Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

यूपी: छपरौली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता आत्माराम तोमर की संदिग्ध हालत में मौत, सीसीटीवी में कैद हुए रिश्तेदार,

0

रिपोर्ट आफताब खान

मानवाधिकार मीडिया AMMP 24 News

10 Sep 2021 08:31 AM

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में छपरौली से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व दर्जा प्राप्त मंंत्री डॉ आत्मा राम तोमर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। गले पर तौलिया लिपटा मिलने व उनकी स्कॉर्पियों गाड़ी गायब होने की वजह से हत्या की आंशका जताई जा रही है। 
आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस के अनुसार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक आते हुए और फिर गाड़ी लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
उधर, इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए।

उधर, भाजपा नेता आत्माराम तोमर के परिजनों ने हत्या होने की बात कही है। सूचना पर मृतक डॉ. आत्मराम तोमर का बेटा डॉ. प्रताप भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल मौत या फिर हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। वहीं हत्या का शक एक रिश्तेदार पर जताया जा रहा है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि जिस पर शक जताया गया है, उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद ही स्थिति साफ होगी।
वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।