Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

यूपी: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महंगी शादियों व दहेज के प्रचलन पर जताई चिंता, कहा- सादगी से निकाह करें

0

आफताब खान,,, मानवाधिकार मीडिया परिषद AMMP 24 News, Date 08 Sep 2021 12:45 PM


आपको बता दें, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ऑनलाइन राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम समाज में महंगी शादियों और दहेज के बढ़ते चलन पर चिंता जताई गई। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने नबी के बताए तरीके के मुताबिक सादगी से निकाह करने की अपील की। उन्होंने मुसलमानों को हर क्षेत्र में हलाल-हराम की सीमाओं का ध्यान रखने की नसीहत भी दी।

कॉन्फ्रेंस में जमीयत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी, मौलाना असगर अली इमाम मेंहदी सलाफी, जमात ए इस्लामी के अमीर सैयद सआदतउल्लाह हुसैनी, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्ला मुघीसी, मौलाना सैयद मुस्तफा रिफाई जीलानी, मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी आदि उलमा ने शरीयत के मुताबिक निकाह के लिए लोगों को जागरूक करने व दबाव बनाने का सुझाव दिया