🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 19–Feb–2025 – बुधवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 19 Feb 2025

https://ammp24newslivetv.com/?p=9811

New Year 2025

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Lucknow News: ड्यूटी के दौरान दरोगा की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Wed, 19 Feb 2025 02:08 AM

 

लखनऊ। तालकटोरा थाने में तैनात दरोगा इब्नेयास अहमद (56) को अचानक ड्यूटी के दौरान मंगलवार सुबह छह बजे बुखार आया और घबराहट होने लगी। हालत बिगड़ने उनको ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया गया, वहां उनकी मौत हो गई।

कानपुर नगर के बाबुपुरवा निवासी इब्नेयास अहमद राजाजीपुरम के ई ब्लॉक में किराये पर रहते थे। वे डेढ़ साल पहले प्रयागराज से ट्रांसफर होकर यहां आए थे। सोमवार रात उनकी गश्त ड्यूटी थी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी आशंका है कि दरोगा की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है।

 

इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि दरोगा मूल रूप से फतेहपुर खखरेरू के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी सितारा परवीन, बेटा इलियास अहमद, साहिल इस्लाम, साबिर और बेटी सबा हैं। सभी लोग प्रयागराज में मां के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं। 15 फरवरी को दरोगा की पत्नी बड़े बेटे इलियास के साथ रीढ़ की हड्डी का इलाज करने आई थीं। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर फतेहपुर चले गए।

Teacher Student : छात्रा के साथ शिक्षक कर रहा था अश्लील हरकत, परिजनों ने जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले

Wed, 19 Feb 2025 12:14 AM

 

School Teacher : उसे हम शिक्षक नहीं कहेंगे, क्यों कि उसकी शर्मनाक हरकतें हमें उस शख्स को शिक्षक कहने से रोकती है। स्कूली छात्राओं को वह Bad Touch करने की कोशिश करता। मोबाइल नंबर भी मांगता था। आज परिजनों ने उसकी जमकर कुटाई कर दी।
Bihar News : school teacher molesting girl student purnea bihar police arrested

पूर्णिया जिले में एक निजी शिक्षक द्वारा शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि निजी शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। शिक्षक की हरकत से परेशान लड़की ने अपने घरवालों से इस बात की शिकायत की। उसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली वार्ड 24 स्थित ज्ञान ज्योति इंग्लिश स्कूल की है।

आरोपी शिक्षक की पहचान वरुण ठाकुर के रूप में हुई है, जो थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक प्रायः उसके साथ गलत हरकत करता था।  मना करने के बाद भी वह नहीं मानता था। शिक्षक वरुण ठाकुर से परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की। छात्रा ने बताया कि शिक्षक वरुण ठाकुर और अन्य छात्राओं से भी गलत हरकत करता है और प्रायः फोन नंबर मांगते रहता था, नहीं देने पर डांट-फटकार और मारपीट भी करता था।

Mahakumbh: ममता बनर्जी के बयान पर संत समाज में आक्रोश, महाकुम्भ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताने पर भड़के संत

Tue, 18 Feb 2025 10:30 PM

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुम्भ को “मृत्यु कुम्भ” कहे जाने पर संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संतों ने उनके बयान को सनातन धर्म और महाकुम्भ की पवित्रता का अपमान बताया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुम्भ को “मृत्यु कुम्भ” कहे जाने पर संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संतों ने उनके बयान को सनातन धर्म और महाकुम्भ की पवित्रता का अपमान बताया। संत समाज ने एक सुर में ममता बनर्जी से अपने शब्दों पर खेद प्रकट करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की आत्मा है।

महाकुम्भ अमृत पर्व है, ममता को संयम रखना चाहिए
श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत जमुना पुरी जी ने कहा कि ममता बनर्जी जिस जिम्मेदार पद पर हैं, वहां से ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुम्भ अमृत पर्व है, जिसकी दिव्यता और भव्यता पूरे विश्व ने देखी है। ममता बनर्जी को महाकुम्भ के नाम के साथ ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।”

 

ममता बनर्जी अपने प्रदेश का आत्मचिंतन करें
पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी ने ममता बनर्जी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल हिन्दू सनातनियों के लिए मृत्यु प्रदेश बनता जा रहा है। हजारों सनातनियों का नरसंहार हो रहा है और चुनाव के समय लाखों हिंदुओं को पलायन करना पड़ता है। ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश की नहीं, अपने प्रदेश की चिंता करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ को वैश्विक पहचान दिलाई और भव्य आयोजन से नया इतिहास रचा।

महाकुम्भ का अपमान सनातन का अपमान
निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने ममता बनर्जी के बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुम्भ ने सनातन की दिव्यता को शीर्ष पर स्थापित किया है। ममता बनर्जी महाकुम्भ का आंकलन नहीं कर सकतीं क्योंकि उन्होंने हमेशा सनातन और उसके प्रतीकों का अपमान किया है। ऐसे बयान देकर वे भी अरविंद केजरीवाल की राह पर चल रही हैं और उनका भी हश्र वही होगा।”

ममता बनर्जी सनातन विरोधी
महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान सनातन धर्म के खिलाफ उनकी मानसिकता दर्शाता है। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी हमेशा सनातन का विरोध करती आई हैं। वह बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाना चाहती हैं।

ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए
अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसी तरह, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, “संत समाज ममता बनर्जी के बयान की कड़ी निंदा करता है। महाकुम्भ सनातन संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है।

धार्मिक विषयों में राजनेता टिप्पणी न ही करें तो उचित
गोवर्धन मठ पुरी के स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ ने कहा, “ममता बनर्जी को स्वयं प्रयागराज महाकुम्भ आकर उसका अवगाहन करना चाहिए । जिस अमृत कुम्भ में 50 करोड़ से अधिक सनातनियों ने पुण्य अर्जित कर दिव्य अनुभूति का अवगाहन किया उसे मौत का कुम्भ कहना अत्यंत निंदनीय है। धार्मिक विषयों में राजनेता टिप्पणी न ही करें तो उचित होगा

Raebareli: चेन छीनने का करता था तमिलनाडु का गैंग, गिरफ्तार छह आरोपियों में चार महिलाएं, 10 लाख के जेवरात बरामद

Tue, 18 Feb 2025 06:58 PM

 

आरोपी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते थे और मौजूदा समय में दिल्ली में रह रहे थे। पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ में हाल में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
Raebareli: Tamil Nadu gang used to snatch chains, four women among six accused arrested, jewelery worth Rs 10

रायबरेली जिले में महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तमिलनाडु गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से चार महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ में हाल में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित किरण हाल में मीडिया से रूबरू हुए और पकड़े गए गैंग का खुलासा किया। एसपी के मुताबिक सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने दक्षिणी दिल्ली के मदनागिरी डॉ. अंबेडकरनगर निवासी रोहित, आनंद, ज्योति मानकर, शांति, सुधा, आशा को गिरफ्तार किया है। मूलरूप से यह सभी तमिलनाडु प्रांत के कोयंबटूर के रहने वाले हैं, लेकिन इस समय दिल्ली में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। इन आरोपियों के पास से चार सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी समेत 10 लाख कीमत के जेवरात और एक एसयूवी बरामद हुई है।

पकड़े गए आरोपियों ने 13 फरवरी को शहर क्षेत्र में कलश यात्रा के दौरान तीन महिलाओं से सोने की चेन छीन ली थी। तीन फरवरी को उन्नाव रोड पर रेल कोच फैक्टरी के पास दो घरों से चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। चार दिसंबर 2024 को प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास एक महिला से सोने की चेन छीनी थी। एसपी के मुताबिक आरोपी महिलाओं को निशाना बनाते थे। खासकर धार्मिक स्थलों को टारगेट करते थे, क्योंकि यहां पर महिलाओं का आना जाना ज्यादा रहता था। पुलिस टीम को 20 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

 

सीसीटीवी कैमरे से बचने को गाड़ी पर ही बना लेती थी भोजन
एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के हैं। खासकर महिलाएं ज्यादा होशियार हैं। महिलाएं एसयूवी में ही भोजन बनाने के साथ चाय बना लेती थी। इसके लिए भोजन बनाने वाली सामग्री के अलावा सिलेंडर की व्यवस्था थी। उन्हें भ्रम रहता था कि यदि किसी होटल में भोजन करेंगे तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएंगे और पुलिस उन तक पहुंच जाएगी। आरोपी महिलाएं ई-रिक्शा पर बैठती थीं और उस पर सवार महिलाओं से दोस्ती बनाती थी और फिर उनका बैग या फिर सोने की चेन छीन लेती थीं। इसके बाद एसयूवी सवार उनके साथी आ जाते थे। इस पर आरोपी महिलाएं उन पर बैठकर भाग निकलती थी। मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के जरिए इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली। जिले में काफी से सक्रिय थी।

हिंदी बोलने में हैंं माहिर
पकड़े गए आरोपी वैसे तो तमिलनाडु के रहने वाले हैं, लेकिन यह सब हिंदी बोलने में माहिर हैं। खासकर महिला आरोपी। यही वजह थी कि काफी समय से यह जिले में सक्रिय रहकर घटनाओं को अंजाम दे रही थीं। पीड़ित महिलाएं भी आसानी से उनका शिकार हो जाती थीं। एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी रायबरेली के अलावा अन्य जिले में भी सक्रिय थे। अन्य किन जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया है, इसकी पड़ताल कराई जा रही है

Health News: इस बीमारी से सावधान, साइलेंट किलर है ये, स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आते, हर साल 44 लाख लोगों की मौत

Tue, 18 Feb 2025 05:16 PM

कोलेस्ट्रॉल एक वसायुक्त पदार्थ है, जो हमारे शरीर में स्वाभाविक रूप से पाया जाता है। यह कोशिका झिल्ली, कुछ हार्मोन और मजबूत हड्डियों एवं इम्युनिटी के लिए ‘विटामिन डी’ के निर्माण के लिए आवश्यक है। अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर हमारे दिल के लिए।

जब खून में लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल (एलडीएलसी) बढ़ता है, तो दिल की बीमारियों का जोखिम काफी हद तक बढ़ जाता है। इसे ‘बैड कोलेस्ट्रॉल’ भी कहा जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका दूसरा नाम ‘साइलेंट किलर’ है। यानी इस बीमारी का कोई स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आता। इसके चलते हर साल 44 लाख लोगों की मौत हो जाती है। यूं भी कह सकते हैं कि सारी मौतों में से 7.8% मौतें हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण होती हैं। भारत में 31% लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल है। पहले यह माना जाता था कि हाई कोलेस्ट्रॉल की स्थिति 50 की उम्र में ही आती है। अब ऐसा नहीं है, 18 साल की उम्र में भी इस टेस्ट को करा लेना चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल एक वसायुक्त पदार्थ है, जो हमारे शरीर में स्वाभाविक रूप से पाया जाता है। यह कोशिका झिल्ली, कुछ हार्मोन और मजबूत हड्डियों एवं इम्युनिटी के लिए ‘विटामिन डी’ के निर्माण के लिए आवश्यक है। अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर हमारे दिल के लिए। विशेषकर जब खून में लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल (एलडीएलसी) बढ़ जाता है, तब दिल की बीमारियों का जोखिम, यह खतरा बढ़ता चला जाता है। हाई एलडीएलसी का ज्यादा चिंताजनक पहलू यह है कि इसके कोई लक्षण नहीं होते हैं। यही वजह है कि इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है।

 

हम अक्सर इस पर तब तक ध्यान नहीं देते हैं, जब तक गंभीर स्थिति न बने। एलडीएलसी का हाई लेवल एक बीमारी पैदा कर सकता है, जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है। इसमें एलडीएलसी के कण रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर जम जाते हैं और प्लाक बनाकर उन्हें संकरा कर देते हैं। ऐसे में रक्त के प्रवाह का मार्ग बाधित हो जाता है और हार्ट अटैक, स्ट्रोक तथा आर्टेरी की बीमारियाँ होती हैं।

पहले माना जाता था कि हाई कोलेस्ट्रॉल की स्थिति 50 की उम्र के बाद ही आती है, लेकिन यह सच नहीं है। 18 साल का होते ही व्यक्ति को लिपिड प्रोफाइल की जाँच नियमित रूप से करवानी चाहिये, क्योंकि समस्या का जल्दी पता लगने से सही समय पर दखल दिया जा सकेगा। हर व्यक्ति के लिये एलडीएलसी के टारगेट लेवल अलग होते हैं और उन पर आयु, अन्य बीमारियों और आनुवांशिकी जैसे विभिन्न कारकों का प्रभाव रहता है।

सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली में सीनियर कंसल्टेन्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अश्विनी मेहता कहते हैं, यह बिलकुल सही है कि हाई कोलेस्ट्रॉल वाले कई लोगों को लगता है कि वे बिल्कुल सही हैं। वे इसके संभावित जोखिमों को कम आंकते हैं। यही कारण है कि कई मरीज इलाज और उपायों को जारी नहीं रखते हैं, क्योंकि हाई कोलेस्ट्रॉल में सामान्य दर्द या असहजता नहीं होती है। यह एक ऐसी आग है, जो धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देती है।

कोलेस्ट्रॉल का आदर्श लेवल रखने, खासकर एलडीएलसी को कम करने के लिए लगातार और स्थायी प्रयास चाहिए। इसमें सेहतमंद आदतों के लिए लंबे समय तक प्रतिबद्ध रहना पड़ता है और बताई गई दवाएं लेनी पड़ती हैं। यहीं पर कई मरीज गलती कर बैठते हैं। इलाज की शुरुआत वह उत्साह से करते हैं, लेकिन एक बार टारगेट पर आते ही उत्साह अक्सर फीका हो जाता है या बीच में ही उनका मनोबल टूट जाता है। वे लगातार दवाएं नहीं ले पाते हैं और जीवनशैली में किए बदलावों की जगह फिर से पुरानी आदतों को अपना लेते हैं।

दवाएं लेते रहना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लगातार दवाएं लेने से ही उनका असर दिखेगा। विभिन्न गलत धारणाओं के कारण भारत में दवा लेने की दर कम है। यह दर करीब 60 प्रतिशत है। हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को संभालने के लिये लिपिड कम करने वाली दवाएं दी जाती हैं, खासकर जब केवल जीवनशैली में बदलाव से काम न चले। गंभीर जोखिमों या अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दवाएं लेना बहुत जरूरी होता है। यह दवाएं लिवर में कोलेस्ट्रॉल का बनना रोककर या खून से कोलेस्ट्रॉल का हटना बढ़ाकर काम करती हैं।

हालांकि, समय से पहले दवाएं लेना बंद करने या अनियमित रूप से दवाएं लेने से कोलेस्ट्रॉल को कम करने की उनकी क्षमता खत्म हो जाती है। कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य के लिये यह दवाएं कोई अस्थायी समाधान नहीं, बल्कि लंबे समय की घटक होती हैं। कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का लक्ष्य सिर्फ़ एक संख्या प्राप्त करना नहीं है, बल्कि हृदय रोग और अन्य जटिलताओं के खतरे को भी कम करना है। जिस तरह हाई कोलेस्ट्रॉल धीरे-धीरे बढ़ता है, उसी तरह इसे नियंत्रित करने का रास्ता भी लंबा है और इसमें समय और प्रयास लगता है

Aligarh News: कोल्ड ड्रिंक में रायते का रंग डालकर पीने से बेटे की मौत, दो बहनों की हालत नाजुक

Tue, 18 Feb 2025 06:28 PM

शिवकुमार उर्फ बाबू कोल्ड ड्रिंक लेकर घर आया। दो बहनों ने भाई के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में रायता वाला रंग डालकर कर पी लिया। कुछ समय बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। शिवकुमार उर्फ बाबू की मौत हो गई।
Son dies after drinking raita color mixed in cold drink

अलीगढ़ में गोरई क्षेत्र के गांव वास फतेली में एक दिल दहलाने वाले घटना सामने आई है। एक भाई और दो बहनों ने कोल्ड ड्रिंक में रायते का रंग मिलाकर पी लिया। जिससे भाई की मौत हो गई और दोनों बहनों की हालत नाजुक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वास फतेली के सुनील कुमार का 15 वर्षीय बेटा शिवकुमार उर्फ बाबू 6 फरवरी को कोल्ड ड्रिंक लेकर घर आया। दो बहनों ने भाई के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में रायता वाला रंग डालकर कर पी लिया। कुछ समय बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। शिवकुमार उर्फ बाबू की 17 फरवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई। बहन रितु और शालू  का अभी इलाज चल रहा है, जिसमें रितु की अभी भी हालत नाजुक है। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

Bahraich News: पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की बर्खास्तगी स्थगित

Wed, 19 Feb 2025 12:52 AM

पयागपुर(बहराइच)। नगर पंचायत पयागपुर अध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया गया था। जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने अध्यक्ष को पदच्युत करने वाले आदेश को स्थगित कर दिया था। इस आदेश पर प्रशासन ने शासन से मार्गदर्शन मांगा था। मंगलवार को शासन ने अध्यक्ष को हटाने वाले आदेश को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष बालेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव पर स्वेच्छाचारितापूर्ण, जन सामान्य के स्वास्थ्य के विरुद्ध तथा नगर पंचायत पयागपुर की जनता के हितों को प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला, पद का दुरुपयोग करने शासनादेशों, अधिनियमों, नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर शासन ने पदच्युत कर दिया था। शासन के इस आदेश को अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसपर हाई कोर्ट ने इस आदेश को स्थगित कर दिया था।

 

हाईकोर्ट के इस आदेश पर प्रशासन ने शासन से मार्गदर्शन मांगा। जिसपर शासन ने सोमवार को मार्गदर्शन जारी करते हुए हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में अध्यक्ष को पदच्युत करने वाले आदेश को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अब अध्यक्ष को दोबारा वित्तीय व प्रशासनिक कार्य करने का मौका मिलेगा। इस संबंध में अध्यक्ष बताते हैं कि यह न्याय की जीत है।

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  19 फरवरी के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

19 Feb-2025

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

02:29 PM, 19-Feb-2025

Rajasthan Budget 2025: घुमंतू परिवारों को पट्टे, बुजुर्गों की पेंशन बढ़ी…दिव्यांगों के लिए योजना; जानें

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान सरकार ने पेंशन में बड़ी वृद्धि की है। आइये जानते हैं।

02:29 PM, 19-Feb-2025

Hoshiarpur: SGPC के पूर्व प्रधान हरजिंदर धामी को मनाने पहुंचे अकाली नेता, इस्तीफा वापस लेने को नहीं तैयार

Akali leaders reached Hoshiarpur to persuade former SGPC chief Harjinder Dhami

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को अपने पद से त्यापत्र दे दिया था। धामी के त्यागपत्र देने से अकाली व पंथक राजनीतिक में संकट गहरा गया है।

02:29 PM, 19-Feb-2025

Crime: बुजुर्ग की नृशंस हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर भरी ईंट-रोड़ी… फिर सिर कुचला और आंख फोड़ी; जानें मामला

Nalanda News: परिजनों ने बताया कि बाल किशुन मंगलवार की शाम मवेशियों के लिए दवा लेने के लिए घर से निकले थे। लेकिन अगली सुबह गांव के पास सड़क किनारे उनका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। पढ़ें पूरी खबर…।

02:29 PM, 19-Feb-2025

ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस में लगी आग

ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस में लगी आग

02:29 PM, 19-Feb-2025

UNSC: ‘स्थिति को जस का तस बनाए रखने वाले देश छोटी सोच वाले’, सुरक्षा परिषद में विस्तार न होने पर भारत नाराज

india calls Status quoists with narrow focus non-progressive approach demand expansion of UNSC permanent seats

हरीश ने कहा कि पहले तो सुरक्षा परिषद में स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए, दूसरा दस्तावेज आधारित सुलह समझौते होने चाहिए और तीसरा बड़े वैश्विक मुद्दों पर नतीजों के लिए एक तय समयसीमा होनी चाहिए।

02:28 PM, 19-Feb-2025

BAN vs IND Live Streaming: जीत से शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

Bangladesh vs India Live Streaming, ICC Champions Trophy 2025: ग्रुप चरण में भारत को तीन मैच खेलने है और वो एक भी मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकती है। भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है, ऐसे में उसका मनोबल भी बढ़ा हुआ होगा।

 

02:28 PM, 19-Feb-2025

Bareilly News: गोकशी करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, तीन आरोपियों के पैरों में लगी गोली, पांच फरार

Police encounter with cow slaughter gang three accused shot in legs in Bareilly

सहारा ग्राउंड में गोकशी करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह के पांच आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

02:24 PM, 19-Feb-2025

बरेली में मुठभेड़… पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

बरेली में मुठभेड़… पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

02:24 PM, 19-Feb-2025

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पर Mamata Banerjee का विवादित बयान का Akhilesh Yadav ने किया समर्थन

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पर Mamata Banerjee का विवादित बयान का Akhilesh Yadav ने किया समर्थन

02:23 PM, 19-Feb-2025

उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस, पकड़े गए तीन चोरों की बाजार में कराई परेड

उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस, पकड़े गए तीन चोरों की बाजार में कराई परेड

02:23 PM, 19-Feb-2025

पत्तन में डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम का आगाज, स्थानीय प्रशासन ने किया समर्थन

पत्तन में डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम का आगाज, स्थानीय प्रशासन ने किया समर्थन

02:23 PM, 19-Feb-2025

Fatehpur: पेट्रोल पंप में दबंगों का कहर, ऑफिस में घुसकर मैनेजर को पीटा, घटना CCTV में कैद…जांच शुरू

Bullies wreaked havoc at a petrol pump entered the office and beat  manager incident was captured on CCTV

Fatehpur News: आब्दी पेट्रोल पंप में दबंगों ने ऑफिस के अंदर घुसकर मैनेजर को पीटा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

02:22 PM, 19-Feb-2025

PSTET 2024 Result: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी, इस लिंक से अभी करें चेक

Punjab PSTET 2024 results out at pstet.pseb.ac.in; Link here to download, Certificate valid for lifetime

Punjab PSTET Result 2024: पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
02:22 PM, 19-Feb-2025

फतेहपुर दबंगों ने ऑफिस में घुसकर में पेट्रोल पंप मैनेजर को पीटा, घटना CCTV में कैद…जांच शुरू

फतेहपुर दबंगों ने ऑफिस में घुसकर में पेट्रोल पंप मैनेजर को पीटा, घटना CCTV में कैद…जांच शुरू

02:21 PM, 19-Feb-2025

J&K: शोपियां-त्राल को दहलाने की आतंकी साजिशें नाकाम, सड़क किनारे रखे थे विस्फोटक, एक आईईडी कुकर में की थी फिट

J&K: Terrorist conspiracies to terrorize Shopian-Tral failed, explosives were kept on the roadside, an IED was

सुरक्षाबलों ने शोपियां और त्राल में दो बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम करते हुए आईईडी बरामद की, वहीं सांबा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर विस्फोटक और हथियार बरामद किए।

02:21 PM, 19-Feb-2025

कुश्ती: बनारसी मुल्तानी दांव से काशी की रिया ने साक्षी को किया चित, 68 किलो में पलक ने मारी बाजी

wrestling competition Riya of Kashi defeated Sakshi of Devipatan

कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी की रिया यादव ने बनारसी मुल्तानी दांव से देवीपाटन की साक्षी को चितकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
02:21 PM, 19-Feb-2025

सोनीपत में बकाया वेतन के लिए संविदा सफाई कर्मियों ने अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस

सोनीपत में बकाया वेतन के लिए संविदा सफाई कर्मियों ने अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस

02:18 PM, 19-Feb-2025

Saharanpur: कार दुर्घटना में घायल हुआ दंपती… मौका देख पति ने गला दबाकर मारा और आंखें मूंदकर लेट गया

बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त मिली थी। कार में देवबंद निवासी अना शरीफ मृत पड़ी थी, जबकि उसका पति समीर गंभीर हालत में पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया।

02:16 PM, 19-Feb-2025

: श्रीनगर में कांग्रेस का स्मार्ट मीटर सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन

श्रीनगर में कांग्रेस का स्मार्ट मीटर सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन

02:16 PM, 19-Feb-2025

Mallikarjun Kharge: ‘चुनाव परिणामों के लिए आप जवाबदेह होंगे’, मल्लिकार्जुन खरगे की कांग्रेस नेताओं को दो टूक

बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सभी महासचिव और विभिन्न राज्यों के प्रभारी शामिल थे। खरगे ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘दिल्ली ने बदलाव के लिए मतदान किया और संसाधनों की कमी के बावजूद अच्छी लड़ाई लड़ने के लिए राज्य नेतृत्व के प्रयासों की सराहना की जाती है।’

02:15 PM, 19-Feb-2025

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली CM के शपथ समारोह में अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण? सामने आया बड़ा अपडेट

Delhi CM Oath Ceremony : क्या आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी दिल्ली CM के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा?

02:14 PM, 19-Feb-2025

Rudraprayag News: बाबा केदार की शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्साह, दर्शन को प्रतिदिन पहुंच रहे सैकड़ों श्रद्धालु

Kedarnath winter Yatra Hundreds of devotees are arriving every day for winter darshan of Baba Kedar.

बीते वर्ष आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचकर शीतकालीन यात्रा का उद्घाटन करते हुए दर्शन किए थे। तब, से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, शीतकाल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं।

02:14 PM, 19-Feb-2025

ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रैंकिंग में उथल-पुथल, नंबर-एक वनडे बैटर बने गिल, शीर्ष-10 में चार भारतीय

गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा। वहीं, वनडे में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद हैं।

02:13 PM, 19-Feb-2025

Swara Bhasker: ‘दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज..’, ‘छावा’ फिल्म और महाकुंभ को लेकर अभिनेत्री ने की टिप्पणी

02:13 PM, 19-Feb-2025

हिसार में चोरी की घटनाओं को लेकर आजाद नगर थाने में पहुंचे दुकानदार

हिसार में चोरी की घटनाओं को लेकर आजाद नगर थाने में पहुंचे दुकानदार

02:10 PM, 19-Feb-2025

बिल के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, डीएम ने परिसर में लगाई कोर्ट

बिल के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, डीएम ने परिसर में लगाई कोर्ट

02:09 PM, 19-Feb-2025

MP News: न भटकना पड़ेगा न होंगे लाखों खर्च, मंदिरनुमा इस अस्पताल मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज, देखें तस्वीरें

यह अस्पताल बुंदेलखंड के 17 जिलों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जहां गरीब मरीजों को उच्च स्तरीय कैंसर इलाज मिलेगा और उन्हें महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से यहां दुआ के साथ दवा भी मिलेगी।

02:08 PM, 19-Feb-2025

Politics: तेलंगाना-आंध्र में रमजान को लेकर कार्यालयों में काम का समय घटाने पर रार; BJP-कांग्रेस में जुबानी जंग

Politics: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब रमजान के महीने में मुसलमान कर्मचारियों के काम करने के समय में एक घंटे की छूट को लेकर सियासत तेज होने लगी है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस फैसले को अन्य राज्यों में भी लागू किए जाने की भी मांग की जा रही है।

02:07 PM, 19-Feb-2025

UP: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शलों ने निकाल कर बाहर किया, कर रहे थे ये मांगें

Leader of Opposition in the Legislative Council, Lal Bihari Yadav was thrown out by marshals.

यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शलों ने निकाल कर बाहर कर दिया। वह महाकुंभ पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने सभीपति के आदेशों को भी नहीं माना।

02:07 PM, 19-Feb-2025

पुखरी पंचायत के धारुई और भूमणी गांवों में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने डीसी से लगाई समाधान की गुहार

पुखरी पंचायत के धारुई और भूमणी गांवों में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने डीसी से लगाई समाधान की गुहार

02:06 PM, 19-Feb-2025

China Zoo Video: चिड़ियाघर में नहीं था जेब्रा तो गधे के साथ ही कर दिया खेल, सोशल मीडिया पर उड़ा चीन का मजाक

China Zoo Video Chinese Zoo Paints Donkey To Look Like Zebra And Users Are Miffed

China Zoo Video: चिड़ियाघर में इस फर्जीवाड़े को लोग आसानी समझ सकते हैं। दरअसल चीन के एक चिड़ियाघर में जेब्रा नहीं होने पर मैनेजमेंट ने गजब का जुगाड़ लगाया है और फर्जीवाड़ा किया है।

02:05 PM, 19-Feb-2025

शाहजहांपुर में चार प्रधान और एक बीडीसी पद के लिए उपचुनाव, सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान

शाहजहांपुर में चार प्रधान और एक बीडीसी पद के लिए उपचुनाव, सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान

02:03 PM, 19-Feb-2025

UP Budget Session: ‘महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले सनातन आस्था का कर रहे अपमान’, सदन में बोले सीएम योगी

Second day of UP Budget session.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर की जा रही बयानबाजी पर सपा पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं। ये लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।

02:02 PM, 19-Feb-2025

चंपावत में दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र में मिलेगी इलाज

चंपावत में दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र में मिलेगी इलाज

02:02 PM, 19-Feb-2025

Himachal Weather: आज रात से करवट बदल सकता है माैसम, कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather: imd forecast of heavy rainfall and snowfall in many parts of state

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 19 फरवरी की मध्य रात्रि से 21 फरवरी की सुबह तक प्रदेश में अंधड़, बिजली गिरने के साथ बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

02:00 PM, 19-Feb-2025

Illegal Immigrants: जालंधर में किसानों ने एजेंट के घर के बाहर लगाया तंबू, कहा- पैसे वापस मिलने तक नहीं हटेंगे

Farmers in Jalandhar set up tent outside agent house

हरजिंदर सिंह ने बताया कि उसका बेटा अमरीका जाना चाहता था। जिसके लिए उन्होंने गांव के ही एक एजेंट से संपर्क किया जिसने बेटे को विश्वास में लेते हुए 26 लाख रुपये ले लिए और गुमराह करते हुए गुरजीत सिंह को दुबई भेज दिया।

02:00 PM, 19-Feb-2025

वाराणसी में दुस्साहस: बीएचयू कैंपस में तीन छात्रों की पिटाई, मुंह में डाली पिस्टल; 10 के खिलाफ एफआईआर

Three students beaten up in BHU campus pistol inserted in their mouth in varanasi

घटना के संबंध में लंका थाने में गाजीपुर के जमुआव करंडा के मूल निवासी और बीएचयू से निष्कासित छात्र अजय प्रताप सिंह व उसके नौ अज्ञात दोस्तों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

02:00 PM, 19-Feb-2025

Mahakumbh 2025 : अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान का किया समर्थन, कह दी बड़ी बात

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जो कहा वो ठीक ही कहा है। उनके लोगों की भी जान गई है। बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है।”

01:59 PM, 19-Feb-2025

UP: ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत की बात निकली झूठी, ये मामला तो कुछ और ही निकला; जानें

Bride heart attack death news rumor on wedding day in Muzaffarnagar police big reveal

यूपी के मुजफ्फरनगर में शादी के दिन दुल्हन की हार्ट मौत की खबर अफवाह निकली। परिवार वालों ने ब्यूटी पार्लर में हार्ट अटैक आने की बात कही थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

01:58 PM, 19-Feb-2025

Meta: अप्रैल में होगा मेटा का मेगा AI इवेंट LlamaCon, एआई एजेंट्स हो सकते हैं लॉन्च

LlamaCon इवेंट की सिर्फ तारीख घोषित की गई है, जबकि रजिस्ट्रेशन, संभावित घोषणाओं और सेशंस की जानकारी आने वाले हफ्तों में साझा की जा सकती है। यह इवेंट संभावित रूप से हाइब्रिड फॉर्मेट में आयोजित होगा, यानी इसे इन-पर्सन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से एक्सेस किया जा सकेगा।

01:57 PM, 19-Feb-2025

Jammu Kashmir: जीएमसी अनंतनाग में किशोर की नाक से निकाला सांप जैसा कीड़ा, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

Jammu Kashmir: Snake-like worm removed from the nose of a teenager in GMC Anantnag, sent for forensic investig

जीएमसी अनंतनाग में डॉक्टरों ने एक किशोर की नाक से सांप जैसा कीड़ा निकाला, जिसकी फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की योजना है।

01:57 PM, 19-Feb-2025

J&K: उपराज्यपाल के सलाहकार पवन कोतवाल होंगे लद्दाख यूटी के पहले मुख्य सचिव, अलग अलग पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

J&K: Pawan Kotwal, advisor to Lieutenant Governor, will be the first Chief Secretary of Ladakh UT, has served

उपराज्यपाल के सलाहकार पवन कोतवाल को लद्दाख यूटी का पहला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया, जिससे प्रशासन में पारदर्शिता आएगी।

01:56 PM, 19-Feb-2025

Indore: जमानत पर जेल से बाहर आया आसाराम बापू पहुंचा इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल

Indore: Asaram Bapu, out of jail on bail, reached Indore hospital for treatment.

आश्रम में आसाराम के आने के मौके पर कोई कार्यक्रम तो नहीं रखा गया, लेकिन उसके आने की खबर मिलने के बाद आश्रम के बाहर भीड़ लग गई। लोग बाहर धूप में बैठे उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे। गिने-चुने लोगों को ही आश्रम में प्रवेश दिया जा रहा था।

01:54 PM, 19-Feb-2025

Kanpur: एसीपी चकेरी ने हाईवे पर मवेशी लदी नौ गाड़ियां पकड़ी, चालकों और परिचालकों से पूछताछ जारी

ACP Chakeri caught nine vehicles loaded with cattle on highway interrogation of drivers and operators

Kanpur News: एसीपी चकेरी ने कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज हाईवे पर अभियान चलाकर मवेशी लदी नौ गाड़ियों को पकड़ा है। एसीपी के अभियान से हड़कंप मच गया है। पुलिस पकड़े गए चालकों और परिचालकों से पूछताछ करने में जुटी है।

News Flash 19 फरवरी 2025

अमरोहा न्यूज:

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब
  • 2:41 PMअहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द
  • 2:16 PMUP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी
  • 2:15 PMकुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी
  • 2:10 PMकुंभ को लेकर दिए गैरजिम्मेदाराना बयान…दिखाए गए झूठे वीडियो: सीएम योगी
  • 2:07 PMचैम्पियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी
  • 2:06 PM56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी
  • 2:02 PMCBI ने 2010 बैच के IAS अफसर राजीव रंजन के 7 ठिकाने पर की छापेमारी
  • 1:58 PMNIA ने पाक ISI से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 1:49 PMदिल्ली: रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को बनाया गया पर्यवेक्षक
  • 1:04 PMबीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म
  • 1:02 PMभारत में 3-5 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है टेस्ला, अप्रैल में दौरे पर आएंगे कंपनी के अधिकारी
  • 12:33 PMबीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू, दिल्ली के नए CM के नाम पर लग सकती है मुहर
  • 12:08 PMकेजरीवाल और आतिशी को भेजा शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण: दिल्ली BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा
  • 11:23 AMAICC मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी, पार्टी के सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों संग करेंगे बैठक
  • 11:17 AMराजस्थान बजट: सीएम शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा, 2 लाख घरों में लगेंगे पेयजल कनेक्शन
  • 11:06 AMमहाकुंभ से प्रयागराज के पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री मिला बढ़ावा: UP सरकार
  • 10:56 AMसंभल हिंसा मामले में आज चार्जशीट दाखिल कर सकती है SIT, मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुआ था बवाल
  • 10:41 AMUP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान की आलोचना
  • 10:36 AMकोई न कोई कार्यकर्ता ही बनेगा दिल्ली का CM: BJP विधायक मोहन सिंह
  • 9:49 AMओडिशा: तिरुप्पुर में महिला के साथ यौन उत्पीड़न, 3 प्रवासी श्रमिक गिरफ्तार
  • 9:20 AMगुजरात विधानसभा के बजट सत्र की आज से होगी शुरुआत
  • 9:14 AMज्ञानेश कुमार ने संभाला ECE का कार्यभार
  • 9:12 AMभारतीय चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
  • 8:24 AMमहाकुंभ में सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी
  • 7:33 AMझारखंड में गुटखा और पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का ऐतिहासिक फैसला
  • 7:08 AMRSS के कार्यालय केशव कुंज के पूजा कार्यक्रम में शाम 4 बजे शामिल होंगे मोहन भागवत
  • 6:43 AMइस महीने पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पर करेंगे वार्ता
  • 6:19 AMICC चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज, कराची में PAK और NZ के बीच पहला मुकाबला
  • 5:38 AMडोनाल्ड ट्रंप इस महीने करेंगे व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात, यूक्रेन की चिंताओं को किया खारिज
  • 4:35 AMमल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बुलाई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक, पार्टी के रोडमैप पर होगी चर्चा
  • 1:56 AMमहाकुंभ भगदड़ मामले में जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई
  • 12:30 AMदिल्ली बीजेपी विधायक दल की आज बैठक, नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

अमरोहा न्यूज:

अमरोहा न्यूज: संदिग्ध

हालात में युवक की मौत, सड़क किनारे मिला शव

अमरोहा 19 फ़रवरी

अमरोहा न्यूज: यूपी

बोर्ड परीक्षा की डीएम ने परखीं तैयारियां, मजिस्ट्रेटों को समझाई भूमिका

अमरोहा 19 फ़रवरी

अमरोहा न्यूज: 72 दिन

में 550 टीबी मरीज मिले, कम उम्र भी चपेट में

अमरोहा • 19 फ़रवरी

अमरोहा न्यूज: मंजूरी न

मिलने पर अधर में लटकी छह बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि

अमरोहा • 19 फ़रवरी

अमरोहा न्यूज: सेल्समैन को गोली मरने वाले अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर

अमरोहा • 19 फ़रवरी

अमरोहा न्यूज: कार की

टक्कर से बाइक सवार की मौत

अमरोहा • 19 फ़रवरी

अमरोहा न्यूज: पालिकाध्यक्ष ने आठ सभासदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

अमरोहा • 19 फ़रवरी

:

अमरोहा न्यूज: रिश्तेदारी में गए पेंटर की संदिग्ध हालात में मौत, परिजन बोले- जहर देकर हत्या

अमरोहा • 19 फ़रवरी

18 Feb-2025

10:29 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: यमुनापुरम स्टेडियम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता

Yamunapuram Stadium won the hockey competition

यमुनापुरम स्टेडियम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता

10:28 PM, 18-Feb-2025

Hardoi News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी की मौत

बिलग्राम। बिल्हौर कटरा मार्ग पर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार व्यापारी को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

10:28 PM, 18-Feb-2025

Hardoi News: साहब! अंत्योदय राशनकार्ड है और तीन साल से नहीं मिला अनाज

हरदोई। साहब, दिव्यांग हूं, जमीन पर घिसट-घिसटकर चलने से हाथ की अंगुलियों व अंगूठे के निशान मिट गए हैं।

10:28 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: वीसीबी में घुसा चूहा और बिल्ली, 12 घंटे गुल रही बिजली

Rat and cat entered VCB, power cut for 12 hours

ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी कृष्णा नंदन ने बताया कि वीसीबी में चूहा और बिल्ली के घुसने से फाल्ट हुआ था। फाल्ट को ठीक कराते हुए आपूर्ति चालू करा दी गई है।

10:26 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: वर्दी पहनकर रौब गालिब कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

Police caught the young man who was intimidating by wearing a uniform

नरौरा। थाना पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान शक होने पर पुलिस की वर्दी पहने युवक को पकड़ लिया। आरोपी से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों पर रौब गालिब कर रहा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

 

10:26 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: सुबह से छाए बादल, निकली धूप ने कराया गर्माहट का अहसास

सुबह से ही जारी रहा धूप-छांव का खेल, अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा

10:26 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: जर्जर हो चुके 242 परिषदीय स्कूलों के नए भवन बनेंगे

चिन्हित किए गए जर्जर स्कूलों को ध्वस्त करने की तैयारी

10:25 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: शादी से आठ दिन पहले नकदी और गहने लेकर गई युवती

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शादी से आठ दिन पहले प्रेमी व उसके सहयोगियों की मदद से घर से चली गई।

10:23 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: 11वीं के छात्र ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

ऊंचागांव। थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11वीं के छात्र ने जहर खा लिया। परिजनों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया।

10:23 PM, 18-Feb-2025

Bulandshahar News: अलीगढ़ से बरेली अप-डाउन ट्रेन 20 तक बंद

डिबाई। प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ने के चलते क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अलीगढ़-बरेली अप-डाउन ट्रेन का संचालन 20 फरवरी तक बंद कर दिया गया हैं।

10:22 PM, 18-Feb-2025

Aligarh: हादसे में पूर्व प्रधानाध्यापक और हरियाणा पुलिस के सिपाही की मौत, परिवार में छाया मातम

Death of former headmaster and Haryana Police constable

र्व प्रधानाध्यापक हर स्वरूप रावत पैदल अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित दूध डेयरी पर दूध लेने जा रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़ की ओर से अपने गांव शादीपुर थाना पिसावा जा रहे नूंह (हरियाणा) में तैनात पुलिस कर्मी जितेंद्र की तेज रफ्तार बाइक से उन्हें टक्कर लग गई।

10:14 PM, 18-Feb-2025

Ayodhya News: एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित बदलाव के विरुद्ध अधिवक्ता लामबंद

एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित बदलाव के विरुद्ध अधिवक्ता लामबंद

10:14 PM, 18-Feb-2025

महाकुंभ: स्नान के लिए ट्रेन से पहुंचे तीन करोड़ यात्री, चलाई गईं 13 हजार गाड़ियां; रेलवे ने जारी किए आंकड़े

Mahakumbh: Three crore passengers arrived by train for bath, about 13 thousand vehicles were operated; Railway

Train to Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करीब तीन करोड़ लोग रेलवे के माध्यम से वहां पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

10:12 PM, 18-Feb-2025

Agra: ताज देखने पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन, गाइड से पूछा मजदूरों के कटवाए गए थे हाथ; पर्यटकों ने किया ऐसे स्वागत

Cricketer Shikhar Dhawan visited the Taj Mahal

क्रिकेटर ने ताज भ्रमण के दाैरान गाइड से कारीगरों के हाथ काटने, काले ताज की सच्चाई पर सवाल पूछे। कहा कि स्मारक उन्हें बहुत पसंद आया।

10:12 PM, 18-Feb-2025

Varanasi News : बनारसी मुल्तानी दांव से काशी की रिया ने देवीपाटन की साक्षी किया चित, खिलाड़ियों में उत्साह

Riya of Kashi defeated Sakshi of Devipatan with Banarasi Multani move

लालपुर में ओपन स्टेट आमंत्रण महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बनारस की खिलाड़ी ने प्रयागराज की महिला खिलाड़ी को चित कर दिया इसके अलावा मिर्जापुर की संगीता ने प्रयागराज की नीलू नको को हराया। प्रतिभागियों ने उत्साह प्रकट किया।

10:12 PM, 18-Feb-2025

Ayodhya News: सप्त मंडपम व पर कोटे के मंदिरों में मार्च से लगने लगेंगी मूर्तियां

सप्त मंडपम व पर कोटे के मंदिरों में मार्च से लगने लगेंगी मूर्तियां

10:10 PM, 18-Feb-2025

Ayodhya News: दर्शन पथ पर गिरा ड्रोन, राम मंदिर में भगदड़ की साजिश नाकाम

दर्शन पथ पर गिरा ड्रोन, राम मंदिर में भगदड़ की साजिश नाकाम

10:10 PM, 18-Feb-2025

यूपी विधानसभा: हंगामे के नाम रहा पहला दिन, जयश्री राम के नारे के जवाब में लगे जय आंबेडकर के नारे; हुई नोंकझोंक

UP Assembly proceedings: यूपी विधानसभा में बजट सत्र का पहला दिन हंगामे के नाम रहा। सत्ता और विपक्ष दोनों ही तरफ से जमकर हंगामा हुआ।

 

10:09 PM, 18-Feb-2025

कानपुर में झगड़ा रोकने पहुंचे दरोगा से धक्का-मुक्की, दो युवक पकड़े गए

कानपुर में झगड़ा रोकने पहुंचे दरोगा से धक्का-मुक्की, दो युवक पकड़े गए

10:07 PM, 18-Feb-2025

सनातन संगम संगठन के 36वें साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन

सनातन संगम संगठन के 36वें साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन

10:02 PM, 18-Feb-2025

वाराणसी खेल खबर : क्रिकेट मैच का उत्साह, आईआईटी बीएचयू ने कला संकाय को 45 रन से हराया

Varanasi Sports News Excitement of cricket match IIT BHU defeated Faculty of Arts by 45 runs

बीएचयू में आयोजित क्रिकेट मैच में आईआईटी बीएचयू का प्रदर्शन देख सभी रोमांचित हो गए। कला संकाय को हराकर जीत हासिल की और खिलाड़ियों ने भी उत्साह प्रकट किया।

10:01 PM, 18-Feb-2025

Hathras: डॉक्टर के शारीरिक शोषण से परेशान नर्स ने की आत्महत्या, आगरा के अस्पताल संचालक पर रिपोर्ट दर्ज

जीएनएम छात्रा को डॉक्टर ने नौकरी दी। आरोप हैं कि डॉक्टर उससे शादी करने को तैयार था, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। दोनों छह माह से लिव इन रिलेशनशिप में एक ही छत के नीचे रह रहे थे। डॉक्टर ने दिसंबर 2024 में शालू से शादी करने का आश्वासन दिया था।

09:57 PM, 18-Feb-2025

कानपुर में काली मठिया मंदिर के 54वें वार्षिकोत्सव पर झूमे भक्त

कानपुर में काली मठिया मंदिर के 54वें वार्षिकोत्सव पर झूमे भक्त

09:55 PM, 18-Feb-2025

Kanpur: रामादेवी चौराहे पर दिनभर जाम से जूझते रहे वाहन सवार

Kanpur: Vehicle riders struggled with traffic jam throughout the day at Ramadevi intersection

Kanpur News: अवैध टेंपो स्टैंड और ठेलेवालों की अराजकता से रामादेवी चौराहे पर वाहन सवार दिनभर जाम से जूझते रहे।

09:51 PM, 18-Feb-2025

Varanasi News : गाजे बाजे के साथ साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई, हुई भव्य आरती

Sai Baba palanquin procession was taken out with pomp and show grand aarti was performed

बेनीपुर क्षेत्र में शिव सांई मंदिर के 20 वें स्थापना दिवस के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही संस्कृत व मराठी भाषा में आरती की गई।
09:51 PM, 18-Feb-2025

गोरई के गांव वास फतेली में रायते वाला रंग कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पीने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

गोरई के गांव वास फतेली में रायते वाला रंग कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पीने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

09:41 PM, 18-Feb-2025

यूपी: सीएम योगी बोले- हार की हताश से परेशान है विपक्ष, अखिलेश ने कहा, महाकुंभ में श्रद्धालुओं का हुआ अपमान

UP Assembly proceedings: विधानसभा सत्र के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए।

09:40 PM, 18-Feb-2025

AMU: साइबर सुरक्षा जागरूकता समिति का गठन, प्रो. अरमान रसूल फरीदी होंगे समन्वयक

Formation of Cyber Security Awareness Committee of AMU

समिति का समन्वयक कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरमान रसूल फरीदी को नियुक्त किया है।

09:40 PM, 18-Feb-2025

High Court : एसडीएम को जन्म और मृत्यु की तिथि के सत्यापन का अधिकार नहीं, प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि उप जिलाधिकारी को जन्म और मृत्यु की तिथि के सत्यापन का अधिकार नहीं है। वह केवल जन्म या मृत्यु के तथ्य को ही सत्यापित कर सकता है।

09:26 PM, 18-Feb-2025

UP News: बदायूं में बैंक कर्मचारियों की करतूत, ‘मुर्दे’ से अपनी जेब भरी, मृतक के घरवालों को दी धमकी

Bank employees continued to do transactions using the KCC card of the dead farmer in Budaun

दबतोरी की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में मृत किसान के किसान क्रेडिट कार्ड लेन-देन होता रहा। जब मृत किसान के परिजनों को पता चला तो उनके होश उड़ गए।

09:24 PM, 18-Feb-2025

Railway : रेलवे ने दो घंटे में चला डाली 19 स्पेशल ट्रेनें, जनरल कोच में तब्दील हो गए कई ट्रेनों के एसी कोच

Railways ran 19 special trains in two hours, AC coaches of many trains were converted into general coaches

बिना स्नान पर्व ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ से सोमवार की रात से बिगड़े हालात मंगलवार की शाम तक ही सही हो सके। इस दौरान खुसरोबाग आश्रय स्थल से लगातार तीसरे दिन भी यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन भेजा जाता रहा।

09:22 PM, 18-Feb-2025

आजमगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी : नशे में पत्नी से झगड़ा कर घर से निकला था युवक, घर में मचा कोहराम

youth had left the house after quarreling with his wife in an inebriated condition

बौरमपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दक्षिणी हिस्से में युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा करके घर से निकला था।

09:21 PM, 18-Feb-2025

Mathura: लाठी-डंडों से हमला कर लूट ले गए मोबाइल और बाइक, पुलिस ने किया ऐसा हश्र; 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली

Police arrested four criminals in encounter

शनिवार की रात हुई प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक से लूट हुई थी। वारदात के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

09:20 PM, 18-Feb-2025

बाइक लूटने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में चल रहा इलाज

बाइक लूटने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में चल रहा इलाज

09:20 PM, 18-Feb-2025

प्रयागराज जंक्शन पर एसी कोच में घुस गए जनरल टिकट के यात्री, रिजर्वेशन वाले हो रहे परेशान

प्रयागराज जंक्शन पर एसी कोच में घुस गए जनरल टिकट के यात्री, रिजर्वेशन वाले हो रहे परेशान

09:13 PM, 18-Feb-2025

Azamgarh News : जीत के जश्न के बीच खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच चली लाठियां, 12 लोग घायल

Bloody clashes amid victory celebrations lathis used between two sides

कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और घटना में एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज जारी है।

09:08 PM, 18-Feb-2025

Maharajganj News: जोड़ों के दर्द के बढ़े मरीज

बदलते मौसम में लोग उल्टी-दस्त और वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं।

09:08 PM, 18-Feb-2025

Meerut News: सेंट्रल मार्केट में सेक्टर छह के 39 दुकानदारों को नोटिस

nitice issued to 39 shopkeeper by awas vikas

09:03 PM, 18-Feb-2025

यूपी:अप्रैल से बढ़ेगा प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे का टोल शुल्क, पांच फीसदी शुल्क बढ़ाने का अनुमान; पड़ेगा ये असर

Expressway in UP: हाइवे पर सफर करने वाले लोगों की जेब एक बार फिर भारी होने जा रही है। प्रदेश के प्रमुख चारों एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले टोल मंहगे होंगे।

09:03 PM, 18-Feb-2025

Traffic In Prayagraj : वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार, श्रद्धालु परेशान

Traffic In Prayagraj: Long queue of vehicles on Varanasi, Mirzapur, Lucknow road, devotees upset

महाकुंभ मेले में माघी पूर्णिमा स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन संगम क्षेत्र के आसपास के अलावा शहर की सीमाओं पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है।

08:59 PM, 18-Feb-2025

अपराध पर बूटों की धमक, वाराणसी के बड़ागांव में ग्राम प्रधान उपचुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अपराध पर बूटों की धमक, वाराणसी के बड़ागांव में ग्राम प्रधान उपचुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

08:58 PM, 18-Feb-2025

Varanasi News : कथित अधिवक्ता और होमगार्ड से मारपीट में सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जांच टीम गठित की

Central Bar Association formed an investigation team in the alleged assault on an advocate and home guard

बीते दिनों कथित अधिवक्ता और होमगार्ड के बीच मारपीट के मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन ने एक्शन लिया है और मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी। बता दें कि इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है

 

बिहार ब्रेकिंग न्यूज

02:29 PM, 19-Feb-2025

Crime: बुजुर्ग की नृशंस हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर भरी ईंट-रोड़ी… फिर सिर कुचला और आंख फोड़ी; जानें मामला

Nalanda News: परिजनों ने बताया कि बाल किशुन मंगलवार की शाम मवेशियों के लिए दवा लेने के लिए घर से निकले थे। लेकिन अगली सुबह गांव के पास सड़क किनारे उनका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। पढ़ें पूरी खबर…।

01:54 PM, 19-Feb-2025

Bihar News: दिल्ली रेल हादसे पर तेजस्वी यादव केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

Vaishali: Tejashwi Yadav demands resignation from Railway Minister Ashwini Vaishnav over Delhi rail accident

Vaishali News: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रयागराज घाट से लेकर रेलवे प्लेटफार्म तक हादसे हो रहे हैं, जिसको लेकर किसी न किसी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। यह सरकार की नाकामी है। उन्होंने बताया कि बदइंतजामी के यह हादसा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…।

01:32 PM, 19-Feb-2025

BPSC Mains Exam: आंदोलन के बीच बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का किया एलान, 25 अप्रैल से एग्जाम

BPSC Exam News: 70th Mains Exam will be held from 25th April, BPSC Mains, Exam Form Online Date

BPSC Exam News: बीपीएससी 70वींं पीटी परीक्षा को रद्द कराने को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। वह परीक्षा दुबारा लेने की मांग कर रहे हैं। कोर्ट में भी यह मामला गया है। इसी बीच बीपीएससी ने सबको चौंकाते हुए लिखित परीक्षा के तारीखों का एलान कर दिया है।

12:14 PM, 19-Feb-2025

Bihar News: जदयू विधायक के बयान पर चिराग के जीजा बोले- कुछ लोगों को चर्चा में रहना चाहते हैं

Bihar News: MP Arun Bharti reacted to the statement of JDU MLA Dr. Sanjeev Kumar: LJP, Sheikhpura

जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि कुछ लोग अपने बिगड़ैल बोल के कारण सुर्खियां में रहना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि NDA में कोई मतभेद नहीं है।

11:53 AM, 19-Feb-2025

Bihar News: खगड़िया में वृद्ध की गोली मार हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस; कुछ दिन पहले जमीन बेची थी

Bihar News: Old man shot dead in Khagaria: Police engaged in investigation; sold the land a few days ago

Khagaria News: परबत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

09:42 AM, 19-Feb-2025

Bihar: 300 साल पुराने स्टोन आर्ट मिला GI टैग, पत्थरकट्टी की मूर्तियों की विदेशों में भी डिमांड; पढ़ें पूरी खबर

Gaya News: पत्थरकट्टी गांव में स्टोन आर्ट से जुड़े कई शिल्पकार हैं। जीआई टैग मिलने से इन कलाकारों और मूर्ति की पहचान अब विदेशों में भी होगी। इससे इनकी आमदनी भी बढ़ेगी।

08:54 AM, 19-Feb-2025

Bihar News: वार्ड पार्षद के घर हमला, मां जख्मी; गोलीबारी से इलाके में दहशत, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

Bihar News: Gaya Ward Councilor's house attacked, mother injured; Panic in the area due to firing

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मोहल्ले में गया नगर निगम के वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

News Flash 18 फरवरी 2025

पार्लियामेंट से पंचायत तक लोगों का विश्वास सिर्फ PM मोदी में है- गुजरात नगर निकाय चुनाव पर बोले अमित शाह
  • 11:01 PM’आपकी यात्रा दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय खोलेगी’, कतर के अमीर से मीटिंग में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
  • 9:36 PMKIIT सुसाइड केस: यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
  • 8:37 PMमहाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
  • 7:44 PMकल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र
  • 6:59 PMदिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा
  • 6:33 PMनीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, ‘प्रगति यात्रा’ को बताया वजह
  • 5:19 PMममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय
  • 4:25 PMपटना में एनकाउंटर ऑपरेशन खत्म, पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया
  • 4:08 PMसत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, राष्ट्रपति ने दी मुकदमा चलाने की अनुमति
  • 3:57 PMझोपड़ी में रहने वाले लोगों को CM के शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया जाएगा- BJP सांसद योगेंद्र चंदोलिया
  • 3:33 PMमहाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल गया है- बंगाल की CM ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
  • 3:23 PMदिल्ली बीजेपी के विधायक दल की बैठक कल दोपहर 3:30 बजे होगी- सूत्र
  • 3:16 PMपटना में बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में फायरिंग
  • 2:51 PMअगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ब्रिटिश नागरिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
  • 2:42 PM’बारात, मंडप तैयार लेकिन दूल्हे का पता नहीं’, दिल्ली CM शपथग्रहण पर बोले गोपाल राय
  • 2:23 PMदिल्ली: 20 फरवरी को 11 बजे होगा नए CM का शपथ ग्रहण समारोह
  • 1:45 PMदिल्ली बीजेपी कार्यालय में चल रही अहम बैठक, वीरेंद्र सचदेवा सहित कई नेता मौजूद
  • 1:31 PM’चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना पड़ता है, आनन फानन में नियुक्ति क्यों करना’, बोले भूपेश बघेल
  • 1:14 PMमुंबई: हर्षवर्द्धन सपकाल ने ली महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ
  • 12:42 PM’भोजपुरी और अवधी अकादमी बनाएंगे’, UP विधानसभा में बोले योगी आदित्यनाथ
  • 12:06 PMहैदराबाद हाउस में कतर के अमीर शेख तमीम से PM मोदी ने की मुलाकात
  • 11:44 AMरणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को गिरफ्तारी से राहत, अगले आदेश तक शो पर लगी रोक
  • 11:19 AMयूपी: विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
  • 11:17 AMयूपी: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा
  • 11:09 AMभगदड़ के बाद NDLS पर बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर CRPF और RPF के जवान तैनात
  • 10:53 AM’PR के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग, शास्त्रों में 144 साल का जिक्र नहीं’, महाकुंभ पर बोले शिवपाल
  • 10:41 AM’सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी, चर्चा से भागने का प्रयास न किया जाए’, बजट सत्र से पहले बोले CM योगी
  • 9:51 AMमहाकुंभ: आज करीब 36 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
  • 9:43 AMनई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म गेट पर RPF के साथ CRPF जवान भी तैनात
  • 9:31 AMPM मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में शुरू की हायरिंग
  • 9:10 AMमहाकुंभ में व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन संगम में डुबकी का अलग आनंद है: SP नेता धर्मेंद्र यादव
  • 8:21 AMमध्य प्रदेश के भिंड में डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर, पांच की मौत, 12 घायल
  • 7:59 AMआज शुरू होगा UP का बजट सेशन, कुंभ भगदड़ पर सरकार को घेरने की फिराक में समाजवादी पार्टी
  • 7:16 AMमहाकुंभ: 35 दिनों में 52 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
  • 7:02 AMजम्मू-कश्मीर में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करेंगे अमित शाह
  • 6:00 AMसऊदी अरब में आज रूसी और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक, यूक्रेन युद्ध की समाप्ति है एजेंडा
  • 4:17 AMअस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर, वेटिकन ने बयान जारी कर दी जानकारी
  • 3:48 AMटोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 यात्री घायल
  • 1:30 AMइंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में रणवीर इलाहबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
  • 12:19 AMपूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों के मामले में अदालत आज सुनाएगी सजा

AMMP 24 News Live TV

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

AMMP 24 News Live TV

Share this:

Share this:

Share this

Share this: