🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 12–Jan–2025 – रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights MediaCouncil,
AMMP 24 News Live tv,
Date 12 Jan Dec 2025
https://ammp24newslivetv.com/?p=9780
New Year 2025
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
US: आग के बाद बर्फ-बारिश और तूफान से सहमा अमेरिका, अटलांटा में आपातकाल; टेक्सास-ओक्लाहोमा में सड़कें जमीं
Sun, 12 Jan 2025 06:00 AM
अटलांटा प्रांत में भीषण बर्फीले तूफान ने टेक्सास और ओक्लाहोमा के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फ जमा दी है। सड़कों पर बर्फ जम गई है जिससे यातायात, उड़ानें, दफ्तर और स्कूल व संस्थानों में बंदी करनी पड़ी है। अटलांटा समेत कई राज्यों में आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है।
अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में अधिकांश इलाके तीन दिनों से जारी भीषण आग में तबाह हो चुके हैं। लोगों पर संकट अब भी बरकरार है। उधर, अटलांटा प्रांत में भीषण बर्फीले तूफान ने टेक्सास और ओक्लाहोमा के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फ जमा दी है। सड़कों पर बर्फ जम गई है जिससे यातायात, उड़ानें, दफ्तर और स्कूल व संस्थानों में बंदी करनी पड़ी है। अटलांटा समेत कई राज्यों में आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है।
लॉस एंजिलिस में जब लोग परिवार के साथ मूल आश्रय स्थलों पर लौटे तो सारी संपत्ति तबाह हो चुकी थी। इनमें ब्रिजेट बर्ग, एंड्रयू मैकनेली, ग्रेग बेंटन और एना येजर जैसे लोग शामिल थे। लोगों ने देखा कि आग ने 145 वर्ग किमी क्षेत्र पूरी तरह नष्ट कर दिया है। शनिवार को मृतक संख्या 11 हो गई। दूसरी तरफ, अटलांटा प्रांत में आए शीतकालीन तूफान ने क्षेत्र में बर्फबारी बढ़ा दी। अर्कांसस, उत्तरी कैरोलिना में फंसे मोटर चालकों की मदद को राष्ट्रीय गार्ड भेजे गए हैं। अर्कांसस के कुछ हिस्सों में 31 सेंमी तक भी बारिश हुई। लिटिल रॉक में 10 इंच वर्षा हुई जहां औसतन 3.8 इंच का वार्षिक रिकॉर्ड रहा है। इन राज्यों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
आग की नाकामियों पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू
लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग लगने के बाद 12,000 से अधिक इमारतें, घर और संरचनाएं जल चुकी हैं। इस आग में नेतृत्व की विफलताओं और राजनीतिक दोषारोपण के आरोप भी शुरू हो गए हैं और जांच भी शुरू हो गई है। लॉस एंजिलिस फायर चीफ क्रिस्टिन क्रॉली ने कहा कि शहर के नेतृत्व ने अग्निशमन के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं कराकर उनके विभाग को विफल कर दिया है। उन्होंने पानी की कमी की भी आलोचना की। उधर सरकार ने अब तक क्षति की लागत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
कई प्रांतों में 8 इंच बर्फबारी
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा, शनिवार को जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, टेनेसी और पश्चिम वर्जीनिया के कुछ हिस्सों में 8 इंच (लगभग 20 सेंटीमीटर) बर्फबारी हुई। अटलांटा क्षेत्र में, रुके हुए ट्रकों के कारण कई फ्रीवे इंटरचेंज अस्थायी रूप से बंद हो गए या बाधित हो गए। जॉर्जिया में इस बार आपातकालीन कर्मचारी रुके हुए वाहनों को खींच रहे थे। अलबामा के उत्तरी हिस्से में हालात काफी असामान्य हैं।
कई हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द
अमेरिका के टेनेसी प्रांत में मेम्फिस शहर में 7 इंच बारिश में गीली हुई सड़कें बर्फ से जम चुकी हैं। सुदूर दक्षिण और पूर्व में लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और जॉर्जिया में ओलावृष्टि, बर्फबारी और बर्फ के सर्द मिश्रण ने यात्रा को जोखिम भरा बना दिया है। अटलांटा, मध्य ओक्लाहोमा व उत्तरी टेक्सास में बर्फ जमी है।
BJP Second Candidates List: दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट
Sat, 11 Jan 2025 09:53 PM
Delhi Assemby Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार रात को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार रात को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है। भाजपा ने अब तक 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
देखें किसको मिला कहां से टिकट
नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारा से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरिनगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुर से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली (अजा) से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़, करावल नगर से कपिल मिश्रा।
भाजपा ने इससे पहले भी 29 उम्मीदवारों का एलान किया था। जिसमें पार्टी ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से उतारा था।क्रमांकविधानसभा का नंबर एवं नामउम्मीदवार का नाम14 आदर्श नगरराज कुमार भाटिया25 बवानादीपक चौधरी36 रोहिणीकुलवंत राणा411 नांगलोई जाटमनोज शौकीन512 मंगोलपुरी (अजा)राजकुमार चौहान613 रोहिणीविजयेंद्र गुप्ता715 शालीमार बागरेखा गुप्ता818 मॉडल टाउनअशोक गोयल923 करोल बाग (अजा)दुष्यंत कुमार गौतम1024 पटेल नगर (अजा)राज कुमार आनंद1127 राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा1230 जनकपुरीआशीष सूद1336 बिजवासनकैलाश गहलोत1440 नई दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्मा1541 जंगपुरासरदार तरविंदर सिंह मारवाह1643 मालवीय नगरसतीश उपाध्याय1744 आर.के. पुरमअनिल शर्मा1845 महरौलीगजेंद्र यादव1946 छत्तरपुरकरतार सिंह तंवर2048 अंबेडकर नगर (अजा)खुशीराम चुनार2151 कालकाजीरमेश बिधुड़ी2253 बदरपुरनारायण दत्त शर्मा2357 पटपड़गंजरविंदर सिंह नेगी2459 विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा2560 कृष्णा नगरडॉ. अनिल गोयल2661 गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली2763 सीमापुरी (अजा)कुमारी रिंकू2864 रोहतास नगरजितेंद्र महाजन2966 घोंडाअजय महावर
Kannauj News: कन्नौज हादसे की दर्दनाक तस्वीरें, अचानक टूटी शटरिंग, भरभराकर गिरा लिंटर; मलबे में दब गए 40 से ज्यादा मजदूर
Sat, 11 Jan 2025 09:46 PM
Kannauj News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। हादसे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। आठ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से हर कोई सहम गया।
1 of 7
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान लिंटर डालते समय शटरिंग टूट गई, जिसमें 40 से अधिक मजदूर दब गए। मलबे से 23 लोगों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें आठ की हालत गंभीर है। तीन की हालत नाजुक होने पर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया है। अभी मलबे में और भी मजदूर दबे होने की आशंका है, जिसके चलते राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर समाज कल्याण मंत्री समेत आला अधिकारी डटे हुए हैं।
फर्रुखाबाद, औरैया के सीएफओ दमकल के साथ पहुंचे
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर बने रहे भवन का लिंटर गिरने से दबे मजूदरों को निकालने के लिए फर्रुखाबाद व औरैया के सीएफओ को दमकल की गाड़ियों के साथ बुलाया गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारी व अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए। रेलवे स्टेशन पर शटरिंग कमजोर होने से लिंटर गिया और कई मजदूर उसके नीेचे दब गए। मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए स्थनीय स्तर पर टीमें काम रही थी। राहत कार्य के तेजी से करने के लिए फर्रुखाबाद के सीएफओ विजय प्रकाश त्रिपाठी व औरेया के सीएफओ को दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर बुलाया गया। शाम साढ़े पांच बजे दोनों जनपदों के सीएफओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दमकल की गाड़ियों व स्टॉफ के साथ वह मौके पर पहुंच गए है। स्थानीय अधिकारियों के आदेशानुसार काम कराया जा रहा है।
2 of 7
घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
रेलवे स्टेशन पर घटना की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गंभीर घायलों को ढाई लाख व मामूली घायलों को पचास हजार रुपये कर धनराशि देने की घोषणा की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए है। जांच करने वाली कमेटी में मुख्य इंजीनियर, प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल को शामिल किया गया है। कन्नौज। रेलवे स्टेशन पर घटना की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गंभीर घायलों को ढाई लाख व मामूली घायलों को पचास हजार रुपये कर धनराशि देने की घोषणा की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए है। जांच करने वाली कमेटी में मुख्य इंजीनियर, प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल को शामिल किया गया है।
3 of 7
हादसे की मुख्य तीन वजह
लचर प्रबंधन: हादसे के बाद पता चला कि कार्यदायी संस्था अपने अनुसार काम कर रही थी। कंपनी का साइट इंजीनियर और रेलवे का डिजायन इंजीनियर लिंटर डालने के दौरान मौजूद नहीं थे। मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण और हेलमेट भी नहीं थे।
लापरवाही: कार्यदायी संस्था ने लिंटर डालने से पहले कमजोर शटरिंग लगाई थी। शटरिंग में केवल लोहे के पाइप और लकड़ी का प्रयोग किया गया और लोहे के मजबूत गर्डर नहीं लगवाए, जिससे पाइप कंक्रीट का वजन सह नहीं पाई और लिंटर गिर गया।
घटिया निर्माण: घायल मजदूरों ने बताया कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। लिंटर की मोटाई अधिक थी और शटरिंग भी ठीक से नहीं लगाई गई थी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण सामग्री का सैंपल लिया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी।
4 of 7
घायलों की सूची
1- रामबहादुर (45) पुत्र दौलतराम निवासी ठेकेदारगली कन्नौज
2- विकास (25) पुत्र रामविलास निवासी रेलवे स्टेशन कॉलाेनी कन्नौज
3- शिवकिशोर (25) पुत्र सोनेलाल निवासी शिवरमन, शिवराजपुर कानपुर
4- आदेश (30) पुत्र इंद्रपाल निवासी इश्वापुर कन्नौज
5- श्वामीनाथ (50) पुत्र रामशंकर निवासी बलिया
6- रामरूप (23) पुत्र रामबिहारी निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
7- कमलेश (20) पुत्र शिवनाथ निवासी सुक्खापुर्वा तिर्वा कन्नौज
8- आर्यन (18) पुत्र नन्हे निवासी ठेकेदारगली कन्नौज
9- कमलेश (45) पुत्र रामप्रसाद निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
10- धीरू (22) पुत्र जगतनाथ निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
11- रोहित (30) पुत्र आत्माराम निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
12- मनोज (30) पुत्र रामप्रसाद निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
13- अनिल (30) पुत्र राजाराम निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
14- श्यामू (28) पुत्र गोवर्धनलाल निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
15- संदीप (20) पुत्र गोवर्धनलाल निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
16- मनोज (22) पुत्र राधाकृष्ण निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
17- महेश कुमार (45) पुत्र कन्हैयालाल निवासी फतेहपुर्वा माधोगंज हरदोई
18- पन्नालाल (32) पुत्र बाबूराम निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
19- रामजीवन (30) पुत्र गोवर्धन निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
रेफर किए गए लोग
1- राजा (32) पुत्र गोविंद निवासी इश्वापुर कन्नौज
2- राजू (28) पुत्र मोतीलाल निवासी डहलेपुर रेवती
3- रामलखन (35) पुत्र रामबिहारी निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
4- राजकुमार गोयल (62) पुत्र केदारनाथ निवासी आनंदनगर ग्वालियर
5- आकाश (18) पुत्र छंगीलाल निवासी मलिकापुर
6- कुलदीप (25) पुत्र उमेश निवासी इश्वापुर कन्नौज
7- अभिनय (30) पुत्र रामविलास निवासी इश्वापुर कन्नौजविज्ञापन
5 of 7
मलबा हटाने में देरी पर गुस्साई भीड़, जेसीबी पर फेंके पत्थर
शटरिंग टूटने से लेंटर गिरने के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने में हो रही देरी पर लोग आक्रोशित हो गए। कुछ लोगों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे जेसीबी का शीशा टूट गया। इसके बाद जब चालक बाहर निकलने लगा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को पीछे हटाया गया।
रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय, बुकिंग कक्ष, पार्सल कक्ष और शौचालय का निर्माण चल रहा था। इसकी लंबाई करीब 150 फिट थी। शनिवार दोपहर शटरिंग टूटने से लेंटर गिर गया। इसके बाद शटरिंग के नीचे कई मजदूर फंस गए थे। कुछ मजदूरों को तो बाहर निकाल लिया गया, पर कई मलबे में दब गए। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी ने मलबा हटाने का प्रयास किया तो लोहे की सरियों में जेसीबी फंस गई। देरी होने पर भीड़ आक्रोशित हो गई और जेसीबी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक पत्थर लगने से जेसीबी का शीशा टूट गया। चालक ने जेसीबी हटाने का प्रयास किया तो मसाला बनाने वाले मिक्सर में फंस गया, जिससे जेसीबी उठ गई।
6 of 7
पुलिस ने बांधी रस्सी, तब भीड़ पीछे हटी
लेंटर गिरने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस ने एनाउंस कर भीड़ को पीछे हटाने का प्रयास किया। इसके बाद भी रास्ते में भीड़ खड़ी रही। रास्ते से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने रस्सी बांधी, जिसके बाद भीड़ पीछे हटी।
7 of 7
12 पिलर पर बन रही थी 150 फीट लंबी इमारत
प्रतीक्षालय, बुकिंग कक्ष, पार्सल कक्ष और शौचालय की इमारत की लंबाई करीब 150 फीट थी। इसके लिए दोनों ओर 12 पिलर बनाए गए थे। पिलर पर बीम डालने के बाद शटरिंग लगाकर एक साथ लेंटर डाला जा रहा था। रेलवे स्टेशन की ओर से तीसरे पिलर के पास ही शटरिंग टूट गई, जिससे लिंटर गिर गया। भीड़ में मौजूद लोग कह रहे थे कि एक साथ 150 फीट लंबा लेंटर डालने के कारण ही हादसा हो गया
रुह कंपा देंगी ये तस्वीरें: खून से नहा गई सिपाही शाहरुख की बाइक, गले से हटाया मांझा और फूट पड़ा खून का फव्वारा
Sat, 11 Jan 2025 09:40 PM
विभागीय काम से राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे शाहरुख ने सपने में भी ऐसे भीषण हादसे की कल्पना नहीं की होगी। अजीजगंज के लोगों ने भी जो भयावह दृश्य देखा, उसे वे भी जल्द भूल नहीं पाएंगे।
1 of 5
सिपाही शाहरुख के साथ हुई घटना जिसने भी देखी, वह अंदर तक कांप गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल से नीचे उतरते ही चाइनीज मांझा सिपाही के गले में कस गया था। उसने चलती बाइक पर ही मांझे को हाथ से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर तक धंसता चला गया। गला कटने के बाद वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। कुछ देर छटपटाने के बाद उनकी मौत हो गई।
2 of 5
सपने में नहीं की होगी मौत की ऐसी कल्पना
विभागीय काम से राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे शाहरुख ने सपने में भी ऐसे भीषण हादसे की कल्पना नहीं की होगी। अजीजगंज के लोगों ने भी जो भयावह दृश्य देखा, उसे वे भी जल्द भूल नहीं पाएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब उनकी नजर शाहरुख की बाइक की ओर गई तो वह अपने हाथ से मांझे को हटाने का प्रयास कर रहे थे।
3 of 5
किसी ने किया मांझा लूटने का प्रयास!
ऐसा लग रहा था कि जैसे मांझे को दोनों ओर से किसी ने पकड़ रखा हो। हो सकता है कि पतंग कटने के बाद किसी ने मांझे को लूटने का प्रयास किया होगा। 10-15 सेकंड में ही गले पर मांझे का कसाव बढ़ने से उनकी बाइक दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने गिर गई।
4 of 5
जमीन पर छटपटपा रहे थे शाहरुख
आसापास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि शाहरुख जमीन पर पड़े छटपटा रहे थे। उनकी गर्दन पर मांझा भी फंसा हुआ था। गला काफी अंदर तक कट चुका था। बाइक भी खून से सन चुकी थी। गले से खून फव्वारे की तरह निकल रहा था। देखते-देखते कुछ सेकंड में ही शाहरुख का शरीर निढाल हो चुका था।विज्ञापन
5 of 5
हादसा देख रो पड़ा रिक्शा वाला
लोगों ने तुरंत पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा को रोका। उसमें बैठाकर लोग खुद ही सिपाही को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने देखते ही शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। अजीजगंज रोड पर सुमित की टेंट हाउस की दुकान है। हादसा उनकी दुकान के पास ही हुआ। हादसे का मंजर देखकर वह रो पड़े। ई-रिक्शा चालक शाहबुद्दीन की भी आंखें भर आईं
पत्नी निकली बेवफा: पति ने खेती कर पाई-पाई जोड़ पढ़ाया, नर्स बनते ही फेरा मुंह; प्रेमी संग लिव-इन में कर रही ऐश
Fri, 10 Jan 2025 11:29 PM
बहराइच में पति ने खेती करके पाई-पाई जोड़ी। छह लाख फीस देकर पत्नी को पढ़ाया। नर्स बनते ही उसने मुंह फेर लिया। वह प्रेमी संग रहने लगी।
यूपी में बहुचर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण की तरह ही बहराइच में एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी को लखनऊ में रखकर जेएनएम का कोर्स करवा कर नर्स बनाया, लेकिन प्रेम प्रसंग में पड़कर अब पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद से पति दर-दर भटक रहा है और प्रकरण परिवार न्यायालय तक पहुंच गया है।
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी पंकज कुमार ने बताया कि साल 2018 में उनका विवाह थाना क्षेत्र की ही निवासी एक युवती के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनकी पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पंकज ने बताया कि वह किसान हैं, बावजूद इसके उन्होंने पत्नी के पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
युवक के साथ प्रेम प्रसंग में मस्त हो गई
बताया कि वर्ष 2019 में जीएनएम कोर्स के लिए पत्नी का दाखिला लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज में करवा दिया। इस दौरान साल 2021 में दोनों से एक बेटी भी हुई। लेकिन, पत्नी ने उसकी भी फिकर नहीं की। पढ़ाई के दौरान वह साथ में पढ़ रहे एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में मस्त हो गई। विज्ञापन
घर आने से इंकार कर दिया
बताया कि मैं खेती करके पत्नी की फीस भरता रहा। लगभग छह लाख रुपये खर्च करके कोर्स पूरा करवाया। कोर्स पूरा होने बाद पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया। पंकज ने बताया कि पत्नी प्रेमी के साथ रह रही है। वापस लाने के लिए मैं भटक रहा हूं। पंकज की पीड़ा और झलकी जब उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। ऐसा लगता है कि पत्नी को पढ़ाकर मैंने बड़ी गलती कर दी।
Meerut Murders: दंपती और तीन बेटियों की हत्या में सौतेले भाइयों और भाभी पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
Fri, 10 Jan 2025 10:33 PM
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि मोईन के चार भाई सलीम, अमजद, कलीम, मोमिन और दो सौतेले भाई नईम व तसलीम हैं। हत्या का मुख्य आरोपी नईम बताया गया है। पुलिस फिलहाल तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा और तीन बेटियां अक्शा (8), अजीजा (4) और अलईफ्शा (1) की नृशंस हत्या परिवार के लोगों ने ही की है। मोईन के दो सौतेले भाई नईम, तसलीम और भाभी नजराना के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तसलीम व नजराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी बताए जाने वाला नईम फरार है। एसएसपी का कहना है कि प्राथमिक जांच में हत्या का कारण 4 लाख रुपये के लेनदेन और पारिवारिक विवाद सामने आया है।
राजमिस्त्री मोईन और उसका परिवार डेढ़ महीने पहले ही रुड़की से आकर सुहेल गार्डन में रहने लगा था। किराए के मकान के पास में मोईन अपने घर का निर्माण कर रहा था। बृहस्पतिवार रात करीब 8:30 बजे मोईन, उनकी पत्नी आसमा, तीनों बेटियों की हत्या की खबर मिलने के बाद से सुहेल गार्डन में मातम छाया हुआ है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में शवों को सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया।
वहीं आसमा के भाई आमिर अहमद ने लिसाड़ीगेट थाने में मोईन के सौतेले भाई नईम, तसलीम और भाभी नजराना के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। नजराना का पति अमजद हरिद्वार जेल में बंद है। एसएसपी के मुताबिक मोईन और उसका सगा भाई अमजद रुड़की में ही रहते थे। जहां पर उनका मकान और प्लॉट था। अमजद के जेल जाने के बाद मोईन रुड़की का मकान और प्लॉट बेचकर सुहेल गार्डन में आया था, जहां उसने करीब डेढ़ साल पहले दो प्लॉट खरीदे थे।
नजराना भी सुहेल गार्डन के पास समर गार्डन में अपने परिवार के साथ आकर रहने लगी। मोईन एक प्लॉट पर मकान बना रहा था और दूसरे प्लॉट में अमजद का हिस्सा बताया गया। जेल में बंद भाई की जमानत कराने के नाम पर मोईन ने भाभी नजराना को 4-5 महीने पहले चार लाख रुपये दिए थे। प्लॉट में हिस्सा खत्म होने को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।
नईम शातिर है व उसके खिलाफ महाराष्ट्र में मुकदमे भी दर्ज हैं। नईम भी मोईन से नफरत करता था। आसमा के भाई का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में सौतेले भाइयों और नजराना ने पूरे परिवार की हत्या की है। पुलिस ने तसलीम और नजराना को गिरफ्तार कर घंटों पूछताछ की, लेकिन अभी उन्होंने वारदात करना कबूल नहीं किया है। नईम की तलाश में पुलिस टीम दिल्ली व उत्तराखंड में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
ये बोले एसएसपी
मोईन के चार भाई सलीम, अमजद, कलीम, मोमिन और दो सौतेले भाई नईम व तसलीम हैं। हत्या का मुख्य आरोपी नईम बताया गया है। पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं। दिल्ली और उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी का फोन बंद है। – विपिन ताडा, एसएसपी
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए
संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 12 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
12 Jan-2025
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
11:26 AM, 12-Jan-2025
UP Weather: गलन के बीच बारिश की एंट्री, दिन में छाया अंधेरा; 38 जिलों में वज्रपात…37 में पड़ेगी कोहरे की मार
UP Weather News: यूपी में गलन और ठिठुरन के बीच बारिश की एंट्री हो गई है। दिन में घना अंधेरा छाया रहा। मौसम विभाग ने 38 जिलों में वज्रपात और 37 में कोहरे की मार पड़ने की संभावना जताई है।
11:26 AM, 12-Jan-2025
Kanpur: यूपीसीडा और नगर निगम के बीच फंसे उद्यमी, 25 करोड़ देते हैं गृहकर; सड़कों पर गड्ढे…पोल पर लाइट तक नहीं
Kanpur News: यूपीसीडा ने नगर निगम से पनकी और रूमा औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से वापस लेने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रूमा क्षेत्र में विकाय का खाका भी तैयार किया है। वहीं, पनकी औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है, जो इसी माह पूरा करने की योजना है।
11:17 AM, 12-Jan-2025
UP: संवारे जाएंगे संभल के सभी तीर्थ और कूप, शीर्ष समिति का गठन, जिले की अन्य धरोहरों का भी होगा जीर्णोद्धार
संभल को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने 68 तीर्थ और 19 कूपों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई है। इसके लिए कल्कि देवतीर्थ समिति का गठन किया गया है। पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन और विश्वविद्यालय इस कार्य में सहयोग करेंगे।
11:09 AM, 12-Jan-2025
UP: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ध्रुव का चयन, पिता ने जताई खुशी; इनका आभार जताते हुए कही ये बात
आगरा के रहने वाले ध्रुव जुरेल प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। ध्रुव के शामिल होने से इंडिया टीम को काफी मजबूती मिलेगी। विकेटकीपिंग के साथ वह आक्रामक बल्लेबाजी से भी बेहतर प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दे सकते हैं।
11:05 AM, 12-Jan-2025
IIT Rape Case: मोहसिन का मोबाइल फोन था खाली, फॉरेंसिक लैब भेजा गया, एसआईटी को है ये आशंका…अफसर ने कही ये बात
Kanpur News: दोनों मामलों की विवेचना मुख्य विवेचक एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह और एसआईटी कर रही है। यौन शोषण के मामले में एसआईटी पहले ही कोर्ट में पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज करा चुकी है। विवेचक भी बयान दर्ज कर चुकी हैं।
11:02 AM, 12-Jan-2025
मेरठ सामूहिक हत्याकांड: एक और नया खुलासा… इन तीन विवाद में हुआ दंपती और तीन बेटियों का कत्ल; पूरी कहानी
मेरठ सामूहिक हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को भी दिनभर 32 लोगों से पूछताछ की। पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी हैं।
10:49 AM, 12-Jan-2025
Kanpur Fire: कोयलानगर में कबाड़ गोदाम में लगी आग, आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू, 10-15 लाख के नुकसान का अनुमान
Kanpur News: कोयला नगर स्थित एक कबाड़ गोदाम में रविवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
10:48 AM, 12-Jan-2025
UP: नाक और मुंह से बह रहा था खून… शरीर पर भी गहरे जख्म; झाड़ियों में बोरे में बंद मिली युवक की लाश
मेरठ में युवक की हत्या कर शव बोरे में बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया। झाड़ियों में पड़े बोरे को कुत्ते खींच रहे थे। बोरा खोलकर देखा तो उसमें युवक का शव मिला। नाक और मुंह से खून बह रहा था।
10:48 AM, 12-Jan-2025
Varanasi News : दाैड़कर आए युवक ने गंगा में लगाई छलांग, बचाने की कोशिश हुई फेल; 10 घंटे बाद मिली लाश
Varanasi News : गंगा नदी में युवक के कूदने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। एनडीआरएफ और मल्लाहाें की सहायता से युवकी छानबीन शुरू की गई। 10 घंटे बाद युवक की लाश मिलते ही उसकी शिनाख्त शुरू कर दी गई।
10:48 AM, 12-Jan-2025
Meerut: मां बोली- सुधर जा नहीं तो बहुत पछताएगा… गुस्से में आकर युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
गलत संगत में बैठने की वजह से मां और भाई ने युवराज को बुरी तरह डांटा। कुछ देर बाद गोली की आवाज सुनकर दोनों कमरे की ओर भागे तो लहूलुहान शव पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10:47 AM, 12-Jan-2025
सिपाही की गोली लगने से मौत: युवती के होश में आने का इंतजार, खुलेंगे कई राज, हत्या या आत्महत्या से हटेगा पर्दा
श्याम नगर में किराये के मकान में बंद कमरे में सिपाही का शव लहूलुहान अवस्था में मिला था और युवती गंभीर घायल मिली थी। इस मामले में मृतक सिपाही के परिजनों ने युवती पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
10:43 AM, 12-Jan-2025
UP News: पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा, योगी सरकार ने दैनिक भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी… की यह अपील
सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा मिला है। योगी सरकार ने दैनिक भत्ते में की करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही कई क्षेत्रों में सहयोग की अपील की है।
10:32 AM, 12-Jan-2025
UP: पिज्जा के लिए…पति पर फेंका गर्म दूध का गिलास, फिर छोड़ दी ससुराल, अब इस बात पर मानी विवाहिता
पिज्जा नहीं मिलने से गुस्सा हुई महिला ने पति का घर छोड़ दिया। मायके चली गई। पति से भी बातचीत करना बंद कर दिया। इससे ससुरालीजन परेशान हो गए।
10:29 AM, 12-Jan-2025
एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी: आरोपी की तलाश में जुटी एटीएस, संदिग्ध किशोर पकड़ा, ला रही अलीगढ़
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि अलीगढ़ पुलिस की एक टीम भी देवरिया गई है, जिसने एक किशाेर को हिरासत में ले लिया है, उसे पुलिस अलीगढ़ ला रही है।
10:23 AM, 12-Jan-2025
साल भर में दूसरी बार चोरी : वाराणसी में मोबाइल शाॅप को चोरों ने खंगाला, ले गए लाखों रुपये के एसेसरिज; FIR दर्ज
Varanasi News : चोरी की सूचना मिलते ही माैके पर रामनगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
10:20 AM, 12-Jan-2025
कन्नौज हादसा: दो तस्वीरों से जानिए… बचाव कार्य में कैसे रह गईं खामियां? गुस्साए लोगों का जेसीबी पर पथराव
अमृत भारत योजना के तहत जिस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाने की परिकल्पना की गई थी। वह रेलवे के लचर प्रबंधन और इंजीनियरिंग की दक्षता की भेंट चढ़ गई। लिंटर डालते समय कंपनी और रेलवे के इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं थे।
10:20 AM, 12-Jan-2025
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हादसा: सामने आई हादसे की ये तीन वजह… मौका देखकर भाग निकला ठेकेदार; देखें वीडियो
कन्नौज में कमजोर शटरिंग टूटने से 150 फीट लंबा लिंटर ढह गया। 40 से अधिक मजदूर दब गए, इनमें सात की हालत गंभीर बनी है। अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ।
10:13 AM, 12-Jan-2025
UP: पति के दूसरे निकाह की लगी भनक… तो वलीमे में पहुंची पत्नी; जमकर बरसे लात-घूंसे; देखने वालों की लगी भीड़
पति के दूसरे निकाह की भनक लगी तो पत्नी वलीमे में पहुंच गई। उसने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान देखने वालों की भीड़ लगी रही।
10:12 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: यूनानी मेडिकल कॉलेज को छह महीने में पौने सात करोड़ नहीं दिला सके अफसर
डीपीआर बनाते समय नहीं किया किया गया था प्रावधान, इसलिए भी फंसा मामला
10:11 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: चीनी मांझा आज भी बिकता है, पर दिखता नहीं
– दुकानों में मांझा नहीं रखते दुकानदार, घरों या गोदाम से जान पहचान वालों को ही बेचते, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन ने जांच की पर मिला कुछ नहीं
10:11 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: संख्या पूरी करने के लिए लाकर भर दिए 18 पशु किसी में भी ईयर टैग नहीं
अंतपुर गोशाला की व्यवस्था में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। गत दिनों गोशाला में 24 पशु कम पाए गए थे। अब 18 पशुओं को पकड़कर लाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इनमें से किसी के कानों में ईयर टैग लगा है।
10:11 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: सड़कें बनवाने में मंडल में शाहजहांपुर रह गया पीछे
– पांच में तीन सड़कों का ही हो सका चौड़ीकरण, बाकी तीन जिलों का काम पूरा, राज्य योजना के तहत सड़कों के चौड़ीकरण का शुरू हुआ था काम
10:11 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: जमीन पर पड़े रहने वाले बीमार या घायल पशुओं को खड़ा करेगा पोर्टेबल स्टैंड
आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने बनाया पोर्टेबल डाउन बोवाइन स्टैंड, बाजार में 30 से 35 हजार में उपलब्ध
10:10 AM, 12-Jan-2025
बरतें सावधानी: नशे की लत से सूख रही नसें, कम उम्र में हो रही ये बीमारी; जानें- लक्षण और बचाव के सुझाव
नशा युवाओं को गंभीर बीमारी का शिकार बना रहा है। नशे की लत से बुजुर्गों में होने वाली बीमारी युवाओं में हो रही है। नशे के कारण नसें सूख रही हैं। वहीं कम उम्र में ही लकवा के मरीज बन रहे हैं।
10:10 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: उधार की रकम से चंडीगढ़ में प्रशिक्षण लेने वाली नेहा ने किया क्वालीफाई
बरेली। उधार की रकम से चंडीगढ़ में प्रशिक्षण लेने वाली नेहा सिंह ने ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैपिंयनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
10:10 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: रिपोर्ट कराने वाला साधु अमित गिरि ही निकला कातिल
मंदिर पर कब्जे की आशंका में कर दी हत्या, बोला- गुरु का अपमान नहीं सह पाया
10:10 AM, 12-Jan-2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर काशी में दमदार रणनीति, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बनाया खास प्लान
Mahakumbh 2025: पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों की बैठक हुई। इससे पहले अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन व काशी विश्वनाथ मंदिर का निरीक्षण किया।
10:09 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: उधार दिए रुपये मांगने पर युवक की हत्या करने के दोषी को उम्रकैद
– पांच साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये जुर्माना
10:08 AM, 12-Jan-2025
UP: ठंड में कान ढंके बिना बाइक चलाने वालों को पड़ रहा बहरेपन का अटैक, अंदर की धमनी में रक्त आपूर्ति होती बाधित
कान ढंके बिना बाइक चलाने वालों को बहरेपन का अटैक पड़ रहा है। रोगियों के कान के अंदर की धमनी में रक्त आपूर्ति बाधित हो जाती है। सुनाई पड़ना बंद हो जाता है। तीन दिन के अंदर इलाज कराने पर राहत मिलती है। पांच दिन बीतने पर रिकवरी देर में होती है।
10:08 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: जोनल अधिकारियों का रोका वेतन तो कार्रवाई में आई तेजी
– अवकाश के दिन भी किया काम, अब तक दो सौ भवन स्वामियों को दिया नोटिस
10:08 AM, 12-Jan-2025
यात्रीगण ध्यान दें: कोहरे से सुस्त पड़ी चाल, 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं, यहां देखें काैन सी ट्रेनें लेट
ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन 11 घंटे तक देरी से चल रहीं हैं।
10:08 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: मुकदमा वापस नहीं लेने पर हिस्ट्रीशीटर ने किया हमला
बरेली। मुकदमा वापस नहीं लेने पर हिस्ट्रीशीटर ने घर में घुसकर वादी की पिटाई कर दी।
10:08 AM, 12-Jan-2025
Varanasi News: रक्षा सम्पदा की 160 एकड़ भूमि पर भी वीडीए से पास कराना होगा नक्शा, इस वजह से लिया गया फैसला
रक्षा सम्पदा की 160 एकड़ भूमि पर भी वीडीए से नक्शा पास कराना होगा। नियोजित विकास के लिए ये अहम फैसला लिया गया है। यह भूमि इंट्रा म्युनिसिपल नजूल श्रेणी में आती है।
10:08 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: केंद्रों को बांट दी अधोमानक दवा, अब मंगाई वापस
बरेली। मरीजों को वितरण के लिए बीते वर्ष मिली विटामिन बी कॉम्पलेक्स दवा अब जांच में अधोमानक मिली है।
10:07 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: टेंडर के बाद बनने भी लगी सड़क, पार्किंग की जगह ही नहीं
बरेली। सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़कों पर पार्किंग का अभाव रहेगा। लखनऊ की टीम ने दो बार निरीक्षण किया।
10:07 AM, 12-Jan-2025
Moradabad News: एक करोड़ की चरस के साथ दो धरे
पुलिस ने ट्रकों से चरस की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चरस बरामद की है।
10:07 AM, 12-Jan-2025
Bareilly News: वकील पर हमले के आरोपी बोले- नशे में हो गई गलती
बरेली। कचहरी में वकील राजाराम सोलंकी व उनके बेटे पर हुए हमले में चारों आरोपी शनिवार को जेल भेज दिए गए। आरोपियों ने कहा कि वे नशे में थे, इसलिए उनसे गलती हो गई।
11-Jan-2025 News:
10:00 PM, 11-Jan-2025
MP News: अनूपपुर में 21 हजार करोड़ निवेश की तैयारी, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर उद्यमियों का हुआ पंजीयन
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी चल रही है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर 1,200 उद्यमियों का पंजीयन हुआ।
10:00 PM, 11-Jan-2025
Lucknow News: खनन विभाग से जांच अधिकारी नामित, नाले से कितनी मिट्टी निकली चलेगा पता
फैजुल्लागंज नाले की गायब मिट्टी की जांच करने के लिए खनन विभाग ने अधिकारी नामित कर दिया है। इसकी जानकारी भी नगर निगम को भेज दी गई।
10:00 PM, 11-Jan-2025
Amroha News: आरोपी को बचाने के लिए प्रधानाचार्य ने दुष्कर्म पीड़िता की बना दी फर्जी टीसी
दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए प्रधानाचार्य ने नाबालिग को बालिग बना दिया। पीड़िता के परिजनों ने चार जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की तो प्रशासन हरकत में आया।
09:59 PM, 11-Jan-2025
Kurukshetra News: आज भी गले की फंास बना घरों से निकलने वाला कूड़ा
आज भी गले की फांस बना घरों से निकलने वाला कूड़ा
09:59 PM, 11-Jan-2025
Meerut News: नईम रात में सुहेल गार्डन और सुबह 6 बजे तसलीम के घर पहुंचा
Naeem reached Suhail Garden at night and Tasleem’s house at 6 in the morning.
09:58 PM, 11-Jan-2025
Lucknow News: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी यूपी की शख्सियतें
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी यूपी की शख्सियतें
09:58 PM, 11-Jan-2025
Kanpur: इत्र कारोबारी ने वापस मांगे एक करोड़ रुपये, मुकदमे में बरी होने के बाद दी अर्जी, सुनवाई 30 को
Kanpur News: इत्र कारोबारी ने मुकदमे में बरी होने के बाद एक करोड़ रुपये वापस मांगे। जमानत के समय डीआरआई के नाम बैंक गारंटी दी गई थी।
09:58 PM, 11-Jan-2025
Lucknow News: तकरोही के अंधेरे घरों में आसानी से होगा उजाला
इंदिरानगर के तकरोही न्यू राधा विहार कॉलोनी के 10 परिवारों के अंधेरे घरों को रोशन करने का काम शनिवार से होगा। शुक्रवार से सामग्री कार्य स्थल पर पहुंचने लगी है।
09:58 PM, 11-Jan-2025
Lucknow News: हरिहरपुर में नगर निगम ने 14 करोड़ की सरकारी जमीन कराई मुक्त
नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को हरिहरपुर गांव में करीब ढाई बीघा सरकारी जमीन से विरोध के बीच कब्जे हटाए। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
09:58 PM, 11-Jan-2025
Jammu News: पीडीपी के युवा नेता दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
पीडीपी के युवा नेता दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
09:57 PM, 11-Jan-2025
Jammu News: कम दृश्यता से दिनचर्या प्रभावित, बच्चों की बढ़ी परेशानी
कम दृश्यता से दिनचर्या प्रभावित, बच्चों की बढ़ी परेशानी
09:57 PM, 11-Jan-2025
Jammu News: अवैध खनन में लिप्त 8 वाहन जब्त
jammu kashmir news
09:57 PM, 11-Jan-2025
Meerut News: इलाज न मिलने पर नवजात की मौत मामला
Case of death of newborn due to lack of treatment
09:57 PM, 11-Jan-2025
Rajouri News: ढांगरी जिला जेल में फेंके गए पैकेट से मिले तीन मोबाइल फोन
ढांगरी जिला जेल में फेंके गए पैकेट से मिले तीन मोबाइल फोन
09:56 PM, 11-Jan-2025
Jammu News: तलाशी अभियान के लिए अनंतनाग में ट्रेंड होंगे श्वान
तलाशी अभियान के लिए अनंतनाग में ट्रेंड होंगे श्वान
09:56 PM, 11-Jan-2025
Amroha News: 12वीं के छात्र ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़
इंटर के छात्र ने क्लास में ही शिक्षक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मारपीट भी की, जिससे शिक्षक घायल हो गए। इसके बाद विद्यालय में हंगामा हो गया। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
09:56 PM, 11-Jan-2025
Bareilly News: पिता ने कहा है फाइल न दिखाएं तो वकील साहब को ठोंक देना
– वकील ने कहा, मुख्य आरोपी ने चैंबर में घुसते ही उनसे कही थी यह बात, गोली न लगने पर साथी फिर से लोड करने लगा था तमंचा, कचहरी के बाहर चैंबर में बैठे वकील पर फायरिंग का मामला
09:56 PM, 11-Jan-2025
Jammu News: कार में मिला युवक का शव
09:55 PM, 11-Jan-2025
कौशाम्बी: धान कुटाई करते समय मशीन में फंसी युवक की गर्दन, सिर धड़ से अलग
महेवाघाट के नौबस्ता गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से धान कुटाई कर रहे युवक की गर्दन मशीन में फंस गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। परिजनों के सामने हुए हादसे में घर के जवान बेटे की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
09:55 PM, 11-Jan-2025
Bareilly News: कचहरी के बाहर चैंबर में बैठे वकील पर फायरिंग, साथियों का हंगामा
– पहला फायर मिस, दूसरा किया तो वकील के हाथ लगाने से दीवार में लगी गोली, तीसरा फायर करने की तैयारी में थे, तभी साथी वकीलों ने दबोच लिया, नशे में थे आरोपी, बेटे से विवाद की चर्चा, वारदात के दौरान वह भी चैंबर में था मौजूद
09:55 PM, 11-Jan-2025
Bareilly News: फर्जी बैनामा करा 26 लाख में बेच दिया किसी और का प्लाॅट
बरेली। कोतवाली क्षेत्र के शख्स ने महिला व एक युवक पर जमीन की खरीद फरोख्त में फर्जी बैनामा कराने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
09:55 PM, 11-Jan-2025
Kaushambi News: खड़ी कार में टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराकर मिनी ट्रक पलटा
सरायअकिल के तिल्हापुर गांव में बृहस्पतिवार रात बेकाबू मिनी ट्रक दरवाजे पर खड़ी एक कार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त कोई मौके पर नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
09:55 PM, 11-Jan-2025
Jammu News: लद्दाख के सरकारी विभागों में पद भरने के लिए 13 को जारी होगी अधिसूचना
लद्दाख के सरकारी विभागों में पद भरने के लिए 13 को जारी होगी अधिसूचना
09:55 PM, 11-Jan-2025
Lucknow News: ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
09:55 PM, 11-Jan-2025
(अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद)
भारत सरकार द्वारा पंजीकृत पंजीयन संख्या
(366) विशेष सूचना विशेष सूचना
संगठन में निष्ठा (Loyalty) का महत्व
किसी भी संगठन की सफलता उसके सदस्यों की निष्ठा पर निर्भर करती है। निष्ठा
वह शक्ति है जो संगठन को एकजुट रखती है और उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। जब
संगठन के सदस्य अपने कर्तव्यों, उद्देश्यों और नेतृत्व के प्रति निष्ठावान होते हैं, तो
संगठन मजबूती से अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होता है।
निष्ठावान सदस्य न केवल संगठन की योजनाओं और कार्यों में सक्रिय भागीदारी
निभाते हैं, बल्कि चुनौतियों का सामना करने में भी पीछे नहीं हटते। वे संगठन की छवि,
मान-सम्मान और सिद्धांतों की रक्षा करते हैं। ऐसे सदस्य अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर
उठकर संगठन की भलाई को प्राथमिकता देते हैं।
निष्ठा संगठन में विश्वास, सहयोग और अनुशासन का वातावरण बनाती है। इससे
कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता आती है, जो संगठन की प्रगति में सहायक होती है।
संगठन में अगर सभी सदस्य ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
अतः संगठन में निष्ठा केवल एक भावना नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है, जो संगठन
को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एकजुटता,
समर्पण और निष्ठा ही संगठन की असली पहचान होती है। लेखक
आशु अली उर्फ़ फिरासत मलिक
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
9568043561 / 7065992138
आफताब खान राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया 9792506246
शाहरुख खान राष्ट्रीय चेयरमैन 9919117094
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद
News Flash 11 जनवरी 2025
मुंबई: कुर्ला के रंगून ढाबा में लगी आग, बड़ी संख्या में हैं लोग मौजूद
- 9:44 PM1993 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह होंगे मणिपुर के नए मुख्य सचिव
- 9:04 PMदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
- 8:59 PMविधायक रवींद्र चव्हाण को महाराष्ट्र भाजपा का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- 8:29 PMइंग्लैंड के खिलाफ T20सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी
- 8:00 PMकेजरीवाल बोले- अमित शाह ने झुग्गी वालों को बहुत झूठ बोला, कल BJP की नीयत का पर्दाफाश करूंगा
- 7:39 PMपूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आप MLA महेंद्र गोयल, दिल्ली पुलिस ने घर जाकर रिसीव कराया था नोटिस
- 7:30 PMकन्नौज: मलबे में दबे 25 मजदूरों को निकाला गया, 9 गंभीर रूप से घायल
- 6:45 PMकन्नौज में जारी है राहत कार्य, अब तक 25 मजदूरों को मलबे से किया गया रेस्क्यू
- 6:02 PMबारामूला: सुरक्षा बलों ने आतंकियों के 3 सहयोगियों को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
- 5:50 PMराजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
- 5:44 PMनई दिल्ली सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
- 5:29 PMछत्तीसगढ़: रायपुर में निर्माणाधीन इमारत की सेंटरिंग फ्रेम गिरने से दस मजदूर घायल
- 4:56 PM’5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है’, झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में बोले अमित शाह
- 4:38 PM’झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में बोले अमित शाह बोले- दिल्ली को आपदा से मुक्त करने का समय
- 4:37 PMकन्नौज हादसे का मामला अब तक 23 मजदूरों को सकुशल निकाला गया
- 4:06 PMअरविंद केजरीवाल बोले- रमेश बिधूड़ी को सीएम पद का चेहरा बनाएगी बीजेपी
- 3:50 PMदिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल
- 3:38 PMकन्नौज में हुए हादसे में अब तक 12 मजदूरों को सकुशल निकाला गया
- 3:05 PMUP: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से हादसा, मलबे में दबे कई मजदूर, 6 को निकाला गया
- 2:47 PMरिठाला से AAP विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
- 2:31 PM असम के दिमा हसाओ जिले में कोयला खदान के अंदर से अब तक चार शव बरामद
- 1:27 PMछत्तीसगढ़ में आजतक के पत्रकार के परिजनों की हत्या के मामले में 19 गिरफ्तार
- 1:11 PMराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में शामिल होने CM योगी अयोध्या पहुंचे
- 12:29 PMइंग्लैंड के खिलाफ T-20 और वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन, मुंबई में आज शाम सेलेक्टर्स की मीटिंग
- 12:17 PMएक्टर टीकू तलसानिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
- 11:56 AMअरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 11:32 AMछत्तीसगढ़: बीजापुर में IED ब्लास्ट, घायल हुआ CRPF जवान
- 11:26 AMछत्तीसगढ़: पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में अब तक 19 की गिरफ्तारी
- 10:26 AMJ&K: बारामूला के जंगल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बरामद किया हथियार और गोला-बारूद
- 10:07 AMअरविंद केजरीवाल की 12 बजे PC, दिल्ली वालों के लिए कर सकते हैं एक और बड़ी घोषणा
- 9:47 AMदिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में ऑडी ने अर्टिग को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
- 9:04 AMबिहार के गोपालगंज में ब्लॉक प्रमुख के पिता की गोली मारकर हत्या
- 8:17 AMपीएम मोदी 10-11 फरवरी को फ्रांस में AI एक्शन समिट में भाग लेंगे, राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुष्टि
- 8:05 AMसीएम योगी आज अयोध्या में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
- 7:58 AMप्रशांत किशोर को BPSC ने भेजा नोटिस, 7 दिन में करप्शन का आरोप साबित करने को कहा
- 7:26 AMदिल्ली के सीलमपुर में दो गुटों के बीच आपसी झगड़े में एक युवक को लगी गोली
- 7:12 AMनिकोलस मादुरो ने लगातार तीसरी बार ली वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ
- 6:39 AMअमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग का तांडव जारी, अब तक 11 की मौत
- 5:41 AMUP: सीएम योगी आज अयोध्या में उत्सव का करेंगे शुभारंभ
- 5:01 AMअमेरिका: जो बाइडेन आज रात 8 बजे देंगे अपना विदाई संबोधन
- 4:09 AMपंजाब: AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले गोली के निशान
- 3:10 AMदिल्ली चुनाव से पहले आज आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट
- 2:27 AMदिल्ली: गृह मंत्री शाह आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में झुग्गी-झोपड़ियों के नेताओं से बात करेंगे
- 1:07 AMछत्तीसगढ़: मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरने के बाद अब तक जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
- 12:15 AMदिल्ली-NCR में घने कोहरे की चादर, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर हुई 50 मीटर
- 12:13 AMबीजेपी की चुनाव समिति की बैठक खत्म
10 Jan-2025
11:00 PM, 10-Jan-2025
Gwalior News: एसएएफ के आरक्षक ने जहर खाकर दी जान, निलंबन के बाद था डिप्रेशन में
एसएएफ के आरक्षक देवेंद्र सिंह ने डिप्रेशन और विभागीय निलंबन के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब की लत और बार-बार ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10:58 PM, 10-Jan-2025
फेसबुक पर हुआ प्यार: कश्मीर की वादियों को छोड़ 1300 KM कार चला UP पहुंची MBBS प्रेमिका, प्रेमी से किया निकाह
फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार हो गया। MBBS प्रेमिका कश्मीर की वादियों को छोड़कर 1300 KM कार चलाकर UP पहुंची। रायबरेली में उसने अपने प्रेमी के साथ निकाह किया। पति उसे ढूंढते हुए यहां पहुंच गया। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। लेकिन, पत्नी वापस जाने को तैयार नहीं है।
10:58 PM, 10-Jan-2025
Update: DRDO की मल्टी-लेयर क्लोथिंग प्रणाली ‘हिमकवच’ का सफल परीक्षण; KTR के खिलाफ सड़क जाम करने का मामला दर्ज
Updates: केरल के कप्पड़-चाल समुद्र तट को मिला वैश्विक ब्लू फ्लैग, हेमंत की केंद्र से अपील- कोयला बकाया चुकाएं
10:57 PM, 10-Jan-2025
Venezuela: वेनेजुएला में सियासी संकट, हार के सबूतों के बावजूद मादुरो ने ली तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ
Venezuela: चुनाव में हार के पुख्ता सबूत होने के बावजूद निकोलस मादुरो ने शुक्रवार को तीसरी बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। विपक्षी दलों और कई देशों ने मादुरो की चुनावी जीत पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि मादुरो ने चुनाव जीतने के लिए धांधली की।
10:57 PM, 10-Jan-2025
राष्ट्रपति भवन से न्योता: 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ की हेमलता मनहर को मिलेगा सम्मान, ड्रोन दीदी के नाम से हैं फेमस
जांजगीर चांपा में ड्रोन दीदी के नाम से फेमस हेमलता मनहर को 26 जनवरी के मौके पर राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से बुलाया गया है।
10:54 PM, 10-Jan-2025
Rajnath Singh: दुनिया में युद्ध के चलते उथल-पुथल, समान विचारधारा वाले देश शांति के लिए करें काम- रक्षा मंत्री
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वर्तमान सुरक्षा माहौल के मद्देनजर वैश्विक समुदाय के बीच एकजुटता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल कई संघर्षों और चुनौतियों के कारण अस्थिर स्थिति में है।
10:53 PM, 10-Jan-2025
Ashwin-Pant: ‘आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन से हर मैच में शतक जड़ सकते हैं’, अश्विन ने दी पंत को सलाह
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ऋषभ पंत को अभी तक भी अपनी पूरी क्षमता का अहसास नहीं हुआ है। उसके पास सभी तरह के शॉट हैं – रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ – लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट बहुत जोखिम वाले हैं।
10:53 PM, 10-Jan-2025
चंदौली में रेलवे यार्ड में मालगाड़ी ट्रेन से कोयला चोरी का वीडियो वायरल
चंदौली में रेलवे यार्ड में मालगाड़ी ट्रेन से कोयला चोरी का वीडियो वायरल
10:51 PM, 10-Jan-2025
परिवार ने रात को पिया काढ़ा: 12 घंटे सोते रहे… जब नींद खुली तो नजारा देख उड़ गए होश, नौकर कर चुका था कांड
हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-11 में रहने वाले एक परिवार को नौकर ने ऐसा काढ़ा पिलाया कि पूरा परिवार 12 घंटे तक सोता रह गया। जब नींद खुली तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।
10:51 PM, 10-Jan-2025
नौकर ने किया कांड, ऐसा काढ़ा पिलाया कि परिवार हो गया बेसुध…
नौकर ने किया कांड, ऐसा काढ़ा पिलाया कि परिवार हो गया बेसुध…
10:51 PM, 10-Jan-2025
Anuppur News: अमरकंटक में बीते पांच दिनों से बाघिन ने उमर गोहान के जंगलों में डाला डेरा, निगरानी में लगी टीम
अमरकंटक के जंगलों में अचानकमार टाइगर रिजर्व से आई बाघिन पांच दिनों से डेरा डाले हुए है। कॉलर आईडी से ट्रेस करते हुए वन विभाग और रिजर्व की टीम उसकी निगरानी कर रही है। सकरा-जमुड़ी में बाघ की सूचना पर अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन पुष्टि नहीं हुई है।
10:50 PM, 10-Jan-2025
UP: पुलिसकर्मियों ने किया कुछ ऐसा, आयुक्त को मांगनी पड़ी हाईकोर्ट में माफी; निरीक्षक सहित चार निलंबित
चेक बाउंस के मामले में समन व गैर जमानती वारंट के तामील नहीं होने पर खफा हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड को तलब किया। उन्होंने हाईकोर्ट में कहा कि भ्रमवश गलत हलफनामा दाखिल हो गया।
10:50 PM, 10-Jan-2025
BPSC Protest : उच्च न्यायालय पहुंचे अभ्यर्थी, जन सुराज के उपाध्यक्ष ने सीएम से की अपील; कहा- तुड़वायिए अनशन
Bihar : बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका दाखिल कर दिया है। बीपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित पीटी परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों पर नियम का पालन नहीं किया गया।
10:49 PM, 10-Jan-2025
Meerut Murders: एक साथ पांच जनाजों को देख निकले आंसू… तीन बच्चों के शवों को उठाते हुए कांपा कलेजा
Meerut Murders: एक साथ पांच जनाजों को देख निकले आंसू… तीन बच्चों के शवों को उठाते हुए कांपा कलेजा
10:48 PM, 10-Jan-2025
UP: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, इस बार शासन ने इस विभाग के 15 अधिकारियों को किया इधर से उधर; देखें लिस्ट
यूपी में राज्य कर विभाग में 15 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात शासन ने तबादला एक्सप्रेस चलाई।
10:46 PM, 10-Jan-2025
Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाइवे के पास हीरो होंडा चौक पर ट्रायल, यातायात उपायुक्त वीरेंद्र विज ने किया निरीक्षण
गुरुग्राम में यातायात उपायुक्त ने आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित रखते हुए एनएचएआई अधिकारियों को होंडा चौक फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्दी ठीक करने के लिए मीटिंग की।
10:46 PM, 10-Jan-2025
Sehore News: लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा आक्रोशित हिंदू समाज, कहा- यह सब नहीं चलेगा
सीहोर के कोतवाली चौराहा पर सैकड़ों हिंदू समाज की माता-बहनें सड़क पर उतरीं। जो सलाउद्दीन जैसे जिहादियों का विरोध कर रही थीं और लव जिहाद नहीं चलेगा.. नारे लग रहे थीं।
10:44 PM, 10-Jan-2025
Kerala: CPM कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आठ दोषी करार, BJP-RSS जुड़े हैं तार; 15 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा
Kerala: केरल की एक अदालत ने माकपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले आज आठ भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया। घटना मई 2013 में आलमकोड में हुई थी। दोषियों को सजा 15 जनवरी को सुनाई जाएगी।
10:41 PM, 10-Jan-2025
Muzaffarnagar: डबल मर्डर में जीजा-साले को आजीवन कारावास, 50 हजार रुपये के लिए काट दिए थे गले
नई मंडी के अलमासपुर निवासी राजू और उसके साथी संजीव को 18 सितंबर 2009 में घर से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने वादात का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेजा था।
10:41 PM, 10-Jan-2025
Supreme Court: आम लोगों के लिए खुले सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे, पहले और तीसरे शनिवार को ‘गाइडेड टूर’ की दी इजाजत
सार्वजनिक सहभागिता और जागरूकता बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आम लोग दूसरे, चौथे और घोषित छुट्टियों वाले शनिवार को छोड़कर हर कार्यदिवस वाले शनिवार को शीर्ष अदालत के भव्य इमारत में घूम सकेंगे।
10:40 PM, 10-Jan-2025
मम्मी-पापा माफ कर देना: एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदे से झूली लॉ की छात्रा, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना। फिर एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लॉ की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला?
10:39 PM, 10-Jan-2025
Bharatpur: कमेंट करके भागा साइकिल सवार, युवती ने पीछा कर पकड़ा, जूता उतारते ही बोला मनचला… दीदी सॉरी
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक साइकिल सवार युवक को युवती पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। युवती अंजलि शर्मा ने राहगीरों की मदद से युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई की। घटना के दौरान राहगीरों ने भी युवक को सबक सिखाया।
10:38 PM, 10-Jan-2025
Malaysia Open: सात्विक-चिराग ने यू सिन ओंग-ई यि तियू को हराया, मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता। दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरूआत की लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत दर्ज की।
10:36 PM, 10-Jan-2025
Delhi: यूपी भवन में पीएसी के जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार अकबरपुर, कानपुर यूपी निवासी जगराम सिंह यूपी पीएसी में हवलदार थे। इन दिनों यूपी भवन परिसर में उनकी तैनाती थी।
10:36 PM, 10-Jan-2025
Katni News : ATM ब्लास्ट से लगी भीषण आग, दोनों बिल्डिंग में फैलते ही बैंक और रेस्टोरेंट जले
कटनी के बरगवां इलाके में एटीएम शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसने चार मंजिला इमारत और पास की बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने 10 गाड़ियों से घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई। जनहानि नहीं हुई, लेकिन बैंक और होटल में भारी संपत्ति नुकसान हुआ।
10:33 PM, 10-Jan-2025
Meerut Murders: दंपती और तीन बेटियों की हत्या में सौतेले भाइयों और भाभी पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि मोईन के चार भाई सलीम, अमजद, कलीम, मोमिन और दो सौतेले भाई नईम व तसलीम हैं। हत्या का मुख्य आरोपी नईम बताया गया है। पुलिस फिलहाल तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
10:32 PM, 10-Jan-2025
दो घरेलू सहायिकाओं की संदिग्ध मौत, मालिक को घर आता देख चौथी मंजिल से कूद गईं दोनों बहनें
दो घरेलू सहायिकाओं की संदिग्ध मौत, मालिक को घर आता देख चौथी मंजिल से कूद गईं दोनों बहने
10:31 PM, 10-Jan-2025
चंदाैली में सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के लिए दो-दो ने किया नामांकन
चंदाैली में सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के लिए दो-दो ने किया नामांकन
10:31 PM, 10-Jan-2025
: चंदौली में नेशनल हाईवे पर घुप अंधेरा, खराब लाइटें दुर्घटना को दे रहे दावत
चंदौली में नेशनल हाईवे पर घुप अंधेरा, खराब लाइटें दुर्घटना को दे रहे दावत
10:31 PM, 10-Jan-2025
अमेठी में सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
अमेठी में सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
10:30 PM, 10-Jan-2025
सुल्तानपुर में कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित
सुल्तानपुर में कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित
10:30 PM, 10-Jan-2025
श्रावस्ती में घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
श्रावस्ती में घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
10:30 PM, 10-Jan-2025
Delhi Election Live: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म, 41 उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Updates: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी व बिहार के लोगों के फर्जी वोटर बनने से जुड़े बयान ने दिल्ली की सियासत में उफान ला दिया है। अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है।
10:30 PM, 10-Jan-2025
रायबरेली में बृजेशदत्त गौड़ बने चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष
रायबरेली में बृजेशदत्त गौड़ बने चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष
10:30 PM, 10-Jan-2025
: महाकुंभ के बाद फाफामऊ-उन्नाव के बीच बिछेगी दूसरी रेल लाइन
महाकुंभ के बाद फाफामऊ-उन्नाव के बीच बिछेगी दूसरी रेल लाइन
10:29 PM, 10-Jan-2025
: श्रावस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व फौजी की मौत, हत्या की आशंका
10:29 PM, 10-Jan-2025
Canada: निज्जर हत्याकांड फैसला कनाडा सरकार के लिए बड़ा झटका, पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने उठाया सवाल
ब्रिटिश कोलंबिया के न्याय विभाग के जारी दस्तावेज के मुताबिक, निज्जर की हत्या के मामले के चारों आरोपी करण बरार, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह अब हिरासत में नहीं हैं। केस फाइलों में उनकी हिरासत स्थिति के तहत एन लिखा है। इसका मतलब है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है।
10:29 PM, 10-Jan-2025
: अमेठी में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 23 ने किया नामांकन
अमेठी में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 23 ने किया नामांकन
10:29 PM, 10-Jan-2025
: रायबरेली में अंग्रेज भरते थे उड़ान, आज वीरान पड़ी इकछनिया हवाई पट्टी
रायबरेली में अंग्रेज भरते थे उड़ान, आज वीरान पड़ी इकछनिया हवाई पट्टी
10:29 PM, 10-Jan-2025
: चकबंदी में अनियमितताओं का आरोप, किसानों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव
चकबंदी में अनियमितताओं का आरोप, किसानों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव
10:29 PM, 10-Jan-2025
: बिछिया सुजौली मार्ग पर पूरी रात जमा रहा बाघ, पर्यटकों ने बनाया वीडियो
बिछिया सुजौली मार्ग पर पूरी रात जमा रहा बाघ, पर्यटकों ने बनाया वीडियो
10:29 PM, 10-Jan-2025
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, खरमास ने डाली बाधा
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, खरमास ने डाली बाधा
10:28 PM, 10-Jan-2025
Meerut: टॉफी के लिए पैसे मांगे तो मासूम को मारे थप्पड़, रोया तो गला दबाकर मार डाला, परिजन बोले- मार देंगे इसे
आठ साल का लकी 28 दिसंबर को लापता हो गया था। दस दिन बाद उसका शव नाले में पड़ा मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।
10:28 PM, 10-Jan-2025
UP School Closed: आ गया डीएम का आदेश, अब इतने दिन के लिए बढ़ाई गई 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी; पढ़ें आदेश
राजधानी में 8वीं कक्षा तक के लिए 11 से 14 जनवरी तक की छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। 9 से 12 तक के स्कूल में कक्षाएं चलेंगी।
10:27 PM, 10-Jan-2025
Bihar: प्रशांत किशोर को BPSC ने भेजा नोटिस, पूछा- सीट बेचने समेत कई झूठे-गंदे आरोप किस आधार पर लगाए, सबूत दें
Bihar News: बीपीएससी की आईटी टीम ने कुल 40 ऐसे वीडियो इकट्ठा किए हैं, जिसमें कोई न कोई शख्स बीपीएससी पर कई तरह के आरोप लगा रहे। अब तक की जांच में कुछ नेताओं और शिक्षकों के खिलाफ आयोग को सबूत मिले हैं। अब बीपीएससी इन पर कार्रवाई करने जा रही है।
10:24 PM, 10-Jan-2025
Hathras Weather: कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, ठंड से ठिठुरते रहे लोग
ठंड के चलते बाजारों में सुबह से ही भीड़ कम नजर आई। लोग जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकले। शाम ढलते ही ठंड के तेवर उग्र हो गए तो लोग जल्दी घरों में घुस गए। दुकानें भी जल्दी बंद हो गईं।
10:24 PM, 10-Jan-2025
Tikamgarh News: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला, गांव में फैला तनाव
आबकारी टीम ने अवैध शराब पकड़ने के लिए वीरूऊ गांव में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया। उपनिरीक्षक विजय चंदौल पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संपादक – आफताब खान
संपर्क 9792506246
AMMP 24 News Live TV
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
AMMP 24 News Live TV