Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर कार-कैंटर की टक्कर, हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत:

0

रिपोर्ट आफताब खान

मानवाधिकार मीडिया परिषद AMMP 24 News

07 Sep 2021 11:48 AM


आपको बता दें:गाजियाबाद के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार और गलत दिशा से आ रही कैंटर की जबरदस्त भिड़ंत के बाद हुआ, जिसमें बच्चे व दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है,
सभी मृतक मकनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये है पूरा मामला
परिवार हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था तभी रात करीब 1:00 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे कैंटर की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई। कार में ही एक परिवार के 7 लोग सवार थे, जो कि गाजियाबाद के ही मकनपुर गांव के रहने वाले हैं।

इस सड़क हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो लोग और भी हैं, जिनका गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से कैंटर लेकर भागे ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।