक साथी के प्रति वफादारी।
– जननांगों की स्वच्छता, कपड़े की बजाय सेनेटरी नैपकिन का उपयोग।
– स्कूलों में यौन शिक्षा, यौन संबंध-मासिक धर्म के बारे में जानकारी।
– एंटी सर्वाइकल वैक्सीन लगवाने, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की जांच।

Amroha News: जिसने घर बसाया,वही बेघर, पति पर कहर बन टूटी सिपाही पत्नी, सास-ससुर को भी फंसाया, अब गिड़गिड़ा रहा पूरा परिवार

Fri, 13 Dec 2024 05:14 PM

नौगांवा सादात के युवक ने महिला कांस्टेबल पत्नी पर घर से निकालने, संपत्ति बेचने का दबाव बनाने और मारपीट का आरोप लगाया। युवक का कहना है कि पत्नी ने सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न और देवर पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया। युवक ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला सिपाही सांकेतिक – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवक की शादी 21 अप्रैल 2015 को महिला कांस्टेबल से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला कांस्टेबल मुरादाबाद में रहने की जिद करने लगी। इस पर युवक ने मुरादाबाद में प्लॉट खरीदा और जिसका बैनामा कांस्टेबल ने अपने नाम करा लिया।

महिला कांस्टेबल के पास दो लड़कियां हैं। वर्तमान में उसकी तैनाती बरेली में है। आरोप है कि मुरादाबाद में मकान तैयार होने के बाद महिला कांस्टेबल का रवैया बदल गया। उसने पति को घर से निकाल दिया। अब महिला कांस्टेबल गांव की संपत्ति को बेचने का दबाव बनाती है।

संपत्ति बेचने से इन्कार कर दिया तो महिला कांस्टेबल ने देवर के खिलाफ दुष्कर्म और सास व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं पांच दिसंबर के दोपहर महिला कांस्टेबल ने पति के साथ मारपीट की। जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया।

घटना में युवक घायल हो गया। ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक ने नौगांवा सादात थाने में तहरीर देकर महिला कांस्टेबल पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रेम विवाह करने वाली पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, मांग रही रकम

हसनपुर क्षेत्र में एक साल पहले पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला ने पति को छोड़ दिया। उसने क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से दूसरी शादी कर ली। पीड़ित युवक ने हसनपुर कोतवाली और महिला थाने में शिकायत की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

इतना ही नहीं छोड़कर जाने वाली पत्नी युवक से रुपयों की डिमांड भी कर रही है। मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। आलम ये है कि युवक मानसिक रूप से परेशान है। पत्नी के उत्पीड़न से परेशान है, बावजूद इसके उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  15 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

15 Dec-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

10:20 AM, 15-Dec-2024

Kanpur Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, हल्के कोहरे के साथ चल रहीं हवाएं, अलाव बने सहारा

Weather News: कानपुर शहर में पारा गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे हैं। शहर में हल्का कोहरा है और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं।

10:17 AM, 15-Dec-2024

UP News: उच्च जोखिम की श्रेणी में बोतलबंद पानी, बीआईएस की जांच में खुलासा; 15 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार

यूपी में बोतलबंद पानी के 40% सैंपल फेल मिले हैं। बीआईएस की जांच में सैंपल मानकों पर खरे नहीं मिले। यह कारोबार करीब 15 हजार करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

10:14 AM, 15-Dec-2024

Mushtaq Khan: बिजनौर में पुलिस को घटनाक्रम बताते हुए फफक पड़े मुश्ताक खान; फिर सुनाई अपहरण कांड की पूरी कहानी

दुबई में चल रही शूटिंग छोड़कर अभिनेता मुश्ताक खान बिजनौर पहुंचे। पुलिस को घटनाक्रम बताते हुए फफक पड़े। पुलिस को पूरी कहानी सुनाई। सिंचाई विभाग के सचिव आईएएस डॉ. हीरालाल ने मुश्ताक की मदद की।

10:09 AM, 15-Dec-2024

Kidnapping case: दुबई से बिजनौर पहुंचे मुश्ताक खान, घटनाक्रम बताते हुए फफक पड़े, इस आईएएस ने की मदद…

Kidnapping case: Mushtaq Khan reached Bijnor from Dubai, got nervous while narrating the incident

आईएएस डॉ. हीरालाल निजी काम से सात दिसंबर को मुंबई में थे। वहां पर मुश्ताक ने आईएएस को अपहरण कांड की आपबीती सुनाई। इसके बाद बिजनौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

10:07 AM, 15-Dec-2024

UP: ढाबे पर खाना खाते समय आढ़ती को मौत ने ले लिया आगोश में, सबका यही सवाल कि कैसे चली गई उनकी जान?

घटना रविवार शाम सात बजे की है। साईं क्लासिक कॉलोनी, कैलाश विहार निवासी 50 वर्षीय आढ़ती संजय वर्मा सिकंदरा मंडी के सामने भगवती ढाबे पर खाना खाने आए थे। उन्होंने पनीर की सब्जी और रोटी आर्डर की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह आधी रोटी ही खा पाए थे कि उनका सिर कुर्सी पर एक ओर लुढ़क गया।

 

10:03 AM, 15-Dec-2024

सदन में गूंजेगा मुद्दा: बढ़ता जा रहा बिजली निजीकरण के प्रस्ताव पर आक्रोश, पंचायत में निर्णय…होता रहेगा विरोध

Opposition to handing over power corporations to private is increasing SP-Congress will raise issue in House

यूपी में बिजली निजीकरण के प्रस्ताव पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पंचायत में निर्णय हुआ कि इसका विरोध होता रहेगा। सपा-कांग्रेस ने सदन में मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया है।

10:02 AM, 15-Dec-2024

Atul Subhash Case: एक और नया खुलासा, निकिता ने इनके कहने पर डाली तलाक की अर्जी; अतुल को नागवार गुजरी थी ये बात

अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस की टीम शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंची। अतुल के खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी नकल प्राप्त की है। निकिता ने अदालत में दर्ज बयान में कहा था कि अतुल ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए।

09:41 AM, 15-Dec-2024

ऐसी भी क्या नाराजगी?: सास पर आया बहू को इतना गुस्सा, चाकू से बोला दिया हमला… वजह जानकर ठनका पुलिस का माथा

शादी के कुछ दिनों बाद बहू मायकेवालों की बातों में आकर झगड़ा करने लगी। घर की छत पर रूफ टॉप खोलने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर गुस्से में मायके चली गई।

09:39 AM, 15-Dec-2024

UP News: तैयार कराए मकान के जाली कागजात, पूर्व राज्यपाल की बेटी के मकान पर कब्जे की कोशिश

राजधानी लखनऊ में पूर्व राज्यपाल की बेटी ने किरायेदार दंपती पर उनके मकान पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में गोमतीनगर पुलिस ने दंपती समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

09:34 AM, 15-Dec-2024

UP News: अखिलेश यादव के निशाने पर सरकार, बोले- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार विदेश नीति की विफलता

Akhilesh Yadav said atrocities on minorities in Bangladesh are failure of our foreign policy

राजधानी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो हो रहा है, उस पर प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार से पूछना चाहिए।

09:23 AM, 15-Dec-2024

UP News: छात्रवृत्ति हड़पने के दोषी पांच बाबुओं को तीन साल की कैद, 22 साल बाद आया फैसला… जुर्माना भी लगा

CBI special court sentenced five clerks who embezzled scholarships to three years of imprisonment each

छात्रवृत्ति हड़पने के दोषी पांच बाबुओं को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई गई। मामले में 22 साल बाद फैसला आया है। इन पर जुर्माना भी लगाया गया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया।

09:18 AM, 15-Dec-2024

UP News: हड़ताल हुई तो बढ़ सकती है बिजली निगमों की मुसीबत, सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने सहयोग से किया इन्कार

there will be problem in power supply If there is strike in UP against privatization of power corporations

कर्मियों ने हड़ताल की तो बिजली निगमों की मुसीबत बढ़ सकती है। सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने सहयोग से इन्कार कर दिया है। अब पालीटेक्निक छात्रों की सूची देते हुए परीक्षा का हवाला दिया है।

09:15 AM, 15-Dec-2024

UP: भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया के दौरान बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे; दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

BJP election process ruckus used sticks fiercely ran and beat

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया के दौरान आगरा में बवाल हो गया। मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
09:09 AM, 15-Dec-2024

वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम-2024: सीएम योगी बोले- मार्च तक 32 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी

CM Yogi said In World Hindu Economic Forum-2024 UP will become an economy of 32 lakh crores by March

सीएम योगी वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम-2024 में शामिल हुए। इसमें उन्होंने 2017 के बाद यूपी में आए बदलावों और समृद्धि की चर्चा की।

09:00 AM, 15-Dec-2024

182 डॉक्टरों की बर्खास्ती का मामला: 14 वर्ष बाद आया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, एसीआर न मिलने पर हुई थी कार्रवाई

Supreme Court directed to pay 2.5 lakh compensation to doctors dismissed due to absenteeism

सुप्रीम कोर्ट ने अनुपस्थिति के कारण बर्खास्त डॉक्टरों को ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। ये डॉक्टर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) नहीं मिलने पर आनन-फानन में बर्खास्त किए गए थे। इसमें कुछ की वापसी हो गई थी। जबकि, करीब 15 डॉक्टरों ने अदालत की शरण ली थी।

08:49 AM, 15-Dec-2024

UP News: विधानभवन घेराव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, केशव मौर्य बोले- सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम

राजधानी लखनऊ में विधानभवन घेराव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एक बैठक में केशव मौर्य ने कहा किसदन के बाहर और भीतर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों।

08:24 AM, 15-Dec-2024

सुनील और मुश्ताक अपहरण कांड: बड़ा खुलासा… गली मोहल्ले के दोस्तों संग बनाया गैंग; बॉलीवुड तक फैलाया नेटवर्क

कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्यारोपी लवी पाल ने गली मोहल्ले के दोस्तों के साथ गैंग बनाया। इसके बाद नेटवर्क बॉलीवुड तक फैलाया गया।

07:53 AM, 15-Dec-2024

Weather: नैनीताल और मसूरी से भी ज्यादा ठंडा बरेली, 4.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, हावी रहेगी शीतलहर

Bareilly Weather Update: बरेली में शीतलहर से तापमान में गिरावट जारी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। बरेली नैनीताल और मसूरी से भी ठंडा रहा।

07:36 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: पुलिसकर्मियों को अपने ही असलहों की नहीं थी जानकारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Policemen did not know about their own weapons SSP sent them to the line duty in bareilly

एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को भोजीपुरा और सीबीगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी के साथ पुलिस लाइन से स्कॉर्ट भी पहुंचा। परेड के दौरान इनसे शस्त्र खुलवाए और बंद कराए गए।

07:28 AM, 15-Dec-2024

UP News: इंस्टाग्राम पर लाइव थी मॉडल, तभी कर बैठी यह ‘गलती’, फंस गई मुश्किल में

model girl live on Instagram then she made such a mistake

बरेली में मॉडलिंग करने वाली युवती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेखौफ तरीके से असलहे दिखाते हुए दिख रही है।

06:11 AM, 15-Dec-2024

Balrampur : स्कूल जा रही छात्रा का गला रेत कर हत्या, शव कंधे पर लादकर पहुंचा गांव

एक साल पहले धर्मपाल ने मधु को रास्ते में रोककर दुर्व्यवहार किया था। पुलिस से शिकायत की गई थी।

05:45 AM, 15-Dec-2024

कानपुर दुष्कर्म व हत्याकांड: करिया-करिया कपड़े पहने बुआ से मिलन आए ते एकजन, मासूम ने बताई रात की सारी हकीकत

Kanpur misdeed and murder case A man wearing black clothes came to meet his aunt innocent girl told the truth

Kanpur News: शिवराजपुर में दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या के मामले में छात्रा संग रात में सोई मासूम ने पुलिस को हकीकत बताई। मासूम के बयानों के आधार पर पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से संदिग्ध युवक को दबोच लिया।

05:40 AM, 15-Dec-2024

Prayagraj Airport : कोलकाता और दिल्ली की उड़ान शुरू करेगा इंडिगो, अहमदाबाद की जल्द शुरू होगी बुकिंग

Prayagraj Airport: Indigo will start flights to Kolkata and Delhi, booking for Ahmedabad will start soon

कोलकाता के लिए इंडिगो की सीधी विमान सेवा 11 जनवरी से शुरू होगी। कोलकाता से यह विमान शाम 4.10 बजे उड़ान भरकर यहां शाम 5.40 बजे पहुचेंगा। वापसी में प्रयागराज एयरपोर्ट से इसकी रवानगी शाम 6.10 बजे रहेगी, जो शाम 7.45 बजे नेता जी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

05:01 AM, 15-Dec-2024

वाराणसी की खास खबरें : बेटिकट यात्रियों से वसूले दो लाख, हेड कांस्टेबल से 18 लाख की धोखाधड़ी

Varanasi News : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर स्पेशल टीम ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दाैरान दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, जमीन के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी के मामले में हेड कांस्टेबल ने केस दर्ज कराया।

04:58 AM, 15-Dec-2024

पहल : पशुपालकों से गोबर खरीदकर गैस बेचेगा नगर निगम, पशु चिकित्साधिकारी को प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी

Municipal corporation gas buying cow dung cattle rearers veterinary officer responsibility making

Varanasi News : वाराणसी नगर निगम पर एक रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से गोबर खरीदेगा। गैस बनाकर लगभग 4000 किलो गोबर का निस्तारण भी किया जाएगा। इससे नदी नालों को भी फायदा पहुंचेगा। रामनगर प्लांट को सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर निगम का पशु चिकित्सा विभाग भी मदद करेगा।

04:50 AM, 15-Dec-2024

BHU में पहली बार हुई DBS सर्जरी : मरीज को मिला नया जीवन, हुआ था पार्किंसंस; आठ घंटे चला ऑपरेशन

DBS surgery first time in BHU Patient new life operation of Parkinson lasted for eight hours

Varanasi News : न्यूरोलॉजिकल बीमारी पार्किंसंस रोग से ग्रसित एक मरीज की सर्जरी बीएचयू के डाॅक्टरों ने की है। निजी अस्पतालों में इसके इलाज पर करीब 15 से 20 लाख रुपये खर्च होते। आयुष्मान कार्ड के सहयोग से इलाज हो पाया।

05:25 AM, 15-Dec-2024

एजोवस्ताल की जंग: रूस और यूक्रेन के बीच 86 दिन तक चला अभूतपूर्व संघर्ष, युद्ध के कारण भुतहा शहर बना मारियोपोल

Russia Ukraine Conflict Battle of Azovstal 86 days war Mariupol became ghost town amid war

एजोवस्ताल स्टील प्लांट करीब 11 किलोमीटर इलाके में फैला है…यह यूक्रेन का तीसरा सबसे बड़ा धातु संयंत्र है। जब यूक्रेन पर रूस के हमले के 60वें दिन जंग मारियोपोल में सिमट गई थी। एजोवस्ताल का मेटालर्जिकल संयंत्र सबसे बड़ा युद्ध क्षेत्र बन गया था…यहां 86 दिनों तक अभूतपूर्व जंग चली। अंतत: मई, 2022 में एजोवस्ताल के लड़ाकों ने हथियार डाल दिए।

05:07 AM, 15-Dec-2024

चिंताजनक: तनाव-अवसाद की बड़ी वजह वायु प्रदूषण, सल्फर डाइऑक्साइड और काबर्न मोनोऑक्साइड मिलकर होती हैं और खतरनाक

According to study Sulfur dioxide among air pollutants leading cause of increased risk depression

एक अध्ययन के अनुसार,  वायु प्रदूषकों में सल्फर डाइऑक्साइड (एसओ2) अवसाद के बढ़ते जोखिम का सबसे प्रमुख कारण है। इसके साथ ही पार्टिकुलेट मैटर (पीएम2.5) और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषण के कण भी लोगों में निराशा और तनाव भर रहे हैं।

05:03 AM, 15-Dec-2024

लाल ग्रह पर इंसानी बस्ती: मंगल पर हो आशियाना अपना… धरती से बिल्कुल अलग होगा अनुभव

Anita Sengupta Colony on Mars Human Experience from Earth Different Astronomers preparing

मनुष्य मंगल पर बसने की तैयारियां तो कर रहा है, लेकिन वह पृथ्वी से बिल्कुल अलग ही अनुभव होगा। पृथ्वी से मंगल तक की यह यात्रा सात से नौ महीने की होगी। आयन थ्रस्टर नाम का इंजन अंतरिक्षयान को बेहद कुशल और तेजी से चलाने के लिए प्लाज्मा व विद्युत चुंबकीय बलों का उपयोग कर सकता है।
05:01 AM, 15-Dec-2024

वाराणसी की खास खबरें : बेटिकट यात्रियों से वसूले दो लाख, हेड कांस्टेबल से 18 लाख की धोखाधड़ी

Varanasi News : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर स्पेशल टीम ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दाैरान दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, जमीन के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी के मामले में हेड कांस्टेबल ने केस दर्ज कराया। आइए

05:00 AM, 15-Dec-2024

Himachal Tourism: क्रिसमस से पहले वीकेंड पर कोकसर पहुंचे हजारों पर्यटक, शिमला में भी भीड़

Thousands of tourists reached Koksar on the weekend before Christmas, Shimla was also crowded

वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानी उमड़ पड़े। लाहौल घाटी के पर्यटक स्थल कोकसर व राजधानी शिमला में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं।

 

04:58 AM, 15-Dec-2024

पहल : पशुपालकों से गोबर खरीदकर गैस बेचेगा नगर निगम, पशु चिकित्साधिकारी को प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी

Municipal corporation gas buying cow dung cattle rearers veterinary officer responsibility making

Varanasi News : वाराणसी नगर निगम पर एक रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से गोबर खरीदेगा। गैस बनाकर लगभग 4000 किलो गोबर का निस्तारण भी किया जाएगा। इससे नदी नालों को भी फायदा पहुंचेगा। रामनगर प्लांट को सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर निगम का पशु चिकित्सा विभाग भी मदद करेगा।

04:53 AM, 15-Dec-2024

Bangladesh: ‘जबरन गायब करने के मामले में पूर्व PM हसीना संलिप्त’, जांच आयोग ने मुख्य सलाहकार को सौंपी रिपोर्ट

Inquiry Commission find involvement of former PM Sheikh Hasina in forced disappearance case in Bangladesh

बांग्लादेश में जनरल (सेवानिवृत्त) तारिक अहमद सिद्दीकी को जबरन गायब कर दिया गया था। जबरन गायब करने के अब तक 1600 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनकी जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया। जिसने मुख्य सलाहकार को अपनी पहली रिपोर्ट सौंपी है, इसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संलिप्तता पाई गई है।

04:50 AM, 15-Dec-2024

BHU में पहली बार हुई DBS सर्जरी : मरीज को मिला नया जीवन, हुआ था पार्किंसंस; आठ घंटे चला ऑपरेशन

Varanasi News : न्यूरोलॉजिकल बीमारी पार्किंसंस रोग से ग्रसित एक मरीज की सर्जरी बीएचयू के डाॅक्टरों ने की है। निजी अस्पतालों में इसके इलाज पर करीब 15 से 20 लाख रुपये खर्च होते। आयुष्मान कार्ड के सहयोग से इलाज हो पाया।

04:48 AM, 15-Dec-2024

Syria Unrest: ‘अमेरिका सीरियाई विद्रोही समूह के संपर्क में’, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की पुष्टि

US in direct contact with Syrian rebel group which seized power, confirms Blinken

अमेरिकी विदेश मंत्री बताया कि हम एचटीएस और अन्य दलों के संपर्क में हैं और हमने ऑस्टिन टाइस को खोजने और उसे घर लाने की महत्ता को सबके सामने रखा है। उन्होंने सीरिया के भविष्य और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार भी साझा किए हैं।

04:42 AM, 15-Dec-2024

PM Modi Parliament Speech: पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

04:37 AM, 15-Dec-2024

UP : कोलकाता से काशी के बीच तेज होंगी जलमार्ग गतिविधियां, कोलकाता से 26 दिसंबर को आएगा मालवाहक

Waterway activities intensify Kolkata and Kashi cargo arrive from Kolkata on 26 December

Varanasi News : कोलकाता से 300 टन माल लेकर एमबी होमी भाभा जलयान वाराणसी के लिए रवाना होगा। कोलकाता से पटना तक दो हजार टन क्षमता जलयान आएगा। इसको लेकर भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कई तैयारियां कर ली हैं।

04:18 AM, 15-Dec-2024

Jharkhand: ‘संथाल लोग और झारखंड भारत के हृदय स्थल’, दुमका दौरे पर बोले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

Santhal people and Jharkhand are the heart of India,US Ambassador on visit to St. Xavier's College Dumka

दुमका के सेंट जेवियर्स कॉलेज का दौरा पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि संथाल लोग और झारखंड भारत के हृदय स्थल हैं, जहां लोग अपनी गहरी परंपराओं से जुड़े होते हैं और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व की समझ रखते हैं।

04:07 AM, 15-Dec-2024

Atul Subhas Case: अतुल के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में दर्ज थे पांच मुकदमे

अतुल के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में दर्ज थे पांच मुकदमे

04:01 AM, 15-Dec-2024

UP : ठगी की मिलती है ट्रेनिंग…, टार्गेट पूरा करने पर अच्छा पैकेज-विदेश की सैर; 9 आरोपियों ने उगले अहम राज

Training provided cheating incentives achieving targets trip abroad nine accused important secrets

Varanasi News : नेवी से रिटायर सब लेफ्टिनेंट को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 10 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और डेबिट कार्ड, सिम कार्ड और 7,51,860 रुपये बरामद हुए थे। उनसे पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।

04:01 AM, 15-Dec-2024

BHU दीक्षांत समारोह : एक ही घर में पहुंचा सातवां गोल्ड मेडल, किसान के तीन बेटों के बाद बहू ने बढ़ाया मान

BHU convocation Seventh gold medal same house three sons of farmer daughter-in-law increased honor

Varanasi News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में 104वें दीक्षांत समारोह में 30 मेधावियों को गोल्ड मेडल और उपाधि से नवाजा गया। वहीं, यूजी के लिए प्रज्ञा प्रधान और पीजी के लिए ईशान घोष को चांसलर मेडल दिया गया। 544 मेडल और 14 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां अगले तीन दिनों में दी जाएंगी।

03:48 AM, 15-Dec-2024

Aligarh News: अलीगढ़ में 15 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

15 December 2024 events in Aligarh city

अलीगढ़ शहर में 15 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

03:46 AM, 15-Dec-2024

PM Modi Parliament Speech: पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया

03:42 AM, 15-Dec-2024

Hathras News: हाथरस में 15 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

हाथरस में 15 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

03:36 AM, 15-Dec-2024

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार को जय स्तंभ भूमि में प्रवेश की मिली अनुमति; शिवसेना को मिल सकती है आवास मंत्रालय

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार को जय स्तंभ भूमि में प्रवेश की मिली अनुमति; शिवसेना को मिल सकती है आवास मंत्रालय, Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

03:33 AM, 15-Dec-2024

Yamuna Expressway : रफ्तार पर लगी लगाम, अब भारी वाहन 60 और हल्के 75 किमी की गति से दौड़ेंगे

Yamuna Expressway: Speed limit imposed

शनिवार रात 12 बजे से लागू नई गति सीमा के मुताबिक भारी वाहन अधिकतम  60 किमी प्रति घंटा व हल्के वाहन अधिकतम 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे। गति सीमा का उल्लंघन करने पर 2-4 हजार रुपये का चालान किया जाएगा। यह व्यवस्था 15 फरवरी तक लागू रहेगी।

03:27 AM, 15-Dec-2024

Sonipat : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार, एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

ACB team took vice president of Haryana Women Commission with them

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एसीबी की टीम साथ लेकर गई है।

03:14 AM, 15-Dec-2024

BJP: मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज, विवादित नेताओं के नाम होंगे सूची से बाहर

Nomination for the post of BJP Mandal President

2019 से अब तक दो कार्यकाल में मंडल अध्यक्ष रहे नेता नामांकन नहीं कर सकेंगे। आयु सीमा 35 से 45 साल तय है। जो लोग 2024 में मंडल अध्यक्ष बने हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता तथा विवाद में शामिल रहे हैं और शिकायत सही पाई गई है तो उनके नाम भी सूची से बाहर कर दिए जाएंगे।

03:13 AM, 15-Dec-2024

Year Ender 2024: 2024 में इन विवादों ने हिला दिया टीवी जगत, कोई शो से निकाला गया तो किसी पर हुआ मानहानी का केस

Year Ender 2024: साल 2024 में टीवी जगत के कुछ विवादों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इन विवादों के चलते कई कलाकारों को शो छोड़ना पड़ा और कुछ कानूनी कार्यवाही भी हुईं। आइए जानते हैं वह कौन-कौन से विवाद हैं, जिन्होंने टीवी जगत को हिला के रख दिया।

03:02 AM, 15-Dec-2024

South Korea: दक्षिण कोरियाई संसद में राष्ट्रपति योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, मार्शल लॉ बना कारण

South Korea President Yoon Suk Yeol impeachment parliament voting martial law order news updates in hindi

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल के खिलाफ देश की संसद में  महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया है। योल के खिलाफ यह कार्रवाई मार्शल लॉ आदेश के कारण हुई है। अमेरिका ने भी इस घटनाक्रम पर बयान दिया है।

02:56 AM, 15-Dec-2024

Amit Shah: ‘आरक्षण प्रणाली में कोई बदलाव नहीं होगा’, शाह बोले- कांग्रेस ने इसे मुसलमानों को देकर कमजोर किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी का मजाक भी उड़ाया। साथ ही आरक्षण प्रणाली को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देकर इसे कमजोर कर दिया।

02:53 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: सीटेट ने बढ़ाई भीड़, पांच घंटे तक देरी से आईं 15 ट्रेनें

कुंभ एक्सप्रेस ने पांच, राज्यरानी ने कराया तीन घंटे तक इंतजार

02:53 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: शेरगढ़ की टीम बनी ओवरऑल विजेता

39वीं परिषदीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, 400 मीटर दौड़ में रेखा प्रथम

02:53 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया रिदम का सम्मान

बरेली। देश-विदेश में शहर का नाम रोशन करने वाली मूक-बधिर एथलीट रिदम शर्मा को शनिवार को पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया।

02:53 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: सचिन की घातक गेंदबाजी और कटारिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर बरेली जीता

शाहजहांपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 163 रन बनाए, प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए छह मुकाबले

02:53 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: जम्मू की ट्रेनें फुल, अयोध्या, मथुरा के लिए बढ़ रही वेटिंग

सर्दियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे की योजना बना रहे लोगों को नहीं मिल पा रहे कन्फर्म टिकट

02:51 AM, 15-Dec-2024

Bareilly News: नैनीताल, हल्द्वानी, मसूरी से ज्यादा बरेली में सर्दी… ठिठुरा पारा

मौसम विभाग ने तीन दिन तक शीतलहर का जताया अनुमान, घिरेंगे बादल, शनिवार को प्रदेश का सबसे सर्द जिला रहा बरेली, न्यूनतम पारा भी ठिठुरा

News Flash 14 दिसंबर 2024

किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने जेपी नड्डा, अमित शाह से चर्चा की
  • 9:54 PMबंगाल, झारखंड बॉर्डर से भारत में घुसपैठ नहीं रुक रही: एजेंडा आजतक में बोले अमित शाह
  • 9:52 PMकुछ राज्य सरकारें घुसपैठ नहीं रोक रहीं: एजेंडा आजतक में बोले अमित शाह
  • 9:50 PMमणिपुर में पहले भी हिंसा होती थी, अब मामले कम हुए: एजेंडा आजतक में बोले अमित शाह
  • 9:39 PMSC, ST और OBC आरक्षण हटने नहीं देंगे: एजेंडा आजतक में बोले अमित शाह
  • 9:34 PMऐसा आदमी पहली बार देखा जो पराजय से अहंकारी हो रहा: राहुल गांधी पर अमित शाह का वार
  • 9:30 PMपेगासस पर कांग्रेस कोर्ट में बेनकाब हुई: एजेंडा आजतक में बोले अमित शाह
  • 9:16 PMसीएम बनने के लालच में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया था: अमित शाह
  • 8:33 PMआज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला: पीएम मोदी के संबोधन पर बोले अखिलेश
  • 8:03 PM’पीएम मोदी के 11 संकल्प खोखले हैं’, प्रधानमंत्री के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
  • 8:02 PMपीएम मोदी का भाषण 2 घंटे की गणित कक्षा की तरह था: प्रियंका गांधी
  • 7:48 PMलोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने गिनाए 11 संकल्प
  • 7:41 PMगरीब दोबारा गरीब ना बने, इसलिए दे रहे मुफ्त राशन: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 7:34 PMयूपी: 9 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, पांच CMO भी शामिल
  • 7:12 PMहमने देश की एकता के लिए संविधान में बदलाव किया: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 7:04 PMकांग्रेस को संविधान शब्द शोभा नहीं देता: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 6:45 PMराजीव गांधी ने कट्टरपंथियों का साथ दिया था: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 6:37 PMकांग्रेस संविधान का शिकार करती रही: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 6:27 PMसंविधान की वजह से मेरे जैसे लोग पीएम बन सके: लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी
  • 6:23 PMआपातकाल में देश को जेलखाना बना दिया गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 6:13 PM’विविधता में एकता’ की जगह, ‘विविधता में विरोधाभास’ ढूंढा गया: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 6:01 PMदेश का नागरिक हर कसौटी पर खरा उतरा: लोकसभा में बोले पीएम मोदी
  • 5:52 PMलोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी, संविधान पर चर्चा का देंगे जवाब
  • 5:47 PMसंसद में गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की
  • 5:23 PMतेजस्वी यादव बोले- सरकार में आए तो महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये
  • 4:46 PMजब तक J-K केंद्र शासित प्रदेश है तब तक आतंकी हमलों को रोकने की जिम्मेदारी मेरी नहीं, LG की: उमर अब्दुल्ला
  • 4:15 PMमुसलमानों को कमजोर करने की कोशिश हो रही: संसद में बोले ओवैसी
  • 3:27 PMसंसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में करीब 5 बजे होगा संबोधन
  • 2:49 PM’राहुल गांधी नहीं बता पाए कि संविधान में पन्ने कितने हैं’, लोकसभा में अनुराग ठाकुर का पलटवार
  • 2:39 PMहमारा अगला कदम जाति जनणगना कराना है: राहुल गांधी
  • 2:37 PM’सरकार मदद नहीं करेगी तो हाथरस के पीड़ितों को हम हेल्प करेंगे’, संसद में बोले राहुल गांधी
  • 2:27 PM’हमारा संविधान का एक जीवन दर्शन, यह नए भारत का दस्तावेज है’, लोकसभा में बोले राहुल गांधी
  • 2:18 PM’हमारा संविधान हमारी आवाज है…’ सदन में राहुल गांधी का संबोधन शुरू
  • 2:03 PMयूपी के झांसी में जेलर पर जानलेवा हमला, जेल से स्टेशन जाते समय अज्ञात लोगों ने किया अटैक
  • 1:31 PM’हमें खोदना नहीं है, हमें नए रास्ते खोजने हैं’, संभल विवाद पर बोले अखिलेश यादव
  • 1:15 PM’किसानों के सवाल पर BJP चर्चा नहीं करना चाहती’, एजेंडा आजतक में बोले अखिलेश यादव
  • 12:50 PMशंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर एक्शन, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
  • 12:27 PMहोम्योपैथी डॉक्टर अपहरण मामला: UP STF ने लखनऊ से 4 आरोपी किए गिरफ्तार
  • 12:21 PMदिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर
  • 11:44 AMअतुल सुभाष मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया ने जमानत के लिए इलाहाबाद HC में दायर की याचिका
  • 11:33 AMहरियाणा: अंबाला के कुछ इलाकों में आज से 17 दिसंबर तक इंटरनेट बंद
  • 11:18 AMदिल्ली की कानून-व्यवस्था पर केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, मिलने का समय मांगा
  • 11:13 AMसंसद में संविधान पर चर्चा शुरू, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने की शुरुआत
  • 10:22 AMशंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बोले बजरंग पूनिया- देश में ‘वन नेशन, वन एमएसपी’ भी लागू हो
  • 10:11 AM’एजेंडा आजतक-2024′ के दूसरे दिन का हुआ आगाज
  • 9:55 AMलालकृष्ण आडवाणी को रूटीन चेकअप के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया
  • 9:43 AMयुद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए 4 भारतीय नागरिक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे
  • 8:59 AM’मैं कानून का सम्मान करता हूं’, जेल से रिहाई के बाद घर पहुंचकर बोले अल्लू अर्जुन
  • 8:43 AMजेल से रिहाई के बाद हैदराबाद स्थित अपने घर पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन
  • 8:21 AMदिल्ली पुलिस ने बदमाश सोनू मटका को किया ढेर, डबल मर्डर केस में था वॉन्टेड
  • 8:08 AMदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ में बदमाश सोनू मटका को किया गिरफ्तार
  • 7:52 AMमहाराष्ट्र: महायुति में मंत्रालय बंटवारे पर नहीं बनी बात, अब 15 दिसंबर को हो सकता है कैबिनेट विस्तार
  • 7:19 AMअर्जुन राम मेघवाल सोमवार को लोकसभा में पेश करेंगे ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल
  • 7:08 AMब्रिस्बेन टेस्ट: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत, मैकस्वीनी और ख्वाजा क्रीज पर जमे
  • 6:42 AMएक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल से हुए रिहा
  • 6:27 AMIND vs AUS: बारिश के कारण रुक गया भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच
  • 5:29 AMIND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया
  • 5:21 AMमहाराष्ट्र में आज हो सकता है कैबिनेट का विस्तार
  • 3:20 AMझारखंड के बोकारो में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
  • 1:43 AMशंभू बॉर्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था
  • 12:58 AMहरियाणा: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
  • 12:35 AMसंविधान पर चर्चा के लिए पीएम मोदी आज लोकसभा में हिस्सा लेंगे
  • 12:13 AMसीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे एकनाथ शिंदे

 

13 Dec-2024

09:57 PM, 13-Dec-2024

UP: धर्म छिपाकर शादी करने और गर्भपात कराने वाले भाजपा नेता ताबिश असगर पार्टी से निष्कासित, जानें पूरा मामला

Six Muslim members including BJP leader Tabish Asghar who married after hiding their religion expelled

भाजपा नेता ताबिश असगर को जिलाध्यक्ष ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा पांच अन्य मुस्लिम कार्यकर्ताओं को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। आरोप है कि भाजपा नेता ताबिश असगर ने धर्म छिपाकर युवती से शादी की और उसका गर्भपात कराया।

09:57 PM, 13-Dec-2024

पहल : BHU ट्रामा सेंटर में रोगी रसोई शुरू, मरीजों को बेड पर मिलेगा खाना; तीमारदारों को भी मिलेगी सुविधा

Varanasi News :

09:55 PM, 13-Dec-2024

UP: यूपी के 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, 15 दिसंबर से चलेगी पुरवाई, घना होगा कोहरा

यूपी में 15 दिसंबर से शीतलहर के प्रकोप में और बढ़ोतरी होगी और पुरवाई चलेगी। वहीं, तराई के इलाकों में घना कोहरा छाएगा।

09:52 PM, 13-Dec-2024

कार्रवाई: खैर विधायक की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक निलंबित, थानों के थानेदार बदले

एसएसपी ने लगातार शिकायतें मिलने पर सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही टप्पल, अतराैली, कोतवाली नगर समेत कई थानों के थानेदार बदल दिए गए हैं।

09:45 PM, 13-Dec-2024

गाजीपुर में बोले लाल बिहारी यादव, भाजपा जब सत्ता में आती है, तब लहसुन और प्याज के बढ़ जाते हैं दाम

गाजीपुर में बोले लाल बिहारी यादव, भाजपा जब सत्ता में आती है, तब लहसुन और प्याज के बढ़ जाते हैं दाम

09:39 PM, 13-Dec-2024

UP: पति-पत्नी ने सरकारी कर्मचारी से बढ़ाईं नजदीकियां, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो; ऐंठे 20 लाख

रुपये लेकर बरनाहल में मकान भी बनवा लिया। इसके बाद भी लगातार फोन पर धमकी दे रहे हैं। इस मामले में एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर आरोपी दंपती के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
09:38 PM, 13-Dec-2024

वाराणसी के DM ने भरा जुर्माना : नदियों को लेकर NGT ने लिया एक्शन, पूछा एक सवाल; अब 2025 में होगी सुनवाई

Varanasi DM paid fine NGT action regarding rivers asked question hearing held in 2025

Varanasi News : वाराणसी में नदियों की सफाई को लेकर अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्त रूप अख्तियार किया है। इस मामले में डीएम को भी जुर्माना भरना पड़ गया। साथ ही एनजीटी ने यह भी कहा कि यह जुर्माना आम जनता के पैसे का नहीं होना चाहिए। अब असि-वरुणा का 100 वर्ष पूर्व के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सीमांकन होगा।

09:37 PM, 13-Dec-2024

Kanpur: विधायक ने 1912 मिलाया तो दूसरे डिस्कॉम के कर्मचारी ने उठाया, एमडी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक

Kanpur MD held a meeting with public representatives MLA dialled 1912

उत्तर प्रदेश के कानपुर में केस्को एमडी ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक की और नई कार्य प्रणाली बताई है। केस्को के अधिकारियों की ओर से विधायक और अन्य विधायक प्रतिनिधियों को सही हेल्पलाइन नंबर 18001801912 के बारे में जानकारी दी गई।

09:37 PM, 13-Dec-2024

UP Police Recruitment: आ गई सिपाही भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल एग्जाम की डेट, नोट कर लें तारीख

UP Police Recruitment: सिपाही भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल एग्जाम की डेट आ गई है। आगे पढ़ें और जानें कब से शुरू होगा?

09:36 PM, 13-Dec-2024

आप न करें ये गलती: खेलते समय दो साल की बच्ची ने निगली गेंद, बेसुध होने पर पड़ी नजर; सबको रुला गई माही

बालरोग विशेषज्ञ डॉ. डीके शाक्य ने कहा कि पांच साल तक के बच्चों को लेकर परिजन सजग रहें। बच्चों के पास गुब्बारा, गेंद या कोई ऐसी चीज न रखें जिसे वह निगल सकें।

09:30 PM, 13-Dec-2024

UP: शाइन सिटी के करीब 2500 निवेशकों की गाढ़ी कमाई होगी वापस, 1800 आवेदन ईडी को भेजे गए

प्रवर्तन निदेशालय की अदालत में करीब 2500 निवेशकों ने 150 करोड़ रुपये वापस पाने के लिए आवेदन किया है। करीब 1800 आवेदन सत्यापन के लिए ईडी को भेजे गए हैं।

09:24 PM, 13-Dec-2024

एमसीसीए को 60 रनों से दी करारी शिकस्त, आलराउंडर प्रदर्शन के लिए आसिफ को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

एमसीसीए को 60 रनों से दी करारी शिकस्त, आलराउंडर प्रदर्शन के लिए आसिफ को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

09:15 PM, 13-Dec-2024

UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 10 जनवरी को पेश होने का आदेश, हेट स्पीच देने का आरोप

Court issued summon to Rahul Gandhi in a hate speech case.

याचिकाकर्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। मामले में राहुल गांधी को तलब किया गया है।

09:13 PM, 13-Dec-2024

विशेषज्ञ बोले: कइयों संग यौन संबंध से बच्चेदानी में बढ़ रहा संक्रमण, हो रहा बांझपन-कैंसर; वफादारी बहुत जरूरी

डॉ. नूतन जैन ने बताया कि महिलाएं पेंट-कुर्ती समेत अन्य की जेब में मोबाइल रखती हैं, उससे भी बांझपन का खतरा है। इसकी तरंगें पीआईडी की नस में सूजन और अन्य तरीके से प्रभावित करती हैं, जिससे गर्भ ठहरने में दिक्कत आती है।

09:09 PM, 13-Dec-2024

झांसी में NIA की छापेमारी: मुफ्ती को छुड़ाने वालों की तलाश में पुलिस, 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी में कोतवाली पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एनआईएक की टीम ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया था। इस दौरान भीड़ ने मुफ्ती को छुड़ा लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।

09:07 PM, 13-Dec-2024

जमीन को लेकर आमने-सामने हुए पति-पत्नी, ससुर को लेकर महिला पहुंची तहसील, परिवार ने किया हंगामा

जमीन को लेकर आमने-सामने हुए पति-पत्नी, ससुर को लेकर महिला पहुंची तहसील, परिवार ने किया हंगामा

09:05 PM, 13-Dec-2024

Bareilly: इज्जतनगर स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, कांस्टेबल चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन; सूझबूझ से बची जान

Woman fell from moving train at Bareilly Izzatnagar station

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से महिला गिर गई। सूझबूझ से काम लेते हुए कांस्टेबल ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। महिला ट्रेन के नीचे आने से घायल हो गई।

09:02 PM, 13-Dec-2024

Aligarh: प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 15 दिसंबर को, 50 जिलों के 200 से अधिक करेंगे प्रतिभाग

State level body building championship in Aligarh

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दो अर्जुन अवार्डी, चार आईबीएफ के नेशनल जज, आठ स्टेट जज निभाएंगे। प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र तीन बार के मिस्टर इंडिया रहे देवेंद्रपाल गंगवार हैं, जो बरेली से गेस्ट कोजिंग करने आ रहे हैं।

09:02 PM, 13-Dec-2024

अलीगढ़ में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप अर्जुन श्री 2024 अजीम क्लासिक 15 दिसंबर को

अलीगढ़ में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप अर्जुन श्री 2024 अजीम क्लासिक 15 दिसंबर को

08:55 PM, 13-Dec-2024

Kidnapping case: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पूर्व सभासद रिक्की, अब खुलेंगे सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण के राज

एसटीएफ और स्वाट टीम ने सार्थक को बुलंदशहर से दबोच लिया। वह दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। दो दिन से बुलंदशहर में ठिकाना बनाए हुआ था।

08:51 PM, 13-Dec-2024

काशी पहुंचे MP के राज्यपाल मंगूभाई : गंगा आरती में हुए शामिल, हर-हर महादेव का किया उद्घोष; बाबा को किया नमन

MP Governor Mangubhai Patel reached Kashi Ganga Aarti chanted Har Har Mahadev obeisance to Baba

Varanasi News : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर रहे। शुक्रवार को वे गंगा आरती का प्रमुख हिस्सा रहे। यहां से उन्होंने काशी विश्वनाथ को भी नमन किया।

08:46 PM, 13-Dec-2024

UP: बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Electricity department employees protest against privatisation.

यूपी में बिजली के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया और उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

08:39 PM, 13-Dec-2024

Vanvaas : एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष और एक्ट्रेस सिमरत पहुंचे काशी, जताई अनोखी इच्छा; फैंस ने ली सेल्फी

Vanvaas movie Actor Nana Patekar Utkarsh sharma Actress simrat kaur in Kashi unique wish fans selfies

Varanasi News : काशी में फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए जाने-माने कलाकार नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत काैर भी माैजूद रहीं। उन्होंने फिल्म की कई जानकारियों को सबके सामने रखा। इसके साथ ही काशी की बदलती तस्वीर की भी सराहना की।

08:37 PM, 13-Dec-2024

एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष व एक्ट्रेस सिमरत पहुंचे काशी, जताई अनोखी इच्छा; बोले- फैंस ने ली Selfie

एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष व एक्ट्रेस सिमरत पहुंचे काशी, जताई अनोखी इच्छा; बोले- फैंस ने ली Selfie

08:31 PM, 13-Dec-2024

Muzaffarnagar: कादिर राना की दोनों बेटियों ने किया सरेंडर, कोर्ट ने जमानत पर दिया ये फैसला…

Muzaffarnagar: Qadir Rana's daughters surrendered, court gave this decision on bail...

राना स्टील में पांच दिसंबर को हुए प्रकरण में पूर्व सांसद की बेटियों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने जीएसटी अधिकारियों के बयान और जांच के बाद दोनों पर हमले की धारा बढ़ा दी थी।

08:21 PM, 13-Dec-2024

Barabanki: स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण जांच शिविर के तृतीय सोपान का शुभारंभ, कई पहलुओं पर होगा प्रशिक्षण

Barabanki: स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण जांच शिविर के तृतीय सोपान का शुभारंभ, कई पहलुओं पर होगा प्रशिक्षण

08:20 PM, 13-Dec-2024

Lucknow: पैमाइश के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने इस तरह किया ट्रैप

Lekhpal arrested while taking bribe by anti corruption team.

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ये रुपये उसने पैमाइश के नाम पर मांगे थे।

08:19 PM, 13-Dec-2024

फेरों से पहले दूल्हे ने शादी से किया इनकार, बोला- मांग भरी तो मर जाएगी प्रेमिका; मामा ने ऐसे किया मामला शांत

दूल्हे दीपेंद्र ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने आत्महत्या करने की बात कही, जिसके कारण वह शादी नहीं करेगा। इस पर दोनों पक्षों के बीच हुए लेन देन वापस करने की बात पर वर पक्ष के मामा ने चेक देकर मामला ठंडा किया।

08:14 PM, 13-Dec-2024

Sunil Pal & Mushtaq Khan Case: अपहरण की गुत्थी सुलझाने के कितने करीब है पुलिस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

दोनों अभिनेताओं और उनके परिजनों ने खुद पुलिस को अपने अपहरण की कहानी बताई, फिर भी कड़ियां आपस में नहीं जुड़ पा रही हैं। पुलिस जांच उलझ चुकी है।

08:03 PM, 13-Dec-2024

Azamgarh News : चोरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, एसपी ऑफिस में तैनात कर्मी के घर लाखों की चोरी; पहुंची टीम

Azamgarh News : आजमगढ़ के एसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी के किराए के कमरे का ताला तोड़ा गया है। सूचना मिलते ही माैके पर एक टीम जांच के लिए पहुंच गई। हालांकि, उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है। शिकायत दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

08:02 PM, 13-Dec-2024

चोरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, एसपी ऑफिस में तैनात कर्मी के घर लाखों की चोरी; हुई जांच

चोरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, एसपी ऑफिस में तैनात कर्मी के घर लाखों की चोरी; हुई जांच

07:58 PM, 13-Dec-2024

Raebareli: सर्दी का दिख रहा असर, सीएचसी पर मरीजों की संख्या हुई कम

Raebareli: सर्दी का दिख रहा असर, सीएचसी पर मरीजों की संख्या हुई कम

07:58 PM, 13-Dec-2024

Raebareli: क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से पटरी कटी, 100 बीघा खेत में जलमग्र

Raebareli: क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से पटरी कटी, 100 बीघा खेत में जलमग्र

07:48 PM, 13-Dec-2024

UP : शादीशुदा पड़ोसी ने हैवानियत की सारी हदें की पार, किशोरी को बुलाया घर फिर…; परिजनों ने दर्ज कराया FIR

Married neighbour crossed limits brutality called teenager home Family filed FIR in ballia

Ballia News : यूपी के बलिया में सदर कोतवाली की एक महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। किशोरी के बयान पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए शादीशुदा व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच जांच कर साक्ष्य जुटा लिए हैं।

07:47 PM, 13-Dec-2024

शादीशुदा पड़ोसी ने हैवानियत की सारी हदें की पार, किशोरी को बुलाया घर फिर…; परिजनों ने दर्ज कराया FIR

शादीशुदा पड़ोसी ने हैवानियत की सारी हदें की पार, किशोरी को बुलाया घर फिर…; परिजनों ने दर्ज कराया FIR

07:46 PM, 13-Dec-2024

UP: मुरादाबाद के जेल अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित, संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की कराई थी मुलाकात

Muradabad jail superintendent P P Singh suspended.

संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की जेल में मुलाकात करवाने के मामले में मुरादाबाद जेल अधीक्षक पीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी जेल की जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।
07:37 PM, 13-Dec-2024

तीन घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा: पानी की टंकी पर चढ़ गईं दो सगी बहनें, ऊपर से बोलीं- मुकदमा दर्ज करो; मचा हड़कंप

झांसी की तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दो सगी बहनें पानी की टंकी पर चढ गई और मुकदमे का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष पर क्रॉस मुदकमा दर्ज कराने की मांग करने लगी।

07:37 PM, 13-Dec-2024

Balrampur: हिंदुओं को एकजुट करने के लिए दो दिवसीय सनातन एकता पदयात्रा शुरू

Balrampur: हिंदुओं को एकजुट करने के लिए दो दिवसीय सनातन एकता पदयात्रा शुरू

07:35 PM, 13-Dec-2024

UP : सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी पर्चे वैध, 18 प्रत्याशियों में होगा मुकाबला; जानें अन्य की रणनीति

nomination papers valid in Sonbhadra Bar Association elections 18 candidates contest know strategy

Sonbhadra News : सोनभद्र बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में काफी गहमागहमी है। प्रत्येक प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर रहा है। चुनावी रणनीति बनाकर वादे किए जा रहे हैं। अब कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 16 दिसंबर को प्रत्याशियों को मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा।

 

 

 

AMMP 24 News Live TV

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx